क्या आप जानते हैं कि Google का Market Share कितना है?
जी हाँ, इसका मतलब है कि इंटरनेट की 90% से ज़्यादा Searches आज गूगल पर होती हैं।
गूगल के इतना बड़ा होने के पीछे की वजह है इसका Robust System, जहां हमेशा User को Top Quality Experience Provide करने की कोशिश की जाती है।
ऐसे में गूगल की कोशिश रहती है कि User के सामने केवल वही Results Show किए जाएं जो उसकी Query का Relevant & Accurate जवाब दे रहे हों।
सही Result को अपने Users तक पहुँचाने के लिए गूगल की Complex Algorithm कार्यरत रहती है जो Billions Of Pages को Assess करके, Accurate & Relevant Pages को Users के सामने रखती है।
ऐसे में सवाल आता है कि Google Algorithm क्या होती है।
Well, Google Algorithm एक Complex System होता है जिसमें कई तरह के Ranking Signals और Artificial Intelligence & Machine Learning का Use होता है, जो करोड़ों Pages को Micro Seconds में Scan & Analyze करता है और User के सामने रखता है।
गूगल अक्सर अपनी एल्गोरिथ्स्म को अपडेट करता रहता है जिन्हें हम Google Algorithm Update भी कहते हैं।
आइये आज के इस ब्लॉग के ज़रिये विस्तार से जानते हैं कि Google Algorithm Update Kya Hai, कौन से Algorithm Updates को जानना ज़रूरी हैं और कैसे आप इन Updates से अपनी वेबसाइट को Impact होने से बचा सकते हैं।
Table of Contents
Google Algorithm Kya Hai - Google Algorithm In Hindi
गूगल एल्गोरिथ्म क्या है – Google Search Algorithm एक ऐसा सिस्टम है जो User Query के आधार पर Relevant Web Pages को Rank करता है। Google; Users की Query की Meaning, Relevancy, Context, and Quality को समझकर उसे Online Posted Content (Text, Video, Infographic, Etc.) से Match करता है और Most Relevant Content (Website, YouTube Videos, Q & A, Etc.) को User के सामने पेश करता है।
Accurate & Relevant Content दिखाने के लिए Google इंटरनेट पर मौजूद 1.1 Billion से ज़्यादा Websites को Analyze करता है और सिर्फ कुछ ही Seconds में Most Relevant Result Show कर देता है। इससे गूगल यह Ensure करता है कि User को वह Information मिल सके जिसके लिए वह गूगल पर आया है।
गूगल अपनी सभी Google Algorithm Updates की Details को Secret रखता है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे Factors हैं जिन्हें गूगल Ranking के लिए Use करता है।
For E.g. Quality Backlinks, Keyword Optimization, Page Experience, Content Quality, Etc.
उम्मीद है आपको समझ आया होगा कि Google Algorithm Kya Hai. आइये Google Algorithm Meaning जानने के बाद अब समझ लेते हैं कि How Does Google Algorithm Work.
गूगल एल्गोरिथम कैसे काम करती है - Google Algorithm For SEO
Google Algorithm, सही Information दिखाने के लिए इंटरनेट पर मौजूद Relevant Pages को Asses करती है और कुछ Factors के आधार पर तय करती है कि क्या वह Webpage Searched Query के Intent से मेल खाता है और User को दिखाने लायक है।
गूगल द्वारा यह Analysis Milliseconds में किया जाता है जिससे वह बहुत कम समय में ही करोड़ों Webpages को Read कर लेता है। अब जिस भी Website का अच्छा SEO हो रखा होता है, गूगल उस Web Page को सबसे ऊपर या पहले पेज पर रैंक कर देता है।
कुछ वर्ष पहले तक गूगल उन Webpages को ज़्यादा वरीयता देता था जिनमे User Query से Related Keywords होते थे, वो भी काफी ज़्यादा संख्या में। ऐसे में कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाने लग गए और अपने कंटेंट में बार बार बेवजह Keyword डालने लग गए (Keyword Stuffing).
ऐसे में User को कुछ भी Value नहीं मिल रही थी जबकि गूगल का काम User को बेहतर Experience देना होता है। इसलिए फिर Google Algorithms For SEO को Roll Out किया गया जिसने इस तरह की Black Hat SEO Techniques Use करने वाली Sites को Penalize करना शुरू कर दिया।
आइये अब 5 Factors के आधार पर समझते हैं कि Google Algorithm In Hindi Kaise काम करती है। ये सभी Factors Google द्वारा खुद Officially Mention किये गए हैं, इसलिए इन्हें समझना ज़रूरी है।
1. User Query को समझना
Google अपने Users को बेहतर रिजल्ट दिखाने के लिए उनकी Query या Question को समझने का प्रयास करता है और उसका Meaning और Intent Analyze करता है।
गूगल, Users के शब्दों की Spelling and Synonyms को भी समझ जाता है और Accurate Result दिखाने की कोशिश करता है। उदाहरण के लिए आपने सर्च किया “How to Avoid Hair Fall”, अब गूगल आपके Intent को समझकर ऐसे Results भी दिखाएगा जिनके Bald, Hair Loss जैसे Keywords Use हो रहे होंगे।
कई बार कुछ ऐसी Queries भी होती हैं (जैसे Cricket Score, Company Earning, Gold Rate) जहां User को Current & Latest Information चाहिए होती है। ऐसे में गूगल उन Websites को रैंक न करके (जिनकी Authority ज़्यादा है पर Latest Content नहीं), New & Fresh Content को रैंक करता है।
2. Page Relevancy
Google Algorithm उन Pages को Assess करती है जिनमे User Query के Relevant Information Provide की गई हो।
Basically, गूगल उन Web Pages को ढूंढता है और User के सामने पेश करता है जो उसकी Query का सबसे बेहतर जवाब दे रहे हों।
User Queries में अक्सर कुछ Keywords Included होते हैं, ऐसे में गूगल उन Pages को Identify करता है जिनमे Same Keywords हों। लेकिन, सिर्फ Keywords होना ये Ensure नहीं करता कि Content Relevant है – अन्य Factors जैसे कि Content Depth, Relevant Pictures, Videos, Related Content, Intent Fulfilment इत्यादि भी Positive Ranking Signals में Count होते हैं।
Otherwise, लोग अपनी Website में एक ही Keyword को Unlimited Time Use कर लेंगे और रैंक कर जाएंगे, पर उससे बहुत खराब User Experience मिलेगा।
3. Content Quality
Google, Pages को खोजने के बाद ऐसे Content को Prioritise करता है जो User के लिए सबसे ज़्यादा Useful हों।
इसके लिए गूगल, Content में Expertise, Authoritativeness And Trustworthiness को देखता है।
इसके साथ ही यह गूगल यह भी देखता है कि उस Particular Content को कहाँ कहाँ से Links मिल रहे हैं। जितनी Better Sites से Links मिलते हैं उतनी ही ज़्यादा उसकी Authority बढ़ती है।
4. Page Experience
Google Algorithm, Millions of Pages को Page Experience के आधार पर Judge करती है।
यहां गूगल देखता है कि कौन से पेज Mobile User Friendly हैं, कौन से पेज जल्दी लोड हो रहे हैं, किन Pages पर Navigation Easy है, किन Pages पर Buttons, Links, Font Size And Text Placement सही है, इत्यादि।
Basically, Google ये Ensure करता है कि जिन भी Pages पर Relevant Information है, क्या वो User को अच्छा Experience दे सकते हैं।
5. Context
User की Search Query, Location, Past History इत्यादि की मदद से गूगल एल्गोरिथ्म्स ये Ensure करती है कि User को सिर्फ Relevant Results ही मिले जो उस समय उसके लिए Most Useful हों।
उदाहरण के लिए अगर कोई User दिल्ली में बैठकर ‘Weather’ सर्च करता है तो गूगल उसे दिल्ली का Weather बताता है, Similarly अलग अलग जगहों पर बैठर Users की Queries का Context समझकर गूगल उन्हें Most Prominent Result देता है।
इस प्रकार ये 5 Major Factors हैं जिनके आधार पर Google Algorithms Work करती है। उम्मीद है अब आपको समझ आया होगा कि Google Algorithm For SEO क्या है और कैसे काम करती हैं।
इन 5 Major Factors के ज़रिये हमने जाना कि Google Algorithms कैसे काम करती हैं। पर गूगल एल्गोरिथ्म्स सिर्फ इन्हीं पांच Factors को Consider नहीं करती, बल्कि कुछ अन्य Factors भी होते हैं, जिन्हे जानना आपके लिए ज़रूरी हैं।
ये सभी Factors आपकी Website को Google और User के लिए Friendly बनाते हैं।
- Website Authority
- Content Freshness & Uniqueness
- Quality Backlinks
- Website Loading Speed
- Mobile Friendliness
Important Google Core Algorithm Updates and Their Impact
Google Algorithm Kya Hai और कैसे काम करती है को समझने के बाद समय है अब कुछ Popular Google Algorithm Updates को जानने का।
Google Algorithm 2023 Latest Updates देखने से पहले आइये कुछ Popular Google Algorithm Updates पर नज़र ड़ाल लें।
Google लगभग हर रोज़ अपनी Algorithms में कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है जिनका Impact उतना अधिक नहीं होता। लेकिन, साल में एक या दो बार Google Core Algorithm Update आती हैं जो कुछ Sites पर बहुत अधिक प्रभाव डालती हैं।
प्रभाव डालने का मतलब ये नहीं है कि सभी Sites की Rank Down हो जाती है और Traffic गिरने लगता है, बल्कि कुछ Sites पर Positive Impact पड़ता है और उन्हें Rank & Traffic में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिलता है।
तो आइये ऐसी ही कुछ Important Google Core Algorithm Updates की बात कर लेते हैं।
Google Panda की यह Update वर्ष 2011 में Rollout हुई थी। इस Google Algorithm Update में Low Quality Pages, Thin & Duplicate Content And Keyword Stuffing पर फोकस किया गया था।
2012 में Roll Out हुई यह एक Popular Google Algorithm Update थी। यह Update उन Websites के लिए लाई गई थी जो Spammy, Low Quality, And Irrelevant Links बनाकर अपनी Site रैंक करा रहे थे और Users को Low Value Provide कर रहे थे।
Hummingbird Update से Google ने अपने सोचने समझने की क्षमता को थोड़ा और विकसित किया। इस Update के बाद गूगल Search Queries को और बेहतर Interpret करने लगा और सिर्फ Keyword ही नहीं बल्कि उसका Intent और Topic भी समझने लगा।
Pigeon Google Algorithm Update का फोकस पूर्ण रूप से Local Results पर था। इस अपडेट के आने से Accurate & Relevant Local Results को सबसे ऊपर दिखाया जाने लगा और जो Businesses बेहतर Perform नहीं कर रहे थे, उनकी Ranking Down कर दी गई।
Local Search Results में अपनी Ranking Improve करने के लिए Local SEO को जानना बेहद ज़रूरी है।
2015 ऐसा समय था जब गूगल ने भी बढ़ते Mobile Users की ज़रूरतों को समझते हुए अपनी एल्गोरिथ्म में एक बड़ा बदलाव किया और Mobile First Indexing नाम की Update को Roll Out किया।
इस Popular Google Algorithm Update ने उन Webpages को ज़्यादा Impact किया जो Mobile Friendly नहीं थे या जो Websites Mobile User Friendly नहीं थी।
इस प्रकार वर्ष 2015 से Mobile Friendly Pages का चलन शुरू हुआ।
Site को Mobile Friendly बनाने के लिए इस 7 Steps Mobile SEO Framework को ज़रूर समझ लीजिए।
Rank Brain वर्ष 2013 में आई Hummingbird Update का एक Machine Learning Component थी जिसके ज़रिये Search Result में Improvement लाई गई और More Relevant Search Results को रैंक किया गया।
वर्ष 2018 में Rolled Out यह Google Algorithm Update ने काफी Websites को Impact किया। Medic के ज़रिये उन YMYL (Your Money Your Life) Pages को Target किया गया जो YMYL Niches पर Content लिख तो रहे थे लेकिन उनकी कोई Authority या Expertise नहीं थी।
ऐसे में Google नहीं चाहेगा कि User ऐसे Source से जानकारी प्राप्त करे जिनकी उस फील्ड में Expertise ही नहीं है।
ये भी एक Machine Learning Algorithm Update है जो User Query के Context को और बेहतर तरीके से समझने में मदद करती है।
यह Update NLP (Natural Language Processing) Model पर Based है और Searchers Query का और सटीक आंकलन करती है।
तो इस प्रकार ये सभी कुछ Popular Google Core Algorithm Updates हैं जिन्होंने Spammy Websites, Links Techniques, Black Hat SEO Techniques, इत्यादि को Impact किया और Users को बेहतर Result दिखाने की कोशिश की।
Most Important Google Algorithm Updates 2023
जैसा कि हमने जाना कि गूगल हमेशा अपनी Algorithms में छोटे-बड़े बदलाव करता रहता है, वर्ष 2023 में भी हमें ऐसे ही कुछ Changes देखने को मिले।
तो आइये बात करते हैं इन Google Algorithm Updates 2023 In Digital Marketing की।
1. February 2023 - Product Reviews Update
Product Reviews Update, पहली Google Algorithm Update 2023 थी। Google ने इस साल के शुरुआत में Product Review System Update को Announce किया। इस Update में गूगल ने High Quality Reviews को Reward किया जो गहन रिसर्च के बाद Experts द्वारा लिखे गए थे और ऐसे Reviews को Down किया जिनमे बहुत कम जानकारी दी गई थी और वो User के लिए Useful नहीं थी।
Google Algorithm की Product Review Update के बारे में ज़्यादा जानने के लिए Google Central Blog पढ़िए।
2. March 2023 - Core Update
फरवरी के बाद गूगल ने March 2023 में Core Update लांच की, जिसके तहत गूगल ने अपने Users के लिए Search Experience को और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया।
Core Update के ज़रिये गूगल अपने System को बेहतर बनाता है ताकि जो Pages पहले अच्छा रैंक कर रहे थे, अब उन्हें दोबारा से Assess करके उनकी Ranking Analyze की जाए और User को Most Useful & Reliable Result Show किया जाए।
Google Search Central Blog पढ़िए और Core Update के बारे में और ज़्यादा जानकारी हासिल कीजिए।
3. August 2023 - Broad Core Update
वर्ष 2023 में अगली अपडेट थी Broad Core Update, जिसमे किसी Specific Page या Website को नहीं टारगेट किया गया बल्कि गूगल ने अपने System में Changes किये जो Overall Content को Assess करता है।
इन Changes से उन Pages की Ranking में इज़ाफ़ा हुआ जो Core Update से पहले Top Positions पर रैंक नहीं कर रहे थे।
इस Important Google Algorithm Update 2023 के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप यह Google Search Central Blog पढ़ सकते हैं।
4. September 2023 - Helpful Content Update
गूगल ने फिर सितंबर 2023 में Helpful Content Update Launch की जहां गूगल ने अपने System को फिर से Update किया जो ये Ensure करता है कि Users को Original & Helpful Content देखने को मिले।
यह System उन Pages या Content को Reward करता है जिन पर Users को Satisfying Experience मिलता है या उनकी Expectations Meet होती हैं।
आप इस Update को Detail में Google Search Helpful Content System ब्लॉग में पढ़ सकते हैं।
5. October 2023 - Spam Detection Update
गूगल ने हाल ही में (अक्टूबर 2023) अपनी Spam Detection System Update को लांच किया।
इस अपडेट से गूगल ने गूगल पर अलग-अलग भाषाओँ में होने वाले Spam को Control करने की दिशा में कदम बढ़ाया।
गूगल ने यहां उन साइट्स पर Strict Action लिया जो Bad Practices Or Spam जैसे कि Cloaking, Auto-Generated Content, Scraped Scam, इत्यादि कर रहे थे और गूगल की Policies के Against जाकर काम कर रहे थे।
Spam Update के बारे में आप Google Search Central का यह ब्लॉग पढ़ सकते हैं।
उम्मीद है आपको ये सभी Google Algorithm Updates For SEO and Digital Marketing समझ आये होंगे।
आइये अब आगे बढ़ते हैं और कुछ Important Topics पर बात करते हैं।
Google Algorithm Updates से अपनी वेबसाइट को Impact होने से कैसे बचाएं
गूगल जब भी अपनी Algorithm Updates लेकर आता है, उसकी कोशिश हमेशा यही होती है कि Best Websites Or Content को Users तक पहुँचाया जाए और User उस Result से Satisfy हो सके।
ऐसे में जो Websites Users Friendly नहीं होती, User को Value नहीं Provide कर रही होती या किसी Bad Practice को Implement करके रैंक कर रही होती है, गूगल ऐसी Sites को Punish कर देता है और उनकी Ranking Down होने लगती है।
इसलिए Google Algorithm Updates आने से कुछ Websites की Ranking and Traffic में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है और वहीं कुछ Websites Down हों जाती हैं।
इसलिए ज़रूरी है कि आप कुछ Strategies को Follow करें और यदि वेबसाइट पर कुछ Impact आता है तो Possible Methods को Implement करें जिनका ज़िक्र हमने नीचे किया है।
1. Google Search Guidelines को Follow कीजिए
अपनी वेबसाइट को गूगल एल्गोरिथ्म्स के Negative Impact से बचाने के लिए आपको Google Search Guidelines को Follow करना चाहिए।
हमने ऊपर जितने भी Factors की बात की है, उन सभी का ध्यान रखना होगा ताकि आपकी Site की Rank Down होने के बजाज बढ़ने लगे।
2. Black Hat Techniques को Avoid कीजिए
कई Marketers अपनी Site को गूगल पर रैंक कराने के लिए कुछ Bad Practices का उपयोग करते हैं जिन्हें Black Hat SEO कहा जाता है।
इसके अंतर्गत लोग ऐसी Techniques Use करते हैं जिनसे कम समय में कुछ दिनों के लिए वेबसाइट की Ranking को First page पर लाया जाता है।
ऐसी कुछ Black Hat Techniques में शामिल हैं –
- Article Spin करना
- Blog Comment Spamming
- Schema Markup का Misuse
- Content को Hide करना
- Cloaking
- Doorway Pages
इन सभी Black Hat Techniques को गूगल ने Ban किया हुआ है, और यदि कोई वेबसाइट इन Techniques का Use कर रही होती है तो Google Algorithm Update में इन पर Negative Impact आना तय होता है।
3. Google Algorithm Update आने पर Website को थोड़ा समय दीजिए
गूगल एल्गोरिथम अपडेट से हर साइट पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि कुछ Sites ऐसी भी होती हैं जिनके Traffic में ज़बरदस्त इज़ाफ़ा देखने को मिलता है।
लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि शुरुआत में अच्छी Sites पर भी Traffic में कुछ कमी आती है और फिर धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होने लगती है।
इस बीच कई Marketers डर जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि क्या करें, गिरते हुए ट्रैफिक को कैसे Recover करें।
यहां आपको सिर्फ इंतज़ार करना होता है, क्योंकि आप कोई Bad Practice Use नहीं कर रहे। इसलिए Chances यही होते हैं कि आपकी Site की Ranking दोबारा Improve होने लगे।
4. Experts की सलाह लीजिए
यदि आपने वेबसाइट पर कोई गलत स्ट्रेटेजी Use नहीं की है और इसके बावजूद आपका ट्रैफिक या रैंक Down जाने लगे हैं तो बेहतर होता है कि आप किसी Expert से सलाह लें, जो आपकी Website का SEO Audit करता है और Suggestions देता है।
बल्कि, आप Search Engine Journal, Search Engine Land, MOZ जैसी Popular Sites पर जा सकते हैं जहां अक्सर Experts New Algorithm Update के बारे में होनी राय रखते रहते हैं।
या फिर आप किसी Paid Expert को Hire करके अपनी Website को दोबारा जीवित कर सकते हैं।
Also Read : 21 Traffic Generation Traffic जिनसे वेबसाइट पर कम समय में ज़्यादा ट्रैफिक लाया जाता है
Conclusion: Google Algorithm Update 2023
Google अपने Users को भरपूर Value Provide करने के लिए अपने Systems को लगातार Update करता रहता है जिन्हें Google Algorithm Update कहा जाता है।
इन Updates के ज़रिये गूगल Ensure करता है कि उसके User को सही और सटीक जानकारी मिले ताकि वह गूगल पर समय बिता सके और गूगल का Market Share बढे।
यह सब गूगल कैसे करता है, Relevant Results दिखाने के लिए किन Factors पर Majorly फोकस करता है – ये सब हमने आज के ब्लॉग में जाना।
साथ ही हमने देखा कि कैसे आप अपनी वेबसाइट को Google Search Algorithm Update के Negative Impact से बचा सकते हैं।
Well, ये सभी चीज़ें पढ़ने में जितनी आसान लगती हैं, करने में और भी ज़्यादा आसान हैं। ज़रूरत है तो बस एक Mentor की जो Step By Step Guide कर सके और बता सके कि गूगल पर अपनी Website की Performance को कैसे Improve करना है।
Digital Azadi Community में ये सब Detail में सिखाया जाता है और सिर्फ यही नहीं, डिजिटल मार्केटिंग की ऐसी कई Strategies को Detail में Explain किया जाता है, जो कम समय में बेहतर रिजल्ट लेकर देती हैं।
अगर आप भी इन Strategies को सीखने में इच्छुक हैं तो अभी रजिस्टर कीजिए Digital Azadi के इस Free 90 Minute Webinar के लिए, जहाँ मैं आपके साथ Live ये सभी Knowledge Share करूँगा।
जल्दी कीजिए क्योंकि केवल Limited Seats ही बची हैं।