संदीप भंसाली - डिजिटल आज़ादी

Chat GPT Kya Hai – AI की दुनिया में आपका नया Personal Assistant

Chat Gpt Kya Hai

आपने वो कहावत ज़रूर सुनी होगी की दुनिया में अगर कही स्वर्ग है तो वो यहीं है !

आज एक Modern कहावत हमसे सुन लीजिए, अगर दुनिया में कहीं से आसानी से पैसा कमाया जा सकता है तो वो ChatGPT है। 

यह सुनके क्या आप भी यह सोच रहे होंगे कि Chat GPT Kya Hai? आखिर ऐसी कौनसी चमत्कारी तकनीक आ गई है बाज़ार में जिससे आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं?

यहाँ पर आपको एक Disclaimer दे देते हैं – ChatGPT से जुड़ी हमने जो भी बाते कहीं वो हमारी अपनी गड़ना नहीं है बल्कि ऐसा तमाम Youtubers और Instagram Influencers दावा कर रहे हैं ChatGPT के आने के बाद से ही। 

और कई Youtubers और Instagram Influencers ने तो अपनी Earnings के Screenshots भी Share किए हैं। 

यह दावा कितना सत्य है और कितना मिथ्य यह जानने के लिए पहले आपको समझना होगा कि Chat GPT Kaise Kaam Karta Hai. 

पर उससे भी पहले यह जानना ज़रूरी है कि Chat जीपीटी क्या है !

इस Article Mein हम ChatGPT पर विस्तार से बात करेंगे,

 इसलिए अगर आप Chat GPT Kya Hai In Hindi यह जानना चाहते है, या Digital Marketing की दुनिया पर इसका क्या असर होगा, यह कैसे काम करता है, Chat GPT Uses क्या क्या हैं, और इसके Launch के बाद से इसमें अब तक क्या क्या Updates हुए हैं, इन तमाम सवालों के जवाब अगर आप जानना चाहते हैं तो इस Article को अंत तक ज़रूर पढ़ें। 

चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है कि Chat GPT Kya Hai!

Artificial Intelligence के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें। 

Table of Contents

Chat GPT Kya Hai? - ChatGPT In Hindi

Chat GPT Kya Hai

Chat GPT Kya Hai Hindi यह समझने से पहले यह समझ लेते हैं कि Chat GPT की शुरुआत कैसे हुई थी?

Chat GPT की शुरुआत 2015 में Sam Altman और Elon Musk ने की थी हालांकि अब वह इस Company से जुड़े नहीं हैं। 

Chat GPT को बनाने वाली Company Open AI, Artificial Intelligence की दुनिया में एक जानी मानी Company हैं। 

आम लोगों ने 2020 में इसके बारे में जाना और 2022 में इसका Prototype Launch किया गया। 

जो नहीं जानते उनके लिए बता दें, Prototype का मतलब होता है किसी Product के Launch से पहले, उसका एक  Sample बाज़ार में उतारा जाता है Product Testing के लिए। 

आंकड़ें बताते हैं कि अपने Launch के पहले ही महीने में Chat GPT के 57 Million Users Already हो चुके थे। 

जहाँ तक यह समझने की बात है कि Chat GPT Kya Hai, तो आपको बता दे,

Chat GPT दो शब्दों के मेल से बना है,

पहला है Chat और दूसरा है GPT. 

Chat का अर्थ हम सभी जानते हैं, इसका मतलब होता है आपस में बात करना; चाहे वो Digital Platforms पर की जाए या फिर आमने सामने किसी से की जाए। 

अब बात करते हैं दूसरे भाग यानि GPT के बारे में। 

इसे ध्यान से समझिएगा तभी आप समझ पाएंगे की Chat GPT Kya Hai.

GPT का Full Form है Generative Pre-Trained Transformer. 

इसे अक्षर दर अक्षर समझते हैं – 

Generative का अर्थ होता है किसी चीज़ को उत्पन करना या उसके बारे में बताना!

Pre-Trained यानी जिसे पहले से ही Training दी जा चुकी हो या पहले से ही सिखाया गया हो और 

Transformer का मतलब होता है बदलने वाला। 

इसके भागों को समझ लिया अब Complete Chat GPT Kya Hai In Hindi इसको समझते हैं। 

Chat GPT एक AI Tool है यानि Artificial Intelligence के साथ Design किया गया अस्त्र है। 

इसे आप जो कहें, जैसा कहें, वो आपको वैसा Content कुछ ही मिनटों में Generate करके दे सकता है।  

और आपको बता दे कि Modern Developed Language Hinglish जो आजकल काफ़ी Popular है,
Chat GPT Hinglish में भी Content Generate कर सकता है। 

Chat GPT की Popularity का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसने अपने Launch के महज़ पांच दिन में ही 10 लाख Users बना लिए थे। 

अगर आप सोच रहें की Internet के युग में यह कौनसी बड़ी बात है तो आपको बता दें, Facebook को यह Target Achieve करने के लिए 10 महीने लग गए थे। 

वहीं सबसे Popular Photo Sharing App Instagram को 2 1/2 महीने और Netflix को लगभग 3 1/2 साल तक इंतेज़ार करना पड़ा था। 

Chat GPT जैसे Tools Chatbot की श्रेणी में आते हैं, यह ऐसी मशीनें होती हैं जो इंसानों की बात समझकर खुद से उनके जवाब तैयार करती हैं। 

क्या Artificial Intelligence डिजिटल मार्केटर्स को Replace करेगा? जानिये इस ब्लॉग में। 

Chat GPT की एक खास बात यह है कि यह खुद से ही ख़ुद को Improve कर सकता है। 

आइए इसे एक Example से समझते हैं –

मान लीजिए आपको एक Youtube Video के लिए Research करना है, Script लिखनी है  

पर यहीं काम Chat GPT मिंटो में कर सकता हैं क्योंकि उसके पास पहले से ही Information Available है। 

इसे इन चीज़ो के लिए Pre- Train किया गया है। 

सिर्फ़ यहीं नहीं आप इससे Different Topic से जुड़े अलग अलग सवाल पूछ सकते हैं जैसे Website की Organic Traffic कैसे बढ़ाएं, घर बैठे पैसे कैसे कमाएं, Personalised Emails कैसे लिखें, इत्यादि। 

Chat GPT आपको बहुत ही सरल ढंग से इन सब सवालों के जवाब देगा वो भी आपकी चुनी हुई भाषा में।  

पर क्या Chat GPT सिर्फ़ यहीं कर सकता है?

नहीं! Chat GPT और बहुत कुछ कर सकता है जिसपर हम बात करेंगे हमारे Chat GPT Uses वाले Section में।  उससे पहले समझते हैं कि Chat GPT Kaise Kaam Karta Hai. 

ChatGPT कैसे काम करता है - ChatGPT Kaise Kaam Karta Hai?

ChatGPT Kaise Kaam Karta Hai

जब हम Discuss कर रहे थे कि Chat GPT Kya Hota Hai तब हमने आपको बताया था कि यह एक AI Tool है और Chat Bot भी। 

पहले समझते हैं कि यह दोनों क्या होते हैं फिर ChatGPT पर बात करेंगे। 

AI यानि Artificial Intelligence ऐसी Technology है जो Machines को इंसानों की तरह चीज़ें सोचने और समझने की क्षमता देती है।

Chat Bot एक ऐसा Software है जो बिना किसी Human Intervention यानि मानवीय दखलंदाज़ी के बिना भी अपनी समझ से इंसानों के साथ बात कर सकता है, उन्हें चीज़े सिखा सकता है और उनकी Problems भी Solve कर सकता है। 

Chat Bot काफ़ी बड़ा Topic है। इसपर बाद मे कभी विस्तार से चर्चा करेंगे। अभी समझते हैं कि Chat GPT Kaise Kaam Karta Hai.

एक AI Tool होने की वज़ह से Chat GPT Human Interaction और Behaviour को काफ़ी अच्छे से समझ सकता है।

साधारण भाषा में कहें तो जिस तरह इंसान किसी भी बात को सुनते हैं फिर उसे सोचते हैं फिर उसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, Chat GPT भी ठीक वैसे ही काम करता है। 

गौर करने वाली बात ये है कि हम किसी भी चीज़ को सोचने के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं पर Machines के पास अपना दिमाग तो होता नहीं हैं, वह तो Commands पर Run करती हैं, फिर वो इंसानो की तरह कैसे सोच सकती हैं?

Machines का इंसानों की तरह सोचना संभव होता है AI की वजह से, तो अब आप समझ गए होंगे हमने पहले आपको AI के बारे में क्यों बताया। 

ChatGPT आपके पूछे हुए प्रश्नों को अपने खुद के इंसानी दिमाग यानि AI की मदद से समझता है, अपने System में उसके उत्तर ढूढ़ता है और फिर आपके पूछे गए सवाल के हिसाब से अपने जवाब को Curate करता है और फिर आपकी चुनी हुई भाषा और Chosen Content Form में आपको जवाब दे देता है। 

उदाहरण के तौर पर अगर आपने Chat GPT से कहा कि आपको Netaji के बारे में जानना है तो आपको Chat GPT उनके जीवन से जुड़ी जानकारी आपको दे देगा। 

फिर आपने उससे कहा कि आपको इसपर एक Video बनानी है तो Chat GPT आपको Opening Statement, Body, Conclusion सब लिखकर एक Complete Video Script बनाकर दे देगा। 

वहीं अगर आपको Netaji पर Blog लिखना हो या फिर पूरी किताब; Chat GPT आपके Instructions के अनुसार आपको सारा काम करके दे देगा। 

अब आते हैं Chatbots पर। 

Chatbot एक ऐसा Tool है जो इंसानों को उनकी बातें समझकर उन्हें Conversative Tone में ही जवाब देता है। ऐसा लगता है मानो किसी इंसान से ही बात हो रही है। 

ठीक वैसे ही जब आप Chat GPT से Interact करते हैं तो उसके द्वारा दिए गए जवाबों से आपको ऐसा लगेगा की आप किसी इंसान से बात कर रहे हैं पर आपके Data Input करने के बाद से Output Generation तक सब Automated होता है और इसमें कोई Human Intervention नहीं होता। 

अगर आप चाहें तो Chat GPT के द्वारा Generated Response को तुरंत ही किसी अन्य भाषा में Translate भी कर सकते हैं, Chat GPT में यह Features भी Available है। 

अब एक बड़ा सवाल यह कि आख़िर Chat GPT जैसी Machines में Data आता कहा से है?

तो आपको बता दें कि AI अपना Basic Data Humans यानि इंसानों से ही Collect करते हैं। 

जब भी कोई Program Design किया जाता है तब Basic Data उसमें डाला जाता है और उसके बाद User Feedback के ज़रिए AI खुद को Improve करते करते और बेहतर होता जाता है।  

उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे चैटजीपीटी कैसे काम करता है। 

आइए अब बढ़ते हैं अपने अगले Section की तरफ़ और समझते हैं कि  Chat GPT और क्या क्या कर सकता है! 

Chat GPT Uses - ChatGPT Use In Hindi

13 Million Active Users वाला Chat GPT क्या क्या कर सकता है यह हम इस Section में विस्तार से समझेंगे। 

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि Chat GPT अब भी अपने Prototype Stage में है इसलिए अब तक पूरी तरह से यह नहीं जाना जा सकता कि यह क्या क्या कर सकता है और अब तो Chat GPT Plus भी Lauch हो चुका है जो इसका Advanced Version है और कई मायनों में इससे बेहतर है। 

उसपर जब पूर्ण रूप से जानकारी उपलब्ध होगी तो हम उसपर भी चर्चा करेंगे पर क्योंकि Chat GPT In Hindi के बारे में बात कर रहे हैं तो इसके Uses पर Discuss करते हैं। 

Chat GPT Use

Research –  इसका ज़िक्र हम पहले भी कर चुके हैं, जब हम Chat GPT Kya Hai Hindi समझ रहे थे।  Chat GPT का इस्तेमाल बहुत लोग Research के लिए करते हैं। काफ़ी लोग इसे Search Engine की तरह भी इस्तेमाल करते हैं। बस फ़र्क इतना हैं कि यह Google की तरह आपको Data Source बताने की जगह खुद Data Collect करके एक Response Generate करके देता हैं।

Medical Diagnosis – ChatGPT के इस Used Case को लेके काफ़ी बवाल भी हुआ था। Chat GPT लोगों के Symptoms देखकर Diagnose करके Advisory Medication Recommend कर सकता है।  Medical Data Availability और Patterns के हिसाब से यह AI Disease को Diagnose कर सकता है और Preferable Treatment बता सकता है। 

एक तरफ़ यह माना जा रहा है कि यह Doctors की काफ़ी मदद कर सकता है तो वहीं इसे काफ़ी Risky भी माना जा रहा है। 

Translation – हमने ChatGPT Chat GPT Kya Hai वाले Section में इसपर बात की थी और आपको बताया था कि ChatGPT अपने द्वारा Generated Response को अलग अलग भाषा में Translate कर सकता है। 

इसके अलावा Chat GPT आपके द्वारा दिए गए Content को भी किसी भी भाषा में Translate कर सकता है। 

Translation

Generating Captions And Summarisation Of Text – Chat GPT आपके Videos के Captions Generate कर सकता है, इसके अलावा अगर आप किसी Long Text की Summary जानना चाहते हैं या किसी Report का Crux जानना चाहते हैं तो भी आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते है। 

यह Digital Marketers के लिए भी एक काफ़ी Useful Feature है। 

Work As Digital Assistant – Chat GPT आपके Virtual Assistant की तरह भी काम कर सकता है।  ChatGPT आपके Behalf पर Appointments Schedule कर सकता है, Reservation करवा सकता है, आपके DAIly Grocery Shopping में आपकी मदद कर सकता है। 

इसके अलावा Image Captioning, Sentimental Analysis, Customer Communication जैसी कई चीज़े भी Chat GPT कर सकता है। 

ChatGPT & Digital Marketing : ChatGPT का Digital Marketers पर Impact

Chat GPT ka Digital Marketers per Impact

Chat GPT से जुड़े आंकड़ें बताते हैं कि Chat GPT की Parent Company Open AI 2024 के अंत तक $ 200 Million In Revenue Generate करेंगे।  

Chat GPT का पूरी Digital दुनिया में काफ़ी गहरा प्रभाव है तो ऐसा कैसे हो सकता है यह Digital Marketing की दुनिया में कुछ बदलाव ना लाए!

आइए समझते हैं कि Chat GPT Digital Marketing की दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा। 

अगर हम आपसे पूछे कि Digital Marketing की दुनिया में सबसे ज़रूरी क्या है, तो आप क्या कहेंगे? 

SEO? Graphics? Videos? Voice SEO!?

अगर आप भी यहीं सोच रहे हैं तो आप पूरी तरह से गलत नहीं हैं पर पूरी तरह से सही भी नहीं हैं! 

Digital Marketing के लिए सबसे ज़रूरी है Content!! Content के बिना ना SEO किया जा सकता है ना ही Videos बनाये जा सकते हैं और नाही Graphics का कोई आधार होता है। 

ChatGPT ने Digital Marketing के इसी सबसे Important Element में एक Revolution लाया है। 

Chat GPT Use In Hindi Discuss करते वक़्त हमने आपको बताया था कि ChatGPT कुछ ही Seconds मे आपको किसी भी Type और Form का Content Create कर सकता है। 

लेकिन Content के अलावा भी ऐसे कई Areas हैं जिनमें ChatGPT Digital Marketers की काफ़ी मदद कर सकता है। 

Customer Support – एक Chatbot होने की वज़ह से ChatGPT आपके Customer Queries को Handle करने में पूरी तरह से सक्षम है वो भी बिना आपके Intervention के। 

ChatGPT आपके Customers की भाषा को समझ कर उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दे सकता और साथ ही 24 *7 Available भी रह सकता है।  

Personal Assistant – इसके बारे में हमने ChatGPT Uses Discuss करते वक़्त भी बात की थी। As A Virtual Assistant Chat GPT का Use Reservations, Appointment Scheduling, Reminders, Data Analysis जैसी कई चीज़ों में आपकी मदद कर सकता है। 

Personal Assistant

Coding – Chat GPT Uses के Section में हमने इसका ज़िक्र नहीं किया था क्योंकि हम इस Point को यहाँ Discuss करने वाले थे। Chat GPT के ज़रिए Html Codes भी Generate किए जा सकते हैं जो Business Website बनाने में Digital Marketers की काफ़ी मदद कर सकते हैं। 

जिन लोगों ने HTML Websites बनाई हैं वो जानते हैं कि एक Website की Coding में लगभग 2 से 5 महीनों का समय लग जाता है। 

वहीं Chat GPT यही काम कुछ ही मिनटों में कर सकता है। 

Personalized Marketing – ChatGPT आपके Customer के Data को Analyse करके आपको Personalised Content और Marketing Campaigns Create करने में Help करता है। 

ChatGPT इस Large Amount Of Data को Easily Analyze करके आपके Customer Behaviour को परख सकता है और उसी हिसाब से आपके Different Segment Of Customers के लिए Personalized Campaigns बनाने में आपकी Help करता है। 

Generating Same Content For Different Clients – जिन लोगों ने Chat GPT का इस्तेमाल किया है वो जानते हैं कि उसमें Regenerate Response का Option होता है जिसकी मदद से आप एक ही विषय से जुड़े कई Responses Create कर सकते हैं और अपने अलग-अलग Customers को Cater कर सकते हैं।

इन सबके अलावा Chat GPT Plagiarism Removal, Translation, Lead Generation जैसी कई चीज़ो में Digital Marketers की मदद कर सकता है। 

अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि Chat GPT के Benefits और Limitations क्या-क्या हैं। 

Benefits & Limitations Of ChatGPT - ChatGPT के फायदे और नुकसान

Benefits and Limitations Of Chat GPT

ChatGPT Uses के बाद अब समझते हैं कि इसके क्या-क्या फ़ायदे हैं और इसमें क्या क्या कमियाँ हैं या इसके Limiting Factors क्या-क्या हैं!

ChatGPT Benefits:

Multi – Tasker – कैसा हो अगर कुछ यूँ हो कि कई सारे Employees का काम कोई एक कर ले वो भी उनसे कम पैसों में और छुट्टी भी ना माँगे !

अगर यह सुनके आपके दिमाग में ChatGPT का नाम नहीं आया तो आप अब तक समझ ही नहीं पाए हैं कि ChatGPT Hai Kya ! 

ChatGPT की साहयता से आप 24*7 किसी भी Type And Form Of Content को Generate कर सकते हैं। 

यह आपके लिए Research भी कर सकता, आपके Customer Care Representative की तरह काम भी कर सकता है, आपके Business के लिए नाम भी Suggest कर सकता है और ना जाने कितने ऐसे काम जिनके लिए काफ़ी वक़्त और Employees की ज़रूरत पढ़ती थी उसे ChatGPT अकेला ही कर सकता है। 

और सबसे बड़ी बात यह आपसे कोई छुट्टी भी नहीं माँगेगा। 

तो हुआ ना सस्ता, सुंदर, Free Multitasker!

Cost Effective – जितने काम ChatGPT करता है उनके लिए शायद 10 से 12 Employees भी कम पढ़ जाएँगे, ऐसे में यह AI Tool वर्तमान में Free Of Cost Available है। 

ऐसे में यह आपके Business की Cost Reduction में काफ़ी मदद कर सकता है। 

यह आपके Business Name Selection से लेकर, Website Designing तक और Value Addition से लेकर Marketing Campaign Design करने तक सबमें आपकी मदद कर सकता है। 

User Friendly – जब भी इस बारे में बात होती है कि चैट जीपीटी कैसे काम करता है, तो अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि यह Google से अलग कैसे है?

Chat GPT आपको Google Search की तरह अलग-अलग Website पर Direct नहीं करता बल्कि वो आपके पूछे गए सवाल का आपको एक सीधा जवाब बनाके देता है। 

इसलिए यह ज़्यादा User Friendly माना जाता है। 

इसके अलावा Researching Content, Writing Different Forms Of Contents, Converting Speech Into Text जैसे कई Tasks जो हम पहले ही Chat GPT Uses में पढ़ चुके हैं, यह सब भी Chat GPT के Benefits में शामिल हैं।

ChatGPT Limitations 

Lack Of Current Data –  क्या आप जानते हैं कि Chat GPT अपने Users को 2021 के पहले की ही जानकारी दे सकता है?

ऐसा इसलिए है क्योंकि उसकी Training सिर्फ़  2021 तक ही सीमित है। उसके बाद का Data इसके Program मे नहीं है यानि अगर आप Chat GPT से किसी Recent Topic के बारे में पूछेंगे तो वो आपको बताने में असमर्थ होगा। 

2021 के बाद से Chat GPT की Training बंद कर दी गई है। 

अब देखना यह है कि Chat GPT के Advanced Versions किस तरह से इस Drawback को Overcome करते हैं!

Chat GPT Abstract Topics, Scientific Topics और Emotions को नहीं समझता – Chat GPT Use In Hindi Discuss करते वक़्त हमने समझा था कि Chat GPT का इस्तेमाल Research के लिए किया जाता है। 

हालांकि ऐसे कई विषय हैं जहाँ Chat GPT की पकड़ उतनी मज़बूत नहीं है फिर चाहे वो Emotional Intelligence की बात हो या Philosophy से जुड़ा कोई Topic या फिर Core Science से जुड़ा कोई विषय। 

इन विषयों पर Chat GPT के दिए गए जवाबों को पूरी तरह से सही नहीं माना जा सकता। 

यह एक बड़ी वजह है जिसके कारण Chat GPT UPSC के Exam को Crack नहीं कर पाया यह 100 में से सिर्फ़ 55 प्रश्नों का ही उत्तर दे सका।  

Common Sense और असल दुनिया से जुड़ी जानकारी की कमी  – Chat GPT का एक सबसे बड़ा Drawback यह है कि इसमें Common Sense और असल दुनिया की जानकारी यानि Real World Knowledge की कमी है।  

ChatGPT Patterns के हिसाब से काम करता है। 

वो Patterns को समझता है और उसी के आधार पर अपने  Responses Generate करता है। 

यह Patterns Data पर आधारित होते हैं, Common Sense और असल दुनिया की समझ पर नहीं इसलिए कई बार यह अपने Users को Faulty और Inappropriate Information Provide करता है।

Chat GPT कई बार Nonsensical या Inappropriate Responses Generate कर सकता है, खास कर Cultural References या Social Norms के बारे में पूछने जाने पर। 

इसके अलावा Data और Computing Resources पर Chat GPT की Dependency, Lack Of standardization Of Language और Biased Information Delivery भी इसके कुछ Disadvantages या Limitations हैं।

Conclusion - ChatGPT Kya Hai

हमने अब तक Chat GPT पर विस्तार से बात की। 

हमने Discuss किया Chat GPT क्या है इन हिंदी, यह कैसे काम करता है, इसके क्या फ़ायदे हैं और क्या इसकी कुछ कमियाँ हैं इसपर भी बात की।  

Internet पर ऐसे कई AI Tools Available हैं पर Chat GPT एक Structured Tool की तरह सामने आया और इसलिए इतना Popular हुआ। 

बदलाव प्रकर्ति का नियम है। 

आज जब हम आपसे ChatGPT Kya Hai इसपर बात कर रहे हैं, तो Chat GPT 4 भी Launch हो चुका है।  

Reports के हवाले से पता चला है कि Chat GPT 4, Chat GPT की तरह Free नहीं होगा।
इसके लिए Open AI 20$ Charge करेगा Per Month. 

इसके अलावा यह एक बार में 25000 Word जितना लंबा Response Generate कर सकेगा। 

इसके अलावा यह 26 Languages में Content Generate कर सकेगा जिसमे कई Regional और International Languages भी शामिल हैं। 

Chat GPT ने इस समय Content Game को और Marketing रणनीतियों को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। 

Chat GPT से अब काफी चीज़ें आसान होने लगी हैं और जो लोग पहले Content Create करने से डर रहे थे, Content Research करने से सुस्ता रहे थे, अब वे लोग भी Content Creation की राह पर निकल पड़े हैं। 

ChatGPT ने Digital Marketers की भी बख़ूबी सहायता कर रहा है। 

कैसे? जानेंगे मेरे Webinar में। 

मैं डिजिटल मार्केटिंग सिखाता हूँ हिंदी में और समझाता हूँ की कैसे आप डिजिटल मार्केटिंग सीखकर अपना Business Online ले जा सकते हैं, अपना Online Influence Create कर सकते हैं और हर दिन कम से कम 100 Organic Leads कैसे Generate कर सकते हैं।

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मिलिए मुझसे मेरे फ्री डिजिटल मार्केटिंग वेबिनार में। 

Share this post with your friends

90 Responses

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    2. Sandeep Bhansali s training on
      ChatGpt will be unique as he uses
      Mind Map in his talks. Sandeep Bhansali is an outstanding teacher and trainer. Only a few of the top trainers /channel owner can match him.
      Shanker Pai
      Founder President
      MAKE A WILL FOUNDATION

      1. Thank You So Much For Your Kind Words Shanker Pai Ji,
        Keep Learning, Keep Implementing!

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  1. Very Impressive and high knowledgeable Artical this is.

    Sir यह Blog ऐसी जानकारी प्रदान करता है की हमे ChatGPT tool जो हमे Digital दुनिया में और कई subjects के बारे में detail में और जिस प्रकार की जानकारी हम चाहते है।
    उस अनुसार वह हमे within seconds me मुहैया करवाता है।
    आज Marketers इस tool के उपयोग से कई तरह के long projects भी कम समय में Deliver कर पा रहे है।

    Very useful Blog for me.
    Thank you Sir.

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  2. Very useful information about AI Chat GPT,Used this information solve many problems…

    1. Keep Learning, Keep Implementing Vinde Ji

      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  3. बहुत अच्छी जानकारी है चाट Gpt power full टूल है।

  4. Very much impressed by your system just following some activities not completed to clear all information

    1. Keep Learning, Keep Implementing!

      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  5. Good information sir, and latest present information regarding AI-chat GPT and future information is mind-blowing-thanks

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  6. Interesting as well as informative
    In short it’s explained much think so. Thankyou.
    P.K.Bhagat

  7. Mujhe mobile pe
    WhatsApp business chats samjh kar
    Business purpose ke liye kaam karna hae.

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  8. Sir so much information that too in very simple way is amazing
    as well as so valuable with some points so deep and informtive thanks a lot for such an important information.

    1. Thank you Shraddha Ji,

      Keep Learning, Keep Implementing!

      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar

      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  9. Most useful information provided in details Thank you very much Sir.
    In other words I describe you as Computer master/ Genius and Technology Expert. 🙏🙏

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

  10. Very Impressive and highly knowledgeable article. I am learning digital marketing from you. You are a very excellent teacher. Thank you very much for such a valuable article.

  11. complete knowledge about chat GPT in Hindi, very useful. thanks .sudhirmakwanafinsol

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

  12. very helpful information given here which is on latest topic. really nice work done sir.
    keep it up.

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

  13. Very easy language, every one can understand in first sight.
    thank you so much sir

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

  14. Your blog chat gpt is very trending and demanding for those who is in Digital Marketing field.
    Thanks

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

  15. You have given Very Good information about Chat GPT, and you have increased our knowledge by giving this information, Thank You very much, Sandeep Sir.

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

  16. नमस्कार,

    इतनी अच्छी जानकारी के लिए हार्दिक धन्यवाद।
    शुभकामनाएं

    Namaste,
    Thanks for this good information.
    best wishes…..

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…