क्या आप भी ये मानते हैं कि,
एक Network Marketer की आधी जिंदगी तो लोगों को ये समझाने में निकल जाती है कि Network Marketing Is Not A Scam और इससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं!!!
लोगों के मन में नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं।
कोई इसे Fraud मानता है, कोई कहता है कि इसमें केवल Higher Level पर बैठे Members को ही फायदा होता है और कोई तो ये कहता है कि इसने उनकी Life ही बदल कर रख दी है।
Network Marketing सही है या गलत या इसे करना चाहिए या नहीं, आज हम इस पर बात नहीं करने वाले।
आज हम देखेंगे कि कैसे एक Network Marketer, डिजिटल मार्केटिंग के इस्तेमाल से अपनी एक अच्छी छवि बना सकता है और अपना Influence Create करके अच्छा पैसा कमा सकता है।
तो आइये शुरू करते हैं आज का Blog – Digital Marketing For Network Marketers In India
You May Also Read : 10 Biggest Challenges In Digital Marketing In 2024
Table of Contents
What Is Network Marketing - Network Marketing In Hindi
Network Marketing एक ऐसी Industry है जिसमे Business करने के लिए Networking की ज़रूरत होती है।
इसमें किसी Product, Service या Program को बेचा जाता है और बिज़नेस का Revenue इस बात पर Depend करता है कि कोई व्यक्ति या Member कितने लोगों का Network बना सकता है।
इसे अन्य कई नामों से भी जाना जाता है, जैसे – Multi Level Marketing (MLM), Direct Selling, Cellular Marketing, Chain System, Etc.
अपना Network कैसे बढ़ाना है और अन्य लोगों को कैसे अपने साथ जोड़ना है, सब कुछ एक MLM Company अपने Members को सिखाती है।
Network Marketing का पूरा बिज़नेस Lead Generation & Lead Conversion के इर्द गिर्द घूमता है।
आइये अब बात करते हैं कि Network Marketers क्या करते हैं और कैसे काम करते हैं।
Network Marketers क्या करते हैं - Network Marketers Working Process
Network Marketers के काम को हम तीन Stages में Divide कर सकते हैं – Join Program, Promote Program, Convert Leads To Customers
Join Program : कोई भी साधारण व्यक्ति जब Successful Network Marketers के बारे में सुनता है, तो उसे भी लगता है कि ये कोई Quick Rich Scheme है।
इसी बात को ध्यान में रखकर वो उस Program या Company के साथ जुड़ जाता है और उसका एक Member बन जाता है।
Join करने के बाद उसे Company अपने Seminars में बुलाती है और बेचने की कला (Sales Training) सिखाती है।
Multi Level Marketing का Foundation ही Sales है, जिसके बिना उस Company के Product बेच पाना असंभव होता है।
Promote Program : Program Join करने के बाद New Members को लोगों से बात करना, उनकी Psychology समझना, कोई Product या Service कैसे उनकी लाइफ बदल सकता है, आदि सिखाया जाता है।
एक बार सीखने के बाद, Members Product Promotion शुरू कर देते हैं जिनमे Personal Care And Cosmetic Products से लेकर Household Products, Jewelery तक शामिल होते हैं।
Product Promotion दोस्तों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों से शुरू होता है और कई Marketers WhatsApp, Facebook And Instagram जैसे Platforms भी इस्तेमाल करते हैं।
इसे Digital Networking भी कहा जा सकता है लेकिन इन Platforms का सही उपयोग न करने की वजह से उन्हें अच्छे Results नहीं मिल पाते।
Convert Leads To Customers : Program या Products Promotion करते वक्त ऐसे कई Leads एकत्र हो जाते हैं जो Program के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं।
इन Leads को Customers में Convert करने के लिए Network Marketers अक्सर Personal Meeting Prefer करते हैं।
Personal Meeting से वो सामने वाले व्यक्ति को Influence करने की कोशिश करते हैं और अधिकतर समय उन्हें कामयाबी मिलती है।
इन तीनो Steps को Successfully Complete करने के पश्चात् उन्हें अलग-अलग तरीकों से Income प्राप्त होती है।
Network Marketers पैसे कैसे कमाते हैं?
Network Marketing के क्षेत्र में कई तरह की Companies होती हैं जो अलग-अलग तरीकों से अपने Members को Pay करती है।
हालांकि अगर केवल कुछ प्रमुख तरीकों की बात करें तो ऐसे 5 तरीके हैं जिनसे एक Network Marketer पैसे कमाता है।
Direct Selling : जब भी आप कोई Product या Service Sell करते हो उन पर आपको कुछ कमीशन दिया जाता है जो Direct Selling Category के अंदर आता है।
Referral Income : एक नए Member को Company के साथ जोड़ने पर अक्सर Companies कुछ पैसे देती हैं जिसे Referral Income कहा जाता है।
आप जितने ज़्यादा Members अपने Network में जोड़ते हैं उतनी ही ज़्यादा आपकी Referral Income होती है।
By Achieving Targets : कई Companies अपने Members को कुछ Targets देती हैं, जैसे एक महीने में कितने नए Members जोड़ने हैं, कितने Products या Services Sell करने हैं इत्यादि।
इन Targets को Achieve करने पर Members को कुछ Fixed Amount दिया जाता है।
Bonuses And Royalties : Bonuses & Royalties देने के लिए कई MLM Companies कुछ Criteria Fix करती हैं और एक Specific Time Period Define करती हैं।
जो भी Member उस Time Period में वो Criteria Fulfill करता है, उसे Bonuses और Royalties दी जाती हैं।
इस तरह Network Marketers अलग-अलग तरीकों से पैसा कमाते हैं और अपना Bank Balance बढ़ाते हैं।
लेकिन, अक्सर ये देखा जाता है कि Network Marketers को कई तरह की Problems Face करनी पड़ती हैं। आइये जाने आखिर क्या हैं ये प्रोब्लेम्स।
Problems Network Marketers Face
Network Marketing दूर से देखने में जितना आकर्षक लगता है उतना Actual में होता नहीं है।
एक आम आदमी जब किसी MLM Company का Member बन जाता है तो उसके ऊपर बहुत सी ज़िम्मेदारियाँ आ जाती हैं।
इन ज़िम्मेदारियों के साथ ही आती हैं ऐसी कई Problems जिनका सामना एक Network Marketer को करना पड़ता है।
आइये समझते हैं उन 5 Common Problems को।
1. MLM Industry को अधिकतर लोग पसंद नहीं करते
यह Network Marketers की यह सबसे बड़ी प्रॉब्लम है।
अगर आप 100 लोगों से इस Industry के बारे में ज़िक्र करेंगे तो आधे से भी ज़्यादा लोग कहेंगे कि – इसमें मत जाओ, ये Fraud है, यहां पैसा बर्बाद होता है, वगैरह-वगैरह।
कई बार तो खुद Network Marketers खुलकर अपने काम के बारे में लोगों को बता नहीं पाते और खुद को अलग-अलग Designation देते हैं, जैसे- Business Consultant, Sales Representative, Marketing Executive, Etc.
2. लोगों को विश्वास नहीं है
लोगों का MLM Industry पर विश्वास या भरोसा ना होना भी Network Marketers के लिए कई Problems Create करता है।
कहीं न कहीं इसके पीछे उन MLM Companies का भी हाथ है जिन्होंने अपने Members & Customers के साथ Scam किया है।
जब इस तरह का कोई Scam होता है तो Newspapers, Tv Channels पर इन Companies के बारे में News छपती है।
इस तरह लोगों का विश्वास ऐसी Companies पर और कम होने लगता है और वो अन्य लोगों को इनसे न जुड़ने की सलाह देने लगते हैं।
3. Blame Game Common है
अधिकतर लोग Network Marketing Industry में जल्दी पैसा बनाने के लिए आते हैं। उन्हें लगता है कि यहां पैसा कमाना आसान है।
वो MLM Company के साथ जुड़ने से पहले भी यही सपने देखते थे और आज जुड़ने के बाद अपना Network बढ़ाने के लिए लोगों को भी यही सपने दिखाते हैं।
ऐसे में जब लोगों के पास Results नहीं आते और उनकी कमाई नहीं हो रही होती, वो अपने से Higher Level के Members को Blame करना शुरू कर देते हैं।
4. Company के Legit होने की जिम्मेदारी आप पर होती है
अधिकतर Digital Network Marketing Companies का सिर्फ एक ही Motto होता है – ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का नेटवर्क बनाना और उनके माध्यम से अधिक से अधिक Products बेचना।
ऐसे में आपके साथ जितने लोग जुड़ते जाते हैं उन सभी के लिए कर्ता-धर्ता आप ही होते हो।
अब अगर कंपनी में कोई भी Problem आती है, वो सभी लोग आपको ही Contact करते हैं क्योंकि सपने भी आपने ही दिखाए थे।
5. Legal Policy Issues का सामना करना पड़ता है
Network Marketing Industry को लेकर भारत के संविधान में कई Rules & Regulations Pass होते रहते हैं।
इस वजह से ऐसी बहुत ही कम Companies होती हैं जो इस Industry में लंबे समय तक टिक पाती हैं।
खुद Network Marketers को ये ड़र लगा रहता है कि Policy Violation या अन्य Reasons की वजह से कंपनी कहीं बंद न हो जाए।
इस तरह ये भी एक ऐसी Problem है जो नेटवर्क मार्केटर्स को अक्सर Face करनी पड़ती है।
लेकिन ऐसा क्यों होता है कि Network Marketers को ये सभी Problems Face करनी पड़ती है?
वो ऐसा क्या गलत कर रहे हैं?
आइये इस बारे में भी थोड़ी चर्चा कर लेते हैं।
Why Network Marketers Face Problems
Network Marketers के Problems Face करने के पीछे कई Reasons होते हैं, जैसे –
Quick & Easy Money Earn करना : अधिकतर लोग MLM Industry में Quick & Easy Money Earn करने की सोच के साथ Enter होते हैं और जब ऐसा नहीं होता तो Blame Game शुरू हो जाती है।
कोई Influence नहीं होता : उनका कोई Influence नहीं होता, जिस वजह से लोग उन्हें नहीं जानते और उनकी बातों को अनसुना कर देते हैं।
कोई Credibility नहीं होती : उनकी Credibility बहुत कम होती है और इसलिए लोग उन पर बहुत कम विश्वास करते हैं।
अपनी Field के Expert नहीं होते : एक Expert व्यक्ति से लोग राय लेना अधिक पसंद करते हैं Compared To A New Person.
अब क्योंकि वो अपनी फील्ड के Expert नहीं होते, लोग उनकी तरफ Attract नहीं हो पाते।
इन्हीं सब Common Reasons की वजह से एक Network Marketer को कई तरह की Problems Face करनी पड़ती है।
लेकिन, क्या इन Problems का कोई Solution है?
जी हाँ, बिलकुल है।
आइये देखते है कि इन Problems से बचने के लिए एक Network Marketer को क्या Steps लेने चाहिए।
Network Marketers को क्या करना चाहिए - The Exact Solution To Their Problems
Network Marketers को Following Steps लेने चाहिए।
अपनी Core Strength Analyze करनी चाहिए : Core Strength Analyze करना केवल MLM Business ही नहीं बल्कि हर तरह के बिज़नेस में ज़रूरी होता है।
शायद आप सोच रहे होंगे कि Core Strength का Network Marketing से क्या लेना-देना है।
लेना-देना है। मैं आपको बताता हूँ।
अपनी Core Strength Analyze करने से आप अपने अंदर की Uniqueness, Strength, संस्कार, Skills इत्यादि को जान पाएंगे।
ये सभी चीज़ें आपको अपने MLM Career में आगे बढ़ने में मदद करेंगी और आप Stand Out करेंगे।
अपना Digital Ecosystem Create करना चाहिए : Digital Ecosystem से मतलब होता है अपनी Online Presence Create करना।
Online Presence Create करने से आप अपनी Audience तक पहुंच पाते हैं और अपनी बात उन तक पहुंचा पाते हैं।
लेकिन Digital Ecosystem Create कैसे किया जाता है?
ये Create किया जाता है Digital Marketing सीखकर और उसे Implement करके।
आज के समय में Network Marketers को डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing For Network Marketers) की समझ होना बहुत ज़रूरी है।
इसमें आप सीखते हैं कि किस तरह Website, Social Media Platforms, Paid Ads, Emails इत्यादि के माध्यम से अपनी Reach बढ़ाई जाती है और अपना Influence Create किया जाता है।
आपको भी एक Network Marketer होने के नाते अपनी Digital Presence Create करनी ज़रूरी होती है और तभी आप Digital Network Marketing कर पाते हैं।
Digital Ecosystem को हमने अपनी Detailed Guide में बहुत ही Simple और बेहतरीन तरीके से Explain किया है। आपको ये ज़रूर पढ़नी चाहिए।
इसे भी पढ़िए : Digital Ecosystem बनाकर पैसे कैसे कमाए जाए?
अपना Influence Create करने के लिए Content Marketing की Power को Utilize करना चाहिए : Content Marketing का सीधा सा मतलब होता है Content Creation + Distribution + Promotion.
इसमें आप अपनी Field से Related या ऐसी चीज़ों के बारे में लोगों के लिए Content Create करते हैं जिससे लोगों की कोई Problem Solve हो रही हो।
Content Create करके उसे As A Blog अपनी Website पर Publish करना, Videos बनाकर YouTube पर Upload करना, Social Media Posts Create करके उन्हें लोगों में Share & Distribute करना होता है।
इस तरह Content Create करने और Promote करने से आप केवल अपने दोस्त या Relative ही नहीं बल्कि दुनिया में बैठे किसी भी व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
Without Content Marketing अपना Influence Create करना मुश्किल है। और बिना Influence के अपनी बातें लोगों तक पहुंचना उतना ही कठिन है।
Also Read : Top 9 Money Making Opportunities Through Content Marketing
Self Brand बनानी चाहिए : Self Brand बनाने से मतलब है खुद को एक Brand के रूप में Establish करना जिससे आपको एक Authority मिल सके।
अगर आप उन हज़ारों-लाखों Network Marketers से अलग दिखना चाहते हैं और चाहते हैं कि लोग आपको सुने, आपकी Respect करें, और आपकी कही गई बातों पर विश्वास करें, तो आपको खुद को एक Brand बनाना होगा।
Brand बनाने का सबसे बड़ा उदाहरण है Sonu Sharma.
Sonu Sharma ने Vestige नाम की Company को कुछ साल पहले एक Agent के रूप में Join किया था और आज शायद Vestige को लोग कम जानते हैं और Sonu Sharma को ज़्यादा जानते हैं।
उन्होंने Content Marketing And Digital Marketing का भरपूर उपयोग किया और लोगों को जीवन जीना सिखाया और उनके सामने अपने Team Members के Results रखे।
आज वो खुद एक बहुत बड़ी Brand है जो केवल Vestige Company से ही नहीं बल्कि अन्य कई तरीकों से भी पैसा कमाते हैं।
इसलिए नेटवर्क मार्केटर्स के लिए डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing For Network Marketers In India) एक Golden Opportunity से कम नहीं है और अब भारत में भी लोग इसके प्रति जागरूक होने लगे हैं।
इन सभी Factors की वजह से ही आज USA में दुनिया की सबसे बड़ी Direct Selling Market है जिसकी Value 40 Billion USD (तीस हज़ार करोड़) से भी ज़्यादा है।
Also Read : How To Become An Effective Digital Marketer
Lead Generation Funnels Create करने चाहिए : अक्सर एक Network Marketer अपना Network बढ़ाने के लिए और Products Sell करने के लिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों इत्यादि से Contact करता है।
वह उन्हें समझाता है कि इस Program या Company के साथ जुड़ने से उन्हें क्या फायदे मिलने वाले हैं।
लेकिन, क्या केवल इतने कम Contacts से MLM Industry में सफलता पाई जा सकती है?
नहीं।
इसके लिए आपको कुछ Systems Design करने पड़ते हैं और लोगों को Attract करना पड़ता है।
इन Systems को Funnels कहा जाता है और जो लोग Attract होते हैं उन्हें Leads कहा जाता है।
Lead Generation Funnels Design करना एक Network Marketer की सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।
**Funnel Design को मैंने अपने Digital Azadi के Courses में बड़ी ही बारीकी से सिखाया है। इसके Basics को समझने के लिए और अन्य Digital Marketing Tactics को जानने के लिए इस Free Digital Marketing Masterclass को Attend करना न भूलें।
Digital Network Marketing की Power को जानने के बाद आइये अब देखते हैं – How Beneficial Is Digital Marketing For Network Marketers
Digital Marketing Benefits For Network Marketers
MLM Industry में डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing For MLM Industry) का महत्व बहुत अधिक है।
इससे केवल आपका Influence ही नहीं बढ़ता बल्कि आप ऐसे कई Skills सीखते हैं जो आपको Network Marketing के अलावा भी Multiple Income Streams दे सकते हैं।
1. आप Content Create करना सीखते हैं
“Content Is King” – ये Phrase तो आपने सुना ही होगा।
Content हमेशा से ही King रहा है और आगे भी रहेगा।
Digital Marketing में आप Content Creation सीखते हैं जिसकी मदद से आप अपनी Audience तक पहुँच पाते हैं।
Text, Video, Audio, Infographics – ये सभी Different Types Of Content हैं जो एक Network Marketer के लिए जानना और Create करते आना बेहद ज़रूरी हैं।
Effective Content कैसे Create किया जाए, इसे जानने के लिए पढ़िए हमारा Blog – 9 Best Practices To Create Effective Content
2. आप Organically (Free Method) Leads Generate करना सीखते हैं
Lead Generation केवल Network Marketing Industry ही नहीं बल्कि हर तरह की Industry में ज़रूरी होता है।
लेकिन, लोग इसे Effectively नहीं कर पाते और अपना Network या Customer Base नहीं बढ़ा पाते।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें आज की आधुनिक Technology – Digital Marketing के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान नहीं होता।
Digital Marketing में Content Creation के साथ Organically (बिना पैसा खर्च किये) Lead Generation पर भी बहुत ज़्यादा ध्यान दिया जाता है जिससे एक Network Marketer को अपने Customer तक पहुँचने या New Program या Product Sell करने के लिए पैसा खर्च करने के बारे में सोचना नहीं पड़ता।
3. आप Google And Social Media पर Ads Run करके Instant Traffic लाना सीखते हैं
Ads एक Quick & Fast Method होता है अपनी Target Audience तक पहुँचने के लिए।
बिना Ads एक Network Marketer के लिए Large Audience तक पहुंचना और उनसे Interact करना आसान नहीं होता।
Digital Marketing में आप Google And Other Social Media Platforms (E.g. Facebook, Instagram, YouTube, Linkedin) पर Ads Run करना सीखते हैं और बहुत ही कम समय में हज़ारों-लाखों लोगों तक पहुँचते हैं।
Ads Run करने में सबसे बड़ा Benefit होता है कि आप अपनी Audience को Select कर सकते हैं और Multiple Filters लगाकर एक Specific Group Of People तक पहुँच सकते हैं जिन्हें Customer में Convert करना और अपने साथ जोड़ना आसान होता है।
Relevant Post 1 : Social Media Marketing For Instant Traffic Generation
Relevant Post 2 : Search Engine Marketing – Google And YouTube Ads
4. आपको Self Branding & Influence Build करना आ जाता है
Digital Marketing की मदद से आप खुद को एक Brand बनाना और अपना Influence Build करना सीखते हैं।
और आप मेरी बात से Agree करेंगे कि एक Brand या Influencer को लाखों लोग सुनना, उनके बारे में जानना और उनके द्वारा Promoted Products & Services खरीदना पसंद करते हैं।
एक Influencer & Brand का सबसे बड़ा Example Sonu Sharma खुद हैं।
आज उनके बारे में लोग जानना चाहते हैं, उन्हें सुनना चाहते हैं और यहां तक कि उनके Seminars Attend करने के लिए उन्हें पैसे देने के लिए भी तैयार होते हैं।
**Influence Build करने के लिए ज़रूरी Strategies को जानने के लिए Influencer Marketing Guide पढ़ना न भूलें।
5. Content Marketing करके पैसा कमा पाते हैं
Digital Network Marketing करके पैसा कमाने के साथ ही आप Content Marketing से भी पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आप अपना एक YouTube Channel Open कर सकते हैं और अपनी Industry Related Content या फिर ऐसा Content जो उनकी Life में कुछ Value Add करे, लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
एक बार जब Channel Grow होने लगता है और आपके Subscribers बढ़ने लगते हैं, आप उसे कई तरीकों से Monetize कर सकते हैं, जैसे – Google AdSense, Product Selling, Sponsored Videos, Etc.
Also Read : Effective Content Marketing Strategy बनाने के लिए 9 Important Steps
6. Sell करना और लोगों का विश्वास जीतना सीखते हैं
डिजिटल मार्केटिंग की मदद से आप लोगों में विश्वास कैसे पैदा किया जाए या उनका विश्वास कैसे जीता जाए, ये सीखते हैं।
Digital Marketing का Use करके आप इतना कुछ Create कर देते हैं कि आपकी Target Audience के मन में किसी भी तरह की कोई शंका नहीं रहती।
ये Trust या विश्वास ही आपको अपना Program, Product या Service बेचने में मदद करता है।
7. आपकी Tribe बनने लगती है
डिजिटल मार्केटिंग आपको अपनी Tribe बनाने में मदद करती है जिसमे आपके Loyal Customers या Members होते हैं।
इस Tribe को आप एक टूल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और अन्य लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
ये केवल Digital Network Marketing से ही मुमकिन है, बिना डिजिटल मार्केटिंग के ये सब करने में बरसों बीत जाते हैं।
इसलिए, आज डिजिटल मार्केटिंग को MLM Industry में काफी Use किया जा रहा है और इसकी एप्लीकेशन (Application Of Digital Marketing For Network Marketers In India) भी काफी देखने को मिल रही है।
8. आप Multiple Sources Of Income Create करना सीख जाते हैं
डिजिटल मार्केटिंग सीखकर आप एक नहीं बल्कि Multiple Sources Of Income Create करना सीखते हो।
ये आपके Financial Goals को जल्दी पूरा करने के लिए बेहद ज़रूरी है।
इस तरह डिजिटल नेटवर्क मार्केटिंग करने से आपके लिए अपने Customers तक पहुंचना और नए Members जोड़ना आसान हो जाता है।
आइये अब कुछ Common प्रश्नों के जवाब जानने का प्रयास करते हैं जो अक्सर Network Marketers के मन में चलते रहते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQs)
1. What Is Digital Network Marketing Meaning?
Digital Network Marketing Meaning होता है Network Marketing में डिजिटल Marketing का Implementation, जिसमे Social Media, YouTube, Website इत्यादि से लोगों को Influence किया जाता है और अपना Network बढ़ाया जाता है।
2. How To Promote Network Marketing Business In India?
आज के समय में Network Marketing Business को Promote करने का सबसे बढ़िया ज़रिया है Digital Marketing.
डिजिटल मार्केटिंग का Use करके आपको अपना एक Ecosystem Create करना होता है जहां आप अपनी Website & Social Media पर अपने MLM Business से Related Useful Content Publish कर सकते हैं।
Google, YouTube & Facebook जैसे Platforms पर अपने Ads Run करके Promotion कर सकते हैं। Online Events Organize कर सकते हैं और लोगों को विभिन्न प्रकार के Offers से Attract कर सकते हैं।
3. How Is Digital Marketing Used In Network Marketing?
Website Designing से लेकर Social Media पर Awareness Create करना, YouTube Videos, Blogs & Posts के Through Content Marketing करना, Email Marketing, Paid Ads Run करके कम समय में लोगों तक पहुंचना, ये सब तरीके डिजिटल मार्केटिंग में शामिल हैं जिन्हें Network Marketers Use करते हैं।
4. Is Digital Marketing Same As Network Marketing?
नहीं, Digital Marketing And Network Marketing में काफी फर्क है।
डिजिटल मार्केटिंग में जहां Digital Mediums का Use करके Reach, Awareness, Online Presence, Lead Generation, Product Selling की जाती है।
वहीँ नेटवर्क मार्केटिंग में Networking की जाती है और New Members बनाए जाते हैं जिसके लिए लोगों को कई तरह के Programs & Products Sell किये जाते हैं।
Conclusion
Network Marketing Industry (AKA Direct Selling) के बारे में आज काफी लोग जानते हैं।
Statista के मुताबिक, Direct Selling Community में दुनिया के 124 Million से भी ज़्यादा लोग कार्यरत हैं।
लेकिन, इसके बावजूद जो लोग MLM Companies से जुड़ते हैं उन्हें नए लोगों को Attract करने और अपना Program या Product बेचने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसा क्यों होता है, इसका क्या Solution है और कैसे Digital Marketing इसमें Help कर सकती है, आज के Blog में हमने Discuss किया।
साथ ही हमने देखा कि आखिर क्यों लोग Network Marketing को एक Scam मानते हैं और कैसे एक Network Marketer डिजिटल मार्केटिंग की मदद से उनके इस Belief को तोड़ सकता है।
Digital Network Marketing करके आप सिर्फ एक नहीं बल्कि Multiple Sources Of Income Create कर सकते हैं और Financially Strong बन सकते हैं।
तो अगर आप Multiple Sources Of Income कमाने में Interested हैं और Step By Step जानना चाहते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके यह कैसे किया जाता है, तो आज ही जुड़िये मेरी Tribe Digital Azadi के साथ।
मेरे साथ जुड़ने के लिए आपको मैं अपने एक Free Digital Marketing Masterclass के लिए आमंत्रित करता हूँ। Class में आइये, समझिये और जानिये कि कैसे Digital Network Marketing की मदद से आप अन्य Network Marketers से आगे निकल सकते हैं और अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।
28 Responses
Very good
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
Learning in digital marketing and social media marketing strategy
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
Digital marketing and social media marketing e-mail marketing strategy
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
To help the people in any way is social work & Unlike it.
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
I like it
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
Kya hai ya kam kuch para cala
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
That is right information digital marketing creation
Thank You Mohan Ji
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
Myself is Sridhar Chandra Panda. I am a retired government employee and residing at Cuttack, Odisha. My wife is working as a network marketer in Amway India business. I want to help her to earn good money. Now I am a student of your Dhananeeti Hakathan Batch-2 started from 5th July, 2022.
Namaste Sridhar Ji,
Glad to know so much about you.
Happy Learning, because the right time is now.
Looking forward to seeing you in Hackathon!
Mera rice ka Bussines he muje digital marketing se Mera rice ka Bussines badhana he Paarijat Brand Rice ke name se mera Brand he me computer chalane me bahot kachha hu प्रेक्टिस bar bar karna padta ही नॉर्मल shikhane me time lagta he so please support me sirji ???
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
Thanks most valuable information about network marketing
Thank You Ratneshwar Ji
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group Join Kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
Right now, there is digital marketing is more beneficial than network marketing . how can we learn it?
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group Join Kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
Hame bhi karana hai
Thanks for reading! 🙌 Glad to have you here—keep learning, keep growing, and let’s achieve great things together! 🚀😊
Learn Digital Marketing in Hindi and kickstart your journey today! 🚀
Get started now 👉 : https://digitalazadi.com/dawb-blog-org/
Sir please mujhe bhi marketing
Ke baare me kuch bata o ji
Thanks for reading! 🙌 Glad to have you here—keep learning, keep growing, and let’s achieve great things together! 🚀😊
Learn Digital Marketing in Hindi and kickstart your journey today! 🚀
Get started now 👉 : https://digitalazadi.com/dawb-blog-org/
बहुत ही उपयोगी जानकारी दी गई है इस ब्लॉग पोस्ट में! डिजिटल मार्केटिंग के जरिए नेटवर्क मार्केटर्स अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। आपकी टिप्स वाकई में मददगार हैं!
Thanks for reading! 🙌 Glad to have you here—keep learning, keep growing, and let’s achieve great things together! 🚀😊