क्या आप ऐसी Technique के बारे में जानना पसंद करेंगे जो Casual Visitors को Qualified Leads में कन्वर्ट करने में सक्षम है?
Landing Pages Design ही वो Technique है जिससे यह संभव है।
Landing Pages एक Business & Customer के बीच Bridge की तरह काम करते हैं।
Landing Page कोई साधारण Web Page नहीं बल्कि Lead Generation & Lead Conversion के लिए Dedicated पेज होता है जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं।
इस Blog के ज़रिये हम Landing Page Meaning In Hindi जानेंगे और समझेंगे Landing Page कैसे बनाये जाते हैं और Businesses के लिए यह क्यों ज़रूरी हैं।
तो आइये बिना देर किये शुरू करते हैं आज का Blog – The Detailed Guide To Landing Pages In Hindi
Table of Contents
What Is A Landing Page - Landing Page Meaning In Hindi
साधारण शब्दों में कहें तो Landing Page (Landing Page Meaning In Hindi) एक ऐसा पेज होता है जिस पर लोग Land करते हैं।
यह एक Standalone Page होता है जिसे अक्सर Lead Generation या Sales Conversion के लिए बनाया जाता है।
- Landing Page पर पहुंचने के लिए Visitors को Link पर क्लिक करना होता है जिसे आप अपने Email या Social Media पर Paste करते हैं।
- Landing Pages, Web Pages के इतर एक Specific Goal या उद्देश्य पर Focused होते हैं जैसे Lead Generate करना, प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री बढ़ाना, Traffic Generate करना, Conversion Rate बढ़ाना, इत्यादि।
- Landing Pages को अक्सर Paid Ads या Email Marketing के दौरान इस्तेमाल किया जाता है जिसके तहत जब भी कोई User आपके Ad पर क्लिक करता है या Email में दिए गए लिंक पर क्लिक करता है तो आपके द्वारा Promoted Product या Service के Landing Page पर पहुँचता है।
- Landing Pages को हम दो Categories में बाँट सकते हैं – Lead Generation Landing Page And Click Through Landing Page.
Lead Generation Landing Pages पर अक्सर Form Embed किया जाता है जिसके ज़रिये Interested Visitors की Details (नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर) ली जाती है।
Details लेने के लिए आपको उन्हें कुछ Incentive भी देना होता है जैसे – Free Webinar, E-book, Newsletter, Free Course, इत्यादि।
Details लेने के बाद आप Emails या Messages के ज़रिये उनसे Follow Up लेते हैं और प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर उनके मन में आ रहे सभी Doubts को खत्म करने का प्रयास करते हैं। - इसी प्रकार Click Through Landing Pages का इस्तेमाल Leads को Sales Page पर भेजने के लिए किया जाता है।
Sales Page पर अक्सर आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की Cost Mention करते हैं और “Buy Now”, “Get It Today” जैसे Call To Action (CTAs) देते हैं।
उम्मीद है आपको समझ आ रहा होगा कि Landing Page क्या होता है या Landing Page Meaning In Hindi क्या है।
Landing Page Meaning In Hindi समझने के बाद आइये अब समझते हैं कि इसका Purpose क्या है और Businesses के लिए Landing Page क्यों ज़रूरी है।
Also Read : 7 Step Action Plan To Use Digital Marketing For Lead Generation
Purpose Of A Landing Page And Why It Is Required?
“बड़ा धंधा करने के लिए मेहनत भी बड़ी करनी पड़ती है” – ये कहावत आपने ज़रूर सुनी होगी।
आज के Digital Businesses पर भी यह कहावत लागू होती है जहां उन Businesses को काफी मशक्कत करनी पड़ती है जो केवल Website के ज़रिये Grow करना चाह रहे हैं।
ऐसे Businesses के पास कोई Dedicated Page नहीं होता जहां वो अपने प्रोडक्ट या सर्विस बेच सकें।
उनकी वेबसाइट पर इतनी ज़्यादा Distractions होती हैं कि एक नया व्यक्ति Purchase Decision लेने में काफी समय लगा देता है और समझ न आने पर किसी अन्य वेबसाइट पर चला जाता है।
इसलिए, आपको उन सभी Distractions को कम करने और अपने प्रोडक्ट या सर्विस (जिसे आप Sell करना चाहते हैं) के लिए Super Focused Landing Page बनाना होता है ताकि आप उन्हें Paying Customers में कन्वर्ट कर सकें।
कुछ इसी तरह के फायदों को जानने के लिए बने रहिये इस ब्लॉग में।
Target Audience के Behaviour को समझ पाते हैं
आप अपने अलग-अलग Landing Pages की Metrics को Analyze कर सकते हैं और समझ सकते हैं कि Land करने के बाद Visitors कितना समय बिता रहे हैं, कितने Visitors तुरंत Leave कर दे रहे हैं और कितने लोग Lead Form को भर रहे हैं या CTA पर क्लिक करके Sales Page पर पहुँच रहे हैं।
इस डाटा की मदद से आप Targeted & Personalized Landing Page Create कर पाते हैं।
Personalized Page आपके Business के Objectives को पूरा करने में मदद करता है।
Customer Conversion Rate को बढ़ाता है
Landing Page का इस्तेमाल प्रमुख रूप से Conversion Rate को बढ़ाने के लिए होता है।
इस पर किसी भी तरह की Distraction नहीं होने की वजह से Visitor के लिए Decision लेना आसान हो जाता है।
यही कारण है कि Business Owners एक Landing Page Design के लिए बीस से तीस हज़ार रूपये तक देने के लिए तैयार हो जाते हैं।
Email Subscriber List बढ़ती है
आज अगर आप ये Ensure करना चाहते हैं कि आपके Products बिकते रहें या लोग आपकी Services लेते रहें तो आपके पास लोगों के Emails होने ज़रूरी हैं।
लोग अपने Contact Numbers And Social Media Accounts भले ही बदल लें लेकिन जल्दी से Email नहीं बदलते।
Landing Page आपको Visitors के Emails हासिल करने में मदद करता है जिसके बाद आप उन्हें Customer बनाने तक और कस्टमर बनाने के बाद भी (New Product Or Service Launch के बारे में बताने के लिए) Follow Up कर सकते हैं।
इस तरह आपका Business Smoothly चलता रहता है और Sales होती रहती है।
Business की Credibility बढ़ती है
Landing Page पर सिर्फ Textual Content नहीं होता बल्कि Videos भी होती हैं, Infographic Content होता है, Testimonials होते हैं, Awards होते हैं और आपकी Achievements होती हैं।
ये सभी Trust Building Factors होते हैं जो आपकी Credibility को दर्शाते हैं।
Brand का अच्छा First Impression बनता है
एक अच्छा और Personalized Landing Page Visitors को बेहतरीन Experience देता है और वो सभी Benefits बताता है जो उन्हें आपके साथ जुड़ने के बाद मिल सकते हैं।
जब Landing Page उन्हें Customized Solution देता है तो Impress होना जायज़ सी बात है।
हो सकता है कि कोई Visitor Immediately कन्वर्ट ना हो, लेकिन उस के दिमाग में आपकी Brand की एक छवि ज़रूर बन जाती है और बाद में वो आपको ही याद करता है।
इस प्रकार एक Landing Page से आपको तरह-तरह के फायदे मिलते हैं, इसलिए इसे Professionally Design करना ज़रूरी हो जाता है।
उम्मीद है आपको Landing Page Meaning In Hindi की भांति Landing Page Importance भी समझ आई होंगी।
Landing Page Meaning को समझने के बाद एक Common Question को Answer करने की बारी है जो है – Landing Pages कब इस्तेमाल करने चाहिए।
तो आइये इसका जवाब भी जान लेते हैं।
Landing Pages कब Use करने चाहिए?
Landing Pages को आप अलग-अलग Situations के अनुसार Use कर सकते हैं जिनमे से कुछ Common Situations हैं :
Free Trial Offer करना हो : जब आप ऐसी Service या Product Sell कर रहे हैं जिसमे Membership Model का इस्तेमाल किया गया हो तो आप Users को Free Trial ऑफर कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एक Dedicated Landing Page बनाना होता है जिसमे आप उस Product से मिलने वाले Benefits Mention करते हैं और अपने Existing Users के Testimonials ड़ालते हैं।
High Quality Leads Generate करनी हो : Leads अक्सर दो तरह की होती हैं – Low Quality And High Quality.
Low Quality Leads में अक्सर वो लोग शामिल होते हैं जो सिर्फ ये देखना चाहते हैं कि आप क्या Provide कर रहे हैं, आपका Pricing Model क्या है, Product Features क्या हैं, इत्यादि।
Low Quality Leads में अक्सर आपके Competitors भी आ जाते हैं जो आपकी Marketing Strategy समझकर अपनी Strategy बनाना चाहते हैं।
वहीं High Quality Leads में ऐसे लोग शामिल होते हैं जिन्हें आपके प्रोडक्ट या सर्विस में रुचि होती है, पर वो कहीं न कहीं अगला स्टेप लेने से क़तर रहे होते हैं।
ऐसे लोगों के लिए Click Through Landing Pages का इस्तेमाल किया जाता है और उन्हें Paying Customers में कन्वर्ट किया जाता है।
User को Product Page पर लेकर जाना हो : जब आपके पास High Quality Leads होती हैं तो उन्हें Directly Sales Page पर लेकर जाना होता है।
इसके लिए आपको लैंडिंग पेज पर “Buy Now”, “Book Now”, “Get It Now” जैसे CTAs देने होते हैं।
Event या Webinar के लिए Register कराना हो : जब किसी Webinar या Event के लिए Registration किये जाते हैं तो लोगों को Website की बजाय किसी ऐसे Page पर लेकर जाना होता है जिस पर सिर्फ Webinar और उसमे दी जाने वाली Values का ज़िक्र हो।
ऐसे Cases में Landing Pages हर किसी की पहली प्राथमिकता बन जाते हैं।
आप अलग-अलग Situations के अनुसार Relevant Landing Pages Design कर सकते हैं।
Landing Page Kya Hai और इसके महत्व को समझने के बाद अब वक्त है Landing Pages Create करने की कुछ Best Practices को समझने का।
Landing Page Best Practices - Free Landing Page Kaise Banaye
Landing Page बनाने की शुरुआत आप Free या Paid Tool से कर सकते हैं, लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं कि Free Tool से Landing Page Kaise Banaye.
2. अपने Potential Customers को Study कर लें
Target Customers के Interest, Passion, Problem, Pain Points को बिना समझे आप एक Effective या Convertible Landing Page नहीं बना पाएंगे।
आप जितना ज़्यादा अपने कस्टमर को समझेंगे उतना ही Relevant आपका Landing Page होगा।
आप अपने Landing Page पर Audience Centric Information दे सकेंगे जिससे Conversion Rate बढ़ने की सम्भावना बढ़ जाएगी।
3. सही Color Theme & Fonts चुने
सही Color Theme & Font Selection भी एक Optimized & Convertible Landing Page की निशानी है।
कई Landing Pages की Color Theme अच्छी नहीं होती और कुछ ऐसे Colors का उपयोग किया गया होता है जिसमे Content सही से नहीं दिख रहा होता है।
इसी प्रकार Font पर भी ज़्यादा ध्यान नहीं दिया गया होता है, जिससे CTA पर कम Clicks आते हैं।
इसलिए, बेहतर होगा कि आप अपने Industry और Purpose के हिसाब से, Research करने पश्चात ही Colors & Fonts का इस्तेमाल करें।
चाहें तो इसके लिए अपनी इंडस्ट्री के कुछ Best Performing Landing Pages को ही Analyze कर सकते हैं।
4. Catchy & Powerful Headline के साथ शुरुआत करें
Visitors को अपने Landing Page पर Engage करने के लिए सबसे पहले उन्हें एक Hook Statement द्वारा उनका Attention हासिल करना पड़ता है।
इसके लिए आप Strong Headline लिख सकते हैं या Catchy Introduction से शुरुआत कर सकते हैं।
आपकी Headline या Intro कुछ इस प्रकार का होना चाहिए कि Reader इसे पढ़ते ही Curious हो जाए और आगे पढ़ता रहे।
कोशिश करें कि आपके Landing Page की Headline User के सवाल “यहां मेरे लिए क्या है?” को Answer कर रही हो और उसका ध्यान खींच रही हो।
Powerful Headlines लिखने से Engagement की Probability बढ़ जाती है और 90% से ज़्यादा Visitors आपके CTA पर भी क्लिक करते हैं।
5. Content में Product’s Features के बजाय Benefits पर ज़्यादा फोकस करें
अगर आपको Landing Page Meaning In Hindi समझ आया है तो ये भी समझ आया होगा कि यह Web Page से कैसे अलग होता है।
Web Page पर आप Detailed Information देते हैं और Navigation Menu Use करते हैं ताकि लोग आपकी वेबसाइट के अलग अलग Pages पर Visit कर सकें।
लेकिन, Landing Page सिर्फ एक Single Page का होता है जहां आप अपने Visitors को Leads या Customers में कन्वर्ट करते हैं।
इसलिए, Landing Page पर अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ की Detailed Explanation लिखने की बजाय उससे मिलने वाले Benefits पर ज़्यादा फोकस होना चाहिए।
क्योंकि आपके पास Limited Space होती है इसलिए उसे व्यर्थ करने की बजाय उसका Proper Utilization ज़रूरी है।
इसमें Copywriting आपकी मदद करेगी जिसके ज़रिये आप अपने Page को Crisp & To The Point बना पाएंगे।
उम्मीद है आपको और अच्छे से Landing Page Meaning In Hindi Clear हुई होगी और समझ आया होगा कि Landing Page Kya Hota Hai.
6. Social Proof & Strong CTA Add करें
Business को आगे बढ़ाना है तो लोगों का Trust तो जीतना ही पड़ेगा।
Landing Page को आप इससे परे नहीं रख सकते, क्योंकि यह एक ऐसा पेज है जो आपके Business की Sales Decide करता है।
इसलिए, आपको Social Proof इस्तेमाल करना चाहिए।
Social Proof के रूप में आप Case Studies, Testimonials, Certifications, Awards, Reviews इत्यादि इस्तेमाल कर सकते हैं।
2018 में हुई एक स्टडी के अनुसार 37% Top Landing Pages Social Proof के लिए Testimonials का Use करते हैं।
इसी के साथ Strong Call To Action का होना भी ज़रूरी है।
Landing Page के Beginning, Middle And End Section में लगा CTA Visitor को Guide करता है कि Page पर पहुँचने के बाद उसे क्या करना है।
CTA Visitors को राह दिखाता है जिससे उनके लिए अगला स्टेप लेना आसान हो जाता है।
Fill The Form, Subscribe Now, Buy Now, Yes I Want, Book My Seat – जैसे कई CTAs हैं जो अक्सर Landing Pages पर इस्तेमाल किये जाते हैं।
आशा करते हैं कि Landing Page क्या होता है और इसे कैसे बनाते हैं समझ आ रहा होगा।
7. Powerful Visuals भी ज़रूरी हैं
Psychologically, लोग Text के बजाय Visuals को देखना ज़्यादा पसंद करते हैं और चीज़ों को अच्छे से समझते हैं।
तो क्यों न इसे अपने Landing Page की Conversion बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाए?
Visuals के तौर पर आपको Images, Videos, Animation इत्यादि का उपयोग करना चाहिए ताकि लोग आपसे Resonate कर सकें और उनका Interest बढ़ने लगे।
कोशिश कीजिए कि Important Visuals Page के शुरुआत में ही Use कर लिए जाएं – इससे लोगों में उत्सुकता बढ़ती है और CTA पर क्लिक होने के Chances काफी बढ़ जाते हैं।
8. Page पर Navigation को कम कर दें
Landing Page एक Super Focused Page होता है जिसे एक Single Goal के साथ Design किया जाता है।
ऐसे में उस पर किसी भी तरह का Navigation Menu नहीं होना चाहिए और न ही Multiple Links होने चाहिए।
ये सभी Distractions Cause करते हैं और Reader को CTA पर ले जाने की बजाय किसी अन्य पेज पर ले जाते हैं।
इससे Page का Objective पूरा नहीं होता और Sales Conversion या Lead Generation में गिरावट देखने को मिलती है।
9. Page Loading Speed & Mobile Friendliness पर काम करें
आज लोगों के पास समय की कमी है और वो कम समय में अधिक से अधिक Information हासिल करना चाहते हैं।
ऐसे में अगर उनके सामने एक ऐसा Page आ जाए जो Load होने में समय लगा दे तो वो तुरंत उस Page को Leave कर देते हैं।
Neil Patel के अनुसार, Page Loading में एक सेकंड का Delay भी Conversion को 7% तक कम कर सकता है।
इसलिए, Landing Page Fast Loading होना चाहिए, जिसके लिए Compressed Media का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
Fast Loading के साथ ही Page की Mobile Friendliness पर भी ध्यान देना ज़रूरी है।
86% Top Landing Pages Mobile Friendly हैं, इसलिए आपको भी अपने Page को Mobile Optimized बनाना होगा।
आज इतने ज़्यादा Mobile Users हो गए हैं कि उनका ध्यान रखना ज़रूरी हो गया है, अन्यथा मोटा पैसा आपके हाथ से निकल सकता है।
आशा करते हैं कि इन सभी Practices को पढ़कर आपको समझ आया होगा कि फ्री में लैंडिंग पेज कैसे बनाए जाते हैं।
और, इस Blog को पढ़कर आपके Landing Page से जुड़े अधिकतर Doubts, जैसे कि Landing Page Meaning In Hindi क्या है, Landing Page Kya Hai, Landing Page क्यों ज़रूरी है, Clear हो गए होंगे।
Relevant Post : 7 Step Framework To Optimize Website For Mobile SEO
Conclusion - Landing Page Meaning In Hindi
Landing Page एक Dedicated Page होता है जिसके ज़रिये Lead Generation, Traffic Generation, Customer Conversion जैसे Marketing Goals पूरे किये जाते हैं।
आप चाहें Product Selling Business में हैं या Service Based Business में, आपको Landing Page की ज़रूरत हर जगह होती है।
यह आपके Business & Customers के बीच के Gap को Fill करता है और लोगों को आपके साथ जुड़ने के Benefits बताता है।
Landing Page Design करते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना है – इसे हमने आज के ब्लॉग में कवर किया है।
इसके साथ ही हमने Landing Page Meaning In Hindi समझा, इसके Importance की बात की और कुछ Best Landing Page Design Practices को जाना।
उम्मीद है आपको यह Blog – The Detailed Guide To Landing Pages In Hindi पसंद आया होगा और आप आज से ही अपने Business Goals को पूरा करने के लिए Free Landing Page Builder पर इसे डिज़ाइन करना शुरू करे देंगे।
लेकिन, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Landing Page Design करने के साथ-साथ आपको Digital Marketing Strategies का भी पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।
तो, अगर आप ब्लॉग में बताये गए सभी स्टेप्स को Practically सीखना चाहते हैं और Digital Marketing की उन सभी Strategies को जानना चाहते हैं जो आपके Customer Conversion या Lead Generation Goals में मदद करे तो आज ही जुड़िये Digital Azadi Community के साथ।
मैं यानि संदीप भंसाली, Digital Azadi का Founder, आपको एक Masterclass के लिए Invite कर रहा हूँ जहां हम Digital Marketing की उन तमाम Techniques को जानेंगे जो आपकी Brand Reputation, Lead Generation, Sales Conversion, Trust Building जैसे Marketing Goals को पूरा कर सकती हैं।
तो अभी रजिस्टर कीजिये इस Masterclass के लिए। मिलता हूँ आपसे Live.
2 Responses
What is a landing page, and how it helps in traffic generation is well explained. Very useful practical inputs on the creation and exploiting the landing page. Thanks for sharing such rich content.
Appreciate the fact that you liked the content & see value in it!