संदीप भंसाली - डिजिटल आज़ादी

Digital Marketing in India 2024 – Future & Growth

Digital Marketing in India 2022 - Future & Growth

इस इंटरनेट के युग में क्या आप आज भी Traditional Marketing Strategies पर भरोसा करते हैं और उन्हें सर्वोत्तम मानते हैं?

इस सदी में इंटरनेट एक ऐसा माध्यम बन गया है जिसने लोगों की ज़िन्दगी में क्रांतिकारी बदलाव ला दिए हैं। एक Report के मुताबिक वर्ष 2025 के अंत तक दुनिया भर में लगभग  4.4 Billion Internet Users हो जायेंगे जो अभी 3.8 Billion के आसपास है। ऐसे में बदलाव होने तो जायज़ ही हैं। 

इंटरनेट के आ जाने से मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, इत्यादि का इस्तेमाल भी बढ़ गया है। हर रोज हज़ारों और लाखों की संख्या में लोग Social Media से जुड़ रहे हैं। 

साथ ही लोग अब अधिकतर काम घर बैठे मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के ज़रिये आसानी से कर लेते हैं जिनके लिए घर से निकलना पड़ता था।

इसी बीच इंटरनेट ने Marketing को भी नया रूप दे दिया है जिसे अब Digital Marketing के नाम से जाने जाना लगा है।  

इन्ही सब कारणों से पिछले एक दशक में Digital Marketing का Trend भारत में (Digital Marketing Trend in India) कहीं ज़्यादा देखने को मिला है। 

लोगों ने Digital Marketing Strategies को अपने बिज़नेस में Implement करना शुरू कर दिया है और अब अपने Product & Services को लोगों तक पहुँचा रहे हैं और नए Customers जोड़ रहे हैं।  

इसके साथ ही कई लोग Digital Marketing को सीखकर एक Freelancer के रूप में अपनी Services भी दे रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

तो अब सवाल ये आता है कि क्या आपको भी इस Huge Online Marketing Industry का हिस्सा बनना चाहिए और इस नए वर्ष कुछ नया सीखकर अपने लिए एक नयी Income Stream शुरू करनी चाहिए?

इस सवाल का जवाब जानने के लिए आइये देखते हैं कि किस तरह Digital Marketing आपके लिए Effective है और इसकी क्या Future Growth है। 

Table of Contents

Internet Users Stats

भारत में अगर हम पिछले एक दशक की बात करें तो IT Sector में सबसे ज्यादा Boom देखने को मिला है। इसके साथ ही इंटरनेट के इस्तेमाल में भी हमारा देश World में Second नंबर पर है। 

Internet के आ जाने से लोगों की कमाई में भी जबरदस्त इज़ाफ़ा हुआ है। लोग अब इंटरनेट का इस्तेमाल करके पैसे कमाने लगे हैं। 

Statista की एक रिपोर्ट के अनुसार अकेले भारत में ही Internet Use करने वालों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जहाँ पहले वर्ष 2010 में केवल 92 Million लोग ही Internet का इस्तेमाल करते थे, वर्ष 2021 में यही संख्या अब बढ़कर 845 Million पहुँच गयी है जो लगभग 900% का Increment है। 

इन नम्बरों से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि किस तरह लोग इंटरनेट को इतनी ज़्यादा तवज्जु देने लगे हैं। 

Internet की वजह से ही Online Marketing & Sales से संबंधित कार्यों में काफी इज़ाफ़ा हुआ है।   

इसके साथ ही अगर हम केवल पिछले दो वर्षों (2019-2021) की बात करें तो हमें पता चलता है कि Covid-19 Pandemic के आ जाने से Work from Home का Culture शुरू हुआ और लोगों ने Online Platforms & Social media का खूब इस्तेमाल किया। 

लोग अपने बिज़नेस को Promote करने के लिए और उसे Online Shift करने के लिए अब Best Digital Marketing Agency को ढूंढने लगे हैं। इसलिए अब Digital Marketing का Scope भारत में (Scope of Digital Marketing in India) भी काफी ज़्यादा नज़र आता है।  

Digital Marketing Strategies Economical होने के साथ ही Results भी जल्दी देती हैं। इसलिए लोग Traditional Marketing के तौर तरीकों को छोड़कर Online Marketing को ज़्यादा Prefer कर रहे हैं। 

आइये देखते हैं कि आखिर क्या वजह है Digital Marketing Industry के इतनी तेज़ी से बढ़ने की।  

Also Read: Top 10 Digital Marketing Strategies for Small Business Owners 

Digital Marketing का क्षेत्र इतनी तेज़ी से क्यों बढ़ रहा है?

आज से 8-10 वर्ष पहले आपने शायद ही Digital Marketing का नाम सुना होगा। उस ज़माने में लोग Traditional Marketing में ज़्यादा भरोसा करते थे और अपने Products & Services के Promotion के लिए Billboards, Pamphlets, Word of Mouth Marketing Strategies को अपनाते थे।  

वैसे तो Digital Marketing Industry के Boom करने के कई सारे कारण हैं, लेकिन उनमे से जो प्रमुख कारण हैं आइये उनके बारे में विस्तार से जाने।

Internet Users का बढ़ना
Source: Statista

Internet Users का बढ़ना

जैसा कि हमने ऊपर देखा कि कैसे भारत में पिछले एक दशक में Internet Users की संख्या बढ़ी है, हम इसी से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि क्यों Online Marketing Industry का विकास बहुत तेज़ी से हो रहा है। 

अंदेशा तो यह लगाया जा रहा है कि अगले दस वर्षों में Internet इस्तेमाल करने वालों की संख्या वर्तमान अंकों (845 Million) से बढ़कर 1350 Million से भी ज़्यादा होने वाली है। 

इन आंकड़ों से ये पता लगता है कि अभी भी Digital Marketing Industry में बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें Explore करना बाकि है। 

पिछले 5-10 सालों में जितनी Digital Marketing में Growth हुई है, हो सकता है कि आने वाले कुछ वर्षों में यहाँ और भी ज़्यादा Growth देखने को मिले। 

अन्य मार्केटिंग रणनीतियों से ज़्यादा Effective है

अन्य मार्केटिंग रणनीतियों से ज़्यादा Effective है

Digital Marketing Strategies Affordable होने के साथ-साथ Reliable & Economical भी हैं। 

पहले Traditional Marketing में Newspaper में Ad देने के लिए कई हज़ार रूपये खर्च करने पड़ते थे।  इसके अतिरिक्त Billboards, Banners, Pamphlets इत्यादि बनवाकर अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट या सर्विस का Promotion करता पड़ता था। इस तरीके से Promotion करने में काफी खर्चा भी आता था।

लेकिन, अब अगर आपको अपने Products or Services का Promotion करना है तो उसके लिए Digital Ecosystem के Free & Paid Methods का उपयोग करना होगा। 

Free Method के अंतर्गत आप Search Engine Optimization and Social Media Optimization जैसे Methods को Implement कर सकते हो। 

लेकिन अगर आप थोड़ा पैसा Invest करके जल्दी Results लाना चाहते हो तो Paid Digital Marketing Methods का भी उपयोग कर सकते हो। इनमे शामिल हैं – Search Engine Marketing and Social Media Marketing. 

इन Free and Paid Methods के अनुसार आप Social Media को Optimize करते हुए Content को Share कर सकते हैं, Leads को अपनी Business Website पर लेकर आ सकते हैं, अपने Products & Services के Promotion के लिए Paid Ads Run कर सकते हैं, और अन्य कई तरीकों से अपने Business को Promote कर सकते हैं।  

ज़्यादा Users का Online Engage रहना

अब क्योंकि Internet की पहुँच काफी बढ़ गयी है इसलिए ज़्यादातर Users Social Media Platforms पर अपना समय व्यतीत करना पसंद करते हैं। 

वो चाहते हैं कि उन्हें Quality Content मिले जो Unique होने के साथ साथ Engaging भी हो, जिससे उन्हें कुछ सीखने को मिल सके। 

ऐसे में Digital Marketers द्वारा लोगों को Target करना आसान हो जाता है और उन्हें वे अपने Customer में तब्दील कर सकते हैं। 

इसलिए पिछले कुछ वर्षों में Digital Marketers की मांग में भी बढ़ोत्तरी देखी गयी है।

घर घर Digital की पहुँच

अब केवल शहरों तक ही Internet, Mobiles, and Computers की पहुँच सीमित नहीं है, बल्कि गाँव और कस्बों तक भी अब ये सभी चीज़ें पहुँच गयी है। 

इससे गाँव के लोगों को भी Online Platforms से जुड़ने का मौका मिल रहा है और वो अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा रहे हैं।

इसके अलावा अगर हम भारत में Startup Culture को देखें तो अब ये केवल दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता जैसे बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अन्य छोटे शहरों में भी उभर कर आ रहे हैं। 

अब हर छोटे शहर और कस्बे का आदमी या औरत भी Digital Marketing सीखकर अपने लिए Business Opportunity Create कर पा रहा है।   

Precise Customer Conversion

Precise Customer Conversion

यदि आप कोई ऑफलाइन बिज़नेस करते हो और अपना कोई प्रोडक्ट बेचते हो तो उसे प्रमोट करने के लिए कोई Traditional Marketing Method अपनाते हो। 

लेकिन इस Method में आप अपने कस्टमर की रिसर्च नहीं कर पाते और उन्हें Precisely Target नहीं कर पाते। 

परन्तु Digital Marketing Strategies को Implement करके आप अपना एक Customer Persona Create कर लेते हो और इसके आधार पर उन्हें Target करके Convert करते हो। 

ये ज़्यादातर Small-Scale-Businesses के लिए सही होता है जिनका Tight Budget होता है और उनका प्रोडक्ट या सर्विस एक Particular Group of People के लिए बना होता है।   

Government’s Digital India Initiative

भारत देश को Digital India बनाने के लिए सरकार ने Digital India नामक Program Launch किया हुआ है।  

इस Program के अंतर्गत भारत के हर शहर से लेकर छोटे कस्बों और गांवों तक Information Technology की मदद से Public Service को डिजिटल बनाया जायेगा और लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित किया जायेगा।  

सभी सरकारी कार्यों को Digitalize करके देरी से होने वाले कार्यों में अब विलम्ब नहीं आएगा और लोगों को प्रोत्साहित लिया जायेगा कि वो भी Digital India Mission को एक सफल मिशन बनाने के लिए अपने बिज़नेस को ऑनलाइन शिफ्ट करें।  

Future Growth of Digital Marketing in India

Future Growth of Digital Marketing in India

जैसा कि हमने ऊपर Statista की Report में देखा कि भारत में वर्ष 2019 में Internet Use करने वालों की संख्या 636 Million के आसपास थी, जो 2021 में बढ़कर 845 Million हो गयी है। वर्ष 2030 तक यही संख्या बढ़कर 1342 Million तक पहुँच जाएगी। 

अब इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जैसे-जैसे Internet देश के हर कोने तक पहुँच रहा है, वैसे-वैसे Online Business का चलन भी बढ़ने लगा है और Digital Marketing की Demand में भी काफी इज़ाफ़ा हुआ है। 

ऐसा देखा गया है कि जिन Businesses ने अपनी Online Presence बढ़ाई है और अपना Online Customer Base बनाया है उन Businesses के Profit में कई गुना तक इज़ाफ़ा हुआ है। 

इसी को देखते हुए जो Business Online नहीं भी थे वो भी अब Digital Marketing Strategies को अपनाकर अपनी एक Online Presence Create कर रहे हैं। 

भारत में इंटरनेट के विस्तार से कई लोगों ने ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट होना शुरू कर दिया है। अब Online Transactions हो रहे हैं, Online Groceries खरीदी जा रहीं हैं, दवाई, खाना, इत्यादि भी Online हो गया है। 

ये तो तब है जब भारत की लगभग 2/3rd आबादी Internet और Mobile से महरूम है। ज़रा सोचिये जब इन लोगों के पास भी इंटरनेट उपलब्ध हो जायेगा तब कितना बड़ा Digital Revolution आ सकता है.. 

अब हर Profession से सम्बंधित लोग इस उभरती हुई Marketing Strategy के बारे में जानने लगे हैं।  

बल्कि Covid-19 के बाद तो अधिकतर बिज़नेस Online Shift हो गए हैं और कई लोगों की तो नौकरियां भी चली गयी हैं। 

ऐसे लोग New Normal को Adopt कर रहे हैं और घर बैठे-बैठे ही नयी Skills सीख रहे हैं। ऐसे में Digital Marketing Industry को और अधिक Boom मिल रहा है।  

Future में इसी तरह ज्यादा से ज्यादा Opportunities आने की उम्मीद है और उसके लिए Digital Marketers को और ज्यादा Creative & Innovative सोच रखनी होगी और हमेशा Latest Trends के साथ Updated रहना पड़ेगा।   

Digital Marketing आपके लिए क्यों Effective है?

Digital Marketing आपके लिए क्यों Effective है

Digital Marketing Sector पिछले कई वर्षों से लगातार Grow कर रहा है। इसने लोगों के बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने से लेकर उसे Grow करने में अहम् भूमिका निभाई है। 

यही नहीं, Digital Marketing Skill को सीखकर कई लोगों ने अपनी Digital Marketing Agency शुरू कर ली है और कई लोग Freelancer के रूप में अपनी सर्विस देकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 

लोगों को धीरे-धीरे इस Industry के बारे में पता चल रहा है और लोग Digital Marketing Benefits के बारे में भी जानने लगे हैं। 

ऐसे में हर छोटे से छोटा Businessman भी अब Online Business करना चाहता है। 

College में पढ़ रहे छात्र भी Part Time Income करना चाहते हैं और Self Independent बनना चाहते हैं। 

इसके अलावा Digital Marketing ने घर बैठी बहनों और माताओं को भी Attract किया है। इसलिए वो भी इस Skill को सीखकर अपने लिए Earning Source बनाना चाहती हैं और अपने परिवार को Support करना चाहती हैं। 

परन्तु इनके पास मार्गदर्शन की कमी होती है और कोई अच्छा Mentor नहीं होता जो इन्हें Step-by-Step बता सके कि किस Situation में क्या करना है और क्या नहीं करना है। 

*अगर आप एक ऐसे Mentor की तलाश कर रहे हैं जो आपको Digital Marketing Practically सिखा सके और आपके सभी Doubts को Clear कर सके तो आज ही जुड़िये हमारे साथ। 

Join कीजिये हमारा SuNeeti Course और अपने आप को नए वर्ष का एक तोहफा गिफ्ट कीजिये। 

आइये देखते है किस तरह एक Businessman, Self-Employed Individual, Homemaker, इत्यादि Digital Marketing का लाभ उठा सकते हैं और क्यों ये उनके लिए एक Effective Marketing Strategy साबित हो सकती है।  

क्या आप एक Businessman हैं?

Businessman के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ होती है – Time Management 

इसके अतिरिक्त हर एक व्यापारी यह चाहता है कि वो अपने Product या Service को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचा सके और एक Strong Customer Base बना सके। 

ऐसे में जब Digital Marketing and Automation Strategies साथ मिल जाती हैं तो एक Powerful Combination बन जाता है जो Product की Marketing करने के साथ-साथ Business को Autopilot Mode पर चलाने के लिए काफी होता है। 

Business को Autopilot Mode पर चलाने से एक Businessman का कीमती समय तो बचता ही है, साथ ही वह अपने अन्य दूसरे कार्यों पर भी फोकस कर सकता है और अलग-अलग Income Streams Create कर सकता है।   

For Self Employed or Professionals

अगर आप एक डॉक्टर हैं, वकील हैं, CA हैं या फिर कोई भी Self Employed Individual हैं, आपके लिए Digital Marketing नए मुकाम हासिल करने में मदद कर सकता है।

Self-Employed Individuals अधिकतर ऑफलाइन बिज़नेस रन करते हैं और उनका Customer Base भी ऑफलाइन ऑडियंस का होता है। 

ऐसे में अगर वो अपने आप को Online Promote करें और विभिन्न Digital Marketing Strategies का उपयोग करके अपने Target Customers तक पहुंचे तो आप ज़रा सोचिये कि उनका नाम और उनका काम कितने लोगों तक पहुँच सकता है और कितने ही लोग उनके Customers बन सकते हैं। 

इसलिए Digital Marketing को Implement करना Effective होने के साथ-साथ Fruitful भी है।  

अगर आप एक गृहिणी हैं

Homemakers or Housewives के लिए Digital Marketing एक अच्छा Source of Income बनकर उभरा है। 

आजकल के महंगाई के दौर में केवल एक व्यक्ति की कमाई से घर का खर्चा बड़ी मुश्किल से निकल पाता है, जिस वजह से आये दिन घर में पैसों के लिए मारामारी रहती है। 

कई परिवारों में तो आज भी महिलाओं को घर से निकलने नहीं दिया जाता और न ही नौकरी के लिए जाने दिया जाता। ऐसे में Digital Marketing Skill एक बहुत अच्छा Option साबित हो सकती है जिसे वे घर बैठे ही सीख सकती हैं। 

ऐसे में महिलाएं Digital Marketing सीखकर Clients को अपनी Services दे सकती हैं और Part-Time या Full-Time Freelancing कर सकती हैं। 

इसके अलावा अगर आप अपने घर पर ही कोई छोटा मोटा काम भी करती हैं तो भी आप Digital Marketing की विभिन्न Strategies को अपनाकर उस काम को Online ले जा सकती हैं और नए Customers बना सकती हैं। 

For Students

अगर आप एक Student हैं और चाहते हैं कि अपनी पढ़ाई के साथ-साथ आप कोई ऐसा Skill भी सीखें जिसकी Future Demand कई गुना तक बढ़ने वाली है?

तो Digital Marketing आपके लिए है। 

Digital Marketing का क्षेत्र आज तेज़ी से Grow कर रहा है (Digital Marketing in India) आने वाले समय में इसकी Demand बढ़ने ही वाली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल लगभग 18 लाख से ज़्यादा Digital Marketing Vacancies भारत में निकलती है, और आज हर Company को सिर्फ और सिर्फ highly Skilled Professionals ही चाहिए। 

यदि आप अपनी पढाई के साथ-साथ Digital Marketing Skill को भी सीखते रहते हैं और उसे Practically Implement करते हैं तो आपका कॉलेज ख़त्म होने तक आपको Digital Marketing में Expertise हासिल होजाएगी और आपके लिए पैसे कमाने के ढेरों रास्ते खुल जायेंगे।      

तो इसलिए Digital Marketing Skill आपके जीवन में बहुत मायने रखता है और आप अपने Profession के हिसाब से इसे Implement कर सकते हो और अच्छे Results ला सकते हो। 

Learn, Implement, and Earn Digitally

Digital Marketing का स्कोप भारत में (Digital Marketing Scope in India) वाकई काफी ज़्यादा है। अगर वर्तमान समय की बात करें तो Digital Marketing Industry एक Hottest Industry बन चुकी है। 

आने वाले समय में भी इसके और अधिक उभरने की उम्मीद है। 

इसलिए यदि आप किसी भी Profession में हैं या एक घरेलू महिला हैं, तब भी आप Digital Marketing को सीखकर अपने लिए एक नया Earning Source Create कर सकते हैं। 

अन्य किसी स्किल की तरह ही Digital Marketing को भी सीखकर इसकी Strategies को अपने कार्यों में Implement करना ज़रूरी है।  

इससे आपको Practical Learning मिलती है और आप समझ पाते हो कि कौन सी Strategy आपके लिए काम कर रही है और कौन सी नहीं। 

जब आप चीज़ें Implement कर लेते हो तो आप अपने Existing Business को आगे बढ़ा पाते हो और उसे Grow कर पाते हो। 

इसके अलावा आपके लिए अनेक रास्ते खुल जाते हैं। उदाहरण के लिए आप Freelancing कर सकते हो, एक टीम तैयार करके अपनी एक Digital Marketing Company Start कर सकते हो, और लोगों को उनके बिज़नेस में मदद कर सकते हो। 

तो आप भी इस उभरते हुए Sector का हिस्सा बनिए और सीखिए Digital Marketing हमारे साथ। 

आज ही जुड़िये Digital Azadi के साथ और मेरी Community का हिस्सा बनिए जहाँ मैं आपको Digital Marketing सिखाता हूँ Hindi में और सिखाता हूँ की कैसे आप बिना किसी Office, बना कोई Employee बिना कोइ बड़ी Investment के अपने लिए पैसे कमाने के नए रास्ते बना सकते हैं। 

Share this post with your friends

18 Responses

  1. मै जुड़ा हुआ हूं मुझे एक बार ट्रेनिग संदीप सर सेलिया हूं ।

  2. सर मैं अपने बिजनेस को कैसे बढ़ा सकता हूं मेरा गोदरेज बनाने का बिजनेस है और मार्केट में होलसेलर हूं और अपने कांटेक्ट को कैसे बढ़ाएं प्लीज बताएं

  3. Sir, rachiyata banne k baad aaj pahli baar maine kisi ka problem solve kiya. Mujhe shagun me kuch paise mile.credits goes to you.
    sir maine minutely observe kiya or problem solve hogayi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…