9 Effective Strategies to Make Money In the Affiliate Marketing Industry

क्या आप एक ऐसी Industry का हिस्सा बनना चाहेंगे जो आपको Lifetime Income Opportunity देती है?

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Affiliate Marketing Industry की!

Indiantelevision की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Indian Affiliate Marketing Industry जो अभी $300 Million के आसपास है, वर्ष 2025 तक $835 Million के टारगेट को हिट कर देगी। 

इस Industry के इतना अधिक Boom होने के पीछे कारण है हज़ारों की संख्या में New Affiliate Programs का मार्केट में आना। 

एक Report के मुताबिक, इस समय 80% Brands अपने Affiliate Programs Run कर रहे हैं। 

पर सवाल ये है कि आखिर एक Student, Homemaker या कोई Businessman इस Industry का हिस्सा कैसे बन पाएगा और कैसे एक Consistent Income Generate करेंगे। 

आज का यह Blog इसी विषय पर है, जहां हम आपको बताएँगे कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, और कैसे ये आपके लिए एक Best Passive Income Source बन सकता है। 

इसके अलावा यदि आप Affiliate Marketing के बारे में (Affiliate Marketing क्या है) विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारा यह Blog अवश्य पढ़ें। यहां हमने Detail में इस Industry के बारे में कुछ Useful Information Share की है।  

Table of Contents

Market Trends पर Research करें और सही Affiliate Product चुनें

Market Trends पर Research करें और सही Affiliate Product चुनें

ऐसा कहा जाता है कि यदि आपको सफलता हासिल करनी है तो Trend के हिसाब से चलना पड़ेगा। 

यदि Trends के साथ-साथ नहीं चलोगे तो आप मंज़िल पाने से पीछे रह जाओगे। 

यही बात Affiliate Marketing में भी Apply होती है। यहां भी सही Market Trends को समझना बेहद ज़रूरी है और अपने आप को Update रखना भी ज़रूरी है। 

Updated रहने के लिए आप रोज़ाना अपने Niche से सम्बन्धित कोई Blog पढ़ सकते हैं, किसी Forum को Join कर सकते हैं, Videos देख सकते हैं, इत्यादि।   

ये सभी चीज़ें आपको अपने Affiliate Product Selection में भी मदद करती हैं। 

Select करते वक्त आप कभी भी एक साथ बहुत सारे Products का चयन न करें। इस तरह की गलती अक्सर Beginner Affiliate Marketer कर देते हैं।  

क्योंकि ऐसे में आप कुछ ऐसे Products भी Promote कर देते हैं जो आपकी Audience की Life में कुछ Value Addition नहीं करते। 

ऐसे में Audience के सामने आपकी Authority & Trust दोनों ही कम हो जाते हैं और आपके Affiliate Marketing Business पर गलत प्रभाव पड़ता है। 

Right Product का चयन करने के लिए आपको अपना Niche Selection, उस Niche में आपका Interest, Niche में Competition, इत्यादि Factors को देखना होता है। 

आपको समझना होता है कि लोगों को क्या चाहिए और आप कैसे अपने Affiliate Product से उनकी मदद कर सकोगे।

ये Affiliate Marketing Industry में Passive Income Online कमाने का आपका पहला स्टेप होता है।      

Affiliate Content Create करने के लिए सही Platform का चयन करें

Affiliate Content Create करने के लिए सही Platform का चयन करें

Right Affiliate Product तो आपने Select कर लिया, पर अब उसे Advertise या Promote कहाँ करोगे?

इसका जवाब है, Right Platform पर!

अब यदि हम Platforms की बात करें तो अधिकतर Affiliate Marketers तीन तरह के Platforms का उपयोग करते हैं – Website, YouTube Channel, and Social Media Handles. 

लेकिन, आजकल Email Marketing भी Affiliate Marketing करने का एक माध्यम बन गया है। 

Platform Selection करते वक्त आपको अपने Product के Relevancy के हिसाब से देखना होगा कि आपके लिए कौन-सा Platform अधिक Suitable है। 

आपको इन सभी Platforms पर अपने Affiliate Product से सम्बन्धित Content Create करने की ज़रूरत पड़े। 

कई बार ऐसा देखा गया है कि Beginner Affiliate Marketers उस Platform का चयन कर लेते हैं जहाँ पर वो अपने Affiliate Product को सही से Promote भी नहीं कर पाते। 

जिस Product को Video के माध्यम से YouTube Channel पर अच्छे से Advertise किया जा सकता है उसके लिए वो अपनी Social Profiles पर Low-Quality Posts डालने लगते हैं।

इससे User Experience खराब होता है और Ultimately आपको Quality Traffic नहीं मिल पाता। 

आइये देखते हैं कि Website, YouTube Channel, Social Media Handles, and Email Marketing को कब Select करना चाहिए और कैसे आप इन्हें अपनी Affiliate Marketing Journey में उपयोग कर सकते हैं।  

Website: यदि आप Blogging के माध्यम से Affiliate Marketing करके अपनी एक Passive Income Stream बनाना चाहते हैं तो आपको Website की ज़रूरत होगी। 

Website Design करने के लिए आपको WordPress जैसे Content Management System का उपयोग करना होगा और फिर अपने Product से सम्बंधित एक Blog शुरू करना होगा। 

**यदि आप Website Design करना सीखना चाहते हैं तो आज ही जुड़िये हमारे साथ और शुरु कीजिये अपना Digital Marketing Career. 

Blogging में आपको अपने Affiliate Product के Around Content Create करने की आवश्यकता होती है। 

Blogging के तहत आप Review Articles, Informational Articles, How To Articles इत्यादि लिखते हैं और अपनी Influence बढ़ाते हैं।

धीरे-धीरे जब आपके Blog पर Traffic आने लगेगा, आप अपने Affiliate Links को Share करके अपने Affiliate Products को Sell कर सकोगे। 

हालाँकि, Traffic लाने के लिए आपको कुछ रणनीतियां Implement करनी पड़ेंगी, जिनका ज़िक्र हमने इस Blog में किया हुआ है।   

YouTube Channel: आजकल Visual Content को लोग काफी पसंद कर रहें हैं और YouTube इसके लिए एक Best Platform है। 

ऐसा देखा गया है कि लोग Video के माध्यम से दी गई Information को अधिक देखना पसंद करते हैं। 

ऐसे में यदि आप भी अपने Affiliate Marketing Career के शुरूआती पड़ाव पर हैं तो आपको भी अपने Niche के Around Videos बनाने चाहिए। 

जैसे-जैसे लोग आपको जानने लगेंगे और आपकी Videos पर Views, Likes & Shares आने लगेंगे तो इसका मतलब होगा कि Audience आपके Content को पसंद कर रही है। 

अब आपके पास सही समय है अपने Affiliate Links को Promote करने का और Affiliate Commission Generate करने का।  

Social Media Handles: Facebook, Instagram, Twitter, Tik-Tok, इत्यादि Platforms पर Content Create करके आप अपने लिए एक Best Passive Income Business स्थापित कर सकते हैं। 

आजकल Carousel Posts, Reels, Short Videos, Live, इत्यादि Forms of Content को लोग खूब पसन्द कर रहें हैं। 

इन सबके अलावा आप Facebook Group & Instagram Handle बनाकर भी अपनी एक Online Community बना सकते हैं। 

Online Community बनाने से आपको अपने Affiliate Products को Sell करने में ज़्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती। 

Email Marketing: Email Marketing का उपयोग भी Affiliate Marketers द्वारा लगातार किया जा रहा है। 

इसकी सबसे ख़ास बात ये होती है कि आप अपनी Specific Audience को Personalized & Well-Tailored Email भेज सकते हैं। 

इसे Implement करने के लिए आपके पास अपने Prospects की Email Id होनी चाहिए जिसे आप कई तरीकों से हासिल कर सकते हैं। 

हमेशा एक बात याद रखें कि कभी भी अपनी Email List को Buy न करें और अपने Prospects को Bulk Emails न भेजें। 

Email Id मिलने के बाद आप Emails Sequencing & Broadcasting करें और अपने Email Campaigns Run करें।

इसके लिए आप ConvertKit Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यहां एक बात और ध्यान रखें कि कभी भी Direct Selling को प्रोत्साहन न दें और हमेशा Promotional Emails न भेजें। 

ज़्यादा Promotional Emails भेजने से आपका Prospect तंग आकर आपको Unsubscribe कर देगा और इस तरह आप अपना एक Convertible Customer खो देंगे। 

आपको अपने Prospect को अपने Affiliate Products से मिलने वाले फायदों का ज़िक्र करना होगा। 

तभी वो आपके Affiliate Link पर क्लिक करेगा और आपके Affiliate Product खरीदेगा।   

अपने चयनित Platform के हिसाब से Quality Content Create करें

अपने चयनित Platform के हिसाब से Quality Content Create करें

सही Platform Select करने के बाद आपको Quality Content Create करने की ज़रूरत होती है।

इसके लिए आपको देखना होगा कि आपकी Audience किस Platforms पर ज़्यादा Engage हो रही है और किस तरह का Content पसंद कर रही है। 

हो सकता है उन्हें आपकी Videos ज्यादा पसंद आ रही हों और सबसे अधिक Clicks भी आपकी Videos के Description में Shared Affiliate Link से आ रहे हों।  

ऐसे में आपको अपने अन्य Platforms की बजाय YouTube, Reels, Short Videos, इत्यादि पर ज़्यादा Focus करना होगा। 

इसके अलावा और भी कई चीज़ें हैं जो आपको Content Create करने से पहले आपको ध्यान रखनी होती हैं। 

इनमें मुख्यतः शामिल हैं – Setting Your Goal, Targeting Right Audience, Search Engine Optimization, etc.

इसके अतिरिक्त, आप अपने Competitors की रिसर्च कर सकते हैं और देख सकते हैं कि वो किस तरह का Content Produce कर रहे हैं। 

Content Creation को विस्तार से समझने के लिए हमारा यह Blog अवश्य पढ़ें। आपको निश्चित ही कुछ नई चीज़ों का पता चलेगा। 

Also Read: Content Planning क्या है और क्यों ज़रूरी है?

Content को Users और Search Engines के लिए Optimize करें

Content को Users और Search Engines के लिए Optimize करें

यदि आप Affiliate Marketing को लेकर Serious हैं और इसे अपना एक Passive Income Source बनाना चाहते हैं तो Content Optimization आपके लिए बहुत ज़रूरी है। 

आपको Content केवल Google के लिए ही नहीं Optimize करना, बल्कि, Users को भी ध्यान में रखना है। 

जब आपको Users के लिए Content को Optimize करना होता है तो आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है। 

आपको देखना होता है कि User Experience कैसा है, क्या आपके Content को पसंद किया जा रहा है या उस पर Views आ रहे हैं, उसका Share Rate कैसा है, क्या आपको अपने Content पर Positive Feedback मिल रहा है या नहीं।

इन सभी Stats को समझ कर आप अपने Users or Audience के हिसाब से Content Optimize करते हो। 

इसके अलावा, Google के लिए अपने Content को Optimize करने के लिए आपको Search Engine Optimization का सहारा लेना पड़ता है। 

SEO आपकी Website & YouTube Videos को Rank करने में मदद करेगा और आपको Organic Traffic Generation में मदद करेगा। 

अपने Affiliate Sources पर Quality Traffic लेकर आएं

अपने Affiliate Sources पर Quality Traffic लेकर आएं

Traffic ऐसे Leads या Prospects होते हैं जिन्हें Customer में Convert करके आप पैसा कमाते हो। 

Affiliate Marketing करते समय जितना ज़्यादा Traffic होगा, उतने ही ज़्यादा Affiliate Links पर Click होने के Chances होंगे। 

Affiliate Links पर अधिक Click मिलने से Ultimately आपका Revenue & Profit बढ़ेगा और आप Passive Income Stream Create कर पाएंगे।   

लेकिन, इन Leads को Customer में कन्वर्ट करना इतना आसान नहीं होता। 

आपको अपना एक Digital Ecosystem बनाना पड़ता है और SMO, SMM, SEM जैसी रणनीतियों को Implement करना पड़ता है। 

Digital Ecosystem के तहत आप अपनी Digital Presence बनाते हो और Organic & Inorganic तरीकों से अपने Affiliate Sources पर Quality Traffic लेकर आते हो। 

एक बार Relevant Traffic आने के बाद आपको अपने Affiliate Products को Sell करके पैसा कमाना आसान हो जायेगा।

आपको Content Optimization से लेकर Paid Ads Run करना और Email Marketing रणनीति का इस्तेमाल करना पड़ता है। 

धीरे-धीरे जब लोगों को आपकी Existence के बारे में पता चलने लगता है, आपके Digital Platforms पर Engagement बढ़ने लगती है। 

यदि आप Quality Content Produce कर रहे होते हो जिससे लोगों को कुछ Value मिल रही होती है तो ये आपके Affiliate Revenue को बढ़ाने का एक अच्छा संकेत होता है। 

लोग खुद आकर आपके Affiliate Links से Product खरीदते हैं और अन्य लोगों को भी Recommend करते हैं। 

इस तरह की Word of Mouth Marketing से आपकी एक Unique Identity बनती है और लोग आप पर Trust करने लगते हैं। 

ऐसे में आप Blogging, YouTube Videos, Social Media, and Email Marketing में से कोई भी तरीका Use करके अपने Affiliate Product को आसानी से बेच पाते हो।  

Best Affiliate Networks के साथ जुड़ें

Best Affiliate Networks के साथ जुड़ें

Affiliate Marketing में सबसे ज़रूरी Role जो Play करता है वो है Best Affiliate Network या Best Affiliate Program Selection. 

एक Best & Top Rated Affiliate Program आपको 50% से भी अधिक Commission Rate ऑफर कर सकता है। 

इसका मतलब है कि यदि आप कोई Rs. 1000 का Affiliate Product बेचते हैं तो उसका 50% यानि Rs. 500 आपको Commission के रूप में मिलता है। 

अब यदि आपके Affiliate Link से 20 लोगों ने भी Affiliate Product खरीदा, तो Rs. 10,000 आपकी Passive Income बन जाती है। 

परंतु, बात ये आती है कि Best Affiliate Programs कौन-से हैं जिनका Commission Rate & Support दोनों ही अच्छे हैं?

इस पर हमने एक Complete Blog आपके लिए लिखा हुआ है जिसमें हमने 11 Best Affiliate Marketing Programs के बारे में बताया हुआ है। 

इसे पढ़िए और इन Best Programs में से अपनी Niche से सम्बंधित Program के साथ आज ही जुड़िये। 

Affiliate Programs के साथ जुड़ने के बाद एक बात का ध्यान रखियेगा कि बिना अपनी Digital Community बनाये या बिना Traffic लाये अपने Affiliate Links को Promote न करें। 

जब आपके Affiliate Sources पर Traffic ही नहीं होगा तो Engagement भी नहीं होगी और आपके Link पर Clicks भी नहीं आएंगे। 

Traffic और Sales दोनों को बढ़ाने के लिए Digital अस्त्र और रणनीतियों का इस्तेमाल करें

Traffic और Sales दोनों को बढ़ाने के लिए Digital अस्त्र और रणनीतियों का इस्तेमाल करें

Tools & Strategies आपके Affiliate Marketing Journey में एक Booster Dose की तरह काम करते हैं।

यदि आप अपने आपको Super Effective बनाना चाहते हैं और ज़्यादा से ज़्यादा Audience के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आपको सही Tools & Strategies का चयन करना होगा। 

आपको विभिन्न WordPress Plugins से लेकर अपने Competitor Research Tools पर पैसा Invest करना होगा और अपनी Affiliate Marketing Strategies को Boost करना होगा। 

आपको अपने Lead Generation Campaigns को बेहतर बनाने और Market Research करने के लिए कुछ Advanced Tools में भी Invest करना पड़ेगा। 

Strategy के अंतर्गत आपको सही Keyword Targeting & Right Type of Content की समझ होनी ज़रूरी है। 

इन्हें सही ढंग से रिसर्च करना इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि Ultimately आपका पूरा Content Structure इन दोनों Strategies पर अधिक निर्भर करता है। 

सही Keyword को Target करके आप अपनी Target Audience तक जल्दी पहुंच सकते हैं और सही Content Produce करके अपने Affiliate Links Share कर सकते हैं। 

Latest Trends और Techniques से हमेशा Updated रहें

Latest Trends और Techniques से हमेशा Updated रहें

आज के Digital दौर में New Trends & Techniques से Updated रहना बेहद ज़रूरी है। 

क्योंकि Affiliate Marketing Industry दिन-प्रतिदिन Grow होती जा रही है, इसमें धीरे-धीरे Competition भी बढ़ता जा रहा है। 

ऐसे Competition के दौर में आपको पता होना चाहिए कि Market में क्या Trending है, अन्यथा आप अपनी Passive Income Generate करने की इस Journey में काफी पीछे रह जायेंगे। 

अगर वर्तमान समय की बात करें तो Affiliate Market Trends के अंदर Influencer Marketing, Artificial Intelligence, Data-Driven Marketing इत्यादि का बोलबाला नज़र आता है जो इस Industry की Growth का प्रमुख कारण भी बनेगा। 

इसे भी पढ़िये:  Top 7 Affiliate Marketing Trends To Look Out For In 2024

बेहतर Results के लिए अपने Systems और Strategies को Analyze और Tweak करें

बेहतर Results के लिए अपने Systems और Strategies को Analyze और Tweak करें

यदि आप पिछले काफी समय से लगातार Content Produce कर रहे हैं लेकिन जिस Result की आपको अपेक्षा थी वो मिल नहीं रहा, तो हो सकता है कि आपको अपनी Strategies & Systems को दोबारा Analyze करना पड़े। 

कई बार ऐसा भी होता है कि आप अपने Affiliate Platforms पर Traffic तो ले आते हैं, परंतु आपको अपने Affiliate Link पर उतने Clicks नहीं मिल रहे होते। 

Expected Results न मिलने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे,

  1. Quality Content का न होना 
  2. Affiliate Ads or Links की Placement सही न होना  
  3. काफी अधिक Promotional Content Produce करना
  4. Audience के Feedback पर Improvise नहीं करना 
  5. Product को खुद उपयोग किये बिना ही उसे Promote करना, इत्यादि। 

जब आप Analyze करने बैठते हैं तो आपको इन सब कारणों का पता चलता है और आप अपनी पुरानी Strategies को नए तरीके से Design & Implement करते हैं। 

इसके अतिरिक्त, जैसा हमने ऊपर भी Explain किया है, आपको बदलते Trends के साथ अपने आप को और अपनी Marketing Strategies को Update करते रहना है। 

यदि आप इन सभी बातों को सही से Implement करते रहेंगे तो आप अपने सवाल – एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं का जवाब खुद ही ढूंढ लेंगे।   

Conclusion

Affiliate Marketing एक उभरती हुई Field है और Best Passive Income Ideas में से एक है। 

लगातार बढ़ती हुई इस Industry में आकर लाखों लोग रोजाना हज़ारों रूपये कमा रहें हैं और Financial Freedom Achieve कर रहे हैं। 

यदि आप भी अपना कोई Product Create किये बिना ही महीने के हज़ारों से लाखों रूपये कमाना चाहते हैं तो Affiliate Marketing Industry आपके लिए है। 

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है जिनका ज़िक्र हमने इस Blog में किया है। 

यदि आप Step-By-Step इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं और इन्हें अपनी Affiliate Marketing Journey में Implement करते हैं तो यकीन मानिये आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। 

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको ये भी सोचने की ज़रूरत नहीं होती कि आप कैसे एक Student, Homemaker, Shopkeeper, या Teacher होने के नाते पैसे कमा पाएंगे। 

आपको बस लग जाना है इसे सीखने में और इसकी Strategy को Follow करने में। 

सीखने के लिए आप जुड़िये मेरे साथ, जहां मैं हिंदी में Digital Marketing सिखाता हूँ, जिसके अंतर्गत मैंने Affiliate Marketing, Email Marketing, Website Building, SEO जैसे Skills को बड़ी ही बारीकी से समझाया है। 

तो बताइये क्या आप तैयार हैं इस Smart Passive Income Idea से अपनी Life Change करने के लिए?

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

36 Responses

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

  1. मैंने कसम लेता हूं
    डिजिटल मार्केटिंग पूरा सीखना है

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    2. Hlo sir very wonderful knowledge dan li thank u so much sir ji app valbaule time dan li thank you so much Guru ji?????

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

  2. Sir mujhe ye blog padker bhoot accha laga sir mujhe bataye digital marketing se kese jude

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

  3. Aap jo smjha rahe he Sir kafi achhe se samajh me arahe he or bht hi achha program he yeh..
    Thank you so much

  4. Sir I read your blog. I am very happy to know that you work for society for digital marketing in free.

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।

      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।

      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom

      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

  5. i am interested sir but sir mujhe kuch doubts hai jo mujhe clear karna hai ap sa discuss kar ka mana meeting bhi lgyi apki but sir mujhe doubts bhi bhut hai or sath mujhe ek guide krna bala chahiye isliya mujhe ap sa personal discussion karni hai isliya ager ap kr skta ho tu ap is mail ka reply da dana sir

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…