क्या आपको पता है कि आज एक Blog मात्र आधे घंटे के अंदर लिखा जा सकता है और वहीं एक Video को Edit करने के लिए सिर्फ 20 से 25 मिनट का समय काफी है।
लेकिन यह सब कैसे मुमकिन है? एक व्यक्ति आमतौर पर एक ब्लॉग लिखने में एक दिन का समय ले लेता है और 5 मिनट की Video Edit करने में 3 से 4 घंटे लग जाते हैं।
लेकिन, AI Tools ने ये काम काफी आसान कर दिया है।
पिछले 2-3 सालों में, डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में AI Tools की Involvement काफी बढ़ गई है। आज Artificial Intelligence Tools ने Content Creation, Image Editing, Video Production, और Business Operations को नए स्तर पर पहुंचा दिया है। आज, हम देख रहे हैं कि कैसे AI Tools ने Brands And Marketers को ज़्यादा Creativity के साथ अपने Objectives को पूरा करने में मदद की है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में AI पर Globally $200 Billion से ज़्यादा Invest किया जाएगा। ऐसे में सवाल आना जायज़ है कि AI Tools Kya Hain और डिजिटल मार्केटिंग (AI Tools In Digital Marketing) में इनकी क्या भूमिका है।
Well, आज का ब्लॉग इसी विषय पर है, जहाँ हम AI Tools In Hindi समझेंगे और Best AI Tools List को देखेंगे।
यह भी पढ़िए : Digital Marketing में AI का रोल क्या है?
Table of Contents
AI Tools Kya Hain - AI Tools Meaning In Hindi
AI Tools ऐसे Softwares होते हैं जो खुद सोच सकते हैं, सीख सकते हैं, Calculate कर सकते हैं और User के Input के आधार पर सटीक Action ले सकते हैं। ये टूल्स बहुत सारी जानकारी को Fraction of Seconds में समझते हैं और बहुत सारे Factors को ध्यान में रखते हुए User Query के आधार पर फैसले लेते हैं। इनका इस्तेमाल बहुत सारे कामों में होता है, जैसे कि ऑनलाइन विज्ञापन बनाना, बीमारियों का पता लगाना, पैसों का हिसाब रखना और बहुत कुछ।
AI Tools की खास बात है कि ये बहुत जल्दी और सटीक तरीके से काम करते हैं। इनकी मदद से हम अपने काम को और बेहतर बना सकते हैं। मान लीजिए, आपको अपने दुकान के लिए विज्ञापन बनाना है, तो AI Tools आपको बता सकते हैं कि कौन सा विज्ञापन ज्यादा अच्छा चलेगा।
इस ब्लॉग में हम ऐसे ही कुछ AI Tools के बारे में बात करेंगे जो एक Digital Marketer के कार्यों को आसान बनाते हैं। उम्मीद है आपको समझ आया होगा कि AI Tools Kya Hote Hain.
चलिए अब आगे बढ़ते हैं और 30 Best AI Tools For Digital Marketers को समझते हैं।
Artificial Intelligence क्या होता है, विस्तार से जानिए इस ब्लॉग में।
25 Best AI Tools For Digital Marketing In Hindi
आइये Digital Marketing के अलग-अलग Verticals के लिए Dedicated AI Tools की List देखते हैं।
Best AI Tools For Content Writing
1. ChatGPT
One Of the Most Popular AI Tools For Content Writing है ChatGPT. यह OpenAI द्वारा 2022 में Develop किया गया था।
इसका User Friendly Interface किसी भी अन्य Chatbot की तरह काम करता है जहां आप Direct सवाल पूछते हैं और आपको जवाब मिलते हैं।
इसे Internet पर उपलब्ध Information के लिए Train किया गया है जिससे यह हर सवाल का जवाब देने में सक्षम होता है।
Free To Use : ChatGPT, Free To Use Tool है, लेकिन इसका Free Version वर्ष 2021 से पहले की Information देने सक्षम है। ऐसे में अगर आपको Latest Information चाहिए तो आपको इसका Premium Version Purchase करना होगा।
More Than 50 Languages : अगर आपको इंग्लिश में थोड़ी कठिनाई है तो आप 50 से ज़्यादा भाषाओं में अपने सवाल पूछ सकते हैं।
180 Million Users : ChatGPT के Monthly Users की संख्या 180 Million (18 करोड़) पहुँच गई है और Launching के एक वर्ष के अंदर ही 1.7 Billion लोग इसे Visit कर चुके हैं, जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है।
2. Google Gemini
गूगल द्वारा 2023 में Launch किया गया Bard AI Model, एक Growing Chatbot बनता जा रहा है जो ChatGPT को लगातार टक्कर दे रहा है। इसे हम Best AI Tool Like ChatGPT भी कह सकते हैं।
Google ने इसका नाम Bard से बदलकर Gemini कर दिया है।
Google Gemini, Users के साथ Chat कर सकता है, उनके सवालें के जवाब दे सकता है, Interactive Conversations कर सकता है और एक Effective Content Writing कर सकता है।
इसमें Advanced AI Technologies, जैसे कि LaMDA, PaLM, MusicLM इत्यादि का Use किया गया है जो इसे Different Type Of Information को समझकर उनका सटीक जवाब देने के योग्य बनाती है।
Voice Based Interaction : Google Gemini का सबसे बेहतरीन Feature है इसका Voice Based Interaction, जहां आप बोलकर इससे अपने सवालों का जवाब ले सकते हैं।
Image and Video Analysis : Google Gemini की मदद से आप किसी भी Image या Video का Description ले सकते हैं। आप अपनी Image को इसमें डालिये और यह उस Image को Explain कर देगा।
40+ Supportive Languages : इस AI टूल में 40 से भी ज़्यादा Languages को समझने की क्षमता है जो इसे एक Best AI Language Tool (Best AI Tool Similar to ChatGPT) बनाता है।
3. Writer
Writer, एक Full Stack Generative AI Platform है, जो Enterprises के लिए बनाया गया है। यह Platform विभिन्न AI Tools को एक साथ जोड़कर Higher Quality Outputs देता है। इसलिए इसे Best AI Tools For Content Writing की List में रखा गया है।
Integrated Platform for Enterprise AI: Writer एक Integrated AI Platform प्रदान करता है, जो विभिन्न AI Tools को एक साथ जोड़ता है। इससे Enterprises को Higher Quality Outputs मिलते हैं।
Productivity and Creativity: Writer का Use करके Enterprises अपनी Productivity और Creativity को Maximize कर सकते हैं। यह High Quality Output और Accurate Insights देता है।
Secure and Business Ready: Writer Data Privacy, Security, और Compliance के मामले में बहुत Secure है। इसमें SOC 2 Type II, PCI DSS, HIPAA, GDPR, और Privacy Shield के Compliance की सुविधा है।
Writer एक Powerful AI Tool है जो Enterprises को उनकी Growth और Productivity में मदद करता है, साथ ही उन्हें Secure और Efficient AI Solutions प्रदान करता है।
मेरी Best Selling Books आज ही Buy करें
4. Copy.ai
Best AI Tools For Digital Marketing List में अगला नंबर है Copy.ai का। यह एक AI Powered Copywriting Tool है, जो High Quality Marketing Copy Generate करता है।
यह टूल विभिन्न Sales और Marketing Tasks को Automate करने में सक्षम है। यह आज के दौर में Best AI Tools For Content Writing है।
AI Powered Marketing and Sales Automation: Copy.ai विभिन्न Sales और Marketing Tasks को Automate करता है, जिससे Workflow Simplify होती है और Time की बचत होती है।
Marketing and Sales OS: यह Platform Marketing और Sales के लिए एक Integrated AI Solution प्रदान करता है, जिससे Processes Automate होते हैं और Performance Optimize होती है।
Zero Retention Data Policy: Copy.ai Zero Retention Data Policy के साथ काम करता है, जिससे User Inputs का Use Training के लिए नहीं होता है, और Data Privacy बनी रहती है।
2000+ Integrations: इस Platform में 2000+ Integrations की सुविधा है, जिससे Data Transition आसान हो जाता है।
इसे भी पढ़िए : Effective Content Creation के लिए 9 Best Practices
5. Jasper
Jasper.ai , एक AI Copilot है जो Marketers की बहुत मदद करता है। यह टूल न केवल Faster Outputs देता है, बल्कि वो Outputs सटीक भी होती हैं।
Jasper एक Advanced AI Tool है जो Marketing Teams को उनके Content Creation और Campaign Management में मदद करता है, साथ ही Data Security और Privacy को भी Ensure करता है।
AI Assisted Content Creation: Jasper AI Assisted Content Creation के ज़रिए Idea से Execution तक के Process को Faster और Better बनाता है। इसमें On Brand AI Assistance, Campaigns, और Art Development शामिल हैं।
Team Acceleration: Jasper Project Management, Content Creation और Repackaging, और Review और Optimization को Streamline करता है, जिससे Team की Efficiency बढ़ती है।
Analytics and Insights: यह Tool Marketing के Outcomes को Improve करने के लिए Actionable Insights और OneClick Optimization प्रदान करता है।
Security and Data Privacy: Jasper में High Level Security और Data Privacy Features हैं, जैसे कि GDPR Compliance, Built In Privacy, और Secure API।
इन In-demand Digital Marketing Skills को सीखकर आप भी अपना करियर शुरू कर सकते हैं या अपने बिज़नेस की Growth को बढ़ा सकते हैं।
Best AI Tools for Image Generation and Editing
6. DALL-E 2
Best AI Tools for Photo Editing में पहला नंबर आता है DALL-E 2 का। यह AI System एक Normal Text से Realistic Images Create कर सकता है। आपको बस इसे शब्दों में Description लिखकर देना है, और आपके सामने एक Visually Appealing Image आ जाती है।
4X More Resolution : DALL-E 2 की Generated Pictures में Resolution बहुत अच्छा होता है जिससे Realistic & Accurate Image बनकर आती है।
Inpainting and Variations : DALL-E 2 का Inpainting Feature, Realistic Edits करता है जिसमे Shadows, Reflections इत्यादि का Use करके Elements Add & Remove किये जाते हैं। साथ ही अपने Variation Feature की मदद से यह टूल Original Image से Inspired अलग-अलग Variations Of Image बना सकता है।
Outpainting : यह टूल आपकी Original Image को Further Expand कर देता है और उसमे Realistic Elements Add & Remove कर देता है जिससे एक शानदार Image बनकर तैयार हो जाती है।
इन सभी खासियतों की वजह से ही यह एक Best Digital Marketing AI Tool बन जाता है।
7. Mid Journey
Top AI Tools For Photo Editing की बात हो रही हो और उसमे Midjourney की बात न हो, ऐसा हो नहीं सकता।
Midjourney एक Text To Image Generation Tool है जो अभी Beta Phase में है। इसे Use करने के लिए इसके Discord Channel से कनेक्ट करना पड़ता है।
Free To Use Images : जो भी Images आप Generate करते हैं उन्हें आप कहीं भी Without Credit दिए हुए Use कर सकते हैं।
Four Images At Once : जब भी आप इसे Text Prompt देते हैं तो ये करीब एक मिनट में आपको 4 Images Generate करके देता है।
Best For Designers, Marketers and Businesses : Midjourney, Designers, Marketers And Businesses के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जिसके ज़रिये ये सब अपने Mind में चल रही Pictures को Real में Generate कर सकते हैं।
8. Playground AI
Playground AI एक एक बहुत Powerful AI Image Generation Tool, जो एक Beginner को भी Pro Designer बना देता है। इसमें आप अलग-अलग Prompts देकर किसी भी तरह की Image Generate करा सकते हैं।
Different Styles : Playground AI पर आप Multiple Style में Images Generate कर सकते हैं, जैसे – Cinematic, Wallart, Spielberg, etc.
Mixed Image Editing : इसमें आपको अपनी Real और किसी Artificial Image को Blend करने की सुविधा मिलती है जहाँ से आपको आपकी Imagination वाली ज़्यादा आकर्षक Image मिलती है।
Outpainting : इस टूल से आप अपनी Actual Image को उसके Edges से Expand कर सकते हैं जिससे आपके पास एक More Detailed Picture आ जाती है।
इसके अलावा आप अपने Object का Background Change कर सकते हैं और एक Realistic Background लगा सकते हैं, Object को किसी भी Scene में रख सकते हैं, अलग-अलग Objects को जोड़कर एक Attractive Image बना सकते हैं।
Playground AI को आप फ्री में Use कर सकते हैं जिसमे आप हर दिन 500 Images तक Create कर सकते हैं। इसलिए यह Free AI Tool For Digital Marketing एक बहुत ज़रूरी टूल बन जाता है।
9. Neural.love
Top AI Tools For Image Generation की सूची में अगला नंबर आता है Neural.love का। यह एक Easy To Use Tool है जिसमे आप अलग-अलग Styles में (Anime Painting, Photo, Sci-fi, etc.) Photos Generate करते हैं।
In-built Prompt Generator : इसका In-built Prompt Generator आपको Prompt Select करने की आज़ादी देता है, जिससे आप Accurate Prompt द्वारा सही Image Generate कर पाते हैं।
Multiple Photo Generation Options : यहां आप Photo Enhancement से लेकर Photo Restoration, Face Recovery, Image Sharpness जैसे Features को Use कर सकते हैं।
Excellent Rating : Neural.love को 5 में से 4.74 Ratings मिली है जो इसकी काबिलियत को दर्शाती है।
Best AI Tools for Video Editing and Generation
10. Synthesia
Synthesia, One Of The Best AI Tools For Video Generation है। इसकी मदद से आप एक Artificial Human Avatar Create कर सकते हैं और उसकी मदद से अपनी AI Video Generate कर सकते हैं।
Synthesia पर आपको निम्न Facilities मिलती हैं :
Text to AI Video Conversion : आप किसी भी Text, PDFs, and Powerpoints को Attractive Video में कन्वर्ट कर सकते हैं।
140+ AI Avatars : इनकी मदद से आप अपनी Videos को काफी Engaging बना सकते हैं। साथ ही आप अपना खुद का AI Avatar भी बना सकते हैं।
120+ भाषाओँ में Natural Sounding Voice : जो Real Human Voice की तरह होती है और आप अलग-अलग देशों में अपनी Audience को टारगेट कर सकते हैं।
Easy Editing : आपको Coder होने की या किसी High Level Learning की ज़रूरत नहीं, सिर्फ Drag & Slide से आप Editing कर सकते हैं।
Free Demo : आपको Free Demo मिल जाता है और इसका Starter Pricing Plan $22 Monthly से शुरू हो जाता है जहां आपको 120 Minute Of Video Per Year, 70+ AI Avatars and 120+ Languages and Voices मिलती हैं।
11. Runway
Best AI Tools For Video Editing की लिस्ट में अगला नंबर आता है Runway का। इस AI Video Editing Tool के ज़रिये आप मिनटों में ही किसी भी वीडियो को Edit कर पाएंगे, जैसे Background हटाना, Subtitles Add करने, Effects Add करना, इत्यादि।
Generate Video From Scratch : आप अपनी Raw Video को बिलकुल Scratch से Edit कर सकते हैं।
Different Video Editing Features : इसके Advanced Editing Features, जैसे कि Objects को Paint Out करना, वीडियो में से Objects Remove करना, Regular Video को Slow Mo Video में कन्वर्ट करना शामिल है।
Text to Video and Image to Video : Runway के ज़रिये आप Text से Video और Image से Video भी Produce कर सकते हैं।
12. Fliki
Fliki, One Of the Best AI Tools for Video Editing में से है जिसकी मदद से आप एक Blog, Tweet, PPT इत्यादि को Attractive Video में कन्वर्ट कर सकते हैं। आपको बस अपने ब्लॉग का URL डालना होता है, और Fliki आपके चुने हए Voice के साथ Voiceover करता है, पूरे ब्लॉग का Summarise करता है और उसमे Relevant Visuals ढूंढकर एक बेहतरीन Video Generate कर देता है।
Millions of Stock Media : Fliki में एक Huge Stock Library है जहां से Video को Engaging & Attractive बनाने के लिए Media मिल जाती है।
2000+ text to Speech Voices Across 75+ Languages : इसका AI Powered Voice Generator एक Professional Quality Voice Create करके देता है।
30 lakh से ज़्यादा Users : Content Creators, Educators, Marketers इत्यादि मिलाकर 30 लाख से ज़्यादा लोग इसे Use करते हैं।
Best AI Tools for Music and Voice Generation
13. AIVA
AIVA, एक Personal AI Music Generation Assistant है, जो आपको कुछ ही Seconds में 250 से अधिक Different Styles में New Songs Generate करने की सुविधा देता है। चाहे आप Music Making में Beginner हों या Seasoned Professional, AIVA का Generative AI आपको अपने Songs Create करने में मदद करता है।
Ultimate Customizability: AIVA आपको अपने Style Models Create करने, Audio या MIDI Influences Upload करने, और Generated Tracks को Edit करने की सुविधा देता है।
No Licensing Required : AIVA के Pro Plan के साथ, आप Generated Music के Full Copyright के Owner बन सकते हैं और बिना किसी Restriction के Monetize कर सकते हैं।
Pricing Plans: AIVA विभिन्न Pricing Plans प्रदान करता है, जिसमें Free Plan से लेकर Pro Plan तक शामिल हैं, जो विभिन्न Use Cases और Monetization Options को Support करते हैं।
AIVA एक ऐसा AI Music Generation Tool है, जो Music Creators को उनके Creative Process में मदद करता है और उन्हें अपने Music को Customize और Monetize करने की सुविधा देता है।
14. Loudly
Best AI Tools For Music Generation में अगला नाम है Loudly का। यह एक AI Powered Music Tool है जो Modern Creators के लिए बनाया गया है। यह 100% Royalty Free Music Provide करता है।
आप इसकी मदद से अपने Digital Projects के लिए बहुत कम समय में AI Music Generate कर सकते हैं।
Video to Music Recommendation: Loudly आपके Video को Analyze करके Perfect Soundtrack Suggest करता है। यह Feature आपके Creative Work को और भी आसान बना देता है।
Royalty Free Music Catalog: आप हज़ारों Songs, Streams, और Sounds को Explore कर सकते हैं, जिन्हें आप अपने Project के अनुसार Customize भी कर सकते हैं।
AI Music Solutions: Loudly, Content Creators, Startups, SMEs, Filmmakers, और Multimedia Artists के लिए एक Powerful Music Solution है। यह आपके Visuals को Unique AI Music के साथ Enhance करता है।
15. Murf
Murf, एक Versatile AI Voice Generator है, जो 20 भाषाओं में 120+ Realistic Text to Speech Voices प्रदान करता है। यह आपको Text से Voice में आसानी से Convert करने की सुविधा देता है, जिससे Perfect AI Voiceover बनाना संभव हो जाता है।
AI Enabled, Real People's Voices: Murf के Lifelike AI Voices का Use करके आप Podcasts, Videos, और Professional Presentations के लिए Studio Quality Voice Overs बना सकते हैं।
Diverse AI Voices: Murf में Creative, Corporate, और Entertainment के लिए विभिन्न प्रकार की AI Voices उपलब्ध हैं। यह आपके ज़रूरत अनुसार किसी भी प्रकार की Voice प्रदान कर सकता है।
Effortlessly Unique: आप Murf का Use करके कुछ ही Seconds में High Quality Music Generate कर सकते हैं। इसके AI Powered Music Search से आपको अपने Concept के अनुसार Great Song Recommendations भी मिलते हैं।
Royalty Free Songs, Stems, and Sounds: Murf के Royalty Free Music Catalog में आपको Genre, Mood, Themes, Energy आदि के अनुसार Filter करके Music चुनने की सुविधा मिलती है।
16. FakeYou
FakeYou एक Deep Fake Text to Speech Website है, जो आपको अपने पसंदीदा Characters की Voice में Audio या Video Generate करने की सुविधा देता है। यह खासतौर पर Content Creators और उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अपने Messages में Personality जोड़ना चाहते हैं।
Text to Speech: आप Text से Audio Generate कर सकते हैं। यह आपके Text Messages को आपके पसंदीदा Character की Voice में Convert कर देता है।
Voice to Voice: इस Feature के ज़रिए आप अपनी Voice को दूसरी Voice में Convert कर सकते हैं। यह आपके Speaking Voice को आपके Favorite Character की Voice में Transform करता है।
Voice Designer: FakeYou आपको अपनी AI Voice Create करने की सुविधा भी देता है। यह एक नया और रोमांचक Feature है जो आपको अपनी Custom AI Voice बनाने में मदद करता है।
Face Animator: इसके साथ, आप Photos को Animated Lip Synced Videos में Convert कर सकते हैं। बस एक Picture और कुछ Audio की जरूरत होती है।
FakeYou आपके Creative Projects को एक Customized Look देने के लिए एक शानदार Tool है, जो आपको अपने Messages और Voice को एक अलग तरीके से पेश करने की क्षमता देता है।
Best AI Tools for Business
17. Looka
Looka एक Top AI Tool For Business है जिसके ज़रिये आप Logo Making और Visually Appealing Branding Materials डिज़ाइन कर सकते हैं।
Brand Kit: Looka का Brand Kit आपके Logo, Colors, और Fonts का Use करके Hundreds of Branded Marketing Materials Instantly Create करता है।
Social Media Templates: Looka का Brand Kit आपके Logo के Ready to Go Versions को Social Media के लिए Provide करता है। आप अपने Profile और Cover Photos को भी Customize कर सकते हैं।
Business Card Designs: Brand Kit के साथ, आप Business Cards Generate और Customize कर सकते हैं। इसमें 20 Professional Quality Design Templates उपलब्ध होती हैं।
Looka आपके Business के लिए एक Personal Designer की तरह काम करता है, जो AI की मदद से आपके Creative Control के साथ आपके Brand को शानदार बनाता है।
18. Jitter
Jitter, एक Fast और Simple Motion Design Tool है, जो Creators को शानदार Animated Content और Interfaces Design करने में मदद करता है। यह खासतौर पर On Brand Animated UIs, Videos, Social Media Posts, Websites, Apps, और Logos के लिए उपयोगी है।
Animation Presets: Jitter में Animation Presets का Use करके आप अपने Layers में तेज़ी से Additions कर सकते हैं और बाद में उन्हें Customize भी कर सकते हैं।
Seamless Integration with Tools: यह Figma से Designs को One Click में Import करने की सुविधा देता है। Sketch और Adobe XD के लिए भी जल्दी ही Integration उपलब्ध होगा।
Export Options: Jitter से आप 4K Video, GIF, और Lottie Formats में अपने Content को Export कर सकते हैं, जो Social Media, Apps, और Websites पर Share करने के लिए बेहतरीन हैं।
19. Weblium
Weblium एक Advanced AI Website Builder है, जो Professional Websites बनाने के लिए एक आसान प्लेटफार्म है। यह उन व्यक्तियों के लिए बनाया गया है जो बिना Coding या Design Skills के अपनी Online Presence स्थापित करना चाहते हैं।
AI Powered Design: Weblium का AI Software Design प्रक्रिया को आसान बना देता है, जिससे आपको Customizable Options मिलते हैं।
Ready to Use Templates: इस टूल में विभिन्न Business Types के लिए उपयुक्त Different Templates उपलब्ध हैं।
Ecommerce Capabilities: यह Online Stores के डिज़ाइन की सुविधा भी प्रदान करता है, जिसमें Product Listings, Notifications, और Order Management Systems शामिल हैं।
Weblium पर बनी Websites, Mobile Devices के लिए भी Optimized होती हैं। इस Platform में Built In SEO और Marketing Tools शामिल होते हैं जो Website की Visibility बढ़ाने और उस पर अधिक Visitors आकर्षित करने में मदद करते हैं।
20. AdCreative.ai
AdCreative.ai एक Popular AI Publishing टूल है, जो Ad Creatives को Generate करने के तरीके को आसान और बेहतर बना रहा है। यह उन Advertisers और Brands के लिए Important Tool है जो High Conversion Creatives को Advanced Artificial Intelligence का उपयोग करके बनाना चाहते हैं।
AI Generated Ad Creatives: यह प्लेटफॉर्म AI का उपयोग करके तेजी से Conversion Focused Ad Creatives बनाता है, जिससे NonDataBacked Creatives की तुलना में 14 गुना अधिक Conversion Rates मिलने की संभावना होती है।
Text और Headline Generation: AdCreative.ai एक AI Copywriter के रूप में भी काम करता है, जो विशेष Advertising Platforms के लिए Sales Focused Texts और Headlines Generate करता है।
Competitor Ad Analysis: यह प्लेटफॉर्म Competitors के Top Performing Ads का Analysis करने की सुविधा देता है, जिससे आपकी Advertising Strategies को Refine करने में मदद मिलती है।
21. Boost.ai
Boost.ai एक ऐसा AI Powered Platform है जो Customer Service को Automate करने के लिए Chat और Voice Bots का उपयोग करता है। यह आपके Brand और Customers के बीच Personalized Connections बनाने में मदद करता है, जिससे Customer Satisfaction बढ़ता है।
GenE Empowered: इसमें Generative AI का उपयोग किया जाता है, जो Creativity और Control का बेहतर संतुलन बनाता है।
Omnichannel Experience: यह Platform सभी Customer Touch Points पर Consistent And High Quality Interactions प्रदान करता है।
24/7 Service: Boost.ai आपके Customers के लिए हमेशा उपलब्ध रहता है और Reliable Support प्रदान करता है, जो Customer Expectations से अधिक होता है।
22. Tome
Tome, One Of The Best Tools For PPT है जो AI का उपयोग करके Multimedia Presentations, Microsites, और अन्य चीज़ें बनाने में मदद करता है।
AI Powered Creation: किसी भी Prompt से शुरू करके आप मिनटों में अपने Presentation का एक Compelling Starting Point बना सकते हैं।
Versatile Use Cases: Tome का उपयोग करके आप Presentations, One Pagers, Microsites और बहुत कुछ बना सकते हैं।
Rich, Interactive Experiences: यह Tool आपके Static Pages को Rich, Interactive Experiences में बदल देता है।
Easy Sharing and Viewing: Tome के Presentations को किसी भी Device पर आसानी से Share और View किया जा सकता है।
23. Timely
Timely एक AI Powered Time Tracking Software है जो आपको अपना समय सटीक रूप से Track करने में मदद करता है। इससे आप अपने Client, Project, और Work Hours को आसानी से Report कर सकते हैं।
Automatic Time Tracking: Timely आपके और आपकी Team के लिए समय Tracking को Automate करता है, जिससे आपका ध्यान महत्वपूर्ण कामों पर केंद्रित रह सकता है।
Precise Daily Record: यह Software Documents, Meetings, Emails, Websites, और Video Calls में बिताए गए समय का सटीक रिकॉर्ड प्रदान करता है।
Project and Team Tracking: Timely Budgets, Hours, और Activities को Real Time में Monitor करता है, जिससे आप अपनी Projects और Teams को और अधिक प्रभावी ढंग से Manage कर सकते हैं।
इस 5 Step Time Utilization Analysis के ज़रिये आप अपने Time को बेहतर Utilize कर सकते हैं।
24. Zapier
Zapier एक Workflow Automation Tool है जो 6,000+ App Integrations के साथ आपके काम को Automate करता है, ताकि आप उन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर सकें जो ज़्यादा Importance रखती हैं।
Automated Workflows: Zapier आपके Business के लिए Customized Automated Workflows बनाने में मदद करता है।
App Integration: यह आपके Critical Work Apps को Workflows में Integrate करता है, जिससे आपका समय बचता है और आप Other Important Work पर Focus कर सकते हैं।
AI Tools: Zapier आपको Zaps बनाने के लिए AI Tools प्रदान करता है, जिससे आपको Code लिखने की जरूरत नहीं पड़ती।
Custom AI Chatbots: यह आपको Custom AI Chatbots बनाने की सुविधा देता है, जिससे आप कस्टमर के सवालों के जवाब पहले से ही तैयार कर सकते हैं।
25. Kajabi
Kajabi एक All In One Platform है जो Creators को उनके Knowledge और Expertise को Monetize करने में मदद करता है। चाहे आप Courses बनाना चाहते हों या Podcasts, Kajabi में सब कुछ है।
Kajabi एक User Friendly और Versatile Platform है जो Creators को उनके Digital Business को Build और Grow करने में मदद करता है।
Creator Community: Kajabi के Creator Community से जुड़कर आप अन्य Creators और Experts से Ideas और Tips पा सकते हैं।
Kajabi University: यहां आपको Kajabi और Digital Business से जुड़ी हर प्रकार की Training मिलती है।
Email Marketing और Landing Pages: अपने Customers तक पहुंचने के लिए Email Campaigns और Customizable Landing Page Templates का उपयोग कर सकते हैं।
Conclusion
पिछले कुछ वर्षों में AI Tools ने डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में कई Opportunities खोल दी हैं। आज AI Tools की मदद से Effective & Fast Content Creation, Image और Video Editing, Music Generation, और Business Operations को और भी आसान और प्रभावशाली बनाया जा रहा है।
इन सभी AI Tools का उपयोग करके, हम न केवल अपने समय और संसाधनों की बचत कर सकते हैं, बल्कि अपने काम को और भी अधिक Efficient And Attractive बना सकते हैं।
लेकिन सवाल आता है कि इन Tools का Practically Use कैसे किया जाए।
Well, हम सभी को पता है कि Theoretical Knowledge के साथ Practical Knowledge होना भी बहुत ज़रूरी है, इसलिए मैं आपको इन सभी ज़रूरी AI Tools को Practically Use करना सिखाऊंगा।
इसके लिए मैं (संदीप भंसाली) आपको अपने 90 मिनट के Digital Marketing Webinar के लिए Invite करता हूँ, जहां हम समझेंगे कि डिजिटल मार्केटिंग क्यों ज़रूरी है और कैसे आप इन AI Tools का Use करके एक Effective Digital Marketer बन सकते हैं।
34 Responses
Very helpful sir ji
I’m a silver student
Okay, thanks for support valuable and growing course.
Bahoot khoob bahoot zabardast sir
I am proudly presents for digital azadi group of family members
Thankyou sir
I am greated of digital azadi school institute of family membership by Sandeep sir. Thanks 🙏🏻🙏
Our knowledge growing for digitally duniya the best AI tools step by step guide…I Exeted me sir
Namaste Sir, I m your old student. I want to learn more.
Hello Sadhana Ji,
Attend all calls and the 30 days challenge!
Keep learning, Keep growing!
Great sir
Very good blog
Waaw बहुत ही महत्वपूर्ण AI tools किया जानकारी मिली. ऐसे ही और digital मार्केटिं me उपयोगी टूल के बारे me जानकारी हेतु नये ब्लॉग तोयर कीजिये. हमें कुछ एक्स्ट्रा जानकारी मिलती रहे.
सादर dhanyavad🙏🙏🙏
Today compititive market very tough for doing business.
Time to time need upgrade system,So I need all types of AI tools in my business.
Nice information
I am interested in learning AI tools for digital marketing.
I am already your course student.
Shirish.
Very usefull software
I read this full article. Its very knowledgeable for all digital marketers.
Sir, Very useful and amazing information. We can use it and grow our business at skyrocket speed.
Thank you very much sir for such valuable information.
Amazing Sir 😀😀😀😀 Mind blowing information You are a genius 🙏🏻🙏🏻🥳
Thanks for providing Most beneficial these ai tools sir…
This website was really helpful and has made remarkable efforts in serving the people .. It indeed turned out to be very informative ..
Excellently explained in simple language…और बिल्कुल ही सही एवं स्टिक क्रम में वर्णित AI Tools…निश्चय ही पाठक के लिए ज्ञानवर्धक.
Thanks sir for valuable information
Thanks sir for your valuable information
Thanks for reading! 🙌 Glad to have you here—keep learning, keep growing, and let’s achieve great things together! 🚀😊
Best knowledge sir this blog
Thanks for reading! 🙌 Glad to have you here—keep learning, keep growing, and let’s achieve great things together! 🚀😊
this knowledge is really needs of today. Imaging and mindblowing knowledge thank you so much sandeep sir
Thanks for reading! 🙌 Glad to have you here—keep learning, keep growing, and let’s achieve great things together! 🚀😊
Nice Information to create contest at the fastest speed
Thanks for reading! 🙌 Glad to have you here—keep learning, keep growing, and let’s achieve great things together! 🚀😊
I have been learning digital marketing from Sandip Bansali Sir for the last one month. I has been a great learning of tits and bits of digital marketing from him. I have explored many coaching before this. But Digital Azadi by Sandip sir with be best for me and for the learners of India.
He has simplified the process and helped to set up my website myself. His sincere effort in training early in the morning at 7 AM everyday has brought about transformation in me. It has been a hand holding affair for me in the process of learning this skill. I have developed confidence in me in this field. In a very small span of training I could make my own website for my business. His way of teaching so nice and technical that it will definitely help me to replicate his ways and knoledge into my profession as well. I really owe allegiance to him for all that he has been influencing me on this subject.
Thanks for reading! 🙌 Glad to have you here—keep learning, keep growing, and let’s achieve great things together! 🚀😊
Digital Azadi Blog: Incredibly Helpful and Insightful!
The Digital Azadi blog is a treasure trove of valuable information and practical advice. Every article is well-written, easy to follow, and packed with actionable insights that genuinely help readers take steps toward achieving financial freedom and success in the digital world.
What stands out most is the quality of the content—it’s clear, concise, and tailored to address real-world challenges. Whether you’re a beginner exploring digital opportunities or someone looking to refine your online strategies, the blog has something for everyone. Topics like freelancing, passive income, and entrepreneurship are covered in depth, with tips that are both practical and achievable.
I particularly appreciate how the blog avoids fluff and focuses on delivering meaningful value. The guidance is practical, and the examples shared are relatable and easy to apply. It’s like having a mentor guiding you through the complexities of the digital landscape.
For anyone serious about leveraging the power of the internet for growth and independence, the Digital Azadi blog is a must-read. Highly recommended for its relevance, clarity, and impact!
Rating: ⭐⭐⭐⭐⭐
Thanks for reading! 🙌 Glad to have you here—keep learning, keep growing, and let’s achieve great things together! 🚀😊