संदीप भंसाली - डिजिटल आज़ादी

9 Types Of Blogs Which Create Money Making Opportunities In 2024

9 Types Of Blogs Which Create Money Making Opportunities In 2022

Confusion ही Confusion है Solution कुछ पता नहीं।

यह गाना आप में से कई लोगों ने सुना होगा पर सवाल ये है कि 3 Idiots के इस गाने का ज़िक्र आज क्यों? 

वो इसलिए क्योंकि ऐसा ही कुछ Confusion नए Bloggers को Blog Type Select करते वक़्त होता है।

हमारे काफी Readers भी Types Of Blogs से जुड़े कई सारे सवालों क जवाब जानना चाहते थे, जैसे – Most Popular Blog Types कौनसे हैं? Money Making Blogs कौन – कौन से हैं? ब्लॉग के प्रकार कितने होते हैं इत्यादि। 

Blogs कई तरह के होते हैं जैसे – Personal Blogs, Professional Blogs, Food Blogs, Etc. 

इन सभी Blog Types में से Top 9 Blog Types पर हम आज के इस Article में बात करेंगे। 

इसके अलावा यह भी देखेंगे कि Types Of Blogs That Make Money कौन कौन से हैं? 

अगर आप Blogging में या Money Making Blogs में Interested हैं तो इस Article को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

Blogging के Basics समझने के लिए इस Blog को पढ़ें। 

Table of Contents

9 Most Popular Types Of Blogs

9 Most Popular Types Of Blogs

क्या आप जानते हैं Internet पर 600 Million Active Blogs हैं? 

जिस तरह Novels के अलग अलग Genres होते हैं, Movies की अलग अलग Themes होती हैं, उसी तरह Blog के भी कई Types या Categories होती हैं।

इस Section में हम उन्ही Blog Types या Categories के बारे में Discuss करेंगे।

Top 9 ब्लॉग के प्रकारों पर एक एक करके बात करते हैं। 

Personal Blogs

Personal Blogs

Top 9 Blog Types में से सबसे पहला है Personal Blogs.

Blogging की शुरुआत Diary Writing की तरह हुई थी। 

लोग अपनी दिनचर्या को लिखकर Online Publish करते और उन्हें लोगों के साथ Share करते। ऐसे ही धीरे – धीरे Blogging Popular हो गई। 

Personal Blogs में Bloggers अपने Life Experiences या Learnings को अपने Readers के साथ Share करते हैं। यह सबसे पुराने ब्लॉग के प्रकारों में से एक है। 

Personal Blogs में कई सारे Subjects पर बात की जा सकती है जैसे – कोई Out Of The Box Experience हो सकता है या फिर किसी Trip से जुड़ा कोई किस्सा या फिर Daily Life से जुडी कुछ Normal बातें। 

Personal Blog से जुड़ा एक Myth काफी Popular है। 

काफी लोगों का ऐसा मानना है कि Personal Blogs वो होते हैं जहाँ Bloggers सिर्फ अपने Personal Experiences के बारे में बात करते हैं या अपनी निजी ज़िन्दगी से जुडी बाते ही Share करते हैं, पर ऐसा नहीं है!

Personal Blogs उन Blogs को कहा जाता है जिन्हे Bloggers खुद Publish और Maintain करते हैं। किसी Business या Organization की तरह इन Blogs को कोई Third Person Operate या Maintain नहीं करता।

इसलिए अगर आप किसी भी Technical या Non-Technical Subject पर अपनी Understanding को Writing में Publish करते हैं या उसे लोगों के साथ Share करते हैं तो वो भी Personal Blogging का Part है। 

भारत के कुछ Famous Personal Blogs के Titles हैं – Traveslfortaste, Life Etc, Thoughts Of A Crooked Mind.        

Business Blogs

Business Blogs

Businesses अपने Customers से कई Different Ways के Through Communicate करते हैं।

Advertisements, Reviews, Mails, Enquiry Forms यह सभी Medium Of Communication हैं।

इसी तरह Business Blogs भी एक Medium है जिसके Through Brands अपनी Audience से Connect करते हैं। 

Business Blogs Communication Medium होने के साथ साथ Marketing के लिए एक Ideal Tool भी हैं। 

HubSpot के Article में बताया गया है कि 90% Leads जो एक Business Generate करता है वो पिछले महीनों Publish किये Blog Posts के ज़रिए आते हैं। 

Business Blogs Organic Traffic Generate करने के साथ साथ SEO Improve करने का भी एक अच्छा तरीका हैं। 

2000+ Words वाले Blogs Website Visibility Increase करते हैं और Overall Digital Presence भी Improve करते हैं। 

अगर आप सोच रहे हैं कि Business Blogs अब Popular Blog Types में नहीं आते हैं तो आप शायद गलत सोच रहे हैं। 

59% B2B Marketers का यह मानना है कि Blog उनके लिए सबसे Important अस्त्र है।

Business Blogs के Through Brands Informative और Valuable Content को Promote करते हैं जिससे Consumer उनके Business को बेहतर जान सकें और Brand Engagement भी बढ़े।

Blogs में Provided Links के ज़रिए काफी लोग Purchase करते हैं जिससे Business की Sales भी काफी Increase होती है। 

एक Research की Findings में यह बताया गया है कि 57% Marketers यह मानते हैं कि उन्होंने Specifically Blogging के Through Customers Gain किए हैं।   

Affiliate Blogs

Affiliate Blogs

Affiliate Blogs को Money Making Blogs भी कहा जाता है। 

वैसे तो सारे Blog Types के Through Earnings की जा सकती हैं पर Affiliate Bloggers का Earning Potential काफी ज़्यादा High है। 

अगर आपने हमारा पुराना Article पढ़ा है तो आप Kulwant Nagi जी के बारे में ज़रूर जानते होंगे जिन्होंने Affiliate Marketing के ज़रिए एक ही दिन में 2300$ कमाए थे।

Affiliate Marketing के बारे में आप सब जानते होंगे।
जो नहीं जानते वो यह समझ लें की Affiliate Program काफी हद तक Referral Program की तरह ही होता है।

Affiliates को एक Link दी जाती है जिसे वो अपनी Audience के साथ Share करते हैं और उस Link से जब भी कोई User कुछ Purchase करता है तो Affiliates को हर Sold Product पर Revenue या Sales का कुछ Fixed Percentage As Commission दिया जाता है ।    

Affiliates ये Links Blogs, Video Descriptions, Social Media Posts या Email के Through Promote करते हैं।

India में Affiliate Blogs की Popularity के कई सारे Reasons हैं।

Infact 2016 के Statistics के हिसाब से India में सिर्फ 1.85% Affiliate Marketers हैं जबकि U.S में. 57.44%. 

India में Affiliate Marketing अभी Unexplored है। 

जैसे जैसे लोग Affiliating Community से जुड़ेंगे यह Market और भी ज़्यादा बड़ा होता चला जाएगा।  

Blogs Information Sharing के लिए अच्छा Platform है। 

इसके ज़रिए Affiliates Long और Informative Content Share करते हैं जिससे Consumer की Reliability Increase होती है और वो Blogs में Refer किये गए Products को Purchase करते हैं जिससे Brand Sales Improve होती है। 

Bloggingx.com में Published Statistics में यह बताया गया है कि 64.48% Affiliate Marketers Blogging का Use करते है Traffic Generate करने के लिए। 

Affiliate Marketers Content Pool भी 175% तक बढ़ा है। 

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए 9 सबसे Effective रणनीतियों के बारे में जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें।

Travel Blogs

Travel Blogs

Travel Blogging उन Bloggers के लिए एक Ideal Choice है जिन्हे घूमना या फिर अलग अलग जगह Explore करना काफी पसंद है।

Travel Bloggers कई अलग अलग जगहों पर जाते हैं और उन्हीं जगहों से Related Content Create  हैं। 

Travels Blogs Popular Blogs में से एक है। 

हम सब दुनिया घूमना चाहते हैं, पर हम सब के लिए Physically पूरी दुनिया घूमना शायद Possible नहीं है। 

पर Thanks To Travel Bloggers हम Virtually पूरी दुनिया ज़रूर घूम सकते हैं। 

Travel Bloggers Tourism Industry को काफी Support करते हैं। 

जैसे Brands के लिए Influencers होते है वैसे ही Tourism Industry के लिए Travel Bloggers होते हैं।

यही कारण है कि कई Tourism Authority, Hotels और Restaurants Travel Bloggers के साथ Collaborate करते हैं।

क्या आप जानते हैं एक Travel Blogger On An Average $200 Per Post Charge करता है? 

आपने Income In Kind के बारे में तो सुना ही होगा।
जो लोग नहीं जानते उन्हें हम बता दें Income In Kind का मतलब है ऐसी Income जो Cash में ना Receive होकर किसी और Form में Receive हो।

For Example मान लीजिए आप Tattoo Artist हैं और अपने दोस्त के लिए एक Tattoo बनाया और उसके बदले उसने आपकी कोई Outstation Trip Sponsor कर दी, तो आपको Payment तो मिली पर वो Payment Cash में नहीं थी। इसी तरह की Incomes को Income In Kind कहा जाता हैं।   

Travel Bloggers को भी काफी Payments Income In Kind के रूप में मिलती हैं, जैसे – Free Hotel Stay या Hotel Vouchers, Discount Vouchers In Travel Or Free Travel, Free Meal, Etc.

कुछ Famous Travel Bloggers हैं –

Fashion Blogs

Fashion Blogs

Fashion के पीछे इस समय पूरी दुनिया भाग रही है।
चाहे फिर वो फिर Anushka की Dresses हो या फिर Ranveer के Jackets. 

हर कोई अपने Favorite Star की Fashion Style के बारे में जानना चाहता है।

हम सबका कोई न कोई Favorite Brand ज़रूर होता है जिसे हम Follow करते हैं और जिसके Latest Collection का बेसबरी से इंतज़ार करते हैं। 

Fashion के इस बढ़ते Craze को देखते हुए ही Fashion Blogging की शुरुआत हुई। 

ये Popular Blogs में से एक है। 

Fashion Blogging के Under हम Fashion And Style से जुड़े कई सारे Topics को Cover करते हैं, जैसे Outfits And Accessories, Brand Clothing, Trending Apparels, Comparing Brands Collections Etc. 

Fashion Bloggers आम तौर पर Fashion Industry से जुड़े Models, Journalists या Stylist होते हैं जिन्हे Fashion और Trends के बारे में काफी Knowledge होती है। 

अब बात करते हैं कुछ Popular Types Of Fashion Blogs –

  • Celebrity Fashion Blog – ये Popular Blogs में से एक है। जैसा की नाम से समझा जा सकता है ये Blog Celebrities के Fashion और Style से Deal करता है। उनके Outfits, Accessories,  या फिर Red Carpet Looks, यह सब इस Blog Type में Cover किए जाते हैं। 
  • General Fashion Blog –  इस Blog में आप Fashion से जुड़े किसी भी General Topic पर Blog Create करते हैं जैसे Outfit Suggestions, Trending T-Shirts, Accessories Designs   Etc. 
  • Personal Style Blogs – यह Blogs Outfits पर Based होते हैं। Casual Looks, Airport Looks, Party Looks Etc. अगर आपका Fashion Sense अच्छा है तो आप इस Blog Style को चुन सकते हैं। 
  • Fashion Critique Blogs – यह Blog Specifically Fashion Experts की Choice है। Experts, Celebrity Looks और Outfits को Analyze करते हैं, उन्हें Ratings देते हैं और फिर  उन Looks पर अपना Opinion Share करते हैं।  

इसके अलावा  भी कुछ अन्य Fashion Blog Types है जैसे Fashion New Blogs, Shopping Blogs, और Street Styling Blogs. 

Lifestyle Blogs

Lifestyle Blogs

Lifestyle Blogs, Blogger की Personal Life से Inspire होते हैं। 

Blogger की Personal Life, Area Of Interest या फिर Expertise से Related Topics Lifestyle Blogging में Cover किए जाते हैं। 

बाकि सारे Blogs में एक Specific Niche होती है पर Lifestyle Blogs Diversity Of Topics के लिए जाने जाते हैं। 

अगर आप किसी Specific Niche से Related Blogs नहीं लिख रहे हैं और आपके Blogs कई Diverse Issues या Topics पर Based हैं तो काफी Chances हैं की आपका Blog Lifestyle Blogging में Categorize किया जाए।

 क्या आप जानते हैं Lifestyle Blogs को One Of The Popular Blogs Type क्यों माना जाता है?

 वो इसलिए क्योंकि इस Blog Type में आपका Topic, Content और Writing Style यह सब आप खुद Define करते हैं। 

Lifestyle Blogging Earning Perspective से एक अच्छा Option है।
यह Top 4 Blogging Niche में से एक है जिससे Bloggers काफी Revenue Generate करते हैं।  

SEMrush के एक Article के हिसाब से Lifestyle Bloggers की Monthly Median Salary या Average Salary $5174 है।
Indian Currency के हिसाब से 408,746 ₹ Per Month. (यह Calculation करते समय Dollar की Value In Terms Of Indian Rupees 79₹ Per Dollar मानी गई है)

2024 में 11 सबसे Best Blogging Niches के बारे में जानने के लिए ये Blog पढ़ें। 

Music Blogs

Music Blogs

क्या आप जानते हैं औसतन, एक इंसान अपने पूरे Lifetime में 103.1 Million गाने सुनता है और हर साल एक आम इंसान 961 Hours 10 Minutes Music सुनता हैं। 

काफी लोग तो Music के बिना अपनी Life Imagine भी नहीं कर सकते, पर कितने लोग Music Blog Types के बारे में जानते हैं?   

Music Blogs के बारे में शायद आप में से कई लोगों ने पहले ना सुना हो। 

Music Industry काफी बड़ी है और Music में कई सारे Genres हैं, Beats हैं, Rythm है और काफी सारा Content भी। 

2011 में Jason Grishkoff ने Music Blogs की शुरुआत की थी और कुछ ही समय में वह $10000 Per Week तक Earn करने लगे। 

Carrermusic.com में Publish एक Article में बताया गया है की Music Bloggers की Average Salary $32000 Per Year है। 

Music Bloggers की Salary $17000 से $56000 के बीच Range करती है। 

अगर आपको Music में Interest है और आप Music Industry को Closely Follow करते हैं तो आप Music Blogging कर सकते हैं। 

Music Blogs को काफी लोग Popular Blogs Type में Consider नहीं करते। 

उनका मानना है कि Music के बारे में पढ़ने में या जानने में ज़्यादा लोग Interested नहीं होते। अधिकतर लोगों का Interest सिर्फ़ Music सुनने में होता है। पर क्या वाकई ऐसा है?

किसी भी गाने के Lyrics लिखने से लेकर उसे Compose करना और फिर Launch होने तक एक अलग ही कहानी होती है, जिसे संगीत प्रेमी सुनना पसंद करते हैं अगर उस कहानी को उन तक दिलचस्प तरीके से पहुंचाया जाए।  

आजकल Old Music का Remake काफी Trend में है। 

Budding और Aspiring Music Bloggers Old V/S New Music पर Comparative Blogs Create कर सकते हैं। 

News Blogs

News Blogs

News कई तरीकों से लोगों तक पहुंचाई जाती है। 

T.V., Radio, Magazines और Social Media इन सभी के ज़रिए News Broadcast की जाती है। 

आज हर किसी के पास Mobile Phone है, जिसकी मदद से 24*7 News को Access किया जा सकता है।
बस Google किया और किसी भी Event से जुड़ी पूरी जानकारी उन्हें मिल जाती है।  

ऐसे में News Blogs काफी कारगर साबित होते हैं। 

News Blogs एक अच्छा तरीका है लोगों तक जानकारी पहुँचना का। लोग अपने Phone के ज़रिए इन Blogs को कहीं भी और कभी भी पढ़ सकते हैं। 

News Blogs का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि वो News को आसान भाषा में अपने Readers तक पहुंचाते हैं, Typical News Language से इतर।

News Blogs कई Languages में लिखे जाते हैं। 

News Bloggers या News Reporters अधिकतर Hindi और English में Blogs Publish करते हैं पर काफी Local Journalists अपनी State या Local Languages में भी Blog Create करते हैं। 

कई सारी News Agencies अपना खुद का News Blog भी Run करती हैं। 

The Hindu, India Today, और Lallantop कुछ Prominent News Websites हैं जो Actively News Blog Publish करती हैं। 

News Blogs लिखते वक़्त Authenticity Of News को Verify करना बहुत ज़रूरी है। 

सभी ब्लॉग के प्रकारों में से News Blogs में Authentic और Updated Information का होना कही ज़्यादा ज़रूरी है। 

इतनी सारी Fake News के बीच Authentic Information को ढूंढना काफी Difficult है। 

अगर आप एक Independent News Blog Run कर रहे हैं तो यह Ensure ज़रूर करें कि आपका Source Reliable हो और जितना हो सके किसी भी Event पर अपने Personal Controversial Views Blog में Include ना करें।      

Food Blogs

Food Blogs

क्या आप जानते हैं सबसे पहला Food Blog 1997 में लिखा गया था? 

July 1997 में Chowhund Website पर पहला Food Blog Publish किया गया था जिसका Title था
What Jim Had For Dinner”.     

Food Blogs उन Blogs को कहा जाता है जहाँ Bloggers या Foodies किसी भी Dish या Food Item से जुड़े अपने Experiences को Share करते हैं। 

Food Related Content के साथ साथ इन Blogs में Dishes, Restaurants और कई बार Chefs के भी Photographs Post किए जाते हैं। 

Dishes की तरह ही Food Blogs भी कई Flavors से मिलकर बनते हैं , मतलब Food Blogs के Under भी  कई Sub Blog Types होते हैं जैसे 

  •  Recipe Blogs – इन Blogs में किसी भी Dish को बनाने की Recipe Post की जाती है।
  • Food/Restaurant Review Blog – इन Blogs में किसी भी Dish या फिर Restaurant का Review किया जाता है। यह Review Organic हो सकता है और Paid भी।  
  • Food & Travel – इस Category के Under Specific Places के Famous Food Items का Review किया जाता है या फिर उन Food Items से जुड़े Experiences Share किए जाते हैं, जैसे – बनारस का पान, पंजाब की लस्सी, बिहार का लिट्टी – चोखा इत्यादि। 
  • Food Photography Blogs – इन Blogs में Dishes या Restaurants के Photos Post किये जाते हैं। यह Photos Bloggers या Businesses; Licensing के Through Use भी कर सकते है या फिर इन्हें Photographer से Purchase भी कर सकते हैं। 

कई Bloggers High Values पर Photos को Completely Sell भी कर देते हैं।  

Food Blogs की गिनती Popular Blogs में की जाती है। 

अगर Followers की बात करें तो किसी भी अन्य Industry के Comparison में Food Bloggers के Followers  4 गुना ज़्यादा हैं। 

एक Survey के मुताबिक 89% Users Online Recipe Search करते है। 

इसके अलावा 79% Searchers Blogs पर Trust करते है किसी भी Recipe या Food Related Information के लिए। 

एक Important बात जो Readers को ध्यान में रखनी है, वो ये कि ज़रूरी नहीं सारे Blogs इन्ही Categories में Fit बैठे। 

कुछ Blogs को इन Categories से इतर भी Classify किया जा सकता है, तो वही कुछ Blogs एक से अधिक Category को भी Belong कर सकते हैं जैसे एक Business अगर Food Related Subjects पर Blog लिखे तो यह Food Blogging और Business Blogging दोनों Categories को Belong कर सकता है।

Types Of Blogs That Make Money

Semrush.com में Publish Statistics के मुताबिक Food और Personal Finance Bloggers सबसे ज़्यादा Income Earn करते हैं। 

Food Blogger की Average Monthly Salary $9,169 है और Personal Finance Bloggers की Average Monthly Salary $9,100 है। 

इनके बाद सबसे Highest Earning Niches हैं Lifestyle और Travel Blogs.

Lifestyle/Mommy Bloggers की Average Monthly Salary $5,174 है और Travel Bloggers की $5,000

Conclusion

क्या आप जानते हैं 69% Bloggers अपनी Website से Earnings नहीं करते?

इसका मतलब सिर्फ 31% Bloggers ही अपने Blogs के Through Earnings कर रहे हैं। 

क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों? 

कई लोग ऐसा सोच रहे होंगे की ये Blog Types कि Choice की वजह से है।

हाँ, सही ब्लॉग के प्रकार का चुनाव एक Important Factor है पर इसका मतलब यह नहीं की सिर्फ कुछ Popular Blog Types के Through ही Earning की जा सकती है। 

आप किसी भी Type Of Blog से पैसे कमा सकते हैं बस Blogging Tactics के बारे में Knowledge होनी चाहिए। 

अगर आज के Article से जुड़े आपके कोई सवाल या Suggestions हैं तो हमें Comment करके ज़रूर बताइयेगा। 

इसके अलावा अगर आपके कुछ Topic Suggestions  हो हमारे Next Article के लिए तो हमे Comment करके ज़रूर बताइयेगा। 

जाते- जाते एक Secret और बताते हैं आपको!

आप में से कई लोगों ने सुना होगा की Successful Blog Title 6 To 13 Words तक Range करते हैं, पर क्या  आप जानते हैं कि सबसे Best Blog Titles में सिर्फ 8 Words का Use किया जाता है!? 

Blogging की दुनिया और Blog Types से जुड़े ऐसे कई और Secrets हैं जो आपको एक Successful Blogger बनने में Help करेंगे। 

हर Type Of Blog के अपने Characteristics और Fundamentals होते हैं।

Multiple Sources Of Income बनाने के लिए ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और Content Marketing काफ़ी Preferrable Options हैं।

इसके साथ ही, मैं डिजिटल मार्केटिंग सिखाता हूं हिंदी में और बताता हूं कि कैसे आप डिजिटल मार्केटिंग सीखकर अपने लिए पैसे कमाने के एक से ज़्यादा ज़रिए बना सकते हैं।

अगर आप Blogging, Types Of Blogs और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी कुछ Insider बातें और Techniques जानना चाहते हैं तो Register कीजिए मेरे Master Class के लिए।

वैसे तो ये Paid Master Class है लेकिन पहले 100 Registrants के लिए ये Master Class फ्री है।

Share this post with your friends

2 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…