क्या आप जानते हैं कि Affiliate Marketing Multi-Billion Dollar Industry है जहाँ दुनिया के लगभग 9% Marketers $50,000 से भी अधिक कमाते हैं?
ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है और यही कारण है कि लगभग 80% Brands अपने Affiliate Programs Run करते हैं।
तो क्या आप भी इस Billion-Dollar Industry का हिस्सा बनना चाहते हैं?
यदि हाँ, तो पहले आपको इसके बारे में Knowledge लेनी होगी और समझना होगा कि Affiliate Marketing क्या है, इसके फायदे क्या हैं (Affiliate Marketing Benefits), इसे कैसे शुरू करें (How to get Started With Affiliate Marketing) इत्यादि।
हम Affiliate Marketing के बारे में आपको पहले ही बता चुके हैं। इसलिए, आज के इस Blog में हम कुछ Affiliate Marketing Trends आपके साथ साझा करने वाले हैं।
हम देखेंगे कि Currently कौन-कौन से Hottest Trends Market में चल रहे हैं और Future में कौन-कौन से नए Affiliate Marketing Trends देखने को मिलेंगे।
चलिए बिना देरी किये इस Blog को शुरू करते हैं।
Table of Contents
Micro-Influencers Are Taking Up The Charge
Influencer Marketing आज के समय की एक बहुत ही सफल Marketing Strategy बन चुकी है।
ये किसी Company के Products & Services बेचने से लेकर उसे Brand बनाने तक में अहम भूमिका निभाती है।
Affiliate Marketing Business में भी ये काफी Trending Strategy है।
एक Influencer किसी भी Specific Niche का या किसी Industry का Expert होता है जिसे पता होता है कि उस Industry में क्या चल रहा है।
इसलिए उसकी एक Authority होती है और उसे Audience की समझ होती है।
आज के समय में Micro Influencers, Affiliate Marketers को Grow करने में मदद कर रहे हैं और आगे Future में भी इस Marketing Strategy का भरपूर उपयोग होने वाला है।
ऐसे में Small & Large Businesses, इस तरह के Influencers के साथ Collaborate करके अपने Products और Services को Promote करते हैं और अपनी Online Presence बढ़ाते हैं।
Influencers की Huge Following होने की वजह से Target Audience तक पहुंचना काफी आसान हो जाता है।
Video Content Is Booming
Videos, Content Creation का एक महत्वपूर्ण Component है।
अगर सिर्फ भारत की बात करें, तो अकेले भारत में ही Internet के आ जाने से Online World में एक क्रांति सी आ गई है।
Video से लेकर Textual लगभग हर तरह का Content आजकल Online देखने को मिल रहा है।
बल्कि, जब से YouTube आया है, लोगों ने Google के साथ-साथ यहां भी अपने सवालों के जवाब जानना शुरू कर दिए हैं।
अगर बात Affiliate Marketing की करें तो इसमें Video Content इसलिए भी ज़रूरी है, क्योंकि ये एक बेहतरीन User Interaction में मदद करता है।
अब तो YouTube के अलावा कई अन्य Video Content Platforms आ गए हैं जैसे Tik Tok, IGTV, Instagram Reels etc.
इन Platforms पर Short Videos & Live Interaction की मदद से Target Audience तक पहुंचना आसान हो गया है।
इसके अलावा Video के माध्यम से जब आप Interact करते हो तो अपनी Audience के साथ एक बेहतरीन Connection बना पाते हो।
आपके लिए सहूलियत रहती है अपने Affiliate Products को Describe करने की और अपने Audience को Educate करने की।
Wyzowl की एक Study के मुताबिक लगभग 88% लोग किसी Brand के Videos देखने के बाद ही उस Brand के Products & Services लेने के लिए Convince होते हैं।
लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वो क्या खरीद रहे हैं और वो कैसे उनके Business को Grow करने में मदद करेगा।
AI & Automation Are Transforming The Online World
Artificial Intelligence जैसी Advanced Technology ने Marketing को काफी हद तक आसान बना दिया है।
इसका प्रयोग अब Affiliate Marketing में भी देखा जा रहा है।
Affiliate Marketing Industry में, AI का प्रयोग Content Creation में, Processes को Optimize करने में, Customers को Engage करने में और उन्हें Meaningful Way में डाटा Provide करने के लिए किया जा रहा है।
इस Strategy की मदद से Customer Behavior का पता लग पा रहा है जिसकी बदौलत Affiliate Marketers को उस हिसाब से अपनी Strategies को Tweak करने में मदद मिल रही है।
AI को Integrate करने से एक फायदा ये भी मिल रहा है कि Affiliate Marketers के Time, Energy और Resources की बचत हो रही है, जिससे उन्हें अधिक Efficient Results मिल रहे हैं।
इसी तरह से Automation भी Hottest Affiliate Marketing Trends में से एक बनता जा रहा है।
आजकल तो बहुत से Marketing Automation Tools आ गए हैं जिनकी मदद से Online Marketing करना और भी आसान हो गया है।
Affiliate Marketing Industry में भी Automation का बढ़-चढ़ कर उपयोग हो रहा है और आने वाले समय में Automation Tools के विस्तार से इस Industry में काम करना और भी आसान हो जायेगा।
Virtual Shopping
जबसे Online Shopping का Trend बढ़ने लगा है तब से Offline to Online Business Shifting देखने को मिली है।
लोगों को पता चल गया है कि उनकी Target Audience अपना अधिकतर समय Online Platforms पर ही बिताती हैं।
ऐसे में लोग अपने Products की Online Marketing करने और उसे बेचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
एक Report के मुताबिक USA में लगभग 16% E-Commerce Sale के लिए Affiliate Marketing ही ज़िम्मेदार है।
Online Shopping के साथ ही Virtual Shopping भी धीरे-धीरे Trend पकड़ रहा है।
इसका एक जीता जागता उदाहरण है Live Stream Shopping!
आजकल Influencers Live Streaming को बढ़ावा दे रहे हैं और इसके लिए सबसे अधिक उपयोग में लिए जाने वाले Platform का नाम है YouTube!
इसके तहत Influencer अपने Live Stream के दौरान ही अपने Affiliate Products को Promote करता है और Discount के लिए अपने Coupon Code ऑफर करता है।
ऐसे में कोई नया Content Produce करने की ज़रूरत नहीं पड़ती और सिर्फ Live रहते हुए ही Sales & Transactions हो जाती है।
क्योंकि ये प्रचलन धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है, आने वाले समय में ये One of the Hottest Affiliate Marketing Trends में शामिल होगा।
Adoption Of Voice Searches
लोगों को आजकल हर काम में सहूलियत चाहिए होती है।
Voice Search जैसे Advanced Feature के आने से Time और Energy, दोनों की बचत हो रही है।
Affiliate Marketing Industry में Voice Search धीरे-धीरे Trend पकड़ता जा रहा है।
ज़्यादातर ये देखा गया है कि Voice Searches के लिए Mobiles का उपयोग किया जाता है।
ऐसे में Affiliate Marketing Industry को और अधिक Boom करने का एक ये बेहतरीन माध्यम बन सकता है।
बल्कि, एक Study में तो ये पाया गया है कि लगभग 50% Affiliate Traffic Mobile Devices से ही आता है।
Voice Search को Affiliate Marketing में Implement करने के लिए एक Suitable Landing Page बनाना ज़रूरी है।
इस Landing Page में Commonly Asked Questions List किये जा सकते हैं जो आपके Target Audience को ध्यान में रख कर Draft किये गए हों।
इससे ये होगा कि यदि कोई भी User, Voice Search के माध्यम से अपनी कोई Query Search करेगा, तो वो सीधे आपके Landing Page पर आ जायेगा और आपके Recommended Affiliate Product के लिए Sign Up करेगा।
Landing पेज के अतिरिक्त आप अपने Content में भी कुछ ऐसे Keywords का Use कर सकते हैं जो आपके Niche से जुड़े लोगों द्वारा सर्च किये जाते हों।
परन्तु, इन सभी चीज़ों को करने के लिए आपकी Website का Google पर Rank होना बहुत ज़रूरी है, जिसके लिए आप SEO का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपकी Website को Organically Rank करने में मदद करता है।
Data-Driven Marketing
Data Driven Marketing ने काफी हद तक Marketing Industry को Grow करने में अहम भूमिका निभाई है।
परन्तु, Affiliate Marketers द्वारा ये Approach अभी उतनी Frequently Use में नहीं लाई गई है।
लेकिन, इसका ये मतलब नहीं है कि ये Approach Trending नहीं हो सकता।
आने वाले कुछ वर्षों में ये Affiliate Marketing Trends की सूची में काफी ऊपर तक आ सकती है।
Data Driven Marketing का सफलतापूर्वक उपयोग करने के लिए आपको कुछ KPIs (Key Performance Indicators) Define करने पड़ते हैं जो आपके Business की Performance को आपके Business Objective के साथ Measure करते हैं।
इसकी मदद से आप अपने Affiliate Links पर होने वाले हर एक Click को Track कर सकते हैं और अपनी Advertising & Promotion Strategy में Tweak करके अपनी Conversions को बढ़ा सकते हैं।
Expansion Of Affiliate Marketing Tools
यदि किसी भी Industry को Grow करना होता है तो उसमे Use होने वाले Resources को Update करना भी ज़रूरी होता है।
Affiliate Marketing Industry की भी कुछ ऐसी ही कहानी है।
Future में Affiliate Marketing Tools का Expansion या Updation होना संभव है।
More Effective Tools की मदद से इस Industry को Fast Grow होने में मदद मिलेगी।
साथ ही, इन Advanced Tools की मदद से अलग-अलग Affiliate Programs को Monitor करना और Sales को Track करना आसान हो जायेगा।
इसके अलावा, आप अपने Campaigns को Manage कर पाएंगे और अपने विभिन्न Processes को Streamline करके एक अच्छी Income Generate कर पाएंगे।
अब क्योंकि हर एक Affiliate Marketer इन Tools को खरीद कर अपना Revenue बढ़ाना चाहेगा; उसे अपना Affiliate Marketing Budget भी बढ़ाना पड़ेगा।
एक Report के मुताबिक 2024 के अंत तक Affiliate Marketing पर लगभग 8.2 Billion Dollars खर्च किये जायेंगे।
इसलिए, अगले कुछ वर्षों में Affiliate Marketing Tools & Affiliate Marketing Budget का Expansion देखने को मिलेगा जो नए Marketers को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
Conclusion
Affiliate Marketing एक Growing Industry है जहाँ लोग अपना Career बना रहे हैं और घर बैठे पैसा कमा रहे हैं।
Affiliate Marketing के माध्यम से Product बेचने के लिए अब केवल कुछ ही Strategies नहीं रह गई हैं, बल्कि, कुछ ऐसे Hottest Trends देखने को मिल रहे हैं जो इस Industry को और अधिक Grow करने में मदद करेंगे।
उनमे से ही कुछ Best Affiliate Marketing Trends हमने इस Blog में देखे।
इन सभी Trends में एक चीज़ Common देखने को मिलती है जिसके तहत Affiliate Marketing को और बेहतर बनाया जायेगा जिससे लोग इसके Benefits को समझ सकेंगे और अपने लिए Additional Source of Income Create कर सकेंगे।
तो यदि आप भी अपना एक Additional Income Source बनाना चाहते हैं और घर बैठे Product Create किये बिना ही पैसा कमाना चाहते हैं तो जुड़िये हमारे साथ।
हम आपको Practically Digital Marketing सिखाएंगे, जिसके अंतर्गत आप Affiliate Marketing, Website Designing, Search Engine Optimization, Social Media Marketing, PPC Ad Campaign, Copywriting जैसी अन्य Hottest & Trending Skills सीख सकेंगे।
18 Responses
How to proceed with ?
नमस्ते
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/zoom
Whatsapp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/WhatsApp
So very knowledgeable Blog sir
Your content of blog is very informative as well as motivative, that’s why I am interested.
Acha laga aapse seekhkar hame
I want to learn
नमस्ते
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/zoom
Whatsapp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/WhatsApp
Very nice sir
सर मेरे को वेबसाइट वगैरा बनाने में कुछ दिक्कत होती है यह समझ में नहीं आता व्हाट्सएप मेल फेसबुक गूगल यूट्यूब से कैसे मार्केटिंग करें इसमें जोड़ने करने में दिक्कत आती है वेबसाइट पब्लिक शो नहीं करती है उसमें क्या किया जाए प्लीज थोड़ी सी हेल्प चाहिए
नमस्ते
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/zoom
Whatsapp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/WhatsApp
Wonnderful & very useful content….thanks
paise kamane me mera help kijiye
नमस्ते
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/zoom
Whatsapp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/WhatsApp
Very knowledgeable and interesting information sirji.I am interested.
Wonderful sir ap se ye Jan kar kar achchha laga business me network banana bahut jaruri h us k bager ap ka business grow up nai ho sakta thenks
नमस्ते
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/zoom
Whatsapp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/WhatsApp
Very wonderful sir
Yes.this.digital.marketplace.is.very.wonderful