How To Grow Business Online 10x Using The Powerful Diamond Formula

क्या आप एक Business Owner हैं और अपना Manufacturing, Wholesale, Retail इत्यादि का Business Run करते हैं?

यदि हाँ, तो आपको हर जगह यही सुनने को मिल रहा होगा कि :

  • क्यों अपने Traditional या Offline Business को Digital ले जाना ज़रूरी है। 
  • कैसे आपका Digital Business आपकी Overall Growth में मदद करता है। 
  • अपना Online Business Grow करने के लिए किन Digital Marketing Strategies को Implement करना होता है। 

लेकिन, आप में से कई लोगों के हमारे पास सवाल आते रहते हैं जिनमे वो अपनी Confusion के बारे में हमें बताते हैं। 

वो कहते हैं कि सर, जब भी हम Online Business Growth Ways के बारे में जानने का प्रयास करते हैं तो देखते हैं कि कोई कह रहा है कि अपनी एक Website Create कर लो, कोई कह रहा है कि अपना एक YouTube Channel बना लो, और तो और कोई कहता है कि अपनी Social Media पर Profile बना लो। 

लेकिन हमें नहीं समझ आ रहा है कि हम शुरुआत कहाँ से करें। हम अब दुविधा में फंस गए हैं और हमें नहीं समझ आ रहा कि हम अपने बिज़नेस को ऑनलाइन कैसे लेकर जाएं और उसे आगे कैसे बढ़ाएं। (How To Grow Business Online)

तो यदि आप भी Confused हैं और आपको नहीं समझ आ रहा कि अपने बिज़नेस को कैसे बढ़ाया जाए और आप कुछ बिज़नेस बढ़ाने की टिप्स (Tips To Grow Business Online) खोज़ रहे हैं तो आज आपकी यह Confusion दूर होने वाली है। 

आज के इस Blog में हम आपको अपने एक Digital Azadi Diamond Formula के बारे में बताएंगे, जिसे समझ कर आप जान पाएंगे कि How To Grow Business Online. 

तो आइये शुरुआत करते हैं और आपकी Online Business Kaise badhaye वाली Confusion को दूर करते हैं। 

इसे भी पढ़िए : अपने Traditional Business को Digital Business में कैसे Transform करें – 6 Important Steps 

Table of Contents

अपने बिज़नेस को Online कैसे बढ़ाए - Diamond Formula

अपने बिज़नेस को Online कैसे बढ़ाए - Diamond Formula

जैसा कि हम सभी को पता है कि किसी भी व्यक्ति का Ultimate Goal, चाहे वो एक Wholesale Business करता हो, Distributor हो, Retail Business करता हो, Manufacturing Business करता हो या अपनी Service Provide करता हो, Profit Earn करना होता है। 

क्योंकि Profit Earn नहीं करेंगे और उसमे भी कुछ Savings नहीं करेंगे तो Business करने का क्या फायदा। 

अब Profit Earn कैसे किया जाए? 

साधारण शब्दों में इसका जवाब होगा – अपने Products & Services को Sell करके। 

लेकिन, अगर हम कहें कि Profit को कई गुना तक कैसे बढ़ाया जाए, तो आपका जवाब क्या होगा?

इसके लिए हमें ज़्यादा से ज़्यादा Sale करनी पड़ेगी और अपने Customers की संख्या बढ़ानी पड़ेगी।  

लेकिन, अगर हम आपके Offline Business की बात करें तो उसमे आप अपने Customers की संख्या को कैसे बढ़ायेंगे?

इसके लिए आपको अपना Offline Promotion करना होगा जिसके तहत आप Banners, Pamphlets, Posters, Stickers, Visiting Cards इत्यादि को Distribute करेंगे और अलग-अलग जगह पर लगाएंगे। 

इसमें आपका पैसा बहुत खर्च होगा और एक बार Print होने के बाद आप उनमे कुछ Changes भी नहीं कर पाएंगे। 

लेकिन, यदि आप अपने Offline Business को Online Shift कर लेते हैं तो बहुत कम Investment में भी आपका काम चल जाएगा। 

अपने Offline Business को Digital रूप देने से आप,

  1. अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच पाएंगे जिससे उन्हें आपके बिज़नेस के बारे में पता लगेगा। 
  2. अपने Products को Store करने के लिए कोई जगह Rent पर लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यह काम आप अपनी Website से कर पाएंगे। 
  3. आपका Digital Business, Boundary Restricted नहीं होगा। कहने का मतलब है कि आप केवल 500m या 1 Km दूर बैठे व्यक्ति को ही नहीं बल्कि हज़ारों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति को भी अपना सामान बेच पाएंगे। 
  4. यही नहीं, आपका Digital Business 24 x 7 Open रहेगा जहां लोग किसी भी समय Visit कर सकेंगे और आपके साथ Transact कर सकेंगे।   

 लेकिन, अपने Offline Business को Online ले जाने के लिए और उसकी Growth को मुमकिन बनाने के लिये आपको सबसे पहले ज़रूरत होगी एक ऐसे Platform की जहां आप अपने Products & Services को लिस्ट कर सकें। 

जी हाँ, आपको ज़रूरत पड़ेगी अपनी एक Business Website की। 

तो आइये अपने Diamond Formula के इस First Step को अध्ययन करते हैं और समझते हैं How To Grow Your Business With Website. 

Related Post : Top 10 Digital Marketing Strategies For Small Business Owners

Step 1 : Create Your Digital Dukaan (Website)

Step 1 Create Your Digital Dukaan (Website)

एक Traditional Business में जहां आपके पास अपने Products को रखने का या खुद बैठकर अपनी Services Provide करने का एक Specific Area होता है, Digital Business में आपको इसी तरह के एक Platform की ज़रूरत होती है। 

यह Platform है Website जिसे आप Digital Dukaan, Digital Office या Digital Space भी कह सकते हैं। 

**Website के महत्व को जानने के लिए आपको हमारा यह Blog ज़रूर पढ़ना चाहिए। 

एक Website आपके Products & Services को List करने का एक ऐसा Platform है जिस पर कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह से आकर आपके Business के बारे में समझ सकता है।  

जी हाँ, Website होने से आप अपनी Digital Boundaries को खत्म कर देते हैं और इसलिए इसे एक Digital Asset भी कहा जाता है। 

आपके Potential Buyers or Customers अपनी ज़रूरत की चीज़ें ढूंढते-ढूंढते आपकी Website पर आते हैं और यदि उन्हें आपकी Website के माध्यम से उनका Solution मिल जाता है, तो वो आपके साथ Transact भी करते हैं। 

लेकिन, शायद आप सोच रहे होंगे कि “मैंने सुना है कि Website Design करने के लिए Coding की ज़रूरत पड़ती है।”  

“मैं तो अपना एक Small Business रन करता हूँ, तो क्या मुझे अब Coding भी सीखनी पड़ेगी?”

जी नहीं, आजकल Technology में इतनी Advancements आ गई हैं कि आपको Website Design करने के लिए Coding की कोई आवश्यकता नहीं होती। 

तो आइये 5 Steps में देखते हैं कि बिना Coding के आप कैसे अपनी एक Website Design कर सकते हैं। इससे आपको आपके सवाल “बिज़नेस को Online कैसे बढ़ाएं” का ज़वाब भी मिल जाएगा।  

How To Design Your Website Without Coding – 5 Easy Steps

  1. Buy Domain and Hosting : Domain आपकी Digital Dukaan (Website) का एक नाम होता है जिसे सर्च करके लोग आपके बिज़नेस तक पहुँच सकते हैं। यह आपकी एक Unique Identity को दर्शाता है जो आपके Business को अन्य Businesses से अलग करता है। 

For E.g. Amazon.com, Facebook.com, Myntra.com, Digitalazadi.com, etc.  

इसी तरह आपको अपने Domain को Host करने के लिए एक Hosting की ज़रूरत पड़ती है और अपने Domain & Hosting को एक साथ Connect करना होता है।   

Domain & Hosting खरीदने के लिए आप Godaddy, Namecheap, Bluehost, Hostinger जैसे Platforms का Use कर सकते हैं और अपने बिज़नेस को Transform & Grow (Grow Business Online) करने की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा सकते हैं। 

Select Content Management System (CMS)

2. Select Content Management System (CMS) : Domain & Hosting को Connect करने के बाद नंबर आता है Suitable Content Management System (CMS) Select करने का।  

CMS की मदद से आप अपनी Website Create, Manage and Edit कर सकते हैं। 

वैसे तो ऑनलाइन मार्केट में आज कई Content Management Systems (WordPress, Joomla, Drupal, Squarespace, etc.) उपलब्ध हैं जिनमे Coding की आवश्यकता नहीं होती। 

लेकिन WordPress.org सबसे बेहतर और Easy To Use CMS है और यही कारण है कि दुनिया की 1.3 Billion Websites में से 455 Million Websites WordPress पर बनी हैं। 

WordPress.org को Install करके आप अपने Website Creation Process को शुरू कर सकते हैं।    

3. Select Theme : WordPress Install करने के बाद आपको इसका Dashboard मिलता है जहां आपको इसकी सभी Settings देखने को मिल जाती है, जिन्हें आपको Complete करना होता है और उसके लिए Coding की ज़रूरत बिलकुल भी नहीं होती। 

अब आपको अपनी Website के लिए एक Suitable Theme का चयन करना होता है जिसमे आप Free & Paid में से कोई भी Theme ले सकते हैं और उसे Install करके Activate कर सकते हैं।  

4. Create Your Website Pages and Install Plugins : अब आपको अपने Business से Related कुछ Pages Create करने होते हैं ताकि लोग यदि आपकी Website पर आएं तो आपके विभिन्न Pages के माध्यम से आपके बिज़नेस को समझ सकें।

इन Pages में आप अपना Home Page, About Us Page, Contact Us Page और ऐसे अन्य कई Pages बना सकते हैं जिस पर आप अपने Products & Services को लिस्ट कर सकते हैं।  

इसके साथ ही आपको कुछ Plugins Install करने होते हैं जिनकी मदद से आप अपनी Website को बेहतर तरीके से Create, Manage, and Secure कर पाते हैं।  

5. Start Creating & Publishing Content To Attract Your Potential Clients : इन चारों Steps को Complete करने के बाद अब आपको अपनी Target Audience को ध्यान में रखते हुए Content Planning करनी होती है और फिर Content Creation Process को शुरू करना होता है।  

आप अपने Products & Services का Description लिखते हैं जिससे Visitors उन्हें पढ़ कर अपना Decision ले पाते हैं।  

इसके साथ ही आप अपनी Industry या अपने Business से जुडी जानकारी Blogs के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं।  

तो इस तरह आप बिना Coding के अपनी Website Design कर पाते हैं और अपने बिज़नेस को ऑनलाइन 

(Grow Your Business Online) ले जाने की दिशा में कदम बढ़ा पाते हैं।  

इन सभी Steps को Detail में समझने और Practically Implement करने के लिए आपको हमारे DhanNeeti Course के साथ जुड़ना होगा, जहां हमने इन सभी Steps को बड़ी ही बारीकी से समझाया है और बताया है कि कैसे आप अपने बिज़नेस को Organically Grow कर सकते हैं। 

आइये अब अगले स्टेप पर चलते हैं जिससे आपको और भी Clear हो जाएगा कि अपने Online बिज़नेस को कैसे बढ़ाया जाए। 

Step 2 : अपने बिज़नेस को Google My Business (GMB) पर List करें

Step 2 अपने बिज़नेस को Google My Business (GMB) पर List करें

अब आपने अपनी Website तो बना ली, लेकिन लोग कैसे जानेंगे कि आपका बिज़नेस Online शिफ्ट हो गया है? उन्हें अगर आपके बिज़नेस को Online ढूंढना होगा तो वो कैसे ढूंढेगे, कहाँ ढूंढेंगे?

इसके लिए आपको अपने Business Details (Name, Address, Contact No., Opening Hours, etc.) को Google My Business (GMB) पर Submit करना होगा। 

यह Google द्वारा Offered Free Tool है जिसका उपयोग आप अपने बिज़नेस को Local Search में लाने के लिए कर सकते हैं। 

ये सारी Information GMB पर Submit करने के बाद आप उन लोगों की नज़रों में आ पाएंगे जो आपको ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। 

लेकिन, इसमें ऐसा बिलकुल भी नहीं होता कि आपने बस अपने बिज़नेस को GMB पर डाला और अगले दिन से ही वो Local Search में आने लगा। 

अपने Business को Local Search में ऊपर लाने का एक Method होता है जिसे Local SEO कहा जाता है। 

इस Method की मदद से आप होने Business Details में कुछ Improvements करते हैं और कुछ Business Relevant Keywords का इस्तेमाल करके Local Search में Top पर Rank करते हैं।  

For E.g. यदि आपका Electronic Appliances का Store है तो सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस से जुड़े Keywords ढूंढने होंगे और अपने Business Details, Photos, and Videos को सही से Optimize करना होगा। 

अब अगर कोई भी User आपके Area में अपनी कोई Query सर्च करता है (E.g. Best AC Shops Near Me) तो आपका Business उस Local Search Result में सबसे ऊपर Show होना चाहिए। 

इससे वह User आपके Business Details के माध्यम से आपकी Website पर पहुँच सकता है जहां से आप उसे Customer में Convert कर सकते हैं।  

ThinkWithGoogle की Study भी यही कहती है कि “Near Me” Searches ने 2015 से 2017 में लगभग 500% की Growth Show की है। 

इससे आप अंदाज़ा लगा ही सकते हैं कि Local SEO को Implement करना कितना ज़रूरी है।  

इस तरह Local SEO आपके Business को Online Grow करने में (Grow Your Business Online) बहुत मददगार साबित होता है। 

ये तो हो गया कि आप अपने Business को Locally कैसे Grow कर सकते हैं। आइये अब बात करते हैं कि अगर आपको अपना Business Globally Expand (Grow Business Online Globally) करना है तो उसके लिए क्या Steps लेने होंगे।  

इसे भी पढ़ें : 10 Secret Ways How Digital Marketing is Adding Value To Your Business

Step 3 : अपनी Digital Dukaan को Promote करें

Step 3 अपनी Digital Dukaan को Promote करें

GMB पर अपना Business List करने से आप ऐसे लोगों तक पहुंच जाते हैं जो आपको ढूंढ रहे हैं और आपके Local Area में रहने वाले ही हैं।  

परन्तु, यदि आप नए लोगों को आकर्षित करना चाहते हैं और अपना Customer Base बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने Products & Services को या यूँ कहें कि अपने Business को Promote करना होता है, जिसके लिए आपको Ads Run करने पड़ते हैं। 

Ads Run करने से आप बहुत ही कम समय में हज़ारों लोगों तक पहुँच पाते हैं। 

इसके अलावा आपको Ads का सहारा तब भी लेना चाहिए जब आपके पास अपने कोई Offers हों या कोई बेहतरीन Deal हो। 

ऐसे में आप Ad Run करके उन Offers & Deals को Promote कर सकते हैं और अपने New Customers बना  सकते हैं।   

अब Ads Run करने के भी दो तरीके होते हैं – Ads on Search Engine (SEM) and Ads on Social Media (SMM)

आइये इन दोनों Methods पर थोड़ा प्रकाश डालते हैं। 

Paid Techniques To Grow Your Online Business

Search Engine Marketing (SEM) : SEM उस Process को कहा जाता है जिसके तहत आप Search Engines (Google, Bing) पर अपने Advertisements Run करते हैं। 

अब क्योंकि Search Engines भी बहुत Smart हो गए  हैं, आपके Ads केवल उन ही लोगों को दिखाए जाते हैं जो Business से Related Information को पढ़ना, सुनना और देखना पसंद करते हैं। 

ऐसे में उन लोगों द्वारा आपके Ad पर क्लिक करने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है और वो आपकी Website पर पहुंचकर आपके Business के बारे में पढ़ पाते हैं और समझ पाते हैं।   

** आपको SEM के बारे में विस्तार से समझना ज़रूरी है जिसके लिए यह Blog ज़रूर पढ़िए – सर्च इंजन मार्केटिंग – Business बढ़ाने की नयी रणनीती!

Social Media Marketing & Search Engine Marketing

Social Media Marketing (SMM) : SMM Technique की मदद से आप Facebook, Instagram, LinkedIn, YouTube जैसे Powerful Platforms पर अपने Business के Ads Run करते हैं और अपनी Target Audience तक पहुँचते हैं। 

इन Platforms को Use करने वाले Users की संख्या Billions में होती है, ऐसे में आपके लिए अपनी Target Audience का Behavior समझना और उस आधार पर उन्हें Target करना आसान हो जाता है। 

** Social Media Marketing की Power को जानने के लिए यह Blog पढ़ना अत्यंत आवश्यक है –  Social Media Marketing – 2024 के लिए Best Marketing Strategy  

तो इस तरह आप इन दोनों Paid Strategies को Implement करके अपने Business को Online Grow (Grow Business Online) कर सकेंगे। 

अगर आपको हमारी यह बिज़नेस बढ़ाने की टिप्स (Tips To Grow Business Online) पसंद आ रही हैं तो आप हमें नीचे Comment Section में ज़रुर बताइयेगा।  

आइये अब कुछ ऐसे Methods को भी जान लेते हैं जहां आपको Ads Run करने की भी ज़रूरत नहीं होती या यूँ कहें कि आप बिना पैसा खर्च किये भी अपने नए Customers को Attract कर सकते हैं। 

इन Free Digital Marketing Methods को भी दो भागों में Categorize किया गया है : Search Engine Optimization (SEO) and Social Media Optimization (SMO)

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) : Search Engine Optimization एक ऐसा शास्त्र होता है जिसकी मदद से आप अपनी Website को Google के Search Engine Results Page (SERP) में सबसे ऊपर लेकर जाते हैं। 

अब भला SERP में ऊपर लेकर जाने या Rank कराने से आपको क्या फायदा मिलने वाला है।  

देखिये, जब भी कोई व्यक्ति आपके Business से Related अपनी Queries Google पर सर्च करता है तो उसके सामने एक Page खुलता है (SERP) जिसमें कई सारी Websites Listed होती हैं जो उस व्यक्ति की Query का Answer कर रही होती है। 

ऐसे में यह Observe किया गया है कि लगभग 67% Clicks उस Page पर Rank कर रहे पहले पांच Websites पर आते हैं और बाकी Websites पर केवल गिनती के लोग ही पहुंचते हैं।  

इस बात को मद्देनज़र रखते हुए हर कोई Business Owner चाहता है कि उसकी Website भी First Five Results में Show हो और लोग उस पर क्लिक करके वहां Listed Products & Services को Checkout कर सकें। 

Website जितनी अधिक ऊपर Rank करेगी, आपके Business पर उतने ही ज़्यादा लोग Visit करेंगे और संभावना बढ़ जाएगी कि उनमे से काफी लोग आपके साथ Transact कर लें।

अपनी Website को First Page पर Rank कराने की Technique ही SEO कहलाती है। 

**अगर आप SEO के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो हमारी यह SEO Fundamental Guide पढ़ना ना भूलें। 

इसके अलावा हमने अपनी Website पर एक Complete SEO Series चलाई है जिसमें SEO Types से लेकर Mobile SEO के लिए Website को Optimize करना, Search Engine Optimized Content लिखना, SEO Importance इत्यादि शामिल है।  

यह आपके बिज़नेस का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जो आपके Help करेगा To Grow Your Business Online. 

Search Engine Optimization & Social Media Optimization

सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) : SMO उस Technique को कहा जाता है जिसकी मदद से आप अपने विभिन्न Social Media Platforms (Facebook, Instagram, LinkedIn, Pinterest, etc.) को Optimize करते हैं। 

Social Media Optimization के अंतर्गत Profile Creation & Profile Optimization से लेकर Content Creation & Content Optimization शामिल है। 

** Content Creation की कला को समझने के लिए पढ़िए हमारा Blog – Learn Content Creation In Hindi : A Better Career Opportunity 

जब भी आप SMO Technique को Implement करते हैं तो आप अपने Social Media Platforms पर Photos, Videos इत्यादि Post करते हैं और लोगों में एक उत्सुकता जगाते हैं कि वो आपके बिज़नेस के बारे में और आपके Products & Services के बारे में अधिक जानकारी हासिल करना चाहें।  

ऐसे में यदि उन लोगों को आपका Post या Content पसंद आता है तो वो आपकी Website पर Visit करते हैं और आपके Business के बारे में और अधिक जानकारी लेते हैं। 

इस तरह आपके पास कुछ ऐसे लोग आ जाते हैं जिन्हें आप अपना Customer बना सकते हैं और अपने Online Business को बिना पैसा खर्च किये Grow (Grow Your Business Online For Free) कर सकते हैं। 

SMO के बारे में हमने अपने इस Blog में बड़ी ही Detail से चर्चा की है। आप इसे ज़रूर पढ़ें। 

Conclusion

एक Digital Business के Grow होने का सिलसिला शुरू होता है उसकी एक Website बनने से। Website आपके Business की एक Digital Dukaan होती है जहां आप अपने हज़ारों-लाखों Products List कर सकते हैं। 

इसके साथ ही आपको अपने बिज़नेस को Google My Business (GMB) पर लिस्ट करना होता है ताकि लोग आपके बिज़नेस को ऑनलाइन ढूढ़ सकें। 

लेकिन, अगर आपको अपने बिज़नेस को Global लेकर जाना है और पूरी दुनिया में Expand करना है तो आपको Digital Ecosystem की Free & Paid Techniques का सहारा लेना पड़ता है। 

इन दोनों Techniques के माध्यम से जैसे-जैसे आपकी Website पर लोग आते रहते हैं और Traffic बढ़ता रहता है, आपकी Website पर Transaction के Chances भी उतने ही बढ़ते रहते हैं और धीरे-धीरे आपका बिज़नेस एक Profitable Business का रूप लेने लगता है।  

आज के इस Blog में हमने अपने Diamond Formula के माध्यम से आपको अपने Business को Profitable बनाने के लिए तीन बहुत ही महत्वपूर्ण Steps के बारे में बताया। 

हम आशा करते हैं कि यह Blog पढ़ने के बाद आपको अपने सवाल “बिज़नेस को Online कैसे बढ़ाए” का जवाब मिल गया होगा। 

इसके साथ ही यदि आप उन सभी महत्वपूर्ण Processes को Step By Step जानना चाहते हैं जिससे आपका Business कई गुना तक बढ़ सकता है तो आज ही जुड़िये हमारे साथ और Attend कीजिये हमारा Free Webinar जहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Digital Marketing की Powerful Strategies की मदद से केवल कुछ ही दिनों में अपने बिज़नेस को रफ़्तार दे सकते हैं।   

Share On :
Facebook
X (Twitter)
WhatsApp
Email

3 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Learn Digital Marketing In Hindi

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…