आपने ये ज़रुर पढ़ा होगा कि इंटरनेट की पहुँच बढ़ने से Mobile Users की संख्या Computer Users की तुलना में कई गुना बढ़ गई है।
लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि Google पर लगभग 64% Organic Web Traffic Mobiles से आता है?
यही नहीं, दुनिया के लगभग 57% Organic Views भी Mobiles के माध्यम से ही आते हैं।
ऐसे में अपनी Website को Mobile के लिए Optimize नहीं करने से आपको Leads & Conversion से हाथ धोना पड़ सकता है।
इसके साथ ही आपकी Website Reach भी नहीं बढ़ पाती और आप Search Engines पर रैंक भी नहीं कर पाते।
अब तो बल्कि Google ने भी अपनी कुछ पिछली Algorithm Updates में Mobile SEO को महत्व देना शुरू कर दिया है।
अब ऐसी Websites जल्दी रैंक हो रही हैं जो Mobile Optimized हैं और Search Engine Optimization के सभी नियमों का पालन कर रहीं हैं।
*Search Engine Optimization को जानने के लिए पढ़िए हमारा Blog – SEO Fundamentals Guide
ऐसे में Mobile SEO को समझना ज़रूरी है। आज के इस Blog में हम आपको Mobile SEO के बारे में ही बताने वाले हैं।
हम बात करेंगे कि Mobile SEO क्या है, ये क्यों ज़रूरी है, Mobile SEO कैसे करते हैं, इत्यादि।
तो आइये शुरू करते हैं आज का ये Blog. यहां मैंने इसमें कुछ बेहतरीन Information Share करी है, इसलिए आप इसे अंत तक ज़रूर पढ़ियेगा।
Table of Contents
What Is Mobile SEO?
Mobile SEO का मतलब है Mobile Search Engine Optimization!
यह एक ऐसी Practice होती है जिसके तहत आप अपनी Website के Content को Mobile Users के लिए Optimize करते हैं ताकि Website पर Mobile Traffic भी आ सके।
Mobile Optimized Website हमेशा Search Engine की नज़रों में होती है और अन्य Websites की तुलना में जल्दी रैंक होती है।
इससे Mobile Users को कई फायदे मिलते हैं जैसे :
- Website, Fast Load होती है।
- Users अपनी ज़रूरत की Information तक जल्दी पहुँच पाते हैं।
- Website Bounce Rate कम हो जाता है।
- Users को Navigate करना आसान हो जाता है।
- Content को Like, Share, and Comment करने की संभावना बढ़ जाती है।
इसके अलावा एक Mobile Optimized Website के अन्य कई फायदे (Mobile SEO Benefits) होते हैं। आइये उनके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।
Importance of Mobile SEO
Mobile SEO Benefits अब केवल Traffic बढ़ाने और Rank करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे Implement करने से आपकी Website Search Engine & Users दोनों के लिए Optimize हो जाती है।
आपकी Mobile Optimized Website आपको निम्न तरह के फायदे देती है:
इसे भी पढ़ें : Importance of Search Engine Optimization
User Experience बेहतर हो जाता है
User Experience तभी बेहतर बनता है जब Users के लिए Navigate करना आसान हो।
आप नहीं चाहेंगे कि उन्हें अपनी Needful Information तक पहुँचने में परेशानी हो, बार-बार Content को Zoom करके देखना पड़े, Buttons पर क्लिक न कर पाएं, या Web Page ही Slow Load हो।
इन सबसे आपकी Website के User Experience पर Negative Impact पड़ता है और वो लोग आपकी Website को बहुत कम Visit करने लगते हैं।
जब Visitors कम होंगे तो Search Engine की नज़र में भी Website की Value कम होने लगेगी और आपकी Ranked Website धीरे-धीरे Derank होने लगेगी।
Mobile के लिए Optimize करने पर और ज़रूरी Changes करने पर आपकी Website पर Users रुकने लगते हैं, उन्हें आपका Layout, Content, and Fast Loading Speed पसंद आने लगती है।
इससे Search Engine को भी एक Positive Signal जाता है और इस तरह आपकी Authority भी बढ़ने लगती है।
इस तरह आप Readers को एक अच्छा Experience Provide करके अपना Revenue बढ़ा पाते हैं।
Mobile Searches बढ़ रहे हैं
जैसा कि हमने ऊपर देखा कि 64% Organic Traffic Mobile से आने लगा है, जिसका मतलब है कि अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन सर्च करने के लिए Mobile जैसे Handy Device का Use कर रहे हैं।
ऐसे में Brand की Reach को Mobile Users तक पहुंचाने के लिए और Discoverable बनाने के लिए Mobile Optimized Website का होना ज़रूरी है।
आजकल लोगों के पास समय की कमी है, ऐसे में वो हर काम जल्दी में निपटाना चाहते हैं और Mobile के माध्यम से ही अपने सभी काम करना चाहते हैं।
ThinkWithGoogle ने अपनी एक स्टडी में ये पाया कि लगभग 40% Consumers अपनी Shopping Journey Mobile के Through पूरी करते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने देखा कि सिर्फ एक सेकंड के Load Time Delay से Conversion पर 20% तक Impact पड़ सकता है।
इसलिए आप इसे कम नहीं आंक सकते। आपको अपनी Audience को एक बेहतर Experience देना ही पड़ेगा और उसके लिए Mobile SEO पर काम करना ही पड़ेगा।
Mobile Search से Sales Drive करना आसान हो जाता है
आपके Sales Objective को पूरा करने में Mobile Optimized Website आपकी मदद कर सकती है।
एक बार Optimized होने पर, जो भी Visitors आपकी Optimized Website पर अपने Mobile के माध्यम से Visit करेंगे तो सम्भावना होगी कि वो अपनी Contact Details देकर जाए।
वो आपके Call To Action पर क्लिक करेंगे, कोई Form Fill करेंगे, या अपना Phone No. और Email Id देकर जायेंगे।
ऐसे में आपके पास Leads बढ़ती जाएँगी और आपके लिए उन्हें Nurture करके Customer में कन्वर्ट करना आसान हो जाएगा।
आजकल हर व्यक्ति के पास Laptop या Computer नहीं है, लेकिन Mobile ज़रूर है, जिसे कहीं भी और किसी भी समय Use किया जा सकता है।
ऐसे में यदि आपके पास एक Well Optimized Ecommerce Website है जो SERP में Ranked भी है, आपको Organic Traffic मिलने लगेगा और आपका Revenue बढ़ने लगेगा।
Website, Voice Search के लिए Optimize हो जाती है
Voice Search धीरे-धीरे अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है और Trend में है। इस Feature के माध्यम से टाइप करने की बजाय बोल कर Online Information प्राप्त की जा रही है।
आपने शायद देखा होगा कि “Siri” and “Ok Google” जैसे Voice Search Tools ने मार्केट में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।
इन Tools के माध्यम से आप बस कुछ ही Seconds में Online Search कर सकते हैं।
इसलिए जब आपकी Website भी Voice Search के लिए Optimized होगी और SERP में Rank कर रही होगी तो उस पर Traffic आने के Chances भी बढ़ जाएंगे।
ThinkWithGoogle की एक रिपोर्ट के अनुसार, वे लोग जो Online Search के लिए Voice Command का इस्तेमाल करते हैं, चाहते हैं कि Brands उन्हें Deals, Sales, and Promotion के बारे में जानकारी देते रहें।
वहीं दूसरी तरफ, Clutch ने अपनी Study में यह पाया कि अधिकतर लोग Voice Assistant के लिए Smartphones का Use करते हैं।
इन दोनों ही उदाहरणों से यह पता चलता है कि Voice Command Feature से एक Mobile Optimized Website को हमेशा ही फायदा मिलने वाला है।
Also Read : Website क्यों ज़रूरी है?
Google भी अपने Algorithms Update करने लगा है
जैसे-जैसे Mobiles Users बढ़ने शुरू हुए हैं Google जैसे Search Engine ने भी Websites को Mobile Users Friendly बनाने के लिए बहुत से Updates निकाल दिए हैं।
वर्ष 2013 में शुरू हुआ यह Updates का सिलसिला आज भी कायम है। शुरुआत में Google ने Faulty Redirects & Smartphone Only Errors को अपने Mobile Friendly Guidelines में रखा, जिससे कई Websites केवल कुछ ही दिनों में Derank हो गई।
धीरे-धीरे इसने Mobile Friendly Websites को Label करना शुरू किया और Mobile Friendliness को जांचने के लिए एक Mobile Friendly Testing Tool निकाला।
अगले ही पल Google ने Mobile पर Website Loading Speed के लिए नया Update निकाला।
इस तरह Google भी अपनी Guidelines & Working Pattern पर काम करता गया और आज एक ऐसी Website जो Mobile Friendly नहीं है या जिसका Mobile SEO सही से नहीं हुआ है, उसकी SERP मैं Rank करने की संभावना बहुत कम है।
तो ये थे कुछ Mobile SEO Benefits. इन्हें जानने के बाद आइये अब बात करते हैं कि आखिर Mobile SEO कैसे करते हैं और How To Optimize Website For Mobile SEO?
Also Read : How To Write Search Engine Optimized Content
How To Perform Mobile Search Engine Optimization - अपनी Website के लिए Mobile SEO कैसे करें?
क्या आप Website को Mobile Optimized बनाने के लिए तैयार हैं?
आइये जानते हैं उन 7 Steps के बारे में जिनकी मदद से आप एक Normal Website को Mobile Optimized Website में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Mobile-Friendly Tool में Website Test करें
Website को Smartphone Friendly बनाने से पहले ये जांचना ज़रूरी है कि अभी आपकी Website कहां Stand कर रही है।
क्या वो Mobile Friendly है, या नहीं है?
अगर नहीं है तो किन Areas में Improvements की ज़रूरत है?
इसे जांचने के लिए आप अपनी Website को अलग-अलग Devices में Open कर सकते हैं और Content, Design, Readability, इत्यादि Factors को जांच सकते हैं।
इसके अलावा आप एक दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं जिसके तहत आप Google का Free Testing Tool भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां बस आपको अपना Website URL डालने की ज़रूरत होती है और बस कुछ ही Seconds में आपके सामने आपकी Website की Report आ जाती है।
यदि Website Mobile Friendly है तो आपको Green Signal के माध्यम से यह टूल बता देगा और यदि Mobile Friendly नहीं है तो आपको बताएगा कि कहाँ-कहाँ सुधार की ज़रूरत है।
Also Read : वर्ष 2024 में Website क्यों ज़रूरी है?
अपनी Website Speed Improve करें
Website Load Time को जितना कम से कम रखें उतना ही बेहतर है।
जब से Google ने Site Speed को Website Ranking Factors की लिस्ट में डाला है, तब से बहुत सी Slow Loading Websites Derank हो गई हैं।
इसका एक प्रमुख कारण है Bounce Rate का बढ़ना।
Bounce Rate एक ऐसा Factor होता है जो बताता है कि कोई Visitor आपकी Website पर कितने समय के लिए रुक रहा है।
अपनी Site का Bounce Rate हमेशा कम करने का प्रयास करें ताकि इससे User Experience अच्छा हो सके और आपकी Website Google की नज़रों में आ सके।
जैसे ही Load Time 1 – 10 Seconds तक बढ़ता है, Bounce Rate 123% तक बढ़ सकता है।
आप अपनी Website Speed को जांचने के लिए ThinkWithGoogle का Free Tool Use कर सकते हैं।
वहीं, Page Speed Insights से ये अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या आपके Web Page सभी Devices पर Fast Load हो रहे हैं।
लेकिन यहां एक प्रमुख सवाल आता है कि,
How To Improve Website Page Speed या Website Page Speed को कैसे Improve करें?
इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है जो कुछ इस प्रकार है:
- Images को Compress करके उनका Size कम करें : Large Images Website के Slow Loading Time के प्रमुख कारणों में से एक है। Images Compress करने से उनकी Quality पर कोई ज़्यादा असर नहीं पड़ता, बल्कि वो Website Space कम घेरती हैं।
Compress करने के लिए आप Online Free Tools का उपयोग कर सकते हैं।
- Unnecessary Plugins को Remove करें : जितने ज़्यादा Plugins होंगे, उन्हें load होने के लिए उतने ही ज़्यादा Resources की ज़रूरत पड़ेगी।
जो Plugins आप Use नहीं करते उन्हें आप Delete या Deactivate करके Site Load Speed को बढ़ा सकते हैं।
- Content Delivery Networks (CDN) का Use करें : CDN Remote Servers का एक Network होता है जो दुनिया के अलग-अलग देशों में फैला होता है।
हर Server में आपकी Website की एक कॉपी होती है जिसे उस देश के Visitors Access कर पाते हैं और Website Visit कर पाते हैं।
ऐसा करने से हर Geographical Location में आपकी Website की Speed एक जैसी रहती है।
- Caching को Implement करें : Caching Implement करने से आपकी Website की Cache Files आपके Visitors के Device में Download हो जाती है। अब यदि वह Visitor दोबारा Website को Visit करता है तो Page बहुत Fast खुलता है।
इससे User Experience को बढ़ाने में मदद मिलती है।
- CSS, HTML, and Java Script File को Optimize करें : ये Files आपकी Website का Backend होती है जिन्हें Optimize करना बेहद ज़रूरी होता है।
आप इनकी मदद से Unnecessary White Space, Formatting, and Code को Remove कर सकते हैं और Web Page को Light बना सकते हैं।
अपना Website Layout Mobile Responsive बनाएं
Responsive Website बनाने से यह विभिन्न Devices में अलग-अलग तरह से दिखाई देगी और इसके Elements उन विभिन्न Devices की Screen के आधार पर Adjust हो जाएंगे।
Responsive बनाने के लिए आपको अपनी Images को Mobile Users के हिसाब से Scale करना पड़ेगा।
एक बेहतर Navigation Menu का Use करना पड़ेगा, Screen से Pop Ups हटाने पड़ेंगे, और Text Size छोटा करना पड़ेगा।
इसके अलावा, आपको एक Responsive Theme Select करने की ज़रूरत होगी जो Light & Optimized हो और आपकी Website Performance को Impact न करे।
एक बार जब आप Responsive Theme Install कर लेते हैं तो आपको देखना होता है कि यह विभिन्न Devices में किस तरह से दिख रही है।
एक Reliable Hosting Provider को चुने
एक Reliable Web Hosting का चयन करना किसी भी Website की Performance को Enhance करने के लिए उत्तरदायी है।
अगर आप एक ऐसी Hosting Choose कर लेंगे जो Speed & Resources प्रदान नहीं करती है, आपको Website Rank कराने में बड़ी दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है।
आपकी Hosting Traffic को Handle नहीं कर पाएगी और बार-बार Down होती जाएगी। इससे User Experience पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ेगा।
इसलिए आपको एक ऐसा Plan Choose करना पड़ेगा जो लगातार High Performance & Minimal Downtime की गारंटी दे।
ऐसे में आप BlueHost की Hosting ले सकते हैं जो आपकी Website की Performance को Enhance करती है और Traffic को Easily Handle करती है।
Website Content को Mobile के लिए Optimize करें
Mobile Phones के विस्तार से अब अधिकतर लोग अपने Daily Internet Use के लिए Mobiles का इस्तेमाल करते हैं।
इसे Carry करना हमेशा आसान होता है और कहीं भी और कभी भी Online Search के माध्यम से अपने सवालों का जवाब ढूंढा जा सकता है।
अब अगर आप चाहते हैं कि Visitors आपकी Site पर अधिक Time Spend करें, तो आपको Website Content को Mobile के लिए Optimize करना होगा।
इसके लिए आपको Navigation को आसान बनाना होगा, Paragraphs & Sentences को Crisp करना होगा, Content को छोटे-छोटे Sections में Break करके लिखना होगा, Text Styling, Font Size & Color पर भी ध्यान देना होगा।
Accelerated Mobile Pages (AMP) को Enable करें
AMP को अगर साधारण शब्दों में समझा जाए तो यह कहा जा सकता है कि यह ऐसा Method होता है जिसमे आपके Site Pages को Mobile Friendly Version में Convert किया जाता है।
इसमें Content को Crisp Form में तब्दील किया जाता है और गैरज़रूरी Media Files को Remove किया जाता है।
जब भी कोई Visitor आपकी Website को अपने Mobile से Access करता है तो उसे AMP Version Page ही दिखाया जाता है।
अब यदि आप AMP Pages Create करना चाहते हैं तो AMP For WordPress Plugin को Install कर सकते हैं।
Web Content को Local Search के लिए Optimize करें
Mobile Optimized Website होने के साथ-साथ आपको Local Search पर भी ध्यान देना होगा।
आजकल लोग अपने Mobile के माध्यम से “Near Me” Phrase का अधिकतर Use करते हैं, ऐसे में Mobile SEO करते वक्त इस Phrase or Keyword को अपने Content में Implement करना न भूलें।
ThinkWithGoogle की एक Study के मुताबिक, “Near Me” वाली Queries (E.g. Where Can I Buy Handbags Near Me, Best Shops to Buy Men’s Shirts Near Me, etc.) में केवल दो सालों में ही 500% की Growth देखने को मिली है।
इसलिए अपनी Website को Local SEO के हिसाब से Optimize करने से आप अपने आस-पास के Customers को Gain कर सकते हैं।
इसके लिए आपको Google My Business पर Listing करनी पड़ती है और अपना Business Name, Address, Contact Details, Website, Category इत्यादि को Detail से भरना होता है।
आइये अब देखते हैं कि Mobile के लिए Website को Optimize करने में लोग किन गलतियों को अंजाम देते हैं।
Also Read : YouTube SEO कैसे करें?
Mistakes To Avoid While Doing Mobile SEO
Search Engine Optimization को लोग अब समझने लगे हैं। लेकिन, Mobile SEO अभी भी कई लोगों के लिए एक मुद्दा बना हुआ है।
ऐसे में Mobile SEO Mistakes होना जायज़ है। आइये ऐसी ही कुछ Mistakes के बारे में ज़िक्र करते हैं जिन्हें Avoid करना ज़रूरी है।
- Java, CSS, and Image File को Block करना : कई बार Developers आपकी Website की Java, CSS, and Image File को Block कर देते हैं जो Google की Guidelines के खिलाफ होता है।
In Fact, Google ने खुद ही ये कहा है कि इन Files को Block करने से Crawling & Indexing में दिक्कत आती है जो आपकी Website की Ranking पर Negative Impact डालती है।
इसे Avoid करने के लिए आपको अपनी Robots.txt File को Analyze करना होगा और Mobile Friendly Test करना होगा ताकि आप देख सकें कि Website Mobile Friendly है या नहीं।
- Responsive Website Design Use न करना : Website को Responsive बनाने की चर्चा हम ऊपर कर ही चुके हैं। इसे नज़रअंदाज़ करने से आप Different Device Use करने वाली अपनी Leads से वंचित रह सकते हैं।
Statista की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Mobile Ad Spend भी अब लगभग Desktop Ad Spend के बराबर पहुंच गया है।
ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि Mobile Users की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है और Brands को भी ये समझ आ गया है कि इन्हें Target करना उनके लिए Profitable Option साबित हो सकता है।
आप Ad Run करके Leads को कहाँ लेकर जाओगे? Landing Page पर, जो आपकी Website पर ही होगा! यदि आपकी Website Responsive होगी तो उस पर Engagement भी अच्छी होगी।
- Call To Actions Buttons को Small रखना : Smaller Call To Action Buttons आपके Lead Conversion Process में बाधा डाल सकते हैं।
इसलिए जितना हो सके इन्हें Proper Size, Font and Color Scheme में रखें ताकि Visitors को Visible हो सके।
Button Design करते वक्त देखें कि ये 5-6 Inch की Smartphone Screen पर कैसे दिखाई देंगे।
- Fonts पर ध्यान न देना : कई बार लोग अपने Headings, Subheadings, and Paragraphs Font Size पर ध्यान नहीं देते जिससे पूरा Content एक Mixed Content की तरह प्रतीत होता है।
ऐसे में Users को अपनी ज़रूरत की Information ढूंढने में परेशानी होती है और धीरे-धीरे आपका Bounce Rate बढ़ने लगता है।
Google Recommend करता है कि Mobile SEO के वक्त अपने Font Size को 12x से कम न रखें ताकि Reader को उसे Zoom करके न पढ़ना पड़े।
**Google द्वारा Defined Mobile SEO Mistakes को जानने के लिए यह Blog अवश्य पढ़ें।
- Optimized Menu Items Use न करना : कई बार ऐसा देखा गया है कि Website के Top Menu पर बहुत सारी Categories को Mention कर दिया जाता है।
ऐसे में User को Information Navigate करने में परेशानी होती है और किसी गलत Link पर भी Click हो सकता है।
इतनी सारी Categories Mobile की Screen का काफी Space घेर लेती हैं और User को Proper Content नहीं दिख पाता।
ये User के लिए Distraction बन जाता है और इससे User Experience पर Effect पड़ता है। इसलिए Optimized Menu Items Use करना ज़रूरी है।
- 404 Error को Monitor नहीं करना : आपने “404 Error Page Not Found” Texts को ज़रुर कभी न कभी Observe किया होगा।
ये 404 Error तब Show होती है जब आप अपनी Website का Mobile Version Design करते हैं।
वो Page आपकी Website के Desktop Version में तो Show हो रहा होता है लेकिन Mobile Version में 404 Error Show करता है।
इसे Avoid करने के लिए आप Broken Link Checker का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको बताएगा कि क्या Link अभी भी Redirect कर रहा है या Broken है।
इसके अलावा आपको अपने Google Webmaster Tool पर भी नज़र रखनी होगी, जहां Google Crawlers आपको इस तरह की दिक्कतों से निज़ात पाने में मदद करेंगे।
- Accelerated Mobile Page (AMP) को Consider नहीं करना : AMP के बारे में Detail में हम ऊपर इस Blog में समझ चुके हैं।
Accelerated Mobile Pages की Loading Speed ज़्यादा होती है और इसलिए Rank करने की Tendency भी अधिक होती है।
यदि कोई User Quickly कोई Information Gain करना चाहता है तो AMP उनके लिए Best Platform साबित हो सकते हैं।
Conclusion
Website के Desktop or Computer Version को Search Engine के लिए Optimize करना थोड़ा आसान होता है।
हालाँकि, वहां भी आपको कुछ Factors का ध्यान रखना पड़ता है जिन्हें समझने के लिए आप हमारा यह Detailed Blog पढ़ सकते हैं।
लेकिन, जब Website के Mobile Version की बात आती है तो उसे Optimize करने के लिए Mobile SEO की आवश्यकता पड़ती है।
Mobile Devices की पहुँच बढ़ने से अब Brands भी अपनी Website को Mobile Users के अनुरूप ढ़ालने में जुट गईं हैं।
Mobile Optimized Website, Users को एक बेहतरीन User Experience Provide करती है और Lead To Customer Conversion में मदद करती है।
Mobile Search Engine Optimization Perform करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण Steps को Follow करना पड़ता है जिनका ज़िक्र मैंने इस Blog में किया है।
लेकिन, यदि आप Practically SEO को सीखना चाहते हैं और इसके साथ-साथ Copywriting, Blogging, Affiliate Marketing, Email Marketing जैसी Trending Skills को भी सीखना चाहते हैं तो जुड़िये मेरे साथ DhanNeeti के इस सफर में।
इन Trending Skills को सीखकर आप अपने लिए Multiple Sources of Income Generate कर पाएंगे और केवल कुछ ही दिनों में Rs. 1 लाख महीना तक कमा पाएंगे।
4 Responses
?
Thank you for sharing this amazing information
Very useful information & content. Thanks for sharing
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group Join Kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb