7 Step Action Plan To Use Digital Marketing For Lead Generation

आज अच्छा पैसा कमाने के लिए ज़रूरी है उन लोगों (Leads) तक पहुंचा जाए जो आपके प्रोडक्ट एंव सर्विस लेने में दिलचस्पी दिखाएं। 

लेकिन, सवाल है कि इन लोगों तक पहुंचा कैसे जाए?

क्या इसके लिए Pamphlets Distribute किए जाएं, अपने Banners या Posters लगाए जाएं या अपने Organization का Ad Newspaper में दिया जाए?

नहीं नहीं, आज के डिजिटल युग में आपको ये सब Traditional तरीके अपनाने की ज़रूरत नहीं है।  

आपको ज़रूरत है डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करने की। 

आपको सीखना होगा कि How To Use Digital Marketing For Lead Generation या लीड जनरेशन के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग कैसे करते हैं। 

आइये इस Premium Knowledge को आज के इस Blog – 7 Step Process To Effectively Use Digital Marketing For Lead Generation के ज़रिये आपके साथ Share करें।  

सबसे पहले शुरुआत करते हैं Online Lead Generation Process को समझने से, उसके बाद हम देखेंगे डिजिटल मार्केटिंग से लीड जनरेशन कैसे करें।  

Also Read  – Top 10 Digital Marketing Strategies For Small Business Owners

Table of Contents

What Is Online Lead Generation

Online Lead Generation से पहले हमें यह समझ लेना चाहिए कि Lead Generation क्या होता है।

जैसा कि हम अपने Lead Generation In Hindi के ब्लॉग में भी बता चुके हैं, Lead Generation ऐसा प्रोसेस है जहां Interested लोगों को अपने Business पर आकर्षित किया जाता है और उनके Details (जैसे कि नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल) लिए जाते हैं। 

Lead Generation Process को जब हम Online या Digital Mediums की मदद से अंजाम देते हैं तो उसे Online Lead Generation कहा जाता है। 

यहां कंटेंट के ज़रिये अपनी बातों को पहुंचा कर, अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ की खूबियां बताकर और Ads के ज़रिये लोगों का ध्यान खींचकर Leads Generate की जाती हैं। 

ये सभी Techniques Lead Generation Digital Marketing में शामिल होती हैं जिनकी मदद से आप अपने Business के लिए Quality Leads Generate कर पाते हैं।

Online Lead Generation कैसे करते हैं ?

Online Lead Generation को हम एक Flow Chart की मदद से समझ सकते हैं :

Online Lead Generation कैसे करते हैं
  1. एक अनजान (Stranger) को Visitor में कन्वर्ट करने के लिए उस तक आपकी बात पहुंचनी ज़रूरी है।

    इसके लिए आप Blogging का इस्तेमाल कर सकते हैं, Social Media Platforms पर Trending Content पब्लिश कर सकते हैं या Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यहां आपको अपना चेहरा दिखाना ज़रूरी नहीं है, आप Text, Video या Image Content के ज़रिये भी अपने Potential Customers तक पहुँच सकते हैं।

    आपके कंटेंट या Ad से Attract होने पर वह व्यक्ति अनजान नहीं रहता, बल्कि और अधिक जानने की अभिलाषा रखता है।

    ऐसे में वह आपकी Website या Social Media Channel पर जाता है और अपने Interest की जांनकारी प्राप्त करता है।

  2. इस स्टेप में Visitor को Lead में कन्वर्ट करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर कुछ Valuable चीज़ें Add करनी होती हैं। 

    आप वेबसाइट पर Contact Form लगा सकते हैं या Visitor की Details लेने के लिए उसे कुछ Free E-book, Free Templates, Free Course इत्यादि दे सकते हैं। 

    वहीं, अगर वह Visitor आपके Landing Page पर जाता है तो उसे आप Webinar Invitation, Course Access, Workshop Invitation, इत्यादि ऑफर करके उसका नाम, फ़ोन नंबर और ईमेल ले सकते हैं।

  3. Lead Generate होने के बाद अब उसे कस्टमर में कन्वर्ट करना होता है। 

    ध्यान रखिये कि एक Lead आपका कस्टमर तभी बनता है जब उसके सभी Doubts Solve हो जाते हैं और आप पर Trust Build हो जाता है। 

    इसलिए अपने Lead के साथ Emails, WhatsApp, SMS या Direct Call के ज़रिये Interact करते रहिये और उसके साथ एक रिलेशन बनाने पर ज़ोर दीजिये। 

Online Lead Generation क्या होता है और इसे कैसे करते हैं समझ लेने के बाद आइये अब देखते हैं कि लीड जनरेशन के लिए डिजिटल मार्केटिंग कितनी इफेक्टिव है (How Effective Is Digital Marketing Strategy For Lead Generation). 

Lead Generation की Importance जानने के लिए यह Blog अवश्य पढ़ें। 

How Effective Is Digital Marketing For Lead Generation

How Effective Is Digital Marketing For Lead Generation

State Of Content Marketing Report के अनुसार 79% Businesses के लिए Quality Leads Generate करना Primary Goal होता है, लेकिन 68% Businesses आज भी Quality Leads Generate करने में Struggle करते हैं। 

ये सब Proper Digital Marketing Strategy For Lead Generation न बना पाने के कारण होता है। 

यह कैसे बनाई जाती है, इसका ज़िक्र हमने अपने अगले सेक्शन में किया है, पर अभी हम यह समझते हैं कि Lead Generation के लिए डिजिटल मार्केटिंग इतनी Effective कैसे है। 

  1. Digital Marketing Techniques में शामिल Website Design की मदद से आप अपना Entire Business Model अपने Potential Customers के सामने रख सकते हैं। 

  2. डिजिटल मार्केटिंग में शामिल SEO आपकी Website को Google, Bing, Yahoo जैसे बड़े-बड़े Search Engines पर पहले पेज पर रैंक करने में मदद करता है।

    इसका सीधा सा अर्थ है कि जब भी कोई व्यक्ति आपके बिज़नेस से सम्बंधित कुछ भी सवाल या Query इन Search Engines पर पूछता है, उसे आपकी Website सबसे पहले दिखती है।

    और, जब उसे हमेशा आपकी वेबसाइट ही पहले पेज पर दिखेगी, उसके अंदर Trust Factor Build होगा और वो आपके साथ जुड़ने के लिए भी तैयार हो जाएगा।

  3. Content Marketing Strategy आपको अपने Potential Customers तक पहुँचने में मदद करती है।

    इसकी मदद से आप हर उस शख्स तक पहुँच सकते हैं जो आपके बिज़नेस की लोकेशन से मीलों दूर बैठा है। 

  4. Social Media And Search Engine Ads को Best Digital Marketing Strategy For Lead Generation भी कहा जा सकता है क्योंकि इनके ज़रिये आप अपने नए प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को कुछ ही दिनों में अपने Target Customers के सामने पहुंचा सकते हैं।

    आप उन्हें Facebook, Instagram, LinkedIn, YouTube, Google जैसे Platforms पर टारगेट कर सकते हैं। 

  5. Retargeting Campaign आपको उन सभी लोगों तक दोबारा पहुँचने में मदद करता है जो आपकी वेबसाइट पर Visit कर चुके हैं पर Product या Service के लिए Sign Up नहीं किया।

    ऐसे में वो जिस भी वेबसाइट या सोशल मीडिया चैनल पर जाएंगे उन्हें आपका Display या Bumper Ad ज़रूर दिखाई देगा।   

 

ये सभी Benefits यह बताने के लिए काफी हैं कि High Quality Lead Generation के लिए डिजिटल मार्केटिंग इतनी Effective क्यों है।   

आइये अब Quality Leads Generation Kaise Kare टॉपिक में Deep चलते हैं और समझते हैं Top 7 Digital Marketing Strategies For Lead Generation.

Also Read – Digital Marketing Implementation Plan For Businessmen

7 Digital Marketing Strategies For Lead Generation

Digital Marketing ने Businesses की कई Problems को Solve किया है। 

कुछ समय पहले तक अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को प्रमोट करने के लिए Sales Representatives को रखा जाता था या Pamphlets Distribute किये जाते थे।  

लेकिन, इस Technique से Interested लोगों तक पहुंचना मुश्किल होता था।  

लेकिन, डिजिटल मार्केटिंग जैसे शास्त्र की मदद से आज Interested लोगों तक पहुंचना काफी आसान हो गया है। 

आइये 7 Steps में समझते हैं डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियों का उपयोग करके लीड जनरेशन कैसे किया जाता है। (Digital Marketing Strategies For Lead Generation)

Create Your Professional Lead Generation Website

7 Digital Marketing Strategies For Lead Generation - Create Your Professional Lead Generation Website

Website आपका Digital Asset होती है जो आपके बिज़नेस को Represent करती है।  

इसलिए, इसे आप अपने बिज़नेस के उस Entry Gate की तरह बनाइये जिसके ज़रिये Interested लोग अंदर आकर अपनी Contact Details दें और Transaction करें।  

हालांकि, कई Websites Lead Generation के लिए उतनी Effective नहीं होती, अर्थात उससे ये ही Clear नहीं होता कि Business क्या Problem Solve कर रहा है और कैसे Solve कर रहा है। 

इसलिए, अपने Solution को Easy To Understand रखिए और Clearly Mention कीजिए कि आपके साथ जुड़ने पर लोगों के Problems कैसे दूर होंगे।  

HubSpot के एक सर्वे के मुताबिक, 76% Consumers चाहते हैं कि Website पर Navigate करना आसान हो। 

इसलिए, वेबसाइट पर Proper Navigation भी होना चाहिए, Structure अच्छा होना चाहिए, सही Fonts, Color, Infographics & Videos होने चाहिए और Trust Gain करने के लिए Testimonials, Reviews, Certificates होने चाहिए। 

आज दुनिया की आधी से ज़्यादा Population Mobile Use करती है, इसलिए वेबसाइट को Responsive भी बनाएं ताकि यह Computer के साथ-साथ Mobile & Tablet जैसी Devices पर भी सही से खुल सके और User को बेहतर Experience मिले। 

7 Steps में जानें Website को Mobile के लिए कैसे Optimize करते हैं 

Visitors की Details Collect करने के लिए आप Lead Generation Form का Use कर सकते हैं। 

लेकिन, ऐसे ही कोई भी Visitor अपनी Details नहीं देगा, उसे आपको कुछ Free देना पड़ेगा। 

यहां आप Lead Magnet का Use कर सकते हैं, जिसमे उन्हें Free E-book दे सकते हैं (अगर किसी Subject को Detail में Cover किया है), Newsletter के लिए Signup करा सकते हैं, अपने किसी Premium Product Or Service पर Extra Discount दे सकते हैं जो Limited Time के लिए हो, Free Webinar का लिंक दे सकते हैं, इत्यादि। 

ध्यान रहे, जो भी Lead Magnet आप दे रहे हैं उससे आपके Lead को कुछ Extra Value ज़रुर मिलनी चाहिए तभी वो आप पर Trust करेंगे और आपके कस्टमर बनेंगे। 

Professional Website Design करते वक्त इन Factors का ज़रूर ध्यान रखें। 

Use Search Engine Optimization

7 Digital Marketing Strategies For Lead Generation - Use Search Engine Optimization

आज एक व्यक्ति जब भी कहीं अटकता है तो Google का रुख करता है। 

Google ने हमारी जिंदगी में अपनी एक महत्वपूर्ण जगह बना ली है। 

ऐसे में ज़रूरी है कि Google को Leads Generate करने के लिए इस्तेमाल किया जाए। 

आज अगर आपको Grow करना है या कुछ बेचना है तो अपने Target Customers की नज़रों में आना पड़ेगा। 

इसके लिए सबसे बेहतरीन उपाय है वेबसाइट को Google पर रैंक कराना। 

Rank कराने के लिए Search Engine Optimization का उपयोग किया जाता है जिसे एक Powerful Organic Growth Strategy भी कहते हैं। 

Keyword Research करके उन्हें अपनी वेबसाइट के विभिन्न Pages पर Use करना और अलग-अलग Types Of SEO Strategies को Implement करना आपको Google के SERP (Search Engine Result Pages) में पहले स्थान पर ला सकता है। 

पहले स्थान पर होने से अच्छा Organic Traffic तो आता ही है साथ ही Targeted Leads भी Generate होती हैं।

इसे भी पढ़ें – Importance Of SEO For Business Growth – 11 Strong Reasons

Optimize Your Social Media Channels

7 Digital Marketing Strategies For Lead Generation - Optimize Your Social Media Channels

Digital Marketing Lead Generation में अगला स्टेप है Social Media Optimization या SMO. 

Social Media Optimization का मतलब होता है Social Media Channels पर Profile Create करके अपनी Online Presence बढ़ाना। 

इसके ज़रिये प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की Awareness Create की जाती है, Prospects के साथ Connect होकर उन्हें Leads में कन्वर्ट किया जाता है और Ultimately Customer Conversion किया जाता है। 

यहां मुख्यतः चार Social Media Platforms को Optimize करने की ज़रूरत पड़ती है : 

  • LinkedIn 
  • Instagram 
  • Facebook 
  • Twitter 

LinkedIn : Social Media Platforms में LinkedIn एक ऐसा प्लेटफार्म है जो Qualified Leads Generate करने में मदद करता है। इसलिए इसे Digital Marketing For Lead Generation Process में भी जगह दी गई है।  

LinkedIn, Professionals का प्लेटफार्म है जिस पर Businesses के Decision Makers को टारगेट किया जा सकता है। 

LinkedIn पर 5 में से 4 Users Decision Makers हैं, अर्थात, वो किसी न किसी तरह से अपने Business के Top Decision लेने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। 

LinkedIn के ज़रिये Content Marketing करने से और Targeted Ad Campaigns चलाने से आप Highly Qualified & Professional Leads तक पहुँच सकते हैं।  


Instagram :
Instagram एक American Social Media Platform है लेकिन इसके सबसे ज़्यादा Users India में हैं। 

Instagram पर एक गांव के व्यक्ति से लेकर बड़े-बड़े Celebrities Active रहते हैं जिससे नए लोग भी इस पर आने के लिए आकर्षित होते हैं। 

अगर आपकी Target Audience Instagram पर है तो आपको इस पर Content Creation शुरू करना होगा। 

सबसे पहले तो आपको अपने Competitors को देखना होगा कि वो किस तरह का Content Create कर रहे हैं। 

इसके बाद आपको अपना Content Plan करना होगा और उसे Schedule करना होगा।  

आप Infographic Posts, Carousels, Reels, Stories इत्यादि Create कर सकते हैं और Trending Music का सहारा लेकर अपने Content को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।  


Facebook :
Facebook पर भी Users का बहुत बड़ा Database है जो आपको अपने Potential Customers तक पहुँचने में मदद कर सकता है। 

Facebook के लिए आपको कुछ अलग से Content Create करने की ज़रूरत नहीं है, आप अपने Blogs या Videos को भी Directly Share कर सकते हैं। 

Userbase बड़ा होने की वजह से आपको Facebook Ad Campaigns Run करने पर भी अच्छे Result मिल सकते हैं। 

बल्कि, Ad Set up करते वक्त आप Target Audience को उनके Demographic, Gender, Age Group, Interest इत्यादि के आधार पर Filter कर सकते हैं। 

इस प्रकार आपके Ads केवल Selected Audience को ही दिखाए जाते हैं और हर Click (CPC) या 1000 Impressions (CPM) पर आपके बजट से Cost Deduct कर ली जाती है।  


Twitter :
Twitter पर भी Mostly Professional Audience ही मिलती है जिन्हें आपको Attract करना होता है। 

यहां आप Tweets के ज़रिये अपनी बात रख सकते हैं जिसके लिए आप चाहें तो अपने Blog में से या अपनी किसी Video में से कुछ Content लेकर उसे Tweet की शक्ल दे सकते हैं। 

अगर आपके Tweets से लोग Relate करेंगे तो आपको Follow करना शुरू कर देंगे। 

धीरे-धीरे आप उन्हें अपनी Website तक लेकर आ सकते हैं और Effective Lead Generate कर सकते हैं।

उम्मीद है आपको समझ आ गए होगा कि Social Media से Quality Leads Kaise Generate Kare.

Use Paid Advertisements

7 Digital Marketing Strategies For Lead Generation - Use Paid Advertisements

Digital Marketing For Lead Generation में Paid Advertisement या PPC Advertising का नाम भी आता है। 

PPC का अर्थ है Pay Per Click, अर्थात आपको अपने Ad पर आने वाले क्लिक के बदले Ad Network को कुछ पैसे देने पड़ते हैं। 

PPC में दो तरह की Strategies का Use किया जाता है – Search Engine Marketing (SEM) And Social Media Marketing (SMM). 

SEM के अंतर्गत आप Google Ads की मदद से अपनी Website को कुछ Specific Keywords पर रैंक कर सकते हैं। साथ ही YouTube पर भी अलग-अलग तरह के Ads रन कर सकते हैं। 

Google Ads Use करने से आपके पास High Quality Leads Generate होती है क्योंकि Interested Prospect खुद सर्च करके आपकी वेबसाइट पर आता है। 

वहीं, अगर Social Media Marketing या SMM की बात करें तो इसमें आप Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Targeted Ad Campaigns रन करके अपने Objectives पूरे कर सकते हैं।  

यहां आप अपनी Target Audience को Select करने के लिए उनके Gender, Age Group, Demographics, Interest, इत्यादि को Consider कर सकते हैं। 

साथ ही Ad Campaigns को Track भी कर सकते हैं जिससे Targeted Leads Generate होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

Tip* : अपनी Ad Copy Create करते वक्त Copywriting पर भी फोकस करें ताकि Copy Attractive & Engaging बने और लोग उसे देखते ही आपके Call To Action (CTA) पर क्लिक करें।  

Don’t Forget Effective Content Creation

7 Digital Marketing Strategies For Lead Generation - Don’t Forget Effective Content Creation

Content Is King – ये सब जानते हैं, लेकिन Effective Content Creation क्या होता है, ये काफी कम लोगों को पता होता है। 

अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग Content Creation तो करते हैं लेकिन उससे उन्हें Expected Result नहीं मिल पाता। 

यहां उनकी सबसे बड़ी Mistake होती है अपने Target Customers को सही से Study न करना। 

Target Customers को Study करने से मतलब है उनका Interest, Desire, Problems, Pain Points इत्यादि को समझना। 

इन Factors को समझने से आप अपने Content को Audience-Centric बना पाते हैं। 

Audience-Centric Content (Like आपके Blogs, YouTube Videos, Social Media Posts, Etc.) Create करने से बेहतरीन Engagement होती है और लोग कंटेंट को पसंद करने लगते हैं। 

बल्कि, यह कहना गलत नहीं होगा कि Target Audience के Problems को टारगेट करते हुए बनाया गया Content आपकी Following भी बढ़ाता और इंडस्ट्री में अच्छा नाम भी दिलाता है। 

इसलिए, आप जो भी Blog, Video, Reel या सोशल मीडिया पोस्ट बनाएं, उसमे अपने प्रोडक्ट या सर्विस का ज़िक्र करने से पहले अपनी Target Audience के Problems, Pain Points, Interest या Desire पर चर्चा ज़रूर करें।     

उम्मीद है आपको ये Digital marketing Strategy For Lead Generation समझ आई होगी। 

9 Best Practices For Effective Content Creation को जाने इस Detailed Blog में। 

Utilize The Power of Content Marketing

7 Digital Marketing Strategies For Lead Generation - Utilize The Power of Content Marketing

Digital Marketing For Lead Generation में अगली Powerful Strategy है Content Marketing. 

Content marketing में Content Create करके उसे अलग-अलग Platforms पर Distribute करना होता है। 

For E.g. Blog लिखकर उसे Long Video में कन्वर्ट करना, उसी Long Video में से कुछ Short Videos निकालना, Blog के कुछ Content को Tweets की शक्ल देना या Carousel बनाकर Instagram & Facebook पर पोस्ट करना, इत्यादि। 

Professional Writers की तरह Blog लिखने के इन 9 Techniques को जान लें। 

Basically, Content Marketing आपके Target Audience से जुड़ने का एक बेहतरीन मौका प्रदान करती है। 

यहां आप एक ही Content को अलग-अलग Form दे सकते हैं और Multiple Platforms के ज़रिये अपनी Target Audience के साथ जुड़ सकते हैं। 

Content के रूप में आपको अपने बिज़नेस, प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ से जुड़ी जानकारी Share करनी होती है ताकि आपकी Target Audience उसके साथ Relate कर सके और ज़्यादा जानकारी के लिए आपको Follow करें या Website पर Visit करें। 

आजकल Video Marketing का काफी बोलबाला है और यह इतनी Powerful बन चुकी है कि 86% Businesses इसका Use कर रहे हैं। 

अपने Videos को ऐसा बनाइये कि वो आपकी Business Values, Vision, Mission And Expertise को Showcase करें। 

लोगों में Emotion जाग्रत करें और उनके Problems को टारगेट करके सही Solution का मार्ग दिखाए। 

साथ ही इसमें Blogging के ज़रिये भी आप Qualified Prospects (जो लोग आपका ब्लॉग पढ़ते हैं) को Leads में कन्वर्ट कर सकते हैं। 

अपने Blogs को Social Media पर Share कीजिये और उस पर Proper CTA दीजिए ताकि लोग उस पर क्लिक करके अपनी Details दे सकें।  

इसे भी पढ़िए – Blogging For Business – Blogging से अपना बिज़नेस दस गुना तक कैसे बढ़ाएं?

Implement Landing Page Strategy

7 Digital Marketing Strategies For Lead Generation - Implement Landing Page Strategy

Landing Page – एक ऐसा पेज जिसकी मदद से न जाने कितने ही Businesses ने कई गुना तक Grow किया है।  

इसलिए, Digital Marketing For Lead Generation में इसका ज़िक्र होना ज़रूरी है। 

Landing Page एक ऐसा पेज होता है जिस पर आपके Prospects Land करते हैं। 

Landing Page से Highly Qualified leads Generate करने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होता है:

  • अपने Landing Page की Headlines, Subheadlines & Internal Content को To The Point रखें। 
  • Content का सही Structure चुनें ताकि Page देखने में अच्छा लगे। 
  • Page के Fonts & Color चुनने से पहले अन्य Landing Pages को Study कर लें। 
  • Copywriting का Use करें और शब्दों के ज़रिये Emotional Touch देने का प्रयास करें। 
  • Visitors का Trust जीतने के लिए Page पर अपने Existing Customers के Testimonials, Reviews, Ratings डालें। 
  • चाहें तो FOMO (Fear Of Missing Out) Technique का Use करें और Limited Period Offer देकर Timer भी लगा दें। 
  • Page पर जगह-जगह Call To Action (CTA) भी देते रहें ताकि Visitor को पता रहे कि उसे क्या करना है। 
  • CTA में आप अपने Goal या Objective अनुसार Actions Trigger करवा सकते हैं। Webinar का Invitation दे सकते हैं, किसी अन्य Video पर Divert कर सकते हैं या Payment Gateway Page पर Direct करके Closing के बाद Thank You Page पर Redirect कर सकते हैं। 

इस प्रकार Landing Page पर आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस के Benefits बताने होते हैं और Reasons देने होते हैं कि लोगों को आपके ही प्रोडक्ट या सर्विस क्यों खरीदने चाहिए। 

उम्मीद है आपको ये सभी Digital Marketing Strategies For Lead Generation समझ आई होगी और आप इन्हें अपने Business में Leads Generate करने के लिए Use करेंगे।

Conclusion

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी तकनीक है जो बिज़नेस को Digitally Grow करने में मदद करती है। 

Business Grow करने के लिए ज़रूरी है उन लोगों तक पहुंचना जो आपके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को खरीदने में Interested हों। 

ऐसे में अगर अपने Sales Representatives भेजे जाएं या Direct Phone करके अपने Products Pitch किये जाएं तो Result अच्छा नहीं मिलता। 

ऐसे केस में सिर्फ एक ही उपाय बचता है और वो है Use of Digital Marketing For Lead Generation. 

Digital Marketing की Inbound & Outbound Marketing Strategies Use करके Lead Generation Goal को Achieve किया जा सकता है। 

ये सब कैसे होता है और लीड जनरेशन में डिजिटल मार्केटिंग क्यों इतनी Effective है – ये सब हमने आज के Blog – Digital Marketing Strategy For Lead Generation में समझा। 

जितने भी Steps इस ब्लॉग में बताये गए हैं वो इतने Powerful हैं कि एक बार Set Up होने के बाद आपके लिए Automation पर Leads Generate हो सकती हैं। 

इसलिए, इन Strategies को Practically सीखना बहुत ज़रूरी है जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की ज़रूरत नहीं है। 

मैं यानि संदीप भंसाली लेकर आ रहा हूँ आप सभी के लिए एक Advanced Digital Marketing Masterclass. इस Masterclass में हम इन सभी Powerful Strategies पर विस्तार से बात करेंगे और समझेंगे कि इन्हें Effectively कैसे Implement किया जाए। 

यह Class Free है लेकिन केवल कुछ ही लोगों के लिए, इसलिए जल्द से जल्द इसके लिए रजिस्टर कर लीजिये। 

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

4 Responses

  1. Good Job
    This Knowledge About Lead Generation Is Fantastic, To Earn More And More In Digital Marketing.

  2. WOW, SIMPLE 7 STEPS DIGITAL MKTG PLAN FOR LEAD GENERATION. EFFECTIVE N USEFUL.THANKS SIR

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…