Blogging 101 - Basics Decoded - Blogging क्या है और Blog कैसे बनाएं

Blogging के बारे में हम सब ने कभी ना कभी ज़रूर सुना है, कई लोगों को कहते भी सुना है की वो Bloggers हैं या उनके दोस्त Blogger हैं पर कितने लोग यह जानते है कि Blogging क्या होता है, या ब्लॉग कैसे बनाएं ? 

हमारे काफी सारे Readers के Suggestion के बाद आज का Article Blogging In Hindi पर Dedicated है।

इस Article में Blogging क्या है इसपर विस्तार से बात होगी और साथ ही यह भी बताया जाएगा की आप Blog कैसे बना सकते हैं और कहाँ – कहाँ अपने Blogs Publish कर सकते हैं। 

अगर आप Blogging Kya Hai In Hindi Search करते हुए यहाँ तक पहुंचे हैं तो इस Article को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
आपको Blogging से जुड़ी काफी जानकारी इस Article में मिल जाएगी। 

Blogging एक Popular Career Choice है, In Fact सारे Available Webpages में से ⅓ यानी एक तिहाई Web Pages Blogs को Dedicated हैं। 

Semrush के Blogging Statistics में यह बताया गया है कि Internet पर 1.7 Billion Websites हैं जिनमें से 500 Million तो Blogs हैं।  

एक और Available Statistic के हिसाब से हर महीने 70 Million Blog Post Publish किए जाते हैं। 

Blogging Kya Hai यह समझने से पहले इसकी शुरुआत कैसे हुई इसे संछिप्त में समझिए।  

Table of Contents

Blogging की शुरुआत कैसे हुई ?

Blogging की शुरुआत कैसे हुई ?

Blogging की शुरुआत 1994 में हुई थी। 

उस समय Blogging Diary Writing की तरह हुआ करती थी। 

जब लोगों ने Blogs लिखे तो उनमे अपने कुछ ख़ास या दिलचस्प किस्से या फिर उनका कोई निजी अनुभव लिखकर उसे Online Publish किया और इसी तरह Blogging Digital Personal Diary Writing की तरह शुरू हुई।  

इसी Personal Diary को लोग Online Share करते थे और एक – दूसरे के Experiences के बारे में जानने लगे। 

इनमे लोग अपनी Daily Life या फिर कुछ खास Incidents के बारे में बताया करते थे और इसी तरह लोगों  को Online Communication का एक नया माध्यम मिल गया और साथ – साथ Blogging की दुनिया की शुरुआत भी हुई। 

अब Blogging की कहानी को Fast -Forward करते हैं और समझते हैं Blogging Meaning In Hindi.  

Blogging क्या है?

Blogging क्या है

Blogging का मतलब है अपने Skills जैसे Photography, Writing [लेखन] और अन्य Media को Online Self – Publish करना।  

कई लोग Blogging को एक Skill की तरह भी Define करते हैं। 

उनके अनुसार Blogging एक Skill है जो Blogs लिखने के लिए या Blog Writing के लिए ज़रूरी है। 

कई लोग Blogging को एक Process की तरह भी Define करते ऐन। उनके हिसाब से Blog Creation से लेकर Blog Publishing तक की Full Process को Blogging कहते है। 

Blogging को लेकर एक Myth और भी है, और वो यह कि Blogging का Association सिर्फ Writing या लेखन से है परन्तु ऐसा नहीं है। Photo और अन्य Media Publishing भी Blogging का हिस्सा है।

अब जब Blogging Kya Hai इसे संछिप्त में समझ लिया है तो अब बात करते है Blog क्या है और Blog Kaise Banaye?

Blog क्या होता है ?

Blog क्या होता है ?

Blog एक Narrative या Write -Up की तरह ही होता है, पर कुछ चीज़े हैं जो इसे बाकि Write – Ups से अलग बनाती हैं जैसे – 

  • Blog Writing में लेखक का अपना अनुभव या उसकी राय बहुत ज़रूरी होती है। 
  • Blogs का कोई Specific Format नहीं है, यह बात अलग है कि Blogs लिखने के लिए कुछ Guidelines और Format Suggestions Available हैं पर कोई Specific Format नहीं है। 
  • Blogs कई तरह के होते है जैसे Informative Blogs, Fashion Blogs, Personal Blogs Etc. और हर तरह के Blog में कुछ Variation देखने को मिलता है। 

यह सब Blogs के Characteristics भी है।  

Blog यह शब्द वास्तविकता में Short – Form है इसका Original नाम “Weblogs” था जिससे Blog बना। 

यह Weblogs Internet Users को अपनी पूरी दिनचर्या Record या Log करने में मदद करते थे, बिकुल वैसे जैसे Diary में किया जाता है। जैसे इसी Article में हमने पहले भी Discuss किया था, Blogs Writing की शुरुआत Digital Diary की तरह ही हुई थी।

Blog में Use की जाने वाली भाषा साधारण तौर पर Informal होती है। 

Blogs के लिए आम  बोलचाल की भाषा का प्रयोग किया जाता है। जैसे अगर Formally कुछ पूछना हो तो Enquire शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, वहीँ अगर Informally कुछ पूछना तो Ask शब्द अधिक प्रचलन में है और इसी प्रचलित भाषा का इस्तेमाल Blogs में किया जाता है।

Blogs कई भाषाओं में लिखे जा सकते हैं, पर हिंदी और English में लिखे जाने वाले Blogsकी संख्या बाकी भाषाओं की तुलना में अधिक है।

Blogging Kya Hai और Blogging कैसे की जाती है इसके लिए Blog क्या है यह समझना ज़रूरी था, इसे समझने के बाद अब समझते है कि Blog Kaise Banaye. 

Blog कैसे Create करते हैं?

Blog कैसे Create करते हैं?

हमारे Readers में कई ऐसे लोग हैं जो अपना खुद का Blog बनाना चाहते हैं पर यह नहीं जानते कि Blog Kaise Banaye जाते हैं। 

यह Section उन लोगों को Guide करेगा Blog Create करने में। 

Blog Create करने के लिए सबसे पहले एक Subject Select करना ज़रूरी है, Subject से यहाँ पर मतलब है उस विषय से जिसपर आप Blog बनाना चाहते हैं या Blog लिखना चाहते हैं। 

इसके बाद Blog – Type Identify किया जाता है, उसके बाद Relevant Keyword Search किए जाते है, फिर Content Research के बाद Content Create किया जाता है और Last में Editing And Polishing  की जाती है। 

इन्हीं सब Steps को हम Detail में Discuss करेंगे –

Subject (विषय) का चयन करें

Subject (विषय) का चयन करें

Blog Create करने के लिए सबसे ज़रूरी है Subject या Topic Decide करना जिसपर आप लिखना चाहते हैं। 

यह Topic आपके Interest के Basis पर हो सकता है जैसे – Skin Care या फिर किसी ऐसे Area से Related हो सकता है जिसे आप Explore करना चाहते हो जैसे – Mythology या फिर कोई ऐसा Subject जिसमे आपका Experience हो जैसे – Product Designing, Digital Marketing, इत्यादि। 

आपके Blog के Subject का Expandable होना बहुत ज़रूरी है। 

काफी सारे Bloggers बहुत Specific Subjects ले लेते हैं, और फिर उस Topic को Expand करने में Problem होती है। 

जैसे Food एक Broad Subject है पर अगर आप Food में से सिर्फ एक Specific Item जैसे उंधियू पर Blogs लिखें तो शायद आपका Blog इतना Scalable ना हो और आपके Readers भी काफी Specific हो जायेंगे। 

आपके Blog का Subject अगर आप से Relatable हो तो आप कम Research में एक Better Blog Create कर पाएंगे। 

आप किसी Product या Service Category को भी As A Subject ले सकते है। 

काफी सारे Budding Bloggers जब यह पूछते हैं कि Blog Kaise Banaye तो उनमे से Majority का मतलब होता है कि किस Subject पर Blog लिखें? 

अगर आप भी उनमे से हैं और कोई Topic Decide नहीं कर पा रहे हैं तो Trending News या Trending Topics पर भी अपना Blog Design कर सकते है।  

Blog Type Select करें

Blog Type Select करें

Blog कई तरह के होते है जैसे – Personal Blogs, Travel Blogs, Professional Blogs, Food Blogs, Review Blogs Etc. 

जो लोग Blogging Kya Hai इस बारे में थोड़ा भी जानते हैं वो Blogs Types के बारे में भी थोड़ा बहुत जानते ही होंगे। 

यह बिल्कुल ज़रूरी नहीं है कि आप इन्ही Types में से किसी Type को Choose करें। 

आप दो या दो से ज़्यादा Types भी Choose कर सकते हैं जैसे -आप Food Review Blog Start कर सकते हैं या फिर Personal Travelling Blog. 

यह पूरी तरह से आपके Interest और आपकी Requirements पर Depend करता है कि आप कौनसा Blog Type Choose करते है।

Blog Type Choose करना इसलिए Important है ताकि आपके Blog को Categorize किया जा सके और उसी Category के हिसाब से उसे Share और Promote किया जा सके। 

Keyword Research करें

Keyword Research करें

आपके Blogs में Relevant Keywords का होना बहुत ज़रूरी है। 

यह Keywords आपके Blog की Visibility और Searchability बढ़ाते हैं। 

आपका Blog चाहे जितना भी अच्छा क्यों ना हो पर अगर आपकी Audience उस तक Reach नहीं कर सकती तो वो बस आपके Personal Notes या फिर Diary की तरह है। 

इसलिए किसी भी Topic पर Blog Create करने से पहले उससे Related Keywords को Search करें और उन्हें अपने Blog में ज़रूर Include करें। 

Market में कई Free और Paid Keyword Research Tools Available हैं जिनकी मदद से आप आसानी से Keywords Search कर सकते हैं।

Keyword Research को विस्तार से समझने के लिए ये Blog पढ़ें। 

जो लोग Blogging In Hindi या हिंदी भाषा में Blogs लिखना चाहते हैं, उन्हें Bilingual या दोनों भाषाओं –  हिंदी और अंग्रेजी दोनों के Keywords को Target करना चाहिए और साथ ही Hinglish के Keywords को भी क्योंकि काफी सारे हिंदी Readers Google पर Hinglish में Search करते हैं। 

कई Readers English Keywords के Through भी Hindi Content Search करते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आप Blogging के बारे में जानना चाहते हैं तो इन Keywords को Search करेंगे – What Is Blogging, Blogging क्या है? या Blogging Meaning In Hindi Etc. 

इसलिए English और Hinglish Keywords भी Blogs में ज़रूरी होते हैं। 

Content Research और Content Creation करें

Content Research और Content Creation करें

Content Research Blog Writing का एक Impotant हिस्सा है।

एक Ideal Blog Length 2000 – 3000 Words तक Range करती है। 

ज़ाहिर सी बात है इतना बड़ा Blog लिखने के लिए काफी Research की ज़रूरत होती है। 

Blog Writing के लिए Topic से Related काफी सारी Details Collect करनी होती हैं, फिर उन्हें Study करते हुए Research करके खुद से लिखना होता है ताकि आपके Blog के Content में Plagiarism ना हो। 

उसके बाद Blogger उस Topic पर अपना View Point या अपनी राय रखता है और Last में Relevant Keywords Add करता है और Blog Create करता है। 

यह कोई Fixed Format या Steps नहीं है यह Blogger के Writing Style पर Depend करता है। 

Blog की Language अधिकतर Informal होती है और Blogs को लिखने के लिए Conversative Tone का Use किया जाता है।  

जो लोग Blogging In Hindi या किसी अन्य भाषा में Blog लिखने में रुचि रखते हैं, वे Bilingual Blogs भी लिख सकते हैं अथवा वे Hinglish का भी Use कर सकते हैं। 

Hinglish Blogs भी काफी Trend में हैं।   

Read Also – Effective Content Creation के लिए 9 ज़रूरी Steps 

Blog Editing और Polishing करें

यह Blog Creation की आखिरी Step है। 

Blog का Draft Create करने के बाद उसमे Editing और Polishing करना काफी ज़रूरी है। 

Editing के दौरान Spelling Errors, Grammatical Errors, Punctuation Errors Etc. को Rectify किया जाता है। 

Blog Polishing से यहां मतलब एक Final Touch-Up से है, जिसमे Images, Video या Audio Add किये जाते हैं। 

Formatting Check की जाती है, Background Edit किया जाता है, Links – Backlinks Insert किए जाते हैं, और बाकि जो भी चीज़े Blog को अंतिम आकर देने के लिए ज़रूरी होती हैं, वो सभी चीज़े इस Step के दौरान की जाती हैं। 

Editing और Polishing के बाद आपका Blog Posting के लिए तैयार है, अब देखते है की इन Blogs को कैसे Upload, या Share कर सकते हैं, यानि किन Platforms पर Blog Upload या Publish किया जा सकता है।  

Blogs को Upload या Publish कहाँ कर सकते हैं?

Blogs को Upload या Publish कहा कर सकते हैं

Blogs को Internet पर Upload या Publish करने के लिए कई सारे Options Available हैं। 

जैसे 

  • खुद की HTML Website बनाकर Blogs Publish करना, 
  • WordPress पर Blogs Publish करना, 
  • किसी और Brand की Website पर Blogs Publish करना, 
  • अपने Social Media Platforms और LinkedIn Profile पर Blogs Publish  करना और
  • Bloggers जैसी अन्य Blogging Sites पर Blogs Publish करना। 

यहाँ पर Blog Upload या Blog Publishing से मतलब है आपके Blog को आपके Readers तक पहुंचाने के लिए उसे किसी भी Medium के Through Internet पर Publish करना। 

इन सारे Options को एक – एक करके Discuss करते हैं 

HTML Website Create करके Blog Publish करें

HTML Website Create करके Blog Publish करना

HTML Websites उन Bloggers के लिए काफी अच्छा Option है जो Tech – Freak हैं या जिन्हें Coding आती है। 

HTML Website से Dynamic Blog Pages Design किए जा सकते हैं। 

आप जितने चाहें उतने Blogs Publish कर सकते हैं और साथ ही उन Blogs को अपने हिसाब से Design भी कर सकते हैं। 

HTML में किसी Extra – Cost या Plugins की ज़रूरत नहीं होती इसलिए यह एक Cost – Effective Option भी है।

इतने सारे Advantages के बाद भी HTML की Coding Complexities उसे Bloggers के लिए एक Less Preferable Option बनाती है। 

HTML Websites में एक छोटी सी Detail Change करने के लिए भी आपको Coding में Change करना पड़ता है जो की काफी Complex हो जाता है। 

वहीं दूसरी तरफ जिन्हे HTML Coding अच्छे से आती है वह HTML का Use करके अपनी Personal Website Create कर सकते हैं और अपने Blogs उन Websites पर Publish कर सकते हैं। 

जिन्हे Coding नहीं आती वे भी किसी HTML Developer से Site Create करवा सकते हैं पर वह Costly होगा क्योंकि आपको एक Developer Hire करना होगा अपनी Website बनाने और उसे Maintain करने के लिए। 

जो लोग Blogging की Field में नए हैं या Blogging Kya Hai इस बारे में ज़्यादा नहीं जानते उनके लिए HTML एक Complicated Option हो सकता है।    

Read Also – क्या सच में Website होना ज़रूरी है?

WordPress पर Website बनाएं और Blog Publish करें

WordPress पर Website बनाएं और Blog Publish करें

WordPress Bloggers में काफी Popular है। 

Blogging के अलावा भी WordPress एक Well- Known Platform है। 

Blogging Wizard में Publish एक Data के अनुसार जितनी भी Websites Internet पर Registered हैं, उनमें से 40% WordPress पर है। 

WordPress की शुरुआत एक Blogging Tool की तरह ही हुई थी पर आज WordPress एक Prominent Content Management System है।

काफी सारी बड़ी Companies जैसे The New York Times, Time Magazine, Sony, Disney Etc. यह सब WordPress Use करते हैं। 

WordPress का Software Free Of Cost Available है, आप उसे Download कर सकते हैं और उसपर Website Create भी कर सकते है।

WordPress का Software ज़रूर Free है पर Website को Internet पर Upload करने के लिए आपको Domain और Hosting Purchase करना  ज़रूरी है। 

Domain का मतलब है अपनी Website के लिए एक Specific Name और Address Purchase करना और Hosting के ज़रिये आप अपनी Website और उससे Related Data को Internet पर Publish कर सकते है।

WordPress की कुछ Themes Free हैं तो वही कुछ Themes सिर्फ Premium Users के लिए ही Available हैं। 

WordPress एक Easy To Use Tool है और Customization इसका USP है। 

यहाँ कई तरह की Themes Available होती है जिससे आप अपने Blog को अपने हिसाब से Design कर सकते हैं और साथ ही यहाँ पर Changes भी आसानी से किए जाते हैं। 

WordPress पर Available Themes को भी Customize किया जा सकता है। इन Themes में आप Background Color Change कर सकते हैं, Logo Upload कर सकते हैं और Extra Plugins भी Add कर सकते हैं। 

WordPress के ज़रिये अपनी Website या Blog कैसे बनाएं, ये मैं Practically अपने Courses में सिखाता हूँ। आज ही DhanNeeti Course में Enroll करें और 100% Practical Implementation के साथ Blogging सीखें। 

Professional Bloggers हो या  New Bloggers या फिर Budding Bloggers जो अभी यह समझ ही रहे है कि Blogging Kya Hai, इन सभी के लिए WordPress एक Ideal Tool है।

Brand Website पर Blogs Publish करें

कई सारे Brands Bloggers को Hire करते हैं अपनी Website पर Blog लिखने के लिए। 

इसके अलावा कुछ ऐसी भी Websites हैं जहाँ आप अपने Blogs Publish कर सकते हैं और अपने नाम से भी Publish कर सकते है या फिर कोई Anonymous नाम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

ऐसा ही एक Platform है – Fuzia, वैसे यह एक Sharing Community है जो Women को Dedicated है। 

यहाँ वो अपनी Writings – Blogs और Articles Share कर सकती है और उसके साथ- साथ ही अपने Artworks और Thoughts भी Share कर सकती हैं। यह एक Free To Use Platform है। 

इसी तरह का एक Platform है Speaking Tree

जो भी Bloggers Mythology या फिर Spirituality में Interested हैं, वो Speaking Tree कि Website पर Register करके अपनी Profile Create कर सकते हैं, उसके बाद उस Profile पर Click करने के बाद आपको Create Blog का Option दिखाई देगा, उसे Select करके नीचे दिए Instruction को Follow करके आप अपना Blog Create कर सकते हैं। 

इन दोनों Websites के अलावा भी कई सारी ऐसी Websites हैं जो Bloggers को एक Platform Provide करती हैं। Blogging In Hindi में Interested लोग या फिर Hindi Blog Writers भी Speaking Tree पर Blog लिख सकते है। 

Social Media और LinkedIn Accounts पर Blogs Publish करें

Social Media और LinkedIn Accounts पर Blogs Publish करें

Social Media और LinkedIn Profile पर Blogs Post करने का एक बड़ा Advantage ये है कि यहाँ Blogs Free Of Cost Publish किए जा सकते हैं। ना Domain की ज़रूरत है और ना ही Hosting की कोई Need है।

LinkedIn Blogging के लिए एक अच्छा Platform है। 

एक Research के हिसाब से LinkedIn के 500 Million से ज़्यादा Users हैं और करीबन 250 Million Monthly Active Users हैं।  

इसके अलावा LinkedIn पर 1 Million से ज़्यादा Users अपना Content Publish करते हैं। 

LinkedIn एक Recruiting Platform होने के साथ – साथ Corporate Network भी है, जहां Users Industry Related Updated Trends और Content की तलाश में रहते हैं। 

LinkedIn Blogs का Use Lead Generation और Traffic Drive करने के लिए किया जाता है। 

LinkedIn पर आप जब भी कोई Blog या Article Publish करते हैं तो उसका Notification आपके Followers तक पहुंच जाता है। 

LinkedIn एक बड़े Publishing Platform की तरह दिख रहा है। 

LinkedIn के अलावा Facebook पर भी Blogs लिखे जा सकते हैं। 

Facebook का अपना एक Blogging Platform भी है Facebook Notes. 

यह Initiative Small Businesses के लिए Start किया गया था ताकि वह अपनी Online Presence Improve कर सकें। Facebook Notes एक Supporting Tool है, उसे Full – Fledged Blogging Platform की तरह नहीं देखा जा सकता है। 

Blogger जैसी अन्य Blogging Websites पर Publish करें

Blogger जैसी अन्य Blogging Websites पर Publish करें

WordPress की तरह ही कई अन्य Websites भी हैं जिन पर Blogs लिखे जा सकते हैं। 

क्योंकि WordPress Blogging के लिए एक Popular Website है इसलिए उसके बारे में अलग से Discussion करना ज़रूरी था।

Blogger भी एक Popular Blogging Website है और Completely Free भी है। 

इसे Access करने के लिए आपको बस अपने Gmail पर जाकर Google Apps का Option Select करना है, फिर एक Drop – Down Appear होगा उसमे से Blogger का Option Select करना है, फिर उसपर Register करने के बाद आप अपना Blog Start कर सकते है।

आप चाहें तो Blogger को अपने Blog Sample Collection की तरह भी Use कर सकते हैं। 

अगर आप Freelance Blogging में Interested है तो कुछ Blogs यहाँ Publish कर सकते हैं, जिन्हें बाद में Work – Sample की तरह Use किया जा सके।

Bloggers के अलावा Wix, Weebly, Substack जैसी कई Blogging Websites भी Available हैं।  

Conclusion

यह Era Content और Digital Marketing का है। 

Blog एक Prominent Content Type है जिसमें काफी लोग आज रुचि रख रहे हैं।

Blogging को काफी लोग एक Complete Profession की तरह देखते हैं और काफी लोग इसे Passive Income या Side – Income के Source की तरह भी देखते हैं।  

इस Article में हमने Blogging Kya है या Blogging In Hindi पर बात की और साथ ही हमने Discuss किया कि Blog Kaise Banaye और उन्हें कहाँ Publish करे। 

Blogging ने पिछले कुछ सालों में काफी Popularity Gain की है और आज कई लोग इसके ज़रिए Passive Income भी कमा रहे हैं। 

अगर आप भी Blogging में रुचि रखते हैं, तो आज ही Blogging  Practically सीखना शुरू कीजिए। 

जुड़िए मेरे साथ Digital Azadi के DhanNeeti Course के ज़रिए जहाँ मैं Blogging के सारे Verticals सिखाता हूँ Hindi में और बताता हूँ कि कैसे आप Blogging और डिजिटल मार्केटिंग सीखकर अपने लिए एक से ज़्यादा Income Sources बना सकते हैं।

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

6 Responses

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…