Top 9 Blogging Myths in Hindi

Blogging Is Dead!

Blogging से पैसा कमाना आज के समय बहुत मुश्किल है। 

क्या आपने भी इस तरह के Myths सुने हैं? ये सभी ऐसे Blogging Myths हैं जो आजकल खूब चर्चा में हैं। 

Blogging Myths उस Information को कहा जाता है जिसे सुनने में तो बात सच लगती है लेकिन जब थोड़ा रिसर्च करके उसे Deeply समझा जाता है तो वह एक काल्पनिक जानकारी (Myth) के अलावा और कुछ नहीं होती। 

एक Beginner Blogger जब Digital World में Enter करता है तो सबसे पहले उसका सामना कुछ Common Blogging Myths से ही होता है। 

कई बार तो वह Fact Check & Research करके उन Myths को अनदेखा कर देता है, लेकिन कई बार कुछ Bloggers उन Myths में फंस जाते हैं और ड़र की वजह से काम शुरू नहीं करते या बीच में ही छोड़कर दूसरा रास्ता पकड़ लेते हैं। 

आज हम इस Blog के ज़रिये कुछ Common & Top Blogging Myths के बारे में जानने के साथ उनके पीछे की सच्चाई भी जानने वाले हैं। 

तो आइये बिना देरी कए शुरू करते हैं इस Blog को। 

Important For Serious Bloggers : Top 11 Best Blogging Niches जिनमे Blogging शुरू करके छह महीने के अंदर ही $500 तक कमा सकते हैं

Table of Contents

9 Common Blogging Myths To Ignore

1. Blogging Is Dying

Blogging Is Dead!

ये One Of The Biggest Blogging Myth है जो आजकल खूब चर्चा में है। 

आपको जानकार हैरानी होगी कि ये सवाल हर साल चर्चा का विषय रहता है लेकिन इसके बावजूद आज 50 करोड़ से ज़्यादा Active Blogs हैं। 

हालाँकि, ये सवाल जायज़ ज़रूर है, क्योंकि YouTube Videos & Podcast जैसे Content को देखना लोग ज़्यादा पसंद कर रहे हैं। 

लेकिन, इसका ये अर्थ नहीं निकलता कि Blogging ख़त्म हो रही है या इसमें अब उतना Potential नहीं बचा। 

आप ही बताइये, अगर Blogging ख़त्म हो भी जाती है तो Google का क्या होगा?

Google पर हर दिन लगभग 3.5 Billion Searches होती हैं और 77% Internet Users Blogs पढ़ते हैं या उनके साथ Interact करते हैं। 

ऐसे में If Blogging Is Dying तो सबसे भारी नुक्सान तो Google को ही उठाना पड़ेगा।

Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है जो न जाने कितने तरीकों से पैसे कमाता है, उनमे से एक तरीका है Ads दिखाकर। 

किसी भी Website पर जब Google AdSense का Approval मिल जाता है तो Google उस पर तरह-तरह के Ads दिखाने लगता है, जिसके लिए वह Advertiser से पैसा Charge करता है। 

अगर Blogs ही नहीं होंगे या नए Bloggers इस Common Blogging Myth की वजह से अपना Blog ही नहीं शुरू करेंगे तो Google को Ads Show करने के लिए Platforms की कमी होगी और Ultimately उसका Revenue भी कम होगा।

2. Blogging Is All About Writing

Blogging में सिर्फ लिखना होता है और कुछ नहीं। अगर आपकी Writing Skills अच्छी हैं तो आप Blogging में सफल हो जाओगे। 

अगर आपके भी ऐसे ही विचार हैं तो ये सिर्फ Myths के अलावा और कुछ नहीं है।

Blogging केवल लेखन से ही सम्बंधित नहीं है। इसका Main Purpose होता है लोगों को Educate करना, Entertain करना और उनकी Life के Problems को Solve करना। 

Writing, Blogging का One Of The Main Component है न कि Only Component. 

Writing के बाद भी एक कहानी होती है जिसमे Blog को Optimize करने से लेकर उसे Promote करना और लोगों तक पहुंचाना होता है। 

यहां नाम आता है Search Engine Optimization का। 

इसके तहत Blog Post का On-Page & Off-Page SEO करना पड़ता है ताकि Blog Search Engine Result Page में Rank कर सके और उस पर Organic Traffic या Relevant Audience आ सके।  

SEO में Internal Factors Optimization (Like Title, Subtitles, Meta, Images, Body, etc.) से लेकर Link Build करना और अपनी Authority बढ़ाना शामिल होता है। 

*Search Engine Optimization को बेहतर तरीके से समझने के लिए पढ़िए हमारी SEO Fundamental Guide.

इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि Blogging मतलब सिर्फ Writing.

3. हर दिन एक Blog Post Publish करना होता है

Blog Post Publish

ये One Of The Common Blogging Myths में से एक है जिसे अक्सर Beginner Bloggers सच मान लेते हैं। 

अपनी Website पर Blog Post करने ज़रूरी हैं, लेकिन हर दिन एक Blog Publish करना… ये बात कहीं न कहीं गले से नहीं उतरती। 

हालाँकि, अगर आपका News Based Blog है तो वहां पर एक नहीं बल्कि 5-10 Short News Articles हर दिन Publish करने पड़ते हैं।  

लेकिन, अन्य Niches के लिए यह एक Blogging Myth के अलावा कुछ नहीं है। 

आप खुद ही सोचिये कि हर दिन New Blog लिखने से आप उसमे कितनी ही Value Add कर पाएंगे… 

वो Ofcourse एक Low Quality Content होगा जिसकी वजह से आपकी Website का Bounce Rate भी बढ़ेगा।

Bounce Rate का मतलब है कितने प्रतिशत Visitors ने आपके Blog पर Visit किया और Low Quality होने से किसी अन्य Blog पर Jump कर गए। 

Blogger का केवल एक ही मिशन होना चाहिए – High-Quality Content Produce करना। 

इसके लिए आप चाहें हफ्ते में दो ब्लॉग Publish करें या तीन, आपका Blog In Depth & Audience Oriented होना चाहिए।

4. Blog से पैसा कमाने के लिए High Traffic की Need होती है

Blog से पैसा कमाने के लिए High Traffic की Need होती है

Blog से पैसा कमाने के कई Methods होते हैं। इसलिए ऐसा बिलकुल भी ज़रूरी नहीं है कि आपको High Traffic की ज़रूरत है। 

High Traffic होने से ज़रूर आपको कुछ Advantage मिलता है और Google AdSense की Earning बढ़ती है। लेकिन, Low Traffic के बावजूद भी कई Bloggers आज अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 

अगर आप Affiliate Products Sell कर रहे हैं या अपने कोई Products या Services Sell कर रहे हैं, तो आपको High Traffic की बजाय Relevant Traffic चाहिए जो आपके Products & Services में Interested हो। 

उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि अपने आप उनकी कोई Problem Solve कर सकते हैं। 

उन्हें ऐसा तभी लगेगा जब,

  • आपके Blog की एक Reputation & Authority होगी। 
  • आपके Products & Service उनके Pain Points को Target कर रहे होंगे।  
  • और आपका Blog Search Engine Result Page में Rank कर रहा होगा। 

 इसके अलावा Google AdSense पर Depend रहने के बजाय आप अपने Niche में Consultation देना शुरू कर सकते हैं और लोगों की मदद कर सकते हैं। 

एक बात हमेशा ध्यान रखें कि Blogging में आपका गोल ये नहीं होना चाहिए कि ज़्यादा Traffic कैसे लाई जाए, बल्कि आपको Relevant Traffic लाने के बारे में सोचना चाहिए जिन्हें आप Customers में Convert कर सकें। 

5. Blogging में बहुत पैसा Invest करना पड़ता है

Blogging में बहुत पैसा Invest करना पड़ता है

ये भी Blogging के Some Of The Common Myths में से एक है। 

कई Newbies इसी Myth की वजह से अपने Blogging Career की शुरुआत नहीं कर पाते। उनके मन में इस तरह की काल्पनिक और झूठी जानकारी भर दी जाती है। 

इसकी वजह से वो आगे के Steps लेने से डरते हैं जो शायद उन्हें एक Best Blogger बना सकते हैं। 

Blogging में जब पैसा Invest करने की बात आती है तो केवल दो ही चीज़ें ध्यान में आती हैं – Domain and Hosting. 

इसके अलावा आपको शुरुआत में कहीं पर भी पैसा Invest नहीं करना पड़ता। बस Blogging को आपका समय और Effort चाहिए होता है। 

आइये समझते हैं कि Domain & Hosting क्या होते हैं और इन पर कितना पैसा Invest करना पड़ता है। 

Domain : यह आपके Business का एक नाम होता है जो आपकी Identity को दर्शाता है। 

For E.g. Amazon.com एक Domain है जो एक ऐसे Online Business को दर्शाता है जहां लाखों-करोड़ों Products को Online बेचा जाता है। 

Domain खरीदने के लिए आप GoDaddy and Namecheap जैसे Domain Registrar से Contact कर सकते हैं जहां से आपको 400 से 500 रूपये में एक साल के लिए Domain मिल जाता है।  

Hosting : यह आपकी Website को Host करने का Platform होता है जहां आप अपनी Website की सभी Details को Store करके रख सकते हैं। 

Best Hosting खरीदने के लिए आप Bluehost, Hostinger, Namecheap जैसे Hosting Providers से Contact कर सकते हैं जहां से आप सालाना 2000 से 3000 रूपये के बीच एक Best Hosting Deal ले सकते हैं। 

इस तरह शुरुआत में आपको इन दोनों के अलावा अन्य किसी काम के लिए पैसा Invest करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। 

Blog Create कैसे करते हैं – इसे समझने के लिए पढ़िए – Blogging 101 – Basics Decoded – Blogging क्या है और Blog कैसे बनाएं

6. Hundreds Of Blog Posts Publish कर देने से Traffic आने लगता है

कई बार लोगों के मन में ये ग़लतफ़हमी रहती है कि Blogging में आप जितने ज़्यादा Blog Posts Publish करोगे, उतना ज़्यादा Traffic आपके पास आएगा। 

ये One Of The Top Blogging Myths में से एक है। 

आजकल AI (Artificial Intelligence) का समय है जहां Subject & Topic डालकर आप 5 मिनट के अंदर एक Unique Blog Generate कर सकते हैं। 

लेकिन, क्या आपको लगता है कि जो Machine या Robot केवल पांच मिनट में Blog लिख कर दे रहा है वो कभी High Valued Content भी होगा?

Of Course नहीं !

क्योंकि वो Content अन्य Similar Content Pieces में से Copy Paste किया गया है और Words को Change करके उसे Unique बना दिया गया है। 

इस तरह New Bloggers इन AI Tools का उपयोग करके हर महीने कई सों Blog Posts Publish कर दे रहे हैं। 

लेकिन Low Value Content होने की वजह से ना तो Google की तरफ से और ना ही User की तरफ से कोई फायदा होता है। 

Secondly, जो Bloggers इतने अधिक Posts Publish करते हैं वो कहीं न कहीं SEO जैसी Technique को Implement करना भूल जाते हैं या सही से इसे Implement नहीं करते। 

ऐसे में इन Blogs को Rank करने में भी काफी समय लग जाता है। 

लेकिन, एक बार के लिए ऐसे Blogs की Headline देख कर Traffic ज़रूर आ जाता है परन्तु, अंदर का Low Quality Content & Irrelevant Content देखकर वापस भी बहुत जल्दी चला जाता है जो Bounce Rate बढ़ने का एक Major Factor है।  

इसलिए इन Common Blogging Myths से जितना दूर रहा जाए उतना सही है।

7. Competitor Blogs को Link देने से Readers Loose हो जाते हैं

एक व्यक्ति जब Blogging शुरू करता है और उसके ब्लॉग पर कुछ Traffic आने लगता है तो वो अपने Blog Posts में अपने Competitors को लिंक देने से बचता है। 

यहां Bloggers की ये Thinking होती है कि अगर उसने अपने Competitor का लिंक दिया और उसका ट्रैफिक उसके Competitors के ब्लॉग पर चला गया तो उसके पास वो Traffic वापस नहीं आएगा। 

ऐसा ख्याल अक्सर तब आता है जब Competitor के Blog की Authority High हो और वो अच्छा Content Produce कर रहा हो। 

ऐसे में Blogger के मन में उसका Traffic या Reader खोने का ड़र बना रहता है। 

लेकिन, ये एक ग़लतफ़हमी है जो Bloggers के बीच Pass Out होती रहती है। 

अगर आपके Blog पर Relevant Traffic आ रहा है और आप एक High Authority Blog को (जो आपका Competitor भी है) Link देते हैं तो उससे आपको ही Benefits होने वाले हैं। 

इससे आपको Following Benefits मिल सकते हैं : 

  • Readers की नज़रों में आपके ब्लॉग की एक अच्छी Image बनेगी, क्योंकि आप उन्हें एक Best Blog पर भेज रहे हो जहां से उन्हें और अधिक Value मिलने वाली है। 
  • ये Show करेगा कि आप अपने Readers की Help के लिए Determined हो। ऐसे में वो आपके Blog Post को Share करेंगे, जिससे आपकी Reputation & Authority बढ़ने लगेगी। 
  • धीरे-धीरे आपके Blog पर Relevant Traffic बढ़ता जाएगा क्योंकि आप उन्हें Authentic Information Provide कर रहे हो।   

इस तरह आप अपने Readers के बीच Popularity Gain कर लोगे जो Google के First Page पर पहुँचने और वहां बने रहने के लिए ज़रूरी है।

8. Hindi Bloggers का भविष्य अच्छा नहीं है

Hindi Blogger को लेकर अक्सर कई तरह के Opinions सामने आते रहते हैं। 

कोई कहता है कि – इसकी अंग्रेजी में पकड़ मज़बूत नहीं है, इसलिए हिंदी में लिख रहा है। 

कोई कहता है हिंदी में लिखने से केवल India का Traffic ही मिलेगा तो उससे क्या ही Income Generate हो जाएगी। 

लेकिन, इन सब में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है। 

हाँ, ये मान सकते हैं कि कई लोगों को English में लिखने में परेशानी होती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि Hindi Bloggers के लिए कमाई के Option नहीं है। 

चाहे Hindi हो या English, Blog से कमाई करने के कई तरीके हो सकते हैं जैसे – Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsored Blog, Guest Post, Consulting In Your Niche, etc. 

अगर केवल Google AdSense की बात करें तो इससे होने वाली कमाई भी कई Factors पर Depend करती है, जिनमे Niche Selection का नाम भी शामिल है। 

कुछ Popular Niches जैसे Finance, Health & Fitness, Relationship इत्यादि पर अच्छा CPC (Cost Per Click) मिलता है जिससे अधिक Earning होने के Chances बढ़ जाते हैं। 

इसलिए ये कहना कि Hindi Bloggers का कोई Future नहीं है, Myth से अधिक कुछ नहीं है।

9. Short Blogs Are Better Than Long-Form Blogs

Short Blogs & Long Blogs में से कौन सा Choose करें, हमेशा से ही एक चर्चा का विषय बना हुआ है। 

हालांकि, Short Blog को Long Form Blog से बेहतर बताना कुछ Common Blogging Myths में से एक है। 

लेकिन अगर इस बात को सच मान लिया जाए कि Short Form Blogs, Long Form Blogs की तुलना में बेहतर Rank करते हैं तो Pro Bloggers Like Neil Patel (Neilpatel.com), Brian Dean (Backlinko.com), and Patt Flynn (Patflynn.com) के Blogs High Authority, Credibility & Valuable नहीं होते। 

इन सभी Bloggers को इनके Detailed Long Form Blog की वजह से ही जाना जाता है। 

एक Study भी यही कहती है कि Short Content की तुलना में Long Form Content से आठ गुना अधिक Page Views, तीन गुना अधिक Social Shares और नौ गुना अधिक Leads Generate होते हैं।

हालाँकि, इसका मतलब ये नहीं है कि कम शब्दों वाले Blogs कहीं पर भी Work नहीं करते। 

Blog Short लिखना है या Long, ये आपके Niche & Topic Selection से लेकर Competitor के Content Length और अन्य कई Factors पर Depend करता है। 

For E.g. आप एक Sports News Based Blog Run करते हैं और उसमे हर रोज़ कुछ न कुछ नई Sports Related Content Post करते रहते हैं। 

ऐसे में आप इस Niche में Long Form Content नहीं Create कर सकते। क्योंकि, Readers को केवल News से मतलब होता है और उसे भी वो कुछ ही Seconds में केवल Headings, Subheadings या Bullet Points देखकर पढ़ लेते हैं। 

वहीं अगर आप हमारी तरह ही Digital Marketing Niche में Blogging करते हैं तो Concept को बेहतर समझाने के लिए Long Form Content Suitable रहता है। 

इसमें आपको ध्यान रखना होता है कि Readers को Start To End सब Information एक ही Blog Post के माध्यम से दे दी जाए या एक Complete Blogging Series चलाई जाए। 

साथ ही ध्यान रखें कि Blog Post कुछ इस तरह से लिखा हो कि वो Readers को Bore न होने दे और उन्हें Engage करके रखे। 

Blog में से Unnecessary Words हटा दें, Similar Sentences Repeat न करें, और किसी भी Information को आधा-अधूरा ना छोड़ें।   

**एक Professional Writer की तरह Blog कैसे लिखें – इस ब्लॉग को ज़रुर पढ़ें।

Conclusion

कई नए लोग अपनी blogging Journey तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन कुछ Blogging Myths पर विश्वास कर लेते हैं और आगे नहीं बढ़ पाते। 

Blogging Is Dead – यह सबसे बड़ा Blogging Myth है जो आजकल हर जगह सुनने को मिल रहा है। 

लेकन अगर ऐसा ही है तो फिर Google (Biggest Search Engine) की Negative Growth होनी चाहिए, जो कि नहीं हो रही है। 

इसी तरह के कुछ और भी Common Blogging Myths हैं जिनका ज़िक्र हमने आज के इस Blog में किया है। 

इन सभी Myths के बारे में बात करना इसलिए भी ज़रूरी था क्योंकि हमारे पास Blogging से Related ऐसे कई प्रश्न आ रहे थे जिन्होंने Students को परेशान किया हुआ था। 

उन्हें अच्छा पैसा कमाने के लिए अपनी Blogging Journey तो शुरू करनी थी, लेकिन इन Myths की वजह से वो अपने कदम आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे। 

अगर आपके भी कुछ ऐसे ही Myths हैं जो आपको Digital Marketing Industry को समझने और उसमे आगे बढ़ने से रोक रहे हैं, तो उनकी सच्चाई जानना बहुत ज़रूरी है। 

इसके लिए हम एक Free Digital Marketing Masterclass Organize कर रहे हैं जिसमे केवल Limited Entries ही Allowed हैं। 

इस Masterclass में हम Digital Marketing Industry, इसके Various Components, Growth, Blogging, और Multiple Sources Of Income Create करने के Ideas Discuss करेंगे। 

तो जल्दी से Register कीजिये इस Masterclass के लिए जो आपका आने वाला कल बेहतर बना सकती है।

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

4 Responses

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…