Affiliate Marketing Vs Network Marketing In Hindi - क्या ये दोनों Same हैं

Affiliate Marketing Vs Multi-level Marketing – क्या ये दोनों एक ही हैं?

क्या Affiliate Marketing And Network Marketing में कोई फर्क नहीं है?

यदि आपके मन में भी इसी तरह के सवाल आ रहे हैं तो आज का यह ब्लॉग ज़रूर पढ़िए।  

आपने कई लोगों से सुना होगा कि Network Marketing एक Scam है, यहाँ Fraud होता है और पैसे आने की बात तो दूर, अपनी जेब से पैसे देने पड़ते हैं। 

ऐसी भ्रांतियों की वजह से अक्सर लोग Affiliate Marketing को MLM या Multi-level Marketing समझने लगते हैं और इस Industry को Explore नहीं करते।  

कमाई की बात की जाए तो दोनों ही Industries में बहुत पैसा है, जिसके लिए आपको प्रोडक्ट प्रोमोट करके बेचना पड़ता है।  

ऐसे में सवाल आता है कि फर्क कहाँ है और दोनों अलग-अलग कैसे हैं?

फर्क इनके Promotion & Selling Process में है जिनके ज़रिये Products Recommend किये जाते हैं और उन्हें बेचा जाता है। 

दोनों के Selling Process को समझाने और इनके बीच के अंतर को जानने के लिए ही यह ब्लॉग – Affiliate Marketing Vs Network Marketing In Hindi लिखा गया है। 

इस Blog को अंत तक ज़रूर पढ़िए क्योंकि आज आपको पता लगेगा कि What Is The Difference Between Affiliate Marketing And Network Marketing और आपके लिए सही Choice क्या है। 

सबसे पहले शुरुआत करते हैं Affiliate Marketing And Network Marketing Meaning को समझने से।

Table of Contents

What Is Affiliate Marketing - Affiliate Marketing Kya Hai

What Is Affiliate Marketing - Affiliate Marketing Kya Hai

Affiliate Marketing एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है जिसमे आप अलग-अलग Companies के साथ जुड़ते हैं और उनके Affiliate बनते हैं। 

  • Affiliate बनने के बाद आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कुछ Products का चयन करते हैं जिन्हें प्रमोट करने के लिए आपको एक Affiliate Link दी जाती है।

     

  • इस Affiliate Link के ज़रिये आपको वो प्रोडक्ट्स प्रमोट करने होते हैं जहां हर Sale या Sign Up पर आपको कुछ Affiliate Commission दी जाती है।

     

  • एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपको अपने साथ अन्य लोगों को जोड़ने की ज़रूरत नहीं होती।
    इसके साथ ही आप एक बार में कई Affiliate Companies के साथ जुड़ सकते हैं और उनके प्रोडक्ट या सर्विस बेच सकते हैं।
  • Affiliate बनना बिलकुल मुफ्त होता है और Merchant या जिस कंपनी के साथ आप जुड़ रहे हैं, उसे कोई Entry Fees नहीं देनी पड़ती।

     

  • Affiliate Marketing को Profitable बनाने के लिए आपके पास कुछ Following होनी चाहिए।
    अर्थात, आपके पास ऐसे लोग होने चाहिए जिन्हें आप पर विश्वास हो और उन्हें पता हो कि आप हमेशा सही प्रोडक्ट ही Recommend करेंगे।

     

  • Affiliate Marketing Industry में Affiliate Products प्रमोट करने के लिए Online Mediums का Use किया जाता है और प्रोडक्ट बिकने पर आपकी कमीशन केवल आपको ही मिलती है और किसी अन्य व्यक्ति या Company के साथ Distribute नहीं की जाती।

     

  • Online Mediums में आप Website Blog Posts, Social Media Channels, YouTube Videos, Emails इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

     

  • Affiliate Marketing में आपका कमीशन 1% से लेकर 100% तक हो सकता है जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन-से Affiliate Program से जुड़े हुए हैं।

     

  • कुछ Common Indian Affiliate Programs में शामिल हैं – Amazon Associates, Ebay Partner Program, Commission Junction, vCommission, Bluehost, Etc.

     

  • Affiliate Marketing Example : Suppose आप एक डिजिटल मार्केटर हैं और अपने Blogs, YouTube Videos And Social Media Platforms के ज़रिये डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित जानकारी देते हैं।

     

    आप अपनी इंडस्ट्री सम्बंधित Companies से जुड़ सकते हैं और उनके Affiliate Partner बनकर अपनी Audience को Affiliate Products Recommend कर सकते हैं।

    For E.g आप Domain & Hosting Recommend कर सकते हैं, कोई Tool या Plugin Recommend कर सकते हैं या फिर अपने Regular Equipment (Viz. Camera, Mic, Laptop, Headphones, Etc.) भी Recommend कर सकते हैं। 

Affiliate Marketing के हर एक पहलू के बारे में हमने अपनी Affiliate Marketing Series में In Detail  Explain किया है जिनके Links नीचे दिए गए हैं। 


मुझे उम्मीद है कि आपको समझ आया होगा कि Affiliate Marketing क्या होता है और कैसे किया जाता है।

अब बात करते हैं Affiliate Marketing And Network Marketing Difference के बारे में जिसे समझने के बाद आप सही Decision ले पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें : क्या Affiliate Marketer बनना आपके लिए फायदे का सौदा है?

What Is Network Marketing - Network Marketing Kya Hai

What Is Network Marketing - Network Marketing Kya Hai

Network Marketing, जिसे अक्सर Multi level Marketing या Direct Selling भी कह दिया जाता है, एक Product Selling का बिज़नेस होता है जिसमें प्रोडक्ट प्रोमोट करके उसे बेचा जाता है।

India में MLM Industry का भविष्य उज्जवल नज़र आता है क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक इस इंडस्ट्री के वर्ष 2025 तक 645 Billion तक पहुँचने की उम्मीद है। 

आज कई लोग इस इंडस्ट्री के साथ जुड़ रहे हैं जिनमे से कुछ को सफलता मिल जाती है और कुछ असफल हो जाते हैं। 

आइये Network Marketing को समझने के लिए इसकी कार्यप्रणाली पर नज़र ड़ालें।  

MLM Companies अक्सर अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को Direct Customers तक पहुंचाने की बजाय Sales Representatives को Hire करती हैं जिनका काम होता है प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ को Distribute करके अपनी Networking को बढ़ाना।   

  • यहां आपको सबसे पहले एक MLM Company के साथ जुड़ना होता है जिसके लिए कुछ Entry Fees देनी होती है। 

  • जुड़ने के बाद आपको Company के बारे में जानकारी दी जाती है, Seminars Arrange किये जाते हैं और प्रोडक्ट्स के बारे में बताया जाता है।

    आपको सिखाया जाता है कि किस प्रकार नए लोगों तक पहुँचाना है, उन्हें अपना Product Recommend करना है, Effective Communication करते हुए कस्टमर बनाकर अपनी Networking बढ़ानी है। 

  • Network Marketing में अलग-अलग Levels होते हैं जिन पर बैठे हर Member तक कुछ प्रतिशत कमीशन जाती है।
    For E.g. अगर आप कोई प्रोडक्ट बेचते हैं तो उसकी कमीशन आपको और आपके Upper Level Member और उसके भी Upper Level Members तक जाती है।

    यदि आपके नीचे लेवल वाला Member कुछ प्रोडक्ट बेचकर कमीशन कमाता है तो उसमें से कुछ प्रतिशत आपको, कुछ आपके ऊपर लेवल वाले को और कुछ उसके भी ऊपर लेवल वालों को मिलता है।
     
  • जैसे-जैसे आप अपने साथ अन्य लोगों को जोड़ते जाते हैं, आपकी नेटवर्किंग बढ़ती रहती है और जब भी वो कुछ प्रोडक्ट बेचते हैं तब आपको भी कमीशन का कुछ हिस्सा दिया जाता है। 

इस तरह ये एक पूरा सिस्टम चलता रहता है जिसमे आप किसी के नीचे काम करते हैं और आपके नीचे कोई और काम करता है।

Network Marketing में Customers तक पहुँचने के लिए अक्सर Referrals & Word Of Mouth का उपयोग किया जाता है। 

लेकिन, आज डिजिटल मार्केटिंग और इंटरनेट की मदद से आप ऑनलाइन अपने कस्टमर तक पहुँच सकते हैं और अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग आज हर इंडस्ट्री कर रही है, MLM Industry भी इसमें पीछे नहीं है। 

आज कई Network Marketers अपनी Online Presence & Reputation बनाकर नए कस्टमर्स के साथ जुड़ रहे हैं।

डिजिटल मार्केटिंग को कैसे Apply करना है, इसे हमने अपने Blog – Digital Marketing For Network Marketers में Detail से Explain किया है। 

और यदि आप Herbalife से जुड़े हुए हैं तो यह Blog – Digital Marketing Implementation Strategies For Herbalife Associates पढ़ना न भूलें। 

Hebalife के अलावा अगर आप अन्य किसी MLM Company से भी जुड़े हुए हैं जैसे – Vestige, Amway India, Avon, Modicare, Oriflame, इत्यादि – तब भी आप इस Blog को ज़रुर पढ़िए। 

अब अगर आपको MLM Kya Hai समझ आ गया है तो आइये अब समय है यह जानने का कि Affiliate Marketing Kya Hota Hai. 

डिजिटल मार्केटिंग आपके बिज़नेस में कैसे Value Addition कर सकती है, जानिए इस Blog में।

Difference Between Affiliate Marketing And Network Marketing In Hindi

Affiliate Marketing Vs Network Marketing के अंतर को आइये मैं Table के ज़रिये Explain करता हूँ। 

Difference Between Affiliate Marketing And Network Marketing In Hindi
Affiliate Marketing Network Marketing
यह एक Performance Based Business Model है जिसमे आप लोगों को अपने साथ न जोड़कर उन तक अपने Affiliate Product पहुँचाते हैं।
यह एक Hierarchical Business Model है जिसमे अपने साथ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जोड़कर कमीशन कमाई जाती है।
Affiliate Marketers का Goal अपने Affiliates के साथ Healthy Relationship बनाकर अपने Business को Grow करना होता है।
MLM Schemes का Business Goal Distributers या Sales Representatives के ज़रिये अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ को प्रोमोट करना होता है, जिससे उनका Revenue बढ़ता है।
कोई भी Affiliate Company अपने Affiliates से किसी तरह की Entry Fees नहीं लेती।
MLM Company से जुड़ने के लिए आपको कुछ Entry Fees देनी पड़ती है।
अगर आपके Affiliate Link के ज़रिये कोई प्रोडक्ट बिकता है तो उसकी Commission सिर्फ आपके पास आती है।
इसमें आपकी कमीशन आपके अलावा अन्य Upper Level Members में भी Distribute होती है।
आपके पास अलग-अलग Affiliate Marketing Companies के साथ जुड़ने की आज़ादी होती है।
आप केवल एक ही Network Marketing Company के साथ जुड़ सकते हैं।
Affiliate Marketing Companies अपने प्रोडक्ट्स का हमेशा Competitive Price रखती हैं।
MLM Company द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स महंगे होते हैं क्योंकि इसमें अलग-अलग Levels होते हैं जिन तक कमीशन पहुंचाना ज़रूरी होता है।
यहां Blogs लिखने से लेकर, YouTube Videos, Social Media, SEO, Paid Advertisement, Email Marketing जैसी Proven Digital Marketing Strategies का उपयोग किया जाता है।
Customers तक पहुँचने के लिए अक्सर Word Of Mouth Or Referral Strategy को Follow किया जाता है।
आपको अपनी Audience का Trust जीतना होता है जिसके साथ-साथ आप उन्हें अपना Affiliate Product भी Recommend करते हैं और उन्हें उससे मिलने वाले Benefits के बारे में बताते हैं।
आपको लगातार एक्टिव रहना पड़ता है और नए लोगों से Interact करते रहना होता है।
Digital Marketing Tactics के उपयोग से आप Affiliate Marketing Business को Grow कर सकते हैं।
आपको Sales & Communication सिखाया जाता है जो नए Members जोड़ने के लिए ज़रूरी होता है।
आप India के Trusted Affiliate Merchants के साथ जुड़कर अपनी Journey शुरू कर सकते हैं।
Reputable & Trustworthy MLM Company ढूंढना एक सिरदर्दी भरा काम है।
यहां लोगों को Value Provide की जाती और उनका Trust जीता जाता है ताकि वो आपकी बातों पर विश्वास करें और आपके Recommended Product के लिए Sign Up कर लें।
ज़्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए इसे Get Rich Quick Scheme के तौर पर Promote किया जाता है और लोगों को Influence करने की कोशिश की जाती है।

इस Affiliate Marketing Vs Network Marketing के Comparison से आपको Idea लग गया होगा कि कौन-सी इंडस्ट्री कैसे काम करती है। 

डिजिटल मार्केटिंग को Implement करके आप अपने बिज़नेस को दस गुना तक बढ़ा सकते हैं, जानने के लिए यह Blog पढ़िए। 

अब अगर आपको MLM Kya Hai, Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing And Network Marketing Difference के बारे में समझ आ गया तो अब आगे बढ़ते हैं और समझते हैं कि इन दोनों Industries में से आपको किसे Choose करना चाहिए। 

Also Read : Copywriting Vs Content Writing – दोनों में क्या फर्क है?

Affiliate Marketing Vs Multi-Level Marketing - किस इंडस्ट्री को Choose करें?

Affiliate Marketing Vs Multi-Level Marketing - किस इंडस्ट्री को Choose करें

Affiliate Marketing Vs Network Marketing में से सही इंडस्ट्री का चयन करने के लिए आपको Exactly पता होना चाहिए कि Affiliate Marketing क्या है और Network Marketing क्या है। 

यदि आप यहां तक पहुँच चुके हैं तो मैं मान कर चलता हूँ कि आपने इन दोनों के Meaning को समझ लिया होगा। 

अक्सर यहां एक सवाल आता है – क्या हम इन्हें अपनी Full Time Job या Business के साथ कर सकते हैं?

मेरा मानना है कि आप Affiliate Marketing And Network Marketing को अपने बिज़नेस या रेगुलर जॉब के साथ कर सकते हैं। 

शुरुआत में आपको भले ही थोड़ा अधिक समय लगेगा लेकिन, अगर आपने इन Businesses को कुछ समय दे दिया तो कुछ महीनों या साल भर में ही आपके पास कमीशन के रूप में Passive Income आनी शुरू हो जाएगी। 

परन्तु, सवाल ये है कि दोनों में से किस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया जाए?

इसके लिए आपको अपने Interest, Passion और Skills को समझना पड़ेगा।  

Network Marketing में लोगों को अपने साथ जोड़कर अपनी Downline Build करनी पड़ती है और Network बनाना पड़ता है। 

वहीं Affiliate Marketing में आपको किसी व्यक्ति को Recruit करने या उसे अपने साथ जोड़ने की ज़रूरत नहीं होती। 

यहां आपका Commission Rate भी आपके द्वारा बेचे गए Product & Services पर Depend करता है जिन्हें आप खुद Online Mediums के सहारे बेचते हैं।  

तो अगर आपकी रुचि नए लोगों के साथ जुड़ने में और उन्हें अपने Network में जोड़ने में है तो MLM Industry आपके लिए Best Choice साबित हो सकती है। 

लेकिन, अगर आप अपने बिज़नेस को Independently Run करना चाहते हैं और कमीशन के रूप में ज़्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो Affiliate Marketing Business Model आपके लिए Suitable रहेगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि कई नए लोग Affiliate Marketing Vs Multi level Marketing में से MLM को Choose करते हैं। 

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अधिकतर MLM Companies अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए और ज़्यादा से ज़्यादा Members जोड़ने के लिए अपने Employees को कई तरह से Training देती हैं। 

वो सिखाती हैं कि नए लोगों के साथ कैसे Communicate करना है, Member बनने के फायदे या प्रोडक्ट से जुड़े फायदे बताकर उन्हें कैसे Convince करना है, Sales Strategy क्या रखनी है, इत्यादि।

ये सभी Skills एक व्यक्ति को सफल जीवन जीने में मदद करती हैं और Personality Development के लिए ज़रूरी हैं।  

इसलिए कुछ लोग केवल इन Skills को सीखने के लिए ही Network Marketing Companies के साथ जुड़ जाते हैं और उनके Seminars, Live Classes & Meetings Attend करते हैं। 

वहीं Affiliate Marketing में सफल होने के लिए आप Content Creation, Copywriting, Search Engine Optimization, Paid Advertisement, Landing Page Design And Funnels जैसी Advanced Digital Marketing Strategies सीखते हैं।  

इस तरह आप अपने Interest, Passion और सीखने की इच्छा के अनुसार Affiliate Marketing Vs Network Marketing में से सही Skill का चुनाव कर सकते हैं।

Conclusion - Affiliate Marketing Vs Network Marketing In Hindi

Affiliate Marketing And Network Marketing में अक्सर लोगों को अंतर पता नहीं होता और वो दोनों को एक ही समझ लेते हैं। 

Affiliate Marketing Meaning होता है किसी अन्य व्यक्ति या Company के Products Promote करके कमीशन कमाना, जिसे मैंने ऊपर “Affiliate Marketing Kya Hai” सेक्शन में भी बताया है। 

वहीं Multi Level Marketing के तहत आपको कंपनी के प्रोडक्ट्स बेचते हुए New Members को अपने साथ जोड़ना पड़ता है। 

दोनों में अंतर बताने के लिए कई Factors को देखा जाता है जैसे – Entry Fees, Networking, Commission Distribution, Sales & Communication Training, इत्यादि। 

आज के इस Blog – Affiliate Marketing Vs Network Marketing In Hindi में हमने इन्हीं कुछ Differences को देखा और Detail में समझा कि Affiliate Vs Network Marketing में क्या फर्क होता है।  

अब ये आप पर निर्भर करता है कि किस इंडस्ट्री में आपको अपना करियर बनाना है। 

हालांकि, जैसा कि मैंने पहले भी बताया था, दोनों ही Industries को डिजिटल मार्केटिंग की मदद से Grow किया जा सकता है और अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। 

जब आप डिजिटल मार्केटिंग सीख जाते हैं तो उसकी अलग-अलग Strategies की मदद से आप अपने लिए Income के कई Sources बना सकते हैं – एफिलिएट मार्केटिंग और नेटवर्क मार्केटिंग तो केवल दो ही स्रोत हैं। 

तो क्या आप जानना चाहते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग की मदद से कैसे अपने लिए Multiple Income Sources Create कर सकते हैं?

यदि हाँ तो अभी रजिस्टर कीजिये मेरे Digital Marketing Masterclass के लिए। 

ध्यान रखिये कि इस Masterclass के लिए केवल 100 सीटें ही उपलब्ध हैं, इसलिए अगर आप कुछ नया सीखना चाहते हैं और फ्री में डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान मुझसे लेना चाहते हैं तो बिना देरी किये तुरंत इस Masterclass के लिए रजिस्टर कर दीजिये।

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

22 Responses

  1. Hello,
    Am from Hyderabad. Presently in Network Marketing. Nice blog Covered the exact Meaning of Network Marketing. Enjoyed reading the blog. Thank you for sharing this blog.

    1. Glad you enjoyed reading my blog.

      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  2. Sir mne mlm choose Kiya h
    Per ise kaise build karu
    Kya aap mujhe help kar sakte h isko grow karne m throughout the digitali
    Results k sath

    1. Kashish Ji, मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  3. Aap is tarah ka kam karke mandeya kalam sahab k sapno ko sakar karne main ek damdaar kadam aage barha diya hai. Main khud is system lo sikhna chahta hun aur sikhana chahta hun . thank you

    1. Shukriya Gupta Ji,
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  4. sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.

    1. Thank you Sanket.

      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  5. Thankyou So Much For Providing Valueable Information About Affiliate Marketing And Network Marketing.

  6. AFFILIATE marketing and network marketing both are important but at that time affiliate marketing will be helpful to earn passive income .
    good

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…