Dropshipping Business In Hindi - Dropshipping Kya Hai In Hindi

Don't Find Customers For Your Products,
Find Products For Your Customers – Seth Godin.

आज, हर कोई किसी तरह की Income करना चाहता है।
एक Mindset ऐसा है कि Online Earnings आसानी से हो सकती हैं।
लोग कहीं पर कुछ सुन लेते हैं, और उसके बारे में जानने के लिए Google पर ढूँढने लगते हैं।

एक Common Online Earning Method, Online Business Model है Dropshipping!
Dropshipping एक Popular Online Business Model है।

Dropshipping की इस बढ़ती Hype के पीछे दो बड़े कारण हैं:
एक इसका थोड़ा Complicated Concept, और दूसरा इससे होने वाली Earnings और इस Business की प्रामाणिकता।

Dropshipping Model एक Valid Business Model है, यह कोई Fraud नहीं है। अगर आज भी आप एक Business Opportunity की तलाश में हैं तो Dropshipping Business आपके लिए एक Option हो सकता है।

अब इस Business के Concept को समझते हैं कि आख़िर Dropshipping क्या है?

इस Article के अंत तक आप Dropshipping Business को Detail में समझ जाएँगे और क्या पता, आप एक Dropshipper भी बनना चाहें!

Dropshipping Kya Hai को Detail में समझना शुरू करें, इससे पहले एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल का जवाब ढूँढने की कोशिश करते हैं कि क्या वाकई 2025 में Dropshipping Business Model एक Considerable Business Option है?

क्या आपको वाकई अपना समय इस Business Model में Invest करना चाहिए ?

एक Survey के मुताबिक Dropshippers एक Sale से Average 20%30% तक Profit Generate करते हैं। अगर Monthly Average की बात की जाए तो Dropshippers हर महीने $1000$5000 हर महीने Average Profit कमाते हैं।

ये सिर्फ़ Average Figures हैं। इस Business का Earning Potential इससे कई गुना ज़्यादा है।

अब इस Business के बारे में In-Depth समझते हैं और शुरुआत करते हैं Dropshipping Kya Hai In Hindi से।

Table of Contents

Dropshipping Business In Hindi - Dropshipping Kya Hai In Hindi

Dropshipping Business In Hindi - Best Money-Making Opportunity In 2025!

Dropshipping Business की सबसे Interesting बात यह है कि इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास कोई Physical Store, Office, Product होना ज़रूरी नहीं है! आप किसी और के Products Showcase करते हैं, Customer उन्हें ख़रीदता है, और कोई और उन Products को Customers तक पहुँचाता है। 

मैं जानता हूँ यह पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि ये तो कुछ अलग है, कहीं इसमें कोई गड़बड़ी वाला काम तो नहीं? 

मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि ऐसा कुछ नहीं है।

Actually इस Business में Dropshippers सिर्फ़ एक Agent की तरह काम करते हैं। वो Third Party का Product अपने Customers को Sell करते हैं।  

मुझे लगता है अब आप Dropshipping Business Model Meaning के बारे में बेहतर समझ पा रहे होंगे। इसे थोड़ा और Clarity से समझने के लिए मैं आपको एक Example देता हूँ।  

मान लीजिए आपने एक Book Exhibition Organise की है जिसके लिए अलग-अलग Publication Houses ने आपको अपनी किताब Selling के लिए Offer की। 

अब अगर यह सारी किताबें आप Physical Form में उनसे Purchase करेंगे तो आपको बहुत सारी Investment करनी होगी – जगह की, Inventory की और पैसों की।

इससे बचने के लिए, आपने उन सब Books की Photos मँगवाली और उनके Prices की List बना ली।  

इस तरह आपने एक Catalogue Create कर लिया।  

Now Suppose, आपके किसी Customer को उनमें से एक Book पसंद आ गई। उस Book का Cost Price ₹200 था। लेकिन आपने अपने Customer को 300 Quote किया। 

अब क्योंकि आपके Customer को वो किताब खरीदनी थी, इसीलिए उसने आपको 300 रूपए दिए और अपना Address दिया और आपसे कहा कि आप वो Book उसके Address पर Deliver करवा दे। 

अब आपके पास तो वो Book थी नहीं। अब आपने उस किताब के Actual Seller को Contact किया, उसे ₹200 दिए, अपने Customer का Address दिया और उस Seller को किताब Customer तक पहुँचाने के लिए कह दिया। 

आपने अपने Customer से ₹300 लिए थे लेकिन Actual Seller को सिर्फ़ ₹200 दिए तो यह जो 100 रूपए बचे यह आपका Profit है और Dropshippers भी ऐसे ही पैसे कमाते हैं। 

यह एक Basic Example था, लेकिन जब हम Digital Space की बात करते हैं तो Dropshipping में Dropshipper अपनी Website या Mobile App पर Products या Services Display करते हैं और Customers, Goods या Services Dropshipper की Website से खरीदते हैं बजाए Actual Seller के। 

मैं समझता हूँ कि अब आप समझ पा रहे होंगे Dropshipping Business Meaning क्या है। 

Dropshipping Business में तीन Parties शामिल होती हैं – Dropshipper, Customer और Third Party या Wholesaler जिन्हें Dropshipping Suppliers भी कहते हैं। 

  • Dropshipper – Dropshipper वो व्यक्ति होता है जिसने अपनी Website पर Products या Services Display की हैं। Customer के लिए Dropshipper ही Seller होता है। 

  • Customer – Customer यानि वो व्यक्ति जो Dropshipper से इन Products या Services को Buy करता है। 

  • Third Party Or Wholesaler – Third Party या Wholesaler से यहाँ मतलब उस व्यक्ति से है जो Products Own करता है, Services Offer करता है। Customer तक Goods Safely Deliver करवाना Wholesalers की Responsibility होती है। यह जो Third Party या Wholesalers होते हैं, इनके पास Goods Bulk Quantities में होते हैं और Dropshippers इनकी मदद करते हैं इन Goods को Retail में  Sell करने में।

Dropshipping Kya Hai In Hindi के बारे में समझने के बाद, अब समझते हैं कि इस Business में क्या Positives हैं, क्या Negatives हैं और क्या ये आपके लिए सही है भी या नहीं?

Benefits Of Dropshipping Business

1. Low Set-Up Cost

Dropshipping Business Model का सबसे बड़ा Advantage यह है कि यहाँ आपको Inventory Stock नहीं करनी होती और ना ही Warehousing, Storing और Delievery Related कोई भी Cost Bear करनी होती है।

आपको केवल एक Online Store Setup और Marketing Related Costs Bear करने होते हैं।

यही Reason है कि बाकी Businesses के Comparison में Dropshipping Business का Setup Cost काफ़ी कम कम है।

Benefits Of Dropshipping In Hindi

2. High Margins

यहाँ मैं आपको एक Interesting बात बताता हूँ।
एक Survey के मुताबिक, Inventory या Stock रखने के Comparison में Dropshipping Business Model में 50% तक ज़्यादा Profit Earn किया जा सकता है।

Dropshippers के Margins के बारे में हम पहले ही इस Article में बात कर चुके हैं।

अब अगर आपसे कोई पूछे कि Dropshipping Kya Hai, तो उसे यह ज़रूर बताइएगा कि यह एक ऐसा Business Model हैं जहाँ Suppliers और Dropshippers दोनों अच्छे खासे Margins Earn करते हैं।

3. High Profitability

यहाँ मैं आपको Explanation नहीं दूँगा बल्कि एक Case Study के बारे में बताऊँगा।

यहाँ मैं जिस व्यक्ति के बारे में आपको बताने वाला हूँ उसने Dropshipping के ज़रिए केवल 6 महीनों में 50 लाख रूपए कमाए हैं।

Madhav Saxena, E- Commerce Industry से जुड़े हुए हैं और Pets Get The Best के Founder भी हैं।

Madhav ने अपनी E- Commerce Journey की शुरुआत Dropshipping Business Model से की थी।

शुरुआत में Madhav U.S. Audience को Target करके Dropshipping करते थे। वो Website पर Product List करते थे और फिर जब उनके पास कोई Order आता था वो उसे Aliexpress जैसी Websites पर डाल देते थे और यह Website उनके U.S. Customer तक यह Order पहुँचा देती थी।

यहाँ आपके लिए एक Disclaimer है – Aliexpress भारत में अब Ban हो चुका है।

अब कहानी को आगे बढ़ाते हैं। U.S. Customers को Acquire करने में Madhav का बहुत ख़र्चा हो रहा था, उनकी Customer Acquisition Cost काफ़ी High थी और काफ़ी Transaction Charges भी Pay करने पड़ रहे थे।

इसलिए Madhav ने इसी Model को India में Replicate किया और एक Dedicated Website बनाकर उसे Single Product Store की तरह Launch किया जिसमें उन्होंने Watches Sell करना शुरू किया।

पहले दिन उन्होंने 2000 रूपए की Ads चलाई और 1,00,000 रूपए की Sale हुई फिर Overtime उनका Business बढ़ता चला गया और उन्होंने 6 महीने के अंदर उसी Store से 50 लाख का Revenue Generate किया।

Inshort आप Dropshipping Business से कितना Earn कर सकते हैं यह सिर्फ़ आप पर Depend करता है।

4. Recurring Income Source

Dropshipping करने के लिए जब आप E-Commerce Website बनाते हैं तो आप Actually एक Digital Asset Build कर रहे हैं जो आपको लंबे समय तक बार-बार Recurring Passive Income Generate करके देता रहेगा ।

जब भी कोई Customer आपकी Website पर Transaction करता है, चाहे वो आज करे, 6 महीने बाद या दो साल बाद, आपको हर Customer Purchase से Profit Generate होगा ही होगा। 

5. Less Risk Involved

Dropshipping Business Model में आप सिर्फ़ एक Facilitator की तरह काम कर रहे होते हैं। 

इसमें आपको ना Product बनाना है, ना उसे Store करना है और ना ही उसे Deliver करना है। ऐसे में आपका Risk काफ़ी कम हो जाता है क्योंकि Manufacturing, Inventory Management और Delivery Dropshipping Suppliers Handle करते हैं। ऐसे में Risk Factor काफ़ी कम हो जाता है।

हर Situation में कुछ Positives होते हैं, कुछ Negatives, वैसे ही Dropshipping में भी Advantages के साथ कुछ Problems का सामना आपको करना पड़ सकता है। इन Problems के बारे में एक बार जान लेते हैं।

Problems In The Dropshipping Business

जैसे हर Business में कुछ Challenges होते हैं, वैसे ही Dropshipping में भी कुछ Challenges हैं।

Dropshipping Business Experts का मानना है कि इस Business का Success Rate सिर्फ 10% – 20% है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि कई लोग बिना इन Problems को समझे, बिना कोई Solution के इसे शुरू कर देते हैं।

Problems को समझे बिना तो Solution नहीं निकल सकता ना? आईए इन Problems को समझते हैं।

1. Finding The Right Supplier

Dropshipping में सबसे बड़ी Problem होती है एक सही Supplier ढूँढना क्योंकि ये Business Model Supplier के Co-Opreation पर Depend करता है।

ऐसे में आपको एक Supplier ढूढ़ना चाहिए जो आपकी Selected Product Category को अच्छे से समझता हो, Quality की Importance को समझता हो और उनका Delivery और Distribution Channel काफ़ी Strong हो।

Problems In The Dropshipping Business In Hindi

2. Finding Customers And Getting Repeat Orders

अगर आपको Customer Acquire करने में बहुत Problem आ रही है तो शायद आपको Marketing Spend बढ़ाने की ज़रूरत है और साथ ही आपको Price और Product Quality को भी Review करना चाहिए।

इससे शायद आपको Gap मिल जाए जिसे Fill करके आप Conversions बढ़ा सकें।

अगर आप वाकई समझ गए हैं कि Dropshipping Kya Hai तो आपको Gaps Find करने में ज़्यादा Problem नहीं आएगी।

अगर आप Single Commodity में Deal कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपके Repeat Orders कम हो लेकिन अगर आप ऐसा कोई Product Sell कर रहे हैं जो Neccesary Goods की Category में आता है जैसे Clothes, Garments, Lotions Etc. तो आपको Repeat Orders मिल सकते हैं।

इसके बाद भी अगर आपके Repeat Orders कम हैं तो आपको अपना Product, Price और Product Delievery Experience Review करने की ज़रूरत है।

Possible है कि Retargeting और Remarketing के Through आप अपनी Sales Increase कर सकें।

3. High Platform Charges

Dropshipping के लिए कई Platforms Available हैं। आप Prices और Fee Compare करके Suitable Option Choose कर सकते हैं। इसके अलावा Amazon और Flipkart जैसे Giants के साथ जुड़कर भी Dropshipping कर सकते हैं। 

4. Too Many Returns

Product Return के कई Reasons होते हैं। Poor Quality, Poor Delivery Experience Or Poor Performance, Etc.

यह आपको Figure Out करना होगा कि आपके Returns की Actual वजह क्या है।

For Example, अगर एक Region और Area से बार-बार Return Request Raise की जा रही हैं तो हो सकता है कि उस Area में आपका Product Properly Deliver नहीं हो रहा है।

Possible है कि वो Transist में टूट जाता है या Color या Quality में Differece आ जाता है या फिर आपका Logistic Partner उस Area को Serve नहीं करता है। आपके Delivery Executive के Office से Customer को Parcel Collect करना होता पड़ता है और इसलिए वहाँ से Cancellation की Request बहुत Frequently Raise की जा रहीं हैं।

ये कुछ Common Problems, या Challenges हैं जिनके बारे में मैंने आपको अभी बताया।

Challenges का सामना करने के लिए अगर आप Ready हैं, तो मैं समझता हूँ कि आप Dropshipping Business को Setup करने के लिए भी तैयार हैं!

How To Set Up Your Dropshipping Business In Hindi

How To Set Up Your Dropshipping Business In Hindi

Dropshipping एक ऐसा Business Model है जहाँ Dropshippers, एक Website या Digital Store Setup करते हैं और उसपर Products List करते हैं, Products या Services का Description और Price डालते हैं।

फिर Dropshippers एक Store Create करते हैं, उसमें Payment Gateway Add करते हैं और उस Store को Promote करते हैं जिससे उन्हें Customers मिल सके।

Finally Conversions या Sales के बाद Dropshippers अपनी Sales और Expenses को Measure और Analyse करते हैं।

अब आप यह समझ गए होंगे कि Dropshipping Business Model Operate कैसे करता है।

अब समझते हैं Dropshipping Business Start Kaise Kare In Hindi.

1. Select A Niche

How To Set Up Your Dropshipping Business In Hindi - Select A Niche

Niche Selection का मतलब होता है अपने लिए एक Subject या Category Select करना जिससे Related Product या Services आप Sell करना चाहते हैं।

Niche Selection किसी भी Business का सबसे पहला Step होता है।

आपको Decide करना है कि आप किस Type या Category के Products में Deal करेंगे।
जैसे – Fashion, Furnishing, Electronics, Jewellery, Etc.

यह सब अलग – अलग Categories हैं जिनमें से आपको एक Category Select करनी होती है और उससे जुड़े Products Sell करने होते हैं।
एक Survey के मुताबिक़, Shopify पर Dropshipping के ज़रिए Sell होने वाले Products में 16% Clothing Related Products Sell होते हैं।

कई Articles और Websites पर भी Clothing को Most Popular Niche For Dropshipping Business Model माना गया है।

इसके अलावा, आँकडें यह भी बताते हैं कि Top 1% Dropshipping Stores में से 26% Apparels Sell करते हैं।

2. Competitor Research

How To Set Up Your Dropshipping Business In Hindi - Competitor Research

जैसे किसी भी Business की शुरुआत करने से पहले हम Competition Research करते हैं, इस Business में आने से पहले भी आपको Competitor Research करनी ही है।

Usually Businesses में Competition को Threat की तरह देखा जाता है लेकिन Dropshipping Business में Product Category के लिए Competition काफ़ी अच्छा होता है।

जितना ज़्यादा Competition होगा, As A Dropshipper आप अपने Suppliers से उतना ज़्यादा Negotiation कर सकेंगे।

इसलिए Dropshipping शुरू करने से पहले एक बार अपने Competitors के Products, Prices और Manufacturers के बारे में अच्छे से Research कर लें। इससे आप अपनी Product Category को Better समझ पाएँगे और अपने Suppliers से Better Deals भी ले पाएँगे।

यह आपको अपनी Earnings Increase करने और Margins Defend करने में भी काफ़ी Help करेगा।

As Per The Statistics From Dropshipping.com, Internet पर होने वाले सभी Transactions में से 23% Dropshipping Transactions होते हैं।

3. Select A Supplier For Your Product

How To Set Up Your Dropshipping Business In Hindi - Select A Supplier For Your Product

अब जब आप Product Category Select कर चुके हैं और Market Research भी कर चुके हैं, अब बारी हैं अपने Product Category से जुड़े Supplier को Select करने की।

अगर आप Dropshipping Business करना चाहते हैं तो आपको ऐसे Suppliers की Need होगी जो आपके Behalf पर आपके Customers को Goods Deliver कर सकें।

Supplier Select करने के दो तरीके हैं या तो आप खुद Research करके अपने लिए Suppliers Choose करें या फिर किसी ऐसे App या E-Commerce Store से जुड़ें जो आपके Behalf पर Supply कर सके या आपको Multiple Suppliers से Connect करवा सके।

आप सब Meesho के बारे में जानते हैं, यह एक Reselling App है जो आपके Listed Price पर आपके Customer को आपके नाम से Product Deliever करवाता है।

यह Dropshipping से काफ़ी Similar है, बस फ़र्क यह है कि Dropshipping में आप अपनी Store Setup करते हैं जो आपके नाम से Operate होती है, वहीं Meesho आपको Whatsapp पर Catalouge Share करने का Option Provide करता है।

आप Meesho के Working Model को देखकर काफ़ी हद तक समझ सकते है कि Dropshipping Business Kaise Start Kare.

Online भी कई Websites Available हैं जहाँ से आप Dropshipping के लिए Suppliers ढूंढ सकते हैं। उनमें से कुछ Prominent Websites हैं – Indiamart, Baapstore, Spocket, Etc.

4. Build A Website Or E-Commerce Store

How To Set Up Your Dropshipping Business In Hindi - Build A Website Or E-Commerce Store

Basic Requirements Fulfil होने के बाद, अब बारी है Dropshipping Model के लिए Website Create करने की।

एक E-Commerce Website बनाने के लिए भी आपके पास दो Options हैं।

पहला यह कि आप WordPress या HTML का Use करके अपनी एक Website बना सकते हैं।

दूसरा यह कि आप Third Party Platforms, जैसे Shopify, पर अपना एक Store बना सकते हैं।

अगर आप Third Party Platforms Use करते हैं तो आपको अपनी Sale का कुछ Percentage उन्हें Commission की तरह देना होता है।

हर Platform की Fees और Transaction Charges अलग-अलग होते हैं।

On Average, Basic Dropshipping Apps $20 से $30 तक Charge करते हैं वही यह Price $80 To $100 तक भी Range कर सकता है।

इसके अलावा यह Platforms 5-10% Per Month तक Transaction Fees भी Charge करते हैं।

Store Build करते वक़्त यह ध्यान रखें कि आप Users के लिए Multiple Payment Options Available करें।

एक Research के मुताबिक 66% Consumers उन Dropshippers से Purchase करना पसंद करते हैं जो Multiple Payment Options Provide करते हैं।

5. Market Your Store

How To Set Up Your Dropshipping Business In Hindi - Market Your Store

Store Build कर लेने से Traffic आपकी Store पर नहीं आएगा। उसके लिए आपको Marketing करने होगी जिससे आपकी Store या Website की Awareness और Visibility बढ़े।

आपको Social Media Profiles Create करनी होगी और साथ ही उन्हें Optimise भी करना होगा।

As Per The Reports, ऐसे Dropshipping Stores जिनका Minimum एक Social Media Account होता है वो Normal Stores के Comparison में 32% ज़्यादा Revenue Generate करते हैं।

आप अपने Store की Marketing के लिए एक पूरा Digital Ecosystem Create कर सकते हैं, Digital Marketing Strategies Implement कर सकते हैं, Organic Strategies जैसे Social Media Optimization, Search Engine Optimization (SEO) कर सकते हैं, Inorganic Strategies जैसे Social Media Marketing कर सकते हैं, Paid Advertisements का Use कर सकते हैं।

इन सभी के बारे में In Depth समझने के लिए मैं आपको मेरे Webinar में Invite कर रहा हूँ जहां आप Online Presence Build करने से लेकर सभी Digital Marketing Strategies को Indepth और Practical सीख पाएँगे।

Digital Marketing Masterclass के लिए यहाँ Register करें।

इसके अलावा आप Retargeting और Remarketing Strategies का Use कर सकते हैं। ये Strategies Conversion Increase करने में Help करती हैं।

6. Track And Analyse

जब हम Business की बात करते हैं तो हर कोई Success Formula की बात करता है।

सच्चाई ये है कि There Is No Such Thing As A Perfect Strategy और यह Dropshipping Business Model पर भी Applicable है।

कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी कुछ Strategies को लेकर काफ़ी Rigid हो जाते हैं और Experiment करना छोड़ देते हैं, और एक ही Tried And Tested Method को बार-बार Apply करते जाते हैं। इससे Business में एक Saturation आता है और धीरे-धीरे Conversions कम होने लग जाते हैं।

For Example, कई लोग बहुत लंबे समय तक Organic Marketing को ही Use करते चले जाते हैं जबकि उन्हें उससे कोई Results नहीं मिलते।

ऐसे में आप Paid Advertisements का सहारा ले सकते हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि आप शुरू में ही Paid Advertisements में Invest करें, लेकिन आपको यह समझना ज़रूरी है कि Scalability के लिए Paid Advertisements की तरफ़ भी ध्यान देना होगा।

इन दोनों Strategies के Optimal Combination के ज़रिए ही आपको Better Results मिलेंगे।

Dropshipping आज केवल Products की नहीं, बल्कि Services की भी हो रही है।

Conclusion - Dropshipping Business In Hindi

Dropshipping In 2025 Is Here To Stay.

इस Article के ज़रिए हमनें आपके साथ Dropshipping Kya Hai, इसके Advantages, Benefits, कुछ Challenges को समझा। साथ ही यह भी जाना की Dropshipping Business कैसे शुरू करें।

कई लोग इस सोच से Dropshipping में कदम रखते हैं कि यहाँ से बहुत आसानी से, कम समय में बहुत सारे पैसे बनाए जा सकते हैं। ऐसी सोच रखना ग़लत है। बिना सोचे समझे किसी भी Business को शुरू करना मूर्खता की बात होती है।

यह कोई Quick Rich Scheme नहीं है। एक बात है, जितना समय आपको एक Offline Store Setup करके उसे शुरू करने में लगता है, उसे कहीं गुना कम समय और Effort से आप अपना Dropshipping Store Setup कर सकते हैं।

Online Content Creation, Content Marketing और अन्य Strategies से आप अपने Store तक Traffic ला सकते हैं और एक Successful Dropshipping Store शुरू कर सकते हैं।

ये Consistent Effort का Game है, Digital Marketing Fundamentals और Trends को समझने का Game है।

अगर आप इन सबके लिए तैयार हैं, डिजिटल मार्केटिंग Basics को समझने के लिए उत्सुक हैं तो मैं आपको मेरे Free Webinar के लिए Invite कर रहा हूँ जहां मैं आपको यह सब Practically सिखाऊँगा।

मैं आपसे मेरे 90 Minute के Digital Marketing Masterclass में मिलूँगा।

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…