Top 51 Business Listing Sites In India to Attract Visitors

Business Listing Sites – एक ऐसा तरीका जहां से आप अपने बिज़नेस के लिए Relevant Customers Find कर सकते हैं।

Internet से पहले जहां Businesses की Details रखने के लिए Diary का उपयोग किया जाता था, आज Business Directories ने इन Diaries की जगह ले ली है।

पर ये Business Listing Sites क्या होती हैं और कैसे काम करती हैं?

Well, Business Listing Sites Or Business Directories ऐसे Online Platforms होते हैं जहाँ आप अपने Business को List कर सकते हैं। इन Free & Paid Business Directories पर आप अपने Products & Services की Details ड़ाल सकते हैं और Potential Customers को Attract कर सकते हैं।

इनके ज़रिये बिज़नेस पर Footfalls बढ़ाई जाती है और Business को Promote किया जाता है।

आज के ब्लॉग में हम Top 51 Business Directories In India की लिस्ट आपको देंगे और बताएँगे कि Best Business Listing Site कैसे Choose करें और इन पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें।

तो चलिए शुरू करते हैं।

Table of Contents

Business Directories Kya Hoti Hai - Business Directories Meaning

Business Directories Kya Hoti Hai - Business Directories Meaning

Business Directories एक प्रकार की Public Profiles होती हैं जहां लोग अपने Businesses को List कर सकते हैं और अपने Target Customer तक पहुंच सकते हैं।

यदि आप एक Local Business करते हैं और अपने Area या किसी Particular Region में चाहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन सर्च करे तो उसे आपका बिज़नेस सबसे पहले दिखे तो Business Listing Sites इसके लिए एक बेहतरीन विकल्प होता है।

इन Directories पर अक्सर लोग अपनी ज़रूरत के Products & Services सर्च करने के लिए Visit करते हैं। ऐसे में यदि आप अपने Business की Details जैसे कि नाम, पता, फोन नंबर, वेबसाइट, Description इत्यादि दे देते हैं तो आपके पास Enquiries आने के Chances काफी बढ़ जाते हैं।

इसलिए हम कह सकते हैं कि Paid Or Free Business Listing Sites आपके Business का Local SEO Improve करने में बहुत मदद करती है। इससे आपके पास Interested Individuals आने लगते हैं जिन्हें कस्टमर में कन्वर्ट करने के लिए ज़्यादा मशक्कत की भी ज़रूरत नहीं पड़ती।

उम्मीद है आपको Business Directories Meaning समझ आ गया होगा। आइये अब समझते हैं कि Business Directories की आपके Business Growth में क्या Importance है।

इन 13 Steps में जानिए कि आप अपना Online Business कैसे बढ़ा सकते हैं।

Business Growth में Business Listing Sites की क्या Importance है - Business Directories Benefits

किसी भी बिज़नेस को Grow करने के लिए Target Customers तक पहुंचना बहुत ज़रूरी होता है। Local Business Listing Websites इसमें काफी Helpful होती हैं। इनके कई Benefits हैं। 

Business Growth में Business Listing Sites की क्या Importance है - Business Directories Benefits

1. Local Ranking में Improvement लाना

एक Local Business के लिए ज़रूरी है कि वह अपने Local Area में Google Search में सबसे ऊपर दिखे। इसके लिए Local SEO Implement करना पड़ता है।

Local SEO में Google My Business और अन्य कई Local Business Directories पर अपने Business की Details डालने से लेकर, Customers Reviews, Ratings इत्यादि हासिल करनी पड़ती है जिससे आपके Business की Authenticity Improve होती है और Google भी आपकी Local Ranking Improve करने लगता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो Business Listing Sites आपकी Online Presence बढाती हैं जिससे Google को Positive Signal मिलता है और आपकी Google Ranking Improve होती है।

यहां एक बात का ध्यान रखियेगा कि जो भी भी Details (Business Name, Address, Phone No, Website, etc.) आप अपनी Google My Business Profile में ड़ाल रहे हैं, Same Details ही आपको अन्य Paid Or Free Business Listing Sites में ड़ालनी है।

2. Relevant Customers तक पहुंच

New Customers हर बिज़नेस के लिए ज़रूरी होते हैं। अब चाहे इसके लिए Marketing पर थोड़ा पैसा ही क्यों न Invest करना पड़े।

परन्तु Free Business Listing Sites In India के ज़रिये आप फ्री में अपने बिज़नेस के लिए Customers ला सकते हैं।

ऐसे हज़ारो या लाखों लोग हैं जो कुछ Best Business Directories In India पर हर रोज़ Visit करते हैं और अपनी ज़रूरत के अनुसार Products & Services खोजते हैं।

यदि आप ऐसे लोगों की ज़रूरत पूरी कर सकें तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। आपको फ्री में ही ऐसे कई सारे लोग एक ही Platforms पर मिल जाएंगे जिन्हे आपके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ में दिलचस्पी होगी।

इसे ज़रूर पढ़िए : Businessmen के लिए Powerful 5 Step Digital Marketing Implementation Plan

Business Growth में Business Listing Sites की क्या Importance है - Business Directories Benefits - Quality Lead Generation

3. Quality Leads Generate करना

Lead Generation से मतलब है ऐसे लोगों की Details Collect करना जो आपके बिज़नेस के बारे में या यूँ कहें कि आपके Products & Services के बारे में जानना चाहते हैं। उन्हें आपके प्रोडक्ट्स समझ तो आ रहे हैं पर अभी थोड़ा असमंजस की स्थिति में हैं कि लें या न लें।

उनके इस Doubt या अन्य किसी भी तरह के Doubt को Clear करने ले लिए ही आप उनकी Contact Detail (E.g. नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर) ले सकते हैं ताकि बाद में आप उन्हें ईमेल या फ़ोन के ज़रिये अपने प्रोडक्ट्स के फायदे बता सकें, Existing Reviews & Ratings दिखा सकें या Free Trial Offer कर सकें।

इस प्रकार आप इन Business Listing Directories से एक ही बार में कई Leads की Details Collect कर सकते हैं और आपको कुछ पैसा भी नहीं देना पड़ता।

4. Online Reputation Enhancement

Online Reputation बढ़ाने और Manage करने के लिए सबसे ज़रूरी होते हैं Positive Reviews & Ratings.

ऐसी कई Top Business Directories In India हैं जहां आपके बिज़नेस पर Customers अपने Reviews & Ratings दे सकते हैं।

अब जितने अच्छे Reviews उतना ही ज़्यादा Trustworthy Business और उतने ही ज़्यादा नए कस्टमर्स की आने की सम्भावना।

इस प्रकार एक Positive Review आपकी Image को Improve कर सकता है और Online Reputation को बढ़ा सकता है।

5. Link Building में Helpful

Link Building आपके बिज़नेस के SEO Efforts में बहुत Helpful होता है। यह Off-Page SEO का Part है जो आपके Business की Authenticity & Credibility बढ़ाने में मदद करता है।

आपकी Business Website के जितने ज़्यादा Links होते हैं Google का उतना ही ज़्यादा आप पर Trust बढ़ने लगता है। Trust बढ़ने से Google धीरे-धीरे आपकी Ranking को Improve करने लगता है जिससे आप अपने Target Customers की नज़रों में आने लगते हैं।

इसलिए इन Free Business Listing Sites In India से Link लेना बहुत ज़रूरी है।

इस प्रकार ये सभी Paid & Free Business Listing Sites आपके बिज़नेस को ग्रो करने में काफी मदद करती हैं।

चलिए आगे बढ़ते हैं और List Of Business Directories In India को Explore करते हैं। Business Directories List पर चलने से पहले यह भी समझ लेते हैं कि Business Directories पर बिज़नेस लिस्ट कैसे करते हैं।

Business Directories Par Business Kaise List Kare?

Business Directories Par Business Kaise List Kare?

अब अगला Important Question है कि Business Directories पर अपने बिज़नेस कैसे लिस्ट करें।

Well, लगभग सभी Business Listing Websites पर Business List करने का Process Same ही होता है।

आइये इस Process को Step By Step समझते हैं।

Step 1 : किसी भी Business Listing Site पर जाइये
Step 2 : अपने Business के लिए एक Account Create कीजिए
Step 3 : अपने बिज़नेस की Category Select कीजिए
Step 4 : बिज़नेस की Contact Details और अन्य Details डालिए
Step 5 : अपने बिज़नेस का Description डालिये जो आपके बिज़नेस के लिए एक Intro की तरह काम करेगा
Step 6 : अंत में अपने Business Relevant कुछ Suitable Keywords डालिये
Step 7 : Details Submit करने के बाद आपकी Business को Verify किया जाएगा जिसमे कुछ घंटे से लेकर 3 – 4 दिन भी लग सकते हैं।

इस प्रकार आप इन 7 Steps की मदद से किसी भी Top Business Listing Sites In India पर अपने बिज़नेस को Register कर सकते हैं।

Best Business Directories Kaise Choose Kare?

लोगों के बीच अक्सर एक Common सवाल आता है कि इतनी सारी Business Directories के बीच यह कैसे पता करें कि कौन-सी Legit है या आपके लिए सही रहेगी? 

Well, इसके लिए आपको Business Listing Sites सर्च करते समय कुछ Factors का ध्यान देना होता है। 

ये Factors हैं : 

  1. Spam Score
  2. Domain Authority
  3. Do-Follow Links
Best Business Directories Kaise Choose Kare?

1. Check Spam Score

किसी भी Business Listing Site को Select करते समय उसका Spam Score ज़रूर Check कीजिए। 

Spam Score बताता है कि उस Site पर ऐसी कुछ Bad Activities चल रही हैं जिनकी वजह से Google उसे कभी भी Penalize कर सकता है। ये Activities कुछ भी हो सकती हैं, जैसे Black Hat SEO Implementation, Plagiarised Content, बहुत सारे Ads, Low Valued Content, etc. 

ऐसे में आप नहीं चाहेंगे कि आप किसी ऐसी Site पर अपना Business List करें जिसका Spam Score ज़्यादा हो या जिसे Google से Penalize होने का खतरा हो। 

इसलिए जितना कम Spam Score होगा उतनी ज़्यादा ही Site Trustworthy होगी। 

Moz ने 0 – 17 के बीच Spam Score को Grade किया है, जहां 0 Spam Score का मतलब है Most Trustworthy Site और 17 का मतलब है सबसे कम Trustworthy. 

आप Moz के Google Extension की मदद से किसी भी Top Business Directory का Spam Score Check कर सकते हैं।    

2. Check Domain Authority

जिस प्रकार Site का Spam Score Check करना ज़रूरी है उसी प्रकार आपको Domain Authority भी Check करनी ज़रूरी है। आपको High Domain Authority वाली Sites को प्राथमिकता देनी चाहिए।

Domain Authority (DA) एक Ranking Metric है जो बताती है कि कोई Site Google SERP पर रैंक करने के कितने योग्य है या यूँ कहें कि क्या कोई Site SERP पर रैंक कर सकती है या नहीं। 

इस Metric को Moz ने Develop किया है और 1 – 100 Score दिया है। जितना Higher DA उतनी ही बेहतर SERP पर Performance की सम्भावना। 

इस प्रकार आप High DA Business Directories पर अपना बिज़नेस लिस्ट कर सकते हैं और Targeted Customers तक पहुँच सकते हैं।  

3. Analyze Do-Follow Links

दो प्रकार के Link होते हैं – Do-Follow and No Follow Link

हमेशा ऐसी Sites का चयन कीजिए जहां से Do-Follow Link मिलने की संभावना हो।

Do-Follow Link से गूगल को पता चलता है कि जो भी Website आपको लिंक दे रही है, उस Website की Value (Link Juice Or Page Rank Signal) भी आपकी Site में Pass हो रही है। इससे आपकी Site की Ranking Improve होती है और Traffic आने लगता है। 

हालाँकि ऐसा भी नहीं है कि आपकी Website पर एक भी No-Follow Link नहीं होना चाहिए। आप दोनों तरह के Links के बीच एक Ratio बना कर चल सकते हैं।    

तो इस प्रकार Best Business Directory In India Select करते समय आप इन तीनो Factors को Analyze कर सकते हैं। 

आपकी सहूलियत के लिए हमने एक Complete List Of Business Directories In India को Mention कर दिया है। आप इनमे से अपने Business के Relevant Directory पर अपना Business List कर सकते हैं। 

Best 51 Free Business Listing Sites In India

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Sr. No Free Business Listing Websites Domain Authority (As Per MOZ)
1
93
2
92
3
92
4
91
5
89
6
88
7
82
8
81
9
80
10
80
11
79
12
78
13
77
14
76
15
76
16
76
17
74
18
73
19
73
20
69
21
68
22
66
23
63
24
62
25
62
26
62
27
58
28
57
29
56
30
56
31
55
32
55
33
54
34
52
35
51
36
51
37
49
38
47
39
47
40
46
41
44
42
44
43
42
44
42
45
37
46
37
47
36
48
36
49
33
50
30
51
23

FAQs On Free Business Listing Sites In India

FAQs On Free Business Listing Sites In India

Q. Business Listing Sites कैसे Find करते हैं?
Ans. आप Business Listing Sites ढूंढने के लिए Google पर जा सकते हैं और सर्च कर सकते हैं। कुछ Popular Business Listing Sites में Google Business Profile, Just Dial, Sulekha, Yellow Pages का नाम शामिल हैं।

Q. क्या Google My Business पर Free Listing कर सकते हैं?
Ans. जी हाँ, Google My Business पर आप बिलकुल फ्री में अपनी Business Profile Create कर सकते हैं।

Q. New Business Listing कैसे Create करते हैं?
Ans. इसके लिए गूगल पर Relevant Business Directories को सर्च कीजिए, उस पर अपना Account बनाइये, Business की Details डालिये और Verification के लिए भेज दीजिये। कुछ दिन बाद आपको Confirmation Mail आ जाता है कि आपका Business Verify हो गया है।

Q. अपने Small Business को Locally कैसे Advertise करते हैं?
Ans. इसके लिए ज़रूरी है कि आप Digital Marketing की Various Techniques की मदद लें, जैसे – Local Directory Or Local Listing में Business Details Submit करें, Social Media Marketing करें, Local Ads Run करें, Interested लोगों के Email & Phone No. Collect करें, कोई Loyalty Program Run करें ताकि लोग Attract हो सकें।

Conclusion

एक Business को Grow करने के लिए Effective & Targeted Marketing Strategy की ज़रूरत होती है। Marketing Strategy को Effective बनाने के लिए इसके सभी Components पर बारीकी से काम करना पड़ता है।

Effective Marketing उसे ही कहा जाता है जब आप सही समय पर, सही Platform पर सही व्यक्ति के सामने अपने Product या Service दिखा सकें।

Business Listing Sites ऐसे ही कुछ Platforms हैं जिन पर हज़ारों और लाखों की संख्या में लोग Visit करते हैं और अपने ज़रूरत के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को सर्च करते।

इन Sites पर अपने बिज़नेस को लिस्ट करने पर New Customer मिलने के साथ-साथ आपको Google Ranking में भी Improvement देखने को मिलती है। साथ ही कई Sites तो Free Of Cost ये सुविधा प्रदान करती हैं।

वैसे Digital Marketing में ऐसी कई Strategies हैं जिनकी मदद से बिना ज़्यादा पैसा खर्च या Invest किये भी अपने Customer तक पहुंचा जा सकता है।

ज़रूरत है तो उन्हें Explore करने की और Effectively Implement करने की।

अगर आप उन सभी Effective Strategies को जानना चाहते हैं तो अभी Register कीजिए इस Free Digital Marketing Masterclass के लिए, जहां मैं (संदीप भंसाली) आपको इन सभी Popular & Trending Marketing Strategies से अवगत कराऊंगा।

मैं आपको अपनी Digital Azadi Community में भी आमंत्रित करूँगा जहां आज 16 हज़ार से ज़्यादा Students इन Strategies को सीखकर और Implement करके अपने Business को बढ़ा रहे हैं।

तो जल्दी रजिस्टर कीजिए और इन Pandemic & Recession Free Strategies को जानिए।

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

2 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…