“If you don’t find a way to make money while you sleep, you will work until you die.” – Warren Buffet (World’s 6th Richest Person)
दुनिया के छठे सबसे धनी व्यक्ति Warren Buffet के इस Quote के अनुसार –
“यदि आप कोई ऐसा रास्ता नहीं खोज पाते हो जहां आप सोते हुए भी पैसा कमा सकें, तो आपको अपने मरते दम तक काम करना पड़ेगा।”
आप सोच रहे होंगे कि भला सोते हुए या आराम करते हुए कोई कैसे पैसा कमा सकता है?
उसके लिए तो Active होना पड़ता है, घर से बाहर निकलना पड़ता है, तभी पैसा आ पाता है।
लेकिन, आज के इस डिजिटल युग में ऐसा बिलकुल संभव है, और इसे ही Passive Income कहा जाता है।
वैसे तो Passive Income Generate करने के कई तौर-तरीके होते हैं, परन्तु Affiliate Marketing उन सभी तरीको में सबसे Advanced & Technology Driven तरीका है।
आपको पैसा कमाने के इस नए तरीके की जानकारी हो, इसलिए आज के इस Blog में हम Affiliate Marketing पर प्रकाश डालने वाले हैं।
हम देखेंगे कि Affiliate Marketing क्या है, ये कैसे काम करता है (How does Affiliate Marketing Work), इसके Benefits क्या हैं (Benefits of Affiliate Marketing) और इससे जुड़े अन्य तथ्य।
तो आइये शुरू करते हैं इस Blog को..
Table of Contents
Affiliate Marketing kya hai (What is Affiliate Marketing in Hindi)
Affiliate Marketing Products or Services बेचने का एक तरीका है जिसके तहत आप किसी अन्य व्यक्ति या Company के Products को बेचकर पैसा कमाते हो।
इस Marketing Technique की सबसे ख़ास बात ये है कि इसके लिए आपको अपना खुद का Product या Service नहीं Create करना पड़ता।
बल्कि, किसी दूसरे के Product को Promote करके Commission के रूप में आपको पैसे मिलते हैं।
Affiliate Marketing करने के दो तरीके होते हैं –
- पहला, जिसके तहत आप किसी Company या Seller के साथ Directly जुड़कर उनके Products को Promote कर सकते हो। उसके बदले में आपको कंपनी की तरफ से कुछ Commission मिलता है।
- दूसरा, आप किसी Affiliate Program के साथ जुड़कर अपनी पसंद के Products को Promote कर सकते हो और Commission के रूप में पैसे कमा सकते हो।
एक बार सिर्फ आपको अपनी अच्छी Online Presence बनाने की ज़रूरत होती है, उसके बाद आप अपने Affiliate Links अपनी Website, YouTube Channel, Social Media Profiles, इत्यादि हर जगह पर लगा सकते हो।
Affiliate Marketing के बारे में कहा जाता है कि यदि आपने इसे सही से Implement किया तो आपकी सोते समय भी Earning होती रहेगी।
ये काफी हद तक सच भी है।
तो इसलिए आपके लिए इस नए Earning Method को समझना बहुत ज़रूरी है।
तो मैं समझता हूँ कि इतना पढ़ने के बाद आपको Affiliate Marketing Meaning का पता लग गया होगा।
आइये आगे बढ़ने से पहले कुछ Affiliate Marketing Terminologies की बात कर लेते हैं।
इन्हें समझने से आपको Affiliate Marketing Definition को समझने में आसानी होगी और आपके लिए Affiliate Marketing Basics क्लियर होंगे।
Also Read: Career in Digital Marketing – The Best Choice For 2022
Affiliate Marketing Terminologies
आइये Affiliate Marketing के कुछ Basic Terms को समझते हैं। इस Marketing Method को समझने में इन Terms को अच्छे से जानना अत्यंत आवश्यक है।
Affiliates
Affiliates वो लोग होते हैं जो किसी Affiliate Product को अपने किसी Online Platform जैसे कि Website, Blog, YouTube Channel, इत्यादि पर Promote करते हैं।
The Merchant
Merchants वो Company or Brand or Retailer होते हैं जो अपना Product Create करते हैं और Affiliates को उन्हें Promote करने के लिए कुछ Commission देते हैं।
एक Affiliate होने के नाते आपको इन Merchants के साथ जुड़ना होता है और इनके Product का Affiliate Link लेकर उसे अपने Online Sources पर लगाना होता है।
The Consumer
Consumer वो ग्राहक होता है जो आपके Affiliate Products को खरीदता है और बदले में आपको कुछ पैसा कमाने का मौका देता है।
बिना Consumer या ग्राहक के Affiliate Marketing करना असंभव है।
अपने Consumer तक Content के माध्यम से Affiliate Products पहुँचाने के लिए आपको Digital Ecosystem की विभिन्न Strategies का उपयोग करना होता है।
Also Read : 2022 में डिजिटल इकोसिस्टम से कमाई के 5 बेहतरीन तरीक़े
Affiliate Link
Affiliate Link एक प्रोडक्ट का वो URL होता है जो किसी Affiliate Program (like Amazon, Flipkart, ClickBank) द्वारा प्रदान किया जाता है।
इस लिंक को आप अपने किसी भी Online Platform पर लगाते हैं और यदि कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके वो Product खरीदता है तो आपको Commission के रूप में पैसा मिलता है।
उदाहरण के लिए यदि आप एक Graphic Designer बनना चाहते हो तो Canva जैसे अस्त्र का इस्तेमाल करके आप अपने Thoughts को Design की Form में लोगों के सामने रख सकते हो।
Affiliate Commission
Affiliate Commission किसी Product का वो मूल्य होता है जो उस Product की Sale पर दिया जाता है।
सारे Affiliate Programs कई अलग-अलग तरह के Commission Rates ऑफर करते हैं।
उदाहरण के लिए Amazon Affiliate Program अपने Affiliate Products पर 0.2% – 9% तक Commission देता है। वहीं कुछ Companies अपने Products पर 50% – 60% तक Commission भी ऑफर करती हैं।
Affiliate Program or Network
Affiliate Program or Network के अंदर वो सभी Companies or Marketplaces शामिल होते हैं जो अपने Products को बेचने के लिए Affiliate Links Provide करते हैं।
उदाहरण के लिए Amazon Affiliate Program, Flipkart, ClickBank, vCommission, Reseller Club, etc.
Payment Threshold
Payment Threshold वो न्यूनतम राशि या Balance होता है जिसे पूरा करने के बाद ही आप उसे बैंक में ट्रांसफर कर पाते हो।
जितने ज़्यादा आप Affiliate Products Sell करते हो उतनी ही ज़्यादा आपको Commission मिलती जाती है और आपका Account Balance आपकी Threshold Limit तक पहुँच जाता है।
एक बार Threshold Limit तक पहुँचने के बाद ही आप उस Amount को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो।
अलग-अलग Affiliate Programs की भिन्न-भिन्न Payment Threshold होती हैं।
Affiliate Marketing कैसे काम करता है?
Affiliate Marketing को सही से अंजाम देने के लिए तीन Parties का होना बेहद ज़रूरी है – The Affiliate, The Seller, and The Consumer.
The Affiliate : Affiliate वे लोग होते हैं जो Affiliate Product को Advertise & Promote करते हैं।
The Seller : Seller वो Company or Merchant or Agency होती है जो अपने Products की बिक्री बढ़ाने के लिए लोगों को Commission देती है।
The Consumer : Consumer वो लोग हैं जो किसी Affiliate Links पर क्लिक करके उस Affiliate Product या Service को खरीदते हैं।
चलिए अब देखते हैं कि इन तीनों Parties के Coordination से Affiliate Marketing कैसे काम करता है (How does Affiliate Marketing Work).
Step 1 : अपने Niche के हिसाब से अपने Product का चयन करें जिसे आप Promote करना चाहते हैं।
आपको पहले थोड़ी रिसर्च करके अपनी एक ऐसी Niche Select करनी है जो Profitable भी हो और जिसमे आपका Interest भी हो।
एक बार Niche का चयन करने के बाद आपको उन Products को ढूंढना है जिन्हें बेचने पर Commission अच्छा मिले।
Step 2 : अपने चयनित प्रोडक्ट के हिसाब से Merchant or Best Affiliate Program का चयन करें और Affiliate Link लें
Niche & Product का चयन करने के बाद आपको किसी Merchant के साथ Affiliate Partner बनना है या Affiliate Program Join करना है।
ये Affiliate Programs आपको एक Affiliate Link Provide करते हैं जो हर एक Affiliate Partner के लिए Unique होता है।
Step 3 : Content Creation करते रहें और अपनी Audience के साथ एक मजबूत Relation बनाएं
Affiliate Link से पैसा कमाने से पहले आपको अपनी Audience का विश्वास और प्यार कमाना है।
यदि आपकी Audience आप पर Trust करेगी, तभी वो आपके लिंक पर भी क्लिक करेगी और आपके Recommended Product को खरीदेगी।
उनका Trust हासिल करने के लिए आपको लगातार Quality Content Create करते जाना है।
यहाँ एक बात ध्यान रखने वाली ये है कि आप अपने Affiliate Product को Advertise or Promote करने के लिए Different Form of Content का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप Blog लिख सकते हैं, Product Review लिख सकते हैं, YouTube Video बना सकते हैं, और Instagram & Facebook पर उस Product से सम्बंधित कुछ Promotional Content Post कर सकते हैं।
Visual Content Create करने के लिए आप Canva जैसे Designing Tool का उपयोग कर सकते हैं।
Step 4: अपने विभिन्न Online Platforms पर Affiliate Links लगाकर Commission Generate करें
अब यदि आपकी एक Website है तो बहुत अच्छी बात है, क्योंकि यह आपके लिए एक Digital Asset की तरह काम करेगी।
हालांकि, यदि आपके पास Website नहीं भी है तब भी आपके लिए Affiliate Marketing करना कोई मुश्किल नहीं है।
आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद व्यक्ति के Browser में कुछ Cookies बन जाते हैं जो कुछ समय तक के लिए Expire नहीं होते।
इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं:
मान लेते हैं कि आपने अपनी Website, YouTube Description, WhatsApp, या किसी भी Social Media Platform पर Affiliate Link लगाया।
अब यदि कोई Visitor उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसके Browser में कुछ समय के लिए Cookies बन जायेंगी।
इन Cookies का Expiration Time 24 Hours से लेकर 30 दिन तक का होता है।
चलिए इसे और सरल बनाते हैं।
आपके Amazon Affiliate Link पर क्लिक करके किसी Visitor ने सामान खरीदना चाहा, पर इस बीच वो बिना Transaction किये ही चला गया।
अब यदि वो दोबारा 24 घंटे के अंदर Amazon से कुछ भी सामान खरीदेगा तो आपको उन Products पर जो भी Commission होगा वो मिलेगा।
Affiliate Marketing Benefits in Hindi
मैं समझता हूँ कि इस Blog को पढ़कर आपको Affiliate Marketing क्या है, Affiliate Marketing कैसे करते हैं, इत्यादि की अच्छी जानकारी मिली होगी और आपको Affiliate Marketing Meaning का पता चला होगा।
आइये अब बात करते हैं कि आखिर Affiliate Marketing के क्या-क्या फायदे हैं (Benefits of Affiliate Marketing) और कैसे आपकी ये Side-Hustle एक Profitable Business का रूप ले सकती है।
आपको अपने खुद के Products Create करने की ज़रूरत नहीं होती
किसी भी Business की शुरुआत करने से पहले आपको अपने Product Development के बारे में सोचना होता है।
आपको देखना होता है कि आपकी Target Audience को क्या चाहिए। उसके हिसाब से आपको अपने Products or Services Design करने होते हैं।
लेकिन Affiliate Marketing में आपको Product Development के बारे में बिलकुल भी सोचने की ज़रूरत नहीं होती।
आप बस अपना Niche Decide करके Best Affiliate Programs Join कर लेते हैं और वहां से आपको अपना Affiliate Product का लिंक भी मिल जाता है।
उदाहरण के लिए यदि आप Email Marketing के ज़रिये Leads Convert करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक Software या Email Marketing Tool को Develop करने की ज़रूरत पड़ेगी।
लेकिन, ConvertKit आपकी इस परेशानी को दूर कर देता है और आपके लिए एक बेहतरीन Lead Convertor का काम करता है।
ये एक Cost-Effective & Low-Risk Business है
किसी भी Business या Start-up को शुरू करने के लिए अच्छा खासा पैसा Invest करना पड़ता है।
परन्तु, Affiliate Marketing आप कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं और केवल कुछ ही समय में अपने Affiliate Marketing Business को Profitable बना सकते हैं।
एक बात यहाँ पर ध्यान रखने वाली ये है कि इसे स्टार्ट करने के लिए आपको किसी भी Affiliate Program या Affiliate Company को पैसा देने की ज़रूरत नहीं होती।
किसी भी Company को खड़ी करने के लिए आपको Space Rent, Manpower Cost, इत्यादि का ध्यान रखना पड़ता है।
परन्तु, यहाँ आपको ज़्यादा लोगों की ज़रूरत नहीं होती। बल्कि शुरुआत में तो आप इस काम को अकेले ही अपने घर बैठे कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
आज के समय का बेहतरीन Passive Income Source है
Regular Job में आपको पैसा कमाने के लिए Desk के सामने मौजूद होना ज़रूरी होता है या यूँ कहें की Actively Involved होना ज़रूरी होता है।
लेकिन, इस बिज़नेस में आप सोते समय भी Income Generate कर सकते हैं।
एक बार बस आपको अपनी Digital Presence बनानी पड़ती है और लोगों का Trust जीतना पड़ता है।
धीरे-धीरे आपके Campaigns अच्छे चलने लगते हैं और आपके Links पर ज़्यादा Clicks आने लगते हैं।
ज़्यादा Clicks मतलब ज़्यादा Conversions और Ultimately अधिक Profit.
Customer Support के बारे में आपको नहीं सोचना होता
Affiliate Marketing Business में आपका काम होता है अपनी Audience के सामने सही Affiliate Product को Advertise करना और उसे बेचना।
यहाँ आपको Customer Support या Customer Satisfaction जैसी चीज़ों से डील नहीं करना पड़ता।
इसके लिए जो भी Affiliate Programs or Affiliate Companies का चयन आपने किया होता है, वो ही आपके Customers से डील करती हैं।
इस तरह आप Seller & Customer के बीच एक Bridge की तरह काम करते हो।
Flexible Business है जो कहीं भी और किसी भी समय किया जा सकता है
अगर आप एक ऐसा Business करना चाहते हैं जहाँ आपको वक़्त की आज़ादी के साथ-साथ Location Freedom भी मिले तो Affiliate Marketing आपके लिए है।
ये एक Flexible Business है जिसमें आप अपना थोड़ा सा समय देकर एक नयी Income Stream शुरू कर सकते हो।
अगर Beginners की बात की जाये (Affiliate Marketing for Beginners) तो वो इसे अपनी Regular Job के साथ भी शुरू कर सकते हैं।
जैसे-जैसे Campaigns के माध्यम से अच्छे Results आते जायेंगे, वैसे-वैसे Business Profitable बनता जायेगा और आपके लिए एक Additional Source of Income बन जायेगा।
Best Affiliate Marketing Programs to Join
क्योंकि Internet की पहुँच आजकल घर-घर तक पहुँच रही है, नये Sellers भी अपने Digital Products Sell करने के लिए अच्छी खासी Commission दे रहे हैं।
लेकिन, हर वो Seller or Merchant जो अच्छा Commission Rate ऑफर कर रहा है ज़रूरी नहीं कि Quality Product & Best Customer Support दे रहा हो।
इसलिए, हमने नीचे कुछ चर्चित Affiliate Networks का ज़िक्र किया है, जो Affiliate Marketing Field में काफी पुराने भी हैं और अच्छे Commission Rate के साथ-साथ अच्छा Customer Support भी ऑफर करते हैं।
Amazon Associates
Amazon दुनिया का सबसे बड़ा E-Commerce Store है, जो हर साल लगभग 350 Million से भी ज़्यादा Products बेच देता है।
Amazon अपने Affiliate Products पर 0.2% – 9% तक Commission ऑफर करता है।
इससे जुड़ने के लिए आपको अपना Amazon Account Create करना होगा और Amazon Affiliate Partner बनना होगा।
Amazon आपको तीन विभिन्न तरह के Affiliate Links Provide करता है – Text Links, Text & Image Links, Image Only Links
Flipkart Affiliate
Flipkart भी भारत के सबसे बड़े E-Commerce Stores में से एक है जो रोज़मर्रा की चीज़ों को घर-घर पहुंचाता है।
Flipkart अपने Products पर 0.1% – 18% Commission Rate ऑफर करता है, जो Desktop, Mobiles & Apps के हिसाब से Differ करता है।
Flipkart आपके Affiliate Links की Real-time Report भी ऑफर करता है जहां आप अपने Referral Links की Performance Track कर सकते हो।
vCommission Affiliate
vCommission एक Indian Affiliate Network है जो कई सारे Digital Products को Promote करने का अवसर प्रदान करता है।
इसके साथ बहुत से Advertisers जुड़े हैं जैसे – GoIbibo Affiliate, Yatra.com, Axis Bank Home Loan, Tata AIG Insurance, etc.
इस Affiliate Program से जुड़ने के लिए आपको अपना Account Create करना होगा जिसे Approve होने में लगभग 3-7 दिन लग सकते हैं।
vCommission अपने अलग-अलग Categories और Advertisers के आधार पर Commision ऑफर करता है।
ResellerClub Affiliate
ResellerClub एक Affiliate Program है जो अपने Reseller Products & Hosting को Promote करने के लिए Affiliates को Commission देता है।
Reseller Affiliate Link को आप अपनी Website, Blog, Forum, Social Media Platform, and Email Marketing के माध्यम से Promote कर सकते हो।
कोई Visitor जब आपके Reseller Affiliate Link पर क्लिक करता है तो उसके Browser में 60 दिन तक Cookies Store रहती हैं।
यही नहीं, ResellerClub के Products & Hosting को Promote करने से आप हर Sale पर Rs. 8000 तक कमा सकते हो।
BigRock Affiliate
BigRock एक Affiliate Program है जो अपने Digital Products जैसे कि Domain & Hosting को Promote करने की सुविधा देता है।
इनके Products को Promote करके आप हर Sale पर Rs. 10,000 तक Commission Earn कर सकते हैं।
ये अपने Products को Promote करने के लिए Affiliate Links or Banners Provide करते हैं, जिन्हें आप Advertise करके पैसा कमा सकते हैं।
ClickBank Affiliate
Clickbank अपने 6 Million Products के साथ One of the Best Affiliate Program for Beginner है।
ClickBank अपने Affiliates को 75% तक Commission ऑफर करता है और इसलिए इसे High Ticket Affiliate Marketing Program भी कहा जाता है।
तो यहां हमने कुछ चर्चित & Most Loved Affiliate Marketing Programs की बात करी।
इनके अलावा अन्य कई Programs भी हैं जिन्हें आप Join कर सकते हो और उनके Affiliate Partner बन सकते हो।
इनमे शामिल हैं – GoDaddy Affiliate, Hostinger Affiliate, eBay Affiliate, Bluehost Affiliate, etc.
Affiliate Marketing Mistakes To Avoid
क्या आप एक Beginner हैं और पहली बार Affiliate Marketing Terms को सुन रहे हैं?
अगर हाँ, तो हो सकता है कि इस Business को शुरू करने में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़े।
लेकिन इसको लेकर आपको बिलकुल भी घबराने की ज़रूरत नहीं है।
Affiliate Marketing भी Digital Marketing का एक हिस्सा है जिसके लिए आपको Learning लेनी पड़ती है।
इसके लिए आपको Digital Marketing को अच्छे से सीखना पड़ेगा (Learn Digital Marketing in Hindi) और उसमे बताई गई बातों को Practically Apply करना पड़ेगा।
इसके अलावा Affiliate Marketing Business को शुरू करते वक्त आपको कुछ Mistakes को Avoid करना होता है।
आइये जानते हैं वे कौन सी Mistakes हैं जो Beginner Affiliate Marketers द्वारा की जाती है।
Poor Quality Content Create करना
Affiliate Sale इस बात पर निर्भर करता है कि कितने लोगों ने आपके Affiliate Link पर क्लिक किया है।
इसलिए अधिक से अधिक लोगों को Attract करने के लिए आपको अपने Content के माध्यम से Value Provide करनी होती है।
अपनी Audience का विश्वास जीतना पड़ता है और हमेशा Poor Quality Content को Avoid करना पड़ता है।
जगह-जगह अपने Affiliate Link को लगाना
जब कभी भी आप अपनी वेबसाइट पर Affiliate Link का उपयोग करें तो उसे बार-बार न दोहराएं।
कई लोग अपने Website Page पर एक ही Affiliate Link को कई बार Repeat कर देते हैं जिससे आपका Content Informational कम और Promotional ज्यादा लगता है।
ऐसा करने से User Experience भी खराब होता है और धीरे-धीरे आपकी Website का Traffic कम होने लगता है और Sale नहीं होती।
ज़्यादा Commission के चक्कर में Audience के काम न आने वाले Affiliate Products को Promote करना
ज़्यादातर नए Affiliates, Extra Commission के चक्कर में कुछ ऐसे Product Promote करने लगते हैं जिनकी Customer को ज़रूरत भी नहीं होती।
Affiliate Marketing में ध्यान रखने वाली बात ये है कि आपको अपनी Earnings की तरफ कम ध्यान देते हुए Quality Serving में ध्यान देना होता है।
ऐसा करने से आप अपनी Audience का Trust जीतते हैं।
इसलिए केवल ऐसे ही Products को Advertise करें जो आपके Consumer को कुछ फायदा पहुंचा सकें।
Product Review करते समय Honest Opinion न देना
आप अपना Strong Customer Base तभी बना पाएंगे जब आप उन्हें किसी भी चीज़ के लिए अपना Honest Opinion देंगे।
आपकी Audience आपको Value & Respect करती है और आपके द्वारा कही गयी बातों पर विश्वास करती है।
इसलिए कोशिश करें कि कोई भी Product Recommend करने से पहले उसे एक बार खुद आज़मा कर देख लें।
हो सकता है जो भी वादे उस Product द्वारा किये जा रहे हों वो उम्मीद के हिसाब से खरे न उतर रहे हों।
Payout Threshold को नज़रअंदाज करना
Payment Threshold के बारे में हम ऊपर चर्चा कर चुके हैं।
अलग-अलग Affiliate Programs की अपनी-अपनी Limit होती है।
Beginner Affiliate Marketers इस Limit के बारे में पढ़ते नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें बाद में Problems Face करनी पड़ती है।
अपनी Audience से Product की Feedback न लेना
आपके द्वारा Recommend किये गए Product को जब आपके Customers इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा ज़रूरी नहीं होता कि सभी का Experience अच्छा रहे।
हो सकता है कि वो Product उन उम्मीदों पर खरा न उतर रहा हो जिसके आपने वादे किये थे।
ऐसे में आपके लिए उनसे Feedback लेना ज़रूरी हो जाता है।
Frequently Asked Questions
- Affiliate Marketing करने के लिए अपने Niche का चयन कैसे करें?
आप चाहें एक Blogger हैं, YouTuber हैं या एक Content Creator हैं, आपको अपने Interest और Public Demand के हिसाब से Niche का चयन करना पड़ता है।
आपको देखना होगा कि जिस भी फील्ड में आपका Interest है उसकी Market & Public Demand कितनी है और Future Growth कैसी है।
एक बार ये रिसर्च करने के बाद अपने चयनित Niche में Products को Select कर सकते हैं।
2. अपने Affiliate Products Links को कहाँ और कैसे Promote करें?
अपने Affiliate Links को Advertise करने के लिए आप अपनी Website, Blog, YouTube Channel, या अपने विभिन्न Social Media Platforms का इस्तेमाल कर सकते हो।
कई Affiliate Programs आपको Textual or Image Form में Link Provide करते हैं जिन पर आप कोई Complete Review Article लिख सकते हो या Promotional Video बना सकते हो।
3. क्या Affiliate Marketing को बिना Website के शुरु कर सकते हैं?
एक Beginner Affiliate Marketer के दिमाग में ये सवाल सबसे ज़्यादा खटकता है।
इसका जवाब ये ही है कि यदि आपकी एक Website है तो आपके लिए Affiliate Marketing करना थोड़ा आसान हो जाता है।
हालाँकि, ऐसा बिलकुल भी नहीं है की बिना वेबसाइट Affiliate Marketing नहीं की जा सकती।
आप YouTube, Instagram, Facebook, LinkedIn, Pinterest इत्यादि Platforms का उपयोग कर सकते हो।
4. Affiliate Marketing & Google AdSense में से क्या अधिक Profitable है?
वैसे तो दोनों ही Methods एक बेहतरीन Income Generating Asset में गिने जाते हैं।
लेकिन, ये बताना कि दोनों Methods में से कौन-सा अधिक Profitable है थोड़ा मुश्किल है।
यदि आपकी Website पर अच्छा खासा Traffic आने लगा है तो ऐसे में Google AdSense आपको ज़्यादा Income Generate करके दे सकता है।
वहीं दूसरी तरफ Affiliate Marketing के केस में ज़्यादा Traffic मायने नहीं रखता, बल्कि आपकी कितनी Sales हुई, ये मायने रखता है।
सबसे खास बात तो ये है कि इन दोनों Methods को Website पर एक साथ भी Use किया जा सकता है और दोनों ही Methods आपके लिए Multiple Sources of Income Generate कर सकते हैं।
5. क्या Affiliate Marketing करने के लिए अपना Product होना ज़रूरी है?
जैसा की हम इस Blog में ऊपर भी पढ़ चुके हैं, Affiliate Marketing करने के लिए आपको अपने Product की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं होती।
आप सिर्फ किसी अच्छे और Trusted Affiliate Program को Join करते हो और उनके Products को Advertise करके Commission के रूप में पैसा कमाते हो।
6. क्या Affiliate Marketing सीखने के लिए कोई Special Course करना पड़ता है?
जी नहीं! आपको बस Basic Knowledge होनी चाहिए। इसके साथ ही यदि आपको Digital Marketing की जानकारी होगी तो इसे सीखना और करना काफी आसान हो जायेगा।
आप गलतियां कम करेंगे और अन्य लोगों के मुकाबले जल्दी Grow कर सकेंगे।
Digital Marketing सीखकर आप अपने लिए Multiple Sources of Income Create कर पाएंगे।
Digital Marketing में आपको केवल Affiliate Marketing ही नहीं बल्कि Social Media Marketing, Social Media Optimization, Copywriting जैसी Trending Skills भी सीखने को मिलेगी।
तो जुड़िये हमारे साथ और सीखिए Digital Marketing In Hindi और बनिए एक Digital Entrepreneur.
18 Responses
Very nice ?
Yes
Very good
Nice
Website link kaise banaen
नमस्ते
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/zoom
Whatsapp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/WhatsApp
Aap ne digital marketing ke ko Book banie hai kya thanks sir ??
नमस्ते
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/zoom
Whatsapp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/WhatsApp
Thank you sir ji
Hi I am ready sir
Sir.
Me ek hs pass hoo me ye kar Sakta hoo sir me abhi mazduri me kaam karta hoo mujhe din me time nhi milta hai sir ye mobile phone se sikh kar mobile phones kar Sakta hoo sir…
नमस्ते
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/zoom
Whatsapp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/WhatsApp
Correct information will motivate always
Very good information in hindi.
great
Very nice information ,sandeep sirj.muzy sekhana hai.
9905148548
नमस्ते
मैं Digital Marketing सिखाता हूं हिंदी में और सिखाता हूँ के कैसे आप घर बैठे Multiple Sources of Income जनरेट कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए मेरा Webinar attend करें।
Webinar Link-
http://digitalazadi.com/zoom
Whatsapp Group join kijiye
http://digitalazadi.com/WhatsApp