Learn digital Marketing in Hindi - 6 Easy steps

क्या आपको पता है कि आज भारत में एक सामान्य व्यक्ति अपने Mobile पर 4.5 घंटे से ज़्यादा समय बिताता है?

यही नहीं, हर साल Social Media Users & Online Shopping करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

आज से कुछ साल पहले तक ये सब एक सपना सा लगता था कि सब्जियां, दवाइयां और अन्य सामान हमारे घर बैठे डिलिवर हो सकते हैं। 

लेकिन, आज ये हकीकत है और आप और हम सब इसका आनंद ले रहे हैं। 

परन्तु कभी आपने सोचा है कि ये सब मुमकिन कैसे हो सका?

वैसे तो इसके पीछे कई कारण हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण है हर शहर, गांव और कस्बे कस्बे तक इंटरनेट की बढ़ती पहुँच। 

इंटरनेट ने लोगों की ज़िंदगी को काफी आसान बना दिया है। 

सामान खरीदने से लेकर टिकट बुकिंग, कोई सन्देश पहुंचाना, कोई डॉक्यूमेंट बनवाना और नए-नए लोगों के साथ जुड़ना आज काफी आसान हो गया है। 

इंटरनेट की Growth ने आज Marketing & Promotion Techniques को बदल कर रख दिया है। 

नई कंपनियां आज Newspaper, TV, Radio में Ad देने से पहले Digital Marketing का रुख करती हैं जिससे वो बहुत ही कम समय में अपने Target Customers तक पहुँच रही हैं। 

ऐसे में Companies को तो फायदा हो ही रहा है साथ ही Customers को भी फायदा हो रहा है और उनके पास कई सारे Options उपलब्ध हो गए हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग की इतनी ग्रोथ को देखते हुए इसे सीखना फायदेमंद हो सकता है जिससे आपका भविष्य और ज़्यादा बेहतर बन सकता है। 

लेकिन, अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे या Digital Marketing Kaise Kare.  

अगर आप भी ये जानना चाहते हैं और Step By Step समझना चाहते हैं कि Digital Marketing Kaise Karte Hai तो बने रहिये इस Blog में। 

इस ब्लॉग के ज़रिये मैं आपके साथ Digital Marketing Learning, Implementation & Earning के लिए ज़रूरी Roadmap Share करने जा रहा हूँ।      

डिजिटल मार्केटिंग क्या है जानिए इस Detailed Blog में।  

Table of Contents

Digital Marketing Kaise Seekhe - Learn Digital Marketing In Hindi

Digital Marketing सीखने का तरीका

आज के समय में जब हर बिज़नेस Digitally Grow करना चाहता है और देश-दुनिया में बैठे हर व्यक्ति तक पहुंचना चाहता है तो आपको भी इस Digital Revolution का हिस्सा बनना चाहिए। 

लेकिन सवाल ये है कि आप इसका हिस्सा कैसे बनेंगे?

दरअसल, इसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग को Deeply समझना पड़ेगा ताकि आप Businesses को Grow करने में मदद कर सकें। 

यही नहीं, आप इस Powerful & Most Demanding Skill को सीखकर खुद का Freelancing या Digital Agency Business भी शुरु कर सकते हैं। 

5 Steps में Digital Marketing Freelancer कैसे बने, जानिए इस Blog में। 

लेकिन, डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे – अक्सर Newbies का सवाल रहता है।  

इसके लिए मैं एक Formula या Principle दे रहा हूँ जो आपकी Digital Marketing Learning Journey में बहुत मदद करेगा। 

इस Principe का नाम है –  Learn, Implement And Earn. 

Learn : साधारण शब्दों में कहें तो सीखना। आपको डिजिटल मार्केटिंग की विभिन्न Strategies को सीखना पड़ेगा। 

SEO, SMM, SEM, Email Marketing, Content Marketing, Social Media Management, Artwork Designing, Automation, इत्यादि डिजिटल मार्केटिंग की कुछ महत्वपूर्ण Strategies में शामिल हैं। 

Implement : कार्य में निपुणता लाने के लिए उसका Practical Implementation ज़रूरी है। 

डिजिटल मार्केटिंग को आप सिर्फ वीडियो देखकर या पढ़कर नहीं सीख सकते, आपको उस पढ़ाई या Knowledge को Practically Implement करना होता है। 

Website बनाने से लेकर उसका SEO करना, Paid Advertisements करना, Canva जैसे टूल को चलाना सीखना, Email Marketing Sequences तैयार करना – ये सब कुछ Practically Implement करके ही सीखा जा सकता है। 

Earn : सीखने और Implement करने के बाद आपको Earning Opportunities दिखाई देने लगती हैं। 

आप लोगों के लिए Website Design कर सकते हैं, SEO सर्विस दे सकते हैं, Content Writing कर सकते हैं, उनके बिज़नेस के लिए Ads Run करते हैं वगैरह-वगैरह। 

कई लोग नौकरी करना शुरू कर देते हैं और कई Freelancing या Digital Agency बनाने की तरफ चल पड़ते हैं।  

आपके लिए यह भी जानना ज़रूरी है – 9 In Demand Freelancing Skills To Learn, Implement And Earn In 2024

चलिए मैं अब आपको 7 Step Action Plan देता हूँ जिससे आप समझ सकेंगे कि Digital Marketing Kaise Seekhe या How To Learn Digital Marketing.  

Also Read : Top 8 Money Making Opportunities For Digital Marketers  

Step 1 - अपनी Website Design करें

Digital Marketing Kaise Seekhe सवाल का यह पहला जवाब है। 

बिना वेबसाइट के डिजिटल मार्केटिंग सीखने की कल्पना करना भी मुश्किल है। 

Website Designing सीखने का सबसे पहला स्टेप है Domain & Hosting लेकर WordPress जैसे Content Management System पर Website को Build करना। 

आप .com, .net, .in, .org, .co.in में से कोई भी Domain ले सकते हैं जो आपको Godaddy, Namecheap, Hostinger, Bluehost इत्यादि से मिल जाता है। 

वहीं Hosting लेने के लिए आप Bluehost, Hostinger, Siteground इत्यादि को Choose कर सकते हैं। 

Hosting Provider ही आपको WordPress भी देता है जिसे Install करके आप Website Designing शुरू कर सकते हैं। 

Website Design करने से पहले इन 10 Essential Factors को ज़रूर जान लें। 

Website को बेहतर Look & Feel देने के लिए आपको अच्छी Theme और कुछ Plugins Install करने पड़ेंगे। 

क्योंकि ये Website आप अपनी Practice के लिए बना रहे हैं, आप इसके साथ जितना चाहे उतना Experiment कर सकते हैं और अपनी स्किल को निखार सकते हैं।  

Website के अलग-अलग Pages बनाकर उन पर कुछ Content भी ड़ाल दीजिये और कुछ Blogs भी Publish कर दीजिये, ये सब आपको अगले स्टेप में काम आएगा। 

Step 2 - वेबसाइट का SEO करें

Website के लिए SEO का महत्व

Digital Marketing Kaise Seekhe का दूसरा स्टेप है Website SEO करना।  

SEO का मतलब होता है Website को कुछ इस तरह से Optimize करना जिससे कि वो Google के First Page पर रैंक करने लगे। 

सामान्यतः तीन तरह की SEO Strategies को Use किया जाता है – On-Page SEO, Off-Page SEO And Technical SEO. 

On-Page & Technical SEO में आपको Website के कुछ Internal Factors (Viz. Blog Title, Blog Meta Description, Blog Heading & Subheadings, Keyword Placement, Website Page Structure, Broken Links, Sitemaps, Robots.txt File, Etc.) को Optimize करना होता है। 

वहीं Off-Page SEO में Backlinks बनाने पर ज़्यादा ध्यान दिया जाता है। 

SEO को Practically करने पर ही आपको पता लगेगा कि Website पर क्या Impact पड़ रहा है, इसकी Ranking Improve हो रही है या नहीं और कितने लोग आपकी Site पर Visit कर रहे हैं। 

SEO सीख लेने पर आप लोगों को अपनी SEO Service देकर कम से कम 10,000 रूपये महीना Per Website Charge कर सकते हैं।    

SEO से Related इन Blogs को भी ज़रूर पढ़िए :

Step 3 - Canva और अन्य Drag & Drop Tools चलाना सीखिए

Canva और अन्य Drag and Drop टूल्स का उपयोग करते हुए Design सीखें

एक डिजिटल मार्केटर को शुरुआत में लगभग वो सभी स्किल्स सीखनी पड़ती हैं जो एक बिज़नेस की Online Growth के लिए ज़रूरी होती हैं। 

इसी में शामिल है Artwork Design करना। 

आज अगर आपको Photoshop, Corel Draw जैसे Tools चलाने नहीं आते तब भी आप अपनी Website, Instagram, Facebook & YouTube जैसे Platforms के लिए Artwork बना सकते हैं। 

इसके लिए आप Canva नाम के Tool का उपयोग कर सकते हैं।  

Canva एक Drag & Drop Tool है जिसमें आपको Unlimited Free Templates मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप YouTube Channel Art, Banner, Poster, Thumbnail, Carousel, Reels और यहां तक की Logo भी डिज़ाइन कर सकते हैं। 

Step 4 - Paid Advertisement सीखिए और Small Budget में एक Ad Campaign रन कीजिए

डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे का 4th स्टेप है Paid Advertisement सीखना। 

आज दुनिया में Digital Advertisement पर 600 Billion USD से भी ज़्यादा पैसे खर्च किये जा रहे हैं। 

हैरानी की बात तो ये है कि इतनी तो कई देशों की GDP भी नहीं है। 

Digital Ads Run करने के अनेकों फायदे होते हैं जैसे – Reach बढ़ना, Brand Awareness Create होना, Leads Generation, Customer Conversion इत्यादि। 

इसमें आपको Google, YouTube, Facebook, Instagram, LinkedIn इत्यादि Platforms पर Ads Run करने सीखने पड़ते हैं। 

Paid Ads इतनी Powerful Technique है कि आज एक ब्रांड जिसके पास TV पर Ad चलाकर करोड़ों खर्च करने का बजट नहीं है, वो Digital Ads चलाकर कुछ लाख रूपये खर्च करके ही अपनी Awareness Create कर लेती है और Target Customers तक पहुँच जाती है। 

आप Google Ads Manager & Facebook Ads Manager पर जाकर एक कम बजट वाला Ad Run कर सकते हैं और अपनी Services या दुकान का Promotion कर सकते हैं या कोई सामान बेच सकते हैं।  

जैसे-जैसे आप प्रैक्टिस करेंगे आपको Ads के बारे में In-depth जानकारी मिलती जाएगी और देखते ही देखते आप Ad Expert बन जायेंगे।

Step 5 - Social Media Platforms पर Content Creation शुरू कीजिए

डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें में अगला स्टेप है Social Media Platforms पर Content Create करना। 

आज Social Media Users की संख्या 4.5 Billion से ज़्यादा है जो हर साल बढ़ते ही जा रही है। 

इस वजह से आज हर नया बिज़नेस अपने Target Customers तक पहुँचने के लिए Social Media की Power को Utilize कर रहा है। 

Social Media को Utilize करने का मतलब है ये देखना कि किन Platforms पर आपके बिज़नेस की Target Audience सबसे ज़्यादा Time Spend कर रही है। 

उसके बाद उन प्लेटफॉर्म्स को Optimize करके Audience-Centric Content Create करना और Audience का ध्यान अपनी ओर खींचना होगा। 

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के दौरान आपको सभी Platforms को Manage करना, उन पर Content Post करना, Analytics को समझना, Followers के साथ Interaction करना आना चाहिए। 

Practice के लिए आप Content Creation को जारी रखिये ताकि आप लोगों की नज़रों में आ सकें और आपका कंटेंट देखकर लोग आपकी Website पर Visit कर सकें। 

Social Media Content Creation के लिए आपको Photos & Videos Editing करना आना चाहिए जिसे आप Canva, Filmora, Kinemaster जैसे Tools की मदद से सीख सकते हैं।

Effective Content Creation के Secrets को जानने के लिए इस Blog को ज़रूर पढ़ें।

Step 6 - Leads Collect होने के बाद Direct Marketing करना सीखिए

Direct Marketing से तात्पर्य है Interested लोगों से (Also Called Leads) Interact करना। 

एक बिज़नेस के लिए Interested लोगों तक पहुंचना जितना ज़रूरी है उतना ही ज़रूरी है उन लोगों को कस्टमर में कन्वर्ट करना।

एक बार जब आप SEO & Paid Ads के ज़रिये लोगों को Attract कर लेते हैं और उनके Contact Details ले लेते हैं तो उन्हें Final Stage यानि Customer Conversion Stage पर ले जाकर कन्वर्ट करना होता है। 

इसके लिए सबसे अधिक Preferred Method का नाम है Direct Marketing. 

डायरेक्ट मार्केटिंग में आप अपने Leads के साथ Direct Interact करते हैं जिसके लिए अक्सर WhatsApp Messages, SMS, Emails And Direct Phone Calls का इस्तेमाल किया जाता है। 

Direct Marketing के ज़रिये आप उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा Value देने की कोशिश करते हैं और बताते हैं कि क्यों उन्हें आपके साथ जुड़ना चाहिए। 

Step 7 - Automation Tools Use करना सीखिए

Digital Marketing Kaise Seekhe का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है Automation Tools को सीखना। 

Automation Tools आपके Repetitive Tasks को Automate करने का काम करते हैं। 

For E.g. आप अपनी वेबसाइट पर Visit करने वाले लोगों को उनके Action के आधार पर अलग-अलग Categories में बाँट सकते हैं और उन्हें अलग-अलग Emails भेज सकते हैं। 

इसके लिए आप ConvertKit, GetReponse, Mailchimp जैसे Email Marketing Tools का उपयोग कर सकते हैं। 

इसके साथ ही अगर आपको अपनी Social Media Posts को Preschedule करना है और चाहते हैं कि Posts दो दिन बाद खुद ब खुद पब्लिश हो जाएं तो आप SocialBee, Sprout Social, Agorapulse  जैसे Social Media Automation Tools Use कर सकते हैं। 

आज Automation Experts की Demand बहुत बढ़ रही है, इसलिए आपको इन Automation Tools को भी सीख लेना चाहिए।   

उम्मीद है कि इन सभी स्टेप्स को पढ़कर आपको आपके सवाल – Digital Marketing Kaise Seekhe का जवाब मिला होगा। 

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के 7 Actionable Steps को जानने के बाद बारी है ये समझने की कि Digital Marketing Kaise Kare या Digital Marketing Kaise Karte Hai.

इस Detailed Blog में मैंने कुछ Common Digital Marketing FAQs का जवाब दिया हुआ है, इसलिए आप इसे भी पढ़ सकते हैं।

Digital Marketing Kaise Kare - 6 Step Implementation Plan

Digital Marketing को Implement करने के 6-Steps

Digital Marketing सीख लेने के बाद आप इसके अलग-अलग Components को Detail में सीख सकते हैं या बिज़नेस को उनकी Complete Digital Marketing Strategy बनाने में मदद कर सकते हैं।  

यहां मैं बता रहा हूँ कि अगर आप किसी बिज़नेस को Online Grow करने में मदद करना चाहते हैं तो आपको कौन-कौन से Steps लेने चाहिए। 

मुझे पूरी उम्मीद है कि ये सभी Steps आपके Digital Marketing Kaise Kare सवाल का जवाब देने के लिए काफी होंगे। 

इसे भी पढ़ें : Effective Digital Marketer बनने के लिए 7 Important Steps 

Step 1 - अपना Niche Select करें

Niche एक ऐसी इंडस्ट्री, टॉपिक या कैटेगरी होती है जिसमें आपको Interest होता है और जिसके बारे में आपको जानकारी प्राप्त करने में आनंद आता है। 

For E.g. अगर आपका Interest खाना बनाने में है तो आप Cooking Niche में जा सकते हैं। 

अगर खुद को Fit And Healthy रखना अच्छा लगता है और इसके बारे में पढ़ना पसंद है तो आप Health Niche में जा सकते हैं। 

यदि आपका Interest स्टॉक मार्केट में है और आप Trading, Investment के बारे में बेहतर जानते हैं तो आप Finance Niche में जा सकते हैं। 

कोशिश करें कि Multiple Niches की बजाय एक ही Niche का चयन करें और उसमें काम शुरू करें। 

Step 2 - अपनी Target Audience Define कर लें

अपनी Target Audience Define कर लें

Digital Marketing Kaise Kare में 2nd स्टेप है अपनी Target Audience को Define करना। 

Target Audience Define करने से मेरा मतलब है उन लोगों को Identify करना जो आपके Business Related प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ में Interested हैं और ऑनलाइन उनके बारे में सर्च कर रहे हैं। 

For E.g. अगर आपका Real Estate का बिज़नेस है तो आपको ऐसे लोगों को Identify करना पड़ेगा जो ऑनलाइन आकर Properties सर्च करते हैं। 

बल्कि, Precise Targeting करने के लिए आपको एक Specific Area में ऐसे लोग ढूंढने पड़ेंगे जो Property Related Queries पूछ रहे हैं। 

Target Audience Identify करने के लिए आप उनका Buyer Persona बना सकते हैं। 

Buyer Persona से मतलब है अपनी Audience का Imaginary Avatar बनाना जिसके लिए आपको लोगों को उनकी Age, Gender, Area, Interest, Passion, Hobbies, Problems, Financial Situation आदि के हिसाब से अलग-अलग Arrange करना पड़ेगा। 

इस प्रैक्टिस से आपके सामने सिर्फ ऐसे लोग ही रह जायेंगे जो आपके प्रोडक्ट और सर्विसेज से जुडी चीज़ों में Interested हैं।

Step 3 - Website Create करें

अगर अभी तक आपने वेबसाइट नहीं बनाई तो उसे तुरंत बना लीजिये। 

Website Create करने के लिए ज़रूरी Fundamentals को मैं ऊपर “Digital Marketing Kaise Seekhe” वाले सेक्शन में बता चूका हूँ, जिसके लिए Domain, Hosting & CMS की ज़रूरत होती है।

Domain & Hosting लेने के बाद आप Coding की जानकारी के बिना भी WordPress पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। 

Suitable Theme & Plugins Install करके आप उस पर प्रोडक्ट्स लिस्ट कर सकते हैं, सर्विसेज़ की जानकारी दे सकते हैं, बिज़नेस की विस्तृत जानकारी दे सकते हैं और Visitors को Leads में कन्वर्ट करने के लिए Forms Embed कर सकते हैं।  

Also Read : Businesses के लिए Website क्यों ज़रूरी है?

Step 4 - Suitable Marketing Channel का चुनाव करें

उम्मीद करता हूँ कि आपको Digital Marketing Kaise Kare समझ आ रहा होगा। 

अब वेबसाइट बनाने के बाद अगला स्टेप होता है अपने Organization, प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ की मार्केटिंग करना। 

सिर्फ वेबसाइट बना देने से तो कस्टमर नहीं आने वाले, आपको कुछ Organic & Paid Marketing Strategies का उपयोग करना पड़ता है। 

Organic Strategies में अक्सर Search Engine Optimization, Social Media Optimization (SMO) And Content Marketing को रखा जाता है। 

Search Engine Optimization को मैं ऊपर “डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें” वाले सेक्शन में Explain कर चुका हूँ। 

Content Marketing को मैं अगले स्टेप में Explain कर रहा हूँ, अतः यहां मैं आपको SMO के बारे में बताता हूँ। 

SMO में आपको अपने सभी Social Media Platforms को Optimize करके उन पर Informative, Knowledgeable & Industry Related Content Create करना होता है। 

Content Creation का मकसद होता है उसके ज़रिये अपने Potential Customers तक पहुंचना, उन्हें Attract करना और उनके साथ Interaction शुरू करके अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ के बारे में जानकारी देना। 

अब अगर कुछ Paid Strategies की बात करें तो इसमें Social Media Marketing & Search Engine Marketing का नाम आता है। 

इन दोनों ही Strategies के अंतर्गत Google, YouTube, Instagram, Facebook पर PPC Ad Campaigns चलाये जाते हैं और अपने बिज़नेस की Awareness Create की जाती है, New Leads Generate की जाती है या Customer Conversion किया जाता है। 

इनके अलावा आप अपने Leads को और बेहतर तरीके से टारगेट करने के लिए Direct Marketing (Like Email, WhatsApp Messages, SMS, Phone Call) का भी सहारा ले सकते हैं। 

तो इस तरह आपको अपने Audience Type, गोल, बजट, इत्यादि को देखते हुए सही Marketing Channel का चुनाव करना होता है।  

Also Read : Business को 10x Grow करने का Diamond Formula

Step 5 - Audience को Attract & Educate करने के लिए High-Quality Content Create करें

Content Is King – ये आपने भी कई बार सुना होगा। 

लेकिन, क्या आपने कभी सोचा कि Email, Ads, SEO जैसी Powerful Strategies में से कंटेंट को ही King क्यों कहा जा रहा है?

ऐसा इसलिए है कि क्योंकि लोग केवल आपका Ad या Email देखने से आकर्षित नहीं होते, उन्हें देखना होता है कि आप कैसे उनके Problems का Solution निकाल सकते हैं। 

इसके लिए वो अक्सर आपकी वेबसाइट पर आते हैं, आपको सोशल मीडिया पर Follow करते हैं और आपकी यूट्यूब वीडियोज़ देखते हैं। 

ये सब करने के बाद जब उन्हें लगता है कि आप एक Authoritative Individual या Organization हो और आपके पास Exactly वो Solution जो उन्हें चाहिए तो वो आपके साथ जुड़ जाते हैं। 

ये भी ध्यान रखें कि आपको अपनी एक अलग पहचान बनाने और अपने Competitors से आगे निकलने के लिए High Quality Content Create करना होता है। 

अगर Content Attractive, Engaging, Informative नहीं होगा तो आप लोगों तक पहुँच तो जायेंगे लेकिन उनका ध्यान नहीं खींच पाएंगे जिससे आपके पास उतनी Leads नहीं आ पाएंगी। 

Effective Content Marketing Strategy बनाने के लिए इन 9 Steps को पढ़ना मत भूलिए।

Step 6 - अपने Marketing Process को Automate करें

Digital Marketing Kaise Kare को समझने के लिए Marketing Automation को जानना भी बहुत ज़रूरी है। 

Marketing Automation क्या है जानिए इस Blog में। 

Marketing Automation के बारे में मैंने ऊपर भी Discuss किया है जहां बताया है कि Automation Tools कैसे आपके Repetitive कार्यों को आसान बना सकते हैं। 

Automation Tools का उपयोग करने से आपके पास खुद ब खुद Leads Generate होती रहती हैं और आपकी उपस्थिति की भी ज़रूरत नहीं पड़ती। 

Leads Generate होने के बाद उन्हें कस्टमर में कन्वर्ट करने में भी Automation Tools Helpful होते हैं। 

साथ ही आपको दूसरे कार्यों पर फोकस करने का मौका मिल जाता है और आप अपनी Marketing को और भी ज़्यादा Powerful बना सकते हैं। 

आशा करता हूँ कि इन सभी Steps को जानने के बाद आपको आपके सवाल Digital Marketing Kaise Kare, Digital Marketing Kaise Karte Hai, डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें, इत्यादि का जवाब मिल गया होगा। 

अगर आपको ये सभी स्टेप्स अच्छे से समझ आएं हैं तो नीचे Comment Section में ज़रूर बताइयेगा। 

Conclusion

डिजिटल मार्केटिंग आज दुनिया में बहुत तेज़ी से Grow कर रही है और हर नया बिज़नेस इसे Implement करके अपनी Sales & Revenue बढ़ा रहा है। 

ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग सीखना और अपने Business में Implement करना Profitable साबित हो सकता है। 

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए इसकी सभी Strategies को Practically Implement करना बहुत ज़रूरी होता है। 

Practical Implementation करने के बाद बात आती है इसे अपने बिज़नेस में Apply करके पैसे कमाने की। 

इसके लिए आपको Step By Step Action Plan की ज़रूरत पड़ती है जिसे मैंने आज के Blog – Digital Marketing Kaise Kare – 6 Step Implementation Plan में Detail से समझाया है। 

डिजिटल मार्केटिंग सीख लेने के पश्चात आपके पास पैसा कमाने के अनगिनत रास्ते खुल जाते हैं जिससे आप सिर्फ एक नहीं बल्कि Multiple Sources Of Income Create कर सकते हैं और बहुत जल्द Financial Freedom हासिल कर सकते हैं।  

अगर आप पैसा कमाने के इन सभी तरीकों को Detail में समझना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कैसे ज़ीरो से एक लाख रुपये प्रति महीना कमाने के गोल को Achieve किया जा सकता है तो रजिस्टर कीजिये मेरी Advanced Digital Marketing Masterclass के लिए।

इस Masterclass में मैं आपको बताऊंगा कि किस Roadmap को Follow करके आज मेरी Community में हज़ारों लोग अपने करियर में अच्छा पैसा कमा रहे हैं और बेहतर जिंदगी जी रहे हैं।

ये Masterclass केवल Implementers के लिए जो मेरी सिखाई हुई चीज़ों को Implement करके सफलता की ओर बढ़ते हैं। 

अगर आप भी एक Implementer हैं तो जल्द से जल्द इसके लिए रजिस्टर कीजिये।

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

25 Responses

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  1. Hello sir, myself Arvind from Animish foods Pvt Ltd, Pune. I’m starting my export -Import business and want to start digital marketing campaign in few of my targeted countries. I would like to know about your course duration and charges. Thanks.

    1. Namaste Arvind Ji, मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  2. TO KNOW ABOUT DIGITAL MARKETING IN HINDI WILL BE EASY TO UNDERSTAND . HELPFUL KNOWLEDGE

  3. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

  4. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

  5. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

  6. Sandeep Sir is Best Mentor i ever meet. I am proud student of Sandeep Sir. He Changed my life by teaching me multiple source of income from home. My heartfelt thanks to sir.

  7. “Thank you for sharing this insightful post! The information you provided is incredibly valuable and timely. I appreciate the effort you put into gathering and presenting it so clearly. It’s exactly what I needed and will definitely help me with my specific task or topic. Your contribution is truly appreciated and makes a big difference!”

  8. Great insights on digital marketing strategies! I especially loved the practical tips you shared for beginners. Looking forward to implementing these ideas for my own business. Thanks for the valuable information!

  9. Bahut hi informative post hai! Digital marketing ke techniques aur tools ka itna achha summary diya hai. Mujhe aapka example case study bhi pasand aaya. Yeh sab seekh kar main apne business ko aur behtar bana sakta hoon. Dhanyavaad!

    1. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! 😊 यह जानकर खुशी हुई कि आपको डिजिटल मार्केटिंग पर हमारी चर्चा उपयोगी लगी और उदाहरणों ने विषय को और स्पष्ट किया। हमारा उद्देश्य ही है कि जटिल विषयों को सरल और समझने योग्य तरीके से प्रस्तुत किया जाए।
      अगर आपके पास और सवाल हों या किसी विशेष विषय पर जानकारी चाहिए, तो हमें ज़रूर बताएं। आपके लिए और भी उपयोगी सामग्री लाने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी। धन्यवाद और शुभकामनाएँ! 🚀✨

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…