संदीप भंसाली - डिजिटल आज़ादी

Blogging Se Paise Kaise Kamaye-Top 9 Money Making Opportunities Through Blogging

Blogging se paise Kaise kamaye-9 Opportunities

Paise kaise kamaye? और ओ भी blogging हा जी आप सही सुन रहे है blogging se paise kaise kamaye?

आज हर किसी के मन में ये एक ही सवाल है। 

लेकिन क्या पैसे कमाना आसान है?
क्या बिना कोई Skill सीखे आज के समय में पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी नहीं। 

आज, अगर आपको इस काबिल बनना है कि आप पैसे कमा सकें, तो ज़रूरी है कि आपके पास अपना कोई Product हो, या फिर कोई Service जिसे Sell करके आप पैसे कमा सकें। 

और अगर फ़िलहाल आपके पास ना ही कोई Product है और ना ही कोई Service, तो आप नए और Trending Skills सीखकर पैसे कमा सकते हैं। 

आज हम ऐसे ही एक Skill की बात कर रहे हैं जो कि है Blogging. 

Blogging से जुड़े कई सारे विषयों पर हम पहले बात कर चुके हैं। इससे पहले वाले Articles में हमने Blogging Kya Hai, Blogging For Business, Blog Kaise Banaye, Blogging Kaise kare और इससे जुड़े Trends के बारे में Discuss किया था। 

लेकिन Blogging से जुड़ा सबसे ज़रूरी Part हमने अब तक Disscuss नहीं किया और वो है Blogging se paise kaise kamaye

यह एक सवाल Newcomers या Budding Bloggers को सबसे ज़्यादा परेशान करता है। किसी के भी मन में Blog Start करने से पहले यह सवाल ज़रूर आता है कि Can Blogging Make Money? 

Blogging में Bloggers काफी Time Invest करते हैं पर वे Sure नहीं होते कि उन्हें Desired Results मिलेंगे या नहीं। 

इसलिए हमें लगा इस विषय पर एक Detailed Article लिखा जाना चाहिए। इस article में हम आपको कई तरीके बताएंगे जिनके ज़रिए bloggers revenue generate कर सकते हैं। अगर आप भी How To Make Money Blogging इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस Article को अंत तक ज़रूर पढ़ें। इससे पहले हम मुख्य विषय पर बात करें, ये जान लेते हैं की Blogging इतना Popular क्यों है?

Read Also – Blogging 101 – Blogging क्या है और अपने Blogging Journey कि शुरुआत कैसे करें?blog kaise banaye

Table of Contents

Blogging इतना Popular क्यों है?

why Blogging Popular

Blogging की शुरुआत Digital Diary की तरह हुई थी। 

लोग अपने दिनचर्या को Online Publish करते थे और उसे बाकी लोगों के साथ Share करते थे ताकि वो भी इसे पढ़ सकें और इसी तरह Blogs और Blogging लोगों में Popular हुई। 

21st Century ने Blogging की परिभाषा को काफी बदल दिया है। 

आज Blogging कई सारे Genre में की जाती है, जैसे Travel Blogging, Food Blogging, Fashion Blogging Etc.  

Blogging भी वक़्त के साथ काफी Evolve हुआ है और शायद यही वजह है कि Blogging इतना Popular है। 

Blogging इतना Evolve हो चुका है कि आज अगर पूछा जाए Blogging Kya Hai तो उसे कुछ शब्दों में Define करना शायद मुश्किल हो। 

अगर बात भारत के संदर्भ में की जाए तो 6.7 Billion लोग Blogging Sites पर Blog लिखते हैं 

और तकरीबन 12 Million लोग Social Media के Through Blogging करते हैं, जिनमें अधिकतम Bloggers Women हैं। 

Soravjain.com पर Publish इन्हीं आकड़ों में आगे बताया गया है कि लगभग 77% Internet Users Blogs Read करते हैं।  

Blogging ने हर Trend को Accommodate किया है, चाहे फिर वो Podcast हो, Video हो, Summarization हो या फिर कोई अन्य Trend, और शायद यही कारण है कि Blogging आज भी Trending है, और काफी Popular भी।

अब अपने Main Topic पर बात करते हैं – Blogging Karke Paise Kaise Kamaye.

जान लेते हैं उन 9 नायब Money Making Opportunities के बारे में जो Blogging आपको Offer करता है। 

साथ ही, क्या Blogging आपके Business के लिए भी Effective है? जानिए इस Blog में। 

Top 9 Money Making Opportunities Through Blogging

Blogging!

ब्लॉगिंग क्या है ? ये एक ऐसा स्किल है , जिसे आज हर कोई सीखकर, अपनाकर अपने लिए पैसे कमाने के एक से ज़्यादा तरीके बना सकता है। 

फिर चाहें आप एक Student हो, एक Housewife हो, एक Businessman हो या फिर कोई Professional.

इतना ज़ोर हम इस पर इसलिए भी डाल रहे हैं, क्योंकि आप इस कौशल्य को घर बैठे सीखकर, पार्ट टाइम में और अपनी मर्ज़ी से काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Blogging के ज़रिए पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनमें E-Book Writing, Affiliate Marketing, Freelancing, Advertisement इत्यादि काफी प्रचलित हैं। 

अगर आप How To Make Money Blogging For Beginners In India या Fastest Way To Make Money Blogging Search करते हुए यहाँ तक पहुंचे हैं, तो यह Section लिए उपयोगी है।  

इस Section में हम Top 9 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनके ज़रिए Bloggers पैसे कमा सकते हैं।  

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing in hindi

Affiliate Marketing आज कल Trend में है और Bloggers भी इसके ज़रिए काफी अच्छी Earnings कर रहे हैं। 

Affiliate Marketing को Simple भाषा में समझा जाए तो यह एक Arrangement है जिसमे Influencers या Bloggers किसी Brand के Product या Service को Promote करते हैं ताकि Readers इन्हे खरीदें और इसके बदले में Bloggers Brands से Commission Charge करते हैं। 

यह Commission आम तौर पर Sale Amount का कुछ Percentage होता है। 

Affiliate Marketing को Fastest Way To Make Money Blogging की तरह भी देखा जाता है। 

Affiliate Marketing शास्त्र को पूर्णतः समझने के लिए हमारा ये Blog पढ़ें। 

अब सवाल यह है कि Affiliate Marketing के ज़रिए Bloggers पैसे कैसे कमा सकते हैं? 

इसका जवाब बहुत आसान है। 

अपने Blog पर Topic Related Product या Service का Link Insert करके।  

इसे एक Example की मदद से Detail में समझते हैं। 

मान लीजिए आप Handlooms पर एक Blog Run करते हैं। 

इसमें आप अलग अलग Handloom Products के बारे में Detail में  बताते हैं। 

अब Affiliation के लिए आपको Handloom Sellers से Contact करना होगा। 

वो आपके Blog की Reach, Previous Conversion, Comments Etc. को Analyze करेंगे और फिर अगर आप उनके Parameters को Qualify करते हैं तो वो आपको एक Unique Link Provide करेंगे जिस पर Click करते ही User Direct उनके Product के Purchasing Page पर पहुंच जाएगा। 

अगर आप अलग अलग Vendors के साथ Collaborate नहीं करना चाहते हैं तो Amazon, Commission Junction जैसी बड़ी Companies से जुड़कर भी आप Affiliate Marketing कर सकते हैं, यहाँ एक ही जगह पर आपको Multiple Options मिल जाएंगे। 

अगर आप Amazon के Affiliate Marketing Program के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ Click करें। 

2024 में 11 सबसे Best Affiliate Marketing Programs कौनसे हैं जानने के लिए ये Blog पढ़ें। 

Pradeep Goyal जी एक Entrepreneur, Story Teller और Content Marketing Expert हैं जिनका एक Finance Startup भी है Cashflow के नाम से। 

Yourstory.com पर अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने 2016 में Affiliate Marketing की शुरुआत की थी और वे 1 लाख रुपए प्रति माह से अधिक कमाते थे।  

उन्हें लगता था की यह Amount काफी ज़्यादा है। 

फिर उनकी मुलाकात हुई Kulwant Nagi जी से जो bloggingcage.com के Owner और Founder हैं और साथ ही India के Best Affiliate Marketer भी हैं।  

Kulwant Nagi ने उन्हें बताया कि कैसे उन्होंने एक दिन में Affiliate Marketing के ज़रिए $2300 कमाए थे और तब उन्हें Realize हुआ कि Affiliate Marketing के ज़रिये इससे ज़्यादा पैसा भी कमाया जा सकता है। 

2300$ को अगर भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो लगभग ₹172,500 बनते हैं। 

यह कहना गलत नहीं होगा You Can Make Money Blogging.   

Affiliate Marketing में अपना Career बनाने के लिए Blog पढ़ें। 

साथ ही अगर आप जानना चाहते हैं कि Affiliate Marketing की शुरुआत कैसे करें जानने के लिए ये Blog पढ़ें। 

Make Money With Google AdSense

Google AdSense se paise Kamaye

Google Ads Revenue Generation का सबसे पुराना तरीका है।

पर क्या आप जानते हैं Google AdSense काम कैसे करता है? 

आइए हम आपको बताते हैं How To Use AdSense To Make Money Blogging!

Blogging Website पर AdSense Run करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Blogging Website को Google AdSense से Link करना होता है। 

उसके बाद AdSense आपके Blog को Analyze करता है और फिर अगर आपका Blog AdSense के Parameters को Qualify करता है तो Google AdSense आपके Content को Analyze करके उससे Related Ads आपके Blogs पर Show करता है।

इसे एक उदाहरण से समझते हैं। 

मान लीजिए आप एक Recipe Blog Run करते हैं जिसका नाम है K’s Kitchen, और आज आपने अपने Blog में Strawberry Cupcake की Recipe Share की थी। 

अब AdSense आपके Blog को Analyze करके उसमें इसी Recipe से Related Products की Advertisement Show करेगा जैसे – Cupcake Holder, Strawberry Essence, Icing Gun Etc. 

जब आपके Readers In Ads पर Click करेंगे या फिर इन Links से कुछ Purchase करेंगे तो आपको इनका कुछ Percentage As Revenue मिलेगा। 

अगर आपका Model CPC (Cost Per Click Model) है तो जितने भी Readers उस Advertisement पर Click करेंगे उतना Amount आपको Receive होगा। 

आम तौर पर CPC Rate ₹2 से लेकर ₹50 तक Range करता है, पर यह Calculation कई सारे Factors पर निर्भर करता है जैसे – Product Niche, Targeted Keywords, Website Traffic Etc.

Write An Ebook / Book

EBook Likhke paise kamaye

हर Blogger के पास अपनी एक अलग कहानी होती है, जिसे सुनाने का उसका एक अलग तरीका होता है। 

इसी कहानी के ज़रिए काफी सारे Bloggers Revenue Generate करते हैं। 

E-book, Revenue Generation का एक अच्छा तरीका है।  

Revenue के साथ साथ यह आपको Author का Title भी देता है। 

October 2021 में सिर्फ Amazon ने $39.8 Million as Royalties From Books Pay की है Authors को, जिसमें से अधिकतर Indian Authors को Pay की गई है। 

Amazon Kindle जैसे कई E-Publishing Platforms Available हैं जहाँ पर Bloggers अपनी Books Free Of Cost Publish कर सकते हैं। 

ये तो बात हुई E-books की, पर क्या आप जानते हैं कि Printed Books का Craze आज भी कुछ अलग ही है। 

नई किताब के पन्नों की खुशबू ही कुछ अलग होती है। 

अपनी पसंदीदा किताबों का एक छोटा सा Collection ना जाने आज भी कितने लोगों के लिए एक सपना है। 

पूरी दुनिया Digitization की तरफ मुड़ रही है पर Printed Books दिन प्रतिदिन ज़्यादा Popular हो रही है। 

2020 से 2021 तक Total Consumer Market (TCM) Of Print Book Sales 25.4% तक बढ़ा है Value में और 28.4% Volume में। 

2021 में Total Sales; Volume के लिहाज़ से 38.2 Million रही और Monetary Terms में 12.8 Billion रही।  

Book Publishing, Earning का वाकई एक अच्छा तरीका है, पर यह Definitely Fastest Way To Make Money Blogging नहीं है। 

एक अच्छी किताब लिखने के लिए जितना ज़रूरी Understanding Of Topic और Research है, उतना ही ज़रूरी Effective Marketing और Content Marketing भी है। 

अच्छा Content और Effective Marketing ही Bestsellers बनाते हैं और इस Bestseller को लिखने में वक़्त लगता है।     

Effective Content Marketing Strategy Create करने के लिए ये Blog पढ़ें।

Write Paid Reviews / Sponsored Content

Paid Reviews kaise likhe

Paid Reviews वो होते हैं जहाँ कोई Blogger या Content Creator आपके Brand या Product या Service को Promote करने के लिए Positive Feedback या Review लिखता है। 

जहाँ तक Bloggers की बात है, काफ़ी सारे Brands; Bloggers या Content Creators को Hire करते हैं अपने Brands के लिए Customer Testimonials और Reviews लिखने के लिए, और उसके बदले Bloggers या Content Creators Fees Charge करते हैं।

अब बात करते हैं Sponsored Content की। 

Sponsored Content वो होता है जिसमे Bloggers अपने Blog में किसी भी Brand के Products या Services के बारे में या फिर Brand के बारे में Content Publish करते हैं और इसके बदले उनसे Fees Charge करते हैं। 

आज कल Guest Blogs भी काफी Popular हैं। 

Brands Bloggers को Hire करते हैं उनकी Website के लिए कुछ Blogs लिखने के लिए और इसी को Guest Blogging कहते हैं। 

यह Freelancing से अलग होता है। 

Guest Blogging के लिए Experienced या Popular Bloggers को बुलाया जाता है जो Usually Per Blog के हिसाब से Charge करते हैं। 

एक Survey के मुताबिक 90% Searchers अपनी Search किसी भी Specific Brand को दिमाग में रखकर नहीं करते।

इसी Survey में आगे बताया गया है कि 90% Consumers किसी भी Business को Visit करने से पहले Online Reviews पढ़ते हैं। 

इसके अलावा 84% Consumers Brands से Expect करते हैं कि वो उनके लिए Content Create करें। 

Budding Bloggers जो नहीं जानते Blogging Kya Hai और कैसे की जाती है वो Paid Reviews के ज़रिए अपने Content Writing Career की शुरुआत कर सकते हैं। 

Paid Reviews को लिखना Comparatively आसान होता है और Internet पर कई सारे Reviews और Review Formats भी Available हैं। 

Content Writing को पूर्णतः समझने के लिए ये Blog पढ़ें। 

Become An Influencer

Influencer kaise bane

हमारे काफी जो Readers यह जानना चाहते थे की  Blogging Se Paise Kaise Kamaye, उन्होंने एक सवाल यह भी पूछा था की क्या Bloggers Influencing कर सकते हैं? 

आइए इसका जवाब ढूढ़ने की कोशिश करते हैं।   

Influencer यह शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहली छवि एक ऐसे इंसान की आती है जिसके काफी ज़्यादा Followers हैं,और जो Instagram पर किसी Brand के Product को Promote कर रहा होता है।

पर Influencing और Influencers का दायरा इससे काफी बड़ा है। 

हां Instagram ने Influencing को काफी Popular कर दिया है पर Influencers की दुनिया इसके बहार भी है। 

Digital Marketing में Influencer का मतलब होता है कोई ऐसा इंसान जो Customers/ Buyers/ Users को Product या Service Purchase करने के लिए Influence कर सके।

इसे और साधारण भाषा में बताया जाए तो ऐसा व्यक्ति जिसके काफी Followers हैं और जिसके Promote करने पर लोग आपका Product Purchase करें। 

Blogging, Influencers के लिए एक अच्छा विकल्प है। 

Blogging के ज़रिए आप किसी भी Product या Service को Detail में Describe कर सकते हैं और इससे Customer की Reliability उन Products और Services पर काफी बढ़ जाती है जिससे उनका Purchasing Decision और भी Strong हो जाता है।

काफी सारे Bloggers अपने Blogs में Videos भी Insert करते हैं ताकि लोगों को उस Product या Services के बारे में बेहतर जानकारी मिल सके और इनकी Sales भी Increase हो सके। 

इसके अलावा Bloggers आम Influencers की तरह अपनी Social Media Profiles से भी Influencing कर सकते हैं।

इस New Digital Era में काफी लोग ऐसा मानते हैं कि Blogging और Influencer Marketing साथ साथ चलते हैं। 

Influencer Marketing के बारे में विस्तार से जानने के लिए ये Blog पढ़ें। 

काफी लोगों का यह भी मानना हैं कि  Blogging Traffic Drive करने के लिए एक अच्छा Option है। 

आज के दौर में Influencer Marketing काफी Popular है। 

क्या आप जानना चाहते हैं कि Influencer Marketing को कैसे शुरू किया जाए? पढ़िए हमारा यह ब्लॉग जिसमें हमने विस्तार से इसके बारे में बताया है। 

Digitalmarketing.com पर Published Research के मुताबिक 70% युवा Influencers के Recommendations पर ज़्यादा भरोसा करते हैं बजाए Traditional Celebrities के। 

इसी Survey में आगे बताया गया है कि 2024 तक Influencer Marketing Industry $13.8 Billion तक Grow कर सकती है।  

Become A Freelancer

freelancing kaise bane

Freelancers को लेकर भी हमारे Readers के मन में काफी सारे सवाल थे जैसे

  1. Freelance Blogging क्या एक अच्छा विकल्प है? 
  2. Freelancer Bloggers पैसे कैसे कमाते हैं? 
  3. भारत में Freelance Content Writing का Current Status क्या है? 

इतियादी। 

इन सभी सवालों पर एक एक करके बात करते हैं। 

Freelance Content Writing या Freelance Blogging वाकई में एक अच्छा विकल्प है। 

Freelancing में आप कई Different Areas को Explore सकते हैं, जैसे SEO, PPC, Web Development, Funnel Designing, इत्यादि। 

जहां तक सवाल है कि Freelance Blogging Se Paise Kaise Kamaye तो अगर आप Blogging के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं तो आपके लिए Opportunities Endless हैं। 

Freelancing Practice करते करते आप चीज़े सीख भी सकते हैं और साथ ही Earnings भी कर सकते हैं ।

Fiverr, Freelancer, Upwork जैसी कई सारी Sites हैं जहाँ से Freelance Bloggers Projects ढूंढ सकते हैं। 

Blogging के अलावा भी कई अन्य Content Forms में भी Freelancing की जा सकती हैं, जैसे 

  1. Novel Ghost Writing, 
  2. Article Writing, 
  3. Quote Writing Etc. 

Writefreelance.in में Publish Statistics के हिसाब से 2020 के Second-Half में Freelancing Jobs में 41% तक बढ़ोतरी हुई। 

इसी Survey में यह भी पाया गया कि 32% Freelancers यह मानते हैं कि Covid-19 के बाद से उनकी Demand काफी बढ़ गयी है। 

इसके अलावा Freelance Income Accounting भी की जा सकती है। 

काफी लोग Freelancing को As A Part-Time Career Option की तरह देखते हैं, हालांकि आप Freelancing को As A Full-Time Career Option भी Consider कर सकते हैं । 

यह आपको अपने हिसाब से कहीं भी और कभी भी काम करने की सहूलियत देता है। 

Freelancing में Consistency Of Clients काफी ज़रूरी है एक Stable Income Earn करने के लिए और खासकर तब जब आप इसे As A Full-Time Career Consider कर रहे हो। 

जो लोग How To Make Money Blogging For Beginners In India Search करते हुए इस Article तक पहुंचे थे, उनके लिए Freelancing एक अच्छा Option है जो उन्हें Exposure और Experience दोनों देगा।   

Read This – Content Creation क्या है और इसमें कौनसी Opportunities आपको मिलती हैं। 

Offer Consulting Services

consulting services se paise kamaye

Consulting Services के Through Earnings काफी लोगों के लिए एक नया Concept होगा हालांकि कई लोग इस बारे में पहले से भी जानते होंगे। 

काफी सारे Successful Bloggers Brands या Companies के Blogs को Review करते हैं और उन्हें Ranking Improve करने और Blog Post को Improve करने के लिए अपने Experience से  कुछ Tips और Suggestions देते हैं। 

इसके बदले में Bloggers उन Brands से Fees Charge करते हैं। 

Blogging में Consultation Services किसी अन्य Profession की तरह ही है। 

जितना ज़्यादा Experienced Blogger होगा उतना ज़्यादा Amount वो Charge करेगा। 

Consultation के अलावा Content Patnership के ज़रिए भी Bloggers काफी Revenue Generate करते हैं। 

Content Partnership Brand और Bloggers के बीच एक Collaboration होता है जहाँ Bloggers Brand Promotion Ideas पर Original Content Create करते हैं, कुछ Unique Content बनाते हैं जो Brands को Market में एक Distinct Identity बनाने में Help करता है। 

एक Study में बताया गया है कि 90% Bloggers Content Partnership के लिए Commercial Fees Charge करते हैं जिसमे 66% 25000 या उससे कम Charge करते हैं और 4% Bloggers Average 100000 Charge करते हैं। 

जो लोग यह पूछ रहे थे Can Blogging Make Money उनके लिए शायद यह नई और फायदेमंद जानकारी हो।      

Become A Digital Mentor

Digital Mentor bane aur paise kamaye

Digital Mentor यह शब्द हम सबने कई बार सुना है और Covid के बाद से शायद कुछ ज़्यादा सुनने में आता है। 

Pandemic के वक़्त जब सब कुछ Hault पर था तब भी लोग Digital Mentors के Through कुछ New Skills सीख रहे थे। 

किताबी Theory सबके पास है पर Practical Experience या फिर Industry का Experience काफी कम लोगों के पास होता है और Learners इसी Experience की तलाश में होते हैं।  

Bloggers के लिए भी यह Earn करने का और लोगों से Connect करने का एक बेहतरीन तरीका है। 

Bloggers अपने Experience को Newcomers के साथ Share कर सकते हैं; Digital Classes या Courses के ज़रिए और उन Classes के लिए Bloggers उनसे कुछ Amount Charge करते हैं।  

कई सारे Celebrieties और Famous Personalities अपने Profession से जुड़े Physical  Training Schools और Training Centers भी खोलते हैं। 

Bloggers अपनी Website के ज़रिए Classes Conduct करवा सकते हैं या फिर Social Media के ज़रिए भी Classes Schedule कर सकते हैं। 

इसके अलावा Instagram Live के ज़रिए Influencers और Bloggers Badges से भी Earnings कर सकते हैं। 

Expertons, Justanswer जैसी कई Websites Available हैं, जिनपर Experts को लोगों की Queries को Answer करने के लिए Pay किया जाता है। 

अगर आपने Blogging में Expertise हासिल की है और आप अच्छे से जानते हैं Blogging Kya Hai और Blogging कैसे की जाती है तो आप How To Write Blogs पर Course Design कर सकते हैं या फिर Workshop भी Conduct करवा सकते हैं।  

Sell Physical Products

make money through Selling physical Product

हर Blogger का एक Writing Style होता है और साथ की कुछ Lines या Quotes भी ऐसे होते हैं जो वो काफी बार Use करता है। 

काफी सारे Bloggers इन्हीं Quotes या फिर One-Liners को Merchandise पर Print करवाकर उन्हें Blog या Website के Through Sale करते हैं।  

इसके अलावा Bloggers किसी भी Trending Dialogue या फिर Quote का भी Use करते हैं Merchandise Printing के लिए। 

इन Products की अपनी अलग Popularity होती है।

Gully Boy इसका एक बेहतरीन Example है। 

Gully Boy से Famous हुआ Dialogue “अपना Time आएगा”, काफी वक़्त तक लोगों की T-Shirts, Mugs, Cushions पर Printed था। 

Merchandise Selling से  Website Traffic भी Increase होती है।  

Trend-Followers के ज़माने में अगर आप, लोगों को Recent Trend से जुड़े Blogs के साथ- साथ उससे जुड़े Merchandise भी Sale करें तो आप ज़्यादा Traffic और Income Attract कर पाएंगे।  

 

तो ये थे कुछ prominent money Making  Opportunities Through blogging जो हमने Discuss किये। 

क्या अब भी आप इसी सोच में खोए हुए हैं कि Blogging आपके लिए है या नहीं ?

Conclusion

Blogging हम में से किसी के लिए भी नया नहीं है पर हां इसके Form में काफी Changes आ गए हैं। 

Blogging Se Paise Kaise Kamaye यह समझने के लिए आपको यह समझाना ज़रूरी है कि  Blogging से पैसे कमाने के दो तरीके हैं-

पहला Direct जिसमे आप अपनी Blog Website से ही पैसे कमा सकते हैं जैसे Affiliate Marketing, Advertisement Etc. और दूसरा Indirect जैसे Freelancing, Becoming A Digital Mentor, Selling Physical Products Etc. 

हमें उम्मीद है Blogging से जुड़े आपके सवाल जैसे – Can Blogging Make Money, Blogging Se Paise Kaise Kamaye Etc. का जवाब काफी हद तक आपको इस Article के Through मिल गया होगा। 

इस Topic से जुड़े आपके कोइ सवाल, Suggestions या Feedback हो तो हमें Comment करके ज़रूर बताइएगा।

अगर आप किसी और Topic पर Article चाहते हों तो हमें Comments में ज़रूर बताएं। हम उस Topic को भी Cover करेंगे।    

Blogging से कमाई शुरू करने के लिए ज़रूरी है इसे समझना, सारे Tricks, Techniques और Science को Practically Implement करना और अपना पूरा डिजिटल इकोसिस्टम तैयार करना। 

अगर आप इच्छुक हैं Blogging में Career बनाने के, इसके ज़रिये एक और  ज़्यादा Income Sources Create करने के, तो आज ही हमारी MasterClass के लिए Register कीजिए जहाँ हम विस्तार से इस विषय पर चर्चा करेंगे। 

Share this post with your friends

3 Responses

  1. बहुत बढ़िया मार्गदर्शन है आपका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…