YouTube Channel Kaise Grow Kare 16 Amazing Ways To Grow YouTube Channel Faster In Hindi

क्या आप जानते हैं कि Google के बाद YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है?

जी हाँ, YouTube पर आज 200 करोड़ से भी ज़्यादा Monthly Active Users हैं।  

इतना बड़ा User Base होने की वजह से हर दूसरा व्यक्ति चाहता है कि उसका भी एक यूट्यूब चैनल हो जिससे कुछ कमाई हो सके। 

लेकिन, बात केवल एक जगह आकर अटक जाती है कि अपना YouTube Channel Grow Kaise Kare. 

लोग चैनल बना तो लेते हैं लेकिन, वो उन सभी Techniques को Follow नहीं करते जो उनके YouTube Channel को Grow करने में मदद कर सकती हैं।

ऐसे में सवाल आता है कि वो Techniques क्या हैं जिनके ज़रिये अपने चैनल को Grow किया जा सकता है? 

दरअसल, इसमें अपनी Target Audience को पहचानने से लेकर, Quality Videos बनाना, Consistent रहना, YouTube SEO Implement करना जैसी अनेकों Strategies शामिल होती हैं। 

खैर, आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम आज इन्हीं सब Techniques के बारे में पढ़ने वाले हैं। 

हम जानेंगे कि Best YouTube Channel Growth Tips In Hindi में क्या-क्या शामिल है ताकि हमें पता लग सके कि कम समय में अपना यूट्यूब चैनल कैसे ग्रो करें (How To Grow YouTube Channel In Hindi).

Table of Contents

YouTube को एक Additional Permanent Income Source बनाने के Essential Elements

YouTube को एक Additional Permanent Income Source बनाने के Essential Elements

New YouTube Channel Kaise Grow Kare In Hindi सर्च करने पर हमें ऐसे कई Articles & YouTube Videos मिल जाते हैं जो YouTube Channel Growth Tips दे रहे होते हैं। 

इन Growth Tips को Implement करके आप अपनी YouTube Journey को Marathon की तरह Consider कर सकते हैं।  

दूसरे शब्दों में कहा जाए तो यूट्यूब पर आप जितना लम्बा खेलेंगे उतनी ज़्यादा ही आपकी जीतने की सम्भावना बढ़ जाएगी। 

जीतने से हमारा मतलब है अच्छा पैसा कमाना, जो केवल तभी आएगा जब आप अपने YouTube Channel Growth के लिए थोड़ा समय देंगे। 

इसलिए, वो सभी YouTube Growth Tips तभी Applicable होते हैं जब आप इन तीन Elements को Follow करते हैं। 

ये तीन Elements हैं – Persistence, Consistency And Patience. 

Persistence : Persistence का हिंदी अर्थ है दृढ़ लगन। दूसरे शब्दों में कहें तो आपको अपनी YouTube Journey एक दृढ़ लगन के साथ शुरू करनी है। 

Journey के बीच ऐसे कई मोड़ आएंगे जो आपको Distract करेंगे और जहां आपको लगेगा कि आपकी कोई Progress नहीं हो रही है। 

लेकिन ध्यान रहे कि गेम वही जीतता है जो मैदान में डटा रहता है। 

Consistency : यूट्यूब एक Long Term Game है जिसमे आपको Consistently Content Create करना होता है। 

आपको अपना Content Calendar बनाना होता है, उसके अनुसार Videos Publish करनी होती हैं और अपनी Audience के साथ Interact करना होता है। 

Consistently Videos Create करने से आप YouTube की नज़रों में आने लगते हैं जिससे YouTube Algorithm आपकी Videos को ऊपर Push करने लगती है।

Ultimately, ज़्यादा लोग आपकी Videos देखते हैं और आपको Recognition (पहचान) मिलने लगती है।

Patience : “रुको ज़रा, सब्र करो” – ये Trending Dialogue आपने कई बार सुना होगा। 

ये Dialogue आपके YouTube Channel Growth पर भी Apply होता है। 

आपको किसी अन्य Channel की Growth देखकर Overwhelm नहीं होना है, क्योंकि उसकी Growth आपको अब दिख रही है जिसके लिए शायद वह पिछले कई सालों से काम कर रहा है। 

इसलिए, Comparison करने और Impatient होने के बजाय Quality Content Produce करने पर अधिक ध्यान लगाएं वो भी Consistently. 

इस प्रकार अपने यूट्यूब चैनल ग्रो करने के लिए ये तीन Basic Fundamentals ज़रूर ध्यान रखें। 

आइये अब अपने मुद्दे पर आते हैं और उन सभी Techniques को समझते हैं जो बताते हैं कि कम समय में अपना YouTube Channel Grow Kaise Kare.

16 Powerful Ways To Grow YouTube Channel Faster In Hindi - Ultimate YouTube Growth Tips In Hindi

16 Powerful Ways To Grow YouTube Channel Faster In Hindi - Ultimate YouTube Growth Tips In Hindi

YouTube Channel Grow करने के अनेकों तरीकें हैं जो केवल तभी फायदा करते हैं जब आप Consistently Videos Publish करते हैं। 

आइये कुछ ऐसे Important & Most Used YouTube Growth Tips को समझें जिन्हें समझने के बाद Clarity आ जाएगी कि अपने YouTube Channel Ko Kaise Monetize Kare, YouTube Channel Growth Tips In Hindi क्या हैं, YouTube Channel Grow Kaise Kare In Hindi, And How To Grow YouTube Channel In Hindi. 

1. अपना Niche Clear रखें और Targeted Videos पर Focus करें

YouTube Channel Grow करने के लिए सबसे पहले आपका Niche Clear होना चाहिए। 

Niche Clear होगा तभी आप अपनी Knowledge Share कर पाएंगे और आपको पता रहेगा कि किस Type का Content Create करना है। 

हमने ऐसे कई Examples देखे हैं जहां लोगों का Niche होता है Health और वो उस पर Health के साथ-साथ अपनी Personal Videos भी Upload कर रहे होते हैं। 

इससे आपकी Audience Distract होती है और Quality Videos बनाने के बावजूद अच्छी Engagement नहीं आती और Subscribers नहीं बढ़ते। 

साथ ही कोशिश करें कि एक Broad Niche को पकड़ने की बजाय Micro Niche को टारगेट करें ताकि आप एक Targeted Audience की मदद कर सकें। 

16 Powerful Ways To Grow YouTube Channel Faster In Hindi - Ultimate YouTube Growth Tips In Hindi - अपना Niche Clear रखें और Targeted Videos पर Focus करें

2. अपनी Target Audience के Interest & Need को पहचाने

आपकी Target Audience में किस तरह के लोग शामिल हैं? उनका क्या Passion है, क्या Problems हैं, किस Area में ज़्यादा Interest है – ये सब सवाल आपको खुद से पूछने होंगे। 

इन सवालों के जवाब जानने के लिए आप Facebook Groups में शामिल हो सकते हैं (जिनमे आपकी Audience Active रहती है) या अपने Niche में काम कर रहे अन्य YouTube Creators के Comment Section को Analyze कर सकते हैं। 

इस तरह की Practices करने से आपके पास वो सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी जिससे आप अपनी Audience को समझ सकेंगे और उनके Problems & Needs के अनुसार Content Create कर सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें : Effective Content Creation की 9 Best Practices 

3. अपनी इंडस्ट्री के Experts से Inspiration लें

YouTube Channel Kaise Grow Kare का यह Third Step है, जिसमे आपको अपनी Industry में कार्यरत अन्य Creators को Observe & Analyze करना है। 

आपको देखना है कि वो किस तरह का Content Create कर रहे हैं, किस प्रकार से अपनी Audience से Interact कर रहे हैं, किसके साथ Collaborate कर रहे हैं, उनकी Most Viewed Videos कौन सी हैं, क्यों लोग उनसे प्यार कर रहे हैं या Hate कर रहे हैं। 

इस प्रकार की Exercise आपकी Learning को एक कदम आगे ले जाती है। 

ऐसा करने से आप उन सभी चीज़ों से Inspiration ले सकते हैं जिनकी बदौलत आज वो अपने Niche में अच्छा काम कर रहे हैं और एक Brand बनकर उभर रहे हैं। 

4. Teach YouTube And Other Skills To People​

4. Audience के लिए Educating या Entertaining Videos Create करना शुरू करें

Content को सामान्यतः दो Categories में बांटा जाता है – Educating (aka Informative) And Entertaining. 

दोनों ही Categories में सफल होने की अपार संभावनाएं हैं। 

इसलिए, आप अपने Selected Niche के अनुसार Educating या Entertaining Videos Create करना शुरू कीजिए। 

Videos के ज़रिये कोशिश कीजिए कि आप अपनी Audience के लिए एक मार्गदर्शक बने या उन्हें Entertain करें। 

अगर उन्हें Value मिलेगी तो वो आपके चैनल को ज़रूर Subscribe करेंगे। 

उम्मीद है आपको YouTube Channel Grow Kaise Kare के यह सभी Points समझ आ रहे होंगे। 

5. YouTube SEO Strategies Implement करें

YouTube SEO का मतलब होता है अपनी Videos को YouTube पर रैंक कराना। 

आपकी Videos रैंक तभी करेंगी जब YouTube Algorithm के अनुसार Optimized होंगी। 

इसलिए, यहां YouTube SEO को Implement करने की ज़रूरत पड़ती है। 

YouTube SEO में Keyword Optimization से लेकर, Optimized Title, Thumbnail, Tags, Cards, Description इत्यादि बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

इसके साथ ही आप Videos में अपने Keywords को 2-3 बार ज़रूर बोलें। क्योंकि, इससे YouTube को आपके Content के बारे में पता लगता है। 

YouTube SEO को विस्तार से समझने के लिए पढ़िए यह Detailed Blog – YouTube SEO Checklist – Your Ultimate Guide To Getting Your Videos Ranked On YouTube.

6. Video Title And Thumbnail को Attractive बनाएं

How To Grow YouTube Channel में अगली Technique का नाम है Attractive Title & Thumbnail Create करना। 

Title & Thumbnail आपकी Videos के वो Elements होते हैं जो एक Viewer को सबसे पहले Visible होते हैं।

Catchy Title लिखने से आप Users को Videos पर क्लिक करने के लिए मज़बूर कर सकते हैं। 

हालाँकि, यहां ध्यान रहे कि Clickbait का Use न हो। 

Clickbait का अर्थ होता है Title and Content में समानता का न होना। 

साधारण शब्दों में कहें तो आपका Title Exactly वही Information को Depict करना चाहिए जो Video में है। 

साथ ही Title लिखते समय कुछ Unrealistic Fact या Number ना लिखें, अन्यथा इससे आपको अपनी Audience का प्यार कम और Hate ज़्यादा मिलेगा।

Influencermarketinghub के अनुसार 70 Characters का Title एक Optimized Title माना जाता है, इसलिए Title को इसी लिमिट में रखने की कोशिश करें।  

इसी प्रकार Eye Catching Thumbnail बनाने से Video का Click Through Rate बढ़ जाता है, जिसे बनाने के लिए आप Canva कैसे Free Tools का Use कर सकते हैं।

16 Powerful Ways To Grow YouTube Channel Faster In Hindi - Ultimate YouTube Growth Tips In Hindi - Video Title And Thumbnail को Attractive बनाएं ​

7. अपना Content Calendar बनाएं और Videos को Consistently Publish करें

“Consistency Beats Talent, Hard Work And Luck” – ये Quote यहां बिलकुल सटीक बैठता है। 

किसी भी कार्य को Consistently करने से उसमे सफलता मिलना लगभग तय हो जाता है। 

लेकिन, ध्यान रहे कि कार्य की दिशा सही हो, ताकि आपको पता हो कि हमें किस Direction में जाना है और Consistently काम करना है। 

आपको Consistently लानी है अपनी Quality Videos Upload करने में। 

इसके लिए आपको अपना Content Calendar बनाना है जिसमे लिखना है कि हफ्ते में कितनी Videos Upload करनी हैं। 

जैसे-जैसे तारीख़ अनुसार Videos Upload करते जाएं, Calendar में Date के आगे Tick करते जाएं। 

इससे आपका एक Routine बन जाएगा और Consistency बननी शुरू हो जाएगी। 

Schedule अनुसार Consistently Videos Upload करने से आपका यूट्यूब चैनल YouTube Algorithm में तो आता ही है, साथ ही Audience भी आपकी Videos का इंतज़ार करने लगते हैं।    

इसे भी पढ़ें : 5 Step Time Utilization Analysis For Digital Creators 

8. Market Trends को Ignore न करें

New YouTube Channel Kaise Grow Kare में अगली Tip है Trends पर नज़र रखना। 

Trends देखकर आपको पता लगता है कि Audience को क्या पसंद आ रहा है और किस Content पर अब ज़्यादा Engagement मिल रही है। 

उदाहरण के लिए, आज YouTube Shorts खूब तेज़ी से Grow कर रहा है, जिससे हर YouTuber अपनी Long Form Videos के साथ Shorts भी Upload करने लगा है। 

बल्कि, कई तो ऐसे Channels हैं जो केवल Shorts Upload करते हैं और आज उनके Millions of Followers हैं। 

इसी प्रकार आपको देखना है कि आपके Niche में कौन-सा नया ट्रेंड चल रहा है, किन विषयों पर Creators ज़्यादा Videos बना रहे हैं, Video को Present किस प्रकार से कर रहे हैं, आदि।   

Related Post : Top 10 Content Marketing Trends To Look For In 2024

9. अपनी Best Performing Videos को Repurpose करें

YouTube Channel Kaise Grow Kare में यह अगली Powerful Technique है। 

Repurpose का मतलब होता है एक कंटेंट को अलग-अलग Forms में Convert करना और Distribute करना। 

आप अपनी Best Performing Videos को Repurpose कर सकते हैं और उसमे से अलग-अलग Clips निकालकर Shorts की Form में कन्वर्ट कर सकते हैं, ब्लॉग लिख सकते हैं, Instagram, Facebook & LinkedIn के लिए Posts तैयार कर सकते हैं। 

ऐसा करने से आपकी Online Presence बढ़ती है और लोग आपके बारे में जानने के लिए आपके YouTube Channel पर Visit करने लगते हैं।

10. अपनी Audience के साथ Interaction करें और Engagement बढ़ाएं

किसी भी यूट्यूब चैनल को Fast Grow करने में Audience एक बहुत बड़ा Role Play करती है। 

Audience ही होती है जो आपकी Videos देखती है, उन्हें Like & Share करती है, उस पर Comment करती है और Channel Subscribe करती है। 

इसलिए, Audience का Trust Gain करके एक Community Build करना बेहद ज़रूरी हो जाता है।

इसके लिए अपनी Audience के साथ Interact कीजिए, उनके Comments को Quickly Answer कीजिए और Engagement बढ़ाइए। 

Fast & Quick Response मिलने से Audience आपको Appreciate करती है और Videos Share करती है।

उम्मीद है आपको अपना YouTube Channel Grow Kaise Kare के बारे में कुछ नया सीखने को मिल रहा होगा।  

16 Powerful Ways To Grow YouTube Channel Faster In Hindi - Ultimate YouTube Growth Tips In Hindi - यूट्यूब वीडियोज़ का Cross Promotion करें

11. यूट्यूब वीडियोज़ का Cross Promotion करें

Views बढ़ाने, Watch Time बढ़ाने और New Subscribers Gain करने के लिए Videos को Share करना जरूरी है, जिसे Cross Promotion भी कहते हैं। 

इसके लिए आप अन्य Social Media Platforms पर Pages & Groups बना सकते हैं और उनमे लोगों को जोड़ सकते हैं और अपना Content Distribute कर सकते हैं। 

इसके अलावा अगर आप Blogging भी करते हैं तो Videos को अपने Blog में भी Embed कर सकते हैं। 

Blog Rank होने पर आपकी Videos को भी लोग देखेंगे और Channel Grow होगा। 

एक Business Owner भी इसे Leads To Customer Conversion के करने के लिए Email Marketing Strategy में Use कर सकता है। 

इस प्रकार Cross Promotion Strategy आपको नए लोगों तक पहुँचने में मदद करती है। 

12. अन्य Content Creators के साथ Collaborate करें

Collaboration आज हर Digital Business की Need बन गया है। 

Collaboration में आप अपनी Industry में कार्यरत अन्य Creators को बुलाते हैं और उनका Interview लेते हैं, या उन्हें Interview देते हैं, Podcast में बुलाकर उनसे बाते करते हैं या उन्हें अपनी Videos में Mention करते हैं।

Expert Creators को बुलाकर आप विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सकते हैं जैसे – 2024 में YouTube Channel Grow Kaise Kare, YouTube का Trend क्या रहने वाला है, YouTube Copyright को कैसे Tackle करें, इत्यादि।   

इस तरह Collaborate करने से उनकी Audience भी आपको देखना शुरू कर देती है जिससे चैनल ग्रो होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है। 

वैसे भी आज Interview Videos का प्रचलन काफी बढ़ गया है, जिससे आपको फायदा ही होगा, नुकसान नहीं। 

13. YouTube Shorts का इस्तेमाल करें

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों का Videos देखने का या किसी भी प्रकार का Content Consume करने का Time Span कम हो रहा है। 

आज लोग चाहते हैं कि सारी Information कम से कम समय में मिल जाए। 

ऐसे में Short Form Content & Reels में बहुत अधिक Growth देखने को मिल रही है। 

आज लगभग हर Creator अपने चैनल पर Shorts ज़रूर Upload कर रहा है, इसलिए आपको भी इसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। 

YouTube Shorts का इस्तेमाल करने से आपको Fast Results मिलते हैं, Views बढ़ते हैं, Subscribers Gain होते हैं और चैनल ग्रो करता है। 

16 Powerful Ways To Grow YouTube Channel Faster In Hindi - Ultimate YouTube Growth Tips In Hindi - कोई Competition Or Giveaway Host करें

14. कोई Competition Or Giveaway Host करें

Competition या Giveaway Host करने का सीधा सा मतलब होता है अपने चैनल पर नए लोगों को लेकर आना और Engagement बढ़ाना। 

आपने भी देखा होगा कि कई लोग अलग-अलग Milestones Achieve करने पर Giveaway Host करते हैं जिसमे वो अपने एक Lucky Subscriber को कुछ Free Gift ऑफर करते हैं। 

यहां ऐसा नहीं है कि कोई बड़ा Milestone हासिल करने पर ही Giveaway Host किया जाए, आप अपने Channel Growth Journey की शुरुआत में भी यह कर सकते हैं।  

इससे आपकी Audience में उत्सुकता बनी रहती है और चैनल पर नए सब्सक्राइबर्स आने शुरू हो जाते हैं। 

15. YouTube Community Guidelines को Violate न करें

अपना यूट्यूब चैनल ग्रो करके सफल Creators की श्रेणी में शामिल होने के लिए आप YouTube Community Guidelines से भली-भांति परिचित होने चाहिए। 

इन Guidelines में वो सभी बातें लिखीं होती है जो आपको चैनल ग्रो करने से लेकर उसे Monetize कराने के लिए ज़रूरी होती हैं। 

साथ ही इन्हें पढ़कर आप उन सभी बातों को जान सकते हैं जो Channel को Ban होने से बचाने के लिए ध्यान रखनी होती हैं। 

Guidelines को ध्यान में रखकर Persistence, Consistency And Patience के साथ काम करने से आपको निश्चित ही सफलता मिलती है।  

16. खुद की Fake Image दिखाने की कोशिश न करें

कई बार Audience का Traction Gain करने के लिए YouTube Creators खुद की एक अलग Image बनाने की कोशिश करते हैं। 

यह एक Temporary Image होती है जो उनकी असली छवि से अलग होती है। 

ऐसे में कभी न कभी उनका भेद खुल ही जाता है और असलियत सामने आ जाती है। 

इस प्रकार उन्होंने अपनी Fake Image बनाकर जो भी Audience Gather करी होती है वो सब धीरे-धीरे उनसे दूर जाने लगते हैं।

तो इस प्रकार ये सभी YouTube Channel Growth Tips In Hindi आपके चैनल ग्रोथ के लिए ज़रूरी होती हैं। 

हमें पूरे उम्मीद है कि इन सभी रणनीतियों को पढ़कर आपको समझ आ गया होगा कि अपना YouTube Channel Grow Kaise Kare या How To Grow YouTube Channel Faster In Hindi.

How To Grow On YouTube जानने के बाद अब समय है YouTube Channel Growth से सम्बंधित कुछ Common Questions को जान लेने का। 

Frequently Asked Questions On YouTube Channel Grow Kaise Kare

Frequently Asked Questions On YouTube Channel Grow Kaise Kare

Q. यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो होता है?

A. YouTube Channel Grow Kaise Kare की तरह ये भी एक Common Question है जो Creators को परेशान करता है। 

दरअसल, यूट्यूब चैनल ग्रो होना फिक्स नहीं होता, यह पूरी तरह से आपके Persistence, Consistency And Patience पर निर्भर करता है। 

जैसे-जैसे आप High Quality Videos Create & Upload करते रहेंगे और उपरोक्त Mentioned Techniques Use करते रहेंगे, आपके चैनल की ग्रोथ होने की सम्भावना काफी बढ़ जाएगी। 

Q. YouTube Videos अपलोड करने का सही समय क्या है?

A. शुरुआत में एक New YouTube Channel को Consistently कुछ Videos Publish करने चाहिए, जिससे आपके पास Audience या Viewers का Data आ सके। 

इसके बाद आप YouTube Studio App Download करके उसके Analytics में अपने Viewers का Active Time देख सकते हैं। 

यह Time बताता है कि किस समय पर आपके चैनल पर सब ज़्यादा Viewers Active रहते हैं। 

यह Detail पता लगने के बाद आप उसी समय पर अपनी Videos Schedule कर सकते हैं।   

Frequently Asked Questions On YouTube Channel Grow Kaise Kare - Q. YouTube Videos Par Watch Time कैसे बढ़ाएं

Q. YouTube Videos Par Watch Time कैसे बढ़ाएं?

A. YouTube Videos का Watch Time बढ़ाने से पहले आपको उस पर Clicks लाने होंगे जिसके लिए ज़रूरी है Attractive Title & Thumbnail Design करना। 

इसके साथ ही अब आपको First 15 Seconds में Attention Grab करनी है। ये 15 Seconds आपकी Video का Watch Hours बढ़ाने के लिए बहुत ज़रूरी हैं। 

अब Video में अपनी Audience के Problems को Target करते हुए Useful Information Provide करनी है और वीडियो में End Screen लगानी है, Cards लगाने हैं, और Viewers को Engage करके रखना है। 

इन सभी Strategies को इस्तेमाल करने से ही लोगों को आपकी Videos पसंद आएंगी और आप पर Trust Build होगा, जिससे अंततः Videos का Watch Time बढ़ेगा।  

 

Q. YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर्स कैसे करें?

A. इसके लिए आपको Video Quality Improve करने के साथ-साथ YouTube SEO Strategies Implement करनी होंगी। 

साथ ही आपको उन Topics पर Videos बनानी होंगी जिन्हें लोग Keyword के तौर पर सर्च करते हैं। 

ऐसा करने से आपकी Video उन Keywords पर सबसे ऊपर रैंक करेगी, जिससे Clicks & Views आएंगे और Video पसंद आने पर लोग Subscribe भी करेंगे। 

यहां एक बात और ध्यान रखें कि अपनी Videos के शुरुआत और अंत में Viewers को Subscribe करने को ज़रूर बोलें।   

Conclusion - YouTube Channel Kaise Grow Kare In Hindi

इंटरनेट के बढ़ते विस्तार ने लोगों को YouTube, Facebook, Instagram, Snapchat जैसे Social Platforms की ओर मोड़ दिया है। 

आज लोग कई घंटे इन Platforms पर बिताने लगे हैं और Content Consume करने लगे हैं। 

इन सभी Platforms में से YouTube पर सबसे अधिक Audience देखने को मिलती है जहां लोग अपना Time Spend करने के साथ-साथ Useful Information भी खोजते हैं। 

इसलिए, आज हर व्यक्ति के मन में रहता है कि उसका भी एक YouTube Channel हो, जिसे Monetize करके वो भी पैसे कमा पाए। 

लेकिन, वह यहां कुछ सवालों में अटक जाता है और उसे समझ नहीं आता कि Apna YouTube Channel Grow Kaise Kare, YouTube Chanel Growth Tips In Hindi क्या हैं, How To Grow YouTube Channel Faster From 0. 

ऐसे में कुछ Important Channel Growth Tips होते हैं जिन्हें Implement करके चैनल को 0 Subscribers के साथ भी Grow किया जा सकता है। 

इन सभी Growth Tips को हमने आज के ब्लॉग में Discuss किया और समझा कि इन्हें Implement कैसे किया जाए। 

तो अगर आपको यह सभी Tips पसंद आये हैं और आज के Blog – YouTube Channel Kaise Grow Kare – 16 Amzing Ways To Grow YouTube Channel Faster In Hindi से कुछ Value मिली हो तो हमें Comment करके ज़रूर बताइयेगा। 

और, अगर आप इन सभी Steps को मेरे साथ Practically Implement करना चाहते हैं और उन सभी Marketing Strategies को सीखना चाहते हैं जो YouTube Channel Growth के लिए ज़रूरी है तो आज ही जुड़िये Digital Azadi Community के साथ।

Community के साथ जुड़ने के लिए मैं आपको एक Masterclass का Invitation दे रहा हूँ जहां मैं Live आकर आपके साथ इस Industry के कुछ Secrets Share करूँगा। 

तो जल्दी से जुड़िये इस Masterclass के लिए, मिलता हूँ आपसे Live.

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

12 Responses

  1. I want to learn and willing to create YouTube channel of my own. But I have no idea. Please guide me. I want practical training.

  2. hello sir,main app ke student hu,main app ka digital azadi school sa digital marketing skh rhi huu,ess blog sa muja bhut valuable knowledge mili hai
    thank you

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  3. इतना powerful content हम ही nई कोई भी पढ़ ले तो वह अपने youtube को seo बड़ी आसानी से रैंक कर सकता है
    thanks संदीप सर

    1. In strategies ko zaroor implement kijiye.

      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…