संदीप भंसाली - डिजिटल आज़ादी

Digital Marketing For Doctors Dentists In Hindi – 5 Step Implementation Plan

Digital Marketing For Doctors Dentists In Hindi - 5 Step Implementation Plan

यदि आप पेशे से एक डाॅक्टर हैं और खासकर डेंटिस्ट तो डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए बहुत ज़रूरी हो जाता है क्योंकि इसकी मदद से न सिर्फ आप अपनी Online Presence बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपने लिए Organic Leads भी Generate कर सकते हैं और नए Clients बना सकते हैं।

Digital Marketing For Doctors Dentists इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि इसकी सहायता से आप Self Branding करके अपना Influence Build कर सकते हैं, और साथ ही साथ इस डिजिटल दुनिया में अपनी एक नई पहचान बना सकते हैं।

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग उतना ही Important है जितना कि किसी अच्छे Institute से Education प्राप्त करना। 

जहाँ सब कुछ Online और डिजिटल हो चला है, ज़ाहिर सी बात है आपके Patients भी आज अधिकतर समय Internet पर ही बिता रहे हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग सीखकर आप अपने लिए नए Clients Online ढूंढ सकते हैं और अपनी Practice बढ़ाकर Income बढ़ा सकते हैं। 

इसके लिए ज़रूरी है कि आप खुद को Market कर पाएं जो आपको नए Clients प्राप्त करने में मदद करेगा। 

चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि आखिर Dentists के लिए डिजिटल मार्केटिंग क्यों Important है और समझते हैं Digital Marketing For Doctors Dentists Implementation को मात्र 5 Steps में। 

अगर आप एक Working Professional हैं और अपने लिए डिजिटल मार्केटिंग के Benefits के बारे में जानना चाहते हैं तो यह Blog ज़रूर पढ़ें।

Table of Contents

What Is Digital Marketing In Hindi - डिजिटल मार्केटिंग क्या है

What Is Digital Marketing In Hindi - डिजिटल मार्केटिंग क्या है

Digital Marketing एक ऐसा Online Medium है जिसमें हम लैपटॉप व इंटरनेट के माध्यम से लोगों के समक्ष आते हैं और लोगों की डिजिटल सहायता करते हैं। 

Digital Marketing में Digital उपकरणों की सहायता से हम अपने Offline Business या यूँ कहें Offline Clinic को Online ले जाते हैं, ऑनलाइन Presence Create करते हैं ताकि Business बढ़े। 

डिजिटल मार्केटिंग में हम Social Media Platforms जैसे Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter पर Profiles Create करके अपने Audience के साथ Relations Build करते हैं। 

इसी के साथ Google My Business पर अपने Business को List करते हैं, YouTube जैसी Search Engine पर Channel बनाकर अपने Business या Profession से जुड़े Videos Upload करते हैं, Promotions करते हैं, इत्यादि। 

Digital Marketing For Doctors Dentists की जब बात आती है, ज़रूरी है ये समझना कि इसका महत्व क्या है ? क्यों ज़रूरी है Digital Marketing For Doctors Dentists? 

डिजिटल मार्केटिंग क्यों ज़रूरी है जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें। 

Why Is Digital Marketing Required For Dentists?

Why Is Digital Marketing Required For Dentists

कितनी बार ऐसे हुआ है कि आपको किसी Restaurant में जाना है , वहाँ Table Booking करवानी है लेकिन आपके पास Number नहीं होता है उस Restaurant का?

ऐसे में आप उस Restaurant का नाम Google Search में डालकर उनसे संपर्क बनाते हैं। 

यहाँ पर उस Restaurant ने डिजिटल मार्केटिंग की सहायता से अपना Google My Business Profile Optimize किया है जिस कारण आपको सारी Relevant Information प्राप्त हुई। 

जैसे आपने Restaurant के लिए Search किया, ज़ाहिर सी बात है जिन लोगों को दाँतों से जुडी कोई समस्या है, वो ज़रूर ये Search करेंगे “Best Dentists Near Me”

ऐसे में अगर आप नए Clients बनाना चाहते हैं तो आपको अपना Ecosystem Create करना होगा, Google My Business Profile Optimize करनी होगी। 

इन सबके लिए ज़रूरी है डिजिटल मार्केटिंग सीखना। 

आइए कुछ Points की मदद से जानते हैं कि Dentist के लिए डिजिटल मार्केटिंग क्यों ज़रूरी है (Why Is Digital Marketing Required For Dentists)

Helps In Influence Building

Why Is Digital Marketing Required For Dentists - Helps In Influence Building

Influence का सीधा सा मतलब होता है किसी से प्रभावित होकर कार्य करना। 

For Example किसी महिला को यह कहते ज़रूर सुना होगा कि मैंने करीना कपूर की तरह बनने के लिए अपना वजन घटाया है या यामी गौतम की तरह गोरा चेहरा पाने के लिए मैंने Glow And Lovely खरीदा है। अर्थात यामी गौतम से Influence होकर उन्होंने यह Product Buy किया।

यह ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यामी और करीना का अपना Influence है क्योंकि लोग उनके एक्टिंग से पहले से प्रभावित थे। 

इसी तरह यदि आप डेंटिस्ट है तो आपको अपनी Online Presence बनाकर, लोगों के साथ Trust Build करना होगा जिससे आपका Influence बढ़ेगा, वे आपसे प्रभावित होंगे और आपकी कही हर बात मानेंगे। 

इसके लिए आपको Patients के साथ Trust बनाना होगा और ऐसा तभी होगा जब आप अपने कस्टमर को Value प्रदान करेंगे। 

यह वैल्यू आप उनकी समस्याओं को हल करके, फ्री चेक अप व Online Chat के माध्यम से उनके सवालों के जवाब देकर दे सकते हैं। 

इसके अलावा Videos के ज़रिए एक अच्छा Content देकर भी आप उनकी समस्या सुलझा सकते हैं बशर्ते उसमें उनके सवालों के सभी जवाब हो। साथ ही Prescription भेजने के लिए ईमेल व Whatsapp Number भी दे सकते हैं।

इस तरह से आप लोगों का दिल जीतकर अपना Influence बढ़ा बना सकते हैं और लोगों के रोल मॉडल बन सकते हैं। साथ ही लोगों को Influence कर सकते हैं कि वह आपकी Services और Products खरीदें। इसके लिए अपनी रेटिंग दिखाना न भूलें।

2013 में हुए एक Survey के अनुसार 25% लोग Google Rating का इस्तेमाल Doctors को Evaluate करने के लिए करते हैं। 

अर्थात 25% Patients Doctors से Influence तभी होते हैं जब वे Google पर उनकी रेटिंग देखते हैं और Maximum Rating पाने वाले Doctors को ही Prefer करते हैं। इस तरह से रेटिंग Doctors के लिए Matter करते हैं।

Influence Building पर मैंने एक इन Depth Blog लिखा है जो आपको ज़रूरी पढ़ना चाहिए। 

Helps In Lead Generation

Why Is Digital Marketing Required For Dentists - Helps In Lead Generation

Lead Generation से मतलब उन लोगों से है जो आपके Product में रूचि रखते हैं, जिन्हें आपसे Treatment करवाने में रूचि है। 

Leads Generate करने का मतलब है कि कैसे आप Audience को आकर्षित कर सकते हैं और उन्हें Value देकर एक Lead से Customer में Convert कर सकते हैं। 

जितने Quality Leads आप Generate करेंगे, उतना ही बेहतर आपका Business बढ़ेगा। 

Lead Generation में सबसे पहले Users की डिटेल्स जैसे – मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी मांगी जाती है अर्थात Visitors का डाटा इकट्ठा किया जाता है ताकि आप उन्हीं Value देकर उन्हें Lead से Customer में तब्दील करें। 

लेकिन ज़रा सोचिए, कोई भी व्यक्ति आपको क्यों अपने Details देगा? 

आपको उन्हें कुछ Exceptional Value देनी होगी जिससे वो मजबूर हो जाएं अपने Details आपके साथ Share करने के लिए!

उदाहरण के लिए यदि आप डेंटिस्ट हैं तो फ्री चेकअप करने के लिए वेबसाइट में एक Form Embed कर सकते हैं जिसमें Visitors के मोबाइल नंबर व ईमेल ले सकते हैं। 

अब आप इन Leads को Contact करके, Free Checkup के लिए Appointments Confirm कर सकते हैं और आगे उन्हें Customers में Convert कर सकते हैं। 

Lead Generation के लिए आप Free Dental Health Care Webinar की सुविधा भी दे सकते हैं क्योंकि इससे Visitors का डाटा आसानी से मिल जाता है क्योंकि फ्री वर्ड ही अपने आप में पावरफुल है। 

हर कोई हर चीज फ्री ही तो चाहता है। 

Helps In Building Trust

Why Is Digital Marketing Required For Dentists - Helps In Building Trust

कस्टमर या Patient का Trust आप तभी जीत सकते हैं जब आप उनको वो सभी चीजें दें जो वे चाहते हैं। 

यह कैसे पता चलेगा?
यह सब आपको सोशल मीडिया से पता चलेगा। 

आज Social Media हमारे Life का इतना अहम् हिस्सा बन चुका है कि Real Friends कम और Virtual Friends और Groups ज़्यादा हैं। 

इसी तरह काफी सारे Groups, Forums इत्यादि आपको Social Media पर मिल जाएंगे जहाँपर पर Group Members अपनी समस्या बताते हैं और उनके Solutions जानना चाहते हैं। इन्हीं Groups में आपको अपनी Target Audience भी मिल सकती है। 

उदाहरण के लिए आप डेंटिस्ट ग्रुप Join करके उससे संबंधित लोगों की समस्यायें जान सकते हैं और उनका समाधान दे सकते हैं।

एक और उदाहरण से इसे समझने कि कोशिश करते हैं। 

कोविड के समय कई Doctors कोविड की जानकारियां शेयर कर रहे थे जिसमें लोगों को जागरूक करने के साथ घरेलू उपाय भी बताए जाते थे।

इनसे जिन लोगों को फायदा हो रहा था उनका Trust उन डाॅक्टरों के प्रति बढ़ गया और उन्होंने उन Doctors को Positive Feedback दिया। 

इस तरह से डिजिटल मार्केटिंग आपके प्रति लोगों का Trust बनाने में मदद करती है अर्थात उन्हें अंदाज़ा हो जाता है कि आप अच्छे डॉक्टर है।

Infographic Achieve की रिपोर्ट के अनुसार किसी Health Insurance Company या Government Organization के द्वारा की गयी पोस्ट पर सिर्फ 30-40% लोग Trust करते हैं।

इसी Report में ये भी बताया गया है कि अगर कोई Doctor, Nurse या फिर कोई Hospital वही Post Share करते हैं तो Trust Percentage 55 – 60% हो जाता है।
इसलिए Trust Build करने के लिए आपके पास Already Plus Point है।

लोगों के Trust का अंदाज़ा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि Doctors द्वारा कोलगेट का Advertisement करने के कारण लोग पतंजलि कि बजाय कोलगेट पर ज़्यादा भरोसा करते हैं।

Helps To Build Strong Customer Relations (CRM)

Why Is Digital Marketing Required For Dentists - Helps To Build A Strong Customer Relations (CRM)

किसी भी Relation को बेहतर करने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। 

लोगों से बातचीत करते हैं, कभी कभी  मोबाइल से या तो फिर कभी सामने या उनके घर मिलने जाते हैं। 

एक रिश्ता Communications से ही तो Strong होता है।

यही बात Doctors के लिए लागू होती है और यह मौका सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग ही दे सकती है। 

Doctors अपने Patients के साथ से जुड़े रह सकते हैं और किसी भी समय बात कर सकते हैं। 

कई बार कोई Patient अपनी Appointment के दौरान कुछ Important सवाल पूछना चाहता है लेकिन भूल जाता है। 

ऐसे में आप उन्हें अपना WhatsApp Number प्रदान कर सकते हैं जहाँ पर आपके Patients आपको Contact कर सकते हैं और अपने सवालों को हल कर सकते हैं। 

आप उनसे Personally Connect भी कर सकते हैं जिससे आपका Customer Relationship मज़बूत होगा और High Chances है कि वो आपके पास दुबारा आयेगा। 

इस तरह से डिजिटल मार्केटिंग Customer Relation Management करने में सहायक है।

For Multiple Sources Of Income (MSI)

Why Is Digital Marketing Required For Dentists - For Multiple Sources Of Income (MSI)

Digital Marketing पैसे कमाने के Multiple Sources प्रदान करता है क्योंकि यहां न सिर्फ अपने Clients बढ़ रहे होते हैं बल्कि आप अपनी Services भी Sell कर रहे होते हैं। 

जैसे यदि आपका Medical Store है तो आप Patients को Prescription देने के साथ साथ अपने Store से ही Purchase करने की सिविधा दे सकते हैं। 

इसके आलावा, आप YouTube से Content Marketing के ज़रिए Affiliate Income भी Earn कर सकते हैं। 

इस तरह  से कई तरीके हैं जिनसे आप Multiple Sources Of Income कर सकते हैं।

अगर आप अपने Full Time Job के साथ डिजिटल मार्केटिंग सीखकर Multiple Sources Of Income Create करना चाहते हैं तो यह Blog आपके लिए है। 

Digital Marketing For Doctors Dentists - 5 Step Implementation For Dentists

Digital Marketing For Doctors Dentists - 5 Step Implementation For Dentists (1)

क्या आप जानते हैं कि अगर आप एक Dentist हैं तो केवल 5 Steps में ही Digital Marketing को Implement कर कर सकते हैं अपनी Online Game Strong करने के लिए। 

आइए 5 Step Implementation को Step By Step देखते हैं और समझते हैं। 

Step 1 - Digital Ecosystem Creation

Digital Ecosystem Blueprint

Digital Ecosystem के अंतर्गत वे प्रत्येक पहलू शामिल हैं जो किसी बिजनेस को Offline से Online ले जाने के लिए ज़रूरी होते हैं। 

अर्थात Digital Ecosystem उन Processes और Components का Collection है जो आपके Offline Business को Online ले जाने में सहाय्यक है और यह Digital Marketing कि Strategies पर ही काम करती है।

Digital Ecosystem को In depth समझने के लिए यह Blog पढ़ें। 

आप अपने लिए अपना Digital Ecosystem निम्न प्रकार से बना सकते हैं।

सबसे पहले आपको एक वेबसाइट बनानी होगी जो आपके Brand के लिए Suitable हो क्योंकि इसमें आप Content और Services के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कर सकते हैं। 

Website बनाने के लिए 3 चीज़ों की ज़रुरत होती है – Domain, Hosting और एक Content Management System 

इस वेबसाईट में आपकी Personal व Brand Information होनी चाहिए जिसमें Users के Reviews, Results और Testimonials होने चाहिए। इससे आपके New Visitors को आपके बारे में जानकारी मिलती है। यह आपकी काबिलियत दर्शाता है।

इसलिए यह Ecosystem का सबसे Important Part है।

आपकी Website Easy To Navigate होनी चाहिए। 

कोशिश करें कि सब कुछ Visitors को सामने दिखे और उन्हें किसी प्रकार का Confusion न हो ताकि वह आपकी सभी Services का लाभ ले सकें।

अगर आप इसके बाद भी सोच रहे हैं कि Website बनाना ज़रूरी है या नहीं तो ये Blog आपके लिए है।
इसमें मैंने बताया है 2024 में Website बनाने के 10 मुख्य कारण। 

किसी भी Website या Webpage को Google के Search Result Page पर Rank कराने की Process को Search Engine Optimization कहते हैं।

Website बनाने के बाद वेबसाईट का SEO करना होगा जिसमें On Page SEO, Off Page SEO, Local SEO व Special Search Engine शामिल हैं। 

On Page SEO  के लिए आपको सही Keywords चुनने होंगे अपने Website और Blog Content लिए। 

On Page SEO में Keyword Research सबसे ज़्यादा मायने रखता है। 

On Page SEO को विस्तार से समझने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें। 

इसी प्रकार Off Page SEO का काम दूसरे लोगों तक अपनी वेबसाइट पहुंचाना होता है। इसके लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं अपना Content Share करने के लिए और Backlinks Create करने के लिए। 

Off Page SEO के बारे में जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें। 

इसके अलावा Local SEO करने के लिए Google My Business में Free Of Cost अपने बारे में Information Submit करनी होती है और अपनी Business Profile बनानी होती है।

साथ ही यहां पर अपना Mobile Number व Clinic Address डालना न भूलें क्योंकि यहीं से Audience को आपके Clinic के बारे में पता चलेगा। 

Local SEO का मतलब ही होता है Local Audience तक अपनी Reach बढ़ाना।

Local SEO के बारे में जानने के लिए यह Blog पढ़ें। 

Special Search Engine वह होता है जो कि एक Profession के लिए बना होता है जैसे – Practo, Sabka Dentist सिर्फ Doctor व मेडिकल Professionals के लिए बनाया गया है। जिसमें वे अपना Content डाल सकते हैं और Index करा सकते हैं।

SEO को In Depth समझने के लिए यह Fundamental Guide ज़रूर पढ़ें। 

SEO से आपका Business कैसे बढ़ सकता है जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें। 

Digital Marketing For Doctors Dentists - 5 Step Implementation For Dentists (2)

Social Media Optimization उस Process को कहा जाता है जिसमें आप Social Media Platforms का  इस्तेमाल करते हैं अपनी Online Presence बढ़ाने के लिए। 

इसमें मुखयतः शामिल हैं Facebook पर अपना Page और Group बनाना, Instagram पर Handle Create करना, LinkedIn पर Profile Create करना, इत्यादि। 

Social Media पर Presence बनाकर वहां पर Content Share करना होता है। 

Content के ज़रिए आप अपने Audience या Followers को Value Deliver करते हैं, उनका Attention अपनी ओर खींचते हैं, उनके समस्या का हल उन्हें देते हैं और देखते ही देखते उनका आप पर Trust Build होने लगता है। 

एक बार अगर आपके Audience का आप पर Trust Build हो गया, तो वो आपके साथ Transaction करने से हिचकिचाएंगे नहीं। 

Social Media Optimization क्यों ज़रूरी है ये जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें। 

अगर आप Effective Content Create करना चाहते हैं तो ये Blog आपके लिए है। 

Paid Aids सबसे आसान तरीका है नए Clients बनाने का क्योंकि आप Social Media Platforms और Search Engine Platforms को पैसे दे रहे हैं आपकी Ads दिखने के लिए। 

यह सबसे आसान तरीका है Inorganic Traffic Generation का, क्योंकि इसमें आप Paid Ads Run कर रहे हैं नए Clients और नए Leads Generate करने के लिए। 

इसमें मुख्यतः शामिल है Search Engine Marketing और Social Media Marketing. 

Search Egnine Marketing में आप Google और YouTube पर Ads Run करते हैं। 

Social Media Marketing में आप सारे Social Media Platforms पर Ads Run करते हैं। 

आप Lead Generation के लिए Campaigns Run कर सकते हैं, Brand Awareness के Campaigns रन कर सकते हैं, इतय्दी। 

इसके अलावा, अगर और कोई Objective है आपको तो उस हिसाब से भी आप अपने Campaigns Customize कर सकते हैं। 

आप Search Ads, Video Ads और Target Ads का Optimized Use करके Paid Ads का सही इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Social Media Marketing को विस्तार से समझने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें। 

Search Engine Marketing के बारे में In Depth जानकरी के लिए यह Blog पढ़ें। 

किसी भी Ecosystem को चलाने के लिए ज़रूरी है Content

Content Ecosystem का एक Important हिस्सा इसलिए है क्योंकि Content से ही आप Audience को Value देते हैं, Content से ही Attention अपनी तरफ खींच लाते हैं। 

Dentists और Doctors की अगर बात करें तो आप Informational Content Create कर सकते हैं जिसके ज़रिए आप अपने Audience को अपने काम के बारे में General Information देते हैं। 

Prevention Content के ज़रिए आप Audience को इस तरह Educate करते हैं कि वे जल्दी बीमार न हो. 

Treatment Content आप उन Patients के लिए Create करते हैं जो अभी किसी समस्या से झूझ रहे हैं और उनकी कोई Treatment चल रही है। 

Content Creation के लिए ज़रूरी है Research और अपने Competitors का Analysis. 

ड़िजिटल Ecosystem के Effective Working के लिए इन 5 Factors की ज़रुरत होती है। 

ये सारे Factors एक दुसरे को Complement करते हैं। इनका एक Sync में चलना ज़रूरी है। 

डिजिटल इकोसिस्टम के बाद बारी आती है Leads की, आपके Prospects की। 

Step 2 - Lead Magnet Creation & Lead Collection System

Digital Marketing For Doctors Dentists - 5 Step Implementation For Dentists - Step 2 - Lead Magnet Creation & Lead Collection System

Lead Magnet को आसान भाषा में अगर समझें तो ये एक Valuable Piece Of Content है जो अकसर मुफ्त दिया जाता है उन लोगों को जो आपके Products या Services में रूचि रखते हैं। 

इन लोगों को Leads कहा जाता है और Lead Magnet के बदले में आपके Leads अपनी Information आपके साथ Share करते हैं। 

इस Information या डाटा को Collect करने के लिए जिस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है उसे Lead Collection System कहा जाता है। 

Lead Magnet के लिए अक्सर Leads का नाम, Mobile Number और ईमेल Id लिया जाता है। 

एक अच्छा Lead Magnet Generate करने के लिए आप निम्न Strategy अपना सकते हैं :

  • अपने यूजर्स को White Paper Download करने का Offer दे सकते हैं जिनमें Unique Data हो और यूज़र के लिए Informative Content हो। इसके अंतर्गत Doctor Prescription भी दे सकते हैं।
  • अपने यूजर्स के लिए Free Webinar रख सकते हैं जिसमें Question Answer या वीडियो सेशन रख सकते हैं।
  • किसी Special Problem या Topic के लिए फ्री ई-बुक डाउनलोड करा सकते हैं।
  • Product Sample का Offer दे सकते हैं जैसे 2 Lucky User को यह Product Free Of Cost मिलेगा जिसके लिए बहुत सारे लोग Sign Up करेंगे।
  • Free Dental Checkup ऑफर कर सकते हैं जिसके लिए Form Embed कर सकते हैं। 
  • Website पर Appointment Booking का Option दे सकते हैं जिसमें Leads की Information Mandatory हो। 

Step 3 - Lead Nurturing & Conversion

Digital Marketing For Doctors Dentists - 5 Step Implementation For Dentists - Step 3 - Lead Nurturing & Conversion

Leads Collect करने के बाद Main Task होता है उन्हें Proper Value के ज़रिए Nurture करना और Leads से Customer की Journey तय करवाना ताकि वे आपके Clients बनें और आपके Conversions बढ़ें। 

Lead Nurturting के लिए आप उन्हें Email Sequence भेज सकते हैं तथा WhatsApp पर Videos के माध्यम से Value Provide कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप Voice Calling के Through उनका Appointment Book कर सकते हैं और SMS Marketing के ज़रिए Reminders भेज सकते हैं।

आपने Nurturing के कई Example देखे भी होंगे। 

कई बार आपने ईमेल में देखा होगा कि मेल आता है जिसमें लिखा होता है Offer 30% Discount और इस डिस्काउंट को क्लेम करने के लिए एक कोड दिया जाता है ताकि यूजर्स उस Company के Products और Services Buy करें और उनको Sale मिले और Conversion बढ़े। 

आपने इस तरह के Offer Flipkart और Amazon की तरफ से भी देखें होंगे जिसमें Festival Special Offers देकर Conversions बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। 

इसी प्रकार, आप As A Dentist, इन Leads को Personalized ईमेल भेज सकते हैं जहाँ आप Root Canal पर कुछ छूट दे रहे हैं एक Limited समय के लिए।  

ऐसे अगर आप करते हैं, तो High Chances हैं कि आपको Conversion मिल जाएगा।

Step 4 - Affiliate Income

Digital Marketing For Doctors Dentists - 5 Step Implementation For Dentists - Step 4 - Affiliate Income

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा Skill है जिसके सही इस्तेमाल से आप Multiple Sources Of Income (MSI) Create कर सकते हैं। 

Affiliate Income इसी MSI Model का एक अहम् हिस्सा है। 

Affiliate Income कमाने के लिए आप दूसरे Health Professionals के साथ Tie Up कर सकते हैं जिससे आपकी Referral Income व Affiliate Income बन जायेगी। 

आपको हमेशा उन Health Professionals के साथ Tie Up करना चाहिए जो आपके Field से जुड़े होने चाहिए लेकिन आपके Competitors नहीं होने चाहिए। 

उदाहरण के लिए मान लीजिये आप किसी Patient का Tooth Extraction कर रहे हैं और Blood Flow Control करने में परेशानी हो रही है, शायद वो BP की समस्या से झूझ रहे हैं, क्योंकि वे Over Weight हैं। 

ऐसे में आप उन्हें एक Dietitian के बारे में बता सकते हैं जिनके साथ आपने Tie Up किया हो। 

आपके Recommendation से जब ये Patient इस Dietician के पास जाएगा तो आप Income Earn कर सकते हैं। 

साथ ही Affiliate Marketing के लिए आप मेडिकल स्टोर व दवा कंपनी से भी टाई अप कर सकते हैं और उनकी दवाइयाँ ही Prescribe कर सकते हैं। 

इसके बदले एक निश्चित Percentage प्राप्त कर सकते हैं साथ ही दवाइयों में डिस्काउंट मिलेगा सो अलग।

इस तरह से बहुत सारे रास्ते हैं क्योंकि Affiliate Marketing अपने आप में एक समंदर है।

Affiliate Marketing को समझने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें।

Step 5 - Content Marketing

Digital Marketing For Doctors Dentists - 5 Step Implementation For Dentists - Step 5 - Content Marketing

MSI Create करने के नायाब तरीकों में से एक है Content Marketing. 

Content Marketing में आप Content को Publish करके Promote करते हैं सारे Social Media Platforms और Search Engines पर। 

Content Marketing में YouTube Videos और Blogging पर सबसे ज़्यादा Focus रहता है। 

YouTube Videos के माधयम से आप Audience को Value Provide करके अपना Subscriber Base बढ़ा सकते हैं और यदि आप YouTube के Milestone पर खरे उतरते हैं तो कुछ ही दिनों में YouTube चैनल से पैसे भी कमा सकते हैं। 

Blogging में Blog Content के ज़रिए आप Organic Traffic Generate कर सकते हैं और Visitors को पहले Lead में तब्दील कर सकते हैं और Eventually Customers में भी Convert कर सकते हैं। 

Content Marketing के शास्त्र को पूर्णतः समझने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें।

तो ये था Digital Marketing Implementation Plan For Doctors Dentists. 

इस 5 Step Implementation से आपका Digital Ecosystem Create हो जाएगा, आपकी Online Presence बढ़ने लगेगी, नए Organic Leads Generate होंगे, Income बढ़ेगी, Multiple Sources Of Income भी बन जाएंगे 

Conclusion

आज हमने सीखा कि डिजिटल मार्केटिंग से न सिर्फ अपनी Practice में निखार लाया जा सकता है बल्कि यहां से आपका Personal Brand Develop हो रहा होता है व Audience के मन में आपके लिए Trust भी बढ़ रहा होता है। 

साथ ही इसके माध्यम से न आप सिर्फ Patients की हेल्प कर रहे होते हैं बल्कि अपने लिए Multiple Sources Of Income भी बना रहे होते हैं।

इसके अलावा आप अपने Content और Services के माध्यम से नए लोगों तक अपनी Reach बढ़ाकर नए Leads भी Generate किए जा सकते हैं, जो एक Business की Growth के लिए Important Part है। 

इन Leads को Customers में तब्दील करके इससे अच्छा खासा Sales Conversion भी किया किया जा सकता है।

इसके साथ ही आप Affiliate Marketing और Content Marketing के ज़रिए Multiple Sources Of Income Create कर सकते हैं। 

किसी भी Business को Online ले जाने के लिए डिजिटल इकोसिस्टम का होना आवश्यक है। 

डिजिटल इकोसिस्टम डिजिटल मार्केटिंग का एक अहम् हिस्सा है। 

तो अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखकर अपनी Online Presence बढ़ाना चाहते हैं और Multiple Sources Of Income कमाना चाहते हैं तो जुड़िये मेरे साथ मेरी Tribe, Digital Azadi के ज़रिये।  

अन्य Dentists और Doctors की तुलना अगर आप Quality Organic Leads Generate करना चाहते हैं तो मैं बहुत जल्द आपके लिए एक Webinar लेकर आने वाला हूँ जिसमें मैं आपको Step By Step Guide करूँगा ये कैसे किया जाता है। 

मिलता हूँ आपसे Webinar में। 

Share this post with your friends

7 Responses

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. Thank you for your kind words Manu Pal Ji,
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…