संदीप भंसाली - डिजिटल आज़ादी

Career in Digital Marketing – The Best Choice For 2024

Career In Digital Marketing

क्या आप एक Student हैं और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक ऐसी Skill सीखना चाहते हैं जो आपको पैसा कमाने के साथ-साथ Name & Fame दोनों दे सकती है?

अगर आपका जवाब हाँ है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। 

आज हम बात करने वाले हैं ऐसी ही एक Skill के बारे में जिसने आज देश में बहुत से Digital Entrepreneurs Create किए हैं।

जी हाँ, इस Skill का नाम है – Digital Marketing.

Digital Marketing दुनिया की सबसे Hottest & Trending Skills में से एक है जिसने Traditional Marketing Strategies को भी पीछे छोड़ दिया है। 

आज से 8-10 वर्ष पहले शायद ही आपने इस Skill के बारे में सुना होगा, परन्तु आज हर Brand & Business को एक अच्छे Digital Marketer की ज़रूरत है।

तो सवाल ये है कि क्या आप भी Digital Marketing Industry में अपना करियर (Career in Digital Marketing) बनाना चाहते हैं?

आइये देखते हैं कि पिछले 8-10 वर्षों में किस तरह Digital Marketing का स्कोप (Scope of Digital Marketing in India) और इसका ट्रेंड भारत देश में देखने को मिला है।  

साथ ही हम इस Blog में जानेंगे कि Digital Marketing Field में करियर बनाने के बाद किस-किस तरह की Career Opportunities (Career Opportunities in Digital Marketing) आपको मिलती हैं और कितना Payout रहता है। 

Also Read: Digital Marketing in India 2024 – Future & Growth

Table of Contents

Digital Marketing Scope

Digital Marketing Scope

देश में जैसे-जैसे Internet Users बढ़ते रहेंगे, वैसे-वैसे Digital Marketing का Trend भी बढ़ता जाएगा और लोग इस Online Advertising Strategy को अपने Business की Growth के लिए इस्तेमाल करते रहेंगे। 

आप खुद ही बताइए कि आपने आखिरी बार कब किसी नए Product का TV या किसी Banner पर Ad देखकर उसे खरीदा था?

Billboards, Pamphlets, Cards, Banners, etc. सभी Traditional Marketing के तौर-तरीके हैं जिन्हें अब Digital Marketing ने Replace कर दिया है। 

इसकी आने वाले समय में और अधिक डिमांड होने वाली है। इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये Marketing Strategy एक Wider Audience को Target करने में सक्षम है। 

Digital Strategies को Implement करके आप अपनी Website पर Global Traffic ला सकते हो और अपने Customer Conversion Rate को और अधिक बेहतर बना सकते हो। 

अब कौन नहीं चाहेगा कि उसके Product या Service को देश-विदेश के लोग भी खरीदें?  

Covid -19 Pandemic आने के बाद तो Online Industry में वैसे ही काफी तेज़ी देखने को मिली है। 

आपने भी देखा होगा कि Lockdown के दौरान केवल Online Delivery की ही Permission थी। ऐसे में लोगों ने अपने बिज़नेस में Digital Marketing Strategies को Implement करके Lockdown में भी खूब पैसे कमाये। 

GlobalData की एक रिपोर्ट के अनुसार, Indian E-Commerce Market 2024 के अंत तक 7 Trillion Dollars की Industry बन जाएगी। इसे इतना बड़ा बनाने में Digital Marketing का बहुत बड़ा योगदान है। 

इस वजह से जिन Businesses की Online Presence के नाम पर सिर्फ एक Inactive Website थी, वे भी अपनी Digital Transformation की ओर बढ़ रहे हैं। 

अब वो Digital Strategies के Implement से अपने Customers से Interact कर रहे हैं और अपनी एक Digital Community बना रहे हैं।  

इन सब चीज़ों को Implement करने के लिए Best Digital Marketing Professionals की ज़रूरत होती है। 

इसी चीज़ को देखते हुए Market में Digital Marketing Jobs and Different Digital Marketing Roles के लिए हर साल Vacancies निकलती रहती है। 

तो अगर आप भी इस Skill को सीखने के इच्छुक हैं तो आज ही जुड़िये हमारे साथ और Join कीजिये हमारा SuNeeti Course

इस Course को Complete कर लेने के बाद आपको Digital Marketing की एक Basic Knowledge हो जाएगी और आप Digital Ecosystem को पूर्णतः समझ पाएंगे।

Digital Marketing - The Best Career Choice in 2024

Digital Marketing आज के Generation की एक पसंदीदा Industry बन गयी है। 

जब से Jio, Airtel जैसी Brands ने अपने Internet Plans सस्ते किये हैं, देश में Internet Use करने वालों की संख्या में तो समझो बाढ़ सी आ गयी है। 

अब तो कई Surveys में यह बात साबित भी हो चुकी है कि हम भारतीय लोग रोज़ाना लगभग 4-5 घंटे Internet इस्तेमाल करते हैं।

इसके साथ ही जैसे-जैसे Internet Users बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे Brands भी अपने Products & Services को Online लेकर जा रहे हैं और उसके लिए अच्छे Digital Marketers की तलाश कर रहे हैं जो इसमें उनकी मदद कर सकें। 

वैसे भी कोरोना काल में तो अब हर नौकरी करने वाला व्यक्ति घर से ही काम कर रहा है। लोगों को Salaries समय पर नहीं मिल रही हैं और जिनको मिल भी रही है उसमे भी कुछ कटौती की जा रही है। 

ऐसे में एक Current Trending Skill को सीख कर एक नई Income Stream बनाने में ही फायदा है। 

आइये देखते हैं Digital Marketing में करियर (Career in Digital Marketing) बनाने के अन्य क्या फायदे हो सकते हैं। 

Digital Marketing - The Best Career Choice in 2022

Marketing is Needed in Every Aspect of Life

आज के दौर में करियर में सफलता पाने के लिए किसी Skill में महारथ (Expertise) होनी ज़रूरी है। 

हालाँकि, यदि आप एक Student हैं और School या College में पढ़ रहे हैं तो मैं आपको Suggest करूँगा कि आप Marketing को सीखें। 

इन दोनों ही Skills की ज़रूरत आपको अपनी Life के हर पहलु पर पड़ने वाली है। 

ये चीज़ मायने नहीं रखती कि आप पढाई ख़त्म करके क्या करेंगे, आपको खुद को और अपनी Skills को Sell करना आना चाहिए। 

Future में आप चाहें कोई नौकरी करें, Business करें, या Freelancing करें; Marketing Skills आपको दूसरों से अलग और बेहतर बनाएगी।  

इसलिए आजकल हर Business में Marketing Professionals की डिमांड बढ़ गयी है। 

Brands ऐसे लोगों को ढूंढ रहे हैं जो Digitalization का फायदा उठाकर उनकी Companies को सही Customers तक पहुंचा सकें और उनका Revenue बढ़ाने में मदद कर सकें। 

इसलिए बेहतर होगा कि अपने आप को अभी से तैयार कर लें जिससे भविष्य में आने वाले किसी भी तरह के Pandemics से आपको कोई नुक्सान न पहुंचे।  

The World is Going Online

जब भी कोई नया और Unique Business, Brand, Product, Service, Scheme, etc. Market में आते हैं तो हमें Internet के माध्यम से ही इन सभी चीज़ों के बारे में पता चलता है। 

उदाहरण के लिए, आज से कुछ वर्ष पहले तक Stock Market में Investment करने के लिए आपको Paper Work करना पड़ता था और Bank जाना पड़ता था। 

परन्तु अब Zerodha, Grow, 5Paisa जैसे Applications के आ जाने से मोबाइल के ज़रिये ही सारे काम हो जाते हैं। 

इन सभी Companies को ज़रूरत पड़ती है कुछ ऐसे लोगों की जो इनकी Online Presence Create कर सकें और इन्हें एक Brand बना सकें।   

Online Presence Create करने के लिए SEO, SEM, SMM, SMO जैसी Digital Marketing Strategies अपनानी पड़ती है।  

High Demand

Digital Revolution होने से ऐसे लोगों की मांग बढ़ रही है जो घर बैठे ही Digitally Operate कर सकें और Brand Marketing कर सकें। 

ऐसे में उन Digital Marketing Professionals को ज़्यादा Preference मिल रही है जिन्हें डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते हैं पता है। 

बल्कि अब तो देश में बहुत से Digital Marketing Institutes भी खुल गए हैं जहां से सीखकर लोग Part Time Digital Marketing Jobs भी कर रहे हैं और अपना एक Digital Marketing Career Path Create कर रहे हैं।  

ये एक Evolving Industry जिसमें High Growth Potential है

पिछले कुछ वर्षों में Digital Marketing के अंदर जितनी Evolution हुई है उतनी शायद ही किसी दूसरी फील्ड में हुई हो।

अब कोई भी व्यक्ति जब अपना Offline या Online Business शुरू कर रहा है तो वो भी Sales & Marketing Strategies को अपने दिमाग में लेकर चल रहा है। 

वो भी चाहता है कि इस Economical Technique का फायदा उठाया जाये और अपना Promotion करके Target Audience तक पहुंचा जाये। 

छोटे व्यवसायी और दुकानदार भी इसकी ज़रूरत को समझने लगे हैं और अपने खाली समय में इस Skill को सीखने लगे हैं। 

अब इसे आप Evolution नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे?

इसके साथ ही इसने लोगों के Behavior को समझना सिखा दिया है। इसकी बदौलत अब केवल वही चीज़ें Target Audience को दिखाई जा रही हैं जो उन्हें पसंद हैं। 

ये सभी चीज़ें Digital Evolution का एक हिस्सा हैं और आगे भी उम्मीद है कि इसी तरह Evolutions होती रहेंगी और Marketing के नए-नए तरीके ईज़ाद होते रहेंगे।   

यह भी कहा जा सकता है कि Digital Marketing एक Complete खज़ाना है जिसके अंदर Unlimited Opportunities हैं। 

इसके अंदर आप कई सारे Trending & Demanding Skills सीख सकते हैं जैसे – Search Engine Optimization, Social Media Optimization, Search Engine Marketing, Facebook/YouTube/PPC Ad Campaign, etc.

इनमें से आप किसी भी Skill को मास्टर करके उसमें अपनी Expertise Create कर सकते हैं और किसी भी Company में Digital Marketing Role के लिए Apply कर सकते हैं।  

Be Your Own Boss

अपना खुद का Boss बनना किसे पसंद नहीं है? जब आप Digital Marketing Industry में कदम रखते हैं तो आपके पास आज़ादी होती है कि आप कहीं से भी Operate कर सकते हैं। 

आपको ज़रूरत होती है तो बस एक Computer और Internet Connection की। 

ये सभी चीज़ें तब Applicable होती हैं जब आप Freelancing करते हो और अपने Customers को अपनी Services Provide करते हो। 

हालाँकि, यदि आप किसी Company में 9-5 Job करते हो तब अधिकतर Possibilities रहती है कि आपको ऑफिस जाकर काम करना पड़े।  

लेकिन, Lockdown के इस काल ने Work from Home जैसे नए Culture की शुरुआत तो कर ही दी है।  

जब आप घर से काम करते हो या Freelancing करते हो तो आप अपने खुद के बॉस बन जाते हो और आपके पास समय की पाबंदी नहीं होती। 

ऐसे में आप नयी-नयी Strategies पर Focus कर सकते हो और अपने लिए और अपनी कंपनी के लिए एक Strong Customer Base बनाने में मदद कर सकते हो। 

इन सभी Points को पढ़ने के बाद आपको अंदाज़ा लग गया होगा कि क्यों Digital Marketing आपके लिए एक बेस्ट करियर Choice साबित हो सकती है। 

चलिए अब बात करते हैं कि Digital Marketing सीख लेने के बाद (Learn Digital Marketing in Hindi) आपके पास क्या-क्या Career Options होते हैं और किस-किस तरह के Job Roles होते हैं। (Job Roles in Digital Marketing)

Career in Digital Marketing - Job Opportunities

अगर आप भी Digital Marketing के क्षेत्र में अपना Career बनाने की सोच रहे हो तो ये आपके लिए एक अच्छा Decision साबित हो सकता है। 

बढ़ते Digitalization के कारण और Digital India जैसे Programs की बदौलत इस Industry में और अधिक Growth देखने को मिलेगी और साथ ही ज़्यादा-से-ज़्यादा Job Opportunities भी आयेंगी। 

Digital Marketing का यह क्षेत्र विभिन्न तरह की Job Opportunities ऑफर करता है। 

एक तरफ आप जहाँ Brands की Website & Social Media Platforms को Handle करते हो और Organic तरीके से Quality Traffic लेकर आते हो, वहीं दूसरी तरफ आप Ads Run करते हो और Lead Generation करते हो। 

आइये समझते हैं कि एक बार Digital Marketing Course Complete कर लेने के बाद किस तरह की Job Opportunities & Job Roles आपको मिलते हैं।     

Career in Digital Marketing - Job Opportunities

Full-Time or Part-Time Internships

आज के Digital युग में Start-Ups का Culture बड़ा देखने को मिल रहा है। 

Startups जैसे ही Market में आते हैं वो अपने लिए Sales & Marketing Strategies Create करना शुरू कर देते हैं। 

ऐसे में एक Digital Marketer के लिए Opportunity होती है कि वो ऐसे Startups में Part-Time या Full-Time Basis पर Internship कर सके और Practical Knowledge Gain कर सके। 

इसी तरह से Small & Large Business Enterprises भी Internships का मौका देती हैं और Interns को Hire करती हैं।

Internship आपको Practice का Experience तो ऑफर करती ही है, साथ ही यदि Companies को आपकी Performance अच्छी लगती है तो आपको एक Permanent Job भी ऑफर करती है।   

*अधिकतर Students Digital Marketing Course करने के बाद Practical Exposure लेने के लिए Internships करना Prefer करते हैं।  

इससे आपको ये फायदा मिलता है कि आप अन्य Experienced लोगों से सीधा Interact कर सकते हो और ज्ञान अर्जित कर सकते हो।    

Work from Office/Home Jobs

जब आप एक अच्छे Digital Marketing Institute से Digital Marketing Course करके निकलते हैं तो आप एक Beginner की तरह Treat किए जाते हैं। 

ऐसे में आप ऐसी Companies के साथ जुड़ सकते हैं जहाँ पर एक Beginner Digital Marketer की आवश्य्कता हो।  

यहाँ आपको Real Practical Experience मिलेगा और धीरे-धीरे आप Digital Marketing की किसी Particular Field में Expertise हासिल कर लेंगे। 

ये सभी नौकरियां Work From Office या Work From Home हो सकती हैं। 

शुरुआत में हो सकता है कि आपको Salary कम मिले, परन्तु आपको Experience Gain करना है, क्योंकि जब आप एक बार चीज़ें सीख जाते हो तो आपके लिए Opportunities के कई द्वार खुल जाते हैं। 

Freelancing

Freelancing एक ऐसा Subject है जिसने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है।

Freelancing से तात्पर्य होता है अपने Skill Set से लोगों के Businesses को Grow करने में मदद करना। 

जब एक बार आप किसी Skill में Expertise हासिल कर लेते हैं तो आप उस Skill में Freelancing शुरू कर सकते हैं। 

Online Marketing के विभिन्न Modules में Specialization लेने के बाद आप कुछ नामी Freelance Platforms जैसे – Upwork, Fiverr, Freelancer, Truelancer, Guru, etc. पर अपनी Services दे सकते हैं। 

इन सभी Platforms पर आपको Indian & Foreign दोनों तरह के ही Clients मिल जाते हैं जहां से आप Dollars, Euros and Pounds में Earning कर सकते हो।

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि केवल कुछ वर्षों के Experience के उपरान्त ही एक Freelancer एक Regular Job करने वाले व्यक्ति से ज्यादा कमा लेता है।   

Start A Digital Marketing Agency

Digital Marketing Agency खोलने के लिए आपको पहले खुद एक Digital Marketing Expert बनना होगा। 

इसके लिए चाहें तो आप किसी अच्छी Tech/Non-Tech Company में कुछ सालों के लिए नौकरी कर सकते हैं या एक Freelancer के रूप में अपनी सर्विस दे सकते हैं। 

एक Particular Time पर आकर जब आप अपनी Skill में Confident हो जाते हो तो आप अपनी Industry से जुड़े लोगों को Hire कर सकते हो और अपनी एक Team Create कर सकते हो। 

इस तरह धीरे-धीरे आप अपनी Digital Marketing Agency खोलने के लिए तैयार हो जाते हो और Global Clients को मदद कर सकते हो उनके Business को एक Brand बनाने में।  

Digital Marketing Industry के विभिन्न Job Roles और कमाई क्षमता

Digital Marketing Industry एक Wide Variety of Skills में Specialization की आज़ादी देता है। 

आइये देखते हैं कि इस Online Marketing Industry में Career बनाते वक्त आप किस-किस Fields में Expertise Gain कर सकते हैं। 

Digital Marketing Industry के विभिन्न Job Roles और कमाई क्षमता

Digital Marketing Manager

एक Digital Marketing Manager का काम होता है किसी भी Brand के लिए Digital Strategies का उपयोग करके उसकी Digital Presence Create करना।  

Manager की Post तक पहुँचने के लिए उस व्यक्ति का Experienced होना ज़रूरी है। 

इसके साथ ही वह उन सभी Digital Campaigns के लिए Responsible होता है जो एक Small Company को एक Brand बनाने के लिए उत्तरदायी होते हैं। 

Different Specialization के Individuals की Team Manage करना भी DM Manager का प्रमुख काम है।  

Earning Potential: 1.9 to 10 Lakh Per Annum (As Per Naukari.com)

Search Engine Optimization Specialist

SEO Specialist बनकर आप एक Website की Ranking में सुधार लाते हुए उसे Google के First Page पर ला सकते हैं। 

एक SEO Specialist को Google Updates, Keywords, Backlinks, इत्यादि की बेहतरीन जानकारी होती है जिनकी बदौलत वो एक Website को Google Algorithm के हिसाब से Optimize करके उसकी Google SERP Ranking को बढ़ाता है। 

Website को रैंक कराने के लिए SEO Specialist केवल Organic या Free Strategies का ही उपयोग करता है।  

Earning Potential: 1.9 to 4.1 Lakh Per Annum (As Per Naukari.com)

Content Marketing Specialist

Content Marketing Specialist बनने के लिए आपको पता होना चाहिए कि किस Platform पर किस तरह का Content ज़्यादा चलता है।  

इसके आधार पर आप Content Writer को दिशा-निर्देश देते हैं जो किसी Brand की Story को शब्दों के उपयोग से Curate करता है।

Content Manager या Specialist का काम होता है हर सोशल Platforms पर Content Type को देखना, उसे Manage करना और Content Writer को काम Assign करना। 

Content Types में शामिल हैं – Blog Content, Content for Advertisement, Content for Email, Website Content, Content for Social Media, etc. 

Earning Potential: 3.7 to 10 Lakh Per Annum (As Per Naukari.com)

PPC and Other Ad Campaign Specialist/ Search Engine Marketer

एक Ad Campaign Specialist Google पर Ads Run करने का काम करता है। 

ये एक Paid Marketing Strategy होती है जिसके तहत आप कुछ पैसा Ads पर Invest करके Business के लिए Leads Generate करते हो।

इसके अलावा बस Google ही नहीं बल्कि विभिन्न Social Media Platforms पर Ads Run किए जाते हैं और Quality Traffic अपनी Business Website पर भेजा जाता है। 

Earning Potential: 2.5 to 7.4 Lakh Per Annum (As Per Naukari.com)

Social Media Manager

एक Social Media Manager का काम विभिन्न Social Media Platforms को Handle करना होता है। 

इसके तहत आपको Different Social Media Strategies बनानी होती हैं और Brand की Social Media Marketing and Online Presence बढ़ाने की दिशा में काम करना होता है। 

इसमें आप ये देखते हो कि किन Strategies या Campaigns का इस्तेमाल करके User Engagement बढ़ाई जाये और अपने Products & Services को Promote किया जाये। 

Earning Potential: 1.8 to 7.3 Lakh Per Annum (As Per Naukari.com)

Copywriter/Content Writer

Copywriter/Content Writer एक ऐसा व्यक्ति होता है जो Brand की Voice को शब्दों में पिरोकर लोगों के सामने रखता है।

आसान भाषा में कहें तो Copywriter & Content Writer का काम होता है हर तरह का Content लिखना जिसका उद्देश्य Promotion, Marketing, Advertisement, Engagement and Selling होता है। 

किसी भी Business को स्थापित करने के लिए Content की ज़रूरत होती है और उसके लिए एक High-Quality Writer का मिलना बहुत ज़रूरी है। 

बल्कि आजकल तो Brands ने अपने Products or Services Sell करने के लिए Hindi में Content लिखना शुरू कर दिया है।

ऐसे में Hindi Content Writers की मांग काफी बढ़ गयी है। इसलिए अगर आपको इस फील्ड में रुचि है तो यह आपके लिए एक अच्छा Career Option साबित हो सकता है।  

Earning Potential: 2.5 to 8 Lakh Per Annum 

How to Start a Career in Digital Marketing?

How to Start a Career in Digital Marketing

Digital Marketing एक Lucrative Industry बनती जा रही है। इस कोरोना काल में जब से Work from Home का Culture शुरू हुआ है तब से लोगों का Interest Online Marketing Skill की तरफ अधिक जा रहा है। 

आपके लिए भी ये सही समय है इस Skill को सीखने का और एक नयी Income Stream Create करने का। 

Digital Marketing में Career बनाने के लिए आपको सबसे पहले तो एक अच्छे Digital Marketing Institute से इसका Course करना होगा जिसमे आपको इसमें शामिल Different Specializations को सीखने का मौका मिलेगा। 

Course Completion के बाद आप किसी Startup या Small Business में Part-Time या Full -Time Internship कर सकते हैं और एक Practical Exposure ले सकते हैं। 

ज़रूरी नहीं है की यदि आपने Complete Digital Marketing Course किया है तो आपको इसके अंदर शामिल हर फील्ड में Expertise लेने की ज़रूरत है, आप किसी एक फील्ड में भी महारत हासिल कर सकते हैं। 

जैसे-जैसे आपको अपनी फील्ड का Experience होता जाएगा, वैसे-वैसे आप बेहतर बनते जायेंगे। 

इसके बाद आप एक 9-5 Full-Time Job कर सकते हैं और Salary Base पर काम कर सकते हैं। 

यदि आपको समय की आज़ादी पसंद है और चाहते हैं कि आप कभी भी किसी भी समय कार्य कर सकें, तो आप एक Digital Marketing Freelancer बनकर Globally अपनी Services दे सकते हैं। 

Freelancing के लिए आप विभिन्न Freelancing Platforms पर अपनी एक अच्छी सी Profile Create करके लोगों के Projects पर अपने Proposals भेज सकते हो। 

इसके साथ ही आप Facebook Groups, Instagram, LinkedIn जैसे Platforms से भी Clients Close कर सकते हो और Digital Marketing Industry में अपना एक बेहतरीन Career बना सकते हो।        

Conclusion

Digital Marketing आज के समय की सबसे Trending Skills में से एक है। आज कोई भी नया Brand इसे अपने Business में Implement किये बिना नहीं रह सकता। 

जैसे-जैसे Internet की पहुँच लोगों तक बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे लोग अपने Businesses के लिए Traditional Marketing की जगह Digital Marketing Strategies को अपनाने लगे हैं। 

इसके कई फायदों में से एक इसका Economical होना भी है। लोगों को Advertisement करने के लिए ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते और एक Relevant Audience को Target करना आसान हो जाता है। 

आज सरकार भी Digital India Campaign को Promote कर रही है और कई Digital Programs Offer कर रही है। 

इसलिए आज के समय में इस उभरते हुए Digital Sector में Career बनाना Best Decision साबित हो सकता है।

लोगों ने इसे सीख कर इस फील्ड में अपना Career बनाया है और अपनी ज़िन्दगी बदल दी है। 

अब अगर आप इस Golden Opportunity को Miss नहीं करना चाहते और इस उभरती हुई Industry का एक हिस्सा बनना चाहते हैं तो आज ही Digital Marketing में Career बनाने की शुरुआत करें मेरे Free Course से। 

Join कीजिये हमारा SuNeeti Course और शुरू कीजिए अपनी Digital Marketing Journey.  

Share this post with your friends

16 Responses

  1. Dear sir,
    This is amazing course and I also join the Suneeti course. This opportunity is outstanding. I’m already disre for learn this course.
    But that time I have no laptop. So after few months ago I purchased the laptop and learn digital marketing course.
    Can I purchase this course after few months ago?
    Is this possible reply sir?…….

  2. Nice and good information about digital marketing.
    India’s future is Digital, so every Indian should have digital knowledge.

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…