Top 10 Marketing Automation Tools For Small Businesses in 2022!

क्या आप एक Small Business चलाते हैं और अपने Workflow को Automate करना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह पहुंचे हैं।

आज हम इस लेख में आपको कुछ Best Email Marketing Automation Tools के बारे में बताएँगे जो आपके बिज़नस से संबन्धित रोज़मर्रा के होने वालो कार्यों (E.g. Social Media Posting, Email Reply, Email Attachment Saving, WhatsApp Chat Response, SMS Response, Instagram Automation, etc.) को बहुत ही बेहतरीन और आसान तरीके से Automate कर देंगे जिससे आपकी Involvement काफी कम हो जाएगी।

तो चलिये शुरू करते हैं आज का ये Blog और ज़िक्र करते हैं Different Types of Marketing Automation Softwares के बारे में।

Read Also : Marketing Automation – क्या आपको वाकई इसकी ज़रूरत है?

1. ConvertKit - An Email Marketing Automation Tool

ConvertKit एक best Email Marketing Software है जो आपको Email Marketing Automation Services देने के साथ-साथ अन्य कई सुविधाएं भी देता है जिनमे मुख्यतः शामिल है – Landing Page Design, ConvertKit Integration, ConvertKit Commerce, etc.

ConvertKit अपने Advanced Features की वजह से Content Creators की पहली पसंद बन चुका है और इसकी मदद से Content Creators & Business Owners अपनीTarget Audience तक पहुँच पा रहे हैं और अपने Conversion Rate को बढ़ा पा रहे हैं।  

ConvertKit - An Email Marketing Automation Tool

ConvertKit का Usage

ConvertKit के अनेक Features में से एक Feature है-Email Broadcast & Sequencing, जो Personally मुझे काफी पसंद है। यदि आप कोई नया प्रॉडक्ट या सर्विस मार्केट में लेकर आए हो और उसे अपने हज़ारों Leads तक पहुंचाना चाहते हो तो इस Feature की मदद से आप ये काम आसानी के साथ कर सकते हो। 

इस Feature की मदद से आप अपने एक ईमेल को किसी विशेष तारीख या समय के हिसाब से हज़ारों लोगों को Broadcast कर सकते हो या भेज सकते हो। इससे आप ज़्यादा लोगों तक पहुँच भी सकोगे और आपका Conversion Rate भी बढ्ने के ज़्यादा Chances रहेंगे।   

ConvertKit Pricing

ये Email Automation Software दो तरह के Subscriptions ऑफर करता है – Monthly और Yearly. दोनों ही Plans में आपको तीन-तीन प्लान मिल जाते हैं – Free, Creator, and Creator Pro.

ConvertKit Free Plan के लिए आपको कुछ भी रकम नहीं चुकानी पड़ती और आपको 1000 subscribers को Manage करने की सुविधा मिलती है। वहीं Creator and Creator Pro Plan में आपको 29 USD & 59 USD हर महीने चुकाने पड़ते हैं।

**अगर आप ConvertKit के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिये गए आर्टिक्ल को ज़रूर पढ़ें।  ConvertKit – Best Tool For Email Marketing In 2024!

2. ChatBot - An Onsite Automation Software for Your CMS (Content Management System)

ChatBot एक तरह का Virtual Bot है जो आपकी Website पर आए Visitors की Queries को हल करता है, उनके साथ वार्तालाप करता है, उन्हें आपके विभिन्न प्रोडक्टस & सर्विसेस के बारे में बताता है, इत्यादि। 

ये Bot 24/7 Available रहता है और आपके Customer Experience को Personalize करने में मदद करता है। एक तरह से ये आपके CMS को Automation (CMS Automation) पर चलाने में आपकी मदद करता है।

Chatbot - An Onsite Automation Software for Your CMS (Content Management System)

Chatbot का Usage

जब आप Digital Ecosystem के विभिन्न Components का इस्तेमाल करके अपनी Website पर Traffic लेकर आते हो तो आपको चाहिए कि कोई व्यक्ति आपके Visitors के साथ Interact कर सके, उनके सवालों का जवाब दे सके और उन्हें आपके प्रोडक्टस और सर्विसेस के बारे में बता सके। 

परंतु, दिक्कत ये आती है कि आप कोई व्यक्ति नहीं रख सकते जो 24/7 आपकी Website पर आने वाले Visitors के साथ Interact कर सके और उनके Virtual Assistant की तरह काम कर सके। ऐसी Situation में आप ChatBot को एक Virtual Assistant की तरह इस्तेमाल कर सकते हो और अपने Leads को Value Provide करके उन्हें Customers में तब्दील कर सकते हो।

ChatBot Pricing

ChatBot चार तरह के Pricing Plans ऑफर करता है जिनमे शामिल हैं – Starter, Team, Business, and Enterprise.

Starter – 1 Active ChatBot and 50 USD Monthly

Team – 5 Active ChatBots and 149 USD Monthly

Business – Unlimited ChatBots and 499 USD Monthly

Enterprise – Fixed Price Contract With Annual Billing

*ChatBot Features, ChatBot Benefits, ChatBot Integrations, & ChatBot Pricing Plans के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

3. Chat API - A WhatsApp Automation Tool

Chat API - A WhatsApp Automation Tool

Chat API एक तरह का Programming Interface होता है जो Messages & SMS का Real-Time Experience प्रोवाइड कराता है। 

Chat API को ज़्यादातर WhatsApp Automation के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसके तहत WhatsApp को किसी Business Website & CRM के साथ Integrate किया जा सकता है। 

इसके ज़रिये आप WhatsApp पर किसी Specific Lead को या किसी Particular Group पर कोई Message भेज सकते हो और इन WhatsApp Messages को Read कर सकते हो। 

Chat API का Usage

यदि आप कोई Online Business करते हैं और एक काफी बड़ी Community आपको Follow करती है तो ये ज़रूरी हो जाता है कि आप उन सबके साथ Whatsapp जैसे Chat System पर भी जुड़ें। हालांकि, हर किसी Community Member के साथ अलग-अलग जुड़ना तो संभव नहीं है, किन्तु आप एक ग्रुप बनाकर उनके साथ जुड़ सकते हैं और उनसे Interact करने के लिए Chat API Platform का सहारा ले सकते हैं। साथ ही आप अपने Messages को Automatically किसी Specific समय या तारीख के हिसाब से Automate कर सकते हैं और अपनी Community के साथ Interact कर सकते हैं।

Chat API Pricing

Chat API पहले तीन दिनों के लिए Free-Trial की सुविधा देता है और उसके बाद आपको 39 USD हर महीने देने पड़ते हैं।

4. TextLocal - A SMS Marketing Automation Tool

“The XXXX amount is credited to your account.” आपको इस तरह के Messages ज़रूर आते होंगे। लेकिन क्या आपको लगता है कि क्या वाकई कोई व्यक्ति आपके लिए इन Messages को टाइप करता है और फिर आपको भेजता है? जी नहीं। ये सभी Messages Automated होते हैं जहां TextLocal जैसे ही किसी टूल का इस्तेमाल किया गया होता है। 

अगर बात करें TextLocal की तो ये एक ऐसा SMS Marketing Automation tool है जो आप बिज़नेस के लिए Smarter SMS Campaigns चलाने में, Reminders भेजने में, Two Way Interaction करने में, तथा Bulk SMS Service के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।   

TextLocal - A SMS Marketing Automation Tool

TextLocal का Usage

जब भी आप अपना कोई नया प्रॉडक्ट या सर्विस लॉंच करते हैं तो अपनी Website और Social Media पर उससे संबन्धित Content डालने के साथ-साथ आपको अपनी Leads को SMS भेजने की भी ज़रूरत होती है जिससे आप उन्हें लगातार Follow-Up कर सकें और अपने Product के Grand Launch पर उन्हें आमंत्रित कर सकें। 

इसके अलावा आप जब भी कोई Webinar प्लान करते हो तब भी आपको अपने Leads को इसके बारे में Inform करना होता है और उन्हें बताना होता है कि इस Webinar से उन्हें क्या-क्या Value मिलेगी। इस Situation में भी आप TextLocal का इस्तेमाल कर सकते हो।

Textlocal Pricing

इसके Pricing Plans के हिसाब से आपको 10 से लेकर 10 लाख SMS भेजने की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत अगर आप 10 SMS का Bundle खरीदते हो तो उसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता और यदि आप 1000, 2000, 5000 से लेकर 10 लाख तक के SMS का Bundle खरीदते हो तो आपको हर Bundle की अलग-अलग Cost देनी पड़ती है।

5. Mobile Monkey InstaChamp - Tool for Instagram Automation

Mobile Monkey का InstaChamp Automation Tool Instagram को Automate करने के लिए जाना जाता है। इसकी मदद से आप अपने Engagement को बढ़ाते हो और अपने Followers & Visitors के साथ बेहतरीन ढंग से संवाद कर पाते हो। 

यदि आपके Followers किसी Instagram Post पर कुछ सवाल पूछते हैं या आपको Direct Message करते हैं, तो आप इस Instagram Automation Tool की मदद से उन्हें Reply कर सकते हो। 

बल्कि हम ये कह सकते हैं कि वो सभी चीज़े जो आपके और आपके Followers के बीच Interaction के लिए उत्तरदायी है, उन्हें InstaChamp Automate कर देता है, जिससे आपकी Involvement भी काफी कम हो जाती है। 

Mobile Monkey InstaChamp - Tools for Instagram Automation

InstaChamp का Usage

अगर आप अपने किसी नए प्रॉडक्ट से संबन्धित पोस्ट डाल रहे हो तो उस पोस्ट पर 24/7 Engagement बढ़ाने के लिए आप InstaChamp Tool का उपयोग कर सकते हो। इससे आप Traffic को अपनी Website पर पहुंचा सकते हो और उन्हे कन्वर्ट कर सकते हो।

Mobile Monkey Pricing

Mobile Monkey तीन तरह के Pricing Plans ऑफर करता है – VIP, Platinum, and Startup Plans

InstaChamp VIP – Free Plan 

InstaChamp Platinum – 9.95 USD Per Month

InstaChamp Startup – 59 USD Per Month

6. Twilio - A Voice Calling Automation Tool

Twilio एक Voice Automation Tool है जो आपके Voice Calling से जुड़े कार्यों को Automate कर देता है जिससे आप अपने Customers के साथ एक Engaging Experience Build कर पाते हैं।

Twilio - A Voice Calling Automation Tool

Twilio का Usage

यदि आप अपने कस्टमर को अकाउंट पासवर्ड को दोबारा सेट करने के लिए बताना चाहते हैं, कोई Reminder देना चाहते हैं, या किसी नए प्रोडक्ट के Launch की तारीख बताना चाहते हैं, तो आप इसके Voice API का इस्तेमाल करके अपने इन सभी कार्यों को अपने तरीके से Customize करके Automate कर सकते हैं।

Twilio Pricing

Twilio चार तरह के Voice Pricing Options ऑफर करता है – Local Calls, Toll-Free Calls, Browser / App Calling, SIP Interface.

इनके तहत आपको Calls सुनने से लेकर Calls करने तक के लिए कुछ चार्ज देना पड़ता है। Per Minute Call की कीमत 0.0040 USD Per Min. से शुरू होकर 0.2632 USD Per Min. तक जाती है।

7. HubSpot - For CRM & Content Marketing Automation

HubSpot एक Powerful Inbound Marketing & Sales Software है जो आपके बिज़नस के Marketing Automation & Sales Automation में मदद करता है। 

इस CRM Automation की मदद से आप अपने Marketing Campaigns तैयार कर सकते हो और अपने Leads को Customers में तब्दील कर सकते हो।

HubSpot Automation Tool आपको आपकी Website पर पहुंचे Visitors की Details Capture करने में मदद करता है। इसके साथ ही आप इसके Advanced Tool की बदौलत ये देख सकते हो कि आपके Visitors Website पर आकार क्या कर रहे हैं और उनका किस चीज़ को लेकर ज़्यादा Interest दिख रहा है। ये जानने के पश्चात आप उन्हें उसी चीज़ से संबन्धित प्रोडक्टस और सर्विसेस बेच सकते हो। 

HubSpot - For CRM & Content Marketing Automation

HubSpot का Usage

HubSpot को आप कभी भी किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हो और अपने leads का डाटा इकट्ठा करके इसके Email Marketing Tool द्वारा अपनी Leads को Nurture कर सकते हो और Ultimately अपनी सेल्स को बढ़ा सकते हो। 

इसके अलावा अगर आपको अपने Workflow को Automate भी करना हो तो HubSpot Automation की मदद से ये काम भी बड़ी ही सटीकता से किया जा सकता है।

HubSpot Pricing

HubSpot का Basic Plan 50 USD से शुरू होता है और जैसे-जैसे आप इसमे अन्य Features जोड़ते जाते हो वैसे-वैसे इसका प्लान महंगा होता जाता है। 

*HubSpot Automation Tool के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

8. Pardot - For Marketing Analytics

Pardot एक Marketing Automation Software है जो किसी भी Businesses के लिए ज़्यादा Leads & Connections बनाने में मदद करता है जो Ultimately Sales Revenue बढ़ाने में कारगर है।

Pardot एक Complete Marketing Solution है जिसके तहत ये B2B Marketing Analytics Automation, Salesforce Engage, Account-Based Marketing, इत्यादि Services Provide करता है।

Pardot का Usage

अगर आप अपने बिज़नस को प्रोमोट करना चाहते हो और उसकी मार्केटिंग करने की सोच रहे हो तो उस Situation में आपको अपनी मार्केटिंग को ऑटोमेशन मोड पर लाना होगा जिससे आपकी मार्केटिंग भी होती रहे और साथ-साथ आप अन्य कार्यों पर Focus कर सकें। 

ऐसे में आपके लिए Pardot एक Complete Solution बनकर आता है जो आपके लिए Lead Tracking, Lead Nurturing, Lead Scoring, and Sales Automation जैसे मार्केटिंग और सेल्स Workflows को Automate कर देता है।

Pardot Pricing

Pardot 4 तरह के Plans ऑफर करता है – Growth, Plus, Advanced, and Premium

Growth– Up to 10000 Contacts, 1250 USD Per Month With Smarter Marketing Automation

Plus – Up to 10000 Contacts, 2500 USD Per Month With Marketing Automation & Analytics

Advanced – Up to 10000 Contacts, 4000 USD Per Month With Artificial Intelligence & Analytics

Premium– Up to 75000 Contacts, 15000 USD Per Month With Predictive Analysis & Support

*Pardot Premium Plans के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

9. Pabbly Connect - For Integration Automation

Pabbly Connect एक Online Automation Tool है जो आपके दोहराने वाले कार्यों को Automate करता है और आपका कीमती समय बचाता है। 

इस Indian टूल की खासियत ये है कि आप इसमें कई सारे Applications को Integrate कर सकते हैं और एक Workflow Create कर सकते हैं। उस Workflow मे Multiple Triggers & Actions डालकर आप अपने कार्यों को बड़ी आसानी से Automate कर सकते हैं।

इसका Pabbly Connect Lifetime Deal आपको Multi Step Automation Calls, Instant Triggers जैसे कई Premium Features Provide करता है।

Pabbly Connect - For Integration Automation

Pabbly Connect का Usage

यदि आप अभी तक एक ऐसा Workflow Follow करते थे जिसमे आपको एक Application से दूसरी Application पर जाना पड़ता था और कुछ Details Manually डालनी पड़ती थी तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Pabbly Connect Integration की मदद से आप उन सभी Apps को एक साथ Integrate कर सकते हैं और अपने सभी कार्यों का एक Workflow क्रिएट कर लेते हैं।

Pabbly Connect Pricing

Pabbly Connect चार तरह के Pricing Plans प्रोवाइड करता है – Free, Standard, Pro, and Ultimate

Free – 0 USD and 100 Tasks Per Month

Standard – 10 USD and 12000 Tasks Per Month

Pro – 20 USD and 24000 Tasks Per Month

Ultimate – 40 USD and 50000 Tasks Per Month


**Pabbly के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिक्ल को ज़रूर पढ़ें। आपको निश्चित ही कुछ नयी चीजों के बारे में पता चलेगा।

10. HootSuite - A Social Media Automation Tool

HootSuite एक Social Media Management App है जो आपके सभी Social Media Platforms को एक ही जगह से Manage करता है जिससे आपको अलग-अलग App के इस्तेमाल में लगने वाला समय बच जाता है। 

इस App की Social Media Automation की योग्यता की मदद से आप अपने सभी Posts को Schedule कर सकते हो, अपने Personal Messages को Automate कर सकते हो, और अपनी Social Following बढ़ा सकते हो।

HootSuite - A Social Media Automation Tool

HootSuite का Usage

अगर आपकी कोई Social Media को Handle करने वाली टीम है या आप खुद ही अपने बिज़नेस से जुड़ी हर Social Media App को Handle करते हो तो आपको उन्हें Handle करने में काफी समय लग जाता होगा। ऐसे में आप HootSuite का उपयोग कर सकते हो और अपने विभिन्न Social Posts पर होने वाले Engagement पर नज़र रख सकते हो। इससे आपको ये पता लग जाता है कि आपके Followers किस तरह की Interaction कर रहे हैं। ये आपको सही Content डालने में मदद करता है और आप ज़्यादा Followers & Customers जोड़ पाते हो। 

HootSuite Pricing

HootSuite चार तरह के Pricing Plans ऑफर करता है – Professional, Team, Business, and Enterprise

इसके Plan Rs. 1260 से शुरू होकर Rs. 45000 Per Month तक जाते हैं और Enterprise Plan में Custom Features होते हैं और इसकी Cost भी आपके बिज़नस की ज़रूरत के हिसाब से तय होती है।

Conclusion

Marketing Automation के इन 10 अस्त्रों (Tools) के इस्तेमाल से आपके Businesses Autopilot Mode पर चलते रहेंगे।

जब आपका Business Autopilot पर Run करेगा, तो आप “वक़्त से और Location Bound Workplaces से आज़ाद हो जाएंगे”। 

इससे आप अपने Existing Business के साथ साथ नए Businesses पर भी Focus कर सकते हैं क्योंकि अब आपके पास है वक़्त की आज़ादी। 

वक़्त की आज़ादी से अब आपको पैसों की आज़ादी की ओर बढ़ना है। 

पैसों के Problems से आज़ादी पाने के लिए सबसे Best तरीका है Digital Marketing सीखकर अपने लिए पैसे कमाने के नए रास्ते ढूँढना। 

आज ही Digital Marketing सीखना शुरू कीजिए मेरे Free Course से।

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

4 Responses

  1. श्रीमान संदीप जी,

    आपके ब्लोग्स के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग की बहुत गहरी जानकारी मिल रही है।

    धन्यवाद।

    1. दिनेश कुमार जी आपके Comments मुझे प्रेरित करते हैं हमेशा ऐसे ही Blogs लिखने के लिए।

      धन्यवाद

  2. Sir, aapka blog mujhe bahut achha lagta hai sir mujhe samaj nhi aya kaha se shuru karu digital marketing

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…