संदीप भंसाली - डिजिटल आज़ादी

Most In-Demand And Highly Paid Digital Marketing Skills

Most In-Demand And Highly Paid Digital Marketing Skills In 2023-24

क्या आप जानते हैं कि भारत में एक Marketing Automation Specialist कितना कमाता है? 

औसतन 7 लाख सालाना, और यही Salary USA में लगभग $60,000 (48 लाख रूपये) है। 

ज़रा सोचिये कि अगर आप Marketing Automation की इस Most Demanding Digital Marketing Skill में Expertise हासिल कर लेते हैं तो आप कितनी जल्दी Financial Stability प्राप्त कर सकते हैं।  

पर क्या सिर्फ Marketing Automation ही ऐसी स्किल है जो High Demand में है?

नहीं, Content Marketing, PPC Advertising, Copywriting, Data Analytics जैसी अन्य कई Popular Highly Paid Digital Marketing Skills हैं जिन्हे सीखकर आप अपने Career को एक नई दिशा दे सकते हैं और Job के साथ-साथ Freelancing & Consulting जैसी Services देकर महीना लाखों रूपये कमा सकते हैं। 

आज के ब्लॉग में हम ऐसी ही 9 Most In Demand Digital Marketing Skills की बात करने वाले हैं जहाँ हम यह भी बताएंगे कि आप उन्हें कैसे सीख सकते हैं और अपना Career Grow कर सकते हैं। 

तो चलिए बिना देरी किये शुरुआत करते हैं आज का ब्लॉग और जानते हैं 9 Most Demanding Skills In Digital Marketing के बारे में। 

Table of Contents

Importance Of Digital Skills : डिजिटल स्किल्स का महत्व

Importance Of Digital Skills In

डिजिटल मार्केटिंग स्किल सीखकर आज हर उम्र के लोग पैसा कमाने में सक्षम बन रहे हैं।

Students इसे सीखकर अपने करियर को नई दिशा दे रहे हैं, Salaried Employees इसकी मदद से एक Side Income Source Create कर रहे हैं, Working Professionals (जैसे Real Estate Agents, LIC Agents, Doctors, Lawyers, Etc.) इसके ज़रिये New Clients Attract कर रहे हैं और Business Owners इसे सीखकर अपना बिज़नेस Online Grow कर रहे हैं।

क्योंकि हर कोई इन Digital Skills को सीख सकता है, इनकी Importance बहुत ज़्यादा है।

आइये Point-Wise समझते हैं कि डिजिटल स्किल्स का क्या महत्व है।

1.Excellent Job Safety : Digital Marketing एक Job Safety देता है जो Pandemic जैसे समय में बहुत ज़रूरी हो जाती है।

डिजिटल मार्केटिंग सीखकर आप सिर्फ Full Time Job ही नहीं बल्कि Freelancing के ज़रिये भी पैसे कमा सकते हैं और India, USA, UAE, Australia, Canada जैसी Countries में भी अपनी Services Provide कर सकते हैं।

2. High Income For Deserving People : आज Companies को Digital Marketers की काफी ज़रूरत है, लेकिन उन्हें Skilled Marketers नहीं मिल पा रहे हैं।

बढ़ती Demand के बीच Companies जब किसी Skilled Digital Marketing Professional को Recruit करती हैं तो अच्छी सैलरी ऑफर करती हैं। इसलिए Deserving Digital Marketers के लिए इस Field में High Paying Job की कोई कमी नहीं है।

3. Global Reach : अब एक Businessman के लिए अपने Products को दूसरी Countries में बेचना काफी आसान हो गया है। पहले Traditional Marketing का उपयोग होता था जिसमे Promotion के ही काफी पैसे लग जाते थे, और उतनी Reach भी नहीं मिल पाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

आज इंटरनेट की मदद से एक Small & Local Business भी International Audience को टारगेट कर सकता है।

4. Cost Effective Promotion : आज से कुछ साल पहले तक Traditional Media Marketing से ही Business Awareness And Customer Conversion जैसे Goals पूरे किये जाते थे और Billboards, Banners, Newspaper Ads जैसे Methods बहुत Costly होते थे।

लेकिन, आज Digital Mediums ने इस खर्चे को बहुत कम कर दिया है और Businesses Digital Media Marketing की मदद से अलग-अलग Online Platforms & Strategies के ज़रिये अपनी Brand को मार्केट कर रहे हैं।

5. Effective Audience Targeting : डिजिटल मार्केटिंग से एक बिज़नेस की Target Audience Define करना आसान हो जाता है।

आप Different Marketing Tools के ज़रिये Audience Define करके SEO, Content Marketing, PPC Advertisement इत्यादि के ज़रिये एक बिज़नेस को उसके Customers तक पहुंचा सकते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं, आप Audience Data को समझकर उनके Continuously Changing Behaviour का पता लगा सकते हैं और अपने Campaigns को Modify कर सकते हैं।

6. Building A Customer Base : अपनी Shop या Local Store में Visitors & Customers का Track Record Maintain करना बेहद मुश्किल होता है।

Digital Marketing सीखकर आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। आपके Online Platform पर जो लोग भी Visit करते हैं, आप उनका Database तैयार कर सकते हैं और उन्हें Retarget करके अपनी Sale बढ़ा सकते हैं।

7. Brand Awareness : डिजिटल मार्केटिंग आपको खुद की (यदि आप खुद Service Provider हैं) और अपने Client की Brand Image बनाने में मदद करती है।

Content Creation, Search Engine Optimization, Social Media Marketing, Email Marketing जैसी कुछ शानदार Most Valuable Digital Marketing Skills की मदद से आप यह काम कर सकते हैं।

Digital Marketing Kaise Seekhe - Learn Digital Marketing In Hindi

Digital Marketing Importance तो आप समझ ही गए हैं, अब समय है यह जानने का कि डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें। 

Well, डिजिटल मार्कटिंग सीखने के लिए आपको इन 7 Fundamental Steps को Follow करना पड़ता है : 

  1. Digital Marketing Course में Enroll करें 
  2. अपना Niche Select करें 
  3. Course Learnings को Practically Implement करें
  4. Digital Marketing से जुड़े Videos, Webinars, Podcasts, Blogs देखना शुरू करें 
  5. अपनी Online Presence Create करें
  6. अपनी Networking बढ़ाएं 
  7. Jobs या Freelancing के लिए Apply करना शुरू करें 


इन सभी 7 Steps को Detail में जानने और Digital Marketing के Other Important Components को समझने के लिए पढ़िए हमारी यह Detailed Digital Marketing Guide:
Your Ultimate Guide To Learning Digital Marketing In 2024

9 Most In-Demand Digital Marketing Skills To Master

1. Content Creation And Content Marketing

1. Content Creation And Content Marketing

Content Creation एक बहुत Powerful Skill है जिसकी बदौलत ही Brands आज अपने Messages अपने Target Audience तक पहुंचा पाते हैं। 

Visual Content से लेकर Blogs, Videos, Reels, Emails, SMS – लगभग हर तरह के Content के लिए आज एक Creative & Skilled Content Creator की ज़रूरत होती है जो कस्टमर के Point Of View से सोचे और उनके Problems, Pain Points, Interest आदि को समझकर एक Effective Content Plan And Create कर सके।   

Content Creation के साथ ही ज़रूरी है Content Marketing Skill में Expertise हासिल करना। 

Content Marketing में Content Research, Content Create And Content Distribute किया जाता है जो Target Audience के Relevant होता है और उन्हें Attract & Engage करता है। Valuable Content Offer करने से Audience के साथ Trust Build होता है और बिज़नेस की Authority बनती है। 

जब आप Content Marketing Skill सीख जाते हैं तो आप इन तीनों Areas में Command हासिल कर लेते हैं और इस प्रकार ये In Demand Digital Marketing Skills आपको Career में New Opportunities देती हैं।   

2. Video Production And Marketing

Video Marketing Stats बताते हैं कि,

  • Video Content की Demand काफी बढ़ रही है और आज 91% Consumers चाहते हैं कि Brands Online Video Content Produce करें। 
  • 86% Marketing Professionals, Video को एक Powerful Marketing Tool की तरह Use करते हैं। 
  • 66% Consumers Short Form Videos को ज़्यादा Engaging मानते हैं। 
  • 10 में से 8 लोग Brand की Product Video देखकर ही Buying Decision लेते हैं। 


इन Stats से एक बात तो समझ आती है कि आज लोग Videos पर ज़्यादा Engage होते हैं। ऐसे में अगर आप इस Most In Demand Digital Marketing Skill को सीख जाते हैं तो आपके पास काम की कोई कमी नहीं होने वाली। 

Videos के ज़रिये Brand Message को Audience तक पहुंचाना काफी आसान होता है और Audience भी Brand से Connect करती है। इससे Engagement बढ़ती है और शायद इसलिए ही 89% Marketers के लिए YouTube सबसे बेहतरीन Video Marketing Platform है। 

यह स्किल सीखने से आप Video Produce करना, उसे Attractive बनाना और Different-Different Platforms पर Video Marketing करना जान जाते हैं।  

इस प्रकार आपके पास एक ऐसी Valuable Digital Skill आ जाती है जिसकी ज़रूरत आज लगभग हर Brand को है। 

3. Copywriting

Copywriting​ in Digital Marketing

Copywriting एक In Demand And Valuable Digital Marketing Skill है जिसमें Short & Crisp Form में Message Convey किया जाता है। 

Copywriter का काम होता है Email, Product Description, Landing Page, Sales Page, Facebook Ad, इत्यादि के लिए कम शब्दों में Inspirational Copy लिखना।   

Copywriter न सिर्फ Crisp Copy लिखता है बल्कि उसे Persuasive & Attractive भी बनाता है ताकि Reader उसे पढ़कर Quick Action लेने के लिए Inspire हो सके। 

इस प्रकार Copywriter अपने शब्दों के ज़रिये Products बेचता है और वहीं दूसरी ओर, Content Writer किसी विषय के बारे में विस्तृत जानकारी देता है।  

Ambitionbox के मुताबिक, भारत में एक Copywriter सालाना 10 लाख रूपये तक कमा लेता है और USA में यही आंकड़ा $30 Per Hour है। 

अब क्योंकि Copywriter के शब्द ही हैं जो Sales के लिए मुख्य रूप से Responsible हैं, इनकी Demand बहुत ज़्यादा है। Skilled Copywriter सिर्फ एक Full Time Job ही नहीं बल्कि Part Time Freelancing के ज़रिये भी अच्छा पैसा कमा सकता है। 

4. Search Engine Optimization

Search Engine Optimization

SEO, One Of The Best Digital Skills Example है क्योंकि यह काफी समय से In Demand Digital Marketing Skills की लिस्ट में शामिल है। 

कई लोग मानते हैं कि AI के आने से SEO Executives की Job खतरे में पड़ गई है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है, क्योंकि जब तक Google है और उसके Algorithms Work कर रहे हैं, तब तक SEO Executives को कोई खतरा नहीं है। 

खैर, SEO किसी भी Brand को उसके Target Customers तक लेकर जाने में मदद करता है वो भी बिना Ad पर पैसा Spend किये। 

इसमें Website के On-Page & Off-Page Elements पर काम किया जाता है और उसे Mobile Friendly बनाया जाता है। 

SEO के ज़रिये जब किसी Company की Website को बहुत सारे Keywords के लिए Google SERP (Search Engine Result Pages) पर रैंक कराया जाता है तो लोग उसे जानने लगते हैं, उस पर Visit करने लगते हैं, Explore करने लगते हैं। और, इस प्रकार उस कंपनी की Authority बनने लगती हैं, लोगों का Trust बनने लगता है और Industry में नाम बनने लगता है। 

एक Unknown Company को Brand बनाने की Organic Strategy ही SEO Specialist के Job Role का हिस्सा होती है, और इसलिए एक Qualified SEO Specialist की मांग आज हर छोटी-बड़ी कंपनी को होती है। 

5. Social Media Management And Marketing

आज करोड़ों की संख्या में लोग Social Media Use करते हैं। Statista के अनुसार Facebook पर आज 290 करोड़ Users हैं और Instagram Use करने वालो की संख्या 135 करोड़ है। 

ये सभी लोग इन Platforms पर अपना Time Spend करते हैं और इसलिए Brands भी अपनी Audience को Target करने के लिए Social Media का भरपूर उपयोग करते हैं। 

आप Social Media Management की Valuable Digital Marketing Skill सीखकर Companies के Social Media Accounts को Manage कर सकते हैं। 

इतना ही नहीं Managing के साथ-साथ आप Social Media Marketing भी कर सकते हैं जहां Social Media Content Plan करने से लेकर, Content Distribution करना, Content Promote करना, Ads Run करना, Social Media Analytics को Analyze करना, और Accordingly Strategy बनाना शामिल होता है। 

इसलिए Social Media के क्षेत्र में ये दोनों ही Essential Digital Marketing Skills  हैं जिन्हें सीखकर आप एक सफल Social Media Strategist बन सकते हैं और लोगों को अपनी Services Provide कर सकते हैं। 

6. PPC Advertisement (Paid Media Specialist)

PPC Advertisement – Business की Digital Presence बढ़ाने, Quality Leads Generate करने और Leads को Customers में Convert करने की एक बेहतरीन Technique है। 

PPC एक ऐसा Skill है जो हर Digital Marketer को आना चाहिए। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ, क्योंकि आज हर एक Business Fast Growth चाहता है, उसके लिए बेशक पैसे ही क्यों न Invest करने पड़े। 

Pay Per Click Advertisement में Search Engine जैसे कि Google पर विभिन्न तरह के Ads Run किये जाते हैं जिसके लिए Per Day Or Monthly Budget तय किया जाता है। 

जब भी कोई व्यक्ति इन Ads पर Click करता है, Google आपके Ad Budget में से कुछ Amount Deduct कर लेता है जिसे Cost Per Click (CPC) कहा जाता है। 

आज जो भी New Company मार्केट में आती है, उसे कम समय में ही अपने Target Customers तक पहुंचना होता है, जिसके लिए PPC Ads को एक बेहतर विकल्प माना जाता है। इसके ज़रिये आप बिज़नेस को Top Spot पर लेकर आते हैं और Ad Relevancy & Quality Score को Improve करते हैं। 

इसलिए, इस Most Popular And In Demand Digital Skill को सीखकर आप Companies को अपनी Service Provide कर सकते हैं या अपने खुद के Products भी Sell कर सकते हैं। 

इस ब्लॉग में जानिए कि कैसे आप अपने घर से ही सीखकर PPC Expert बन सकते हैं।  

7. Data Analytics

Data Analytics

आजकल Businesses में Data Driven Decisions लेना बहुत ज़रूरी हो गया है जिसके अंतर्गत Marketing Campaign के Data को Track करके, उसे Interpret किया जाता है और उस Interpretation के आधार पर Decisions लिए जाते हैं।

इसलिए Digital Marketing Field में Data Analytics का बहुत बड़ा रोल है और एक Skilled Data Analytics  Professional की Demand काफी बढ़ गई है।  

इस Most In-Demand Digital Marketing Skill को सीखने के बाद एक Data Analytic Professional अलग-अलग Tools (E.g., Google Analytics, Google Tag Manager, Sprout Social, Google Search Console) के ज़रिये Engagement, Likes, Comments, Shares, Bounce Rate, CPC जैसे Important Metrics Track करता है, इनसे कुछ Conclusion Derive करता है और Important Decisions लेता है। ये Decision आपके Client के Business को Grow करने में मदद करते हैं। 

8. Marketing Automation

Marketing Automation

Marketing Automation एक Advanced Digital Marketing Skill है जिसे सीखने के बाद आपकी गिनती Pro Digital Marketers में होने लगती है। 

Marketing Automation Specialist का काम होता है Marketing Tools & Softwares के ज़रिये Sales Process को Automate करना और Sales Funnel को Optimize करना जिससे Business के पास Continuously Leads & Customers आते रहे। 

इसके ज़रिये ऐसे Potential Customers को Identify किया जाता है जो आपके Client के बिज़नेस में Interested होते हैं और उसके साथ जुड़ना चाहते हैं। ऐसे लोगों को Sales Pipeline में लाना, Emails, SMS, Social Media, Push Notifications इत्यादि के ज़रिये Nurture करना और अंत में Customer में Convert करना शामिल होता है। 

क्योंकि Marketing Automation Specialist एक बिज़नेस के पूरे Sales Funnel को Manage करता है और System Setup करता है, उसकी Importance & Payout काफी ज़्यादा होता है।  

Ambitionbox के मुताबिक, भारत में एक Marketing Automation Specialist की सैलरी 60,000 Rs. Monthly होती है और यही Salary USA में करीब $56,000 (45 लाख रूपये सालाना) है। 

क्योंकि Marketing Automation Specialists की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, इसे एक In Demand And Futuristic Digital Marketing Skill भी कहा जाता है।

9. Brand Development And Reputation Management

बतौर डिजिटल मार्केटर आप अपनी Company की एक Brand Image Create करते हैं जिससे दुनिया के सामने उसकी एक छवि बनती है।

Brand Development एक ऐसी स्किल है जिसकी मदद से आप अपनी Company का Message, Mission, Vision, Product & Service Information, Etc. कंटेंट के रूप में दुनिया के सामने रखते हैं।

इससे Audience को समझ आता है कि कंपनी Exactly क्या करती है और कैसे उनकी Problems Solve कर सकती है। इससे Trust Build होता है, New Enquiries आती हैं और Ultimately New Customers बनते हैं।

Brand Development आपको Digital Marketing के वो सभी Fundamentals सिखा देती है जिनकी आपकी कंपनी को ज़रूरत होती है।

Brand Development Skill के साथ ही ज़रूरी है Reputation Management सीखना। आज Internet के बढ़ते प्रचलन से लोगों के लिए Comments करना आसान हो गया है।

कई बार लोग जानभूझकर भी किसी Company के लिए बुरा भला Share कर देते हैं और जब उसे अन्य लोग देखते हैं तो उस Company की Reputation Or Image पर इसका गलत प्रभाव दिखने लगता है।

इसलिए Reputation Management Professional की Need आज हर कंपनी को रहती है जो कंपनी के Online Reviews, Social Media Comments, Wrong Information इत्यादि पर नज़र रखता है।

Also Read : आपके Business के लिए Top 10 Marketing Automation Tools 

Conclusion

डिजिटल मार्केटिंग एक Growing Industry है जो एक Tree की तरह है और इसकी कई शाखाएं (Branches) हैं। इन शाखाओं (Skills) की बहुत ज़्यादा Importance है क्योंकि इन्हें सीखकर आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं।

आज Digitization की वजह से Companies को ऐसे लोगों की ज़रूरत है जो उनके बिज़नेस को Online Marketing Techniques & Tools की मदद से कम समय में ही Grow कर सकें।

ऐसे में आपको चाहिए कि आप कुछ Popular & In Demand Digital Marketing Skills पर अपना हाथ मज़बूत करें ताकि आप Job, Freelancing या Consulting के ज़रिये अपने लिए Income के बेहतरीन Sources तैयार कर सकें।

आज के Blog में हमने कुछ Essential Digital Marketing Skills To Develop  की बात की और समझा कि इनकी क्या Importance है।

अब बात आती है इन्हें Live & Practically सीखने की, ताकि इन Skills को Quickly सीखकर अपने करियर को एक अच्छी दिशा दी जा सके।

Well, इसके लिए मैं आपको अपनी Digital Azadi Community में आमंत्रित करता हूँ जहां आप जैसे 17 हज़ार से ज़्यादा Students इन Skills को सीख रहे हैं और कई लोग तो सीखकर अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं।

अगर आप भी इन Students के साथ इन Skills को सीखने में Interested हैं तो अभी रजिस्टर कीजिये इस 90 Minute Free Digital Marketing Masterclass के लिए, जहां मैं आपको डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी Important Knowledge Share करूँगा।

जल्दी से रजिस्टर कर लीजिए क्योंकि Seats Limited है और समय कम।

Share this post with your friends

8 Responses

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

    1. मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
      अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar Attend करें।
      Webinar Link-
      http://digitalazadi.com/blog-webinar
      WhatsApp Group Join Kijiye
      http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निशुल्क हिंदी Webinar के लिए रेजिस्टर कीजिए

Register For Free Webinar

10 of 10 Number(s) left
जल्दी कीजिये, Limited Seats
We will not spam, rent, or sell your information…