Guest Posting Kya Hai - Everything About Guest Posting In Hindi

एक Perfect Backlink आपकी Sales को कई गुना तक बढ़ा सकता है।

पर एक मिनट – ये Backlink Kya Hota Hai?

Well, Backlink आपकी Site का वो दरवाज़ा होता है जिससे नए Visitors आपके Webpage पर आते हैं, Content को पढ़ते हैं, Products & Services Check करते हैं और आपकी Sales को बढ़ाते हैं।

Backlink हासिल करने और Sales बढ़ाने के कई तरीके हैं, लेकिन आज हम बात करेंगे एक खास तरीके की जिसका नाम है Guest Posting.

अब आप कहेंगे कि ये Guest Posting Kya Hai?

Guest Posting उस Technique का नाम है जिसके ज़रिये आप एक अच्छी और बेहतर वेबसाइट पर अपने किसी Webpage का Link देते हैं और बदले में उस Website से आपको Referral Traffic, Awareness And More Sales इत्यादि प्राप्त करते हैं।

आज का ब्लॉग Guest Posting पर ही आधारित है, जहां हम समझेंगे कि Guest Posting Meaning In Hindi, Guest Posting Kya Hota Hai, Guest Posting Benefits Kya Hain, Guest Posting Sites कैसे Find करते हैं और अन्य कई Important जानकारी।

तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आज का ब्लॉग और जानते हैं What Is Guest Posting In Digital Marketing.

Table of Contents

Guest Posting Kya Hai - Guest Posting In SEO

Guest Posting Kya Hai - Guest Posting In SEO

Guest Posting In Hindi – Guest Posting एक ऐसा Process है जिसके अंतर्गत आप किसी और की वेबसाइट या ब्लॉग पर अपने Articles Publish करते हैं और एक New Audience के साथ अपनी Knowledge & Insights Share करते हैं। 

अक्सर ये Websites & Blogs आपकी Industry से ही होते हैं, जिससे Content Relevancy बनी रहती है। 

Guest Posting के कई उद्देश्य होते हैं पर उनमें से मुख्य है Backlink हासिल करना। Backlink,

  • आपकी Website Authority बढ़ाता है 
  • आपकी Credibility को Improve करता है 
  • आपकी Site पर Traffic बढ़ता है 
  • आपकी Domain Authority बढ़ती है 
  • आपकी पहचान एक Industry Leader के तौर पर होने लगती है 
  • आपकी Reputation बनती है 


आप जिस भी वेबसाइट पर Guest Post Publish करते हैं, उसका Link Juice और उस Site की Authority आपकी Site पर भी Transfer होती है, जो Google को एक Positive Signal देता है और गूगल आपकी Site को Rank करने लगता है। 

Guest Posting Kya Hai समझने के बाद आइये जानते हैं कि Guest Posting Benefits क्या हैं और SEO Industry में इसे इतनी Importance क्यों दी जाती है। 

Guest Posting Benefits And Impact On SEO

Search Engine Optimization में Guest Posting एक Powerful Technique है जो न सिर्फ आपकी वेबसाइट की Reputation बढ़ाती है बल्कि New Visitors भी लाकर देती है और आपके Sales के Chances भी बढ़ा देती है। 

Optinmonster के एक Stat के मुताबिक, 60% Blogs, हर महीने लगभग 1 – 5 Guest Post करते हैं जिससे उन्हें Lead Generation में मदद मिलती है।  

Guest Posting के अन्य कई फायदे हैं। आइये कुछ Guest Posting Benefits पर बात करें।  

1. Authoritative Backlink To Your Site

जिस तरह जीवन में आगे बढ़ने के लिए सही लोगों से Networking ज़रूरी होती है, ठीक उसी तरह डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में भी अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ को अपनी Audience तक पहुंचाने के लिए Links बनाने बहुत ज़रूरी होते हैं। 

साथ ही अगर ये Links अच्छी Websites से आएं तो फिर क्या ही कहने। 

Ahrefs की एक Study बताती है कि 56% से ज़्यादा Webpages पर At Least एक Backlink Guest Post के ज़रिये मिलता है। 

Guest Posting के ज़रिये High Domain And Page Authority की Site को सर्च करके जब आप अपना Guest Blog Submit करते हैं तो आपको एक Mention मिलता है जो गूगल के लिए एक Positive Signal की तरह काम करता है। 

Mention मिलने का सीधा सा मतलब है जैसे कोई साधारण व्यक्ति कुछ ही समय में कई चैनल्स पर सुर्ख़ियों में आने लगे। For E.g. Ankit Baiyanpuriya (Fitness Influencer)

ये Backlinks या Mentions आपकी Site के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं, क्योंकि इन्हीं के ज़रिये नए लोग आपको जान पाते हैं, आपका कंटेंट पढ़ते हैं, आपके Products & Services को Check out करते हैं।  

2. Increase In Authority and Credibility

Guest Posting Benefits And Impact On SEO

Guest Posting से मिलने वाला Backlink एक Vote की तरह होता है जिसमे एक वेबसाइट दूसरी वेबसाइट को वोट करती है जिससे गूगल ये समझता है कि आपकी वेबसाइट को Check करना चाहिए। 

जब ये Backlinks High Authority Sites से मिलने लगते हैं तब गूगल आपकी Site को भी एक Authoritative Website समझने लगता है और एक Credible Source Consider करने लगता है। 

इस प्रकार आपको जितने ज़्यादा Mentions मिलते जाते हैं, गूगल की नज़रों में आपकी Authority उतनी ज़्यादा ही बढ़ती जाती है और आपकी Site पर Traffic बढ़ने लगता है। 

क्या आपने अपने Blog पर Traffic लाने के इन Best 21 Methods को Checkout किया?

3. Brand Awareness

Engaging Guest Posts आपके ब्लॉग को एक अलग पहचान देते हैं, लोगों को आपके ब्लॉग पढ़ने पसंद आने लगते हैं और इस तरह आपकी Awareness बढ़ने लगती है। 

जब लोगों को आपके Guest Blog से आपकी Expertise & Credibility का पता लगने लगता है, वो आपके बारे में सोचने लगते हैं, आपके Blogs को Share करने लगते हैं और इस प्रकार आपकी भी Reach बढ़ने लगती है और New Visitors Attract होने लगते हैं। 

4. Link Juice Transfer Or More Referral Traffic

Backlink उस दरवाज़े की तरह है जो नए लोगों को आपकी वेबसाइट पर आने का रास्ता दिखाता है। 

आप जिस भी Site पर Guest Blog पब्लिश करके Backlink लेते हैं, उन Sites पर पहले से ही कुछ Traffic आ रहा होता है। ऐसे में जब आपकी वेबसाइट का लिंक भी वहां होता है तो आपके Webpage पर भी कुछ लोग आने लगते हैं और आपका कंटेंट Check out करते हैं। 

जब यह Link, Dofollow Type होता है, तो उस Site का Link Juice आपके Webpage पर भी Transfer होता है। 

इस प्रकार आपको Referral Traffic मिलता है और आपकी Ranking में इज़ाफ़ा होता है। 

5. Relationship Building

Guest Posting आपको नए Bloggers and Business Owners से मिलने का मौका प्रदान करती है। यह Networking बढ़ाने का एक बेहतरीन तरीका होता है। 

इससे एक Relationship बनती है और आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। कई बार तो Guest Postings Sites को अगर आपका Content बहुत पसंद आता है तो वो आपको Writer की Job Opportunity भी प्रदान कर देते हैं। 

इस प्रकार Guest Posting आपके करियर में एक नया Income Source बनाने में मदद करती है। 

उम्मीद है आपको समझ आ रहा होगा कि Guest Posting Kya Hai और Guest Posting Benefits क्या होते हैं। आइये अब बात करते हैं कि एक Perfect Guest Posting Website कैसे Find करें। 

Guest Posting Sites कैसे Find करें?

Guest Posting Sites को ढूंढना एक Complex Task है, क्योंकि इसमें Fraud की सम्भावना बहुत रहती है। 

Fraud Websites आपके Guest Post को Accept तो कर लेती हैं और अच्छा पैसा भी चार्ज करती हैं लेकिन आपको जो Backlink मिलता है वो केवल कुछ दिनों तक ही Exist करता है, उसके बाद वो Sites आपके Link को Remove कर देती हैं। 

इसलिए, Guest Posting Websites Find करने के सही तरीकों का पता होना ज़रूरी है। यहां मैं पांच Verified Methods का ज़िक्र कर रहा हूँ, जिन्हें आप Guest Posting Sites Find करने के लिए Use कर सकते हैं।  

Guest Posting Sites कैसे Find करें

1. अपने Competitors की Backlink Profile Analyze करें

Guest Post करके Backlink हासिल करने की यह एक Powerful Strategy है। 

इसके अंतर्गत आपको Semrush, Ahrefs या UberSuggest Tool की मदद से अपने Competitors की Backlink Profile को Analyze करना है और समझना है कि उन्होंने किन-किन Websites पर अपने Guest Posts Publish किये हुए हैं। 

अगर आपके Competitors ने आपकी ही इंडस्ट्री की कुछ बेहतरीन Websites पर Guest Post पब्लिश किये हैं तो आप भी उन Sites को Guest Posting के लिए Reach Out कर सकते हैं। इसकी बहुत अधिक सम्भावना है कि वो आपके Posts को भी Accept कर लें। 

इस प्रकार आप अपने Competitors को Analyze करते हुए Relevant Websites तक पहुंच पाएंगे और आपको एकदम Scratch से कुछ नहीं ढूंढना पड़ेगा। 

2. Google Search करके Relevant Guest Blogging Websites ढूंढें

कई Websites जो Guest Bloggers को Accept करती हैं, अक्सर एक Dedicated Page बना कर रखती हैं। ऐसे में उन्हें ढूंढना ही आपके लिए (As a Guest Blogger) एक महत्वपूर्ण टास्क होता है। 

उदाहरण के लिए आप Real Estate Service Provide करते हैं और अपनी Awareness बढ़ाने के लिए Consistently Blogs Publish करते हैं। अब क्योंकि आपको Guest Posting करनी है ताकि आपको एक Dofollow लिंक मिल सके और आपकी Site पर Referral Traffic आ सके, आप गूगल पर जाकर Real Estate Websites सर्च कर सकते हैं, जो Guest Post Accept करती हों। 

इसके लिए आप इन Queries को गूगल पर टाइप कर सकते हैं :  

Real Estate + “Submit Guest Post”

Real Estate + “Accept Guest Post”

Real Estate + “Guest Blog”

Real Estate + “Write For Us”

Real Estate + “Become a Contributor”

ये Queries आपको उन सभी Relevant Platforms तक पहुंचा देंगी जो External Posts को Accept करती हैं। यहां आपको फ्री Websites भी मिलेंगी और $5, $10, $15 Per Post Charge करने वाली Websites भी।  

3. Community Join करें

मैं अपने Classes में लगातार Community Building की बात करता हूँ और इसकी Importance बताता हूँ। Community बनाना या इससे जुड़ना, दोनों ही तरीके Guest Posting Opportunities तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।  

उदाहरण के लिए, अगर आप डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में काम करते हैं, आपकी एक Dedicated Website है, तो आप आप अपना एक Facebook Group बना कर उस पर लोगों को Attract कर सकते हैं। इसके लिए आपको Content Creation करना पड़ेगा और लोगों के Problems और आपके Solution पर बात करनी पड़ेगी।  

इसके अलावा आप Facebook Group पर Already बने हुए Groups को Join कर सकते हैं, वहां Users से Interact कर सकते हैं, लोगों के साथ अपने Tips & Strategies Share कर सकते हैं और उस Community में Actively Participate कर सकते हैं। 

इस Community में आपको ऐसे कई Users मिलेंगे जो आपके Guest Post को Accept करेंगे और आपको एक Dofollow Backlink भी Provide करेंगे।   

इस Community में जब आप अन्य लोगों से Interact करेंगे तो आपको और बेहतर समझ आएगा कि Guest Posting Kya Hai.  

4. MyBlogGuest पर SignUp करें

यह भी एक बेहतरीन तरीका है जहां आप आपके ज़रूरत की Guest Posting Sites तक पहुँच सकते हैं और उनके Guest Posting Guidelines को समझकर अपने Posts Publish कर सकते हैं। 

Myblogguest, एक Free Community है जहां आप ऐसे Blogs को Find कर सकते हैं जो Guest Blog Accept करते हैं। 

बेहतर ये होगा कि यहां पोस्ट करें कि आप किसी टॉपिक पर Guest Blog लिखना चाहते हैं और Guest Posting Sites की तलाश में हैं। आपको निश्चित ही कुछ Bloggers Contact करेंगे और आप फिर बात को आगे बढ़ा सकते हैं।  

Guest Blogging Best Practices

Guest Post से मिलने वाले फायदे आपके बिज़नेस की Sales को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं। ऐसे में ये ज़रूरी हो जाता है कि Guest Blogging की कुछ Best Practices को समझ लिया जाए। 

Guest Blogging Best Practices

1. अपने Niche Or Domain के Relevant Websites को ही Pitch कीजिए

Guest Post आपके Brand को एक New Set of Audience के सामने ले आता है, ऐसे में यह ज़रूरी हो जाता है कि आप जिन भी Websites पर अपने Blogs Publish कर रहे हों, उन पर ऐसे Visitors आते हों जो आपके Brand & Topic में भी Interest दिखाएं। 

अगर आप ऐसे Websites पर Guest Blogging करते हैं जिन पर अच्छा ट्रैफिक तो है पर वो आपके Brand के Relevant नहीं है, तो आपको उससे ज़्यादा फायदा नहीं मिलने वाला। 

बेशक आपको थोड़ा अतिरिक्त पैसा खर्चना पड़े, हमेशा अपने Niche के Relevant Websites पर ही Guest Blog Submit कीजिए। 

साथ ही एक बात का और ध्यान रखें कि उनकी Website पर दी गई Guest Post Guidelines अच्छे से ज़रूर पढ़ लें, क्योंकि वहां आपको उनकी सभी Requirements को Fulfil करना पड़ता है। 

कुछ Guest Post Guidelines के उदाहरण हैं : 

  • Article की Length 1500 – 2000 शब्दों के बीच होनी चाहिए।
  • Plagiarised Content नहीं होना चाहिए 
  • Keywords Density “X%” होनी चाहिए 
  • Keyword Title, Subheading, Intro, Body, Conclusion में आना ज़रूरी है 

2. High DA & Low Spam Score Websites पर Guest Posting के लिए Apply कीजिए

Guest Blogging के लिए आपको कई Sites मिल जाएंगी, लेकिन आपके लिए सही Site कौन सी है, यह पता होना बेहद ज़रूरी है। 

Well, किसी भी Website को अच्छा और बेहतर कहने के कई मापदंड हैं, और उन्हीं में से दो का नाम है Domain Authority And Spam Score

Domain Authority, Moz द्वारा दिया गया वह Parameter है जिससे यह देखा जाता है कि कोई वेबसाइट गूगल के SERP (Search Engine Result Pages) पर रैंक करने के कितने योग्य है। 

For E.g. यदि दो Sites हैं जो एक ही Niche में है और पर उनकी Domain Authority क्रमशः 5 और 20 हैं, तो गूगल 15 DA वाली वेबसाइट को 5 DA वाली वेबसाइट से ऊपर रैंक करेगा, क्योंकि गूगल के अनुसार यदि Site की DA 15 है तो वह Site ज़रूर अपने Users को बेहतर Experience प्रदान कर रही है और गूगल की सभी Guidelines को Follow कर रही है। 

अब आपको Guest Blogging Sites ढूँढ़ते वक्त उन Sites को Prefer करना है जिनकी Domain Authority अच्छी हो। 

इसी तरह एक अन्य Parameter है Spam Score, जो बताता है कि एक Particular Website को Spamming Activities में Engage होने की वजह से गूगल द्वारा Penalize होने की कितनी सम्भावना है। Spam Practices में अक्सर Keyword Stuffing, Irrelevant Backlinks, Hidden Text, Cloaking, इत्यादि को अंजाम दिया जाता है। 

इसलिए आपको ऐसी Sites को सर्च करना है जिनका Spam Score कम हो और Domain Authority ज़्यादा। 

3. लगातार High-Quality Content Create करते रहिये

Guest Posting से मिलने वाले Backlink से एक High DA Site का Link Juice आपकी Site पर भी Transfer होता है। 

Guest Post Approve करने से पहले ये Sites आपकी वेबसाइट को और कंटेंट को Analyze करती हैं और देखती हैं कि क्या आपकी साइट पर Good Quality Content है, क्या आप अपने Visitors को Value Provide कर रहे हो, क्या आपने अपनी Site पर Spamming की है। 

ये सभी Factors सुनिश्चित करने के बाद ही वो आपको Guest Post Approval देते हैं और आपको Backlink मिलता है। 

इसलिए अपनी Site को हमेशा User Friendly बनाकर रखिये और उस पर User के Problems को Effectively Target कीजिए। 

4. हमेशा Do-follow Link ही Prefer कीजिए

Dofollow Link का मतलब होता है Google Crawlers का आपकी Website पर आना और Link Juice Transfer करना। 

Do Follow लिंक को इसलिए प्राथमिकता दी जाती है ताकि Google Crawlers आपके Webpage पर आएं, Content को समझें, और उसे Rank करें। 

लेकिन, इसके विपरीत Nofollow Link में Crawler आपके Webpage को देखता ज़रूर है लेकिन उसके Content को नहीं पढता और न ही Link Juice Transfer करता। 

इसलिए, हमेशा Guest Posting में आपको Do Follow Link Prefer करना चाहिए।  

इन चार Best Practices के अलावा आप नीचे दिए गए Points का भी ध्यान रख सकते हैं। 

Personalized Email भेजें : कुछ लोग Guest Posting के लिए हर एक वेबसाइट पर Same Email भेजते हैं, उनकी Template Same होती है और कई बार तो Concerned Person का नाम और कंपनी भी बदलना भूल जाते हैं। 

इस प्रकार के Unprofessionalism की वजह से उन्हें Emails का Response नहीं मिलता और Opportunity खो देते हैं। इसलिए एक To The Point & Personalized Guest Posting Email लिखिए ताकि आपको Response मिल सके।  

Guest Posting Guidelines पढ़ लें : Guest Posting Accept करने वाली Websites की अक्सर कुछ Guidelines होती हैं जिनके बिना वो Guest Blog Accept नहीं करते। 

आपको इन Guest Blog Guidelines को ध्यान से पढ़ना है और उसके बाद ही Guest Post Submit करना है।  

शुरुआत में ही Guest Posting न करें :  शुरुआत में आपको अपने कंटेंट की Quality पर फोकस करना है, अच्छे से Keyword Research करनी है और अपने Visitors को Value देनी है। इस बीच आप Link Building के अन्य तरीके Use कर सकते हैं, जैसे – Social Media Bookmarking, Classified Submission, Image Submission, Q & A Sites, Etc.

धीरे-धीरे जब Traffic आने लगे और आपकी Site की Authority बढ़ने लगे, तब आप Guest Blogging का रुख कर सकते हैं। 

Conclusion - Guest Posting In Hindi

Website पर Traffic आना एक बात है, पर उस पर Targeted Traffic लाना एक दूसरी बात। 

Traffic लाने और Website की Search Engine Ranking को Improve करने के लिए Search Engine Optimization का Use किया जाता है। Guest Posting, Off Page SEO का एक अहम Part है। 

Guest Posting Kya Hai, Guest Posting Benefits Kya Hain, Guest Posting Sites कौन सी हैं – इन सभी के बारे में हमने आज के इस ब्लॉग में विस्तार से जाना। 

साथ ही हमने यह भी देखा कि Guest Posting के लिए Best Practices क्या हैं और अपने Niche के अनुसार सही Guest Posting Site कैसे Find करें। 

Well, ये सब तो हमने Theoretically समझ लिया, लेकिन कहते हैं कि Theoretical Learning की तुलना में हमें Practical Learning से ज़्यादा सीखने को मिलता है। 

तो हो जाइये तैयार, 30 Days की Practical Learning के लिए, जहां मैं यानी संदीप भंसाली आपको अपनी Digital Azadi Community में डिजिटल मार्केटिंग की सभी बारीकियों से रूबरू कराऊंगा। 

इसके लिए मैं आपको अपने 90 Minute के Digital Marketing Webinar के लिए Invite करता हूँ। जल्दी कीजिए और मिले मुझसे Live. 

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

8 Responses

  1. Sir, we got a lot of information from your posts, we are very thankful to you, sir, we request you to keep giving us such updates, thanks Anil Chaurasiya.

  2. Sir You are givening most Important information for Guest posting. I hope You this Type Knowledge in Future.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…