क्या आप अपने Local Business को Search Results में Rank कराना चाहते हैं?
क्या आप चाहते हैं कि आपकी भी Shop, Factory, Retail Outlet इत्यादि पर अधिक से अधिक Customers Visit करें?
यदि हाँ, तो ज़रूरी है कि आप Local SEO को बारीकी से समझें।
एक Research के मुताबिक, 50% Search Engine Users अपनी Local Search के एक दिन के अंदर ही Offline Store को Visit कर लेते हैं।
Local SEO उन Digital Marketing Strategies में से एक है जो हर तरह के Business Owners, जो Offline अपना कोई Store चलाते हैं, को मदद करता है।
इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इसकी मदद से आप अपने Local Customers से सीधा Face To Face Interact कर पाते हैं जिससे आप उन्हें Upsell भी कर सकते हैं।
Upsell से तात्पर्य है Customers को उनके Desired Product के साथ अन्य Products or Services भी Sell करना।
इससे Ultimately आपके Business का Revenue बढ़ता है।
इसलिए, आज के इस Blog में हम आपको Local SEO के बारे में ही बताने वाले हैं, जहां हम आपको बताएंगे कि Local SEO kya hota hai, यह कैसे काम करता है, Local SEO Benefits क्या हैं, और देंगे अन्य कई महत्वपूर्ण Tips.
Table of Contents
What is Local SEO In Hindi | Local SEO क्या है?
Local SEO से मतलब है अपने Business को Local Search के लिए Optimize करना।
Local SEO की मदद से किसी भी Offline Business को उसके Local Customers या Audience को Attract करने के लिए Local Search Results में Rank किया जाता है, जिसके लिए उसकी Online Presence को बढ़ाया जाता है।
इसे Implement करने पर Search Engine Crawlers Location के हिसाब से Best & Relevant Businesses को Search Result Page पर Show करते हैं।
ऐसे में अगर आपका Offline Competition काफी बढ़ रहा है, आप Local SEO को Implement करके अपनी Website के माध्यम से अपने Physical Store पर Customers Visit करा सकते हैं।
आइये अब देखते है कि यह अन्य SEO Types से कैसे अलग है।
Also Read : आपकी Website के लिए एक Complete SEO Fundamental Guide
Local SEO अन्य Types of SEO से कैसे अलग है?
हम अन्य Types of SEO Strategies को पहले ही पढ़ चुके हैं, जहां हमने On-Page SEO, Off-Page SEO, Technical SEO, White Hat SEO, and Black Hat SEO के बारे में समझा था।
लेकिन, Local SEO इन सभी Strategies से अलग कैसे है और इसमें ऐसा क्या है जो इन बाकि SEO Types में नहीं? आइये जानते हैं।
Local SEO, जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है, एक Specific Geographical Location को Cover करता है और उस Location के अंदर रहने वाले लोगों की Queries के हिसाब से Local Results Show करता है।
इस Strategy को Implement करके आप International Audience को Target नहीं कर सकते और उन्हें अपने Store पर Visit नहीं करा सकते।
लेकिन, अन्य SEO Strategies पूरी तरह से National & International Traffic को Site पर भेजने से सम्बंधित है।
बाकि SEO Processes जैसे कि On-Page SEO, Technical SEO, and Off-Page SEO में ऐसी Strategies शामिल होती हैं जो Website को एक Particular Niche Audience के लिए Rank कराने से संबंधित होती है।
इसमें ये मायने नहीं रखता कि आपकी Niche Audience कहाँ से Belong करती है।
आप भारत में बैठ कर एक Niche Specific Website बना रहे हैं और आपकी Audience या Traffic USA, Britain, Australia से आ रहा है, ऐसा बिलकुल संभव है।
Other SEO Types में On-Page SEO Factors Optimization, Link Building से लेकर Social Media Marketing & Site Structure तक का ध्यान रखना पड़ता है।
वहीं Local SEO में Main Focus होता है अपने Local Business को Local Listings में Add करना, Especially Google My Business में।
लेकिन, Local SEO Strategies काम कैसे करती है, आइये जानते हैं अपने Next Section में।
How Does Local SEO Work | Local SEO कैसे काम करता है
Local SEO अपने Local Business को किसी Specific Region or City के लिए Rank करने का सबसे आसान तरीका है ।
Local Search के लिए Optimize करते वक्त आप Google को Signal देते हो कि आपका Business इस Region में Located है और चाहते हो कि Customers आपके Business को सर्च करके आपके Store पर Visit करें।
इसके लिए आपको Listing Create करनी पड़ती है और Google My Business पर अपना Account Create करके अपना Business List करना पड़ता है।
Google My Business एक Free Platform है जो आपको फ्री में अपना बिज़नेस लिस्ट करने की सुविधा देता है।
इसके अतिरिक्त ऐसे कई Paid Platforms हैं, (E.g. Justdial, IndiaMART, Sulekha, Yellow Page, etc.) जहां पर आप अपने Business को List करके Enquiry Generate कर सकते हैं।
Google My Business में आपको अपने Business की Accurate Details डालनी होती हैं जो आपके Business से Relevant होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त, Local SEO को Implement करते वक्त आपके पास अपनी Website का होना बहुत ज़रूरी है।
क्योंकि, Website पर आपको एक Schema Markup लगाना पड़ता है जो Google को बताता है कि आपकी Website & Business किस बारे में है और किस Particular Area को आप Serve कर रहे हैं।
Schema Markup Add करने के लिए आप WordPress का Local SEO Plugin Use कर सकते हैं।
यही नहीं, Local SEO के Different Ranking Signals होते हैं, जैसे :
- Google My Business पर Listing
- Users द्वारा Searched Keywords की आपके Google My Business Profile पर Available Keywords के साथ Relevancy
- User की Geographical Location या जिस Location के लिए वह सर्च करना चाह रहा है
- NAP (Name, Address, Phone No.) Citations
- Online Reviews
- Google My Business पर Products & Services की Original Photos
- अन्य Directories (E.g. IndiaMART, Justdial, Yellow Pages) पर Business की Listing
- Business की Google Maps Star Rating
- Mobile Responsive Website
इन Factors के आधार पर Search Engine अपना Decision लेता है और Best & Relevant Business Profile को सबसे ऊपर Rank करता है।
ये सभी Local SEO Tactics का एक अहम हिस्सा है।
Also Read : Search Engine Optimized Content कैसे लिखते हैं?
Importance of Local SEO
Local SEO क्या है और Local SEO Meaning को जानने के बाद आइये अब जानते है Local SEO Importance क्या है और कैसे ये एक Business का Revenue Grow करने में मदद करता है।
**Search Engine Optimization क्यों Important है और कैसे काम करता है को जानने के लिए यह Blog अवश्य पढ़ें।
आपका Business SERP में Rank करने लगता है
Local SEO Strategy को सही तरीके से अंजाम देने से आपका Business Google के Local Search Results में Rank करने लगता है।
हालाँकि, शुरुआत में हो सकता है कि उसकी Ranking उतनी अच्छी न हो, लेकिन जैसे-जैसे Business Profile पर Good Ratings, Better Reviews आने लगते हैं और User Engagement बढ़ने लगती है, आपकी Ranking भी Improve होने लगती है।
आपके Offline Business की Visibility Online & Offline दोनों जगह बढ़ती है
जब भी आप अपने Business को List करते हैं तो आपको अपनी Business Website भी बना लेनी चाहिए, ताकि आपके Offline Store पर आने से पहले Visitors आपकी Website को Visit कर सकें।
एक बार जब उन्हें आपके Products & Services का Idea हो जाता है, वो आपके Physical Space पर भी आने लगते हैं।
इस तरह आपकी Online & Offline Visibility बढ़ने लगती है।
Conversion के बहुत अधिक Chances होते हैं
यदि आपके Product में दम है और उससे लोगों की Problems Solve हो रही हैं तो आपको Better Reviews मिलना शुरू हो जायेंगे जो अन्य लोगों को भी आपके Business पर Attract करेंगे।
ऐसे में आपके पास अपने Visitors को Customers में Convert करने का बेहतरीन मौका हो सकता है।
यही नहीं, आप उन्हें Upsell भी कर सकते हैं और अधिक Revenue Generate कर सकते हैं।
Market में आपके Business की Reputation बनने लगती है
ये बात तो सही है कि अच्छी Ratings और अच्छे Reviews का मतलब है लोगों का आप पर Trust बढ़ना, जिससे Visitors की संख्या बढ़ती है और आपके Business Page पर ज़्यादा Clicks आते हैं।
यह Factors उस Specific Location के लिए आपकी Reputation को बढ़ाने में कारगर है।
इन Factors के अलावा आइये कुछ Local SEO Stats भी देख लेते हैं, जिन से आप समझ पाएंगे कि Why Local SEO Is Important.
- Google पर होने वाली 46% Searches में Local Intent होता है।
- एक Local Survey के मुताबिक, 61% लोगों ने कहा है कि वो हर दिन Locally Search करते हैं।
- एक अन्य Survey में यह पाया गया है कि 82% Consumers अपनी Local Search के दौरान Online Reviews पढ़ते हैं।
- दुनिया के आधे से भी ज़्यादा Users अपने Local Search के लिए Mobile Device का Use करते हैं। इसलिए अपने Page को Mobile Optimized बनाना ज़रूरी है।
इसे भी पढ़ें : Website को Mobile SEO के लिए कैसे Optimize करें?
Who Needs Local SEO | Local SEO For Small Business
जो भी Business एक Certain Area में Run करता है और उसका अपना कोई Office या Commercial Space है, उसे Local SEO की ज़रूरत होती है। इनमे मुख्यतः शामिल हैं :
- कोई Local Business जैसे कि Professional Service Providers, Medical Services, Pet Services, Legal Services, Gyms & Spa, Salons, Grocery Shops, Showrooms, Retail Outlets, Warehouses, Restaurants, etc.
- Digital Marketing Agencies, जो किसी Specific Location में अपने Local Clients को Serve कर रही होती हैं।
इस Category में Teaching के वो सभी Institutes भी शामिल हैं जो Students को कुछ न कुछ सिखा रहे हैं।
3. अलग-अलग Brands की Franchises, जो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपने Outlet पर लेकर आना चाहती हैं।
4. ऐसी Agencies जो Home Services देती हैं जैसे कि Baby Care, Car Wash, Pest Control Service, House Cleaning, etc.
लोग इन सभी Businesses के Physical Location पर जाने से पहले इनकी Ratings & Reviews को पढ़ना पसंद करते हैं।
इसलिए, यदि आप अपने Products & Services में Quality देंगे तो आपको अच्छे Reviews मिलेंगे और आप Local SEO Strategies को Implement करके SERP में Rank कर पाएंगे।
Factors Affecting Local Search Results
क्योंकि आप जान ही चुके हैं कि Local SEO क्या होता है, आपको यह भी पता होना चाहिए कि वो ऐसे कौन-से Factors हैं जो Local Search Results को Affect करते हैं।
Google तीन प्रमुख Ranking Categories को Define करता है, जो कुछ इस प्रकार हैं :
Searcher Location और आपके Business Location के बीच की Distance
Searcher अपने सर्च में जो भी Location Terms Use करता है, उस से आपके Business का Distance कितना है, Local Search Results में मायने रखता है।
यदि Searcher कोई Location Terms Use नहीं करता तो Google खुद ही उसकी Location जान लेता है और Relevant Results Show कर देता है।
ध्यान रहे कि आप अपनी Website पर अपने Location Relevant Keywords का ज़रुर उपयोग करें। For e.g Best Chinese Restaurants In Dwarka.
Relevancy To Search Query
Relevancy दर्शाती है कि कोई Business Profile किसी User की Search Query से कितना मेल खाती है।
इसके लिए आपको अपनी Business Profile में Complete & Accurate Details भरनी पड़ती हैं, ताकि Google आपके Business को अच्छे से समझ सके और Relevant Searches पर आपकी Profile को Show कर सके।
इसके लिए आपको अपनी Website पर Schema Markup को Incorporate करना पड़ता है और साथ ही ये भी ध्यान रखें कि आपकी Google My Business की NAP (Name, Address, Phone No.) Details आपके हर Business Platforms पर Consistently Same हो।
Business Prominence
Business Prominence से मतलब है कोई Business एक Specific Location में कितना Well-Known है या कितने लोगों को उस Business के बारे में पता है।
उदाहरण के लिए कोई Famous Museum, Hotel, Cafe, etc.
इसके अलावा, Google के पास भी Business की काफी जानकारी होती है जो उसे Articles, Directories, Links, etc. के माध्यम से मिलती है।
Google उस Business के Reviews, Ratings, इत्यादि को भी देखता है और उसके आधार पर Local Search Results में Rank करता है।
इन तीनो Factors के अतिरिक्त भी Google ने यहां कुछ Information Share की है जिसे आपको जानना ज़रूरी है।
Local SEO के बारे में इतना कुछ जानने के बाद आइये अब बात करते हैं कि Local SEO Checklist की जहां हम आपको कुछ Local SEO Tips के बारे में जानकारी देंगे।
Also Read : YouTube SEO Checklist
Local SEO Checklist and Tips
अपने Business का Local SEO करते वक्त इन Local SEO Checklists पर ध्यान देना ज़रूरी है।
अपने Business Page को Google My Business (GMB) & Local Reviews Sites पर List करें
Google My Business आपके Business को Online List करने का एक बेहतरीन Platform है।
इस पर लिस्ट करने से आपके Local Users आपके Products & Services के बारे में Enquire कर सकते हैं और आप तक आसानी से पहुँच सकते हैं।
GMB पर लिस्ट करने के लिए आपको इस पर एक Account Create करना होता है, अपने Business की सारी Details भरनी होती हैं, Google Maps Add करना होता है और Business को Live करना होता है।
NAP का सटीकता से इस्तेमाल करें और ध्यान रखें कि ये Information हर Channel पर Consistent हो
NAP का मतलब है Name, Address, and Phone Number.
NAP Details Fill करना आपके Business के लिए बहुत ज़रूरी है। ध्यान रखें कि आप इसे सही से Fill करें और अपने सभी Platforms पर, जहां-जहां भी आपने अपने Business की Profile बनाई हुई हो, वहां एक Consistency Maintain करें।
उदाहरण के लिए, अपनी Website पर, Social Media Profiles पर, Local Listing Sites पर, और Google My Business पर।
जब भी कोई Geo-Targeted Search होती है, Relevant Results दिखाने के लिए Google, NAP डाटा को Consider करता है।
इसके साथ ही आप अपने Business की Photos, Description With Keywords, Opening Hours भी ज़रूर लिखें।
अपने Business Relevant Keywords सर्च करें
आपको अपने Business को List करने से पहले Relevant Keywords को Search करना होगा और Keyword Research करनी होगी।
Low Competition & High Profitable Keywords को अपनी लिस्ट में शामिल करें।
इसके साथ ही अपनी Business Profile में Local Keywords and Long Tail keywords का Use ज़रूर करें। क्योंकि, Users अपनी Query Search करते वक्त इन्हीं Keywords का ज़्यादातर Use करता है।
अपनी Website को Mobile Friendly बनाएं
आज के समय में Mobile Friendly Website का न होना मतलब हज़ारों नए Customers का खोना।
ऐसे में आप अपने Business का Revenue Grow करने से वंचित रह सकते हैं।
Mobile Friendliness को Test करने के लिए आप Google Mobile Friendly Test Tool का Use कर सकते हैं।
** Website का Mobile SEO करने के लिए हमारी इस Premium Guide को ज़रुर पढ़ें – 7 Steps Framework To Optimize Website For Mobile SEO
अपने Customers से Reviews & Ratings प्राप्त करें
Reviews & Ratings नए Customers Create करने में मदद करते हैं। जो व्यक्ति आपके Business के बारे में नहीं जानता वो आपके Business Page पर आकर आपकी Profile, Photos, Reviews & Ratings ही देखता है और उसी के आधार पर अपना Decision लेता है।
यही नहीं, Google भी Reviews & Ratings को प्राथमिकता देता है और बेहतर Reviews & Ratings वाले Businesses को ही Local Search Result में Rank करता है।
लेकिन, उसका मतलब ये नहीं कि आपके Page पर सिर्फ 5 Star Reviews ही होने चाहिए, इससे नए Visitor को शक होने लगता है और वो सोचने लगता है कि कहीं ये Spammy Reviews तो नहीं है।
Negative Reviews भी होने से कुछ परेशानी नहीं होती। आपको अपने Page पर आने वाली सभी Queries का निवारण करना चाहिए जिससे आपके Page पर Engagement बढ़ सके और आप Google की नज़रों में आ सकें।
अन्य Trusted Websites से Brand Mention & Relevant Backlinks प्राप्त करें
जब आप अपने Offline Business की Website Run कर रहे होते हैं तो आपको उस पर Traffic लाने के लिए Brand Mention & Link Building की ज़रूरत पड़ती है।
इन्हें प्राप्त करने के लिए आप अपनी Niche में Expert लोगों से Networking कर सकते हैं, Competitors Research करके उनके Backlinks का Source Find कर सकते हैं, अपनी Local Business Directories & Business Groups से Backlinks ले सकते हैं, इत्यादि।
**Link Building Tactics को विस्तार से जानने के लिए हमारा Off-Page SEO Blog ज़रूर पढ़ें।
Voice Search के लिए Optimize करें
Voice Search आजकल Trend में है। लोग कई तरह की जानकारी लेने के लिए Voice Search का उपयोग करने लगे हैं।
ऐसे में Business Page & Website को Voice Search के लिए Optimize करना ज़रूरी हो जाता है।
इसमें सबसे महत्वपूर्ण Factor है – Relevant & Long-Tail Keywords को अपनी Business Profile & Website पर Use करना।
इसके अलावा आपको अपने Location Related Keywords Use करने होंगे और Near Me जैसे Phrase का इस्तेमाल करना होगा।
Local Content Create करना शुरू करें
अगर आप अपनी Specific Audience तक पहुंचना चाहते हैं तो Local Content Create करना शुरू कर दीजिये।
इसके लिए आप अपने Business Pages में महत्वपूर्ण FAQs को Target कर सकते हैं जिससे आप अधिक Queries के लिए Search Results में पहले Show हो सकें।
इसके साथ ही City Specific Landing Pages बना सकते हैं और उन पर Deals & Discounts Offer करके अधिक से अधिक लोगों को Attract कर सकते हैं।
Read Also : 9 Best Practices For Effective Content Creation
Website के On-Page Factors Optimize करना न भूलें
On-Page SEO आपकी Website Pages के Internal Factors को Optimize करने में मदद करता है जिससे आप SERP में Rank कर सकते हैं और अच्छा Traffic Gain कर सकते हैं।
On-Page Factors Optimization में शामिल हैं URL Structure, Title Tag Optimization, Meta Description, Heading & Subheadings Optimization, etc.
**On-Page SEO को विस्तार से जानने के लिए इस Blog को पढ़ना न भूलें।
अपनी Website का Local SEO Audit ज़रूर करें
एक बार सभी Details को Accurately Fill करने के बाद आपको अपनी Website & Business Pages का Local SEO Audit करने की ज़रूरत पड़ेगी।
इसमें आप Analyze कर सकते हैं कि,
- आपका Google My Business, SERP में कैसा दिख रहा है?
- क्या आपकी Site में Crawlable Errors तो नहीं हैं ? इसके लिए Search Console को Analyze करना पड़ेगा।
- क्या आपकी Site के सभी On-Page SEO Factors Optimized हैं?
- क्या सभी Directories में एक ही Information Fill की गई है, कहीं कोई Mismatch तो नहीं है?
इस तरह आप अपने Business Page & Website में हो रही Mistakes का पता लगा सकते हैं और उन्हें समय रहते Resolve कर सकते हैं।
Conclusion
Local SEO आपके Local Business को Grow करने का एक नायाब तरीका है।
यह उन लोगों या Agencies के लिए Helpful है जो अपनी Physical Services or Products Sell करती हैं।
इसकी मदद से एक Offline Business को Local Search Result Pages में ऊपर लाया जाता है जिससे उस Business पर Visitors आ सकें और Customer में कन्वर्ट हो सकें।
इस Strategy को Implement करते समय आप एक Specific Location की Audience को Target करते हैं।
इसके लिए आपको GMB & अन्य Directories पर Business को List करना पड़ता है, Relevant Photos Add करने हैं, NAP Information Fill करने जैसे कई कार्य करने पड़ते हैं जिससे आपका Business Page Local Search Results में Rank हो जाए।
यदि आपका Business Page Relevancy, Distance, and Prominence, तीनो में अव्वल होगा, Google की नज़रों में एक Positive Signal जाएगा और वो आपको खास महत्व देने लगेगा।
इसलिए, सभी Small Business Owners को Local SEO को Step By Step सीखना बहुत ज़रूरी है।
यदि आप भी ऐसा ही चाहते हैं और Practically ये सब सीखना चाहते हैं तो आपको जुड़ना होगा मेरे DhanNeeti Course में।
यहां मैं Local SEO के अलावा अन्य Types of SEO और अन्य कई High Income Skills सिखाता हूँ जिससे आप घर बैठे ही कुछ ही महीनों के अंदर Rs. 1 Lakh Per Month तक Earn कर सकते हैं।
2 Responses
What will be the course fee, duration, hours etc. ? Please send me complete detail about it.
Rgds
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb