Importance of SEO For Business Growth : 11 Strong Reasons

क्या आप Traditional Marketing Methods से तंग आ चुके हैं और अपने Business की Growth को लेकर परेशान हैं?

Traditional Marketing करते वक्त आप में से कई लोग Promotion के लिए Pamphlets Distribute करते हैं, Posters & Banners लगाते हैं, Billboards का Use करते हैं, और न जाने ऐसे कितने ही तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। 

लेकिन, इसमें सफलता की गारंटी बहुत कम होती है और आपको उतना अधिक Conversion Rate नहीं मिल पाता।   

यदि आप भी इस Category में ही शामिल हैं तो ज़रा ठहरिये !

क्या आपको पता है कि आपकी इस Problem का Solution काफी पहले ही मार्केट में आ चुका है?

जी हाँ, इस Solution का नाम है Search Engine Optimization जिसे SEO के नाम से भी जाना जाता है।

SEO एक ऐसा Method होता है जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस को दुनिया के सामने लेकर जा सकते हैं। 

इस दुनिया में आपकी एक Specific Target Audience होती है जिन्हें आप अपने Products & Services के माध्यम से Help करते हैं। 

इसकी (SEO) मदद से आप अपनी Website & YouTube Videos को SERP में Rank कराते हैं और हज़ारों – लाखों की संख्या में Traffic & Views पाते हैं।

लेकिन, Why is SEO Important और क्यों यह एक इतना Powerful अस्त्र है, जानेंगे आज के इस Blog में। 

यदि आप SEO क्या है, इससे जुड़ी Terminologies, SEO कैसे करते हैं, इत्यादि के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस SEO Guide को ज़रुर पढ़ें। 

बिना देरी किये आइये शुरू करते हैं। 

 

Table of Contents

Importance of SEO For Business Growth : 11 Strong Reasons

Website पर Traffic लाने का Organic (Free) Method है

Website पर Traffic लाने का Organic (Free) Method है

एक Organically Ranked Website की Authority Paid तरीकों से Ranked Website से काफी अधिक होती है। 

लोग ऐसी Websites पर ज़्यादा Trust करते हैं जो Google के First Page पर Rank कर रही होती हैं और लोगों को Quality Information Provide कर रही होती हैं। 

Digital Ecosystem के इस Free Method (SEO) का Use करके आप अपनी Website पर Free Traffic लेकर आते हैं। 

Free Traffic से मतलब है बिना पैसे खर्च किये Website पर Traffic लेकर आना। 

एक Study में यह देखा गया है कि लगभग 54% Traffic Organic Search से आता है। 

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग अपना Solution Search करने के लिए Google पर आते हैं और First Page पर Ranked Websites को Analyze करते हैं। 

वहीं, दूसरी ओर 61% Marketers का यह मानना है कि Inbound Leads Generate करने के लिए SEO Strategies को Implement करना बेहद ज़रूरी है। 

यही नहीं, SERP के First Position पर Ranked Website का Click Through Rate (CTR) दूसरी Position पर Ranked Website से दोगुना होता है। 

इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि First Position पर Ranked Website पर कितने अधिक संख्या में Visitors आते हैं और वो Website कितना अधिक Revenue Generate करती है। 

इसलिए आप इस Powerful Technique को नज़रअंदाज नहीं कर सकते। आइये थोड़ा और डिटेल में SEO Importance पर नज़र डालते हैं।   

Also Read : Search Engine क्या है और कैसे काम करता है?

आपके Business की Online Visibility बढ़ती है

आपके Business की Online Visibility बढ़ती है

जब भी आप विभिन्न Types of SEO Strategies को Implement करके अपनी Website को SERP में Rank करते हैं, तो लोग अपनी Problems का Solution ढूढ़ने के लिए आपकी Website और अन्य Ranked Websites पर Visit करते हैं। 

लेकिन, जिस भी Website से उन्हें अधिक Value मिल रही होती है, उनके साथ वो Transact करते हैं। 

जहां Google पर हर एक सेकंड में 1 लाख से भी ज़्यादा Searches होते हैं, आप चाहेंगे कि आपकी Website भी Top Page पर रैंक करे और आपके Business की Online Visibility & Awareness बढ़े। 

इसलिए, First Page पर रैंक करना बहुत Important होता है, जिससे लोगों तक आप अपने Business को पहुंचा सकते हैं। 

सिर्फ यही नहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले पांच Organic Results पर 67% से भी ज़्यादा Clicks आते हैं। 

Online Visibility बढ़ने से लोग आपकी Website को जानने लगते हैं और आपको एक Brand के रूप में देखने लगते हैं। 

ऐसे में आप अपनी Brand Image तैयार कर लेते हैं जहाँ आपकी एक Specific Brand Voice होती है, Color Scheme होती है, और लोगों का आप पर Trust होता है। 

ऐसे में बेशक आप अपने Competitors के साथ रैंक कर रहे होते हैं, आपकी Audience आपके साथ ही Transact करती है।   

SEO से आपकी Site का User Experience Improve होता है

SEO से आपकी Site का User Experience Improve होता है

User Experience को एक Important Ranking Signal के रूप में देखा जाता है। 

एक User की Need को समझना, उसे उसकी Desired Information तक पहुँचाने के लिए Website Navigation को सुधारना, Speed Optimize करना, सभी एक अच्छे User Experience की निशानियां हैं। 

User Experience के अलावा भी कई अन्य Website Ranking Factors हैं जिन्हें Google ख़ास महत्व देता है। 

आपकी Website का User Retention Time, Bounce Rate, Mobile Responsiveness इत्यादि से भी Google आपकी Site को Judge करता है और Decision लेता है कि क्या User Experience के आधार पर आपकी Site को Rank या Derank किया जाए।  

जब एक बार आप अपनी Audience की Need को Target करते हुए अपना Content, Product & Service Create करते हैं, और अच्छा User Experience देते हैं तो आपके रैंक करने के Chances बहुत अधिक बढ़ जाते हैं और आप उन्हें Customer में भी Convert कर पाते हैं। 

लेकिन, एक बात का ज़रूर ध्यान रखें कि Rank करने के बाद भी अपने Visitors & Users Experience को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाते रहें। 

Read Also : 7 Steps में Website को Mobile Users के लिए कैसे Optimize करें?

अपने Business को आप अपनी Target Audience तक पहुँचा पाते हैं

अपने Business को आप अपनी Target Audience तक पहुँचा पाते हैं

Traditional Marketing Methods में आप एक Mixed Audience को Target करते हैं। इस Audience में ऐसे कई लोग शामिल होते हैं जिन्हें आपके Product य Service की ज़रूरत भी नहीं होती, लेकिन फिर भी आप Banner, Poster, Pamphlets के माध्यम से अपना प्रचार-प्रसार करते रहते हैं। 

लेकिन, अगर आपको अपनी एक Specific Audience को Target करना है तो उसमें Search Engine Optimization आपकी मदद कर सकता है।

SEO में आप Intent Driven Keyword Research करते हैं और अपनी Audience की Problems & Needs को समझ कर उन्हें Solution Provide करते हैं।

एक बार समझने के बाद आप उसी हिसाब से अपना Content, Products & Services को Adjust करते हैं।  

ऐसे में आपके पास Leads आने के बहुत ज़्यादा Chances होते हैं और उन्हें Customer में कन्वर्ट करना भी थोड़ा आसान होता है। 

इसके अलावा आपको एक SEO Benefit और मिलता है जिसमे वो लोग अपने अन्य साथियों को भी आपके Business के बारे में बताते हैं जिससे आपके Business की Word of Mouth Marketing हो जाती है और आपको Free में और अधिक Customer मिल जाते हैं।  

SEO Promotes Your Business 24/7 X 365 Days

SEO Promotes Your Business 24/7 X 365 Days

Search Engine Optimization आपके Business को 24/7 X 365 Days Promote करता रहता है। 

इसमें Working Hours नहीं होते, ना ही ऐसा होता कि कुछ घंटो बाद Content ही दिखना बंद हो जाए, और न ही इसके लिए आपको अपने Working Space से बाहर जाने की ज़रूरत पड़ती। 

आप घर बैठे ही आसानी के साथ अपने Business को अपने Target Customers तक पहुंचा सकते हैं, जो इसके One of The Best SEO Benefits (SEO Benefits In Hindi) में से एक है।  

Search Engine Optimization में आपकी Website का बहुत बड़ा Role होता है जो आपकी एक Digital Asset की तरह काम करती है और आपके Business पर लगातार Visitors लेकर आती रहती है। 

ऐसे में यदि आप Blogging करते हैं, अपना खुद का या किसी और का Product Sell करते हैं (Affiliate Marketing), या कोई Service Offer करते हैं, आपकी Website लगातार अपना काम करती रहती है। 

इस तरह आप चौबीस घंटे सातों दिन लगातार Profit Earn कर सकते हैं और इस Benefit (SEO Benefit In Hindi) का आनंद ले सकते हैं।    

Also Read : Business Owners के लिए Website क्यों ज़रूरी है – 10 Powerful Reasons

आप Niche Expert के रूप में देखे जाने लगते हैं

आप Niche Expert के रूप में देखे जाने लगते हैं

Search Engine Optimization Strategies को Implement करके एक Website को SERP में रैंक कराने में थोड़ा समय लगता है। 

लेकिन, यह Process एकदम फ्री होता है जहां आप अपनी Website के Different Factors को Analyze करते हैं जिसके लिए कुछ SEO Tools का भी उपयोग करते हैं।

एक बार Organically Rank होने के बाद आपको चीज़ें समझ आने लगती हैं, आपको पता लगने लगता है कि क्या Work कर रहा है और क्या नहीं, और आप काफी समय तक First Page (कभी कबार Second Page पर भी) पर रैंक करते रहते हैं। 

ऐसे में जब आपकी Site लगातार SERP में दिख रही होती है तब आपको Importance of SEO का पता चलता है। 

लोग आपको Notice करने लगते हैं और आपको आपकी Industry or Niche का गुरु मानने लगते हैं। इससे धीरे-धीरे आपकी Reputation बढ़ने लगती है। 

क्योंकि, आप Quality Content Produce कर रहे होते हैं, आपको Backlinks भी मिलने लगते हैं, लोग आपको Events में एक Guest की तरह बुलाने लगते हैं। 

इस तरह लोगों के सामने जाकर, उनसे मिलकर आप अपने Business को Free में Advertise करने लगते हैं और धीरे-धीरे अपने Business को और अधिक Grow करने लगते हैं।  

ये सब SEO का ही कमाल होता है जहां आप अपनी एक Website Design करने और उसे Optimize करने से लेकर Search Engine Result Page पर Rank करने तक का काम करते हैं और अपनी Niche के Expert कहलाने लगते हैं। 

Read Also : Search Engine Optimized Content लिखने के 4 Golden Steps 

आपके Business पर Leads (Inbound Leads) आने लगती हैं

आपके Business पर Leads (Inbound Leads) आने लगती हैं

SEO से होने वाले फायदों (SEO Benefits In Hindi) की लिस्ट में एक नाम और जुड़ जाता है, जो है High Quality Inbound Leads Generation. 

अपनी SEO Strategies को सही तरीके से Plan & Customize करके आप Leads Generate कर सकते हैं, अपना Customer Base बढ़ा सकते हैं, और अपनी Sales & Revenue बढ़ा सकते हैं। 

अपने Important Website Pages को High Ranking Keywords पर Optimize करके, अपनी Social Media Presence Create करके, और अपनी Authority बनाकर आप उन Inbound Leads को Customers में तब्दील कर सकते हैं। 

PPC Ads (Search Engine Marketing) की तुलना में SEO अधिक Clicks Generate करता है और इसे Use करने पर Cost Per Acquisition भी काफी कम आता है।  

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप वही Solution Provide कर रहे होते हैं जिसकी आपके Audience को ज़रूरत होती है।

ऐसे में आपकी High Authority की Ranked Website पर Engagement बढ़ने लगती है और आपको फ्री में Leads मिल जाती है।  

Also Read : SEO Vs SEM In Hindi

Local Customers को Attract करके अपने Offline Business को Profitable बना सकते हैं

Local Customers को Attract करके अपने Offline Business को Profitable बना सकते हैं

Local Search का विशेष फोकस Geo-Targeted Searches & Local Business Listings पर होता है। 

इसलिए सभी Small & Medium Sized Businesses को अपनी Site को उस Location के लिए Optimize करना ज़रूरी होता है जहां वे Operate कर रहे होते हैं। 

इसके लिए सबसे ज़रूरी होता है Google My Business (GMB) पर अपनी Profile Create करना और अपने Business को List करना। 

GMB के अलावा भी आपकी अन्य कई Local Directories में अपने Business को List करना होता है, जिससे लोग आपके Business को Online ढूढ़ सकें और आपकी Enquiries Generate हो सके। 

एक Well Optimized Website & Business Listing से आप Google की नज़रों में आने लगते हैं। 

लेकिन सिर्फ Optimized Site & GMB पर अपनी Profile बनाने से काम नहीं चलने वाला, आपको Local SEO Strategies को Implement करना पड़ता है। 

**Local SEO को Detail में जानने के लिए इस Local SEO Guide को पढ़ना न भूलें। 

चाहे आप कोई Service Provide करते हों जैसे Healthcare, Beauty, Food Delivery, Pet Care या आप अपनी कोई Shop, Salon, Gym, Spa, इत्यादि चलाते हैं, आपको Local SEO Strategies को समझना बहुत ज़रूरी है। 

ये इतनी Powerful SEO Strategy होती है, जिसकी मदद से आपके Business, Products & Services में रुचि रखने वाले लोग आपकी Website & Business Pages को देखकर खुद चलकर आपके Physical Store पर आते हैं और आपके Customer बनते हैं। 

इससे आपको Mind Blowing Results मिलने लगते हैं और आपका Business तेज़ी से Grow होने लगता है। 

इसलिए अगर आपको SEO का महत्व (Importance of SEO) समझना है तो Local SEO को समझ लीजिये, आपको इसके Potential का पता लग जाएगा।  

You Start Knowing Your Customer Better

You Start Knowing Your Customer Better

कभी आपने सोचा है कि यदि आप अपने Customers का Interest, Passion, साल के किन महीनो में वो ज़्यादा Active रहते हैं, और उनकी Geographical Location कहां हैं, इत्यादि के बारे में जानकारी निकाल लें तो कितना अच्छा हो?

आज के इस डिजिटल दौर में ये सब कुछ मुमकिन है। Search Engine Optimization की मदद से आप यह काम कर पाते हैं। 

आप Google Analytics Tool & Other Keyword Research Tools (E.g. Keyword Planner, Ahrefs, SEMrush, UberSuggest) से उनका Browsing Behavior, Interest, उनके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले Keywords, इत्यादि के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 

ये सभी Factors आपको अपने Visitors & Customers को जानने में बहुत मदद करते हैं, जिससे आप ज़रूरत पड़ने पर अपनी Strategies को भी Modify कर सकते हैं।   

Your Networking Starts Building Up

Your Networking Starts Building Up

किसी ने सही ही कहा है कि  – “Network is Your Networth”

आपका Network ही आपकी Networth को Decide करता है। जितना Strong आपका Network होगा और जितने सफल लोग उस नेटवर्क में होंगे, आपके भी सफल होने की सम्भावना उतनी ही बढ़ जाएगी। 

Seacrh Engine Optimization का एक विशेष फायदा (SEO Benefit) यह भी है कि आप अपनी Field के Like Minded & Successful लोगों की नज़रों में आने लगते हैं और उनके साथ अपना Network बनाने लगते हैं। 

इससे आपको अपने Business में हर तरीके से फायदा मिलता है। आप,

  1. अपनी Website के लिए उनसे Backlinks ले सकते हैं, जो Off-Page SEO का एक Important Factor है। 
  2. अपने Future Business Plans उनसे Discuss कर सकते हैं। 
  3. अपनी Website & Other Online Platform को Successful बनाने की कला उन से सीख सकते हैं।
  4. एक दूसरे का Interview ले सकते हैं अपने Social Platforms जैसे YouTube, Instagram को Grow कर सकते हैं। 
  5. उनके साथ Events या Meetups Plan कर सकते हैं जहां आप अपनी Audience को भी Invite कर सकते हैं। यहां से भी आपको New Leads मिलने की सम्भावना रहती है। 

इस तरह आप उनके साथ जुड़कर कई तरीकों से अपने Business को और अधिक Grow कर सकते हैं, और जिन्होंने हाल ही में शुरुआत की है, उनकी मदद कर सकते हैं।

SEO Strategies Trackable होती हैं

SEO Strategies Trackable होती हैं

Traditional Marketing में आपको नहीं पता होता कि आपका Return On Investment कितना होने वाला है और आपकी Strategies कितनी सफल होने वाली हैं। 

उदाहरण के लिए, आपके Billboards & Banners से कितने लोग आपके Business पर Visit करेंगे, ये Depend करेगा वहां से रोज़ाना गुजरने वाले Traffic पर, जिसे शायद पता करना उतना आसान नहीं होगा। 

लेकिन, SEO Process में आप अपनी Strategies को Track & Tweak कर सकते हैं। 

Google Search Console & Google Analytics जैसे Tools की मदद से आप Track कर सकते हैं कि लोग आप तक कैसे पहुँच रहे हैं, किन Keywords पर आप Rank कर रहे हैं, कितने Page-Views, Clicks आपकी Website पर आ रहे हैं, इत्यादि। 

इस तरह Search Engine Optimization का Use करके आप चीज़ों को Track कर सकते हैं और अपनी Marketing Strategies में बदलाव करके अपना Revenue बढ़ा सकते हैं।  

Conclusion

SEO एक Business को Organically उसकी Target Audience तक पहुंचाने में बहुत कारगर होता है। 

इसकी मदद से SERP में Ranked Website की Authority बन जाती है, जिससे लोगों का उस पर Trust बनने लगता है। 

यही नहीं, SEO Strategies Implement करने से आप अपने Users का Behavior जान पाते हैं और अपनी Strategies को उनके अनुरूप Tweak कर पाते हैं। 

SEO किसी भी Business की Brand Awareness को Increase करने का भी काम करता है, जिससे लोग उस Business को एक Brand के रूप में जानने लगते हैं और धीरे-धीरे उस पर Visibility बढ़ने लगती है, जो Leads To Customer Conversion में मदद करती है। 

जिस तरह SEO आपके Business को Grow करने में मदद करता है उसी तरह अन्य कई Strategies होती हैं जो Business Growth के लिए Important हैं। 

इनमे शामिल हैं – Social Media Marketing, Google & Facebook Ads, Social Media Optimization, Copywriting, Content Marketing, etc.

क्या आप चाहते हैं कि इन सभी Strategies & Skills को सीखकर आप भी इन्हें अपने Business में Implement करें और उसे Multiple Times Grow कर सकें?

यही नहीं, यदि आपके पास कोई Existing Business नहीं भी है तो भी आप इन Skills को सीखकर अपने लिए Multiple Source of Income Create कर पाएंगे और अपने Bank Balance को बढ़ा पाएंगे। 

यदि आप इन्हें सीखना चाहते हैं तो आइये जुड़िये मेरे यानि संदीप भंसाली के साथ डिजिटल आज़ादी के इस सफर में, जहां मैं आपको आज के समय की Demanding & Important Digital Skills सिखाता हुँ। 

अभी तक 3825+ से भी ज़्यादा Students ने इन Skills को सीखकर अपनी Life में सफलता अर्जित की है, तो आप पीछे क्यों रहें?

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

Register Now for FREE

10 of 10 Number(s) left

hurry up limited seats available

“You will be requested to join the exclusive WhatsApp group on the next screen”

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…