आपको जानकर हैरानी होगी कि YouTube पर Active Users की संख्या कई देशों की कुल जनसँख्या के बराबर है।
जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा और आपका हैरान होने भी लाज़मी है।
YouTube पर Daily Active Users 2.5 Billion के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं और हर दिन औसतन 18 मिनट का Content देखते हैं।
यही नहीं, यूट्यूब पर हर दिन 1 Billion यानि 100 करोड़ से ज़्यादा Videos देखी जाती हैं जिन्हें Mobile, Tablet And Computer पर देखा जाता है।
ये आंकड़े यूट्यूब की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता को बताने के लिए काफी हैं।
ऐसे में सवाल आता है कि हम इसका फायदा कैसे उठायें और अपना यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करें?
असल में, इसके लिए आपको ज़रूरत पड़ेगी अपने Niche को Identify करने की, जिसके बाद आगे बढ़ने के लिए आपको सिर्फ कंप्यूटर और इंटरनेट की ज़रूरत है।
लेकिन, चैनल शुरू करते ही YouTube Monetization को लेकर भी कुछ Common Questions आने लगते हैं।
उदाहरण के लिए – YouTube Se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके क्या-क्या हैं, YouTube Se Paise Kab Milte Hain, YouTube Se Earning Kaise Kare, इत्यादि।
अगर आपके मन में भी यही सब सवाल घूम रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं।
आज का यह ब्लॉग इन्ही सवालों पर Dedicated है, जहां हम विस्तार से जानेंगे कि YouTube Se Paise Kaise Kamate हैं।
तो आइये ज़्यादा देर न करते हुए शुरू करते हैं आज का ब्लॉग जिसका नाम है – YouTube Se Paise Kaise Kamaye – YouTube Se Paise Kamane Ke 7 Tareeke.
Also Read : How To Grow Your YouTube Channel Using 16 Best Ways
Table of Contents
7 Ways To Make Money From YouTube In India In Hindi
Internet Users की बढ़ती संख्या को देखते हुए आज यूट्यूब से पैसे कमाना उतना मुश्किल नहीं रहा।
लोग घंटों अपना समय यूट्यूब पर वीडियोज़ देखने में लगा रहे हैं जिससे YouTube Channels को काफी अच्छा मुनाफा हो रहा है।
और, आज ऐसे कई Methods उपलब्ध हो गए हैं जिनके ज़रिये कुछ महीनों में ही अपने चैनल से First Dollar Earn किया जा सकता है।
कुछ Popular Ways की बात करें तो उनमे शामिल हैं :
- Google AdSense
- Affiliate Marketing
- Selling Digital Products Or Merchandise
- Teaching YouTube Strategies & Other Skills To People
- Selling Memberships And Doing Super Chat With Fans
- Licensing Your Content To Media
- Sponsorship
आइये इन्हें One By One समझते हैं।
1. Google AdSense
YouTube Se Paise Kaise Kamaye का यह पहला तरीका है।
Google AdSense के ज़रिये पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले YouTube Partner Program का हिस्सा बनना होता है।
इसके लिए आपको YouTube के कुछ Monetization Terms जैसे कि 4000 Watch Hours (In A Year) And 1000 Subscribers पूरे करने होते हैं।
इसके साथ ही आपके चैनल पर किसी भी तरह की Copyright Strike नहीं होनी चाहिए और आपका 2 Step Verification भी On होना चाहिए।
जैसे ही यह Criteria Fulfil हो जाता है, आपका चैनल Google AdSense Monetization के लिए तैयार हो जाता है।
Google AdSense Account Set up करने के लिए आप इन AdSense Instructions को Follow कर सकते हैं और https://www.google.com/adsense/start/ पर जाकर Get Started पर क्लिक कर सकते हैं।
AdSense से Monetize होने के बाद Google आपकी Videos पर विभिन्न तरह के Ads दिखाने लगता है।
अच्छे Views & CPM (Cost Per Million Impression) मिलने पर आपकी AdSense से होने वाली Earning भी अच्छी होती है।
यहाँ अच्छा CPM इस बात पर निर्भर करता है कि आपके Viewers किस जगह से आपको देख रहे हैं।
अगर आपकी Audience Tier 1 Countries (USA, UK, Australia इत्यादि) से है तो आपको काफी अच्छा CPM मिल जाता है और वहीं अगर India, Pakistan, Nepal जैसे देशों से है तो थोड़ा कम CPM मिलता है।
2. Affiliate Marketing
यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing एक बेहतरीन तरीका है।
Affiliate Marketing में आप ऐसे प्रोडक्ट्स प्रमोट करते हैं जिन्हें आपने खुद Create नहीं किया होता।
Amazon Affiliate इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जहां लाखों लोग इसके Products Recommend करके कमीशन के तौर पर पैसा कमाते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये यूट्यूब चैनल Monetize करने के लिए आपको Loyal Audience चाहिए होती है जिन्हें आप पर Trust हो।
इसलिए, यहां पहले दिन से ही Affiliates Products Recommend करने पर नहीं, बल्कि सबसे पहले अपनी एक Community बनाने पर ध्यान दें।
जैसे-जैसे Community बनने लगती है, आप अपने Affiliates Products का लिंक Videos के Description में दे सकते हैं।
और यदि आपका एक Review Based YouTube Channel है तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना और भी आसान हो जाता है।
यहां आपको Videos में अपने Products को Review करना है, Viewers को एक CTA देना है और साथ-साथ Description में लिंक दे देना है।
कई बार तो ऐसा देखा गया है कि जितना Revenue Google AdSense से नहीं बनता, उससे कहीं ज़्यादा Revenue Affiliate Marketing से बन जाता है।
Affiliate Marketing को Detail से समझाने के लिए हमने आपके लिए कुछ Guides तैयार की हैं, जिनके Links नीचे दिए गए हैं :
- Affiliate Marketing शरू करें 7 Easy Steps में
- 9 Effective Strategies To Make Money In The Affiliate Marketing
- क्या Affiliate Marketer बनना आपके लिए फायदे का सौदा है? जानिए इस ब्लॉग में।
- How To Start Affiliate Marketing With Amazon Associate Program
उम्मीद है आपको यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका समझ आया होगा।
इसी तरह बने रहिये इस ब्लॉग में, क्योंकि हमने अन्य Methods के ज़रिये बताया है कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain.
3. Selling Digital Products And Merchandise
YouTube Se Paise Kaise Kamaye का यह तीसरा शानदार तरीका है।
AdSense & Affiliate Marketing के साथ-साथ आप अपने Digital Products भी बेच सकते हैं।
जब आपकी Community बनने लगती है, वीडियोज़ पर Views आने लगते हैं और Subscribers की संख्या में इज़ाफ़ा होने लगता है, आप अपने Digital Products Sell करके यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे कि आपके Products तभी बिकेंगे जब आपकी Audience आप पर Trust करेगी और आपको सुनेगी, देखेगी और Videos पर Engage करेगी।
जैसे-जैसे Videos पर Engagement बढ़ती जाएगी, लोग आपसे Interact करते जायेंगे और आपकी Videos को पसंद करने लगेंगे।
ऐसे में आपको अपने Digital Products का Link Videos के Description में ड़ाल देना है और Call To Action दे देना है।
Digital Products Sell करने में सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपको Inventory & Shipping के बारे में ज़्यादा नहीं सोचना होता।
सिर्फ अपने प्रोडक्ट को Create करने में थोड़ी Investment करनी होती है और Efforts करने होते हैं जो इस बात पर Depend करते हैं कि आप कौन सा प्रोडक्ट क्रिएट कर रहे हैं।
कुछ Digital Products Types की बात करें तो उनमे शामिल हैं – E-books, Courses, Online Tutorials, Templates, Websites, Photographs, Artworks, NFT, Etc.
Digital Products के अलावा आपके पास दूसरा ऑप्शन है अपनी Merchandise Sell करने का।
Merchandise में आप अपने Brand की T-Shirts, Hoodies, Mugs, Phone Covers इत्यादि बेच सकते हैं।
4. Teach YouTube And Other Skills To People
यूट्यूब से पैसे कमाने का अगला तरीका है Audience को YouTube या Other Skills सिखाना।
अगर आपके पास कोई स्किल है जिसे आप अन्य लोगों को भी सिखाना चाहते हैं तो YouTube जैसे Free Platform से शानदार शायद ही अन्य कोई प्लेटफार्म होगा।
YouTube पर आप लोगों को हर प्रकार की स्किल सिखा सकते हैं,अब चाहे वो आज की Digital Skills हो (Viz. Digital Marketing, Video Editing, Copywriting, Website Designing) या कोई अन्य Skills हो (Viz. Tailoring, Gardening, Gadgets Repairing).
जैसे-जैसे लोग आपकी Videos देखते जायेंगे, आप उन्हें अपने किसी Premium Course की तरफ भी Divert कर सकते हैं।
इस कोर्स में आप चाहें तो Live सिखा सकते हैं या Pre-recorded Videos Provide कर सकते हैं।
इससे आपको एक फ़ायदा ये भी होता है कि आपके पास कुछ ऐसे लोग भी आने लगते हैं जिन्हें सीखने में कोई रुचि नहीं होती बल्कि वो सिर्फ आपकी Services लेना चाहते हैं।
इस प्रकार यूट्यूब आपको अपनी स्किल्स और सर्विसेज़ को Sell करने का बेहतरीन मौका प्रदान करता है।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye का यह तरीका कैसा लगा, हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएं।
5. Sell Channel Memberships And Do Super Chat With Your Fans
YouTube Se Paise Kaise Kamate Hain में अगला तरीका है Channel Memberships Sell करने का।
यहां Membership का मतलब है आपकी Regular Audience के अलावा एक Small Audience Group Create करना जिसमे आप इन Audience के साथ Exclusively One On One बात करो और Premium या Exclusive Content Share करो।
दूसरे शब्दों में कहें तो आप इन Exclusive Members को वो कंटेंट देते हैं जो आपने Public नहीं किया होता।
Memberships Sell में आप अपनी Exlcusive Audience के साथ One On One Video Chats कर सकते हैं, Super Chats कर सकते हैं, उन्हें कुछ सिखा सकते हैं और उनके Business में Grow होने के Ideas दे सकते हैं।
Super Chats, Super Stickers, Badges के ज़रिये भी Super Fans & Followers Monthly Recurring Payment करते हैं और आपके साथ Closely Connect रहने की कोशिश करते हैं।
यहां एक बात ध्यान रहे कि Memberships के ज़रिये यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपका YouTube Partner Program का Criteria Fulfil होना चाहिए।
6. License Your Content To Media
अगर आप High-Quality Videos बनाते हैं और Trending Topics को टारगेट करते हैं तो बहुत अधिक Chances हैं कि आपकी कोई वीडियो Viral चली जाए।
Viral होने से आपकी वह वीडियो करोड़ों लोगों द्वारा देखी जाती है जिससे आपके पास नए Subscribers आने लगते हैं।
ऐसे में कुछ Media Houses भी उस Viral Video की Copy लेना चाहते हैं और अपनी Audience को दिखाना चाहते हैं।
यहां आपके पास एक बेहतरीन मौका होता है यूट्यूब से पैसे कमाने का।
आप अपनी उस वीडियो की Copy किसी Media House को Sell कर सकते हैं और बदले में अच्छा Amount चार्ज कर सकते हैं।
इसलिए, हमेशा अपनी Videos की Quality पर फोकस रखें, अपनी Audience के Problems को टारगेट करें और Trending Topics पर Videos बनाएं।
उम्मीद करते हैं कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye का यह तरीका आपको पसंद आया होगा।
7. Sponsorships
एक अच्छी Audience वाले यूट्यूब चैनल को अक्सर Income Generating Asset की तरह देखा जाता है।
बल्कि, हम यह भी कह सकते हैं कि Active और बड़ी Following होने से आप अपनी Audience को Influence भी कर सकते हैं, जिससे आपको Influencer का Tag भी हासिल हो जाता है।
चैनल खुद तो अच्छा Revenue Generate करता ही है साथ ही Brands भी उस चैनल के साथ जुड़कर नए Customers Gain कर लेते हैं।
अब सवाल है कि ये सब होता कैसे है?
इसके लिए Term इस्तेमाल किया जाता है “Sponsorship”, जिसके तहत Brands अपने Products या Services का Promotion कराने के लिए आपको Contact करते हैं।
लेकिन, Brands सभी Channels को Contact नहीं करते, इसके लिए कुछ Criteria होता है जैसे कि,
- चैनल की Audience में शामिल लोग कौन हैं?
- Channel के Subscribers कितने हैं?
- Videos पर कैसी Engagement है?
- कितने Viewers Video को Like करते हैं और कितने Dislike करते हैं?
- कितनी Videos Viral होती हैं?
ये सभी Factors चैनल की Engagement को दर्शाते हैं, जिनके अनुसार छोटे से लेकर बड़े Brands आपको Contact करते हैं।
Basically, Brands को आपकी Audience से मतलब होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वो अपने Products या Services को भी एक Particular Target Market के लिए Design करते हैं।
ऐसे में अगर उन्हें लगता है कि आपकी Audience में वो लोग शामिल हैं जो उनके कस्टमर बन सकते हैं, वो आपकी Videos को Sponsor कर देते हैं।
आपको अपनी Videos में उनके Products या Services का थोड़ा ब्यौरा देना होता है और उन्हें Shoutout देना होता है, जिसके बदले में आप उनसे Industry Standards के अनुसार Amount चार्ज कर सकते हैं।
आप उनसे Lumpsum Amount ले सकते हैं, Per Sale Basis पर कमीशन ले सकते हैं या फ्री में उनका प्रोडक्ट या सर्विस Use कर सकते हैं।
बड़े YouTubers, एक Sponsored Video के लिए कई लाख रूपये तक लेते हैं।
इसलिए, अपने Content पर काम करते रहिये, यूट्यूब की दुनिया में बड़ा नाम बनिए और Sponsorship के ज़रिये लाखों रूपये कमाइए।
हमें आशा है कि आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के यह सारे तरीके समझ आये होंगे और आपके सवालों – YouTube Se Paise Kaise Kamaye, YouTube Se Paise Kaise Kamate Hain, How To Make Money From YouTube In India, YouTube Se Paise Kab Milte Hain, YouTube Se Earning Kaise Hoti Hai, इत्यादि के जवाब भी मिल गए होंगे।
Frequently Asked Questions On YouTube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
Q. यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?
A. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए के बाद अगला सबसे कॉमन सवाल होता है कि यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं।
वैसे इसकी लिए कोई Time Limit Defined नहीं है, लेकिन जब आप YouTube Partner Program का हिस्सा बन जाते हैं और आपके 1000 Subscribers & 4000 Watch Hours Complete हो जाते हैं, यूट्यूब आपके चैनल पर Ads दिखाना शुरू कर देता है।
इसके बाद जैसे-जैसे आपके चैनल पर Views आते रहते हैं और Ads पर क्लिक्स आने लगते हैं, आपके YouTube Dashboard में Ad Revenue दिखना शुरू हो जाता है।
Q. यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
A. ब्लॉग में हमने देखा कि YouTube Se Earning Kaise Hoti Hai, लेकिन, 1000 सब्सक्राइबर पर कितना पैसा मिलता है, इसका हमने ज़िक्र नहीं किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि YouTube 1000 Subscribers पर आपको पैसे नहीं देता, बल्कि अगर आप इसके साथ 4000 Watch Hours(एक साल के भीतर) भी Complete कर लेते हैं तो आपको YouTube Partner Program का Approval मिल जाता है।
इसके पश्चात आपकी Videos पर Bumper Ads, Display Ads, Skippable & Non skippable Instream Ads, इत्यादि Run किये जाते हैं, जिनसे आपको Ad Revenue के रूप में कुछ पैसे मिलते हैं।
Q. YouTube पर 500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर क्या मिलता है?
A. यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर कम्युनिटी पोस्ट का Feature मिल जाता है जिसके ज़रिये आप Videos के आलावा Textual Content भी पोस्ट कर सकते हैं।
Q. YouTube से कितने पैसे मिलते हैं?
A. यूट्यूब से मिलने वाले पैसे आपके Niche, Number Of Views, Ad Clicks, Ad CPM इत्यादि Factors पर निर्भर करते है। अपने देश भारत की बात करें तो YouTube 1000 Views पर कम से कम $1 देता है।
लेकिन, यदि आपकी Audience किसी Developed Country से है तो आपको 1000 Views पर $1 से ज़्यादा पैसा मिलता है।
Q. यूट्यूब पर Views बढ़ाने के लिए क्या करें?
A. ये अक्सर उन लोगों का Question होता है जो समझ चुके होते हैं कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye या Earning Kaise Kare.
हम यह पढ़ चुके हैं कि YouTube Earning या Revenue बढ़ाने में Views का योगदान काफी ज़्यादा है।
ऐसे में YouTube पर Views बढ़ाने को लेकर सवाल आना लाज़मी है।
बहरहाल, इसके लिए आपको एक Targeted Niche Select करना पड़ेगा, अपने Audience को Study करना पड़ेगा, Educating Or Entertaining Videos Create करनी पड़ेंगी और Community Building पर फोकस करना पड़ेगा।
YouTube Channel Grow करने के अन्य कई तरीकों को हमने इस ब्लॉग में Discuss किया है, जिसका नाम है – – 16 Amazing Tareeko Se Apna YouTube Channel Kaise Grow Kare.
इस प्रकार आज का यह ब्लॉग यहां समाप्त होता है। हमें पूरी उम्मीद है कि यह ब्लॉग आपने पूरा पढ़ा होगा और आपको इससे कुछ Additional Values ज़रूर मिली होगी।
तो अगर ब्लॉग पढ़कर आपको समझ आ गया है कि YouTube Se Paise Kaise Kamate Hain या YouTube Se Earning Kaise Kare तो हमें Comment करके ज़रूर बताइये।
Conclusion - YouTube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
YouTube, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसे लोग अब अपने सवालों का जवाब ढूंढने के लिए ज़्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं।
क्योंकि हमारा Mind Visual Elements को जल्दी याद कर लेता है, लोग अपने Problems का Solution Find करने के लिए यूट्यूब वीडियो का रुख करते हैं।
ऐसे में आज यूट्यूब पर Users की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और एक ताज़ा आंकड़े के मुताबिक आज इस पर 200 करोड़ Monthly Active Users हैं।
आज कई लोग Additional Income के लिए अपना चैनल शुरू कर रहे हैं और उस पर Videos अपलोड कर रहे हैं।
लेकिन, इस बीच उनके अंदर कहीं न कहीं यह सवाल ज़रूर चल रहा होता है कि AdSense के अलावा यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
उन्हें यूट्यूब से पैसे कमाने के विभिन्न तरीके नहीं पता होते। इसके लिए भी वह यूट्यूब पर ही सर्च करते हैं कि YouTube Se Paise Kaise Earn Kare या YouTube Se Income Kaise Hoti Hai.
वैसे, यूट्यूब पर पैसे कमाने के भिन्न-भिन्न तरीक होते हैं, जिनमे से कुछ को हमने आज Discuss किया है।
हमने Google AdSense के अलावा Affiliate Marketing, Digital Products Sell करना, Skills सिखाना, Memberships Sell करना जैसे तमाम तरीके Discuss किये।
उम्मीद है आपको इस ब्लॉग – YouTube Se Paise Kaise Kamaye – 7 Best Ways में बताये गए सभी तरीके पसंद आये होंगे और आप अपना Monetization Criteria Fulfill करते ही इनमे से कुछ तरीकों को खुद भी Implement करेंगे।
अंत में, अगर आप YouTube Channel को Grow नहीं कर पा रहे हैं या उसे Properly Monetize नहीं कर पा रहे हैं तो मैं आपकी मदद करने के लिए तैयार हूँ।
मैं, संदीप भंसाली आपको YouTube सहित वो तमाम Digital Techniques सिखाऊंगा जो सिर्फ एक नहीं बल्कि Multiple Income Sources बनाने के लिए ज़रूरी हैं।
इन Techniques को सीखने के लिए आइये मेरी Advanced Digital Marketing Masterclass में, जिसे मैंने Exclusively आपके लिए ही रखा है।
अभी रजिस्टर कीजिए इस Digital Marketing Masterclass के लिए और मिलिए मुझसे Live.
10 Responses
valuable information
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group Join Kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
Thank u so much sir.
For a great youtube se pese kese kamaya jasakta hai.
Mind visualize
Question in youtube
best
Your all writting post and video ya this matter is very useful
I read it and my all problems is solved
Thank you so much sirrrr jiii
Good to know that you are getting value from my blogs.
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group Join Kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
useful content पढ़ने aur एमपलीमेंट के बाद एक नई दिशा मिलती है
Thank you Kartikey Ji
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group Join Kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
वाकई में आपने बहुत अच्छा से यह जानकारी दी है। Thank You
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group Join Kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb