संदीप भंसाली - डिजिटल आज़ादी

Social Media Influencer कैसे बनें | 12 Steps में अपनी Influencer Journey Start करें

Social Media Influencer कैसे बनें | 12 Steps में अपनी Influencer Journey Start करें

Social Media Influence या Social Media Influencers In India की जब भी बात आती है तो मुझे Ashneer Grover का वो Viral Clip ज़रूर याद आता है।

आपने वो Clip देखी होगी जिसमें Ashneer Grover ने कहा था कि As A Social Media Influencer उन्होंने एक साल में इतना पैसा कमाया है जितना उन्होंने कभी किसी Business या Startup से नहीं कमाया होगा।

यह सिर्फ़ आधा Statement है, उन्होंने यह भी कहा था कि Social Media Influencing एक ऐसा Profession है जिसमें Influencers ज़िंदगी के मज़े लेते हुए भी पैसा कमा रहे होते हैं।

आंकड़ें भी कुछ ऐसा ही बता रहे हैं।
Economic Times के एक Survey के मुताबिक एक Influencer 5000 से लेकर 3 लाख या उससे भी अधिक Charge करता है सिर्फ़ एक Single Post का।

इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि साल भर में यह Influencers अपनी Social Media Following के ज़रिए कितने पैसे कमाते होंगे !

जहाँ इतने Attractive Results हैं तो लाज़मी है आप यह जानना चाहेंगे कि Influencers कौन होते हैं, वो क्या करते हैं और Social Media Influencer Kaise Bane.

आज का यह Blog है इन्हीं विषयों पर Dedicated है।

आज के इस Article में हम Social Media Influencer Meaning In Hindi समझेंगे, जानेंगे कि सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर कैसे बने, इसके क्या क्या फायदे और नुक्सान हैं और इसके अलावा भी Social Media Influencing से जुड़ी कई और बातों पर चर्चा करेंगे।

अगर आप Social Media Influencing के बारे में In Depth जानना चाहते हैं तो आज के इस Article को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

तो आइए अपनी इस Social Media Influence Building की शुरुआत करें और सबसे पहले समझते हैं कि Social Media Influencers कौन होते हैं!

Table of Contents

Social Media Influencers कौन होते हैं ?

Social Media Influencer कौन होते हैं?

Social Media Influencers उन व्यक्तियों को कहा जाता है जो Regular Basis पर अपने Social Media Platform पर Content Create करते हैं अपने Followers को Engage करने के लिए। 

यह Content Informative हो सकता है (यानी जिसके ज़रिए कोई जानकारी मिले) , Entertaining हो सकता है जैसे Funny Content, Jokes या Movies पर आधारित हो सकता है, Motivational Content हो सकता है और Promotional Content (यानी किसी Product या Service को Promote करने के लिए बनाया गया Content) भी हो सकता है। 

जब हम Content की बात करते है तो यहाँ हमारा मतलब Reels, Blogs, YouTube Videos और Shorts से है। 

Content के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप यह ब्लॉग पढ़ सकते हैं। 

उम्मीद है कि Social Media Influencer Meaning In Hindi आप समझ गए होंगे। 

अब बात करते हैं Influencers In India के बारे में। 

Business Insider के मुताबिक भारत में तकरीबन 3.5 Million से 4 Million Social Media Influencers हैं, 

जिनमें से कुछ Mega Influencers हैं, कुछ Micro Influencers, कुछ Elite और कुछ Macro Influencers हैं।  

Followers के आधार पर निर्धारित किया जाता है कि कौनसा Influencer Macro Influencer है, कौनसा Micro Etc. 

जैसे 1 लाख से लेकर 1 Million वाले Followers को Macro Influencer कहा जाता है। 

वहीं इस संख्या से कम Followers वाले Influencers को Micro Influencers कहा जाता है।  

अगर हम Popular Social Media Influencers In India की बात करें, तो Bhuvan Bam, Ranveer Allahbadia, Saloni, Rj Karishma, CA Rachna Ranade, Ankur Warikoo इत्यादि जैसे कई बड़े Influencers India में मौजूद हैं जो सालाना लाखों करोड़ों रूपए कमाते हैं।

Social Media Influencer बनना और Social Media Influence बनाना यह अपने आप में एक पूरी Process है जिसपर हम विस्तार से बात करेंगे पर उसे समझने से पहले Social Media Platforms को समझना ज़रूरी है, इसलिए पहले उसपर बात करते हैं।  

Understanding Social Media Platforms

Understanding Social Media Platforms

Social Media Platforms उन Websites या Applications को कहा जाता है जिनके ज़रिए Internet पर मौजूद Information एक Specific Group Of Followers या Target Audiences तक Spread या Circulate की जाती है। 

अब यहाँ कुछ बातें समझने की हैं: 

  • जब हम Information की बात करते हैं तो यह कोई ज़रूरी जानकारी भी हो सकती है जैसे – अपना Income Tax Return कैसे भरें या फिर कोई Post या कोई Entertaining Content भी हो सकता है जैसे Memes या कोई Dancing Videos Etc.

    इसके अलावा अगर आपका Private Account है, तो इस Platform पर आपका Share किया Content सिर्फ़ आपके Followers को ही दिखाई देगा।

    वहीं अगर आपका Public Account है तो उसपर Upload किया गया कोई भी और किसी भी तरह का Content आपके Followers के अलावा बाकि लोग भी देख सकते हैं।  

  • जब भी हम Social Media Platforms की बात करते हैं तो दिमाग में Facebook, YouTube, Instagram जैसे Apps/Websites आती हैं।

    हालाँकि Social Media Platforms की कई अलग- अलग Categories होती हैं और यह सारे Apps  उन्हीं Categories का हिस्सा हैं।


Social Media Platforms को वैसे तो कई Categories में बांटा जाता है पर हम इसे पाँच Broad Categories में समझेंगे। 

1. Social Media Sites – Social Media Sites का मुख्य उद्देश्य होता है Users को एक दूसरे से Connect करना।

ऐसे Sites या Apps आपके Personal Conversations या One To One Connect मतलब एक इंसान को दूसरे इंसान से Digital Media के ज़रिये जोड़ने के लिए Design किये गए हैं।

कुछ Common और Popular Social Media Sites में Facebook और Instagram शामिल हैं।

अगर आप हर दिन मेरे साथ कुछ नया सीखना चाहते हैं तो मुझे Instagram पर ज़रूर Follow करें। 

2. Image Sharing Sites – Instagram जो Popular Application है, उसकी शुरुआत एक Image Sharing Site की तरह हुई थी। 

एक ऐसी Website जहाँ पर आप एक दूसरे के साथ अपने Photos Share कर सकते हैं। 

समय के साथ Instagram में और भी Developments हुए हैं और आज Reels ने इसे और भी ज़्यादा Popular बना दिया है। 

कहना गलत नहीं होगा, Instagram आज Reels के लिए जाना जाता है। 

Social Media Influencer Meaning की जब बात आती है, तो मैं समझता हूँ, आप यह जानते होंगे कि Instagram Influencers का सबसे पसंदीदार Platform है। 

Instagram के अलावा Pinterest, Snapchat, Etc. भी इसी Category का हिस्सा है।

3. Video Hosting Sites – Video Hosting Sites यानी ऐसी Websites जहाँ पर आप Video Content Post, Share और Promote कर सकते हैं, जैसे YouTube.   

4. Blogs – Blogs, एक Long Form Of Written या Text Content होता है जिसके ज़रिए Social Media Influencers अपने Users को किसी भी विषय पर Detailed जानकारी दे सकते हैं। यह Marketing या Product Recommendation के लिए भी एक अच्छा विकल्प है क्योंकि लगभग 84% Buyers Blogs में दी गई जानकारी को पढ़कर Products खरीदते हैं। 

इसके अतिरिक्त आंकड़ें तो यह भी बताते हैं कि Blogs में दी गई Information के कारण ही 4 में से 1 व्यक्ति हर महीनें कुछ ना कुछ ज़रूर खरीदता है। 

अगर आप Social Media Influence Kaise Build Kare, इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो Blogging आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। 

Blogging कैसे करें जानने के लिए यह Blog पढ़ें। 

5. Discussion Forums – Discussion Forums उन Websites या Blogs को कहा जाता है जहाँ आप किसी भी व्यक्ति से किसी भी विषय पर सवाल कर सकते हैं और वह व्यक्ति बिना आपको जाने आपको उस सवाल का जवाब दे सकता है। 

क्या आपने कभी Quora का नाम सुना है या फिर वो Platform Use किया है?

Quora में कोई भी व्यक्ति किसी भी विषय पर सवाल पूछ सकता है और कोई भी Quora पर Registered व्यक्ति उसका उत्तर दे सकता है। 

Quora, Discussion Forums का ही एक Example है।

उम्मीद है आप Social Media Platforms के बारे में समझ गए होंगे।

यहाँ पर आपको यह जानकारी इसलिए दी गई ताकि अपनी Influencing की Journey की शुरुआत से पहले आप अपने लिए एक सही Platform ढूंढ सके।

अब आगे बढ़ते हैं और अपने मुख्य विषय पर बात करते हैं, जो कि है Social Media Influencer Kaise Bane.

Social Media Influencer Kaise Bane - How To Become Social Media Influencer

इस Section में हम विस्तार से बात करेंगे कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कैसे बने और अपना Social Media Influence Kaise Grow Kare In Hindi.

यहाँ हम Step By Step Discuss करेंगे कि Social Media Influencer कैसे बनें और आप अपनी Journey की शुरुआत आज से ही कर सकते हैं।

1. Niche Select करें

Social Media Influencer Kaise Bane - How To Become A Social Media Influencer - Niche Select करें

अगर आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहते हैं तो आपको एक Subject या Category Select करनी होती है जिसपर आप Content Create करेंगे, इस Subject को Niche कहा जाता है। 

अब सवाल यह है कि कैसे सही Niche Select करके Social Media Influence Kaise Grow Kare?

इसका जवाब है मेरा Niche Selection का 5P Formula, क्या है यह 5P Formula इस पर बात करते हैं। 

 5 Ps कुछ ऐसे हैं – Passion, Problem, Persona, Potential और Payment.  

  1. Passion – आप जो भी Subject या Niche Select करते हैं, उसमें आपका Interest होना ज़रूरी है ताकि आप जिस चीज़ से पैसा कमा रहे हैं उसे करने में आपको मज़ा आए, आपका काम आपको ख़ुशी दे और एक वक़्त के बाद आप उससे Bore ना हो जाए। 

  2. Problem – क्या आप अपने Passion से किसी का कोई Problem Solve कर सकते हैं? अगर हाँ, तो आपको Identify करना होगा कि आप अपने Passion के Through कौनसी Problem Solve करना चाहते हैं। 

  3. Persona – आप किन Set Of Audience के Problems Solve करेंगे, उन्हें Identify कीजिये। अपनी Target Audience Decide करें।  

  4. Potential – आप जो Problem Solve करना चाहते हैं, उसमें कितना Potential है और इससे कितने लोगों की ज़िंदगियों में Value Add की जा सकती है; इसे समझना होगा क्योंकि इसी के ज़रिए आपकी Niche का Market Size तय होता है। 

  5. Payment – आप जो भी Problem Solve करना चाहते हैं, ज़रूरी नहीं कि Market उसके लिए आपको Pay करेगा। इसलिए Problems के साथ उनकी Market Accesibility Check करना न भूलें। 

मैं समझता हूँ और यह जानता भी हूँ कि Niche और Target Audience Decide करना आसान नहीं होता इसलिए आपको कुछ Statistics बता देता हूँ जो शायद Niche Selection में आपकी मदद करे !

2021 Publish एक Report के मुताबिक Globally Influencers के लिए Lifestyle और Beauty दो सबसे Popular Niches हैं। 

वहीं अगर 2023 Most Popular Niches On Youtube की बात करें तो Making Money Online,

Digital Marketing, Personal Finance And Investments यह Most Popular Niches थे ।  

अगर आप Niche के बारे में विस्तार से समझना चाहते हैं तो मेरा यह Blog ज़रूर पढ़ें जहाँ मैंने आपके लिए  Niche के Concept को Decode किया है। 

2. Social Media Influencer बनने के लिए सही Platform का चयन करें

Social Media Influencer Kaise Bane - How To Become A Social Media Influencer - Social Media Influencer बनने के लिए सही Platform का चयन करें

आपके लिए Right Influencing Platform कौन सा होगा यह आपके Content Type और Content Strategy पर Depend करता है।  

अगर आप Long Form Of Video Content बनाना चाहते हैं तो Youtube आपके लिए सही Platform हो सकता है। 

वहीं अगर आप Short Form Of Video Content बनाना चाहते हैं तो Instagram से बेहतर Platform क्या हो सकता है?

एक Survey के मुताबिक Instagram सबसे ज़्यादा ROI यानी Return On Investment Provide करता है Influencers को, उसके बाद Youtube और फिर Facebook. 

अब तो Threads भी Launch हो चूका है। यह कितना Popular होगा Influencers के बीच यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। 

3. Regularly Engaging Content करना शुरू करें

Social Media Influencer Kaise Bane - How To Become A Social Media Influencer - Regularly Engaging Content करना शुरू करें

Niche Selection के बाद Next Step है Content Creation. आप इसे सबसे Important Step भी मान सकते हैं।

Social Media Influence Building के लिए बहुत ज़रूरी है कि आप Regular और Engaging Content Create करें।

Effective Content Generation के लिए आप 5-3-2 Principle Follow कर सकते हैं।

As An Influencer आपकी Profile पर 5 Posts ऐसे होने चाहिए जो आपके Audience के लिए Relevant हो लेकिन आपका Original Content ना हो बल्कि किसी Other Source से बनाया गया हो आपके Subject या Niche से Related हो। इसे Curation भी कहते हैं।

जैसे अगर आप Fashion Influencer हैं तो आप Different Clothing Website के Haul पर Content Create कर सकते हैं।

2 Posts ऐसे होने चाहिए जो लोगों को आपके बारे में बताए, एक Connection Estabilish करे, जैसे अगर आप किसी नई जगह पर गए हैं तो आप उससे जुड़ा अपना Experinece Share कर सकते हैं।

बचे 3 Posts आपके Original Content पर Based होना चाहिए। आप कुछ भी ऐसा Share कर सकते हैं जो आपने Create किया हो जैसे कोई DIY.
आप Promotional Posts को भी इसमें Accommodate कर सकते हैं।

जो लोग Already Influencers हैं, Grow करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Social Media Influence Kaise Badhaye, उनके लिए यह Golden Rule है।

आपके साथ यहाँ एक Quick Tip Share करना चाहता हूँ, अपनी Content Strategy को बार- बार मत बदलिए।
एक Uniform Content Strategy आपको Influence Building में Help करेगी।

अगर आप एक Effective Content Strategy Design करना चाहते हैं तो यह Blog पढ़ें।

4. अपनी Social Media Profile को Optimize कीजिये

Social Media Influencer Kaise Bane - How To Become A Social Media Influencer - अपनी Social Media Profile को Optimize कीजिये

एक Influencer के लिए सबसे ज़रूरी होती है उसकी Digital Presence और Digital Presence Improve करने का सबसे बेहतर तरीका है Profile Optimisation.

Social Media Influence Build करने के लिए भी Profile Optimisation ज़रूरी है।

Profile Optimisation का मतलब होता है अपनी Profile को कुछ इस तरह से Design करना कि वो Prospects या Leads को अपनी तरफ Attract करे।

इसके लिए आप कोई Color Theme Choose कर सकते हैं, एक Interesting Bio लिख सकते हैं, अपनी Profile पर कोई Personalized Message लिख सकते हैं और अगर किसी भी तरह के Social Work से जुड़े हैं तो उसे भी Highlight कर सकते हैं।

याद रखिएगा आप नहीं आपकी Profile आपका First Impression Create करेगी।

5. अपने काम में Consistency रखें

Social Media Influencer Kaise Bane - How To Become A Social Media Influencer - अपने काम में Consistency रखें

आंकड़ें बताते हैं कि 2023 में एक Average Viewer Social Media पर सबसे ज़्यादा वक़्त बिताता है जो कि है 151 Minutes, यानी एक आम इंसान औसतन आज- कल Social Media पर 2 घंटे से भी ज़्यादा समय बिताता है।

ऐसे में अगर आप Consistently, Desired Frequency के साथ Content Upload नहीं करते हैं तो आपके Viewers किसी और Influencer पर Switch कर जाएँगे।

Let’s Recall The Basics Again!

आपके Viewers Content Consume करने के लिए आपके Social Media Handles पर आते हैं।

अगर आप उन्हें Regularly Engaging Content Provide नहीं कर सकते तो वो ज़्यादा लंबे वक़्त तक आप के साथ जुड़े नहीं रहेंगे और दूसरे Influencers पर Switch कर लेंगे जहाँ से वो Consitently Engaging

6. अपने लिए एक Genuine Community या Tribe Build करें

Social Media Influencer Kaise Bane - How To Become A Social Media Influencer - अपने लिए एक Genuine Community या Tribe Build करें

As A सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आपकी Community आपकी Super Power होती है। 

इन्हीं के ज़रिये आपको Revenue Generate होगा और यही आपको As A Brand Establish करने में आपकी मदद करेगी। 

इसलिए अपने लिए एक Genuine Community Build करें जो आपसे जुड़े, आपके काम को पसंद करे और लंबे वक़्त तक आपसे जुड़ी रहे। 

एक बार आप अपनी Community के साथ वो Connection Establish कर लेते हैं तो वो Word Of Mouth के ज़रिए और लोगों को आपसे जोड़ते चले जाते हैं और आपके Followers लगातार बढ़ते रहते हैं। 

जब बात Followers बढ़ाने की आती है, तो कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हाँ Influencers जिनसे उनका Account Flag हो जाता है। 

आप उन गलतियों से सावधान रहे, इसलिए मैंने आपके लिए यह Blog लिखा है। 

इसे ज़रूर पढ़ें। 

7. Analytics And Insights Study करें

Social Media Influencer Kaise Bane - How To Become A Social Media Influencer - Analytics And Insights Study करें

Data Never Lies!

As A Social Media Influencer आपको Data और Numbers पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है।

आपका Content Consumption कितना है, आपके Followers कितने हैं, कितने Consumers आपके Recommend किए हुए Products खरीदते है और आपके Content पर कितना Engagement होता हैं।

End Of The Day यही सारे Factors आपकी Revenue और Profits Decide करेंगे।

इसीलिए Analytics पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी हैं।

Marketing Analytics क्या हैं और कैसे Impact करते हैं आपके Decisions जानिये इस Blog में।

8. अपनी Monetization Strategy Design करें

Social Media Influencer Kaise Bane - How To Become A Social Media Influencer - अपनी Monetization Strategy Design करें

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने का Ultimate Goal होता है Revenue Generate करना। 

Money Matters!

Influencers कई अलग अलग तरीकों से अपने Content को Monetize करते हैं।  

As A Influencer आप Brands के साथ Collaborate कर सकते हैं, उनके Products Promote कर सकते हैं और Brand Promotion के लिए भी आप उनसे Fees Charge कर सकते हैं।  

इसके अलावा Affiliate Marketing और Merchandise Selling के ज़रिए भी आप पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आपके काफ़ी ज़्यादा Followers हैं और अच्छी खासी Social Media Following है तो आप Celebrity Appearances, Inaugurations, Live Chats Etc. के Through भो Revenue Generate कर सकते हैं। 

याद रखिएगा As An Influencer आपको खुद को Sell करना होगा जिसमें Media Kit आपकी मदद करेगा।  

Media Kit Influencers के लिए Portfolio की तरह होती है जिसमें Influencers के नाम, Photos,

उनकी Social Profiles और Handles की Details, Engagement Rate, Followers Count Etc.सारी Details होती हैं।  

Media Kit एक Better Option है अपनी Pitch को Data और Figures के साथ Present करने का, जो ज़्यादा Professional और Structured है। 

इससे Client Experience और Client Engagement भी Improve होती है।  

As An Influencer अगर आप जानना चाहते हैं कि आप किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं तो आपको यह Blog ज़रूर पढ़ना चाहिए। 

9. अपनी Authenticity बनाये रखें

Social Media Influencer Kaise Bane - How To Become A Social Media Influencer - अपनी Authenticity बनाये रखें

Be Yourself Everybody Else Is Already Taken”

Oscar Wilde का यह Quote Influencers के लिए एक Competetive Strategy की तरह है।

एक Succesful Influencer बनने के लिए आपको दूसरों से Stand Out करना होगा और वो तभी हो सकता है जब आप Digital World में वैसे ही दिखें जैसे आप हैं। 

You Are Unique In Your Self और Unique Personality आपको एक Succesful Influencer बना सकती है।  

आकड़े भी यहीं कहते हैं!

70% Marketers यह मानते हैं कि Authenticity और Transperancy ही Succesful Influencer Marketing के लिए बहुत ज़रूरी है।  

इसके अलावा 61% Consumers तक ऐसे Influencers को Prefer करते हैं जो Authentic और Enganging Content Create करते हैं। 

10. Challenges को Face करना सीखें

Success Is Not A Straight Path.

अगर आप Social Media Influencer बनना चाहते हैं तो खुद को Challenges और Setbacks के लिए भी तैयार रखें।

कोई रातों- रात Influencer नहीं बनता। एक लंबे समय तक Content Create करना पड़ता है, अपने Audience के साथ Engage करना पड़ता है, Latest Trends के साथ Updated रहना होता है और भी बहुत कुछ करना होता है।

Possible है कि आपको काफ़ी सारे Negative Comments और Hatred से भी गुज़रना पड़े। कई बार कोई बड़ा Clash भी हो सकता है।

Influence Building एक लंबी Journey है, Setbacks तो आएंगे ही।

जो इन Setbacks को Overcome करके Consistently काम करेगा वही Successful Influencer बन पाएगा।  

11. Legal And Ethical Consideration ध्यान में रहे

Influencers के लिए ज़रूरी है कि Content और Promotional Strategies Ethical और Legal Grounds को Consider करके Draft की गई हो।

आपका Content किसी भी तरह से Religious Sentiments को Hurt न करे और किसी भी Law को Violate ना करे यह देखना आपकी Responsibility है।

आप ऐसे Products को Promote कर सकते हैं जो Completely Safe हों यह फिर जिन्हें आप Personally Use करते हों, इससे आपके Followers का Trust आप पर बना रहता है।

12. Goals Set करें और Success को Measure करते रहें

Social Media Influencer Kaise Bane - How To Become A Social Media Influencer - Goals Set करें और Success को Measure करते रहें

अगर आप अपने Influencing Journey की शुरुआत कर रहे हैं या फिर Already इस Journey पर हैं और Social Media Influence Kaise Grow Karen इसे लेकर अक्सर परेशान रहते हैं तो आपको अपने लिए Realistic Goals Set करने की ज़रूरत है।  

1000 Followers, 2000 Followers, 3000 Etc., और जैसे जैसे आप Grow करते जाएँ, अपने Goals को Improvise करते रहें।  

साथ ही अपनी हर छोटी Achievement को Celebrate करें, तभी आपको समझ पाएंगे कि आपने कहाँ से शुरू किया था और आज कितना कुछ Achieve कर लिया है।  

कई बार बड़ी बड़ी Achievements का इंतेज़ार करते करते हम Analyze नहीं कर पाते कि हम अपने Pace पर Grow कर रहे हैं, हमें Efforts Increase करने की ज़रूरत है, Stress नहीं!!

यहाँ आपको एक Boost देने के लिए एक छोटी सी पर Important Information देते हैं। 

Hubspot की 2023 Social Media Marketing Report के मुताबिक 80% Marketers Small Creators के साथ काम करना चाहते हैं। 

यहाँ पर आपके लिए एक बेहतरीन Opportunity है, To Become A Social Media Influencer!

अपने Goals Set कीजिये, उन्हें Achieve कीजिये; उन्हें Celebrate कीजिये, खुद पर काम कीजिये ताकि आपकी Productivity Better हो सके। 

Conclusion

Social Media Influencers की दुनिया काफ़ी Glamours और चकाचौंद से भरी लगती है लेकिन यह भूलना नहीं चाहिए कि Social Media Influence Pros And Cons दोनों हैं।

Social Media Influencer बनाना और इसे Sustain कर पाना Is Not Everybody's Cup Of Tea.

पर कैसे हो अगर आपको एक Guide मिल जाए जो Social Media Influence Building में आपकी मदद करे और Live Social Media Influence Kaise Grow Kare इससे जुड़े आपके सवालों के जवाब भी दे!

है ना Win – Win Situation?

मैं, Sandeep Bhansali, Digital Aazadi का रचयिता, आपसे मिलूंगा मेरे Masterclass के ज़रिए और आपको Influencer Marketing से जुड़ी Strategies & Techniques के बारे में बताऊँगा जो आपको एक Succesful सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने में मदद करेंगी।

इस Masterclass की दो सबसे दिलचस्प बातें यह हैं कि यह आसान हिंदी भाषा में होता है और यह पूरी तरह से एक Live Session होता है।

तो आज ही मेरी Masterclass के लिए Register करें, मेरे पास Limited Seats ही Available होती हैं।

मिलता हूँ आपसे मेरे Digital Marketing Masterclass में, Live!

Share this post with your friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…