संदीप भंसाली - डिजिटल आज़ादी

How To Start A Personal Blog in 5 Easy & Practical Steps

How To Start A Personal Blog in 5 Easy & Practical Steps

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में रूचि रखते हैं, तो आपने कभी न कभी ये ज़रूर सोचा होगा कि आपका भी Personal Blog ज़रूर होना चाहिए। 

आप में से काफ़ी लोगों ने शायद अपना एक Blog Create किया भी होगा, पर आप में से ही काफी ऐसे भी होंगे जिन्होंने कभी इस Idea को Execute नहीं किया।

इसके कई Reasons हो सकते हैं जैसे काफी लोगों को Personal Blog Kya Hota Hai पूरी तरह से मालूम न हो या फिर शायद आप में से काफी लोग यही न जानते हों How To Write A Personal Blog.

Reason जो कुछ भी हो पर आज Personal Blogs से जुड़े आपके सारे Doubts इस Article से Clear हो जायेंगे।  

इस Article में कई Topics पर बात करेंगे जैसे Personal Blog Kya Hota Hai, Personal Blog Meaning In Hindi, Personal Blogs क्यों लिखे जाते हैं और Personal Blogging Benefits क्या हैं। 

In Short यह Article आपके लिए Guide To Personal Blogging की तरह काम करेगा, इसलिए इसे अंत तक ज़रूर पढ़ें।  

सबसे पहले शुरुआत करते हैं Personal Blog And Personal Blogger Meaning In Hindi से। 

Table of Contents

What Is A Personal Blog?

What Is A Personal Blog

Business Blogs को अगर इतर रख दिया जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि बाकि सभी Blogs की शुरुआत कहीं न कहीं Personal Blogs से ही हुई है।

Internet के Evolvement के साथ Blogging भी Evolve हुई और इसमें कई सारी Specific Categories Develop हुई जैसे Travel Blogging, Food Blogging, Lifestyle Blogging Etc. 

पर क्या आप जानते हैं Personal Blogging में आप इन सारी Categories को Accommodate कर सकते हैं?

Personal Blogging से जुड़ा एक Myth कुछ ख़ासा Popular है जिसके हिसाब से Personal Blogging में Bloggers सिर्फ़ अपना Daily Routine या Experiences Share करते हैं। 

यह पूरी तरह से सही नहीं है। 

अगर आप एक Finance Expert हैं और अपने Blog के Through Financing Tips & Tricks Share करते हैं तो उसे भी Personal Blog की Category में ही रखा जाएगा।

अगर आप सोच रहे हैं ऐसा क्यों! तो इसका जवाब आपको आगे मिल जाएगा।  

अब बात करते हैं Personal Blog Means In Hindi पर।   

Personal Blog एक Online Journal की तरह होता है जहाँ Bloggers अपनी Audience के साथ अपने Thoughts, Personal Ideas, Experiences, Knowledge Etc. Share करते हैं।

Personal Blogs सिर्फ Bloggers के Through ही Operate किए जाते हैं।  

अब बात करते हैं Personal Bloggers Meaning In Hindi के बारे में। 

Personal Bloggers वो होते हैं जो Individually अपने Blogs को Manage या Operate करते हैं। 

किसी Business या Firm की तरह Third-Party Management नहीं होता। 

इसे और आसान भाषा में समझें तो ऐसे Bloggers जो अपना Blog खुद Run करते हैं।

In Short किसी भी Niche पर Based कोई भी Blog अगर Blogger के द्वारा Single-Handedly Manage या Operate किया जाता है तो वो Personal Blog होता है।

अब आप समझ गए होंगे कि ऊपर Mention Finance Blog को Personal Blog की Category में क्यों रखा गया हैं।    

Personal Blogging के लिए एक Specific Format या Set Of Rules नहीं होते। 

Personal Bloggers को किसी तरह के Prior Experience की भी कुछ ख़ास ज़रुरत नहीं होती। 

हाँ अगर Copywriting और Content Creation का ज्ञान है, तो ये एक Added Benefit की तरह काम करता है। 

क्या आप जानते हैं Personal Blogging की सबसे खास बात क्या हैं?

यहाँ आप अपनी Daily Life से जुडी चीज़ो पर बात कर सकते हैं, इसलिए आम तौर पर आपको किसी Specific Niche, Category या Subject की ज़रूरत नहीं होती।

अब तक आप Personal Blog Kya Hota Hai और Personal Blogger Meaning In Hindi दोनों समझ गए होंगे। अब आगे बढ़ते हैं और  बात करते हैं What is The Purpose Of Personal Blogs के बारे में।

What Is The Purpose Of A Personal Blog

What Is The Purpose Of A Personal Blog

Blogs का Use कई Purposes के लिए किया जाता है जैसे Brand Promotion, Product Information, SEO, Etc. 

इसी तरह Personal Blogs का Use भी कई Different Purposes के लिए किया जाता है।

कई Bloggers इसे अपनी Audience से Connect होने के लिए लिखते हैं तो कई इसे Digital Diary की तरह देखते हैं। काफी Bloggers अपनी Digital Presence Improve करने के लिए भी Personal Blogs का Use करते हैं तो काफी Revenue Generation के लिए भी Personal Blogging करते हैं। 

कई Affiliate Marketers भी अपने Product Promotion के लिए भी Personal Blogging का Use करते हैं।

Personal Blog Benefits की तरह ही Purpose Of Personal Blogging की List भी काफी लम्बी हैं।

आइए समझने की कोशिश करते हैं कि Personal Blogs का Use Bloggers किन Purposes के लिए करते हैं।  

To Connect With The Audience

किसी भी Normal Blog Type की तरह ही Personal Blogs का Use Audience से Connect करने के लिए किया जाता है।  

Personal Bloggers अपने Readers को अपने Content के साथ Sense Of Authenticity या प्रमाणिकता भी देते हैं। 

Readers इस बात को समझते हैं कि Personal Blogs में Blogger का Personal Touch और Experiences होते हैं।  

Personal Blogs पर Readers की Relaibility इस कारण भी बढ़ जाती है क्योंकि ये Blogs किसी और के द्वारा नहीं, बल्कि खुद Bloggers द्वारा ही Publish किये जाते हैं, बिना किसी Third Party Involve Ment के। 

Personal Blogging Benefits में भी इसे Count किया जाता है। 

To Maintain A Digital Diary

To Maintain A Digital Diary

Blogging की शुरुआत Diary Writing की तरह ही हुई थी।
हमने पहले कई Articles में भी इस बात का ज़िक्र किया है। 

वक़्त के साथ Blogging Diary Writing से Commercial Tool बन गया पर कई Bloggers आज भी Blogging का Use उसके Raw Form में ही करते हैं, यानि Diary Writing के लिए। 

हम में से काफी लोगों को Diary Writing की आदत होती है।
उसी तरह Bloggers भी Personal Blogs के Through Digital Diary Maintain करते हैं, जिसे वो कभी भी Access कर सकते हैं और अपने Readers के साथ Share भी कर सकते हैं। 

Improve Digital Presence

Digital Presence सबके लिए Important है चाहे फिर वो Brands हो, Content Creators हो या फिर Celebrities. 

Freelancers और Content Creators अपनी Digital Presence Improve करने के लिए Personal Blogs का Use करते हैं।

Blogs के Through ही Readers Bloggers से Familiar होते हैं, उन्हें जान पाते हैं। इसके अलावा इन Blogs को Content Creators As Work Samples भी Use करते हैं। 

Improving Digital Presence Personal Blogging Benefits में से एक है। 

Improve Digital Presence

Revenue Generation

Revenue Generation काफी सारे Bloggers का Main Purpose होता है।

Bloggers Ads, Affiliate Links, Product Promotions Etc. के ज़रिए Revenue Generate करते हैं।

अब बात करते हैं Personal Blogging Ideas के बारे में। 

Personal Blog Ideas

Personal Blog Ideas

Personal Blog Meaning In Hindi  समझने के बाद आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि Personal Blogging के हज़ारों Ideas हो सकते हैं। 

इन सभी Ideas को Discuss करना तो Possible नहीं है, इसलिए इस Section में हम Food, Travel और Fashion के अलावा कुछ Popular Personal Blogging Ideas को Discuss करेंगे। 

DIY Blogs

DIY मतलब Do It Yourself, इसे सुनके आपको YouTube के कई सारे Art & Craft Channels याद आ रहे होंगे जो Home-Decor Items बनाना सिखाते थे। 

DIY का Scope अब Decor या Craft Items से काफी आगे बढ़ चूका है।

Beauty, Fashion और Food Industry में भी DIY Blogs काफी Popular हैं। 

जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें DIY Blogs या Videos में आपको ऐसी चीज़े बताई जाती हैं जिन्हे आप घर पर खुद बना सकते हैं। 

DIY Blogs काफी Trend में हैं। इनकी बढ़ती Popularity का श्रेय सबसे ज़्यादा Millennials को जाता हैं। 

DIY Consumer Demographics से पता चलता है कि  America में 73% Millennials DIY Projects को अपनाते हैं, जबकि केवल 27% Professionals को Hire करते हैं।  

Kiran Raj Singh India की Top DIY Bloggers में से एक हैं। 

उनके Blog का Title है Beautiful Hamesha जहाँ Skin Care से जुड़े Topics पर बात की जाती है। 

इस Blog के Through Kiran कई सारे DIY Masks, Creams, etc. की Recipes Share करती हैं। 

अगर आपके पास भी कुछ Share करने के लिए है तो DIY आपके Personal Blog के लिए  एक अच्छा Idea है।

Review Blogs

Review Blogs का Use कई सारे Affiliate Marketers भी करते हैं। 

Review Blogs वो होते हैं जहाँ किसी Product या Services के बारे में बताया जाता है, या उनसे जुड़ा अपना  Experience Share किया जाता है। 

For Example – Restaurant Review, Movie Review Etc. 

Review Blogs Affiliate Marketing और Product Promotions के लिए काफी अच्छा Option है। इसमें आप उस Product का Link Insert कर सकते हैं जिसका आप Review कर रहे हैं और उसकी Sales पर Commission Earn कर सकते हैं। 

Review Blogs Personal Blogging के लिए एक अच्छा Option इसलिए है क्योंकि इसे Single- Handedly Manage करना Comparatively Easy होता है।
यह Personal Bloggers के लिए Add On Advantage है, Personal Blog Meaning समझने के बाद आप यह तो समझ ही गए होंगे।    

यह Blogs Mostly Bloggers के Personal Experiences पर Based होते हैं तो इसमें Research में भी समय कम लगता है।     

एक Survey में तो ये भी बताया गया है 18 से 34 आयु के 91% लोग Online Reviews पर उतना ही भरोसा करते हैं जितना Personal Recommendations पर करते हैं।  

इसके अलावा Qualtrics.com में Publish Statistics में बताया गया है कि 93% Consumers यह मानते हैं कि Online Reviews उनका Decision Influence करते हैं।

यह Impressive Statistics देखकर यह कहा जा सकता है कि Personal Blog Writing के लिए Review Writing एक अच्छा Option है। 

Review Blogs

Art And Designing Blogs

Art और Designs तो Indian Culture का एक ज़रूरी हिस्सा है। 

कई सारे Bloggers Art And Designing Blogs के ज़रिए अपने Design या Paint किए हुए Merchandise भी Sell करते हैं। 

Vidushini, India के Popular Art Bloggers में से एक हैं। यह बिहार की रहने वाली हैं और मधुबनी Paintings बनाती हैं। 

आप उनके Blog पर उनकी Paintings देख सकते हैं और Paintings से जुड़ी कहानियों के बारे में भी जान सकते हैं। 

Designing का नाम आते ही काफी लोगों के मन में Fashion Designing का ख्याल आ जाता है। 

Designing सिर्फ़ कपड़ों तक ही सिमित नहीं है। 

Shoes, Interior, Furniture, Jewellery, Carpets, Antiques Etc. इन सभी में Designing की ज़रूरत होती है। 

Chaitanya Dixit यह वो नाम है जिन्होंने Sneakers Designing Industry को पूरी तरह से बदल दिया।

यह एक Leading Sneaker Designer हैं जिन्होंने Puma और Reebok जैसे Brands के लिए Sneakers Design किए हैं।  

अगर आप भी Same Niche में अपना Personal Blog Create करना चाहते हैं तो आपको इन Creators के Blogs और उनके Art Work को ज़रूर देखना चाहिए।

Parenting Blogs

Parenting कभी Easy नहीं होती और वक़्त के साथ शायद थोड़ी ज़्यादा ही Difficult होती जा रही है। 

कई सारे Parents, Especially Mothers के Parenting से जुड़े कई सारे सवाल होते हैं जैसे Organic Baby Products कहाँ  ख़रीदें, Baby Food के लिए सबसे Best Food Brand कौनसा है, etc. 

इन्हीं सब सवालों के जवाब कुछ Parenting Tips के साथ उन्हें इन Parenting Blogs में मिलते हैं। 

Parenting Blogs जिन्हें Mom Blogs भी कहा जाता है यह Personal Blogging के लिए काफी अच्छा Idea है।

अगर Statistics की मानें तो Mom Blogs आसानी से 1000$ से लेकर 10000$ प्रति माह तक का Revenue Generate कर सकते हैं।  

अगर आप अपना Parenting का Experience अपने Personal Blogs के Through Share करना चाहते हैं तो Mom Blogs एक अच्छा Idea है।

Religious Blogs

इस वक़्त पुरे देश में Religious और Spiritual माहौल की एक लहार चल रही है। 

ऐसे में आपके Personal Blog के लिए Religion और Mythology जैसे Subjects काफी Useful हो सकते हैं। 

Religion और Mythology इन विषयों पर काफी सारा Content Available है , ऐसे में इन Topics पर Blog Create करना ज़्यादा मुश्किल नहीं होगा। 

यह दोनों ही Topics काफी Subjective हैं, ऐसे में अगर आप इन पर Blog Create करना चाहते हैं तो आपको यह ध्यान देना होगा कि आप Controversial Statements का Use ना करें और अपना Content Reliable Sources से ही Collect करें। 

Indiblogger पर आपको कई सारे Different Religion और Mythological Bloggers के Blogs मिलेंगे जिससे आपको अपना Blog Create करने में काफी Help मिलेगी।  

इसके अलावा जितने भी और Different Blog Types या Niche हैं जैसे Food, Travel, Fashion, News, Music Etc. इन सभी पर Personal Blogs Create किए जा सकते हैं। 

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Best Blogging Niches In 2024 कौनसे हैं तो हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पढ़ें।

आगे बढ़ते हैं और Personal Blogs Benefits के बारे में बात करते हैं।  

Personal Blogging Benefits

Personal Blogging Benefits कई सारे हैं।

Personal Blogging Benefits

Building Online Traffic

Optinmonster.com में Publish Statistics में बताया गया है कि Blogs को 5th Most Trustworthy Source माना जाता हैं Online Information को Gather करने के लिए।
इसके साथ ही 77% Internet Users Blogs Read करते हैं। 

ऐसे में Blogs Traffic Drive करने के लिए एक अच्छा Option है। 

कई सारे Affiliate Marketers भी Traffic Drive करने के लिए Blogs का Use करते हैं।  

Blogs Long Form Of Content है जिससे Users को किसी भी Subject पर Detailed Information मिल जाती है, जो उन Readers की Reliability Increase करता है और इसलिए  Blogs ज़्यादा Traffic Attract करते हैं। 

Personal Blogs ज़्यादा तर Experience Sharing Blogs होते हैं जिनसे Readers Connect कर पाते हैं और इसलिए उन्हें Read करना भी पसंद करते हैं।

Building Online Traffic

Developing A Personal Brand

Personal Blogging Benefits की List में Next है Developing A Personal Brand.   

Blogging आपको अपने लिए एक Brand Build करने में Help करता है। 

Blogs Online Reputation Building में Help करते हैं और आपको एक Platform Provide करते हैं जिससे आप अपने Skills और Expertise को Showcase कर सकते हैं। 

Neil Patel जैसे कई बड़े Bloggers ने Personal Blogs से ही शुरुआत की थी और आज वो खुद एक Brand हैं। 

ऐसे कई Examples और भी हैं। 

Learning New Things

Learning New Things

Blogs लिखना इतना आसान नहीं होता जितना समझा जाता है।

क्या आप जानते हैं कि एक Average Blog Post लिखने में 3.5 Hours लगते हैं? 

Up To Date Blogs लिखने के लिए काफी सारी Research करनी पढ़ती है और साथ ही काफी Unexplored Areas को भी Explore करना होता है।

इस दौरान Bloggers को काफी कुछ नया सीखने को मिलता है। 

आम तौर पर Personal Bloggers अपने Interest और Expertise से जुड़े Topic ही Choose करते हैं पर एक Blog लिखने के लिए सिर्फ Topic के बारे में जानना नहीं होता बल्कि उस Topic से जुडी हर Detail को Explore करना होता है और यह Decide करना होता है कि कितनी और क्या Information Include करनी है और कितनी Exclude करनी है। 

अगर आप अपना सारा Content एक ही Blog में डाल देंगे तो Series Of Blog नहीं Create कर पाएंगे और अगर Content Relevant नहीं हुआ तो Traffic Drive नहीं कर पाएंगे और Bounce Back Rate भी Increase हो जाएगा। 

Bloggers के लिए अपने Blogs को Regularly Update करना भी बहुत ज़रूरी होता है। 

34% Bloggers ऐसा मानते हैं कि Blogs को Regularly Update करने से ज़्यादा Strong Results Generate होते हैं। 

Learning New Things Personal Blogging Benefits के साथ साथ Essential Requirement भी है।    

Getting Immediate Feedback

Personal Blogging Benefits की List में Immediate Feedback को Mention किए बिना पूरी कैसे हो सकती है भला ?

Blog Comments के Through Bloggers को अपने Content पर Immediate Feedback मिल जाता है जिसकी मदद से Bloggers अपने Content को Revise कर सकते हैं और उसे बेहतर बना सकता हैं। 

Content Writing में Feedback काफी Important होता है। 

एक Blogger के लिए यह जानना ज़रूरी है कि Readers को उनका Content पसंद आ रहा है या नहीं। 

After All, Blog Content तो Readers के लिए ही Draft और Publish किया जा रहा है। 

Personal Blog Benefits के बाद अब बारी आती है Personal Blog शुरू करने की। 

लेकिन, How To Start A Personal Blog? 

How To Start A Personal Blog

Personal Blog Start करने के लिए सबसे पहले Niche Identification ज़रूरी है। 

Niche Select करने के बाद अगला Step होता है Domain और Hosting Select करना। 

आपकी Website का नाम और उसे Host करने के लिए Hosting Select करने के बाद आपको अपने Blog के लिए एक Template Select करना होता है जो आपकी Niche से Related हो। 

इसके बाद आप Relevant Keywords के साथ Content Create करना होता है और फिर Editing के बाद आप अपना Personal Blog Publish कर सकते हैं।

आइए इन Steps को एक एक करके Discuss करते हैं।   

How To Start A Personal Blog

Identify Your Niche

इसी Article में हमने आपको बताया था कि Personal Blogs Free Bird की तरह होते हैं जिसमे Niche Select करना ज़रूरी नहीं होता। 

लेकिन सारे Personal Bloggers अपने Lifestyle पर Blogging नहीं करते। 

इनमें से कई Knowledge Sharing Blogs भी लिखते हैं। 

ऐसे में अगर आप अपना Personal Blog Start करना चाहते हैं तो आपको Niche या Subject से Related Decision लेना ज़रूरी है।

Themeisle.com में Publish Data के हिसाब से इस वक़्त Digital Marketing सबसे Popular Blogging Niche है। 

इसके अलावा Health And Fitness, Personal Finance, Food भी कुछ Popular Blogging Categories हैं।

Blogging के लिए सबसे Popular Language English है पर आप Personal Blog In Hindi भी Create कर सकते हैं।  

इसके अलावा आप अपनी Local Languages में भी Blog Create कर सकते हैं।

Domain And Hosting Decisions

Domain और Hosting दोनों ही आपके Blog के लिए बहुत Important Decisions हैं। 

आपका Domain वो Address है जिसके ज़रिए Readers आपके Personal Blog को ढूंढ सकते हैं और Hosting वो Platform है जहाँ आपकी Files Store की जाती हैं। 

अगर आप Free Hosting और Domain चाहते हैं तो Bloggers पर अपना Blog Register कर सकते हैं। इसके अलावा Market में कई सारे Domain और Hosting Providers Available हैं। 

Hosting के लिए Hostinger, Bluehost, GoDaddy, Namecheap, Siteground, WPX कुछ Popular Hosting Platforms हैं। 

वहीँ GoDaddy, Namecheap, Hostinger, Bluehost, WPX  कुछ Prominent Domain Providers हैं।

Select The Template For Your Blog

Select The Template For Your Blog

Hosting और Domain Decide करने के बाद आपके Personal Blog के लिए एक Proper Template का होना भी ज़रूरी है। 

आपके Blog की Theme और Template का आपकी Niche से Align होना बहुत ज़रूरी है। 

For Example – अगर आप एक Food Blog Create करना चाहते हैं तो आपकी Themes में अगर Food Items या Vibrant Colors होंगे तो आपके Readers पर अच्छा Impression पड़ेगा और वो आपसे Better Connect कर पाएंगे।   

अपनी Blog Website Create करते वक़्त आप किसी Existing Theme को Choose कर सकते हैं या फिर किसी Template को Choose करके उसे Customize भी कर सकते हैं।  

Create Content With Relevant Keywords

Content की Length और Relevance दोनों ही बहुत Important हैं। 

SEO के लिहाज़ से Content Length बहुत Important है। 

SEO में Rank करने के लिए Blog में Minimum 300 Words का होना ज़रूरी है। 

एक Survey के हिसाब से Ideal Blog Length 1600 Words है। 

हालांकि ऐसा माना जाता है कि Articles जिनका Average Read Time 7 Minutes है वो ज़्यादा Reader Attention Grab करते हैं। 

HubSpot ने इस Information को Use किया और अपनी एक Study में पाया की एक Native English Speaker 1 Minute में 300 Words पढ़ता है तो 7 Minutes Factor के हिसाब से Ideal Length 2100 Words है। 

आम तौर पर ऐसा माना जाता हैं कि 2000+ Words के Blog SEO पर ज़्यादा बेहतर Rank करते हैं। 

Keywords SEO के लिए बहुत Important हैं।  बिना Relevant Keywords के Blogs का SEO कर पाना Almost Impossible हैं। 

Keywords आपके Topic से Related Terms या Phrases होते हैं जिन्हे Google पर Search किया जाता है।

Keywords Search करने के लिए Market में कई सारे Free और Paid Tools Available हैं जैसे Ubersuggest, Semrush, और Ahrefs.  

आप अपने Personal Blogs के Keywords Identification के लिए इन Tools का Use कर सकते हैं।

Keyword Research Process के बारे में जानने के लिए यह Blog पढ़ें। 

SEO Optimized Content कैसे लिखें जाने के लिए यह Blog ज़रूर पढ़ें। 

Publish Your Content

Content Creation के बाद Next Step है Content Publishing. 

Content Publishing के पहले एक Final Check और Editing Important है। 

अपना Content Publish करने से पहले Spelling और Formatting Errors को Check करना भी ज़रूरी है। 

Final Check के बाद आप अपने Personal Blog का Content Publish कर सकते हैं।

Conclusion

Content Marketing से पैसे कमाने के नायब तरीकों में से एक है Blogging. 

Blogging की शुरुआत तो काफी पहले हो चुकी थी, लेकिन अक्सर जब डिजिटल मार्केटिंग सीखते हैं, तो Blog Writing और Blogging इसमें Cover किया जाता है। 

अगर आप लिखने की शुरुआत करना चाहते हैं, तो शुरूआती समय में Personal Blogging सबसे Best Choice है। 

जैसे जैसे आपकी Writing Improve हो जाएगी, आप Copywriting Basics और Content Creation सीख जाएंगे, तब आप अपने लिए Niche Decide करके Niche Based Blogging कर सकते हैं और Income Source Create कर सकते हैं। 

हमें उम्मीद हैं हमारे इस Article से Personal Blogging In Hindi, How To Write Personal Blog, Personal Blog Meaning In Hindi जैसे कई सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे। 

अगर Personal Blogs से जुड़े आपके कोई सवाल या फिर Topic Suggestions हों तो हमे Comment करके ज़रूर बताइएगा। 

हम आप सभी की Queries को Answer करने की कोशिश करेंगे और आपके Suggested Topics पर Articles लिखने की भी कोशिश करेंगे। 

अगर आप Digital Marketing सीखकर Blogs Create करते हुए अपना Digital Ecosystem तैयार करना चाहते हैं तो आज ही मेरे Hindi Masterclass के लिए Register कीजिये, जो की सिर्फ First 100 Registrants के लिए Free है। 

Share this post with your friends

28 Responses

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    2. Please let me know the entire process thereon. My qualification is Master in Commerce, Cost and Management Accountancy. I can create a lot of contents on finance, HR, management. I have experience of 33 years in Govt. and Multi National Organizations.

      1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
        अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
        Webinar Link-
        http://digitalazadi.com/blog-webinar
        WhatsApp Group join kijiye
        http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  1. Me ak compani me kam karta hu
    Oar jisme say 6000/7000
    mahine me kamapata hu oar kharch hi nahi nikal pa raha hu

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

      1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
        अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
        Webinar Link-
        http://digitalazadi.com/blog-webinar
        WhatsApp Group join kijiye
        http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

      1. Sir
        Aapke liye kya bole kuch word hi nhi mila. Itna effort ke saath aap work krte hain. Sir you are too good ye bhi bahut chhota word hai
        Thank you so much sir aap ki Wajah se hmlogon ko sikhne ko mila hai or sikhna bhi hai hme
        Thank you.

      2. अति महत्वपूर्ण सूचना एव जानकारियां
        Thanks To Digital azadi team’
        Sandeep Bhansali Sir,

  2. It was Really knowledge giving Article on Blogging subject….will Really help me in promoting my Business…Thanks to Sandeep Bhansali Ji and his Team….

  3. Sir aapko bareme kya bolu bat gret ho aap.
    Sir mein 5 Digital marketer ko folo kiya jo hom vark tha jo aapne diya tha.
    Aap ke pass jo Digital k sathe simple gyan he vo kisi k pasand nahi bhale hi aap se jyada fees lete par aap jo sikhate ho kahi par bhi nahi dekhane Aur sunne mila. Thank you Sir.

  4. Dear sir thanks for your valuable response training for students.really i am getting much better courses better than others. your support and cooperation is highly appreciated thanks sir

  5. Wah ! sir , From this blog i came to know about many types of BLOGS. the strategy to write blog will be helpful for me.

    1. Good to know you are getting value from my blogs.

      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…