संदीप भंसाली - डिजिटल आज़ादी

Mobile Se Paise Kaise Kamaye : Mahina 1 Lakh Kamane Ke 9 Best Ways

Mobile Se Paise Kaise Kamaye : Mahina 1 Lakh Kamane Ke 9 Best Ways

क्या आप भी महीना एक लाख कमाना चाहते हैं, वो भी बिना किसी कंप्यूटर या लैपटॉप के?

Well, ये सुनने में बड़ी बात ज़रूर लगती है, लेकिन आज के इस डिजिटल युग में ऐसा संभव है।

आप मोबाइल का इस्तेमाल करके अपने घर से निकले बिना भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

I Know, आपके मन में कई तरह के सवाल आ रहे होंगे और आप सोच रहे होंगे कि,

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत होती है?
क्या सच में घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाए जा सकते हैं?
इसकी क्या गारंटी है कि इस Process में कोई Fraud नहीं होगा?

Well, हमारा आज का ब्लॉग इसी विषय पर है जहां हम आपको बताएंगे कि Mobile Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain और Best 9 Ways कौन-से हैं जिनके ज़रिये Smartphone से पैसे कामना सम्भव है।

तो चलिए शुरू करते हैं आज का ब्लॉग।

Table of Contents

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए किन चीज़ों की आवश्यकता है?

Mobile se paise kaise kamaye

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ ज़रूरी चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है, जिनमे शामिल है : 

Mobile Phone: मोबाइल से पैसे कमाने के लिए पहली ज़रूरत है मोबाइल। 

आपके पास एक अच्छा Mobile Phone होना चाहिए, जो आपके काम को आसान बना सके। मोबाइल ऐसा होना चाहिए जिसमे Photo Editing, Video Editing, Writing इत्यादि आसानी से की जा सके। 

Good Internet : Ghar Baithe Mobile Se Paise Kamane Ke Liye दूसरी चीज़ है एक Good Internet Connection. 

ज़रूरी नहीं कि आप एक महंगा Wi-Fi Connection ही लें, आपके फ़ोन के Internet से भी काम चल सकता है, बशर्ते उसकी Networking Speed अच्छी हो।  

Digital Marketing Knowledge : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए में तीसरी और सबसे ज़रूरी चीज़ है डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान। Digital Marketing एक Broad Field है जिसके अंदर कई अन्य Skillset, जैसे कि Content Writing, Search Engine Optimization, Graphic Design, Paid Ads, Social Media Management जैसी Services शामिल होती हैं।

जब आप डिजिटल मार्केटिंग सीख जाते हैं तो आप अन्य Skills में भी बेहतर बन सकते हैं और लोगों को अपनी Services Provide करके पैसा कमा सकते हैं। 

तो आइये आगे बढ़ते हैं अपने ब्लॉग में और समझते हैं कि वो कौन-सी Best Skills हैं जिन्हें सीखकर मोबाइल से पैसे कमाए जाते हैं। 

इसे भी जानिए : घर से डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें?

Digital Marketing सीखकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए - 9 Best Ways

1. Freelancing के ज़रिये

Freelancing job

Mobile Se Paise Kaise Kamaye में पहला तरीका है Freelancing. यह एक बेहतरीन Skill है जिसके ज़रिए आप मोबाइल का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा पैसा कमा सकते हैं। 

Freelancing एक Normal 9 – 5 Job से अलग होती है जहां आप एक कंपनी के लिए नहीं बल्कि Multiple Companies या Clients के लिए काम कर सकते हैं। 

Clients के लिए काम करने के लिए आपको उन्हें कोई Service Provide करनी होती है, जैसे Content Writing, Graphic Designing, Video Editing, PPC Ads, Social Media Management, Etc.

आप अपने पसंद और Market Demand के अनुसार किसी भी In Demand Marketing Skill को सीख सकते हैं और मोबाइल से Freelancing करके पैसा कमा सकते हैं। 

अब सवाल आता है कि Freelancing के लिए Clients कहाँ से ढूंढें?

Well, इसके लिए आप Freelancing Platforms, जैसे कि Upwork, Fiverr, Freelancer, Truelancer, Guru, इत्यादि पर अपनी Profile बनाकर वहां Uploaded Projects पर Bid कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप Facebook Groups को Join कर सकते हैं और वहां पोस्ट कर सकते हैं कि आपके पास यह Skill है और आप इसके लिए इतना Charge करते हैं। जिन Groups पर हज़ारों की संख्या में Members होते हैं, वहां आपके Post को ज़रूर लोग देखेंगे और कुछ आपसे Contact भी करेंगे। 

साथ ही आप LinkedIn पर अपनी Service से Related Content Create करना शुरू कर सकते हैं जहां से धीरे-धीरे आपका Content आपके Target Customers तक पहुँचने लगता है लोग आपसे आपकी Service के बारे में जानना शुरू करने लगते हैं।  

2. अपना YouTube Channel Create कीजिए

YouTube Channel

अगर आपको यह जानना है कि Mobile Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe और इसका सबसे बेहतरीन तरीका कौन सा है, तो बने रहिये ब्लॉग में। 

YouTube Channel आपको मोबाइल से पैसे कमाने में बहुत मदद करेगा, क्योंकि यह एक ऐसा Platform है जिस पर आज करोड़ों लोग अपना Time Spend करते हैं। 

Jio के आने के बाद हर घर इंटरनेट की पहुँच से आज कई लोग सिर्फ YouTube की वजह से Viral हो गए हैं और बिना किसी Computer के सिर्फ मोबाइल से Videos बनाकर काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं।  

आपके लिए भी यह एक Golden Opportunity हैं जहां आप Mobile का Use करके अपनी Videos बना सकते हैं। 

In Fact, यदि आपके पास कोई Skill है, तो आप उस Skill को भी यूट्यूब के माध्यम से अपने Viewers को सिखा सकते हैं और Google AdSense, Affiliate Marketing, Brand Sponsorship जैसे Methods से अपने चैनल को Monetize कर सकते हैं। 

आप Writing सिखा सकते हैं, Photoshop, Canva सिखा सकते हैं, Video Editing सिखा सकते हैं, Advanced Excel सिखा सकते हैं, Vlogging कर सकते हैं, Fact Based Channel Create कर सकते हैं, Shorts बना सकते हैं और उन्हें Instagram & Facebook पर Share कर सकते हैं, और ऐसे ही Infinite Channels Create करके अपने मोबाइल से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़िए : 8 Steps Mein Attractive YouTube Videos Kaise Banaye?

3. Instagram and LinkedIn का Use करके

Instagram and LinkedIn

जब आप कोई स्किल सीख जाते हैं तो आपको सही व्यक्ति तक पहुंचना होता है जिसे आप अपनी स्किल की बदौलत कोई Help Provide कर सकें। 

Instagram & LinkedIn इसके लिए दो बेहतरीन Platforms हैं जिन पर Content Creation के ज़रिये आप अपने Skills को Promote कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की भी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि Canva, Adobe Photoshop, VN Editor, InShot जैसे Tools की मदद से आप Attractive Infographics Create कर सकते हैं, Carousel Posts बना सकते हैं, और Engaging Reels Create कर सकते हैं। 

इस प्रकार आप मोबाइल पर ही अपना Visually Appealing Content Create कर सकते हैं, और अपनी Social Media Management Service, Content Writing & Copywriting Service, Video Editing Service, SEO, Google Ads, Social Media Ads जैसी Services को Promote कर सकते हैं। 

Mobile से ही आप अपने Instagram & LinkedIn पर अपने Audience का Interaction Analyze कर सकते हैं, उनकी Activity Track कर सकते हैं, और देख सकते हैं कि आपके किन Posts पर अच्छी Engagement आ रही है। 

इसके अलावा आप अपने Business को भी Instagram के ज़रिये Promote करके मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं। आप Instagram पर एक Online Store खोल सकते हैं जिसे प्रोमोट करने और सही कस्टमर तक पहुँचाने के लिए आपको Appealing And Targeted Content Create करना होता है।  

4. Mobile Friendly Blogging के ज़रिये

Mobile Friendly blogging

Blogging भी एक अच्छा तरीका है जिससे आप Mobile Se Online Earning कर सकते हैं। 

आप YouTube पर ऐसे कई Videos देख सकते हैं जिनमे लोग बताते हैं कि उन्होंने बिना किसी कंप्यूटर के कैसे अपने फ़ोन के ज़रिये Blog शुरू करके महीना हज़ारो-लाखों रूपये कमा रहे हैं। 

आपको भी किसी एक विषय पर एक ब्लॉग शुरू करना है जिसके लिए आप Mobile Friendly Blogging Platforms, WordPress and Medium को चुन सकते हैं। 

आप मोबाइल पर ही Blog Post भी लिख सकते हैं, उसे Edit कर सकते हैं और मोबाइल से ही उसे Publish & Promote भी कर सकते हैं। 

जैसे-जैसे उस पर Traffic आता जाएगा, आपके पास अपने Blog को Monetize करने के नए विकल्प खुलते जाएंगे। आप उसके ज़रिये Affiliate Marketing कर सकेंगे, उसे Google AdSense and Sponsored Content (जैसे Guest Post) से Monetize कर पाएंगे। 

इस प्रकार Blogging करके मोबाइल से भी पैसे कमाए जा सकते हैं।  

यह भी पढ़िए : Blogging से अपने बिज़नेस को दस गुना तक कैसे बढ़ाएं?

5. Sell Items Online

Sell Items Online

जब से Online Ecommerce Platforms मार्केट में आएं हैं तब से अपने फ़ोन की मदद से Online Items बेचना आसान हो गया है। यह सभी प्लेटफॉर्म मोबाइल के लिए Optimized होते हैं। ऐसे में आप अपने मोबाइल पर ही अपने Products को बेच सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी ले सकते हैं। 

शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Niche Decide करना होता है, उसके बाद अपने प्रोडक्ट्स Finalize करने होते हैं। इन Products या Items की Picture Click करके आप इन Platforms पर ड़ाल सकते हैं। 

ऐसा ज़रूरी नहीं कि आपके पास Physical Products ही होने चाहिए, आप Digital Products जैसे कि E-books, Themes, Softwares, इत्यादि भी बेच सकते हैं। 

6. Create An Audiobook

Create An Audiobook

आज लोगों के पास समय की कमी है। वे कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा Information हासिल करना चाहते हैं। ऐसे में आज लोग Physical Books पढ़ने की बजाय उनकी Audiobook सुनने में ज़्यादा Interested होते हैं। 

Audiobook Industry आने वाले समय में Million Dollars की Industry बनने वाली है, इसलिए ज़रूरी है कि आप भी इसका फायदा उठाएं। 

अपने Phone पर E-book Create करने और बेचने के लिए आपको,

  • Microsoft Office या Google Docs Install करके बुक लिखनी शुरू करनी होती है या आप किसी Existing Book को अपने फ़ोन से ही Narrate and Record भी कर सकते हैं।
  • उसके बाद अपनी Voice Recording को Edit करना होता है और उसे Mp3 Format में Convert करना होता है। 
  • Audiobook तैयार होने के बाद उसे Amazon, Audible and iTunes जैसे Platforms पर List & Promote करना होता है। 
  • अंत में आप फ़ोन से ही अपनी Sales Track कर सकते हैं और Payment Withdraw कर सकते हैं। 

7. Affiliate Marketing सीखकर

Learn Affiliate Marketing

घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – इसका अलग जवाब है Affiliate Marketing से। 

Affiliate Marketing में आप किसी और के प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करके Commission के तौर पर पैसा कमाते हैं। 

इसके लिए आप ऐसे Products को Select करते हैं जिन्हें बेचने पर अच्छी Commission मिल रही हो और वो आपके Niche Relevant हों। 

इन प्रोडक्ट्स को Select करके आप अपने Affiliate Link को अपने Blog, Social Media या YouTube के ज़रिये प्रोमोट कर सकते हैं। 

आप Quora का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां आपको आपके Niche Related Questions को Answer करना होता है। यदि आप अपनी Knowledge & Research करके Answer करते हैं तो Chances होते हैं कि Quora आपका Answer Promote करे। 

आप अपने Answer में भी अपने Affiliate Link दे सकते हैं, परन्तु ध्यान रखिये कि आप सिर्फ अपने Products के बारे में ही बात न करें, एक बेहतरीन Solution Provide करें, और अपना Product Recommend कर दें। 

Mobile से Affiliate Marketing करने के लिए आपको कुछ Affiliate Marketing Platforms की Mobile Application Download करनी पड़ेगी और उनके Affiliate Program के लिए आवेदन करना होगा। 

एक बार जब आपका Registration Complete हो जाएगा तो ये Platforms आपके आवेदन को Verify करेंगे और Verification के बाद आपको Affiliate Id दे दी जाएगी। 

Also Read : 7 Steps में Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?

8. E-books Create and Sell करके

E-books Create and Sell

Mobile Se Paise Kamane का अगला तरीका है E-book Create करके। 

E-books, Normal Books का ही एक छोटा Version होती हैं, अर्थात इसमें शब्दों की संख्या कम होती है। 

E-book लिखने के लिए आप अपने मोबाइल में Microsoft Office या Google Docs का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आपको जिस भी विषय में अच्छी रूचि है और ज्ञान है, उसमे आप अपनी Knowledge को E-book के ज़रिये Share कर सकते हैं। 

इन्हें आप Amazon, Flipkart, Google Play, Sellfy, Payhip, इत्यादि Platforms पर Sell कर सकते हैं। 

इस प्रकार आप समझ गए होंगे कि Mobile Se Paise Kaise Kamaye Online, जिसमे आपको घर से निकलने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती।  

9. Micro Influencer Marketing के ज़रिये

Micro Influencer Marketing

Influencer Marketing से तो आप वाकिफ होंगे जिसमे आप किसी एक Specific Category या Niche पर Content Create करते हैं और अपनी Audience Build करते हैं। 

Well, Micro-Influencer Marketing भी कुछ इसी तरह होती है जिसके अंतर्गत आप किसी Micro Topic या Niche पर Content Create करते हैं और उसमे अपनी Authority Establish करते हैं।  

Micro Influencing में आप किसी भी Popular Niche को पकड़ सकते हैं, जैसे Technology, Finance, Fitness, Yoga इत्यादि। 

जैसे-जैसे आप अपने Niche में आपकी Knowledge Share करते जाते हैं वैसे-वैसे आपका Content सही लोगों तक पहुंचना शुरू हो जाता है, लोग आपके Channel पर आकर आपको Checkout करने लगते हैं और आपकी Targeted Audience Build होने लगती है। 

एक बार ठीक-ठाक Followers होने के बाद Newly Launched Brands आपके पास अपने Products के Promotion के लिए आने लगते हैं, जहाँ से आपको Sponsorship and Affiliate Products Promotion जैसे Offers मिलने शुरू हो जाते हैं। 

यही नहीं, अगर आपने डिजिटल मार्केटिंग को अपना Niche चुना है और इस Niche में आपका Influence भी बनने लगा है तो आप Brand Sponsorship के साथ-साथ Consultation Service भी Provide कर सकते हैं। 

यहां आप ऐसे लोगों को Target कर सकते हैं जिन्होंने अभी-अभी अपनी Social Media Journey शुरू की है और उन्हें ऐसे व्यक्ति की मदद चाहिए जिसने Already अपनी Social Media Following Grow की हुई हो। 

Micro Influencer Marketing में सफल होने के लिए आपको किसी लैपटॉप या कंप्यूटर की भी ज़रूरत नहीं है, सिर्फ एक मोबाइल काफी है Video Shoot करने और Photo Click करने के लिए। 

उम्मीद है आपको समझ आया होगा कि Micro Influencer Marketing के मदद से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। 

यह भी जानिए : 12 Steps में Social Media Influencer कैसे बने?

Conclusion - Mobile Se Paise Kaise Kamaye

आज Online Earning के कई Sources आ गए हैं जिनके लिए घर से निकलने की भी ज़रूरत नहीं होती। 

लोगों को आज ऐसे Earning Sources चाहिए जिनके ज़रिये वो अपनी Full Time Job के साथ Extra Income भी Earn कर सकें।  

इसी क्रम में शामिल है Mobile Se Earning करना। 

Google पर कई हज़ारो और लाखों की संख्या में लोग सर्च करते हैं कि घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए। वो जानना चाहते हैं कि बिना घर से बाहर निकले Mobile Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain.

Well, आज का हमारा ब्लॉग इसी विषय पर आधारित था, जहां हमने जाना कि Mobile Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain, मोबाइल से पैसे कमाने के Online Sources क्या-क्या हैं और इसके लिए हमें किन-किन चीज़ों की ज़रूरत होती है। 

ये सभी Methods हमने आपको Theoretically समझाए और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको ये समझ भी आए होंगे। अब, यदि आप इसी तरह के अन्य Methods के बारे में जानना चाहते हैं और Practically समझना चाहते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग जैसी स्किल सीखकर कैसे आप केवल कुछ ही महीनों में महीना लाख रुपया तक कमा सकते हैं, तो Attend कीजिए हमारा Free Digital Marketing Webinar

इस Webinar में मैं (संदीप भंसाली) आपको बताऊंगा कि आप ये सब कैसे सीख सकते हैं और Implement करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। इस Webinar को Miss मत कीजिएगा क्योंकि यह सिर्फ पहले 100 लोगों के लिए ही है। 

तो चलिए अभी रजिस्टर कीजिए और मिलिए मुझसे Live.  

Share this post with your friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…