Digital Marketing For Textile Merchants

87 Billion USD (72 हज़ार करोड़) !

पिछले वर्ष (2022) में भारत का कपड़ा मार्केट में 72 हज़ार करोड़ Revenue Generate किया गया था। 

पर सवाल है कि आपने कितनी कमाई की? आपके कपड़ों के व्यापार में कितना मुनाफा हुआ?

क्या आप आपने Clothing Business पर अधिक कस्टमर ला पाए? 

क्या आपने अपने Clothing Business को Grow करने के लिए कोई Marketing Strategy Use की?  

अगर आपका जवाब ना में है या आप अभी भी अपने Textile Business को Grow नहीं कर पाएं हैं तो आपको Digital Marketing जैसी Popular Strategy की मदद से इसे ऑनलाइन ले जाना चाहिए।  

पर Clothing Business Ko Online Kaise Badhaye And How To Implement Digital Marketing For Clothing Business Or Textile Merchants. 

Clothing Business को Online बढ़ाने के लिए आपको उसे अपने Potential Customers के सामने लाना होगा और अपनी Authority Build करनी होगी ताकि आप अपने Competitors से आगे निकल पाएं। 

तो आइये आज के ब्लॉग – Digital Marketing For Textile Merchants में समझते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग से आप अपने Clothing Business को कैसे बढ़ा सकते हैं। 

Related Post : Top 10 Digital Marketing Strategies For Small Business Owners

Problems Faced By Textile Merchants

Digital Marketing Ideas For Clothing Business Discuss करने से पहले यह समझ लेते हैं कि एक Textile Merchant को अपना Business Run करते समय किन-किन Problems को Face करना पड़ता है।

Local Competition

अगर आपका किसी मार्केट में Clothing Store है तो आपके सामने सबसे बड़ा Challenge होता है Competition. 

मार्केट में आपके अलावा अन्य कई Stores भी होते हैं जो T-Shirts, Pants, Shirts, Sarees, Suits जैसे Apparels बेच रहे होते हैं। 

ऐसे में उस मार्किट में आने वाला ग्राहक कई बार आपके पास न आकर आपके Competitor के पास चला जाता है। 

Solution : इस Problems का समाधान तभी संभव हो सकता है जब आपकी एक Authority हो और लोग आपके पास ही आएं। Authority बनाने के लिए Search Engine Optimization जैसे Digital Strategies का उपयोग काफी कारगर होता है।      

Problems Faced By Textile Merchants

Changed People’s Preferences

आज लोगों के पास समय की कमी है, उन्हें कम समय में अच्छी और किफायती चीज़ चाहिए। 

ऐसे में अधिकतर लोग Malls या Shopping Complex जाना पसंद करते हैं और वहां Known Brands (जिन्होंने पहले से ही कस्टमर्स का विश्वास जीता हुआ है) से Shopping करते हैं। 

साथ ही लोग अब Online Shopping को भी बहुत ज़्यादा Prefer कर रहे हैं। 

आप चाहे कहीं भी बैठे हों, अपना Mobile हाथ में उठाओ, अपने पसंद के Apparels सर्च करो, Size Select करो और मिनटों में आर्डर करो। 

Online Clothing Shopping इतनी आसान हो गई है कि लोग अब Clothing Online Business शुरू करने लगे हैं। 

पर Local Clothing Businesses को इससे काफी Loss हो रहा है जो उनके लिए एक बड़ा Challenge भी है। 

Solution : इसका एकमात्र Solution अपने Clothing Business को Digitally Transform (Digital Transformation In Textile Industry) करना ही है।   

Trust Issue

Trust Issue एक ऐसी Problem है जो Textile Merchants के अलावा अन्य Businesses में भी देखी जाती है। 

एक व्यक्ति को कस्टमर में कन्वर्ट करने के लिए सबसे पहले उसका विश्वास जीतना ज़रूरी होता है। लेकिन, एक Local Clothing Business Owner Or Apparels Manufacture के लिए ये काफी मुश्किल काम है। 

एक Establishing Clothing Business को अपने Customers का Trust जीतने में कई महीनों से लेकर सालों का समय लग जाता है। 

ऐसे में इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि नया कस्टमर आपके पास आये। 

Solution : जब आप Digital Marketing For Clothing Business Implement करते हैं तो आप अपने Online Clothing Business की एक Website बनाते हैं, उस पर अपने कस्टमर्स के Reviews डालते हैं, Ratings डालते हैं, जो आपको New Visitors का विश्वास जीतने में मदद करती है।  

अगर आप एक Manufacturer हैं तो पढ़िए – Digital Marketing For Manufacturers – 8 Step Strategy To Attract More Customers  

Limited Reach

एक Offline Clothing Business Owner के तौर पर आपकी Reach केवल एक सीमित एरिया तक ही होती है। 

आपके Clothing Store पर केवल आसपास के 5-10 KM एरिया में रहने वाले लोग ही आते हैं। 

इस प्रकार आप चाहकर भी अपने Local Fashion Clothing Store पर ज़्यादा कस्टमर्स नहीं ला पाते।  

और यदि आप एक Textile Manufacturer हैं तो आप अपने Designed Clothes को एक Certain Area तक ही पहुंचा सकते हैं, उससे ज़्यादा नहीं। 

Solution : Reach बढ़ाने का मतलब होता है अपने बिज़नेस को Target Customers की नज़रो में लाना, जिसके लिए सबसे Effective तरीका है Implementation Of Digital Advertising For Online Clothing Business.   

यहां आप Effectively अपने Paid Ad Campaigns Run कर सकते हैं और Interested Audience को टारगेट कर सकते हैं। 

यह भी जानिए : 6 Steps में अपने Traditional Business को Digital कैसे लेकर जाएं?

Frequently Changing Fashion Trends

Problems Faced By Textile Merchants - Frequently Changing Fashion Trends​

आज दुनिया तेज़ी से बदल रही है जहाँ हर महीने New Trends देखने को मिल जाते हैं। 

जैसे ही कोई Celebrity किसी New Design का Suit या Dress पहन लेता है, मार्केट में उसकी Copy बननी शुरू हो जाती है, जिससे कई बार तो लोगों की Demand पूरी करना भी मुश्किल हो जाता है। 

कई बार Trend इतनी तेज़ी से बदलता है कि Local Offline Clothing Businessmen के पास उस तरह का Textile Material & Clothing उपलब्ध ही नहीं हो पता। 

लेकिन, ऐसा देखा गया है कि ये Trends Online Marketplaces पर देखने को मिल जाते हैं। 

ऐसे में लोग Offline Market में जाने के बजाय Online Marketplaces पर जाकर खरीदारी करना ज़्यादा पसंद करते हैं। 

Solution : अपनी E-Commerce Website बनाकर या अपने बिज़नेस को Online Marketplaces पर लिस्ट करके इस Changing Trends वाली Problem से बचा जा सकता है। 

Lack Of Marketing Knowledge

आज बेशक Digitalization का दौर है लेकिन अभी भी ऐसे कई Apparel Merchants हैं जो Old Marketing Strategies पर निर्भर हैं। 

उन्हें लगता है कि Customers को अपना Visiting Card देने से, अपने Store के Pamphlets Distribute करने से या सड़कों पर Banners & Posters लगाने से काम चल जाएगा और लोग आने लगेंगे। 

लेकिन वे शायद ये भूल जाते हैं कि आज की Generation Mobile & Laptop पर ज़्यादा Active रहती है और अपना अधिकतर समय इन्हीं Devices पर Spend करती है। 

इस बात का सही ज्ञान न होने से वे अपने Clothing Business को Grow नहीं कर पाते। 

Solution : आपको Digital Marketing Strategies In Textile Industry के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी जिससे आप Competition की Race में आगे निकल पाएंगे, अपनी Authority बना पाएंगे और अपने Online Clothing Business पर सही लोगों को आकर्षित कर पाएंगे। 

Limited Scope For Growth

एक बिज़नेस की Growth तभी होती है जब उसकी Sale बढ़ती है या Number of Customers बढ़ते हैं। 

पर एक Offline Textile Merchant जिसकी Reach केवल एक सीमित एरिया तक है, वो अधिक कस्टमर्स तक कैसे पहुंचेगा? 

वह अधिक लोगों तक नहीं पहुँच पाएगा। 

उसके पास कोई ऑप्शन नहीं होता जिससे उसकी Growth Limited हो जाती है और उसे केवल वही लोग जानते हैं जो उससे परिचित हैं। 

Solution : डिजिटल मार्केटिंग ही एक ऐसा तरीका है जिसके ज़रिये वह अपने Clothing Business को Online ले जाकर अलग-अलग प्रकार के Marketing Campaigns चलाकर अपने Target Customers को आकर्षित कर सकता है।  

इस प्रकार ये कुछ ऐसे Problems हैं जिन्हें एक Apparel Seller अक्सर Face करता है। 

आइये अपने इस Digital Marketing For Clothing Business ब्लॉग में आगे बढ़ते हैं और Discuss करते हैं Some Popular Marketing Ideas For Clothing Business.

Digital Marketing For Clothing Business समझने से पहले हमें Important 7 Ps Of Marketing भी समझ लेने चाहिए जो आपको आपके Online Clothing Business को Grow करने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़िए : 13 Steps में अपना Online Business कैसे बढ़ाएं?  

What Are The 7Ps Of Marketing In Textile Industry

Fashion Industry में डिजिटल मार्केटिंग Apply (Digital Marketing In Fashion Industry) करने से पहले Marketing के 7 Ps को समझना बेहद ज़रूरी हो जाता है। 

Marketing अक्सर 7 Pillars के Around Structured होती है। इन Pillars को जाने बिना बिज़नेस को Grow करने में समय लग सकता है। 

इन 7 Ps of Marketing में शामिल हैं : 

Product : Product आपके Entire Marketing Strategy का Center Point होता है। इसमें आपको देखना होता है कि आप क्या प्रोडक्ट बना रहे हैं, क्या वो Market Fit है, Market में उपलब्ध प्रोडक्ट्स से बेहतर है या नहीं, उसे कैसे बेहतर बना सकते हैं और क्या Addons कर सकते हैं। 

यहां Competitors को Analyze करना बेहद ज़रूरी हो जाता है क्योंकि तभी आपको अंदाज़ा लगेगा कि प्रोडक्ट्स में क्या बदलाव करने हैं। 

Product Design करते समय इस बात का भी ध्यान रहे कि यह आपके Target Audience की ज़रूरतों को पूरा कर रहा हो और इसकी Quality में कोई कमी न हो, क्योंकि तभी लोग आपसे खरीदना पसंद करेंगे।  

What Are The 7Ps Of Marketing In Textile Industry

Price : आपको अपने Product का Price तय करना है और देखना है कि आपका Cost Price क्या है, उस पर कितना Markup करोगे, आपको कितना Profit चाहिए उस प्रोडक्ट से। 

अपने Competitors के Products Pricing को भी Analyze कीजिए और देखिये कि क्या आप उसके बराबर या उससे कम में अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट अपने कस्टमर्स को दे सकते हैं। 

Basically, Product आपकी Positioning Decide करता है इसलिए आपको ये सब चीज़ें ध्यान रखकर तय करनी होती हैं। 

Place : Place मतलब Location, अर्थात आप अपने Products को कहाँ लिस्ट करेंगे ताकि Customers उन्हें देख पाएं और आपसे Interact कर पाएं। 

एक Online Clothing Business Owner के लिए यह अक्सर उनकी E-commerce Website होती है जिस पर Apparels Listed होते हैं और जो एक Online Store की तरह होती है। 

हालाँकि अगर आप Online के साथ-साथ Offline Wholesale का भी काम करते हैं तो यह आपका Offline Space होगा जहां पर आप Direct Customers के साथ डील करते हैं। 

Promotion : Products को Target Customers तक पहुँचाने के लिए Promotion की मदद ली जाती है। 

यहां आपको समझना होता है कि अपने Products को Promote करने के लिए आप किन Tools & Techniques का इस्तेमाल (Digital Marketing Techniques For Clothing Business) करेंगे और कैसे करेंगे। 

आपको Paid Advertising, SEO, Content Marketing, Email Marketing इत्यादि को समझकर अपनी Audience के अनुसार सही Strategy को चुनना होगा। 

आपको कस्टमर तक पहुँचने के लिए Best Marketing Tools भी इस्तेमाल करने होंगे। इस प्रकार आपको अपने Products Promotion की एक Powerful Strategy बनानी होगी। 

People : People से अभिप्राय है कि आपके साथ कौन लोग हैं जो आपके प्रोडक्ट्स को आपके Target Customers तक पहुँचाने में मदद कर रहे हैं। 

इसमें अक्सर आपकी टीम शामिल होती है जो Enquiries Handle करती है, Leads से Interact करती है, उनके सवालों का जवाब देती है। 

ये लोग आपके बिज़नेस का Face होते हैं इसलिए कोशिश करें कि सही लोगों को Hire किया जाए। 

Process : एक Textile Merchant के तौर पर आप चाहेंगे कि आपका माल ज्यादा बिके, लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि Stranger को Customer में Convert करने की Journey Smooth हो। 

बिना Right Process ये Journey Smooth नहीं हो सकती। 

लोगों की Enquiries से लेकर उनकी Queries को Solve करना, उनसे बात करना, उनकी ज़रूरतों को समझना और सही कीमत पर Apparels बेचने का Process एकदम आसान होना चाहिए। 

Physical Evidence : ये 7th P आपके Business की Existence को दर्शाता है। अपने Target Customers का विश्वास जीतने के लिए ये बेहद ज़रूरी है। 

क्योंकि कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे बिज़नेस के साथ डील नहीं करना चाहेगा जो केवल कुछ ही दिनों में बंद हो जाए या गलत सामान बेचे। 

आपकी Website, Offline Store, App, Website पर Ratings & Reviews इस बात का सबूत देते हैं कि आपका Business Trustworthy है और अच्छे Apparels Sell करता है। 

उम्मीद है आपको 7 Ps Of Marketing समझ आये होंगे। आइये अब आगे बढ़ते हैं और समझते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिये अपने Clothing Business Ko Online Kaise Badhaye.

What Is The Importance Of Digital Marketing In Textile Industry ?

What Is The Importance Of Digital Marketing In Textile Industry ?

How To Implement Digital Marketing For Clothing Business पर पहुँचने से पहले डिजिटल मार्केटिंग की Importance & Need को भी समझ लेते हैं। 

आज के कम्पटीशन के दौर में नया कस्टमर बनाना काफी मुश्किल हो गया है। 

लेकिन, डिजिटल मार्केटिंग आपके Business Promotion में मदद करती है और Customer Acquisition को आसान बनाती है। 

Textile Business में डिजिटल मार्केटिंग के निम्न फायदे हैं :  

  • आप अपने Target Customers को समझ पाते हैं और जान पाते हैं कि उन्हें Exactly क्या चाहिए। 

  • आप एक एरिया तक सीमित नहीं रहते बल्कि देश-दुनिया के किसी भी कोने में अपने Apparels Sell कर सकते हैं।

  • Traditional Marketing की तुलना में Digital Marketing में खर्चा कम होता है और Effective Targeting का Benefit आपको मिलता है।

  • आप अपने Competitors से आगे निकल जाते हैं और आपकी Authority बन जाती है जिससे Sales में फायदा मिलता है।

  • आप अपने Marketing Campaigns को Effectively Track & Analyze कर सकते हैं और डाटा के आधार पर सही Decisions ले सकते हैं। 

हमने Importance Of Digital Marketing For Textile Merchants को समझ लिया आइये अब बात करते हैं कुछ Most Suitable Digital Marketing Strategies For Clothing Business.

Implementation Of Digital Marketing For Clothing Business - 7 Step Strategy

अगर हम Online Clothing Business In India की बात करें तो आज एक बड़ा वर्ग अपने Clothing Business को Online ले जा रहा है। 

लेकिन, इन सभी में एक चीज़ Common देखी गई है जो है – Online Marketplaces पर अपने Products लिस्ट करके बेचना। 

लेकिन, New Sellers को इन Platforms पर पांव ज़माने में काफी समय लग जाता है, इसलिए बेहतर है कि साथ में अन्य Digital Marketing Tactics For Online Clothing Sale भी Implement की जाए। 

तो आइये 7 Steps में देखते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग से अपने Clothing Business को Online कैसे बढ़ाएं। 

Implementation Of Digital Marketing For Clothing Business - 7 Step Strategy

1. अपनी Website Create करें

अपने Online Clothing Business को शुरू करने के लिए सबसे पहला स्टेप है Website Creation. 

वेबसाइट आपके Online Store की तरह काम करती है जिस पर आप अपने Apparels लिस्ट कर सकते हैं और अपने Clothing Online Business की जानकारी दे सकते हैं। 

 इस पर आपके Target Customers Land करते हैं, Listed Clothing Products देखते हैं, और अपने पसंद अनुसार Purchase करते हैं। 

एक अच्छी E-Commerce Website बनाने के लिए आपको Domain & Hosting की ज़रूरत होती है और एक Content Management System (viz. WordPress) चाहिए होता है। 

Also Read : वेबसाइट क्यों ज़रूरी है – जानिए 10 मुख्य कारण 

वेबसाइट को अपने Target Audience की नज़रों में लाएं

आपके Online Store की Sale तभी बढ़ सकती है जब लोग उस पर आएं या आप लोगों तक पहुंचे। 

लोगों को अपने Store यानि Website पर लाने के लिए Search Engine Optimization या SEO Strategy का इस्तेमाल किया जाता है।  

SEO Implement करके आप अपनी वेबसाइट को Google के Search Result में ला सकते हैं। ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति Google पर अपनी Query Type करेगा (जैसे कि Men’s T-shirts Under 800 Rs.), उसे आपकी वेबसाइट दिखेगी और वह आपकी Website पर आ जाएगा। 

SEO में कई तरह की Tactics Involved होती है जैसे कि Content Optimization, On Page Website Factors Optimization, Link Building, इत्यादि। 

यह एक Long Term Strategy है अर्थात SEO का Result दिखने में कुछ महीनों का समय लगता है लेकिन इस दौरान Google की नज़रों में आपकी एक Authority बन जाती है और Google आपको आपके Online Clothing Competitors से ऊपर दिखाने लगता है।

यह भी पढ़िए : SEO की Importance क्या है – 11 Reasons To Implement SEO In Your Textile Business 

Implementation Of Digital Marketing For Clothing Business - 7 Step Strategy - Clothing Online Business को Google Map से Integrate करें

Clothing Online Business को Google Map से Integrate करें

Online Clothing Business को शुरू और Grow करने के लिए अक्सर एक Space की ज़रूरत होती है जहां से आप कपड़ों को अपने कस्टमर्स को डिलीवर करते हैं। 

साथ ही यदि आप Wholesale Textile Merchant हैं तो हो सकता है आप Retail में भी अपना सामान बेचते हों।  

ऐसे में अपने Business को Google Map के साथ Integrate करना ज़रूरी हो जाता है, ताकि यदि कोई व्यक्ति दूर से आ रहा हो और Google के ज़रिये आप तक पहुंचना चाहे तो आप तक पहुँच सके। 

Google Map के अंदर ही आपको Google Business Profile का Option भी मिलता है जहां आप अपने Business Details (viz. Name, Address, Contact No., Website URL, Opening & Closing Hours, Tags) डालते हैं ताकि Google आपके बिज़नेस को अच्छे से समझ सके और SERP (Search Engine Result Pages) में रैंक कर सके। 

Related Post : Local SEO क्या होता है और क्यों आपके बिज़नेस के लिए ज़रूरी है?

Ad Campaigns शुरू करें

Advertising के नाम पर कुछ समय पहले तक केवल Print Advertising (जैसे कि Pamphlets, Posters, Banners, Visiting Cards) And Media Advertising (जैसे कि Radio, Television) इत्यादि ही उपलब्ध थे। 

लेकिन आज के डिजिटल युग में डिजिटल मार्केटिंग जैसी Powerful Technique आ गई है। 

अगर आपको Quickly अपने Target Customers तक पहुंचना है तो Paid Advertising की मदद से यह मुमकिन हो सकता है। 

आप Social Media Marketing कर सकते हैं जिसके तहत आपको कुछ Suitable Platforms (जैसे कि Facebook & Instagram) पर Content Creation & Ads Run करने होते हैं। 

इसके साथ ही आप Search Engine Marketing भी कर सकते हैं जिसके तहत आप अपनी Website को कुछ Keywords के लिए Optimize करते हैं और YouTube पर Targeted Ad Campaign Run करते हैं। 

Paid Advertising Technique से आप अपने Potential Customers तक जल्दी पहुँच सकते हैं और अपने Online Clothing Business को Fast Grow कर सकते हैं। 

Social Media Content Creation And Influencer Marketing में Invest करें

Social Media Content Creation आपके Textile Business के लिए एक प्रभावकारी डिजिटल मार्केटिंग रणनीति (Digital Marketing Idea For Clothing Business Owners) है। 

आपको सबसे पहले तो ये देखना होता है कि आपके Business के लिए Suitable Audience किन-किन Social Channels पर उपलब्ध है। 

इसके बाद आपको अपने Competitors को Analyze करना होता है कि वे किन Platforms पर Active हैं। 

इसके बाद आपको अपनी Content Creation Strategy बनानी होती है। 

Content Creation में Basically आप अपने Products को Promote करते हैं, जिसके तहत आप Pictures & Short Videos बनाते हैं, किसी Model को Present करते हैं (जिसने आपके Brand के कपड़े पहने हों) और एक Call To Action देते हैं (जिसमे वेबसाइट का URL होता है)।

इसके अलावा खुद Content Create करने के साथ-साथ आप Influencers की मदद भी ले सकते हैं। 

Influencers वो लोग होते हैं जिनके Social Media पर अच्छी खासी Fan Following होती है और लोग उन्हें देखना और सुनना पसंद करते हैं। 

एक Study के मुताबिक 22% लोग ऐसे प्रोडक्ट्स खरीदना पसंद करते हैं जिन्हें किसी Influencer ने Recommend किया है। 

आप इन Influencers को कुछ पैसे देकर अपने Products Promote करा सकते हैं जिससे आपके प्रोडक्ट्स इनकी Audience तक भी पहुँच जाते हैं और आपकी Sale बढ़ जाती है। 

उम्मीद है इस Point को पढ़कर आपको समझ आया होगा कि अपने Clothing Business Ko Online Kaise Badhaye.

Implementation Of Digital Marketing For Clothing Business - 7 Step Strategy

Email Marketing से Attract करें

Email Marketing के ज़रिये आप अपने Leads को Customers में कन्वर्ट कर सकते हैं। 

पर इसे बेहतर तरीके से Implement करने के लिए आपको Lead Generation करना होगा जो आप अपनी Website, Social Media And Paid Ads के ज़रिये कर सकते हैं। 

जैसे ही आपके पास Leads आ जायेंगे, उनका Email Id & Contact No. आ जाएगा जिसका उपयोग आप उन्हें Emails भेजने के लिए कर सकते हैं। 

इन Emails में आप Discounts, Offers, Monsoon Sale, Festival Dhamaka Sale, इत्यादि के बारे में अपने Leads को जानकारी दे सकते हैं। 

जब लोगों को आपके Offers & Sale के बारे में पता चलेगा तो निश्चित ही आपकी Sale बढ़ेगी और Online Clothing Business Grow होगा।  

Sponsored Posts Use करें

Sponsored Post & Advertorials आपके Online Clothing Business की मार्केटिंग के लिए एक बेहतर Technique है। 

यहां आप Related Websites पर अपने Sponsored Articles पोस्ट कर सकते हैं और उसमे अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं ताकि यदि कोई Reader उस कंटेंट को पढ़े तो वह आप तक पहुँच सके। 

उदाहरण के तौर पर यदि आप अपना Online Clothing Store रन कर रहे हैं तो आप ऐसे Websites पर अपना Sponsored Content दे सकते हैं जो Wholesale Clothing में डील करती हैं या Big Boutique Merchant हैं।

लेकिन इन Websites को Select करने से पहले आपको जांच लेना है कि इनकी क्या Reputation है, कितनी Authority है, कितने Daily या Monthly Visitors हैं। 

इससे आप अंदाज़ा लगा सकेंगे कि क्या इनसे Backlink लेना Worth है। 

उम्मीद है आपको आज का यह ब्लॉग – Digital Marketing For Clothing Business Owners अच्छा लगा होगा और काफी सारी नई बातें जानने को मिली होंगी। 

हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये कि आपको किन Points को पढ़कर कुछ नया सीखने को मिला। 

Conclusion

Clothing Industry लगातार Grow करती जा रही है और Online Clothing Business Owners इससे काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 

Clothing Industry को Online Grow करने के लिए ज़रूरी है कुछ ऐसी Online Marketing Strategies को Implement किया जाए जो Business Owners को उनके Target Customers तक पहुँचाने में मदद कर सके। 

अब पहले वाली बात नहीं रही जब केवल अपने Banner & Posters लगाकर या Newspaper में Ads देकर Customers को Attract किया जाता था, आज आपके Customers Digital हो गए हैं इसलिए आपको भी अपने बिज़नेस को Digitally ही Grow करना होगा। 

इसके लिए ज़रूरी है Content Marketing, Email Marketing, Search Engine Optimization, Social Media Marketing Strategies को सीखकर Implement किया जाए। 

अगर आप इन Strategies को सीखने में Interested हैं और अपने Clothing Business को एक साल के अंदर-अंदर एक अच्छे Level पर ले जाना चाहते हैं तो आइये Digital Azadi Community में। 

इस Community में आप जैसे कई Apparel Businessmen हैं जो आज इन Strategies को Implement करके काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 

तो देर न करते हुए आज ही जुड़िये और Register कीजिये मेरे 90 Minute के Live Hindi Digital Marketing Webinar के लिए। 

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

12 Responses

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

  1. Nice Post, All textile business man need to implement digital marketing in the business.
    Thanks,
    Soman Chaudhury

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…