Digital Marketing Course in Vapi

“Your brand is what people say about you when you’re not in the room.”

यह कहना है- दुनिया के सबसे बड़े  E-commerce Brand Amazon के Founder Jeff Bezoz का, इससे पहले कि हम Digital Marketing Course पर Detail में बात करे, मैं आपसे पूछना चाहता हूँ|

क्या आप जानते है कि लोग आपके Business के बारे में क्या कहते है???

 What Do People Say About Your Brand?

पर Digital Marketing ही क्यों? Why Digital Marketing

Why Digital Marketing ?

क्योंकि आज 80% Gen Zs, 62% Millennials, 66% Gen X, 35% Boomers और लगभग 52% general population — किसी भी products या services को खरीदने से पहले mobile search का Use करते हैं

अब ज़रा सोचिए, अगर आपका business google पर register ही नहीं है; या आपका social media पर कोई account ही नहीं है- तो definately आपका Customer, आपके competitor के पास चला जाएगा, और साथ ही उससे आनी वाली sales और पैसा भी। 

 इसलिए brands और Business owners के लिए digital marketing सीखना बहुत ज़रूरी है।

पर क्या digital marketing training सिर्फ़ brands के लिए ज़रूरी है ??

नहीं! Digital Marketing की training हर उस इंसान के लिए है जो अपने घर से काम करके, अपने comfort से काम करके पैसे कमाना चाहता, या फिर मेरी तरह Digital Rachayata बनकर लाखों  रूपए कामना चाहता है! 

Best Digital Marketing Course कौन सा है?

Digital Marketing Course Online करना चाहिए या Offline?
ऐसे तमाम सवालों के जवाब मैं आपको आज के इस Article के ज़रिए दूँगा।
लेकिन उससे पहले एक important announcement — अगर आप Vapi Gujrat से हैं,
तो आप Digital Azadi से Digital Marketing Course in Vapi में offline सीखने के लिए पात्र हैं।

आपमें से कई लोग पहले से जानते होंगे कि मैं अपने स्कूल Digital Azadi में Online Digital Marketing हूँ, लेकिन कई लोग Online सीखने में comfortable नहीं होते। वे Offline सीखना चाहते हैं, इसलिए Digital Azadi ने अब Vapi में अपना offline institute start किया है।

तो अगर आप भी Vapi में offline Digital Marketing Class in Vapi मे करना चाहते हैं या offline Digital Marketing सीखना चाहते हैं, तो आप Digital Azadi के साथ सीख सकते हैं।

साथ ही अगर आप अपना खुद का institute open करना चाहते है तो यहाँ आपके  लिए भी एक golden opportunity है, Digital Azadi franchise model के ज़रिए आप भी अपना खुद का एक Digital Marketing institute open करके एक profitable business की शुरुआत कर सकते है,

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

 Now, let us Learn About Digital Marketing. 

What is Digital Marketing?(Digital Marketing Kya Hai )

What is Digital Marketing in hindi

Digital Marketing, को अगर आसान शब्दों में  explain करे, तो Digital marketing. 

एक प्रकार की Marketing है जिसमें हम Internet और Digital devices, जैसे Computers, Mobile Phones etc, के ज़रिए,

Digital Platforms, जैसे Facebook, Whatsapp, etc. पर Products, Services और Content को Promote और Sell करते हैं।  

अब अगर आप Digital Marketing Coaching Vapi join करने का मन बना रहे है, तो एक सवाल आपके दिमाग में ज़रूर आया होगा, कि Traditional Marketing, Digital Marketing, से किस तरह अलग है, और  Digital Marketing क्यों बेहतर है ??

आखिर सालों से लोग Billboards, T.V. Ads, Newspaper, Radio etc. का use करके भी तो अपने products और services sell कर ही रहे थे तो फिर Digital Marketing को सीखना क्यों ज़रूरी है ?

इस सवाल का जवाब आपको खुद-ब-खुद मिल जाएगा जब आप समझ जायेंगे की Traditional Marketing और Digital Marketing में अंतर क्या है!

Difference between Digital & Traditional Marketing

Difference Between Different Between Digital Marketing and Traditional Marketing in Hindi

तो हम अभी Pointers के ज़रिए समझते है कि इन दोनों Marketing Types में Difference क्या है!

  1. Tools Used Traditional Marketing में Radio, Print Media, Billboards, T.V. Ads, Newspapers,etc.के ज़रिए की जाती है, वहीं Digital Marketing में हम Website, Social Media, Digital forums, Search Engines, जैसे- Google और Yahoo का use करते है Marketing के लिए। As per Statistics Traditional Marketing ये Digital Marketing के Comparison में 50% कम Interactions Provide करता है।

 2.Cost

Traditional Marketing के ज़रिए Advertisement Run करने के लिए Digital Marketing के Comparision में  अधिक पैसे ख़र्च करने पड़ते हैं।

अगर Newspaper Ads की बात की जाए तो Newspaper Ads का Amount 10000 से लेकर Lakhs तक जाता है, वहीं Digital Marketing में आप 100 रूपए में भी Ads Run कर सकते हैं और अपने Product या Services को Promote कर सकते हैं।

Possibility तो यह भी है कि जितनी आपकी Digital Marketing Course Fees Vapi है, उतना Amount आपको खर्च करना पड़े किसी Reputed Newspaper में Ads Run करने के लिए। In fact as per statistics Content Marketing की cost 62% कम है Traditional Marketing के comparison में।

इतने में शायद आप Digital Azadi का एक Institute अपने शहर में Setup कर लेंगे।

  1. Use of Internet

Internet जहाँ पर आज पूरी दुनिया है, Traditional Marketing में Internet use नहीं किया जाता Broader Terms में वही दूसरी तरफ Digital Marketing बिना Internet के possible नहीं है, जहाँ आपकी audience है वही Digital Marketing भी है, इसलिए Digital Marketing Training लेना बहुत Important है।

  1. ROI [ Return on Investment ]

Traditional Marketing के ज़रिए आप अपने products  और services promote तो कर सकते है लेकिन उस promotion से आपको कितना return मिला यह measure नहीं कर सकते। वहीं दूसरी तरफ Digital Marketing के ज़रिए आप यह तक Track कर सकते है कि किस Ad के ज़रिए कितने लोगो ने आपसे कितना सामान खरीदा है। 

 उम्मीद है आप Traditional Marketing और Digital Marketing के अंतर को समझ पा रहे होंगे।

Why Digital Marketing in Vapi?(Vapi में डिजिटल मार्केटिंग क्यों?)

Vapi में Digital Marketing सीखना क्यों ज़रूरी है

Vapi, जिसे  “Chemical City of Gujarat,” कहा जाता है।

यहाँ पर कई सारी industries है, चाहे वो pharmaceutical हो, chemical हो या फिर कोई और manufacturing industry.

Vapi हमेशा से ही अपने business,  और Trade के लिए जाना जाता है,

To Conclude, Vapi में कई सारे businesses और industries है,

और जहाँ businesses है, Industries है, वहाँ Marketing की ज़रूरत ना हो, ऐसा तो हो नहीं सकता, and what is better than Digital Marketing ?

और Digital Marketing से बेहतर विकल्प भला और क्या हो सकता है?

Vapi या Gujrat कितना बड़ा Market है, इस बात का अंदाज़ा तो आपको इस एक statistic से ही हो जाएगा, पुरे भारत में average data consumption per person है 10gb वही Gujarat में यह number है 13 gb per person, यानी  National Average से कई ज़्यादा।

 So, students, business owners, professionals और Freelancers यह आपके लिए एक बड़ी opportunity है, Digital Marketing Coaching Vapi join करके मेरी तरह Digital Lakhpati बनने की या फिर Digital Marketing के Franchise Model से जुड़कर अपना खुद का institute setup करने और अच्छी-खासी earnings करने का।

Digital Azadi: The Best Digital Marketing Course in Vapi

Digital Marketing Course with digital Azadi

Digital Marketing कई सारे institute सिखाते हैं, तो फिर Digital Azadi में ऐसा क्या अलग है जिस वजह से आपको Digital Azadi के Digital Marketing Training Institutes Gujarat से जुड़ना चाहिए ?

Well, चाहे आप Digital Azadi से एक learner की तरह जुड़े या फिर Digital Azadi की Franchise के ज़रिए हमसे जुड़ें कुछ चीज़े आपको पहले से ही clear होनी चाहिए.

We don’t just provide information — Digital Azadi में हम सिर्फ़ information नहीं देते, यहाँ आपको tools सिखाके या फिर theory पढ़ाकर ये नहीं कहा जाता कि आपने Digital Marketing सीख ली है,  Digital Azadi में आपके  Skill Set, Toolset, और Mindset पर काम किया जाता है। आपको Proper Mentorship provide की जाती है, जिससे आप Market को बेहतर समझ सके, Market Ready बन सके। अगर आप complete transformation के लिए ready है तभी Digital Marketing Coaching Vapi join करे। 

Recognized certificate- Digital Azadi में आपको सिर्फ़ सीखने से  certification नहीं मिलता। हमारा certification  Implementation-based होता है, यानी आपने जो सीखा जब आप उसे implement करेंगे तभी आपको उसके लिए certificate भी provide किया जाएगा, remember मैंने आपसे कहा था मेरा मकसद आपको Market-ready बनाना है, इसलिए सिर्फ़ सीखने से काम नहीं चलेगा जब तक आप अपनी knowledge को implement नहीं करते, तब तक आप लखपती नहीं बन पाएँगे।

Digital Azadi Membership Levels

Digital Azadi पर आपको सीखने के लिए तीन levels मिलते है Silver, Gold,  और Diamond Memberships, किस level में आप क्या-क्या सिख सकते है और कौन-कौन से Add-ons आपको मिलते है इसकी complete details आपको website पर मिल जाएगी आप वहाँ से इसके बारे में जान सकते है।

Lifetime membership & resources -Digital Azadi से  Digital Marketing Training या Marketing Course Vapi join करने वाले learners को course की life-time membership मिलती है,  ताकी आपकी learning journey कभी भी ना रुके।

वहीं  Digital Marketing Franchise owners को भी lifetime support provide किया जाता है, ताकि वो अपने institutes को और बेहतर बना सके।

Live offline practical sessions – अगर आप Digital Marketing Coaching Vapi join करते है तो आप Institute में जाकर offline classes attend कर सकते है, यह practical classes होंगी, जहाँ पूरा focus होगा आपकी implementation strategies पर, ताकि आप live देख पाए और सीख पाए What works & what not.

Doubt-Solving Support – मैं यह मानता हूँ कि यह किसी भी training की एक basic requirement है कि आपको Doubt-solving support provide किया जाए, इसलिए Digital Azadi की digital marketing training में आपको doubt- solving support provide किया जाएगा।

Inner Circle Meetings & Mentorship– Inner Circle meetings learning का एक important aspect है, जहाँ like-minded people और Mentor के साथ आप अपने Interest को evaluate करते है, अपनी problems, challenges और shortcomings को discuss करते है, और एक सही mindset के साथ अपने goals की तरफ काम करते है, As I Always say Mindset is Important. 

Brand Value –  Digital Azadi सिर्फ़  एक School नहीं है, जहां सिर्फ़  Latest Digital Marketing Strategies या Tools सिखाता हूँ, बल्कि Training Institute होने के साथ- साथ यह  एक Tribe या Community  भी है, जहाँ हज़ारों लोग जुड़े है, recorded figure की अगर बात करूँ तो मुझसे जुड़े 26,000 लोगों ने अब तक 20 करोड़ से भी ज़्यादा का revenue generate किया है। इसके अलावा Digital Azadi एक network की तरह भी काम करता है जहाँ Freelancers और Professionals खुद को register करके clients के साथ काम कर सकते है।

इतने सारे लोगों के भरोसे और उनकी earnings ने Digital Azadi को एक brand बना दिया है, जिससे आज लोग जुड़ना चाहते हैं। यहीं वजह है कि अब तक हम 10+ franchise already establish कर चुके हैं अलग-अलग शहरों में और अब भी expand कर रहे है, तो अगर आप में से कोई इस expansion में franchise की तरह जुड़ना चाहता हो तो वो नीचे दिए गए link पर visit करके पूरी information ले सकता है।

जब Digital Azadi की बात हो रही है तो आप लोग ये ज़रूर जानना चाहेंगे कि आखिर आपका trainer कौन है ?

आप में से काफ़ी लोग मुझे जानते है, लेकिन जो नहीं जानते उनके लिए एक short introduction !

Sandeep Bhansali’s Introduction

मैं Sandeep Bhansali हूँ, आप में से कुछ लोगों ने मुझे शायद पहले कभी T.V. shows में देखा होगा। मैंने 9 साल तक T.V. Industry में काम किया है। Actor होने के अलावा, मैं एक Coach हूँ, Businessman हूँ, Entrepreneur हूँ, Start Up Head हूँ, Tedx Speaker हूँ। 

2020 में मैंने Digital Marketing सीखकर अपनी journey की शुरुआत की थी और आज मेरे पास 200 से ज़्यादा लोगो की team है और एक बड़ी community भी है।।

मैं अब तक Digital Marketing के ज़रिए लाखों रूपए कमा चूका हूँ, और सिर्फ़ मैं ही नहीं मेरे Students भी इस Skill को सीखकर लाखों रूपए कमा रहे हैं।

फिर चाहे वो Prasanta जी की तरह एक School Teacher रहे हो या फिर Vivek kumar जी जैसे अपनी journey की तलाश में हों।

सबने Digital Marketing के ज़रिए हज़ारो -लाखों रूपए कमाए हैं, ऐसे कई सारे लोगों की inspiring कहानियाँ आप आप Digital Azadi के youtube channel से जान सकते है।

आप सब सोच रहे होंगे कि Digital Marketing Course के बारे में इतनी बात हुईं पर  Digital Marketing Course Details से जुड़ी सबसे Important बात तो अब तक Discuss हुई ही नहीं!!

आखिर इस course में आप क्या-क्या सिखेंग़े, Curriculum क्या होगा इस course का इस पर तो discussion हुआ ही नहीं। तो आइए एक बार इस course के Curriculum के बारे में भी Discuss कर लेते हैं।

What You’ll Learn in This Course| Offline Digital Marketing Course में आप क्या सीखेंगे

इस Course में सीखने वाली Digital Marketing Skills और Practical Training
  •  Website Creation & Blogging Website यानी आपकी Digital दुकान, इस course में आप सीखेंगे कि कैसे आप खुद अपने business के लिए एक website बना सकते हैं, यानी जैसे आपकी offline store की तरह ही किस तरह आप अपनी एक Digital दुकान बना सकते है।

आप  चाहें एक ज्योतिष हो या E-commerce business owner, service provider, blogger या freelancer, Website के ज़रिए आप पूरी दुनिया में अपने products बेच सकते है। यह सब कैसे किया जाता है वो आप इस Digital Marketing Certification Course Vapi के ज़रिए सीख सकते है।

जो लोग Freelancing करना चाहते है, या अपनी Digital Marketing Agency open करना चाहते है, वो website designing के ज़रिए अच्छे- खासे पैसे कमा सकते है।

  •  SEO (Search Engine Optimization) Search Engine Optimisation, (SEO) के ज़रिए आप ये सीख सकते है कि किस तरह आप अपने Business को Google पर number-one position पर rank करवा सकते है।  जिससे जब भी आपका Customer आपके product को search करे या फिर आपके product से related कोई keyword टाइप करे तो आपका Business उसे सबसे पहले दिखाई दे। 

         क्या आप जानते है कि किसी भी page की ranking decide करने के लिए Google ने 200 ranking factors बनाए हैं?, आप कैसे इन factors के ज़रिए अपने Business को rank करवा सकते वो आप सीख सकते हैं | वो भी Digital Azadi के Digital Marketing Course in Vapi के ज़रिए।

SEO के अंदर ही Local SEO भी आता है, और यह उन लोगों के सीखना बहुत ज़रूरी है जो  Digital Marketing Classes for Small Business Owners Vapi search कर रहे थे।

अगर आप एक small business owner हैं या एक small shop-owner है तो Local-SEO आपके लिए एक game-changer साबित हो सकता है।

  •  Social Media Marketing– Statistics बताते है कि In 2025 में लगभग 5.42 billion लोग social media का use करेंगे, और आपके Customers भी इन्हीं में से हैं।, तो अगर अपना Business grow करना है तो Social media का game तो Strong करना ही पड़ेगा!!

इस course के ज़रिए आप सीखेंगे कि consitent Social presence और engagement के जरिए किस तरह से आप organically अपने brand को grow कर सकते हैं और अपना costumer base enhance कर सकते हैं।

In fact अगर आप अच्छे से इस game को समझ जाते है तो आप Instagram और Facebook के ज़रिए ही Directly sales कर सकते हैं!

जो लोग instagram marketing course separately ढूंढ रहे थे, यह module भी इसी course में cover हो जाएगा।

  •  Google & Facebook AdsGoogle और Facebook Ads, Digital Marketing का सबसे tricky part लेकिन but important part. कई सारे Brands, In fact सारे Brands अक्सर एक अच्छे Meta-Experts की तलाश में होते है जो उन्हें कम से कम CPC में ज़्यादा से ज़्यादा Conversion दिला सके, या यूँ कहे कि कम पैसे में ज़्यादा sales लाकर दे सके!

Freelancers और Job- Seekers वैसे तो Digital Marketing से जुड़ी  कई skills के ज़रिए पैसे कमा सकते है,लेकिन एक Meta-Ad expert यह number कई गुना बड़ जाता है !!!

In Fact Meta Ads Specialist की average Salary है ₹5,00,000 per year या फिर या ₹240 per hour, यहाँ सिर्फ़ मैं India की बात कर रहा हूँ, अगर आप foreign clients के साथ काम करते है तो आप इससे भी कहीं ज़्यादा earn कर सकते हैं।

यह एक और वजह है digital marketing course in india  सीखने की।

  •  Email Marketing & Lead Generation Lead Generation का मतलब है अपने potential customer को अपने business की तरफ attract करना, वहीं Email Marketing के ज़रिए lead nurturing की जाती है।

Lead Generation और lead nurturing दोनों ही Digital Marketing से जुड़े important parts है, Lead Generation के ज़रिए आप नए costumers को attract कर सकते है, वहीं Lead Nurturing के ज़रिए आप पुराने customers को retain कर सकते है और साथ-साथ ऐसे लोग जिन्होंने आपके product में interest तो दिखाया पर उसे खरीदा नहीं, उन लोगों को Re-target कर सकते है।

Statistics बताते है कि 59% B2B Marketers के लिए Email primary revenue generation  source है।

अगर आप Digital Azadi की  Digital Marketing Coaching Vapi join करते है तो Lead Generation के साथ-साथ आपको उन Systems के बारे में भी सिखाया जाएगा, जिनके ज़रिए आप पूरी Lead Generation की process को automate कर सकते हैं।

इस course के through आप सीखेंगे कि किस तरह Content Create किया जाता है, Youtube और IG videos बनाई जाती हैं, किस तरह Posters और Graphics Generate किए जाते हैं, और किस तरह Videos को tools के ज़रिए edit किया जाता है।

इसके अलावा इस course में आप Brand Identity और Branding के बारे में सीखेंगे जिसके ज़रिए एक normal business को brand बनाया जाता है।

  •  Analytics & Tracking– It’s easy to lie with statistics, but it’s hard to tell the truth without them.” – Charles Wheelan.

Digital Marketing में Analytics और  tracking दोनों बहुत Important हैं। इसी step पर आपको पता चलता है कि आपके business के लिए actually क्या काम कर रहा है और क्या नहीं, क्योंकि Numbers कभी झूठ नहीं बोलते। 

हमारे Digital Marketing Course Vapi में आप सीखेंगे की Data को किस तरह से Analyse किया जाता, आपके Ad Campaigns आपको किस तरह के results दे रहे हैं,और किस तरह से एक effective Campaign को Design किया जाता है।

इन सब चीज़ों सीखने के साथ-साथ, इन्हें सिखाकर भी आप एक profitable business run कर सकते हैं। Digital Azadi के franchise model के ज़रिए, हम कुछ शहरों में हम already अपने institute setup कर चुके हैं।  अगर आप भी हमसे जुड़कर अपना institute setup करना चाहते हैं,तो हमसे contact कर सकते हैं।

Who Can Join This Course? इस Course कौन Join हो सकता है?

The Most Buzzing Question, Digital Aazadi Marketing Course in Vapi,  आखिर ये course किसके लिए है? , क्या ये  Students के लिए design किया गया है, या professionals के लिए  या फिर freenlancers के लिए ! तो आइए इसका जवाब भी जान लेते हैं!

  • Students – अगर आप एक Student है, Vapi में रहते है और one of the most demanding skill सीखना चाहते है जिससे आप Side income generate कर सकें या फिर आगे जाकर उसे अपने profession में convert कर सकें तो It’s your time to  Learn Digital Marketing in Vapi with Digital Azadi.
  • Business Professionals – अगर आपका खुद का एक business है जिसे आप grow करना चाहते हैं और अपने Sales को गई गुना बढ़ाना चाहते हैं, तो यह course आपके लिए है, क्या पता Digital Marketing Certification Course Vapi ही आपका Second Business Model बन जाए, Digital Aazadi Franchise के ज़रिए !
  • Self-employed & FreelancersFreelancers और Digital marketers, अगर आप ऐसी skill सीखना चाहते हैं, जिसके ज़रिए आपका earning potential कई गुना बढ़ जाए तो यह course आपके लिए है। Digital Marketing Coaching Vapi के ज़रिए Digital Marketing सीखकर आप Graphic Designing, Meta-Ads , Funnel Designing, Consultancy etc. जैसी कई services provide करके decent source of revenue generate कर सकते हैं।

As per statistics India में Digital marketing beginners freelancers ₹ 20,000 per month से लेकर 200000 per month तक earn करते है, यहाँ  सिर्फ़ beginners की बात की गई experts की earnings इससे कई गुना ज़्यादा होती हैं।

  •  Small Business Owners – अगर आप एक Small business owner है, और Social media, Ads या फिर website के ज़रिए अपनी sales को improve करना चाहते हैं, अपने Business की online presence बेहतर करना चाहते है तो आपको Digital Marketing Classes for Small Business Owners Vapi by Digital Azadi ज़रूर join करनी चाहिए ! और अगर आप एक बेहतर business opportunity की तलाश में है तो हमारे साथ मिलकर लोगों तक यह in-demand skill पहुँचा सकते हैं, हमारे franchise model के ज़रिए।
  •   Housewives – अगर आप एक Housewife हैं, अपने लिए एक नया career को resume करना चाहती है या फिर किसी ऐसे काम की तलाश में  हैं, जहाँ valuable skills को सीखकर उन्हें implement करके  आप घर बैठे पैसे कमा सकें, तो ये  हमारा Digital Marketing Course in Vapi आपके लिए ही बना है।
  •  Doctors, lawyers, and service providers – अगर आप एक Doctor है, Lawyer है या फिर कोई Service provider हैं जो अपनी services को Digital medium की help से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं, और अपने client base के साथ- साथ अपने revenue को भी बढ़ाना चाहते हैं, तो यह course आपके लिए है।

Conclusion

Digital Marketing is the most In-demand skill of the era. चाहे आपको अपना business शुरू करना हो या उसे grow करना हो बिना proper digital marketing training या Digital support के ये possible नहीं होगा।

यह मैं नहीं ये Statistics बताते है, –

As per HubSpot State of Consumer Trends, 2024  63% consumers किसी भी brand के बारे में information search करने के लिए mobile devices का use करते हैं।

बिना Digital Marketing के आपके लिए आने वाले कुछ सालों में Business को operate करना बहुत difficult हो जाएगा अगर आप सिर्फ़ offline marketing  या word of mouth पर ही Dependent रहे।

The world is moving towards Digitisation. इसलिए अगर आप Gujarat से हैं, तो आपको offline Digital Marketing Class in Vapi या Marketing course in Vapi ज़रूर join करना चाहिए।

मैं अब आपसे मिलूँगा आपकी training के दौरान, मुझे उम्मीद है कि आप सब भी मुझसे मिलेंगे Digital Marketing Coaching Vapi join करने के बाद या तो learners की तरह या फिर Franchise owners की तरह !

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 of 10 Number(s) left
Trending Posts

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…