11 Best Affiliate Marketing Programs to Join in 2022

क्या आप अपनी Website, YouTube Channel, and Social Media Platforms को Monetize करना चाहते हैं?

वैसे तो इन सभी Platforms को Monetize करने के कई तरीके हैं, जैसे – Google AdSense, Brand Sponsorship, Guest Post, etc.

परन्तु, इन सभी में शामिल एक और Earning Method है जिसका नाम है Affiliate Marketing!!

Affiliate Marketing आपके लिए Passive Income Earn करने का एक बेहतरीन Source है। 

आपको ज़रूरत है तो बस सही Affiliate Marketing Strategies को Implement करने की। 

इसके साथ ही आपको पता होना चाहिए कि Affiliate Marketing कैसे करते हैं और Best Affiliate Programs कौन-कौन से हैं?

आज के इस Blog में हम आपको Best Affiliate Marketing Platforms in India के बारे में ही बताने वाले हैं। 

ये सभी Affiliate Programs काफी Popular हैं और अच्छा Commission Rate भी ऑफर करते हैं। 

आइये इन Programs के बारे में बारीकी से समझते हैं ताकि आप भी इन्हें Join करके अपने Affiliate Products को Sell कर सकें और घर बैठे पैसे कमा सकें। 

Also Read : Top 7 Affiliate Marketing Trends To Look Out For In 2024

Table of Contents

CJ Affiliate Program

Commission Junction Affiliate Program
CJ Affiliate Program

Commission Junction (अब CJ) को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन Affiliate Networks में से एक माना जाता है।

1998 में USA में जन्मा ये Network, Amazon के बाद दूसरा सबसे पुराना और Trusted Affiliate Network है। 

CJ एक ऐसा Affiliate Network है जो Merchants and Affiliates के बीच एक Bridge की तरह काम करता है। 

Commission Junction Affiliate Platform पर 3800 से भी अधिक Companies or Merchants Listed हैं।

ये सभी Companies अलग-अलग Niches या Field में कार्यरत हैं और लोगों को मौका देती हैं कि लोग इनके Products को Advertise करें और बदले में Percentage Based Commission Earn करें।

Interested लोग अपनी Niche के हिसाब से CJ Affiliate Program में Listed Companies के साथ Affiliate Partner बन सकते हैं और वहां Listed Digital & Physical Products को खरीद सकते हैं। 

इसका सबसे Best Feature ये भी है कि Affiliates द्वारा Joined सभी Affiliate Programs की Earning आपको एक ही Dashboard में दिखाई देती है। 

इससे Affiliates का काम आसान हो जाता है और उन्हें अलग-अलग Merchants के Payment Dashboard को Open करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। 

लेकिन, आपको इन सभी Merchants के साथ जुड़ने के लिए Separately Sign Up करना पड़ता है।   

ClickBank Affiliate Program

ClickBank Affiliate Program
ClickBank Affiliate Program

ClickBank, Affiliate Products का एक बहुत बड़ा Marketplace है जहां Digital & Physical दोनों ही तरह के Products Available हैं। 

ClickBank Marketplace पर लगभग 4000 से भी ज़्यादा Digital Products हैं जो इसके हज़ारों Sellers द्वारा List किये गए हैं। 

इतना ही नहीं, 1999 में जन्मा ClickBank Affiliate Network $5 Billion से भी अधिक की Affiliate Commission अपने Affiliates को दे चुका है।

ClickBank Affiliate इतना Popular होने के पीछे राज़ है इसके High Commission Rates, High-Quality Products, Accurate Tracking, and Training & Educating to New Affiliates. 

ClickBank 75% तक Commission Offer करता है और इस पर Listed सभी Products FDA / FCA Compliance को Follow करते हैं। 

इसके अतिरिक्त, ये अपने New & Existing Affiliates को Training भी Provide करते हैं जिससे वो इस Platform को बेहतरीन तरीके से समझ सकें और अच्छा पैसा कमा सकें। 

यहाँ आपको Health & Fitness, Self Help, E-Business, Home & Garden, Sports, जैसे अनेकों Hot & Trending Niches मिल जायेंगे। 

ClickBank Affiliate की एक ख़ास बात ये भी है कि ये Commission के अतिरिक्त Revenue Sharing and Cost Per Action Based Model पर भी अपने Affiliates को पैसा देता है।  

Amazon Associates Affiliate Program

Amazon Associates Affiliate Program
Amazon Associates Affiliate Program

Amazon दुनिया की एक Largest E-Commerce Brand है जो अपना Amazon Associates Affiliate Marketing Program भी Run करती है। 

Amazon पर Different Category of Products Listed हैं जिनका Commission Rate भी अलग-अलग है और 0.2% – 9% के बीच Vary करता है। 

इस पर आपको सिर्फ एक बार अपना Amazon Affiliate Program Sign Up करना पड़ता है। 

Account Create करने के बाद जिन भी Products को आप Promote करना चाहते हैं उनका Affiliate Link Generate करना पड़ता है। 

Affiliate Link Generate करने के लिए आप SiteStripe and Product Link Tool का उपयोग कर सकते हैं। 

Amazon अपने ख़ास Feature Universal Cookies के लिए भी काफी Famous है। 

इसके तहत यदि आपके Visitors आपके Promoted Affiliate Product के अलावा किसी अन्य Products भी खरीदते हैं (जिन्हें आपने Promote नहीं किया होता है) तो, आपको उन अन्य Products के ऊपर भी Commission मिलता है। 

यदि आप Amazon Associates Affiliate Program से जुड़कर घर बैठे ही पैसा कमाना शुरू करना चाहते हैं तो पढ़िए हमारी Detailed Guide – How to Start Affiliate Marketing With Amazon Associates Program 

eBay Affiliate Program

eBay Affiliate Program
eBay Affiliate Program

eBay एक Popular E-Commerce Company है जो अपना Affiliate Program भी Run करती है। 

eBay Affiliate Program को eBay Partner Network (EPN) भी कहा जाता है जहां Digital & Physical दोनों ही तरह के Products Available होते हैं। 

eBay Affiliate Partner बनने के लिए आपको EPN पर अपना Account Create करना पड़ेगा।  

eBay Affiliate Partner बनकर आप इस पर Listed हज़ारों Products में से अपनी Niche से सम्बन्धित Product का चयन कर सकते हैं और Affiliate Links Generate कर सकते हैं। 

eBay अपने Affiliates को 1% – 5% Affiliate Commission के रूप में देता है और इसका Cookie Duration 24 Hours का है। 

eBay Affiliate Links को आप अपनी Website, YouTube Channel, Social Media Profile, इत्यादि जगह Share कर सकते हैं और यदि Sale होती है तो आपको तय Commission मिलता है। 

vCommission Affiliate Program

vCommission Affiliate Program
vCommission Affiliate Program

vCommission एक Growing Indian Affiliate Network है जहां Top-Rated Brands के साथ-साथ 100,000 से भी ज़्यादा Affiliates जुड़े हैं। 

vCommission ने कुछ बड़े E-Commerce Brands जैसे कि Myntra, AliExpress, Snapdeal, HomeShop18, etc. के साथ Collaboration भी किया हुआ है, जिनके Products को आप Sell करके Affiliate Commission Earn कर सकते हैं। 

vCommission Affiliate Partner बनकर आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिनमे मुख्यतः शामिल हैं – Lead Generation, Generating E-Commerce Sales, and Driving App Installs.

vCommission ने अपने Affiliates के लिए Minimum Payment Threshold Rs. 1000 / $100 रखा हुआ है जो वर्तमान महीने के दो महीने बाद Affiliates के बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

इसका मतलब Affiliates की जनवरी महीने की पेमेंट मार्च महीने के अंत तक बैंक में ट्रांसफर की जाएगी।  

यदि आपका Affiliate Commission किसी महीने Rs. 1000 (For Indians Affiliates) या $100 (For International Affiliates) से कम होता है तो वो अगले महीने में Rollover कर दिया जाता है।  

Hostgator Affiliate Program

Hostgator Affiliate Program
Hostgator Affiliate Program

Hostgator एक प्रख्यात Hosting & Domain Provider है जो पिछले कई वर्षों से अपना Affiliate Program Successfully Run कर रहा है।

*(Domain आपकी Website का नाम होता है और Hosting वो Online Service or Platform होता है जहां आप अपनी Website को Online Publish करते हो।)

Hostgator Affiliate Program के अंतर्गत Affiliates को $65 से लेकर $125 Per Sign Up के लिए Commission दिया जाता है। 

यदि आप Hostgator पर अपने Affiliate Link के माध्यम से हर महीने 1-5 Sign Ups करवाते हो तो आपको $65 Per Sign Up Commission Offer की जाती है। 

वहीं, यदि आप हर महीने 21 से अधिक Sign Ups करवाते हो तो आपको $125 Per Sign Up Commission Offer की जाती है। 

यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि आप एक Hostgator Affiliate होने के नाते केवल उन लोगों को ही Target कर सकोगे जो अपनी खुद की कोई Website Design करना चाहते हैं।

ऐसे लोगों में मुख्यतः शामिल हैं -Bloggers, Business Owners, Companies, etc. 

ऐसे लोग Hostgator से Hosting लेने के बाद हर साल उसे Renew कराते हैं जिससे आपको भी इसका फायदा मिलता है और आपके बैंक में Recurring Commission आती रहती है। 

ऐसे में ये एक Lifetime Profit Earning Solution बन जाता है और एक Passive Income का अच्छा Source बन जाता है।   

Bluehost Affiliate Program

Bluehost Affiliate Program
Bluehost Affiliate Program

Bluehost एक Top-Rated Affiliate Marketing Program है जो Affordable Hosting Sell करता है। 

Bluehost Affiliate Program के अंतर्गत Affiliates इसकी Hosting Promote करते हैं और $65 Per Sign Up पर Commission कमाते हैं। 

Bluehost अपनी WordPress Hosting के अलावा, Domain and Free SSL Certificate भी ऑफर करता है। 

*(SSL Certificate आपकी Website को Security Provide करने के लिए होता है जो आपकी Website को http से https पर Move करने के लिए उत्तरदायी है।)

इसके साथ ही ये अपने Affiliates को Hosting Advertise करने के लिए विभिन्न तरह के Ads & Banners भी ऑफर करता है, जिनके द्वारा Affiliate Products को Promote किया जाता है। 

Bluehost Affiliate Program की सबसे अच्छी खासियत है इसका Cookie Duration!

इसका तीन महीने का Cookie Duration, Affiliate Commission मिलने के Chance को बढ़ा देता है। 

Reseller Club Affiliate Program

Reseller Club Affiliate Program
Reseller Club Affiliate Program

Reseller Club भारत की एक Largest Hosting Company है जिसके Free Affiliate Program से जुड़ना काफी आसान है। 

Reseller Club Hosting को आप Bloggers & Website Owners को Sell कर सकते हैं जिसके लिए आपको इसकी Unique Affiliate Id को अपनी Website, YouTube Channel or Social Media Profiles पर Share करना पड़ता है।

Reseller Club Affiliate Program में आपको Shared, Reseller, WordPress, and VPS Hosting मिल जाती हैं। 

अगर इसकी Affiliate Commission की बात करें तो, Reseller Club अपने Affiliates को Per Referral के लिए Rs. 2000 से Rs. 8000 तक देता है। 

इसका Cookie Duration 60 दिन का है जिसके तहत Last Click Basis पर Affiliates को Reward किया जाता है। 

Minimum Payout Rs. 50 का है जिसे आप सीधे अपने Bank Account या PayPal Account में भी Transfer कर सकते हैं। 

यही नहीं, अपने Customers को लगातार Offer की Update देते रहने के लिए आपको इनके Affiliate Email Alerts की सुविधा भी प्रदान की जाती है। 

इसके अलावा, यदि आप Reseller Club के Top Affiliate Partner बन जाते हैं तो आपको कुछ Special Bonuses & Offers दिए जाते हैं। 

GoDaddy Affiliate Program

GoDaddy Affiliate Program
GoDaddy Affiliate Program

GoDaddy एक सुप्रसिद्ध Domain & Hosting Provider है जो पिछले 20 सालों से सफलतापूर्वक अपनी Services दे रहा है। 

इसका खुद का एक Affiliate Program भी है जिसे GoDaddy Affiliate Program के नाम से जाना जाता है। 

इसके Affiliate Program से जुड़ने के लिए आपको अन्य Affiliate Programs जैसे CJ & VigLink की मदद लेनी पड़ती है और उनके Through Registration करना पड़ता है। 

GoDaddy भारत में इतना चर्चित है कि M.S Dhoni जैसे Cricket Players इसका Advertisement करते हैं। 

Affiliates को GoDaddy के Digital Products को Advertise करने के लिए 100 से भी अधिक Banner Ads and Text Links में से Choose करना का अवसर मिलता है। 

अब यदि कोई Visitor आपके इस Affiliate Link पर क्लिक करके GoDaddy पर पहुँचता है और किसी Product के लिए Sign Up करता है तो आपको अच्छी Commission मिलती है। 

इसके अलावा, एक बार जब आप GoDaddy Account Sign Up कर लेते हैं तो आपको अपने Webmaster को Monitor करने और अपने Business को Grow करने के लिए कुछ Tools भी Provide किये जाते हैं। 

BigRock Affiliate Program

BigRock Affiliate Program
BigRock Affiliate Program

BigRock एक Indian Hosting Company & Domain Registrar है जो Affordable Rate पर Hosting, Domain, and Other Digital Products Provide करती है। 

BigRock Affiliate Program अपने सभी Affiliates को Link Tracking Feature की सुविधा प्रदान करता है जिसकी मदद से वो अपनी Affiliate Sales Track कर पाते हैं। 

इसमें Affiliates की सुविधा के लिए 60 दिन का Cookie Duration Period रखा गया है जो Affiliate Sales को बढ़ाने में मदद करता है। 

यही नहीं, BigRock विभिन्न तरह की Services भी Offer करता है जैसे Website Building, Email Hosting, and Digital Certificates.

ये एक High Commission देने वाला Affiliate Program है जहां Affiliate Products पर लगभग 50% तक Commission Offer की जाती है और इस तरह आप Rs.10000 तक Per Customer के हिसाब से कमा सकते हैं।  

तो अगर आप इसके Affiliate Partner बनना चाहते हैं तो आपको बस 3-Steps लेने की ज़रूरत होती है – SignUp, Promote & Earn Big. 

ShareASale Affiliate Program

ShareASale Affiliate Program
ShareASale Affiliate Program

ShareASale को सबसे आखिर में रखा है इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि ये उतना Effective Program नहीं है। 

ShareASale Affiliate दुनिया के Most Popular Affiliate Marketing Programs में से एक है। 

इसके 16000 से भी ज़्यादा Merchants में से आप अपने Niche से सम्बन्धित Merchants के साथ Affiliate Partner बन सकते हैं। 

लेकिन, इसके लिए आपको उन सभी पर Separately Apply करना होगा और उनका Approval लेना होगा। 

इसके इतना Popular होने का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2021 तक ShareASale 225,000 से भी ज़्यादा Affiliates को अपने साथ जोड़ चुका है और 260 Affiliates इसे हर दिन Join कर रहें हैं। 

इसके अतिरिक्त, ShareASale पर सिर्फ Digital ही नहीं बल्कि Physical Products भी Listed हैं जिन्हें Affiliate Link के माध्यम से Sell करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।   

ShareASale Affiliate Commission Rate इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस Merchant के साथ Sign Up किया है। Cookie Duration भी इसी बात पर निर्भर करती है। 

हालांकि, इसका Minimum Payout $50 है; इस पर Listed Products को बेचकर आप अच्छा पैसा बना सकते हैं और अपने लिए एक Additional Source of Income Create कर सकते हैं। 

तो अगर आप Etsy, Candid, Nectar, Reebok जैसे बड़े Brands के Affiliate Partner बनना चाहते हैं तो आज ही जुड़िये ShareASale के साथ। 

Conclusion

Affiliate Marketing बदलती दुनिया की एक नई तस्वीर है जिसने Shopping Trends को बदल कर रख दिया है।

यही कारण है कि लगभग 80% Brands अपने विभिन्न Affiliate Marketing Programs Run कर रहे हैं। 

हालांकि, सभी Programs Successful नहीं हो पाते या अपने Customers की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाते। 

परन्तु, ऐसे कई Affiliate Programs हैं जो पिछले कई सालों से Successfully Run कर रहें हैं और Companies को Publishers or Affiliate Marketers से जोड़ रहे हैं।

ऐसे ही कुछ Top Rated Affiliate Marketing Programs का हमने इस Blog में ज़िक्र किया है, जो Quality Products बेचने के अलावा अच्छा Commission ऑफर करते हैं। 

इन Programs के साथ जुड़ने के अनेक फायदे होते हैं जिन में से एक फायदा ये होता है कि आप घर बैठे Passive Income के रूप में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

तो जुड़िये इन Programs के साथ और शुरू कीजिये अपनी Affiliate Marketing Income Journey!!

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

24 Responses

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

    1. नमस्ते
      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/zoom
      Whatsapp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/WhatsApp

  1. Hey, nice article about “Affiliate marketing. I will definitely follow these for my company to give the best possible services to my customers. Keep on adding this type of valuable content again and again. Hope to read more from you. Thank you!

    1. Thank you for your kind words Mr. Amit.

      मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group join kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

  2. Sir ji I am your new student but on the other hand I want to learn affiliate marketing how can i join.
    Sir ji I have no website.

  3. Thank you for sharing this insightful and well-written blog post. Your passion for the subject was evident, and I enjoyed reading your unique perspective.

    1. Thank You So Much,
      Keep Learning, Keep Implementing!
      Subscribe To My Blog In Order To Keep Yourself Updated About Digital Marketing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…