संदीप भंसाली - डिजिटल आज़ादी

Digital Marketing FAQs – 7 Most Commonly Asked Questions

Digital Marketing FAQs - 7 Most Commonly Asked Questions
  • मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?
  • Digital Marketing सीखने में ख़र्चा कितना होगा?
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे?
  • Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

 

ऐसे ना जाने कितने सवाल रोज़ हमसे पूछे जाते हैं। 

ना जाने कितनी बार हमने अपने Courses, YouTube Videos और Articles के ज़रिए समय समय पर इन सवालों का जवाब भी दिए हैं।

लेकिन फिर भी Comments, Mails और Interaction के दौरान बार बार इन्हीं सवालों  को पूछा जाता हैं। 

इसलिए हमने सोचा, आज के इस Article में हम Digital Marketing से जुड़े Common और सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले सवालों पर चर्चा की जाए और उनके संतोषजनक जवाब देने की कोशिश हम करेंगे।

Digital Marketing शुरू करने से पहले हम सब के मन में कितने सारे सवाल होते हैं ना, जैसे Digital Marketing Kaise Start Kare, क्या Digital Marketing के लिए Computer आना ज़रूरी है, Digital Marketing सीखने में खर्चा कितना होगा, डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, Etc. 

एक – एक करके आज हम इन सब सवालों के जवाब ढूढेंगे। 

अगर आप Digital Marketing से जुड़े अपने सभी Confusions को दूर करना चाहते हैं तो यह Article अंत तक ज़रूर पढ़ें। निश्चिन्त ही आपके सारे सवालों के जवाब आपको ज़रूर मिलेंगे। 

अगर आप नए हैं और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो यह Blog ज़रूर पढ़ें। 

1. Digital Marketing सीखने में खर्चा कितना होगा?

Digital Marketing सीखने में खर्चा कितना होगा

Digital Marketing सीखने के लिए बाज़ार में कई Free और Paid Courses उपलब्ध हैं। 

Paid Courses आम तौर पर ₹299 से ₹150000 तक उपलब्ध हैं। 

आप अपनी Need के According Plans और Courses Choose कर सकते हैं। 

अगर आप मुफ़्त में Digital Marketing सीखने की शुरुआत करना चाहते हैं तो मैं आपको मेरा 4999 रुपये वाला कोर्स मुफ्त में देना चाहता हूँ। 

इस कोर्स का नाम SuNeeti है। 

SuNeeti कोर्स के लिए आप https://digitalazadi.com/suneeti इस लिंक पर क्लिक करके Course Access कर सकते हैं। 

Digital Marketing से जुड़े आपको कई Courses मिल जाएंगे पर आप Digital Marketing तब तक नहीं सीख सकते जब तक आप खुद उसे Practice ना करे। 

Digital Marketing Kaise Kare यह सीखने के लिए आपको वास्तव में Digital Marketing Practice   करनी होगी। 

इसके लिए सबसे बेहतरीन तरीका है अपनी खुद की Website बनाना। 

आपकी Website आपके Clients के लिए आपके Portfolio की तरह काम करती है। 

आप अपनी Website के ज़रिए अपने Clients और Customers को दिखा सकते हैं कि आपने Digital Marketing सिर्फ़ Theorotically ही नहीं सीखा है बल्कि आपने Digital Marketing Practice भी की है। 

अपनी Website बनाने के लिए आपको Domain और Hosting की ज़रूरत होती है। 

साधारण Domain आपको 800 से 1200 ₹ सालाना में मिल जाता है और Hosting 1000 से 4500 ₹ सालाना पर मिल जाती है। 

यदि आप Shared Hosting लेते हैं तो वह और सस्ते दामों में मिल जाती है ।

इस तरह आप लगभग 6000₹ सालाना यानि 500₹ प्रति माह के खर्च पर खुद से Digital Marketing Practice कर सकते हैं। 

एक और Important चीज़ है जहाँ आपको Invest करना बहुत ज़रूरी है और वो है आपकी Website का Content. 

बाहर से दिखने में खाना कितना ही अच्छा क्यों ना हो अगर उसमें स्वाद नहीं होगा तो उसका कोई अर्थ नहीं है। 

इसी तरह आपकी Website कितनी भी आकर्षक क्यों ना हो अगर आपका Website Content Relevant नहीं है तो आप Traffic Drive नहीं कर पाएंगे और Ranking में भी Problem होगी। 

Relevant और Optimized Content के लिए या तो आपको Time Invest करना होगा या फिर पैसे Invest करने होंगे। 

अगर आपका Business है और आपके पास पैसे हैं पर वक़्त की कमी है तो आप Content Creators Hire कर सकते हैं। 

पर अगर आप खुद Digital Marketing Practice करना चाहते हैं तो आपको Relevant, Well Researched और Optimized Content लिखने के लिए अपना Time Invest करना होगा।  

जो लोग अक्सर यह पूछते हैं कि Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye उन्हें यह समझना ज़रूरी है की Relevant And Optimized Content Is The Heart Of Digital Marketing.

जितना Optimized और Relevant आपका Content होगा उतना ही ज़्यादा Traffic आपकी Website Hold करेगी और साथ ही Conversions और Ranking भी Improve होगी। 

Irrelevant Content और Keyword Placement से Bounce-Back Rate Increase होता है और Google Ranking और Website Traffic और Conversions Decrease होते हैं।

2. क्या खुद की Digital Marketing Website बनाना ज़रूरी है? क्या किसी और तरह से Digital Marketing Practice नहीं की जा सकती ?

क्या खुद की Digital Marketing Website बनाना ज़रूरी है क्या किसी और तरह से Digital Marketing Practice नहीं की जा सकती

इसमें दो सवाल एक साथ हैं। एक एक करके दोनों को समझने की कोशिश करते हैं।  

आपकी खुद की Website Self- Branding में काफी मदद करती है। 

यह आपका खुद का Assest है, जहाँ आप Digital Marketing Practice करते वक़्त अपना Time अपने Brand पर Invest करते हैं। 

आप अपने हिसाब से SEO, PPC Ads, Organic Marketing और Inorganic Marketing Practice कर सकते हैं। 

यह Self- Learning का एक अच्छा तरीका है। 

अपनी Website के ज़रिए आप पूरा Digital Ecosystem Operate कर सकते हैं। 

अपनी Website के अलावा आप Freelancing या Job के ज़रिए भी Digital Marketing Practice कर सकते हैं। 

आप Content Creation, Social Media Management, Graphic Designing Etc. Practice कर सकते हैं। 

पर इन सब चीज़ो में Services Offer करने के लिए आपको पहले इन्हें सीखना होगा, और इन्हें सीखने लिए अपनी खुद की Website से बेहतर विकल्प तो कोई हो ही नहीं सकता। 

अगर आप As A Fresher भी कहीं पर Digital Marketing Practice करते हैं तो काफी सम्भावना है कि आप Digital Marketing से जुड़े कुछ ही Elements को Practice कर पाएं, जैसे Content Creation या Social Media Marketing या फिर SEO. 

पर अगर आप अपनी खुद की Website पर Practice करते हैं तो आप ऊपर बताए गए सभी Elements   के साथ Google और Facebook Ads, Email Marketing जैसे Digital Marketing के अन्य ज़रूरी Elements भी Practice कर सकते हैं क्योंकि आपकी Website का Budgeting और Decision Making Power आपके पास होगा।

 जो लोग Digital Marketing Kaise Kare In Hindi यह सीखना चाहते हैं वह हमारे Free Digital Marketing Course SuNeeti में Enroll करके आसानी से सीख सकते हैं। 

3. Domain किस नाम से खरीदा जाए ?

Domain किस नाम से खरीदा जाए

Domain आपकी Website का Address होता है, या आसान भाषा में कहें तो आपकी Website का नाम होता है। आपकी Website को इसी नाम से पहचाना जाता है। 

अगर आप कोई Business Website बना रहे हैं तो उसके नाम का Domain खरीद सकते हैं। 

यदि आप आगे जाके कोई Business Register करना चाहते हैं या Blogs लिखना चाहते हैं पर नाम को लेकर Sure नहीं हैं तो आप अपने नाम पर भी Domain खरीद सकते हैं। 

आपके नाम का Domain आपको Brand की तरह Establish करने में भी मदद करता है जिसे हम Self- Branding भी कहते हैं। 

अगर आप भी अपने Business के नाम को लेकर Sure नहीं हैं या खुद को एक Brand की तरह Establish करना चाहते हैं तो आपको भी अपने नाम का Domain ज़रूर लेना चाहिए और उससे ही शुरुआत करनी चाहिए। 

आपके Business का नाम जितना Simple और Relevant होगा लोग उतना ज़्यादा उससे Connect कर पाएंगे।

4. Digital Marketing के लिए Computer आना ज़रूरी है?

Digital Marketing के लिए Computer आना ज़रूरी है

Digital Marketing के लिए आपको Coding या Languages का आना ज़रूरी नहीं है लेकिन आपको Basic Computer Knowledge की ज़रूरत पड़ेगी। 

Basic Computer Knowledge से यहाँ मतलब है – 

Computer On/Off करना आता हो। 

Files बनाना और Share करना आता हो। 

Internet पर Information Search करना आता हो। 

Basic Typing आती हो और बाकि सब जो Basic Computer की जानकारी या Basic Computer Knowledge का Part हो वह सब आना ज़रूरी हैं। 

अगर आपको यह नहीं आता है तो यह बेहतर होगा कि Digital Marketing Kaise Kare यह सीखने से पहले आप Basic Computer का ज्ञान प्राप्त कर लें।  

इसके अलावा अगर आप Content Creation In Hindi या Digital Marketing In Hindi में Interested हैं तो Google Docs का इस्तेमाल और Hindi Typing सीखना भी आपके लिए फायदेमंद होगा।

5. Digital Marketing सीखने के कितने समय बाद मैं पैसे कमा सकता हूँ? क्या Digital Marketing के ज़रिए मैं बिना Website के पैसे कमा सकता हूँ ?

जब आप Digital Marketing Kaise Kare यह सीख जाते हैं तो उसके तुरंत बाद ही आप अपनी Earnings Start कर सकते हैं। 

जी हाँ ! Digital Marketing सीखने के बाद आप Immediately As Freelancer Or Service Provider काम कर सकते हैं। 

आप Content Create कर सकते हैं, Graphic Design कर सकते हैं, किसी Business की Social Media Profiles Manage कर सकते हैं और इसके अलावा भी कई अन्य Services Offer कर सकते हैं। 

Canva Graphic Designing के लिए एक अच्छा Tool है। 

यहाँ Themes और Designs पहले से ही Available होते हैं, आप आसानी से इसपर Graphics Design कर सकते हैं। 

एक ज़रूरी बात जो आपको याद रखनी है वो यह है कि आपको लगातार इन चीज़ो को सीखना होगा। 

Digital Marketing एक Continuous Learning Process है, इसे कभी भी पूरी तरह से सीखा नहीं जा सकता। 

हर थोड़े वक़्त के बाद Google, Facebook और YouTube के Algorithm में Changes होते हैं और Social Media पर भी कई New Features आते रहते हैं। 

कई बार तो ऐसा होता है कि New Social Media Platform आ जाते हैं या फिर पुराने बंद हो जाते है, जैसे एक वक़्त पर Orkut काफी Popular हुआ करता था और उस वक़्त Facebook प्रचलन में नहीं था। 

फिर Instagram आया फिर कुछ वक्त के लिए TikTok कॉफ़ी Popular हुआ पर फिर Ban हो गया। 

WhatsApp को लेकर भी भारतीय बाज़ारो में कई कयास लगाए जा रहे हैं।

1 Jan 2022 से लेकर 6 Jan 2022 तक WhatsApp का Alternative माने जाने वाले App Signal के Downloads में 79% का इज़ाफ़ा हुआ / Downloads Increase हुए। 

Social Media Channels की इस उथल पुथल में कई बार Users बार बार पूछते हैं कि अब ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करे!

इसलिए Up To Date रहना बहुत ज़रूरी है।

अब दूसरे सवाल पर बात करते हैं –

जी हाँ ! Website के बिना भी आप Digital Marketing के ज़रिए पैसे कमा सकते हैं। 

बिना Website बनाए भी ऐसे कई तरीके हैं जिनके ज़रिए आप Digital Marketing से पैसे कमा सकते हैं। 

जैसे Freelancing – इसके अंतरगत आप Content Writing का सकते हैं, Graphic Designing कर सकते हैं, Social Media Marketing कर सकते हैं और Digital Marketing से जुड़ी अन्य Services भी Offer कर सकते हैं। 

इसके अलावा दूसरा तरीका है किसी भी Company या Digital Marketing Agency में Job करके भी आप बिना Website के पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आप में Entrepreneurship Spirit है तो आप अपनी खुद की Digital Marketing Agency Create करके अपने Business के Through Revenue Generate कर सकते हैं।  

इसके अलावा अगर आपको लोगों के साथ Interact करना अच्छा लगता है और किसी Segment में आपकी विशेष रूचि है तो आप Influencing का विकल्प भी अपना सकते हैं।

6. Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए ?

Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए

डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते हैं या डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे इससे कहीं ज़्यादा बार तो यह सवाल पूछा गया था कि Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए ?

Learn And Earn का Concept तो हम सबको पता है पर वास्तव में हम Earn And Learn के Concept पर ज़्यादा ध्यान देते हैं। 

हम किसी चीज़ को तभी सीखना चाहते हैं जब हमें पहले से ही उससे Earnings हो रहीं हो। 

यह Concept Long Term में कारगर नहीं होगा। 

किसी भी अन्य Profession जैसे Law, C.A., Banking की तरह ही Digital Marketing भी एक Profession है इसलिए इसे भी पहले सीखना ज़रूरी हैं। 

Digital Marketing Campaigns और Inorganic Marketing में काफी Time और Money Invest करना पड़ता है, ऐसे में बिना सीखे काम करने से Time, Efforts और Money यह तीनों Important Resource Waste हो जाते हैं।  

इसलिए Learn Before Earn ज़रूरी है। अंग्रेजी में कहावत है ना “First Learn Then Replace The L”. 

अब आते हैं अपने मूल प्रश्न पर, Digital Marketing से पैसे कमाने के मुख्यतः चार तरीके हैं –

1.Make Your Product – यानि आपका अपना कोई Product या Course बनाइए जिसके ज़रिए आप Revenue Generate कर सकें या फिर पैसे कमा सकें। 

उदहारण के तौर पर अगर आप Digital आज़ादी की Website पर Visit करेंगे तो वहाँ आपको कई Products दिखेंगे जैसे – SuNeeti (Basic), LokNeeti (Silver), DhanNeeti (Gold) ,RaajNeeti (Diamond). 

यह सब Digital Azadi के Products हैं इसी तरह आप भी अपना कोई Product Launch करके या फिर अपने किसी Program या Course के ज़रिए Revenue Generate कर सकते हैं। 

इसके अलावा अगर आपकी खुद की Website है तो आप Ads से भी Revenue Generate कर सकते हैं।

जब Regular Intervals पर आपकी Website या Blogs Traffic Generate करने लगते हैं तो उसके बाद आप उन्हें Google Adsense से Link कर सकते हैं , जिसके बाद AdSense आपकी Website पर Relevant Ads Show करेगा और जब भी कोई User इन Ads पर Click करेगा आपको कुछ Amount As Earnings मिलेगा।  

हालांकि Google AdSense के कुछ Parameters होते हैं उनके Fulfillment और Quality Check के बाद ही Website पर Ads Display की जा सकती हैं। 

2. Sell Your Service – अगर आप अपना कोई Product नहीं बनाना चाहते तो आप Digital Marketing Services के ज़रिए भी पैसे कमा सकते हैं।

आप कई सारी Services Offer कर सकते हैं जैसे Content Management, Social Media Marketing, Search Engine Optimization, Online Marketing, Guest Blogging, Graphic & Poster Designing, Video Editing, Etc.  

आप As A Freelancer Services Offer कर सकते हैं या फिर As A Marketing Agency भी Practice कर सकते हैं।  

3. Promote Other's Products Or Services – Digital Marketing से पैसे कमाने का तीसरा तरीका है किसी अन्य Business या Brand के Products को Promote करना, इसे Affiliate Marketing भी कहा जाता है। 

जो लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए उनके लिए Affiliate Marketing एक अच्छा तरीका है। 

Affiliate Marketing Program में आप किसी अन्य Brand के Product और Service को Promote करते हैं और उसकी Sale का कुछ % Commission आपको Revenue के तौर पर दिया जाता है। 

अगर आप Affiliate Marketing के बारे में बेहतर जानना चाहते हैं तो हमारे लिखे Articles को पढ़ सकते हैं जिनमे हमने विस्तार से इस विषय पर बात की है। 

इसके अलावा कई Brands ऐसे होते हैं जो Product या Brand Awareness Create करना चाहते हैं और कुछ समय के लिए Product Sale पर उतना Focus नहीं कर रहे हैं। 

ऐसे में अगर आप एक Influencer हैं या आपके Blog या Website पर काफी अच्छा Traffic है तो आप उन Brands के साथ Collaborate करके एक Fixed Amount के Against उनका Product Promote कर सकते हैं। 

 4. Do A Job Or Freelancing – Digital Marketing के ज़रिए पैसे कमाने का चौथा तरीका है Job या Freelancing करके। 

आप Digital Marketing Agency या किसी Company में Job कर सकते हैं या फिर Freelancing के ज़रिए Digital Marketing Services Offer कर सकते हैं।  

मौटे तौर पर Digital Marketing से इन्हीं तरीकों से पैसे कमाए जाते हैं या Revenue Generate किया जाता है। 

इसके अलावा जितने भी तरीके जैसे Consulting, Providing Digital Audit, Etc. हैं, इन सब को भी इन्हीं चार Categories में Classify किया जा सकता है।

7. Digital Marketing से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

Digital Marketing से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

यह सवाल तो ना जाने कितनी बार पूछे गए हैं। 

अक्सर हमारी Free Masterclass के दौरान यह सवाल पूछा जाता है कि सर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? या Mobile से पैसे कमाने का कोई तरीका बताएं या क्या मैं बिना Laptop के Digital Marketing से जुड़ी Services Offer कर सकता हूँ?

इन सभी सवालों को हमने एक ही सवाल में इसलिए सम्मलित कर लिया क्योंकि इनके जवाब काफी हद तक समान हैं। 

शरुआत करते हैं पहले सवाल से –

जी हाँ ! आप Mobile से पैसे कमा सकते हैं, In Fact ज़्यादातर Social Media Apps Mobile पर काफ़ी बेहतर Perform करते हैं। 

पर वहीँ Facebook Ads जैसे कुछ Tools ऐसे भी हैं जो Desktop या Laptop पर बेहतर काम करते हैं। 

अब आते हैं दूसरे सवाल पर!

आप Social Media Marketing, Graphic & Post Designing, YouTube Video Making और Short Form Of Content Writing अपने फ़ोन से कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

इसके अलावा आप Affiliate Marketing भी अपने Phone के Through कर सकते हैं। 

आपने Mobile Marketing के विषय में भी काफी सुना होगा, यह भी Mobile के ज़रिए पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है। 

Digital Marketing Kaise Kare अगर आप यह सही तरीके से सीखना चाहते हैं तो कुछ बातों पर आपको ख़ासा ध्यान देना होगा। 

  1. Earn Before Learn को आपको Learn Before Earn से Replace करना होगा।

 आज Market में हज़ारों Digital Marketers हैं, आपकी Skills और आपका Knowledge ही आपको उन सब से अलग बना सकता है। 

    2. Digital Marketing सीखने में होने वाले ख़र्च को Expense की जगह Investment की तरह देखिए।

जितना डर हमें पैसे ख़र्च करने में नहीं लगता उतना डर पैसे खर्च करने के ख्याल से लगता है, इसलिए इसे ख़र्च की तरह ना देखकर Investment या निवेश की तरह देखिए। 

ध्यान रखिए Knowledge कभी Waste नहीं होता।  

यदि आप 500- 800 रूपए Expensive Restaurant और Clothing पर ख़र्च कर सकते हैं तो उस Knowledge पर तो Invest कर ही सकते हैं तो आगे जाकर आपको यह सब Afford करने में मदद करेगी। 

     3. Handholding से बचें।
कई सारे Users खुद से चीज़े करना ही नहीं चाहते। 

वे चाहते हैं कि उन्हें सिर्फ़ यह नहीं बताया जाए की कोई कार्य कैसे किया जाता है, बल्कि करके भी दिया जाए। 

ऐसा नहीं है कि यह हो नहीं सकता, पर सवाल यह है कि इसपर आप जो पैसे और समय लगाएंगे, क्या उसकी ज़रूरत है?

जो आपको सीखना है यदि वो कोई और कर रहा है और आप सिर्फ़ देख रहे हैं तो आप खुद कब सीखेंगे?

और सीखेंगे नहीं तो आप काम नहीं कर पाएंगे और फिर उसी सवाल में उलझ जाएंगे कि Digital Marketing तो सीख ली पर Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? 

इसलिए Handholding से बचें और जो भी आपने सीखा है उसे खुद Practice करें। 

   4. Prompt Result के Concept से कुछ दूरी बनाए। 

हम सब को तुरंत Results चाहिए होते हैं, हम भूल जाते हैं कि Results और कुछ नहीं बल्कि Continuous Efforts का Outcome होता है। 

हम Efforts कम करते चले जाते हैं और Improvement नहीं हो रहा इस बात से परेशान रहते हैं। 

तुरंत Results सिर्फ़ Movies में होते हैं, इसलिए आपकी Earnings शुरू होने के बाद भी पढ़ते रहिए और Practice करते रहिए और अगर आपको Results नहीं मिल रहे हैं तो अपनी Approach बदलिए, अपने Efforts को कम मत कीजिये।

Conclusion

डिजिटल मार्केटिंग काफ़ी Vast Subject है और ज़ाहिर सी बात है शुरुआत में हर किसी के मन में कोई न कोई सवाल ज़रूर आते हैं।

आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हमने कुछ Common सवाल जैसे डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं, डिजिटल मार्केटिंग सीखने में खर्चा कितना होता है, इत्यादि पर Discussion किया।

हम जानते हैं इस Article के बाद भी शायद कुछ ऐसे सवाल होंगे जिनके जवाब आपको नहीं मिले, पर एक जगह है जहाँ आप अपने सारे Digital Marketing से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं और उसका उत्तर भी प्राप्त कर सकते हैं और वो है हमारी Masterclass में। 

इस Masterclass में, मैं संदीप भंसाली आपको डिजिटल मार्केटिंग से अवगत कराता हूं और बताता हूं कुछ ऐसे Concepts, Techniques और Strategies जो आपको अपने Business और Professional Career के लिए किफाएती साबित होते हैं।

आज ही मेरे डिजिटल मार्केटिंग Masterclass के लिए Register करें, क्योंकि सर्फ 100 सीट्स ही हैं मेरे पास।

Share this post with your friends

7 Responses

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…