संदीप भंसाली - डिजिटल आज़ादी

Traffic Generation Meaning Kya Hai | Know Everything About Traffic Generation In Digital Marketing

Traffic Generation Meaning Kya Hai Know Everything About Traffic Generation In Digital Marketing

Traffic, Traffic, Traffic…  – ये शब्द आपने कई बार सुना होगा और शायद आपको इसका मतलब भी पता हो। 

पहली बार “Traffic” शब्द सुनने में तो Roads पर मिलने वाला Traffic ही ध्यान आता है, लेकिन हम बात कर रहे हैं Website Traffic की जो आज हर किसी Digital Business की एक Need बन चुका है। 

Highly Targeted Traffic के बिना एक बिज़नेस की Growth की कल्पना करना मुश्किल है। 

लेकिन, आखिर ये Web Traffic Kya Hai, What is The Website Traffic Meaning In Digital Marketing, Web Traffic क्यों ज़रूरी है – इन सभी सवालों के जवाब हम आज के इस ब्लॉग – Traffic Generation In Digital Marketing में देने जा रहे हैं।  

तो आइये बिना देर किये शुरू करते हैं आज का ब्लॉग और सबसे पहले समझते हैं Traffic Meaning In Digital Marketing.

Table of Contents

Three Important Skills जो Digitally Grow करने के लिए बहुत ज़रूरी हैं

Three Important Skills जो Digitally Grow करने के लिए बहुत ज़रूरी हैं

Website Traffic Meaning को समझने से पहले हमें यह जान लेना ज़रूरी है कि Digital Growth के लिए Three Fundamental Skills कौन-कौन सी हैं। 

  • Content Creation
  • Traffic Generation
  • Sales Conversion

 

चलिए अब इन्हें Separately समझने का प्रयास करते हैं। 

  • Content Creation 

Content Creation का मतलब है Text, Video, Image, Audio इत्यादि के Form में Content Create करना। 

आप जो भी बिज़नेस करते हैं, अपने प्रोडक्ट्स बेचते हैं, सर्विसेज़ देते हैं – आपको अपनी Target Audience के लिए Content Create करना होता है। 

आप Blogs बना सकते हैं, Social Media पर Trend को Follow करते हुए अलग-अलग तरह का Content Create कर सकते हैं, YouTube के ज़रिये अपनी Reach बढ़ा सकते हैं और Course Create कर सकते हैं। 

Content Create करने से ही आप उन सभी लोगों तक पहुँच पाते हैं जो आपके कस्टमर बनने के लिए तैयार हैं, बशर्ते उन्हें कोई ऐसा शख्स चाहिए जो उनकी समस्याओं का समाधान कर सके। 

Content आपकी Geographical Restriction को खत्म कर देता है जिससे अपने Target Customers को आकर्षित करना, उनसे Interact करना और उन्हें Paid Customers में कन्वर्ट करना आसान हो जाता है। 

इसकी मदद से आप न सिर्फ अपने Target Customers तक पहुँच पाते हैं बल्कि अपने लिए Multiple Sources of Income भी Create कर पाते हैं। 

यह भी पढ़ें : 9 Best Practices For Effective Content Creation

  • Traffic Generation 

Traffic Generation दूसरा सबसे Important Skill है जो आपके Digital Business को Grow करने में मदद करता है। 

Content Creation के बाद जो भी लोग आपके बिज़नेस में Interest Show करते हैं, वो आपके Online Platforms पर Visit करते हैं। 

इसके लिए सबसे बेहतरीन Platform होता है Website, जिस पर दुनिया के किसी भी कोने में बैठा शख्स Visit कर सकता है। 

Website के अलावा Social Media Platforms पर भी लोग आपके साथ Interact करते हैं और आपके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ की जानकारी लेते हैं। 

इसलिए, बिना Content Creation हम Traffic Generation के बारे में नहीं सोच सकते।

दूसरे शब्दों में कहें तो अगर Content आपकी कार है तो Traffic उस कार का पहिया है।    

  • Sales Conversion 

जब Content Creation And Traffic Generation एक साथ Work करते हैं तो Sales Conversion होता है। 

Sales Conversion से हमारा तात्पर्य है आपके Products Or Services की Sale.

इसके लिए आपके पास Interested Visitors होने ज़रूरी हैं जो Content Creation के ज़रिये आपको मिलते हैं।   

Sales Conversion ही वो स्किल है जो आपके Business को Profitable बनाने में मदद करती है। 

अन्यथा, आप Content Creation And Traffic Generation से कुछ Profitable Work नहीं कर पाएंगे। 

इसलिए, इन तीनों का Combination ही Digital Business की सफलता की कुंजी है। 

ये कार के Driver की तरह है, और जब तक तीनों एक साथ नहीं चलेंगे, कार आगे नहीं बढ़ पायेगी। 

उम्मीद है आपको यह तीनों Skills समझ आए होंगे और आप अपने बिज़नेस में इन्हें Implement भी कर रहे होंगे। 

चलिए अब आगे बढ़ते हैं और समझते है Web Traffic Kya Hai And What Is Traffic Meaning In Digital Marketing.

What Is Traffic Generation Meaning - Traffic Generation क्या होता है

3 Important Skills जानने के बाद अब यह भी समझ लेते हैं कि Web Traffic Generation Kya Hai या Traffic Meaning In Digital Marketing क्या होता है। 

Traffic शब्द का इस्तेमाल अक्सर सडकों पर चलने वाली गाड़ियों और पैदल यात्रियों के लिए किया जाता है। 

लेकिन जब बात इंटरनेट के सन्दर्भ में हो तो उसी Traffic को Web Traffic का नाम दे दिया जाता है। 

Web Traffic Meaning होता है ऐसे लोग जो दुनिया के किसी भो कोने से आपकी वेबसाइट पर Visit करते हैं। 

Visit करने के बाद कुछ लोग कुछ सेकण्ड्स में ही वापस चले जाते हैं और वहीं कुछ लोग थोड़ा Time Spend करते हैं। 

वेबसाइट पर जितना ज़्यादा Time Spend होगा उतनी ही ज़्यादा उसकी Value बढ़ेगी और Google जैसे Search Engines भी उसे एक Authoritative Website समझने लगेंगे। 

Website पर आने वाले लोग किसी भी शहर या देश से आ सकते हैं और उन पर Geographical Restrictions नहीं होती।   

Web Traffic को अक्सर “Visits” में Measure किया जाता है जिसे कई बार “Sessions” का नाम भी दे दिया जाता है। 

Web Traffic आपकी Digital Marketing Strategies का Core होता है जिसके बिना Digitally Grow करना नामुमकिन है। 

वहीं अगर Web Traffic Generation की बात करें तो लोगों को अपनी वेबसाइट पर लेकर आना ही Traffic Generation कहलाता है। 

यहां सबसे कॉमन सवाल आता है कि लोगों को अपनी वेबसाइट पर कैसे लेकर आते हैं। 

इसके कई तरीके हैं, जैसे – Organic, Referral, Direct Traffic, Paid Traffic, Etc. इन्हें Types Of Traffic Generation भी कहा जाता है। 

इन सभी तरीकों को जानने के लिए बने रहिये इस ब्लॉग में।       

उम्मीद है आपको Traffic Meaning In Digital Marketing समझ आया होगा और Web Traffic Generation की भी जानकारी मिल होगी। 

चलिए Web Traffic Kya Hai समझने के बाद अब आगे बढ़ते हैं और Types Of Traffic Generation के बारे में जानने का प्रयास करते हैं। 

Types Of Traffic In Hindi

Types Of Traffic In Hindi

एक वेबसाइट पर कई प्रकार से Traffic आ सकता है और Website Owner के Business Goals को पूरा कर सकता है।

कुछ प्रमुख Traffic Types के बारे में बात करें तो उनमे शामिल हैं : 

  • Direct Traffic
  • Referral Traffic
  • Organic Traffic
  • Social Traffic
  • Paid Traffic

Direct Traffic : जब लोग Google पर वेबसाइट का URL टाइप करके आपकी वेबसाइट पर आते हैं तो इस तरह के Traffic को Direct Traffic कहा जाता है। 

Direct Traffic तभी आता है जब लोगों को आपकी वेबसाइट का नाम पहले से ही पता होता है या उन्होंने Bookmark करके रखा होता है। 

Referral Traffic : जब आप किसी Third Party Website या Digital Platform पर अपनी Website का लिंक देते हैं तब वहां से जो भी Traffic आपकी वेबसाइट पर आता है Referral Traffic कहलाता है। 

इसका सबसे बड़ा उदाहरण तब देखने को मिलता है जब आप वेबसाइट के Off-Page SEO के दौरान Link Building करते हैं, जैसे किसी अन्य वेबसाइट पर Guest Post करना, Image Submission, Infographic Submission, Social Bookmarking करना, इत्यादि।  

जब भी Interested लोग इन Platforms पर जाते हैं और आपकी Image, Infographic, Blog इत्यादि पर क्लिक करके वेबसाइट पर आते हैं तो इसे Referral Traffic का नाम दे दिया जाता है। 

Organic Traffic : एक वेबसाइट को जब Search Engine Optimization की विभिन्न Strategies का इस्तेमाल करके Google, Bing, Yahoo जैसे Search Engines पर रैंक कराया जाता है तो उसे Organically Ranked Website कहा जाता है जो अलग-अलग Keywords पर रैंक करती है। 

अब, जब भी लोग Keywords को टाइप करके आपकी इस Ranked Website पर पहुँचते हैं (जो Search Engine Result Page पर सबसे ऊपर दिख रही है), तो इसे Organic Traffic कहा जाता है। 

जब वेबसाइट पर काफी अच्छा Organic Traffic होता है तो इससे Direct Traffic & Referral Traffic में भी बढ़त देखने को मिलती है। 

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अच्छा Organic Traffic आने से लोग आपकी वेबसाइट को Quality Site समझने लगते हैं, बेहतर जानने और पहचानने लगते हैं, जिससे लोगों को Site का नाम याद हो जाता है और वो जानकारी लेने के लिए आपकी वेबसाइट पर ही आना पसंद करते हैं।  

Also Read : Importance Of SEO For Business Growth – 11 Strong Reasons To Implement It

Social Traffic : Content Marketing के दौरान जब आप अपनी Website को अलग-अलग Social Media Networks पर लिंक करते हैं और Content Create करते हैं तो इन Platforms से आने वाला Traffic Social Traffic कहलाता है। 

Paid Traffic : जब भी आप Pay Per Click Ad Campaign के ज़रिये अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को Promote करते हैं तो वहां Either अपने Landing Page या Website का लिंक देते हैं। 

इन Ads के ज़रिये जो भी ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर आता है उसे Paid Traffic कहते हैं।   

उम्मीद है आपको ये सभी Types Of Traffic अच्छे से समझ आये होंगे और Traffic Generation Meaning की भी पूरी Clarity मिली होगी। 

आइये अब आगे बढ़ते हैं और समझते हैं कि Traffic Generation क्यों ज़रूरी है और यह कैसे आपके Business को Multiple Times Grow कर सकता है। 

Also Read : What Are The Common Differences Between Landing Page & Website

Why Traffic Generation Is Needed - Importance Of Traffic Generation

जिस प्रकार एक Offline Business Owner को पैसा कमाने के लिए Customers की ज़रूरत होती है उसी तरह एक Digital Business Owner को Relevant Traffic चाहिए होता है ताकि Business Smoothly चलता रहे। 

इसके अलावा Traffic Generation के अन्य कई Benefits होते हैं जिनमे से कुछ को हम यहां Discuss कर रहे हैं।  

1. Lead Generation में मदद मिलती है

Why Traffic Generation Is Needed - Importance Of Traffic Generation - Lead Generation में मदद मिलती है

एक बिज़नेस को सफलतापूर्वक चलते रहने के लिए Quality Lead Generation की भी ज़रूरत होती है। 

यह तब ही संभव है जब आपकी वेबसाइट पर ऐसे लोग आएं जो वो Information, Product Or Service खोज रहे हैं जो आप Provide कर रहे हैं। 

Website पर आने के बाद आप उनके साथ Interact करके और कुछ Incentive देकर Leads में कन्वर्ट कर सकते हैं। 

Quality Traffic Generation से आपके पास Quality Leads Generate होने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है। 

Leads Generate करने से आपके Business Objectives भी पूरे होने लगते हैं, इसलिए Relevant Traffic Generation बहुत ज़रूरी है।  


इसे भी पढ़िए : 7 Step Action Plan To Use Digital Marketing For Lead Generation

2. Customer Conversion Rate बढ़ता है

Why Traffic Generation Is Needed - Importance Of Traffic Generation - Customer Conversion Rate बढ़ता है

SEO And Paid Ads के ज़रिये अक्सर Interested लोग ही आपकी वेबसाइट पर आते हैं। 

इन Interested लोगों को अपना कस्टमर बनाना आसान होता है, जिसके लिए वेबसाइट पर ही इनसे Interact किया जाता है और सभी Doubts Solve किये जाते हैं। 

ऐसे में Conversion Rate बढ़ना तो तय है जो शायद बिना Web Traffic Generation के मुमकिन नहीं होता।

3. Business की Reputation बढ़ती है

Why Traffic Generation Is Needed - Importance Of Traffic Generation - Business की Reputation बढ़ती है

जब आप SEO की मदद से Organic Traffic Generate करते हैं, Social Media पर आपके Posts बार-बार दिखते हैं या अन्य Websites ने आपको Recommend किया होता है तो आप अन्य लोगों की नज़रों में आने लगते हैं। 

इस तरह लोगों में भी रुचि बढ़ने लगती है और यदि आपकी वेबसाइट पर अच्छी Quality के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ हैं और आप Quality Information Provide कर रहें हैं तो लोग भी आपके Fan बन जाते हैं। 

इस तरह धीरे-धीरे Target Audience आपकी वेबसाइट पर आने लगती है और आपकी अच्छी Reputation बनने लगती है।

4. Repeat Customers बनने लगते हैं

Why Traffic Generation Is Needed - Importance Of Traffic Generation - Repeat Customers बनने लगते हैं

किसी बिज़नेस के लिए नए कस्टमर्स लाना जितना ज़रूरी होता है उतना ही ज़रूरी होता है Existing Customers को Retain करना। 

लेकिन, Consistent Traffic Generation इस प्रोसेस को आसान बना देता है। 

Consistently Traffic आने से आपकी वेबसाइट को सब जानने लगते हैं, पहचानने लगते हैं, उसकी Reputation बनने लगती है और आप Brand बनने की ओर अग्रसर हो जाते हैं। 

आपके पास लगातार Traffic आने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन उनमे सबसे महत्वूर्ण कारण है आपके कंटेंट, आपके प्रोडक्ट और सर्विस की क्वालिटी। 

लोग उसी बिज़नेस पर दोबारा आना पसंद करते हैं जहां उन्हें Value मिलती है। इस प्रकार आपके Customers के साथ अच्छी Bonding बन जाती है। 

यही Bonding आपको Repeat Customers बनाने में मदद करती है।   

उम्मीद है आपको यह Point समझ आया होगा।

5. Monetization के विभिन्न Options Open हो जाते हैं

Why Traffic Generation Is Needed - Importance Of Traffic Generation - Monetization के विभिन्न Options Open हो जाते हैं

Quality Traffic आने के बाद आप अपनी वेबसाइट को अलग-अलग तरीकों से Monetize कर पाते हैं। 

आप अगर Product & Service Selling Business में हैं तो लोग आपके प्रोडक्ट्स खरीदने लगते हैं और सर्विस के लिए Enquiry करने लगते हैं। 

अगर आप Blogging करते हैं तो Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsored Post के ज़रिये वेबसाइट को Monetize कर पाते हैं। 

लेकिन, यह सब तभी मुमकिन हो पाता है जब आपकी वेबसाइट पर Interested Visitors आ रहे हों और आप उनके Problems को Solve कर रहे हों।  

तो ये कुछ Important Points थे जो Traffic Generation की Importance को बताते हैं। 

यहां तक अगर आपको Website Traffic Meaning In Digital Marketing And Web Traffic Generation अच्छे से समझ आया हो तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा। 

तो आइये अब आगे बढ़ते हैं और एक बेहद Interesting Topic के बारे में Discuss करते हैं जिसका नाम है – Traffic Generation कैसे काम करता है।

How Does Traffic Generation Work - A Brief Information

How Does Traffic Generation Work - A Brief Information

Traffic Generation Meaning तो हमने समझ लिया और यह भी देख लिया कि Business Growth में इसकी क्या भूमिका होती है। 

लेकिन, यह पूरा प्रोसेस काम कैसे करता है – यह भी जानना ज़रूरी है। 

Traffic Generate करने और उसे कहीं Land करने के लिए एक ऐसे प्लेटफार्म की ज़रूरत होती है जिस पर Visitors आपके बारे में जान भी पाए और आपके साथ Interact भी कर पाए। 

ऐसे में वेबसाइट का नाम सबसे पहले आता है जिस पर आपको अपने Business को Represent या Showcase करनी की हर सुविधा मिल जाती है। 

 आज वेबसाइट बनाना सिर्फ कुछ Clicks का खेल रह गया है, जहां आपको Domain & Hosting के लिए थोड़ा पैसा Invest करना पड़ता है और WordPress जैसे Content Management System की मदद से अपनी Professional Website बनानी होती है। 

आज दुनिया की 40% से भी ज़्यादा Websites WordPress पर Designed हैं जो इसकी काबिलियत को बताने के लिए काफी है। 

वेबसाइट बनाने के लिए कुछ ज़रूरी Factors का भी ध्यान रखें।  

वेबसाइट बनाने के बाद ज़रूरी है उस पर अपनी और अपने बिज़नेस की Relevant Information देना। 

यह Information आप Textual & Visual Content की Form में देते हैं जिसे लोग पढ़ते हैं, समझते हैं और Decision लेते हैं। 

Traffic Generation Process में अगला नंबर आता है Search Engine Optimization का। 

SEO आपकी Website को अलग-अलग Keywords पर Search Engines पर रैंक कराने के लिए ज़रूरी होता है। 

SEO Implement करने से आपकी Domain Authority बढ़ती है और Reputation में इज़ाफ़ा होता है, जिससे अब अधिक लोग आपको जानने लगते हैं। Ultimately, इससे आपकी वेबसाइट पर Organic Traffic आने लगता है। 

इसके बाद अपने Business की लोकप्रियता बढ़ाने और Website पर Interested Visitors लेकर आने के लिए Content Marketing की मदद ली जाती है। 

Content Marketing के ज़रिये आप Facebook, Instagram, YouTube, Twitter, Instagram जैसे Platforms पर अपनी Target Audience के लिए Content Create करते हैं और वेबसाइट का लिंक दे देते हैं। 

इसके साथ ही Website पर Blogs Publish करते हैं और उन्हें Organically Rank कराने की कोशिश करते हैं। 

अगर Content में दम होता है और उससे आपके Target Clients की Problems Solve हो रही होती हैं तो वह आपकी वेबसाइट पर ज़रूर Visit करते हैं, और इस तरह आपके पास अलग-अलग जगहों से Traffic आने लगता है। 

अंत में, अगर आपका Budget Allow करता है तो आप Paid Ads भी Run करते हैं। 

Paid Ads अपनी Audience तक पहुँचने का Quick & Fast Method है जिनके ज़रिये Products & Services Sell की जाती हैं, Leads Generate की जाती हैं, Brand Awareness Create की जाती है, आदि। 

इस प्रकार आप अपने Goals & Purposes के हिसाब से इस Traffic Generation Process को Follow करते हैं। 

आशा करते हैं कि आपको Traffic Generation का सारा खेल समझ में आ गया होगा और इसकी Importance भी क्लियर हुई होंगी। 

तो अगर आपको यह सभी Points अच्छे से समझ आये हैं और कुछ Value मिली है तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा। 

Also Read : How To Create Profitable Content Marketing Strategy In 9 Steps

Conclusion - Traffic Meaning In Digital Marketing

Traffic Generation किसी भी बिज़नेस के लिए उतना ही ज़रूरी है जितनी कोई अन्य Digital Marketing Strategy. 

Website किसी भी Business का Digital Asset होती है लेकिन यह Digital Asset केवल तब बनती है जब इस पर Targeted Traffic आता है। 

Traffic कई प्रकार का हो सकता है जैसे, Direct Traffic, Organic Traffic, Referral Traffic, Paid Traffic And Others. 

अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग इंडस्ट्री में अपनी Reputation बनाने के लिए Organic Traffic Generate करने से शुरुआत करते हैं और SEO में पैसा Invest करते हैं। 

धीरे-धीरे उनके पास Referral से और Paid Ads से भी Quality Traffic आने लगता है जिनसे वो अपने Business Goals पूरे करते हैं। 

आज का हमारा ब्लॉग Website Traffic Meaning या यूँ कहें कि Web Traffic Generation Meaning जानने 

पर Based था, जहां हमने बारीकी से समझा कि What Is Traffic In Digital Marketing और इसकी क्या Importance है और कौन-कौन से Types हैं। 

उम्मीद है आपको ब्लॉग में बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ नया सीखने को मिला होगा।    

लेकिन, अगर आप Practically सीखना चाहते हैं कि SEO कैसे किया जाता है, Paid Ads कैसे Run किये जाते हैं या Referral Traffic कैसे लाया जाता है तो आज ही जुड़िये हमारे साथ Live. 

जी हाँ Live, जहां मैं आपको इन सभी Digital Marketing Strategies से अवगत कराऊंगा और अपनी Digital Azadi Community में शामिल होने का मौका दूंगा। 

इस Community में मैं हर हफ्ते Live Classes के ज़रिये Digital Marketing की तमाम Techniques सिखाता हूँ और Multiple Sources Of Income Create करने के ज़रिये बताता हूँ।  

तो अगर आप तैयार हैं तो इस Masterclass के लिए रजिस्टर कर लीजिये और मिलिए मुझसे Live & Online.

Share this post with your friends

6 Responses

  1. Excellent knowledge about Traffic Generation in digital marketing . It is very helpful for every online business at present time.

  2. Very interesting to know the full details of traffic and ways of generating it. The way you present a difficult subject and make it easy and interesting is commendable. Traffic generation, Organic and In-Organic traffic and ultimately converting the leads to the business proposition are nicely discussed. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…