Thank you page https://digitalazadi.com/lokneeti-webinar-ty/
Digital Azadi, Founder
आजकल customers उन्ही businesses पर भरोसा करते है जिनकी website या social media profile हो. आपकी business website न होने से आपके customers आपके competition के पास चले जायेंगे.
आपका offline business फिलहाल 5-10 km तक ही सिमित है. सोचिये अगर आप लाखों लोगों को अपना business card बाँट सकते होते? अपनी website और social media के माध्यम से आप रोज़ नए कस्टमर्स से जुड़ सकते हैं.
क्या आपको पता है आप अपना business online ले जाकर 24/7 promotions चला सकते हैं? अनुमान लगाएं की ऐसा करने से आपकी sales और कितनी बढ़ जाएगी?
Digital tools के द्वारा आप अपने customers को बारीकी से जान सकते है जैसे – वो आप तक कैसे पहुँच रहे हैं? वो कोनसे products online ढूंढ रहे हैं ? इस जानकारी को इस्तेमाल करके आप Marketing Plan तैयार कर सकते हैं और अपने business को और बढ़ा सकते है .
Digital Azadi, Founder
नमस्ते,
मैं हूँ Sandeep Bhansali,
Digital Azadi का रचेता।
मैं निकल पड़ा हूँ एक Mission पर – हेल्प करना चाहता हूँ कम से कम 10,00,000 लोगों को,
की वे डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान मुझसे पाएं, इसे Implement करें & इसकी सहायता से पैसे कमाए।
मैंने आज तक 150 से ज़्यादा webinar लेकर 18250 से ज़्यादा लोगों को डिजिटल मार्केटिंग से अवगत कराया है
डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान बाटने के लिए मैंने एक online स्कूल का निर्माण किया है जिसका नाम Digital Azadi है
इस समय मेरी स्कूल में 22532 से ज़्यादा स्टूडेंट डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे हैं
3813 से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने मेरे कोर्सेज़ ख़रीदे हैं और सिर्फ़ डिजिटल मार्केटिंग सीखाते मैंने पिछले 11 महीनों में 55 लाख रुपए कमा लिए हैं
डिजिटल मार्केटिंग के इस ज्ञान से हम सब अपनी ज़िंदगी में पैसे कमाने के नए नए रास्ते और तरीक़े खोज सकते हैं और इस Knowledge की मदद से हर हिंदुस्तानी अपनी आमदनी बढ़ा सकता हैं
आइए और जुड़िए मेरे साथ INDIA को DIGITAL बनाने में
किसी भी प्रकार की मार्केटिंग में जब डिजिटल उपकरण, Internet और Softwares का इस्तेमाल किया जाता है, तो वो डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है।
आज के युग में सब ऑनलाइन हो गया है। इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और हम इसके माध्यम से कई सुविधाओं का आनंद केवल फ़ोन या लैपटॉप के ज़रिये ले सकते है।
यह Webinar हर उस व्यक्ति के लिए है जो :
हमारा 90 Minute का Digital Marketing Webinar Zoom App पर होता है।
आप Zoom App Download करें, Account Create कर लें।
Webinar में जुड़ने की Link आपके साथ Email द्वारा, WhatsApp पर और SMS द्वारा भेज दी जाती है।
Webinar Miss न हो, इसके लिए अपने Calendar में Reminder में Set कर सकते हैं।
यह Webinar Live होता है और इसकी कोई Recording नहीं मिलती।
इसलिए Webinar में आने से पहले कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखें:
जी नहीं, यहाँ हम आपको डिजिटल मार्केटिंग सरल हिंदी भाषा में सिखाते हैं।
English आना ज़रूरी नहीं है।बस मेहनत करने की तैयारी होनी चाहिए।
Digital Azadi में आपके लिए एक पूरा Support का System तैयार किया गया है।
आप हमें Email और WhatsApp कर सकते हैं।
इसके अलावा हफ्ते में तीन दिन Technical Support Call होती है जहाँ हमारे Expert Digital Marketing Trainers आकर आपके Technical Doubts Resolve करते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग से अपनी कमाई शुरू करने से पहले आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखनी होगी, उसे Practically Implement करना होगा, अपना Portfolio Build करके उसे Showcase करना होगा।
उसके बाद ही आप अपनी Earning शुरू कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग सीखकर आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं