क्या आप जानते हैं कि इस Digital World में ऐसी कई Bloggers हैं जो महीना दस लाख रूपये से लेकर एक करोड़ रूपये तक कमा रहे हैं?
इतना पैसा हर महीना आने से आपकी पूरी जिंदगी बदल सकती है और आपको Financial Freedom प्राप्त हो सकता है।
वैसे ये बात तो शत प्रतिशत सच है कि Blogging में पैसा बहुत है लेकिन इस फील्ड में अच्छा पैसा बनाने के लिए ज़रूरत पड़ती है Dedication & Consistency की।
परन्तु आप Dedication & Consistency के साथ वही काम कर सकते हैं जिसमे आपका Interest हो और आप तन और मन से काम करें।
इसलिए Blogging में Success पाने के लिए ज़रूरी है Best Blogging Topic या Best Blogging Niches का Selection.
तो आइये आज के इस Blog के माध्यम से जानते हैं उन Popular and Best Blogging Niche Ideas के बारे में जिन पर अपना Blog शुरू करके आप कुछ ही महीनो में Passive Income Generate करना शुरू कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Blogging में करियर बनाने और एक Successful Blogger बनने के 7 Steps
Table of Contents
What Is A Blog Niche - Blog Niche Meaning
Blog Niche या Niche Blogging क्या होती है?
Blog Niche उस Specific Topic या Area को कहते हैं जिसमे आपकी Expertise होती है और आप उस Knowledge के आधार पर अपनी Audience की Help कर सकते हैं।
कुछ Popular Blogging Niches की बात की जाए तो उनमे शामिल हैं : Health & Fitness, Finance, Personal Development, Make Money Online, etc.
लेकिन, आज के Competition वाले दौर में सफल Blogger बनने के लिए Niche की बजाय Micro Niche को टारगेट करना बेहतर माना जाता है।
Micro Niche से मतलब है Niche का भी Sub Niche.
For E.g.
Home Workouts/ Yoga For women/ HIIT Workout In Health & Fitness Niche
Mutual Funds/ Intraday Trading Tips/ Investment Advice in Finance Niche
Tip* : अगर आप Blogging में आना चाहते हैं और Competition भी कम चाहिए तो Niche Based Blogging की जगह Micro Niche Blog से शुरुआत कीजिए। लगभग सभी Successful Bloggers Micro Niche Blog से शुरुआत करते हैं और धीरे-धीरे Niche Blogging में Enter करते हैं।
*Attention : Blogging को एकदम Basic से समझने के लिए हमारा यह Blog पढ़ना ना भूलें।
आइये अब बात करते हैं कि Blogging में एक अच्छा करियर बनाने के लिए Best Blogging Niche का चयन कैसे किया जाए और वो कौन-कौन से Factors हैं जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए।
How To Choose A Blogging Niche - 6 Things To Consider
ऐसा कई बार देखा गया है कि लोग अपने लिए Best Blogging Niche Select करते समय केवल Interest को ही अधिक Preference देते हैं।
हालांकि, Blogging शुरू करने के लिए यह एक One Of The Recommended Step है, लेकिन Successful Career बनाने के लिए आप केवल अपने Interest पर ही निर्भर नहीं रह सकते।
आपको उस Niche में Competition, Problem, Potential इत्यादि Factors भी देखने पड़ते हैं।
आइये देखते हैं कि How To Choose A Profitable Niche and उसके लिए किन-किन Factors का ध्यान रहना ज़रूरी होता है।
अपने Interest & Passion को पहचानें
आपको क्या करना अच्छा लगता है या आपको किस Subject या Topic में ज़्यादा Interest आता है?
उन सभी Topics को एक जगह Note कीजिए। आप चाहें तो उन्हें High To Low Preference भी दे सकते हैं।
हो सकता है आपके Topics कुछ इस तरह हों :
- News देखना
- Cricket & Football में Interest होना
- कोई Small Business
- Traveling
- Interest In Car & Bikes
- Interest In Computers
इस तरह आप उन सभी Topics को, जिनमे आप Interested & Passionate हैं, लिस्ट कर लीजिये और आगे के Steps को Follow कीजिये।
अपने Past Experiences & Hobbies को List करें
Interest & Passion की तरह ही आपको अपने Past Experiences & Hobbies के हिसाब से Topics Select करने हैं।
आपको देखना होगा कि आपके Past Experiences कैसे रहे हैं, किस तरह के Jobs आपने किए हैं, आपको उन Jobs में क्या पसंद था, इत्यादि।
साथ ही अपनी Hobbies पर भी एक नज़र ड़ाल लीजिये। हो सकता है आपको Gardening करना अच्छा लगता है, Cycling करना अच्छा लगता है, Musical Instrument Play करना पसदं हो या कोई Sports खेलना।
आपको अपनी Hobbies & Past Experiences में कुछ ऐसे Elements मिलेंगे जिनके बारे में आप Blog Create कर सकते हैं और अपनी Knowledge लोगों के साथ Share कर सकते हैं।
5 Ps को Consider करना ना भूलें
एक Best Blogging Niche Decide करने में इन 5 Ps को शामिल करना ना भूलें। ये 5 Ps एक Successful Blog बनाने में Foundation की तरह काम करते हैं।
Passion : Passion वो चीज़ होती है जो आपको Bore नहीं होने देती या यूँ कहें कि Passion से किया गया कार्य हमेशा ही सफल होता है। इसलिए थोड़ा सोचिये कि किस काम को आप Passionately बिना रुके कई घंटो तक कर सकते हैं।
Problem : यहां आपको Analyze करना होगा कि आपके Audience की Actual Problems या Pain Points क्या हैं जिन्हें आप Solve करना चाहते हैं।
Analysis करने के बाद आप How To Guides, Top 10, Mistakes To Avoid, What To/ What Not To, Case Studies इत्यादि Content Create कर सकते हैं।
Persona : Persona का मतलब होता है आपकी Target Audience का Character या Simple Terms में कहा जाए तो आपकी Audience कौन हैं जिन्हें आप अपने Blog के माध्यम से Target करना चाह रहे हैं, उनकी Age, Gender, Geographical Location, Profession क्या है।
Persona पता होने से आप अपनी Audience को बेहतर जान और समझ पाएंगे और एक सटीक Solution Provide कर पाएंगे।
Potential : Potential से मतलब है आपके Selected Niche में ऐसे कितने लोग हैं जिन्हें वो Solution Actual में चाहिए जो आप Provide कर रहे हैं।
उसका Trend देखिये और समझिये कि हर साल कितने लोग आपके Niche Relevant Query सर्च कर रहें हैं, इससे आपको Niche का Trend & Future Growth का पता लगेगा।
Payment : अंत में आपको ये भी देखना होगा कि जो भी आपने Most Popular Blogging Niche का चयन किया है उसमे पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके हैं।
Generally यह देखा गया है कि Bloggers; Google AdSense, Affiliate Marketing और Sponsored Posts से पैसे कमाते हैं।
इसलिए आपको भी Earning Potential & Methods का पता होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Blogging में आप इन 9 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और Passive Income Earn कर सकते हैं।
Topic Competition & Trends के बारे में भी रिसर्च कर लें
जो भी Niche Select कर रहे हैं उसमे Competition & Trends ज़रूर चेक कर लें।
कई लोगों का मानना है कि Niche में Low Competition दर्शाता है कि उसमे आसानी से सफलता पाई जा सकती है। लेकिन कई बार ये बात गलत भी साबित हो सकती है।
यदि आपके Selected Niche में बिलकुल भी Competition नहीं है तो इसका सीधा सा मतलब है कि उस Niche में Potential नहीं है और इस वजह से अन्य लोग भी काम नहीं कर रहे।
इसलिए Niche वही Select करें जिसमे थोड़ा बहुत Competition हो ताकि आप अन्य Successful Bloggers के साथ Networking कर पाएं और अपने Blog को Grow कर पाएं।
Competition के साथ ही यह चेक करना भी ज़रूरी है कि लोग किस तरह की जानकारी के बारे में ज़्यादा सर्च कर रहे हैं।
क्या आप जो Information Provide करने जा रहे हैं वो Evergreen है और उसकी ज़रूरत हमेशा पड़ने वाली है?
Micro or Nano Niche ही Pick करें
आजकल Internet की उपलब्धता के कारण लगभग हर विषय पर आधारित Blogs पढ़ने को मिल जाते हैं। कई Blogs की तो अच्छी-खासी Authority भी बन गई है।
ऐसे में Most Profitable Blog Niches या Popular Blog Niches को ढूढ़ना थोड़ा मुश्किल हो गया है।
लेकिन, इस Competition से बचने के लिए आप Micro Niche या Nano Niche Choose कर सकते हैं।
Micro Niche किसी भी Niche का एक Subpart होती है जिसमे आप सभी चीज़ों की जानकारी देने के बजाय किसी एक Specific चीज़ की जानकारी देते हैं।
For E.g. Electronic Gadgets एक Broad Niche है जहां आप Laptop & Mobile Phones से लेकर Tablet, Handsfree, iPad, Mouse इत्यादि के बारे में Readers को Guide कर सकते हैं।
लेकिन,अगर हम इसके Micro Niche की बात करें तो आप इनमे से कोई एक Product (जैसे Tablet) को Target कर सकते हैं और इसके Around ही अपना Blog शुरू कर सकते हैं।
इसमें भी अगर Nano Niche Select करनी है तो आप केवल Rs. 30,000 के Budget वाले Tablets के Around अपना Blog Create कर सकते हैं।
Blogging में Professionally Enter करने से पहले Free Platforms पर कुछ Posts लिखना शुरू करें
किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले उसकी Practice कर लेना सही रहता है। इससे आपको Idea लग जाता है कि,
- क्या वह कार्य आपके लिए Suitable है?
- क्या आपको उसे Implement करने में Interest आ रहा है?
- क्या आप उसे लम्बे समय के लिए कर सकते हैं?
- कार्य ख़त्म करने में कितना समय लग रहा है?
इसी तरह Blogging को Professionally शुरू करने से पहले Free Platforms पर Blog Writing करने से आपको उपरोक्त सवालों के ज़वाब मिल जाते हैं।
इससे आपके लिए Topic Decide करना आसान हो जाता है और आप Experiments करते हुए अपने लिए Best Blogging Topics In Hindi को Find कर सकते हैं।
लेकिन, अगर आपको अभी भी Profitable Blogging Niche Select करने में कुछ Problems आ रही हैं तो हमने आपके लिए 11 Best Blogging Niches को List किया है जिसमे अधिकांश Bloggers काम कर रहे हैं और Passive Income Earn कर रहे हैं।
तो चलिए चलते हैं अपनी Blogging Niches List की तरफ।
Top 11 Best Blogging Niches For 2024
Technology-Based Blog
आजकल Technology Advancements की वजह से ऐसे कई Gadgets आ गए हैं जो Efficiently किसी भी कार्य को करने में सक्षम हैं।
लेकिन, जैसे-जैसे लोगों का Interest Technology में या Gadgets में बढ़ रहा है, उतना ही ज़्यादा Competition भी देखने को मिल रहा है।
Gadgets Unboxing से लेकर Features, Benefits & How To Use Guides के Form में Content Create किया जा रहा है।
ऐसे में इतने अधिक Competition में Blog को Successfully Run करने में काफी समय लग सकता है। इसलिए ज़रूरी है कि Micro or Nano Niche का Target किया जाए।
For Example :
Broad Niche – Computers
Micro Niche – Computers under Rs. 70,000
Nano Niche – Computer under Rs. 70,000 for Gamers
इस तरह आप एक Specific Audience को Target कर पाते हैं और अपना Trust Build कर पाते हैं। इससे आपको अपनी Category में Authority बनाने में आसानी रहती है।
Digital Marketing Blog
Digital Marketing अपने आप में ही एक बहुत बड़ी Niche है। Internet की क्रांति आने से New Businesses इसे अपने Growth के लिए अपनाने लगे हैं।
इस वजह से Digital Marketing Industry में लगातार Growth होती जा रही है और वर्ष 2026 तक इसके $786 Billon तक पहुँचने की उम्मीद है।
मज़ेदार बात यह है कि इतनी तो कई Countries की GDP भी नहीं है।
आज Digital Marketing में कई Successful Blogs हैं जो लोगों को इस फील्ड के Potential से अवगत करा रहे हैं।
यहां भी बात Competition की ही आ जाती है। ऐसे में आपके लिए Micro Niches को Target करना बेहतर रहेगा।
आप निम्न Micro or Nano Niches को टारगेट कर सकते हैं :
- Search Engine Optimization (E.g. Searchenginejournal)
- Content Marketing (E.g. Contentmarketinginstitute)
- Copywriting (E.g. Copyblogger)
- Digital Course Creation (E.g Mirasee)
- Social Media Marketing (E.g. HubSpot)
Finance & Investment Blog
Finance & Investment एक Evergreen Niche है। लोग पैसे कमाने, उसे सही जगह Invest करने और बढ़ाने के बारे में जानना चाहते हैं।
ThinkWithGoogle के मुताबिक, Financial Planning & Management की सर्च में 70% की Growth देखी गई है।
ऐसे में अगर आपको Finance & Investment से Related Knowledge है तो यह Niche आपके लिए एक Profitable Blogging Niche साबित हो सकती है।
आजकल वैसे भी Covid-19 के बाद लोगों के मन में Extra Income Sources Create करने और Investment को लेकर जागरूकता बढ़ी है।
ऐसे में आप एक Financial Advisor की तरह Specific Group of Audience को Target करके एक Blog Create कर सकते हैं और अलग-अलग Methods से Earning कर सकते हैं।
यदि कुछ Micro Niches की बात की जाए तो इसमें शामिल हैं :
- Share Market
- FIRE (Financial Independence & Retire Early)
- Insurance and Savings
- Managing Family Budget
- Retirement Plans and Pension Savings
- Personal Accounting
- Earning Passive Income
- Crypto
Travel Blog
Travel एक ऐसा Popular Blogging Niche है जो Evergreen है और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
आजकल वैसे भी बड़े शहरों में धूल, प्रदूषण, ट्रैफिक इत्यादि की काफी मार पड़ रही है और ऊपर से Job Stress को भी नहीं Ignore कर सकते।
ऐसे में लोग शांति (Peace) के लिए Internet पर Travel Destination, How To & When To Guides, Best Time To Visit इत्यादि के बारे में सर्च करते हैं।
लेकिन, क्योंकि Travel Niche की Target Audience बहुत बड़ी है, इसमें बहुत अधिक संख्या में लोग Blogging कर रहे हैं जिससे Competition काफी बढ़ गया है।
इसलिए यहां भी Micro या Nano Level पर Blog Create करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
For E.g., foXnoMad.com Traveling के लिए ज़रूरी Tech & Gadgets पर Based Blog है।
इसके अलावा आप निम्न Micro Niches को भी Target कर सकते हैं :
- Local Travel Guide
- City Guides
- Travel Tips For Backpackers
- Traveling With Family
Fashion Blog
Fashion एक ऐसी Category है जिस पर लोग पैसा खर्च करने को तैयार रहते हैं और Trends के हिसाब से अपने Fashion Attire को Change करते हैं। ।
Fashion Industry में किसी चीज़ के बारे में बताने से ज़्यादा उसे दिखाने में अधिक विश्वास किया जाता है।
ऐसे में आप Images के माध्यम से अपने Fashion Blog पर Traffic ला सकते हैं जिसके लिए आप Pinterest का Use कर सकते हैं।
Pinterest पर आप अपनी Image Upload करते हैं जिसमे आपकी Website का लिंक होता है। उस Image पर क्लिक करके User आपकी Website पर पहुँच जाता है।
Fashion में Clothing के अलावा Accessories, Cosmetics, Beauty Products, Shoes, Perfumes, इत्यादि भी शामिल होते हैं।
आप Display Ads, Affiliate Marketing, Collaboration के साथ-साथ Brand Sponsorship से भी पैसा कमा सकते हैं जहां आपको Product Reviews लिखने होते हैं।
यहां पर भी आप Micro या Nano Niche से शुरुआत कर सकते हैं।
For Example :
- Old Clothes को कैसे Upcycle करके New Outfits बनाए जाए
- Sustainable Vs. Costly Fashion का Comparison Blog
- Latest Fashion Industry News
- Season के हिसाब से Fashion Trends
Food & Recipe Blog
Food Blog Category भी एक One Of The Most Profitable Blogging Niche है। Food Blogging में सबसे अधिक पैसा Sponsored Posts डालने से और New Companies के Products को Promote करने से बनता है।
हालाँकि, आप इसमें Display Ads & Affiliate Marketing के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं।
भारत जैसे देश में Food Blogger के लिए Recipes की तो कमी नहीं है। ऐसे में अगर आपको Food के साथ Experiment करना और Variety Of Recipes बनाना अच्छा लगता है तो आप Online Classes के माध्यम से भी लोगों को सिखा सकते हैं या अपने Courses Sell कर सकते हैं।
एक Research के मुताबिक, 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में Online Cooking Classes की Search 1177% तक बढ़ गए थे। इस तरह आप अपने एक Food Blog से अनेकों प्रकार से Passive Income Generate कर सकते हैं।
यहां आप Common & Popular Recipes के अलावा अपनी Traditional Recipes के Around Blogging कर सकते हैं।
इसके अलावा आप स्वस्थ शरीर के लिए Low Fat Diets, Keto Diets, Low Cholesterol Diets, High Protein Diets भी बनाकर अपने एक Micro Blog Run कर सकते हैं।
Health & Fitness Blog
क्या आपको Fit रहना पसंद है? क्या आप कसरत, योग, मेडिटेशन और खाने-पीने पर पूरा ध्यान देते हैं?
यदि हाँ तो Health & Fitness Niche आपके लिए है।
आजकल लोगों की दिनचर्या इस प्रकार की बन गई है कि वो अपने शरीर पर ध्यान ही नहीं दे पाते जिससे उन्हें कम उम्र में ही कई बीमारियां घेर लेती हैं।
ऐसे में आपको अगर Health & Fitness में रूचि है और आप लोगों के साथ अपनी Knowledge Share कर सकते हैं तो यह आपके लिए One Of The Best Blogging Niche साबित हो सकता है।
इस Niche में Quality Traffic Gain करने के लिए आपके Blog की Authority काफी High होनी चाहिए और Content की Quality भी बेहतरीन होनी चाहिए।
हालाँकि आप Micro Niches के साथ शुरुआत कर सकते हैं। आप निम्न Micro Niches पर कार्य करना शुरू कर सकते हैं :
- Home Workout For Office People
- Yoga For Pregnant Women Only
- HIIT Workout For Men
- Cycling and Personal Training
- Running and Jogging
- CrossFit Training
- Hair Loss
- Swimming
Make Money Online Blog
Make Money Online Niche आज के समय के सबसे Hottest & Trending Niches में से एक है। लोग अपनी Job या Business के साथ अब Online Methods के ज़रिये भी कुछ पैसा कमाना चाहते हैं।
वो जानना चाहते हैं कि ऐसे कौन-से Methods हैं जिनसे कहीं भी बैठकर अपने फ्री समय में Earning की जा सकती है।
अगर आप Google पर सर्च करेंगे तो आपको हज़ारों ऐसे Blogs मिल जायेंगे जो इस Niche को Target कर रहे हैं और अच्छी Income Generate कर रहे हैं।
ऐसे Competition में आपके लिए एक Subtopic Select करना ज़रूरी हो जाता है और आप अपनी Authority बनाकर अपनी Target Audience तक पहुँच सकते हैं।
आप अगर चाहें तो इन Micro Categories को Target कर सकते हैं और Audience के साथ Tips, Tricks, Platforms और अन्य ज़रूरी जानकारी Share कर सकते हैं।
- Blogging से पैसा कैसे कमाएं
- YouTube की Complete Information
- Social Media को कैसे Grow करें और पैसे कमाएं
- Affiliate Marketing Blog
- Freelancing Blog
Personal Development Blog
आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोगों के पास समय की कमी होती जा रही है, Stress बढ़ने लगा है और Personal Development, Self Care, Self Love जैसी चीज़े पीछे छूटती जा रही हैं।
अगर आपको Psychology, Counselling, and Wellness Coaching में Interest है या आप यही काम करते हैं तो आपको इन Topics के Around Blog शुरू कर देना चाहिए।
Google भी कहता है कि, Personal Development Related Searches में वर्ष 2020-21 के बीच 21% की Growth देखी गई है।
इन सभी चीज़ो को यदि आप अपने Personal Development Blog में कवर करते हैं तो संभव है कि आपको कुछ ही समय में Traffic मिलने लगे, बशर्ते आप High Quality Content Produce करें और आपने Blog का SEO सही से किया हो।
यहां आप AdSense, Affiliate Marketing के साथ-साथ One On One Coaching भी दे सकते हैं और अपने Digital Products Sell कर सकते हैं।
Micro Niche को Target करके आप इन Topics पर लिख सकते हैं :
- Self Awareness or Mindfulness
- Stress Management For Office Employees
- Anxiety Management
- Morning Routines For A Positive Day
- Self-Care & Self Worth
DIY Blog
DIY Means Do It Yourself. इस Category में आप किसी भी Problem का Quick & जुगाड़ू Solutions Provide करते हैं।
शायद आपको यह एक नई चीज़ लग रही होगी, लेकिन कई बार हमारे पास कुछ ऐसे Items होते हैं जिनका कोई Use नहीं होता। ऐसे में आप उन बेकार पड़े Items से एक नया Item तैयार कर सकते हैं।
For E.g. psimadethis.com
DIY Blog Category में आप Affiliate Marketing & Display Ads के साथ-साथ अपनी DIY Guides भी Sell कर सकते हैं।
यही नहीं, आप अपने Blog Content को Repurpose करके YouTube, Instagram & Facebook जैसे Platforms पर अपनी Audience Build कर सकते हैं।
शुरुआत आप इन Micro Niches से कर सकते हैं :
- DIY Blog For People On Budget
- Money-Saving DIY Hacks
- Seasonal DIY Hacks
- 5 Minute DIY Hacks
Education & Career-Based Blog
Education आज सिर्फ स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई तक ही सीमित नहीं है। अगर आपके अंदर कोई Skill है जिसे आप अन्य लोगों को सिखा सकें तो Education से बढ़िया आपके लिए कोई Niche नहीं होगा।
For E.g. आप Photography जानते हैं, Coding जानते हैं, Real Estate के Expert हैं, Selling & Marketing जानते हैं, या किसी भी Skill में Expert हैं, आप इस Popular Blogging Niche में Blogging शुरू कर सकते हैं।
यहां आप लोगों को Educate करने के साथ-साथ Career Guidance भी दे सकते हैं और उन्हें 12th Class के बाद क्या करना चाहिए, कौन सा कॉलेज लेना चाहिए जैसी जानकारी भी दे सकते हैं।
इस तरह आप एक Education & Career Based Blog बना लेते हैं और आपके पास Topics की कमी नहीं रहती।
यही नहीं, आप AdSense, Affiliate Marketing के साथ साथ अपने Courses भी Sell कर सकते हैं और लोगों की Help कर सकते हैं।
यहां भी पहले आप किसी एक टॉपिक से शुरुआत कर सकते हैं, जैसे,
- Homeschooling
- Tutoring
- Job Opportunities
- Central & State Job Vacancies in Delhi/ Maharashtra/ Punjab/ UP, etc.
- College Reviews
इस तरह आप इन सभी Profitable & Popular Blogging Niches पर काम कर सकते हैं और अपने Blogging Career को Profitable बना सकते हैं।
Conclusion
Blogging में एक बेहतर और सफल करियर बनाने के लिए Niche Selection सबसे Primary Criteria होता है।
एक Profitable Niche Select करने के लिए आपको Interest, Hobbies, Trends, 5 Important P’s को समझना पड़ता है और उस Niche में Competition को देखना पड़ता है।
हालाँकि, आज के इस डिजिटल युग में लगभग हर Niche में Competition है, जिससे आपको अपने Blog की Authority बनाने में बहुत समय लग सकता है।
लेकिन, आप Micro या Nano Targeting करके अपना Blog शुरू कर सकते हैं और एक Specific Audience की Problems को Solve कर सकते हैं।
Micro या Nano Targeting करने से आपके Blog पर Relevant Traffic आने लगता है और आप Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsored Post, Collaboration, Course Creation इत्यादि से पैसा कमा सकते हैं।
हालाँकि, एक सफल Blogger बनने के लिए Step By Step Strategy की ज़रूरत पड़ती है जिसमे Niche Selection से लेकर Content Creation, & Content Marketing की आवश्यकता होती है।
तो अगर आप इन सभी Strategies को Step By Step समझना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि किन-किन Methods का Use करके आप Blogging में सफल हो सकते हैं तो आज ही जुड़िये हमारी Digital Azadi Community के साथ।
यहाँ Click कीजिए और Attend कीजिए हमारा Free Masterclass, जहां हम आपको Blogging के अलावा अन्य Online Methods के बारे में भी बताएंगे और समझायेंगे कि कैसे उन Methods को Implement करके आप अपने लिए आय के कई स्रोत बना सकते हैं।
7 Responses
I want digital marketing
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और साथ ही ये भी बताता हूँ की कैसे आप Digital Marketing सीख कर अपने लिए पैसे कमाने के नए ज़रिए बना सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/blog-webinar
WhatsApp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/whatsapp-dawb
Am learning marketing
www बनानी है किस तरह काम पर लगे !
Nitesh Ji
https://www.youtube.com/watch?v=qFsAgsjymPQ
सबसे पहले आप शुरू कीजिए इस वीडियो से।
NICHE IS ONE OF THE MOST THING IN EVERY FIELD . GOOD AND HELPFUL INFORMATION
Good to know that you are getting value from my blog!