संदीप भंसाली - डिजिटल आज़ादी

क्या Affiliate Marketer बनना आपके लिए फायदे का सौदा है?

क्या Affiliate Marketer बनना आपके लिए फायदे का सौदा है ?

क्या आप भी, अन्य Newcomers की तरह Affiliate Marketing की ओर Attract हो रहे हैं और Affiliate Marketer बनना चाहते हैं?

जहाँ 80% Brands अपना Affiliate Program चलाती हैं, ज़ाहिर सी बात है हर कोई इस Industry में आना चाहेगा और अपने लिए एक Income Source बनाना चाहेगा।

लोगों का Common Mindset ये है कि Affiliate Marketing पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है।

अक्सर Affiliate Marketing के बारे में लोगों के मन में ये भ्रम होता है की इसमें तो सिर्फ Product की Links बनाकर उन्हें अपने Platforms पर Promote ही तो करना होता है। 

लेकिन ऐसा नहीं है। 

ये तो सिर्फ वो चीज़ है जो आपको दिख रही है, जो Visible है। 

Links Create करने से पहले एक Framework होता है जिसे Affiliate Marketers Follow करते हैं और ये Backend पर लगातार में चलते रहता है।  

इस Point पर, मुझे Jeffrey Gitomer का एक Quote याद आ रहा है – 

“People don't like to be sold, but they love to buy”

इसे हिंदी में समझते हैं  – लोग खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन जब आप उन्हें कुछ बेचने जाते हैं, तो वे ये खासा पसंद नहीं करते। 

अगर आपने लोगों को बेचना शुरू कर दिया, तो वो कभी आपसे नहीं खरीदेंगे। 

Affiliate Marketer बनने के लिए सिर्फ Links बनाकर Promote करने से काम नहीं चलने वाला। 

ऐसा करने से आपको Clicks बहुत कम मिलेंगे या ऐसा भी हो सकता है की Clicks मिले ही ना। आपकी Income नहीं होगी और आपको लगेगा कि ये सब झूठ है। 

Affiliate Marketers सिर्फ Links को Promote नहीं करते, बल्कि Content से कोई Particular Problem को Solve करके Products को Promote करते हैं और Commissions कमाते हैं। 

कई सारे Efforts लगते हैं एक Successful Affiliate Marketer बनने के लिए और इसमें Career बनाने के लिए।

एक Successful Career In Affiliate Marketing कैसे बनाएं ?

कौन से Skills हैं, जो आपको एक Successful Affiliate Marketer बनाएंगे ?

क्या Affiliate Marketing आपकी Job को Replace कर सकता है ? 

आपके इन सारे सवालों के जवाब आज के इस Blog में हैं, इसलिए इसे अंत तक ज़रूर पढ़ें। 

Read Also – Affiliate Marketing क्या है?

ये सब जानने से पहले थोड़ा इस बात पर गौर फरमाते हैं  Affilaite Marketing क्यों इतना तेज़ी से बढ़ रहा है?

Table of Contents

Affiliate Marketing क्यों इतना तेज़ी से बढ़ रहा है?

Affiliate Marketing क्यों इतना तेज़ी से बढ़ रहा है?

Covid-19 की वजह से पूरी दुनिया लगभग थम सी गई थी और कई देशों की अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव देखने को मिला था। 

Lockdown ने हर किसी को Affect किया, फिर चाहे वो एक Multinational Company हो या फिर आपके गली में चाय की टपरी। 

रातों रात सब की नौकरियां चली गई, किसी की Salary आधी कर दी गई तो किसी का Business ही बंद हो गया। 

सिर्फ Businesses ही नहीं, बल्कि Personal Front पर भी हर कोई Affect हुआ है। 

ऐसे में जब हर कोई घर पर था, Offline दुनिया पर तो मानो एक रोक सी लग गयी थी और सारा Focus बस कुछ ही दिनों में Offline से Online पर शिफ्ट हो गया। 

यहां तक की लोग दूध, Bread, अंडे तक घर बैठे Online Order कर रहे थे। 

अभी तो काफी Restrictions हटा दी गई हैं, लेकिन हर कोई Online Shopping और Online Purchases से Comfortable हो गया है। 

ये कहना गलत नहीं होगा कि 21वीं सदी Digital बनती जा रही है और हमारा कल भी पूरा ही Digital होने वाला है। 

जब Offline कोई कमाई का साधन नहीं था, तो कई लोग Online Earning के Sources देख रहे थे, Work From Home का Culture भी हमें तभी देखने को मिला। 

Lockdown के दौरान एक Trend ऐसा भी देखने मिला की कई लोग कुछ नए Skills सीख रहे थे और अपने आप को आज के Trending Times से Up-To-Date रखने का प्रयास कर रहे थे। 

ऐसे में Digital Marketing को काफी Traction मिला और इसके साथ ही Affiliate Marketing भी काफी Popular हो गया। 

Affiliate Marketing की Popularity के पीछे Easy Online Money का Concept है। 

Reports के अनुसार, Affiliate Marketing Industry की Valuation 2022 तक 12 Billion Dollars तक पहुँच गयी है जो 2015 में लगभग इसके एक/तिहाई थी। 

बढ़ती Industry Valuation का कारण है बढ़ते E-Commerce Sales, Online Purchases, etc.

Affiliate Marketing में Affiliates किसी और के Products को Promote करते हैं और Sales पर Commissions Earn करते हैं। 

सिर्फ भारत की बात करें, तो, IndianTelevision के मुताबिक, India में Affiliate Marketing का Budget 2025 तक 835 Million Dollars के पार पहुंच जाएगा। 

Affiliate Marketing की Industry इसलिए भी Grow कर रही है क्योंकि इसमें कुछ ज़्यादा Initial Investments नहीं लगते। 

लेकिन क्या Affiliate Marketing में उतना Potential है कि इसमें Career बनाया जाए?

आइए आपकी इस शंका को भी दूर कर लेते हैं। 

अगर आप Affiliate Marketing के Current Trends को जानना चाहते हैं, तो इस Blog को ज़रूर पढ़ें। 

Affiliate Marketing क्यों Best Career Choice है?

Affiliate Marketing क्यों Best Career Choice है

किसी भी क्षेत्र में अपना Career बनाने से पहले कुछ Research करना ज़रूरी है। 

कुछ ऐसे Factors होते हैं जिन पर Deeply सोच कर Decisions लेने ज़रूरी हैं क्योंकि इनपर आपकी Professional Life निर्भर करती है। 

Affiliate Marketing में Career बनाने की जब बात आती है, तो ऐसे कौन से Factors हैं जो आपको ये Decide करने में मदद करेंगे कि यही Best Career Choice है? 

No Minimum Education Qualifications Required

अक्सर जब Career की बात आती है, तो आपके पास चयन करने के लिए 3 Options होते हैं –
Arts, Commerce या Science. 

अपने Interest और Research के आधार पर आप किसी एक Field को चुनते हो और उसी में Career बनाने का सोचते हो। 

लेकिन Affiliate Marketing एक ऐसा Career Option है जहाँ पर आपको किसी भी तरह की Education Qualification की Requirement नहीं है। 

चाहें आपने 12th तक पढ़ाई की है, Graduation किया है या फिर किसी कारणवश पढ़ाई आधे में ही छोड़ दी है, आप Affiliate Marketing के ज़रिए फिर से अपने Career की शुरुआत कर सकते हैं।

Requires Little Monetary Investments

Affiliate Marketing में आप किसी और के Products को Promote करते हो। 

ऐसे में आपकी Product Development Cost तो एकदम ना के बराबर ही होती है। 

Investment जो होगा, वो है आपके Website Development Charges. 

और क्योंकि इसमें Investment कम है, ये काफी Popularity Gain कर रहा है। 

इसके साथ ही, Affiliate Marketing शुरू करने में भी आसान है। 

आगे हम इस Blog में ये भी देखेंगे की Affiliate Marketing कैसे शुरू करें। 

Free Work Culture

Free Work Culture

Affiliate Marketing में किसी भी चीज़ की कोई पाबंदी नहीं है। 

आप जब चाहे तब, जहां चाहें वहां से काम कर सकते हैं। 

इसमें ना ही वो Traditional Jobs का Culture है, जिसके तहत आपको 9 – 5 के बीच Office में आकर ही काम करना है।

Affiliate Marketing एक Commission Based Business Model है, जिसमें कोई Fixed Income नहीं होता। आपकी Commission या Earning, Sales पर निर्भर करती है। 

इसमें सब Variable Factors हैं, और आज के दौर में हर कोई अपने Comfort के हिसाब से काम करना चाहता है। 

इसलिए Affiliate Marketing Career एक अच्छा Choice हो सकता है।  

Be Your Own Boss

Affiliate Marketing के Workflow में 3 Parties शामिल होती हैं –

  1. Affiliate / Promoter – जो किसी Company के Products को Promote करते हैं 
  2. Buyer / Consumer – जो Products Purchase करते हैं 
  3. Merchant / Owner – जो Products बनाते हैं या Owners हैं 

Affiliate Marketers, Independently काम करते हैं।  

एक तरीके से ये Self Employed Professionals होते हैं। 

क्योंकि ये Independent Marketers हैं, ये किसी को Answerable नहीं होते। 

ये अपने ही Boss होते हैं, अपनी मर्ज़ी से काम करते हैं और अपनी मर्ज़ी से ही चलते हैं। 

You Are Continuously Evolving

Affiliate Marketing में आप सिर्फ एक ही Product नहीं Promote करते। 

आप कोई एक Particular Niche को Select करके, उसमें ही Sub Niche का चयन करने के पश्चात, कई सारे Products को Promote करते हो। 

Promotions के लिए आपको Content Creation, Traffic Generation और Sales Conversion के साथ कई सारे Skills का आना ज़रूरी है। 

और क्योंकि आप हर बार कुछ नया Create करते हैं, नई Strategies Implement करते हैं,
आप अपने Skills को Develop करते हैं और खुद को Improve करते हैं। 

Helps You Create Multiple Sources Of Income

Helps You Create Multiple Sources Of Income

Affiliate Marketing एक Passive Income कमाने का ज़रिया है। 

Affiliate Marketers आज इतने खुश क्यों हैं?

Marketers दुनिया के हर कोने से पैसे कमा रहे हैं क्योंकि Affiliate Marketing में Online Systems और Processes ही शामिल हैं और आज 80% Brands अपने Affiliate Programs चलाती हैं। 

आपको कहीं पर अपनी मौजूदगी नहीं देनी पड़ती, और इसमें पैसे कमाने की ना ही कोई सीमा भी है। 

इसमें आपकी Income बिना Time Restrictions के, 24*7 होती रहती है।  

Affiliate Marketing के साथ आप Content Marketing से भी पैसे कमा सकते हैं। 

Affiliate Marketing से Maximum Results पाने के लिए आपको कई सारे Skills आने चाहिए। 

Affiliate Marketing के साथ-साथ आप Freelancing भी कर सकते हैं। 

और जब आपके पास पैसे कमाने के एक से ज़्यादा ज़रिए हो जाते हैं, आप Financial Freedom की राह पर चल पड़ते हैं। 


अगर आप एक Successful Affiliate Marketer बनना चाहते हैं, तो आपको कुछ Skills में Mastery पानी होगी। 

कौन से हैं ये Skills? आइए इन Skills पर थोड़ा बात कर लेते हैं।

Successful Affiliate Marketer बनने के लिए कौन से Skills का होना ज़रूरी है?

Successful Affiliate Marketer बनने के लिए कौन से Skills का होना ज़रूरी है

कौन से हैं ये 3 Important Skills जो आपको एक Affiliate Marketer से Successful Affiliate Marketer बनाने की क्षमता रखते हैं?

  1. Content Creation 
  2. Traffic Generation 
  3. Sales Conversion  

इन तीनों Skills को विस्तार से जानते हैं:

Content Creation

Content का मतलब है किसी Blog, Infographic, Video, Podcast, इत्यादि के माध्यम से Information Share करना, Value Provide करना। 

Content वो होता है जिससे आप लोगों Problems को हल करते हो।  

Content से ही आप अपने Audience को Value देते हो और धीरे धीरे वो आपको Trust करना शुरू करते हैं। 

Trust Factor आने के बाद, आपका Influence आपके Audience पर होने लगता है। 

Influence Build होने के बाद जो आपके Followers हैं, उन्हें आप एक Tribe के रूप में देख सकते हैं। 

Influence Build होने पर आपकी Maximum Audience वही करेगी जो आप चाहेंगे। 

और क्योंकि आप Affiliate Marketer हैं, आप अपने Content से ही Audience तक अपने Promotions या Promotional Offers को पहुंचाते हैं। 

जब आपके Content से कुछ Value मिलेगी और आपके Tribe Members कुछ Transaction करेंगे, तो आप Commissions Earn करेंगे। 

इसलिए Content पर ही सब कुछ निर्भर करता है और इस कारण ही Content Creation एक बेहद महत्वपूर्ण Skill है जो हर Affiliate Marketer को आना चाहिए। 

Content Creation के लिए कई सारे Platforms आज Available हैं, लेकिन अक्सर शुरुआत अपनी Website से होती है।  

ऐसे में Website कैसे बनाते हैं और कैसे Content Publish करते हैं, ये भी Skills आपको ज़रूर आने चाहिए। 

अगर आप Content Creation, Website Building जैसे अन्य Digital Marketing Skills और Concepts को Practically सीखना चाहते हैं, तो आज ही Digital Azadi के साथ जुड़ें और अपनी Learning शुरू करें।  

Traffic Generation

Traffic Generation

Web Traffic दो प्रकार की होती है – Inbound Traffic और Outbound Traffic 

Inbound Traffic 

Inbound Traffic में Audience आपके Content, आपके Products या Services को ढूंढते हुए आपके पास पहुंचती है। 

Inbound Traffic, Organic तरीका है Traffic Generation का और ये Search Traffic पर निर्भर करता है। 

Search Traffic से मतलब है Search Engines से Traffic को अपने Content तक पहुँचाना। 

Search Engines से Traffic आप तभी Drive कर पाएंगे जब आपका SEO Game काफी Strong होगा। 

SEO के ज़रिए आप अपने Website को Google के Search Results में सबसे ऊपर लाते हैं। 

Inbound Traffic में Content सबसे Important Factor है, क्योंकि Content से ही आप Audience Attract करते हैं। 

Content में आप Affiliate Links को Promote करके Commissions कमाते हैं। 

Outbound Traffic 

Outbound Traffic में आप अपने Content, Product या Services को Audiences तक पहुंचाते हैं। 

Outbound Traffic में सबसे ज़रूरी है आपका Influence और ये Traffic Generation का Inorganic तरीका है । 

Inorganic Ways में मुख्यतः शामिल हैं Search Engine Ads और Social Media Ads या यूँ कहें Search Engine Marketing और Social Media Marketing

आपसे Influence होकर आपकी Audience आपके End Destination तक पहुंचेगी। 

Outbound Traffic के लिए Influence के साथ आपको एक Tribe भी बनानी पड़ेगी, जिसके ज़रिए आप अपने Tribe में Affiliate Links Share करेंगे और Commissions Earn करेंगे। 

दोनों ही Traffic Generation Techniques में जो Common Factor है, वो है Content. 

Content और Content Creation के बारे में विस्तार से जानने के लिए ये Blog पढ़ें। 

Sales Conversion

Sales Conversion

Content और Traffic को एक साथ लाने से Income नहीं होगी। आपको अपना End Goal Decide करना होगा और User को आगे की राह दिखानी होगी। 

Users को कोई Action लेने के लिए मजबूर करना होगा। 

इसके लिए ज़रूरी है Content में कुछ ऐसे Techniques का इस्तेमाल करना जिससे User मजबूर हो जाए Purchases करने के लिए, जैसे: 

  1. Content ऐसा बनाएं कि वो आपके User के Problems को Solve करे। 
  2. Content में हमेशा A-R-B Formula का इस्तेमाल करें। 

ARB – Attention, Reason और Benefit 

Content को इस प्रकार से बनाएं कि वो Audience को अपनी ओर खींच ले। 

कारण दें कि क्यों कोई Product या Service ही सर्वोत्तम है। 

Benefits में बताएं कि आपके Products या Service लेने के क्या फायदे हैं । 

3. एक Clear Call To Action ज़रूर दें। 

Call To Action का मतलब होता है की कोई Content Piece पढ़ने के बाद, Reader क्या करे?

कौन सा Action आप चाहते हैं कि आपकी Audience ले ?

क्या आप चाहते हैं वो Product Purchase करें, कोई Course का Subscription लें, या फिर Sign Up करें। 

एक Definite Call To Action काफी ज़्यादा ज़रूरी है Sales Conversion के लिए। 

 जब आप ये 3 कौशल्य Master कर लेते हो, इन्हें सीख कर जब आप सही तरीके से Implement करते हैं, आप निश्चित ही Earning भी शुरू कर लेते हैं। 

आपका Sales Conversion Rate आपके Consistent Content Creation और Relevant Traffic पर निर्भर करता है। 

Sales होंगे, तभी तो आप Consistently अच्छे Commissions कमा सकते हैं और एक Successful Affiliate Marketer बन सकते हैं।

क्या इन 3 Skills को Master करने के बाद आप Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं? 

Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?

Affiliate Marketing कैसे शुरू करें ​

Affiliate Marketing आप Content के ज़रिए कर सकते हैं, Influence के ज़रिए भी कर सकते हैं और इन दोनों के Combination के साथ भी कर सकते हैं। 

किसी भी तरीक़े से Affiliate Marketing अगर आप करना चाहते हैं तो उसमें सबसे पहला Step है Research. 

Research करें कि आपको किस Niche में काम करना है और कौनसे Products Promote करने हैं। 

Niche Selection के बाद बारी आती है उस Niche के इर्द गिर्द Content Create करने के। 

Content Creation में आपको Decide करना होगा कि किस Type का Content आप Create करेंगे, कौनसे Platforms के लिए Content Create करेंगे, इत्यादि। 

इसके बाद आपको Organic और Inorganic तरीकों से अपने Content की तरफ Traffic Drive करना होगा, जिससे आपके Content और Platform को कुछ Traction मिले। 

Content के ज़रिए, Audience को Value देकर और Trust Build करके Influence भी बढ़ाना ज़रूरी है। 

Influencer Marketing भी Affiliate Marketing की Strategy का एक Part है, जिससे आप Products को अपने Community में Promote कर सकते हैं। 

Promotions करने के लिए Special Affiliate Links चाहिए होंगी, जो आपको किसी Affiliate Program के साथ जुड़कर बनानी होंगी। 

Common Affiliate Programs हैं – Amazon Associates, vCommission, ClickBank, CJ.

इनके अलावा कई सारे Affiliate Programs हैं जिनसे आप जुड़ सकते हैं। 

Best Affiliate Marketing Programs के बारे में जानने के लिए हमारा ये Detailed Blog पढ़ें। 

Link Promotions के बाद आपको Audience से Transactions करवाने हैं, जिसके पश्चात आपको Commissions मिलेंगे और आपकी Affiliate Income शुरू हो जाएगी। 

अगर आपको Successful Affiliate Marketer बनना है और लगातार Passive Income Earn करनी है, तो आपको CATT Formula पर काम करना होगा। 

CATT Formula का Break-Up कुछ इस प्रकार का है:

  1. C – Content 
  2. A – Attention 
  3. T – Trust 
  4. T – Transaction 

Content : Optimized Content आपको Consistently Create करते रहना है, Audience को हमेशा Value Provide करते रहना है।

Attention : अपने Content को कुछ इस प्रकार से Frame करना है, कि आपके Audience का Attention अंत तक बना रहे। 

Trust : हमेशा Audience का Trust आप में बरकरार रहे, इस प्रकार से काम करते रहना है। 

Transaction : जब ये 3 Factors एक साथ, Sync में काम करेंगे, Audience आपके साथ Transactions करने में घबराते नहीं। 

इन Principles पर अगर आप काम करना शुरू कर देते हैं, तो आपकी Success Story शुरू हो जाती है।  

Read Also – 9 Effective Strategies For Making Money Through Affiliate Marketing

क्या Affiliate Marketing आपकी Job को Replace कर सकता है ?

क्या Affiliate Marketing आपकी Job को Replace कर सकता है ?

Traditional Jobs में आपको अपनी Qualifications के Basis पर Packages और Responsibilities दी जाती हैं। 

Traditional Jobs में आप Seniors को Report करते हो, उन्हें Answerable होते हो। 

लेकिन क्या आप इस 9 To 5 Work Culture से तंग आ चुके हैं और अपने हिसाब से, अपने Terms & Conditions पर, जब चाहे तब काम करना चाहते हैं? 

Affiliate Marketing से ये सब Possible है। 

Affiliate Marketing के Practical Framework को समझने के बाद, उसे सही से Implement करके आप Financially Free हो सकते हैं। 

ये Online Earning के कई नायब तरीकों में से एक है। 

Affiliate Marketing में आपकी कोई Fixed Income नहीं होती, कोई Working Hours नहीं होते, कोई Fixed Working Place नहीं होता और कोई Boss भी नहीं होता। 

आप सिर्फ और सिर्फ खुद को ही Answerable होते हो। 

Affiliate Marketing से आप Multiple Sources Of Income Create कर सकते है और Financial Freedom पा सकते हैं। 

ये Passive Income का Source है जिसमे Sales के समय आपकी उपस्थिति की ज़रूरत नहीं पड़ती और आप 24 * 7 Online Income कमा सकते हैं। 

आप अपने घर से, Part Time या Full Time भी काम कर सकते हैं और साथ-साथ अपनी Freelancing Services दे सकते हैं। 

कई सारे लोग आज सिर्फ Affiliate Marketing कर रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 

इन्हीं कारणों को मद्देनज़र रखते हुए, हम कह सकते हैं कि Affiliate Marketing से Job को पूरी तरह से Replace किया जा सकता है। आपको बस थोड़ा संयम रखने की ज़रूरत होती है।  

Conclusion

Affiliate Marketing का क्षेत्र आज काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। 

क्योंकि इसमें कोई बड़ा Entry Barrier नहीं है, कई लोग इसमें Enter करते हैं और पैसे कमाने की कोशिश करते हैं। 

यह एक ऐसी Income और Career Opportunity है, जिससे आप हर दम अपने Skills को Up To Date रखते हैं, Self – Improvise करते हैं और Grow करते हैं। 

Affiliate Marketing आपको अपने हिसाब से काम करने की आज़ादी देता है। 

साथ ही आप इसे जितना चाहे उतना समय दे सकते हैं और इसमें पैसे कमाने की तो कोई Limit ही नहीं है। 

इन सब कारणों की वजह से आज हर व्यक्ति Affiliate Marketer बनना तो चाहता है, लेकिन ज़रूरी Efforts नहीं लगाता, इसलिए Results से महरूम रह जाता है।  

Affiliate Marketing को सही से सीखने के लिए और Practical Implementation के लिए सही Guidance की और सही Mentor की ज़रूरत होती है। 

अगर आप Affiliate Marketing सीख कर अपने लिए Financial Freedom पाना चाहते हैं, तो आज ही Webinar के लिए Register करें और अपने जिंदगी के लिए एक बेहतर Decision लें, क्योंकि ये Webinar आपकी ज़िन्दगी बदल सकता है। 

Share this post with your friends

14 Responses

    1. Affiliate Marketing को मैंने अपने Course में In Depth Cover किया है।

      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

  1. सर ये मेरी वेबसाइट है प्रॉपर तरीके से सही बना नहीं पाया और डिजिटल मार्केटिंग में थोड़ी दिक्कत आती है इसमें हम को सही मार्केटिंग कैसे करनी चाहिए और सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी मार्केटिंग कैसे होगी इसकी हमारे को जानकारी और कोर्स दीजिए सर

    1. Affiliate Marketing को मैंने अपने Course में In Depth Cover किया है।

      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    1. Affiliate Marketing को मैंने अपने Course में In Depth Cover किया है।

      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और समझाता हूँ की Affiliate Marketing कैसे काम करता है, साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।

      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom

      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    1. Affiliate Marketing को मैंने अपने Course में In Depth Cover किया है।

      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…